क्या रणवीर सिंह को भारत का डेडपूल कहा जाना चाहिए?
सोमवार को, हॉलीवुड की रयान रेनॉल्ड्स अभिनीत फिल्म
डेडपूल २ का ट्रेलर जारी हुआ।
इस ट्रेलर में डेडपूल के संवाद बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बोल रहे थे। इस
लिहाज़ से रणवीर सिंह, अपनी आवाज़ से ही सही,
भारत के डेडपूल साबित होते हैं।
कुछ समय पहले, यह खबर थी कि रणवीर सिंह से डेडपूल को आवाज़
देने के लिए संपर्क किया गया है।
लेकिन, उस समय रणवीर सिंह ज़ोया अख्तर निर्देशित
फिल्म गली बॉय की शूटिंग में व्यस्त थे।
डेडपूल के लोग, जिन तारीखों मे,
रणवीर सिंह से डेडपूल २ की डबिंग करवाना चाहते थे,
वह खाली नहीं थी। इसलिये रणवीर सिंह ने इंकार कर दिया।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज, वेड विल्सन
उर्फ़ डेडपूल को रणवीर सिंह की हिंदी आवाज़ इसलिए दिलाना चाहते थे,
क्योंकि डेडपूल करैक्टर की तरह रणवीर सिंह भी अलमस्त,
जोशीले और युवाओं में लोकप्रिय है।
इसलिए, रणवीर सिंह
को सूट करने वाली तारीखों की खोज की गई।
अब रयान रेनॉल्ड्स के हिंदी संवाद रणवीर सिंह बोलते सुनाई पड़ रहे हैं।
रणवीर सिंह को डेडपूल का किरदार
पसंद है। जबकि,
डेडपूल को रणवीर सिंह की आवाज़ दिलवा कर फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने अपनी
फिल्म को हिंदी दर्शकों से ज़्यादा जोड़ रखने की दिशा में कदम उठाया है।
ऊपर देखिये डेडपूल २ का हिंदी ट्रेलर।
जेपी दत्ता की 'पल्टन' के खिलाफ अभिषेक बच्चन की 'मनमर्ज़ियाँ'- क्लिक करें
No comments:
Post a Comment