Saturday, 25 March 2023

अपनी दोहरी भूमिका से Gumraah कर रहे Aditya Roy Kapur



फिल्म राष्ट्र कवच ओम में अपनी बॉडी  शोडी से अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने प्राइम video पर अपने अभिनय से भी दर्शकों को प्रभावित किया था

 

 

 

 

 

अब यही आदित्य कपूर फिल्म गुमराह में, रोनित रॉय और मृणाल ठाकुर को गुमराह करते लग रहे है.

 

 

 

 

निर्देशक वर्धन केतकर की फिल्म गुमराह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का थ्रिल एक ह्त्या के बाद प्रारंभ होता है. इसमें रहस्य का धुंधलका उस समय छा जाता है, उस हत्या के लिए दो संदिग्ध सामने आते है, दोनों ही हमशक्ल.

 

 

 

 

हालाँकि फिल्म का ट्रेलर, गुमराह के हमशक्ल से दर्शकों को साठ के दशक में ले जाता है, जब इस प्रकार की रहस्य फिल्में बना करती थी. कभी पारिवारिक उलझन और हास्य के लिए भी हमशक्ल चरित्रों को लिया जाता था.

 

 

 

 

ऐसी दशा में, यह निर्देशक वर्धन केतकर और लेखक असीम अरोरा पर निर्भर करेगा कि वह थामिझ तिरुनेनी की कहानी को हिंदी दर्शकों के पसंद के अनुसार किस प्रकार परिवर्तित करते है. जी हाँ, यह फिल्म अभिनेता अरुण विजय की तमिल फिल्म थडम की अधिकारिक की हिंदी संस्करण है.

 

 

 

 

 

आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, रोनित रॉय, वेदिका पिंटू, मोहित आनंद, दीपक कालरा और नवनीत कौर थिंड अभिनीत यह फिल्म ७ अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है.

No comments: