लोंस एंजेलस में, १२ मार्च (भारत में १३ मार्च की सुबह), ९५वे ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा की जायेगी. इन पुरस्कारों के प्रेसेंटर में एमिली ब्लंट, शमूएल एस जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जनेले मोने, जोए सल्दाना, जेनिफर कांनेली और मेलिसा मैककार्थी के एशिया मूल के पाकिस्तानी ब्रितानी अभिनेता रिज़ अहमद भी होंगे.
इन प्रस्तुतकर्ताओं में, फिल्म पठान के बेशर्म रंग गीत से मशहूर हुई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है. परन्तु, दीपिका पादुकोण ऑस्कर पुरस्कारों को प्रस्तुत करने वाली पहली प्रस्तोता नहीं. उनसे पहले, १९८० में भारतीय मॉडल पर्सिस खम्बाटा ऑस्कर के मंच पर उपस्थित थी.
उस समय तक, पर्सिस हॉलीवुड फिल्म स्टार ट्रेक (१९७९) में लेफ्टिनेंट लिया की भूमिका में अपने सर के बाल उतरवा लेने के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी थी.
पर्सिस
के बाद, ऑस्कर पुरस्कारों में, ३६ साल बाद,
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा २०१६ में प्रस्तुतकर्ता के रूप में
उपस्थित थी.
No comments:
Post a Comment