Saturday 15 June 2024

#Alien:Romulus चुनौती होगे #Vedaa, #KhelKhelMein और #Stree2 के !




आगामी, #sciencefictionhorror फिल्म #Alien:Romulus # Alienfranchise की सातवी फिल्म है. इस फिल्म का घटनाक्रम #Alien (1979) और #Aliens (1986) के मध्य घटी घटनाओं का है.

 

 

 

 

 

 

 

फिल्म की कहानी अंतरिक्ष निवासी युवाओं के एक समूह से संबंधित है, जो एक परित्यक्त अंतरिक्ष स्टेशन की सफाई करते समय, अंतरिक्ष में सबसे डरावने जीव के आमने-सामने आ जाते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

#FedeÁlvarez निर्देशित इस फिल्म को फेड ने # RodoSayagues के साथ लिखा है. फिल्म की भयानक भूमिकाओं में #CaileeSpaeny, #DavidJonsson, #ArchieRenaux, #IsabelaMerced, #SpikeFearn और #Aileen Wu के नाम उल्लेखनीय है. फिल्म के निर्माता #ScottFreeProductions और #BrandywineProductions हैं.

 

 

 

 

 

फिल्म एलियन को #20thCenturyStudio १६ अगस्त २०२४ को प्रदर्शित कर रहा है. इस प्रकार से, एलियन बॉलीवुड की फिल्म #Vedaa, #KhelKhelMein aur #Stree2 को #BoxOffice पर कड़ी चुनौती देगी. 

 

 

 

 

 

           

यहाँ बताते चलें कि पहले निर्माताओं का इरादा #Alien:Romulus को #Hulu  पर प्रदर्शित करने का था.       

No comments:

Post a Comment