Saturday 2 July 2016

ड्वेन जॉनसन बनेंगे वुल्फमैन !

कुछ साल पहलेयूनिवर्सल पिक्चरस ने मॉन्स्टर यूनिवर्स की शुरुआत की थी । उस समय कई भिन्न क्लासिक प्रोजेक्ट शुरू होने की बात कही गई थी । इस कड़ी की पहली फिल्म ड्राकुला अनटोल्ड थी । इस फिल्म के क्रेडिट टाइटल्स के दौरान ल्यूक इवांस का ड्राकुला वर्तमान दिनों में उभरता दिखाया गया था । इस मॉन्स्टर यूनिवर्स की कड़ी में ममी रिबूट आने वाली है । खबर यह है कि मॉन्स्टर यूनिवर्स का अगला दैत्य प्रोजेक्ट द वुल्फ मैन होगा । स्टूडियो की इच्छा है कि इस प्रोजेक्ट में अभिनेता ड्वेन जॉनसन शामिल हों । हालाँकिइस समय जॉनसन सोनी की फिल्म सन ऑफ़ शओलिन से जुड़े हुए हैं । लेकिनजॉनसन के वुल्फ मैन बनाने की खबरें दब नहीं रही । इस लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि द वुल्फ मैन आखिर कब शुरू होगी । क्योंकिड्वेन जॉनसन यूनिवर्सल की ही फिल्म फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ८ में काफी व्यस्त हैं । बाद में वह जुमांजी रिबूट करेंगे । जहाँ तक वुल्फ मैन किरदार पर फिल्म का सवाल है नवम्बर २०१४ में आरोन गुज़िकोव्सकी को स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा गया था । इसके अलावा यूनिवर्सल द इनविजिबल मैनवैन हेल्सिंगफ्रैंकेंस्टीनआदि पर फिल्मों का रिबूट बनाने का इरादा रखता है ।  द वुल्फ मैन पर पहली फिल्म १९४१ में रिलीज़ हुई । लोन चैने जूनियर वुल्फ मैन के किरदार में थे । इसके बाद वुल्फ मैन किरदार के साथ १९४३ में फ्रैंकेंस्टीन मीट्स द वुल्फ मैनअगले साल हाउस ऑफ़ फ्रैंकेंस्टीन१९४५ में हाउस ऑफ़ ड्राकुला और १९४८ में बड अबोट लोउ कोस्टेलो मीट फ्रैंकेंस्टीन रिलीज़ हुई । यूनिवर्सल ने २०१० में बेनिचियो डेल टोरो के साथ रिबूट फिल्म द वुल्फमैन बनाई थी । 

No comments: