मनोज बाजपेयी, वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की आगामी फिल्म बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन में दिखाई देंगे 'यह फिल्म एक प्रेरणादायक बायोपिक है - यह ऐसे बच्चे की कहानी जो की दुनिया के सबसे कम उम्र के मैराथन धावक की प्रेरणादायक सच्ची कहानी पर आधारित है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता
ने
सिर्फ मार्शल आर्ट फार्म
ही नहीं बल्कि
उनकी भूमिका के लिए जूडो
भी सिखा
, क्योंकि
यह
फिल्म भुवनेश्वर में आधारित है
इसीलिए मनोज
उड़िया भाषा सीखना
भी जरुरी
था।
फिल्म मे उड़िया भाषा में साफ बोलना था साथ ही मनोज को उड़िया भाषा का लहजा भी सीखना था , दिलचस्प बात है की फिल्म निर्देशक सौमिंद्र पाधी ओरिसा से है तो उन्होंने ही मनोज को भाषा सिखने में मदद की। मनोज एक वर्सटाइल और मेथड एक्टर है उन्होंने काफी समय भाषा सिखने के लिए सेट बिताया क्यू उन्हें पता था की कठिन भाषाओं में से ओड़िआ एक कठिन भाषा है। सूत्रों माने तो " मनोज बुधिया सिंह के कोच बिरंचि दास किरदार निभाने लिए उत्सुक थे , उन्हें किरादर के बारे मैं हर बात की जानकारी थी. सौमिंद्र ने उड़िया भाषा तथा लहजे की हर बारीक़ जानकारी मनोज को दी , उनकी इस मदद से फिल्म के कई सिन में मनोज ओड़िसा के ही है ऐसा प्रतीत होता है।
No comments:
Post a Comment