लेखक
#SampathNandi ने २०२२ में प्रदर्शित #OdelaRailwayStation की काल्पनिक कथा लिखी थी. इस कथानक को सेलुलोइड
पर #AshokTeja उतारा था. फिल्म सफल हुई थी. अब इस फिल्म का दूसरा भाग दर्शकों के
सामने आने वाला है.
#Telugu फिल्म #Odela2
का कथानक भी ओडेला नाम के काल्पनिक गाँव का है. फिल्म में दिखाया जायेगा कि ओडेला
मल्लान्ना स्वामी अपने गाँव को बुरी शक्तियों से किस प्रकार बचाएगा! संपत नंदी की
कल्पना को इस बार भी अशोक तेजा ने सेलुलोइड पर उतारा है.
फिल्म ओडेला २ के बारे में संपत नंदी
कहते हैं,
भगवान शिव सबसे उग्र भक्त और उद्धारकर्ता.
फिल्म में #TamannaahBhatia
शक्तिशाली शिव-शक्ति की भूमिका कर रही है. फिल्म की झलकियों से इसका बहुत कुछ
परिचय मिल जाता है.
फिल्म
की अन्य प्रमुख भूमिकाएं #HebahPatel,
#VasishtaNSimha
अभिनेता
#Yuva, #NagaMahesh, #Vamshi, #GaganVihari,
#SurenderReddy,
#Bhupal
और
#Pooja
Reddy के साथ कर रहे है. फिल्म का निर्माण #DMadhu
#MadhuCreations #SampathNandiTeamworks ने किया है.
आज
संपत नंदी का ४४वाँ जन्मदिन है. उन्हें बधाई.
No comments:
Post a Comment