जापानी फिल्म कंपनी
तोहो की गॉडजिला फिल्म गॉडजिला: रिसर्जेन्स, जापान में २४ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है ।
अमेरिका सहित पूरे विश्व के देशों में यह फिल्म कब रिलीज़ होगी, तय नहीं हुआ है । हालाँकि, दुनिया के दर्शकों को, वार्नर ब्रदर्स की २०१४ में रिलीज़ फिल्म गॉडजिला
की जबरदस्त सफलता के बाद, इस दैत्याकार आकृति का सृजन करने वाली तोहो के गॉडजिला का बेसब्री
इंतज़ार है । लेकिन, फिलहाल, तोहो जापान में गॉडजिला को दैत्याकार प्रचार के
ज़रिये रिलीज़ करने जा रहा है । जापान में गॉडजिला के वास्तविक से नज़र आने वाले
पैरों के निशान होकाईडो आइलैंड में बनाए गए हैं, जो २२ मीटर लम्बे और २२ मीटर चौड़े हैं । यह
कलाकृति इशिकारी बीच सैंड पार्क २०१६ समारोह का हिस्सा है। यह इवेंट १० जुलाई तक
चलेगा । गॉडजिला पर फिल्म बनाने के लिए तोहो और वार्नर ब्रदर्स के बीच हुई डील आज
भी कायम है । लेकिन, तोहो इस करैक्टर पर
फिल्मों का जापानी दर्शकों के लिए सीक्वल भी बना सकती है और रिबूट भी कर सकती है ।
लेकिन, इन फिल्मों के दर्शक
जापान तक ही सीमित रहेंगे । शायद इसीलिए गॉडजिला रिसर्जेन्स का वर्ल्डवाइड रिलीज़
का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है । फिलहाल तो दुनिया के लोग जापानी गॉडजिला के
कथानक, इसके जापानी कलाकारों
की भूमिकाओं और फिल्म के ज़बरदस्त थ्रिल का अंदाजा ही लगा रहे हैं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 2 July 2016
क्या वर्ल्डवाइड रिलीज़ हो पायेगा जापानी गॉडज़िला ?
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment