Tuesday 2 July 2019

‘वायुसेना’ में Emraan Hashmi?


इमरान हाश्मी ने गैंगस्टर से लेकर क्रिकेटर और शिक्षा माफिया तक के किरदार किये हैं। किसी में उन्हें सफलता मिली, किसी में असफलता। अब वह एक बिलकुल नए अवतार में नज़र आने वाले हैं। 
उन्हें लेकर, निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे ने फिल्म वायुसेना का ऐलान किया है। विजय रत्नाकर ने ही द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का निर्देशन किया था।

उनकी फिल्म वायुसेना एक सेवानिवृत एयर कमोडोर करियादिल चेरियन कुरूविला के जीवन पर है। 

केसी कुरिविला के नाम से जाने जाने वाले एयर कमोडोर ने अपने वायुसेना करियर की शुरुआत, १९७१ में २६ साल की उम्र में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर की थी। उन्होंने १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विशिष्ट वीरता का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस युद्ध में, अपने बमवर्षक विमान से लगातार तीन दिनों तक उड़ान भर कर दुश्मनों के विभिन्न ठिकानों को नष्ट कर दिया था।

इस फिल्म में कुरूविला की युद्ध में दिखाई गई इन्हीं वीरतापूर्ण घटनाओं का चित्रण किया गया है। फिल्म में कुरूविला के कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने का भी चित्रण है।

अगर इजाज़त मिली तो गुट्टे का इरादा, फिल्म को वास्तविक युद्धक विमानों का इस्तेमाल करते हुए शूट करने का है।

इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर से शुरू होगी और एक ही शिड्यूल में पूरी कर ली जायेगी। 

No comments:

Post a Comment