Sunday 16 June 2024

3 सीक्वल फिल्मों #BhoolBhulaiyaa3 और #SinghamAgain का टकराव !

 


#AneesBazmee निराश है. उन्होंने कहा – हमने अपनी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि एक साल पूर्व ही घोषित कर दी थी.




अनीस बज्मी ने अपनी भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म #BhoolBhulaiyaa3 दिवाली सप्ताह में प्रदर्शित करने की घोषणा एक साल पूर्व ही कर दी थी. उस समय पूरा बॉक्स ऑफिस खाली था. #KartikAaryan के साथ #BhoolBhulaiyaa२ की सफलता से उत्साहित अनीस बज्मी को आशा था कि उनकी तीसरी भूलभुलैया बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की जबरदस्त हाजिरी लगवायेगी. 




किन्तु, सिंघम ने उनका सारा गुड गोबर कर दिया. निर्देशक #RohitShetty ने #AjayDevgn के साथ अपनी तीसरी कॉप एक्शन फिल्म सिंघम की तीसरी कड़ी #SinghamAgain को दिवाली पर ला खड़ा किया.




दिवाली अजय देवगन के लिए सदैव से शुभ रही है. कदाचित इसीलिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन को दिवाली पर प्रदर्शित करने का निर्णय लिया था. किन्तु, अनीस बज्मी को भी निराश होने की आवश्यकता नहीं.




उनकी फ़िल्में भी दिवाली पर बढ़िया व्यवसाय करती रही है. अनीस भाई, स्मरण करिए २००७ की दिवाली जो जब आपकी फिल्म एक्शन कॉमेडी फिल्म  #Welcome #AamirKhan की ड्रामा फिल्म #TaareZameenPar से टकराई थी और बॉक्स ऑफिस को जीत पाने में सफल हुई थी. शुभकामनाये.



#AneesBazmee #BhoolBhulaiyaa3 #SinghamAgain #KartikAaryan #AjayDevgn @BazmeeAnees  @TheAaryanKartik @ajaydevgn


No comments:

Post a Comment