Showing posts with label खबर है. Show all posts
Showing posts with label खबर है. Show all posts

Thursday 1 December 2022

Bollywood at the News18 Showreel conclave



Bollywood's most talented and popular actors were featured in News18's blockbuster event Showreel. Kartik Aaryan was the first to attend the event where he talked about his films and struggles in the industry. The film Bhool Bhulaiyaa 2 became a super hit at the box office. He said at the event, “Whether it is my hits or failures, everything is my decision. I am proud of my journey and my decisions. This year has been a big game-changer for me. I just have to entertain the audience and work now.” He also shared the fact that people wanted Bhool Bhulaiyaa 2 to be released on OTT but he didn't agree to it.

 

 

 

Talking about coming to Mumbai to make his dream come true, Kartik said “My parents are doctors, their dream was that I should also become a doctor or engineer. If I had told them directly that I wanted to become an actor, my family would never have allowed it. So, I found a way to travel to Mumbai on the pretext of an engineering entrance exam. I used to go for auditions about 2 times a week. The first audition was cracked after a year and a half. I remember I got a check for Rs 1500 after being successful in that audition.”

 

 

 

Next in the line was the action star of Bollywood Vidyut Jammwal, who has made a place in the heart of India through his martial arts prowess. Jammwal, who is known for his sculpted physique, also talked about discipline with the people at the event. Sharing about his childhood and learning the martial art of Kalaripayattu, Vidyut said, “My father was in the army and if your parents do a government job then you know that you get a chance to travel across the country. That is how I got to know about Kalari and learned it. I have lived in Kerala and also in very small places in the country.”

 

 

 

Bollywood actress Mrunal Thakur also graced the event and shared stories about her journey saying, “I used to bunk college and go for auditions. Due to this, attendance in the college also decreased. Everyone has their own journey. I just want to say that in the journey that I have been through, from Super 30 to Sita Ramam, I am very proud of it.”

 

 

 

Darlings fame actor Vijay Verma engaged in a candid chat and shared, “The plan I had made to run away from home, and I made the best plan for it. I confirmed the seat in the film school, arranged the fees, and arranged the expenses for the month. After that, I took my mother's permission and ran away without informing my father.”

 

 

 

Actress Vaani Kapoor too shared her experience of appearing for her first audition for her first film Shuddh Desi Romance. Remembering her first encounter with Shanoo Sharma for an audition, Vaani said, “She made me dance for 2 hours and I do not know why. There was also a time when she used to call me to the salon where she was getting pedicures done. Then she would tell me, ‘Let's say the line, let's act.’ I understood that she is trying to open me up to the people. she wanted to ease my hesitation, as I am an introvert by nature.”

 

 

 

Kajol and Revathy also attended the News18 Showreel conclave where they both shared their experience of working together for their upcoming film Salaam Venky. When asked about the star cast of the film, Kajol said “After 30 years I am working with Kamal Sadanah in a movie. I started my career with him in my debut film Bekhudi and it was a surprise for me that he was my co-actor in this film.” Revathy praised Kajol for her exceptional talent and said, “Kajol tells a lot with her eyes, she is very expressive.”

 

 

 

Popular actress Yami Gautam too shared moments from the initial days of her career and said, “I used to get nervous and scared about media interactions. I used to say in my mind, “Please ask questions to my co-actors and not me.”

 

 

 

Prominent actor Ayushmann Khurrana also shared anecdotes from his journey and said, “The movies I have done so far are on such topics that no one has ever touched. For me, entertainment is the number one priority. We can spread our message through entertainment.” When asked about working on international projects, Ayushmann said “I want to explore all the aspects of Indian cinema first. If anything beyond a stereotypical role for an Indian in an international film comes, only then I would love to do it.”


Monday 21 November 2022

कुछ बॉलीवुड की २० नवम्बर २०२२

भेड़िया के वीएफएक्स के पीछे एमपीसी - भेड़िया का ट्रेलर, जबसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, चारों ओर इसी की चर्चा है. हास्य के बादशाह वरुण धवन का रात में भेड़िया बन जाने वाले मानव का चरित्र करना दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है. दर्शकों के बीच वरुण धवन का अभिनय और उनकी हिम्मत की चर्चा तो हो ही रही है, इसके श्रेष्ठ वीएफएक्स की भी चर्चा हो रही है. वास्तव में भेड़िया के वीएफएक्स अत्यंत उच्च स्तरीय है. इसे, ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष के वीएफएक की तुलना में श्रेष्ठ बताया जा रहा है. यहाँ बताते चलें कि आदिपुरुष को ५०० करोड़ के बजट में  बनी फिल्म बताया जा रहा है. जबकि, भेड़िया का बजट १५० करोड़ से कम ही बताया जा रहा है. इतने कम बजट में इतना अच्छा विशिष्ठ प्रभाव प्रशंसनीय है. इसके लिए हॉलीवुड की वीएफएक्स निर्माता कंपनी एमपीसी उत्तरदाई है. इस कंपनी ने हॉलीवुड की अक्वामैन, स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम, गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी, हैरी पॉटर, ब्लेड रनर २०४९, पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीज: डेड मैन टेल्स नो टेल्स, टर्मिनेटर जेनिसिस, गॉडजिला वर्सेज कोंग और टॉम गन मर्वेरिक जैसी फिल्मों के वीएफएक्स तैयार किये है.





तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा का निधन - तेलुगु फिल्मों के युवा सुपरस्टार महेश बाबू के फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता पिता गट्टामनेनी शिव राम कृष्णामूर्ति का ७९ साल की आयु में हृदयाघात से देहांत हो गया. वह १९६०, १९७० और १९८० के दशक की तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार कहलाते थे. उन्होंने ३५० से अधिक तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया. उनके पद्मालय स्टूडियो से कई हिट हिंदी फिल्मों का निर्माण भी हुआ. कृष्णा के नाम, दो अभिनेत्रियों विजय निर्मला के साथ ४८ और जया प्रदा के साथ ४७ फिल्में करने का कीर्तिमान लिखा हुआ है. कृष्णा ने, तेलुगु फिल्मों में कई नई तकनीक और जोनर के साथ फिल्मों का परिचय कराया. काऊबॉय फिल्मों की शुरुआत भी कृष्णा ने की. पहली सिनेमास्कोप फिल्म अल्लूरी सीताराम राजू के निर्माता भी कृष्णा थे. पहली ईस्टमैन कलर फिल्म ईनाडु, पहली ७०एमएम् फिल्म सिंहासन, पहली डीटीएस फिल्म वीर लेवारा से कृष्णा का नाम जुड़ा हुआ था. उन्होंने तेलुगु भाषा की पहली स्पाई फिल्म गुदाचारी ११६ (१९६६) अभिनय करने के बाद जेम्स बांड ७७७ (१९७१), एजेंट गोपी (१९७८), रहस्य गुदाचारी (१९८१) और गुदाचारी ११७ (१९८९) जैसी स्पाई थ्रिलर फिल्मों में भी अभिनय किया. उन्होंने अपने बेटे महेश बाबु को लेकर छः फिल्मों का निर्देशन किया. उन्होंने कुल १७ फीचर फिल्मों का निर्देशन किया. वह कांग्रेस पार्टी के टिकट से लोकसभा के लिए भी चुने गए.




जापान मेड इन इंडिया - पिछले दिनों, सोशल मीडिया पर एक तमिल फिल्म जापान के पोस्टर जारी हुए. इस फिल्म के नायक कार्ति है. पोस्टर में उनका लुक ध्यान खींचने वाला है. वह एक सिंहासन में अधलेटे से है तथा उनका शरीर स्वर्णाभूषणों से भरा हुआ है. इन पोस्टरों को जारी करते हुए फिल्म के नायक कार्ति ने लिखा, “मैं एक विचित्र युवा की अनोखी यात्रा फिल्म को करने के लिए उत्साहित हूँ. जापान मेड इन इंडिया. बताते है कि इस डकैती थ्रिल्लर फिल्म में कार्ति एक चोर की भूमिका कर रहे है. इस भूमिका के लिए कार्ति भिन्न रूपों में दिखाई देंगे. ठीक धूम २ के ऋतिक रोशन की तरह. समाचार है कि यह पीरियड फिल्म है तथा एक चोर की सच्ची कहानी. कार्ति के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बढ़िया अवसर है. वह इस प्रकार से पूरे भारत के दर्शकों को लुभा सकते है. क्योंकि, यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी प्रदर्शित की जाएगी. कार्ति की इस साल दो फिल्में सुल्तान और पीएस १ हिट हो चुकी है. राजू मुरुगुन के निर्देशन में जापान कार्ति के करियर की पचीसवी फिल्म है. इस फिल्म में अनु इमानुएल, विजय मिल्टन, सुनील, आदि की उल्लेखनीय भूमिकाये है.




मेरी बीवी के हस्बैंड - कुछ फिल्मकारों को ऐसा लगता है कि वह किसी अजीबोगरीब शीर्षक साथ फ़िल्में बनायेंगे तो दर्शक सिनेमाघरों तक दौड़े चले आयेंगे. हैप्पी भाग जायेगी के बाद हैप्पी फिर भाग जायेगी बनाने वाले मुदस्सर अजीज को ऎसी ही गलतफहमी लगती है. हालाँकि,सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी जैसी ५एक्सेल और ६एक्सेल पहनने वाली अभिनेत्रियों के साथ डबल एक्सेल फिल्म बनने वाले मुदस्सर अजीज ने फिल्म की असफलता से कोई सबक नहीं लिया है. इसी लिए उनकी अगली फिल्म का शीर्षक मेरे हस्बैंड की बीवी है. उन्होंने इस फिल्म का हस्बैंड, बायकाट बॉलीवुड का हैशटैग चलाने वाले सोशल मीडिया के लोगों को देख लेने की धमकी देने वाले अर्जुन कपूर को बनाया है. उनकी बीवी और उनकी बीवी का परिचय देने वाली अभिनेत्रियाँ कौन है, इसका पता नहीं चलता. पर फिल्म में दो अभिनेत्रियां राकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर है. जिस प्रकार से, भूमि ने मुदस्सर की पिछली फिल्म पति पत्नी और वह में पत्नी की भूमिका की थी, उससे ऐसा ही लगता है कि वही राकुल के हस्बैंड की बीवी बनी होंगी. मेरे हस्बैंड की बीवी को २०२३ के मध्य में प्रदर्शित किया जाना है, इसलिए फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य तक पूरी हो जायेगी.




बिग बी के लिए खून पसीना बहाने वाले राकेश कुमार - इसे विडम्बना ही कही जायेगी कि कभी अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, रेखा, शशि कपूर, अमजद खान, आदि जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ खून पसीना, मिस्टर नटवर लाल, दो और दो पांच और याराना जैसी बड़ी हिट बनाने वाले निर्देशक राकेश कुमार का १० नवम्बर को देहांत हो गया. पर इस समाचार को कोई हैडलाइन नहीं मिली. राकेश कुमार ने जंजीर और समाधि फिल्म में सह निर्देशक की भूमिका निभाने के बाद अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और रेखा के साथ खून पसीना से पहली बार स्वतंत्र रूप से निर्देशन किया था. सलमान खान, शीबा और अमृता सिंह के साथ फिल्म सूर्यवंशी (१९९२) उनकी अंतिम निर्देशित फिल्म थी. उन्होंने रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी फिल्म रानी की कहानी का निर्माण भी किया था. राकेश कुमार कैंसर से पीड़ित थे. निधन के समय उनकी आयु ८१ साल की थी. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हुई सभा में अमिताभ बच्चन तो नहीं पहुंचे पर उनकी तरफ से उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन उपस्थित रही. अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की फिल्म जंजीर के सह निर्देशक थे राकेश कुमार.





कीअनु रीव्स चौथी बार जॉन विक - मोटे तौर पर, एक वास्तविक घटना पर बनी कीआनु रीव्स की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म जॉन विक का चौथा चैप्टर २४ मार्च २०२३ को प्रदर्शित होने जा रहा है. हिट मैन जॉन विक की यह कहानी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच चुकी है. जॉन विक को अब न्यू यॉर्क से पेरिस और जापान से बर्लिन तक अपना कारोबार कर रहे ड्रग माफियाओं से भिड़ना है. जॉन विक की यह अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, २०१४ में फिल्म जॉन विक में रुसी माफिया से टकराव से प्रारंभ हुई थी. इस माफिया की कार से उसकी पत्नी की अंतिम निशानी एक पप्पी के कुचल जाने से होती थी. पहला चैप्टर २४ अक्टूबर २०१४ को प्रदर्शित हुआ था. इस फिल्म का बजट ३० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ८८.७७ मिलियन डॉलर की कमाई की थी. तीन साल बाद जॉन विक चैप्टर २ प्रदर्शित हुई. १० फरवरी २०१७ को प्रदर्शित इस फिल्म का बजट ४० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १७१.५४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. जॉन विक चैप्टर ३, १७ मई २०२९ को प्रदर्शित हुई थी. फिल्म का बजट ७५ मिलियन डॉलर था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३२६.७ मिलियन डॉलर का कारोबार किया. जॉन विक सीरीज की तीन फिल्मों को मिली इतनी बड़ी सफलता का परिणाम था कि अब इसका चौथा चैप्टर प्रदर्शित होने जा रहा है. इस फिल्म का बजट ९० मिलियन डॉलर है. जॉन विक सीरीज की फिल्मों की विशेषता यह है कि इन फिल्मों के मुख्य चरित्र और निर्देशक में कोई बदलाव नहीं हुआ. जॉन विक कीआनु रीव्स को अभी तक चाड स्तःलेस्की ही कर रहे है. इस फिल्म के पांचवे चैप्टर और बर्रेलियम भी बनाई जायेगी. बरेलियम जॉन विक चैप्टर ३ के बाद की कहानी होगी.




दिनेश विजन को ‘मर्डर मुबारक’ ! - कभी फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा को फिल्म फैक्ट्री कहा जाता था. वह थोक के भाव फिल्में बनाया करते थे. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर हुआ करती थी. अब फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन और उनका प्रोडक्शन हाउस मैडोक फिल्म्स भी फिल्म निर्माण की फैक्ट्री में बदल गए है. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कृति सेनन है. निर्माता दिनेश विजन और उनकी फिल्म फैक्ट्री मैडोक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया २५ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में पसंदीदा कृति सेनन के साथ वरुण धवन भेड़िया नायक बने है. पर इस फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले ही दिनेश विजन के बैनर ने कृति सेनन के साथ नहीं जाह्नवी कपूर के साथ एक अन्य फिल्म मर्डर मुबारक की घोषणा कर दी है. इस फिल्म में होमी अदजानिया दिनेश के साथी निर्माता भी है. यह क्राइम थ्रिलर फिल्म अनुजा चौहान के बेस्ट सेलर उपन्यास क्लब यू टू डेथ (२०२१) पर आधारित है. इस फिल्म में जाह्नवी का साथ आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और डिंपल कपाडिया दे रहे है.फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार बन रही है. पंकज त्रिपाठी ने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल फिल्म में पिता की भूमिका की थी. वह दिनेश विजन की फिल्म मिमी में कृति सेनन के किराए के पति बने थे. फिल्म में होमी अदजानिया की प्रिय अभिनेत्री डिम्पल कपाडिया भी है. इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जायेगी. फिल्म को २०२३ के अंत तक प्रदर्शित करने का इरादा है.

Monday 14 November 2022

CELEBRITIES BECOME EMOTIONAL AT THE STAR-STUDDED SCREENING OF NATIONAL AWARD WINNING FILM ‘SUMI’



Capturing viewer attention with its trailer, Sumi has now enthralled a bevvy of stars who were invited for a special screening before its OTT premiere. The film is live now on Planet Marathi OTT of Akshay Bardapurkar. It was great to see many names from the Indian entertainment industry come out to support the film. Interestingly the film deeply touched the stars and many of them could not stop gushing about the film. Stars like Sharad Kelkar, Hiten Tejwani, Rashmi Desai, Hussain Kuwajerwala, Gaurav Chopra, Amruta Khanvillkar and Terence Lewis among others made up the exciting guest list.

 

 

 

Noted Indian Film and TV actor, Sharad Kelkar shared his thoughts on the film “It will connect straight to the hearts of people of all age groups. Sumi is an entertaining film. You will feel like laughing and crying throughout the film. It connects with people in every scene. A father has a very deep emotion for his daughter and I can relate to it. The director was able to showcase every character’s emotion so clearly and subtly, that it was beautiful to watch. There was no exaggeration”

 

 

 

The film is a moving story of a little girl’s relentless struggle for education. It releases on Children’s Day and will tell us the stories of those children who are not privileged enough to get access to education and other facilities, however it does not mean their dreams are small. Along with kids, parents and other adults will also learn lessons of friendship, optimism and fortitude from ‘Sumi’.

 

 

 

Other celebrities too went gaga over the performances of the movie. Star celebrity choreographer Terrence Lewis shared “I really enjoyed the film. The minutest details are well thought of. It is such a sensitive film. We often forget what kind of situations people go through to have their dreams come true. I was crying throughout the film because it was so beautiful. All the actors, direction, storytelling, everyone has put in so much of effort”

 

 

 

Popular actress Rashmi Desai who was there to support the film commented “I had my mother’s journey to recollect, the film felt very real. It was a sweet, honest film with a lot of relevant messages” Everyone agrees the film transcends age groups. Famous actor Hiten Tejwani “It is mindblowing. The passion, simplicity and love with this film is made is for all to see. Kids are the main stars. It is a film which should be watched with your families.

 

 

 

Telling the story of a simple stone quarry worker’s daughter Sumi, who is ready to pull all stops in pursuing her dream of getting educated despite her numerous challenges, the film seems to have left a huge impression on those who have watched it.

 

 

 

It is directed by Amol Gole , written by Sanjeev K Jha and stars Akanksha Pingale, Divyesh Indulkar, Smita Tambe and Nitin Bhajan among others. Produced by Harshall Vinay Kamat, Swati S Sharma, Mihir Kumar Sharma and co-produced by Anand Panchal, Jayaditya Giri, Sonali Jayant and Jayant Yewale.

कुछ बॉलीवुड की १३ नवम्बर २०२२


भाई को घेरा जेलर और पोंनियिन ने ! - 
बेचारे भाईजान ! कभी ईद कभी दिवाली मनाना चाहते थे, बन गए भाई जान. भाई जान में विशेष गंध आई तो भाई और जान को अलग अलग कर दिया. किसी का भाई किसी की जान बन गए. सलमान खान को अपनी २०२२ में प्रदर्शित होने वाली फिल्म का टाइटल कुछ इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म को ईद साप्ताहांत तक टलवा दिया. अब वह २१ अप्रैल को किसी भाई और किसी जान से ईदी पा सकते थे. पर कदाचित दक्षिण की फिल्मों को इसका पता नहीं. २०२३ की ईद तो प्रभास ले उड़े ही हैं. अब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को भी दो तमिल फिल्मों ने घेर लिया है. किसी का भाई किसी की जान २१ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही है. पर इससे पहले रजनीकांत की अखिल भारतीय फिल्म जेलर प्रदर्शित हो जायेगी. रजनीकांत की यह फिल्म सलमान खान की फिल्म के पहले हफ्ते को शायद तंग न करे. परन्तु, कभी सलमान खान की प्रेमिका रही, ऐश्वर्या राय बच्चन की २८ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म पीएस २ सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के दूसरे सप्ताह की जान जोखिम में डाल सकती है. देखिये क्या होता है ? 




दक्षिण की ७वी सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्म - आज जबकि, बॉलीवुड की हिंदी फ़िल्में दर्शकों के लिए तरस रही है. दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फ़िल्में हिंदी दर्शकों को जुटा पाने में सफल हो रही है. इस सफलता की सातवी कड़ी कन्नड़ कान्तारा का हिंदी डब संस्करण बन चुका है. कान्तार ने अपने तीसरे सप्ताह में ५१.६५ करोड़ का कारोबार कर दक्षिण की सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली डब बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है. ग्रॉस करने में कान्तारा से आगे बाहुबली २, केजीएफ़ २, आरआरआर, २.०, बाहुबली और पुष्पा द राइज ही है. रुचिकर तथ्य यह है कि कान्तारा ने अपनी इस यात्रा में आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी, अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु, अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड और इसी सप्ताह कैटरीना कैफ की फिल्म फ़ोन भूत (२.०५ करोड़) को भी पछाड़ा. फिल्म ने चौथे शुक्रवार २.१० करोड़ का कारोबार किया. कान्तारा का तीसरा सप्ताह (१९.९५ करोड़), पहले सप्ताह (१५ करोड़) और दूसरे सप्ताह (१६.७० करोड़) से अधिक रहा.




महेश बाबू और रणबीर कपूर टकराव ! - तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबु की एसएसएमबी २८ के कामचलाऊ शीर्षक से बनाई जा रही २८वी फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है. पर यह फिल्म बॉलीवुड के बड़े सितारों से टकराने के लिए तैयार है. त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित यह अनाम फिल्म स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित की जा रही है. यह महेश बाबू और त्रिविक्रम की जोड़ी की तीसरी फिल्म होगी. यह दोनों खलेजा और अताडू फिल्में एक साथ कर चुके है. अभी तक, दक्षिण की फिल्मों का जो ट्रेंड रहा है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि महेश बाबू की तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बनाई जा रही फिल्म हिंदी मे भी प्रदर्शित की जाएगी. इस दशा में यह महेश बाबु की सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाने वाली पहली हिंदी में प्रदर्शित की जाने वाले फिल्म होगी. इस प्रकार से इस फिल्म का सीधा टकराव रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से होगा. यह टकराव दिलचस्प होगा. क्योंकि, एनिमल के निर्देशक दक्षिण के स्थापित निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी हैं. यह दोनों फ़िल्में गैंगस्टर ड्रामा फिल्में है. फिल्म में दक्षिण की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. जबकि महेश बाबू की नायिका पूजा हेगड़े है. इस प्रकार से स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत २०२३ में दक्षिण के सितारों के गैंगस्टरो का टकराव देश के सिनेमाघरों में होगा.




अब ईद मनाएंगे प्रभास - तेलुगु फिल्म उद्योग ने, बॉलीवुड के सिने इतिहास में नया पृष्ठ जोड़ दिया है. अभी तक, ईद साप्ताहांत में किसी खान अभिनेता, विशेष रूप से सलमान खान की फिल्में ही प्रदर्शित हुआ करती थी. पर २०२४ की ईद अत्यंत भिन्न होगी. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली प्रभास का राज होगा. उनकी, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को सावित्री गणेशन की भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने वाली तेलुगु फिल्म महानटी के निर्देशक नाग आश्विन के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के २०२४ में ईद के अवसर पर पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित होगी. प्रोजेक्ट के नाग आश्विन का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है. यह एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास की नायिका दीपिका पादुकोण होंगी. अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी की भूमिकाये भी विशेष होंगी. इस फिल्म का बजट ५०० करोड़ का बताया जा रहा है. इस प्रकार से जैसे ही प्रोजेक्ट के बड़े परदे पर आयेगी, बॉलीवुड और बॉलीवुड अभिनेताओं को तेलुगु फिल्मो और सितारों की गंभीर चुनौती मिल चुकी होगी.




ऐश्वर्या-रजनीकांत की लाल सलाम - रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशक के रूप में अपनी तीसरी फिल्म का निर्माण करने जा रही है. फिल्म ३ से २०१२ में अपने फिल्म निर्देशक जीवन का प्रारंभ करने वाली ऐश्वर्या ने अपनी पहली फिल्म में अपने पति धनुष और कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को निर्देशित किया था. परन्तु इस तीसरी फिल्म लाल सलाम में वह विष्णु विशाल और विक्रांत की जोड़ी को निर्देशित करेंगी. इस फिल्म के पोस्टर पिछले दिनों जारी किये गए. इस फिल्म में रजनीकांत एक्सटेंडेड कैमिया करेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाल सलाम क्रिकेट पर फिल्म है. पर फिल्म के पोस्टर में जलाते हेलमेट और पार्श्व जलती आग और शीषक से यह फिल्म नक्सल समस्या पर लगती है. रजनीकांत इस समय नेल्सन निर्देशित फिल्म पूरी कर रहे है. इस के पूरा होने पर वह ऐश्वर्या की फिल्म में काम करेंगे. लयका प्रोडक्शन की यह फिल्म ५ नवम्बर २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म में एआर रहमान का संगीत होगा.




हवा न हो, पठान की हवा! - हालाँकि, इस साल बचे हुए सप्ताहों में बॉलीवुड की तीन फ़िल्में दृश्यम २, भेड़िया और सर्कस प्रदर्शित होने वाली है. पर हवा शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की बांधी जा रही है. पिछले कुछ सप्ताहों से ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे शाहरुख़ खान बॉलीवुड की तकदीर बदल देंगे. उनकी फिल्म पठान दर्शकों को सिनेमाघरों तक जाने के लिए विवश कर देगी. हालाँकि, यह भी सत्य है कि शाहरुख़ खान को एक्शन कभी नहीं फला. उनकी विशुद्ध एक्शन फिल्म वन टू का फोर और एक्शन रोमांस अशोका, सुपरहिट मोहब्बतें और कभी ख़ुशी कभी गम के बीच औंधे मुंह गिरी थी. शाहरुख़ खान,रोमांस के बादशाह बेशक है, पर छोटे कद के इस एक्टर पर धुआंधार एक्शन नहीं फबता. वह अपने नाटे कद के साथ ऊंची एडी में रोमांस कर सकते है, पर ऊंचे कद के विलेन को लतिया नहीं सकते. जो भी हो, पठान २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. आदिपुरुष के अप्रैल मई में प्रदर्शित होने का लाभ पठान के लिए हो सकता है. क्या सिद्धार्थ आनंद के टशन और बाहों में बंधी तावीज की बदौलत पठान का बेटा स्क्रीन का पठान साबित हो पायेगा ? क्या इसके साथ ही बॉलीवुड का मौसम बदलेगा ? पठान का ट्रेलर अभी इसकी पुख्ता गवाही नहीं देता 

Sunday 6 November 2022

कुछ बॉलीवुड की ६ नवम्बर २०२२


रोहित शेट्टी को वॉक ओवर ! - 
क्या रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह को सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ तक, वॉक ओवर दे रहे है ? जिस प्रकार से फिल्मों के २०२२ से २०२३ में भेजे जाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है, उससे तो ऐसा ही लगता है. पहले, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ३० दिसम्बर २०२२ से ईद २०२३ के लिए भेज दी गई. इसके बाद, मेरी क्रिसमस को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की घोषणा के साथ ही, निर्देशक श्रीराम राघवन की कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की थ्रिलर फिल्म को आगामी किसी तिथि को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा कर दी गई. अब रणवीर सिंह की हास्य फिल्म सर्कस के सामने प्रदर्शित होने जा रही, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म गनपत भी २०२३ के लिए टाल दी गई है. इससे स्पष्ट होता कि बॉलीवुड के यह सितारे रोहित शेट्टी की फिल्म को वॉक ओवर दे रहे है. क्या यह हिट मशीन रोहित शेट्टी की आगामी किसी फिल्म में अभिनय करने का संकेत है ? क्योंकि, रोहित शेट्टी की किसी फिल्म में सलमान खान के काम करने के समाचार उड़ चुके है. कैटरीना कैफ को रोहित शेट्टी ने ही सूर्यवंशी जैसी सुपरहिट फिल्म की नायिका बनाया था. कुछ समय पहले, रोहित शेट्टी के साथ टाइगर श्रॉफ की महँगी एक्शन फिल्म को टाल दिए जाने का समाचार चर्चा में था. शायद किसी समय इस फिल्म को रोहित शेट्टी फ्लोर पर ले कर जाएँ ! कुछ भी हो, अब रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर सिंह, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की फिल्म सर्कस को तीन सप्ताह खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया है.




कंधार अपहरण पर अनुभव सिन्हा - तुम बिन से हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाले अनुभव सिन्हा ने दस जैसी ठीकठाक फिल्म देने के बाद, शाहरुख़ खान के लिए बड़े बजट की फंतासी फिल्म रा.वन बना कर लाल मिर्च यानि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का हाथ जला दिया. इसके बाद, वह फ्लॉप फिल्में देते चले गए. हालाँकि, उन्होंने मुल्क और थप्पड़ को भी हिट बताने का असफल प्रयास किया. लेकिन, अनेक का निर्माण कर वह सुपर फ्लॉप निर्देशक साबित हो गए, जिसने हिट से कई गुना अधिक फ्लॉप फिल्में दी है. अब ऐसे फ्लॉप निर्देशक को नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफार्म से जोड़ा है. अनुभव सिन्हा, नेटफ्लिक्स के लिए १९९९ में हुए कंधार विमान अपहरण कांड पर श्रृंखला  बनाने जा रहे है. दो साल पुराना यह प्रोजेक्ट साकेत चौधरी और कबीर खान के मना करने के बाद, अनुभव सिन्हा को मिला है. इस सीरीज के निर्माता संजय रौत्रे है. सीरीज को त्रिशांत श्रीवास्तव ने लिखा है. अभी इस सीरीज के लिए कलाकारों का चुनाव नहीं हुआ है. इसकी शूटिंग जनवरी २०२३ से प्रारंभ हो सकती है.




रितेश देशमुख- जेनेलिया बने मम्मी ! - २००३ में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से फिल्मों में प्रवेश पाने वाली रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसौज़ा देशमुख शैली की कॉमेडी फिल्म है मिस्टर मम्मी. अगर दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर से इस फिल्म में कॉमेडी समझ में ये तो उन्हें रितेश देशमुख की कसम फिल्म अवश्य देखिएगा. फिल्म का निर्देशन मुज़फ्फर अली और सुहासनी अली के बेटे शाद अली ने किया है. कभी शाद अली ने, साथिया और बंटी और बबली जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. पर झूम बराबर झूम बनाने के बाद उनका पतन होता चला गया. बाद में उन्होंने किल दिल, ओके जानू और सूरमा जैसी फ्लॉप फिल्मों का निर्देशन भी किया. मिस्टर मम्मी ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




गणतंत्र दिवस पर फाइटर - हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म फाइटर के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी गई है. यह फिल्म, हृथिक रोशन के लिए सदा भाग्यशाली सप्ताह अर्थात गणतंत्र दिवस साप्ताहांत २५ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होगी. पहले यह फिल्म गाँधी जयंती २०२३ को प्रदर्शित की जानी थी. इससे इसका टकराव प्रभास की गैंगस्टर ड्रामा एक्शन फिल्म सालार से हो रहा था,जो २८ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित हो रही है. वायकॉम १८ स्टूडियोज निर्मिती फिल्म फाइटर सिद्धार्थ आनंद की लगातार दूसरे साल गणतंत्र दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है. सिद्धार्थ की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म पठान गणतंत्र दिवस २०२३ को २५ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है. फाइटर, सिद्धार्थ आनंद के साथ हृथिक रोशन का दूसरा सहकार है. इन दोनों की जोडी की पहली फिल्म वॉर बड़ी हिट साबित हुई थी. फाइटर. सिद्धार्थ आनंद के साथ दीपिका पादुकोण की भी दूसरी फिल्म होगी जो गणतंत्र दिवस सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी. क्योंकि, पठान में शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण भी एक्शन मुद्रा में हैं. फाइटर को भारत की पहली हवाई एक्शन वाली फिल्म बताया जा रहा है. इसके लिए विदेशी एक्शन कोरियोग्राफर जोड़े जायेंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर भी विशिष्ट भूमिका में होंगे.




अजय नीरज जिमी तिकड़ी ! - बॉलीवुड में एक दिलचस्प तिकड़ी बनने जा रही है. पहली बार, निर्देशक नीरज गुप्ता और अभिनेता अजय देवगन एक अनाम फिल्म साथ करेंगे. इस फिल्म की घोषणा स्वयं अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर की थी. अब पता चला है कि नीरज पाण्डेय ने मोहब्बतें और माचिस के जिमी शेरगिल को भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका करने के लिए सम्मलित कर लिया है. इस प्रकार से नीरज, अजय और जिमी तिकड़ी पहली बार परदे पर सजने जा रही है. कहा जा रहा है कि अ वेडनेसडे, स्पेशल २६, बेबी, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और ऐयारी के निर्देशक की यह फिल्म बहुत पहले घोषित फिल्म चाणक्य ही है. पर यह चाणक्य प्राचीन भारतीय इतिहास का चाणक्य नहीं, बल्कि आज की राजनीति का चाणक्य होगा. पर फिल्म का कथानक अभी साफ़ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के साथ कई दूसरे कलाकारों को भी जोड़ा जाएगा. फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर में प्रारंभ होगी तथा इसे दो महीनों में पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद, २०२३ में प्रदर्शित किये जाने के लिए इसका पोस्ट प्रोडक्शन किया जाएगा.




बड़े परदे पर डीसी के सुपर हीरो - हेनरी केविल ने सबसे पहले फिल्म मैन ऑफ़ स्टील (२०१३) में क्लार्क केंट उर्फ़ सुपरमैन की भूमिका की थी. इसके बाद, उन्होंने बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस, जस्टिस लीग में सुपरमैन की भूमिका की. पिछले दिनों प्रदर्शित फिल्म ब्लैक आदम में भी उनकी सुपरमैन की छोटी भूमिका थी. वह मैन ऑफ़ स्टील एक अनाम सीक्वल में भी सुपरमैन बन कर आ रहे है. एकल वंडर वुमन फिल्म में डायना प्रिंस/वंडर वुमन की भूमिका करने से पहले, इसरायली फिल्म अभिनेत्री गाल गडोट ने २०१६ में फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस में वंडर वुमन चरित्र को पहली बार परदे पर किया था. २०१७ में वंडर वुमन प्रदर्शित हुई. उसी साल जस्टिस लीग में भी डायना प्रिंस वंडर वुमन बनी थी. २०२० में वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ भी बड़ी सफल फिल्म साबित हुई. अब वंडर वुमन के ज़चरी लेवी की शज़म भूमिका वाली फिल्म शज़म २ में भी २३ फरवरी २०२३ को दिखाई देने की आशा है. अभिनेता बेन अफलेक की बैटमैन भूमिका वाली पहली फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस थी. इसके बाद, बेन अफलेक सुसाइड स्क्वाड, जस्टिस लीग और जैक स्नाइडर की जस्टिस लीग में भी बैटमैन की भूमिका कर रहे थे. अब वह २०२३ में प्रदर्शित होने जा रही दो फिल्मों द फ़्लैश और अक्वामन एंड द लॉस्ट किंगडम में भी बैटमैन का सूट पहने दिखाई देंगे. द फ़्लैश में बेन के अतिरिक्त माइकल कीटन भी बैटमैन की भूमिका में होंगे. वह १९८९ और १९९२ की बैटमैन फिल्मों के बैटमैन थे. इस फिल्म में अक्वामैन और युवा सुपरमैन की उपस्थिति भी विशेष होगी.


Thursday 3 November 2022

पुनीत राजकुमार को याद कर भावुक हुए एनटीआर जूनियर


यह एक सर्वविदित तथ्य है कि कॉमन मैन, एनटीआर जूनियर एक निष्ठावान पति, श्रेष्ठ पिता और सबसे बढ़कर एक आदर्श मित्र हैं। उन्हें हाल ही में स्वर्गीय श्री पुनीत राजकुमार को 'कर्नाटक रत्न पुरस्कार' की प्रस्तुति में भाग लेने के लिए और मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत एक्टर को याद करते हुए एनटीआर जूनियर की आंखें भर आईं।




एनटीआर जूनियर अपने दिवंगत मित्र श्री पुनीत राजकुमार को याद करते हुए भावुक हो गए और उन्होंने कहा, "यदि कोई राजा है जिसने केवल अपने किरदार और मुस्कान से, बिना अहंकार के और अहंकारी हुए बिना, बग़ैर युद्ध किए राज्य जीत लिया है, तो वह एकमात्र श्री पुनीत राजकुमार है। वह कर्नाटक के महान सुपरस्टार, एक महान पुत्र, एक महान जीवनसाथी, एक महान मित्र, एक महान पिता, एक शानदार अभिनेता, एक डाँसर, एक गायक और, सबसे महत्वपूर्ण बात, एक महान इंसान थे। मैंने उनसे बड़ी मुस्कान कभी नहीं देखी।आज उन्हें कर्नाटक रत्न मिल रहा है, लेकिन मेरी राय में, और कृपया मुझे गलत न समझें, पुनीत राजकुमार कर्नाटक रत्न के प्रतीक हैं।"




इसके अतिरिक्त, अभिनेता ने कहा कि वह अपनी उपलब्धियों के कारण नहीं, बल्कि श्री पुनीत राजकुमार के एक गर्वित मित्र के रूप में मंच पर थे। एनटीआर जूनियर ने खुले हाथों से उनका अभिवादन करने और उन्हें इस तरह के एक प्रतिष्ठित अवसर का हिस्सा बनाने के लिए कर्नाटक सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए मंच पर कदम रखे। अभिनेता ने कन्नड़ कांतिरवा श्री डॉ. राजकुमार सर के पूरे परिवार को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें अपना माना, न कि दूसरे राज्य के अभिनेता के रूप में।

Sunday 30 October 2022

कुछ बॉलीवुड की ३० अक्टूबर २०२२

यशोदा भी सामंता - तेलुगु फिल्म अभिनेत्री सामंता प्रभु की फिल्म यशोदा का कथानक दिलचस्प है. इस फिल्म में सामंता एक गर्भवती महिला यशोदा की भूमिका कर रही है, जिसे डॉक्टरों की सलाह है कि वह अपना स्वस्थ्य ठीक रखने के लिए अपने मानसिक और शारीरिक संतुलन के लिए कुछ दिशा निर्देशों का पालन करे. परन्तु, परिस्थितियां कुछ ऎसी बनती है कि यशोदा को अपने शारीरिक स्वास्थ्य को दांव पर लगा कर खतरा मोल लेना पड़ता है. लेखक निर्देशक हरी-हरीश की साइंस फिक्शन तेलुगु और तमिल भाषा में साथ साथ शूट की गई फिल्म यशोदा को हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित किया जाएगा. इस लिहाज से हिंदी दर्शकों को सामंता का अनोखा रूप देखने को मिलेगा. क्योंकि, हिंदी दर्शकों का सामंता से हालिया परिचय पुष्पा द राइज की सेक्सी ऊ ऊ बोलेगा गर्ल से है. फिल्म यशोदा ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित हो रही है.




मजाक नहीं ! - बॉलीवुड के उद्यंड फिल्मकारों पर नकेल कसती जा रही है. इधर, जबसे बायकाट बॉलीवुड जैसे अभियानों ने बॉलीवुड को नुकसान पहुँचाया और अपने भगवानों का मजाक उड़ाने की कोशिशों का जिस प्रकार से हिन्दुओं ने विरोध किया है, बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं में भय पैदा हो गया है. वह किसी भी विवाद से बचना चाहते है. अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड और अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु इसका नवीनतम प्रमाण है. इन दोनों फिल्मों में हिन्दू देवी देवताओं का उल्लेख करने वाले संवादों और दृश्यों को बदल दिया गया है. संवादों में परिवर्तन करके प्रदर्शित किया जा रहा है. थैंक गॉड के चित्रगुप्त, अब सीजी कहलायेंगे. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में हनुमान जी को लड्डू देते हुए दृश्य को मजाक बनने से बचाने के लिए बेक शॉट में परिवर्तित करवा दिया है. राम सेतु पर भी सेंसर की कैंची ने ८ जगह अपना काम दिखाया है. संवाद कि क्योंकि तेरे डैड राम को नहीं मानते है में राम को श्रीराम में परिवर्तित कर दिया है. यह संवाद कि ‘यह देश राम के भरोसे चलता है, इस भरोसे को चुनौती कैसे दोगे’ को हटा दिया गया है. गोला बारी के दृश्य के चलते समय भजन जय श्री राम को हटा दिया गया है. एक अन्य संवाद श्री राम कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे की जगह यह सब कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढाया जाता है कर दिया गया है.




दस दिनों में मात - किसी फिल्म की सफल में कथ्य की भूमिका कितनी अहम होती है, इसका अनुमान १४ अक्टूबर को प्रदर्शित दो फिल्मो तेलुगु फिल्म कान्तार का हिंदी संस्करण और बॉलीवुड की विशुद्ध हिंदी फिल्म डॉक्टर जी के बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह के व्यवसाय के तुलनात्मक अध्ययन से लगाया जा सकता है. कन्नड़ फिल्म सितारे रिषभ शेट्टी की फिल्म कान्तारा और आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी आमने सामने प्रदर्शित हुई थी. ट्रेड पंडितों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कान्तारा का पहला दिन १.२७ करोड़ का हुआ था. जबकि डॉक्टर जी ने तीन गुना से अधिक ३.८७ करोड़ का कारोबार किया था. शनिवार और रविवार डॉक्टर जी ने क्रमशः ३.२२ करोड़ और ५.९४ करोड़ का कारोबार किया. उधर कान्तारा ने भी दर्शकों में पकड़ बनाई. शनिवार और रविवार की कमाई २.७५ करोड़ और ३.५० करोड़ हुई. महत्वपूर्ण सोमवार से प्रारम्भ सप्ताह का पहला दिन था. डॉक्टर जी का कारोबार शुक्रवार की तुलना में गिर कर १.६४ करोड़ हुआ, जबकि कान्तार ने जोर मारा और इस फिल्म ने सोमवार को १.७५ करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद, कान्तारा का कारोबार हर दिन के साथ बढ़ता ही चला गया. फिल्म ने अगले छः दिनों में १.९९ करोड़, १.९५ करोड़, ,९० करोड़, २.०५ करोड़, २.५५ करोड़ और २.६५ करोड़ का कारोबार किया. इस प्रकार से फिल्म ने दस दिनों में २२.२५ करोड़ का कारोबार कर डाला. ग्यारहवें दिन यानि दिवाली के दिन भी फिल्म ने १.९० करोड़ का कारोबार किया. उधर आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी का कलेक्शन तुलनात्मक रूप से लगातार कम होता चला गया. इस फिल्म ने १.६५ करोड़, १.५७ करोड़, १.०२ करोड़, ०.९६ करोड़, १.४८ करोड़ और १.४१ करोड़ के कारोबार के साथ कुल २४.७६ करोड़ का कुल कारोबार किया. साफ है कि कथ्य के सहारे कान्तारा ने डॉक्टर जी को तीसरे दिन ही मात दे दी थी.




भेड़िया की स्त्री फ्लोरा ! - फ्लोरा सैनी की दो हिंदी फ़िल्में सबसे बड़ा बेईमान और ये है ग्रीन सिग्नल एक ही साल यानि २००० में प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, यह फ़िल्में कब आई और कब चली गई, किसी को पता तक नहीं चला. २००४ में प्रदर्शित सोनू निगम की फिल्म लव इन नेपाल से फ्लोरा एक बार फिर चर्चा में आई. पर यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई. कोई डेढ़ दशक बाद, वह फिर हिंदी फिल्मों में सक्रिय होने का प्रयास करने लगी. पर फिल्म स्त्री में उनकी स्त्री की भूमिका को श्रद्धा कपूर के कारण चर्चा नहीं मिली. अलबत्ता इस फिल्म का लाभ फ्लोर को अवश्य मिल गया. वह २५ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया में २०१८ की स्त्री को पूनः करती दिखाई देंगी. भेड़िया, वरुण धवन की भेड़िया मानव भूमिका वाली फिल्म है. इस फिल्म में स्त्री की छोटी भूमिका से फ्लोरा सैनी को कितना बड़ा लाभ मिल पायेगा ? प्रतीक्षा करें भेड़िया की. 




कम दामों पर दृश्यम २ - इसे अभूतपूर्व कहा जाएगा. छुट्टियों के महीनों में बॉलीवुड की कोई फिल्म प्रदर्शित हो और उसकी प्रवेश दरों में २५-३० प्रतिशत की वृद्धि न हो, हो ही नहीं सकता था. तमाम खानों और देवगनो और कुमारों की फ़िल्में इसका प्रमाण है. पर इस बार दृश्य कुछ अलग है. दृश्यम २ को तक दर्शक बुलाने के लिए प्रवेश दरों में छूट देनी पड़ी है. अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम २ के दर्शकों को घटी दरों से लुभाया जा रहा है. २४ और २५ अक्टूबर को अजय देवगन और श्रिया सरन की १८ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म दृश्यम २ के टिकट खरीदने वाले दर्शकों को २५ प्रतिशत की छूट मिली. अर्थात जो टिकट १०० रुपये का था वह ७५ में, २०० का टिकट १५० में और ३०० का २२५ में मिला. क्या आपने उठाया इसका फायदा?




नायिकाओं का मेला चार नवम्बर को  - चार नवम्बर को बड़े परदे पर नायिकाओं का मेला लगा होगा. इस दिन प्रदर्शित होने वाली अधिकतर फिल्मों में नायिका की भूमिका विशेष और विशिष्ट है. इस दिन जाह्नवी कपूर की सर्वाइवल ड्रामा फिल्म मिली प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर का चरित्र मिली एक बड़े फ्रीजर में फंस जाता है. वह कैसे इस मुसीबत से छुटकारा पाती है, फिल्म का यही रोचक कथ्य है.इस फिल्म में सनी कौशल और मनोज पाहवा की भूमिकाये उल्लेखनीय है. दूसरी फिल्म कॉमेडी फिल्म है. सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्स एल  में यह दोनों अभिनेत्रियों भारी बदन वाली महिलाओं की कहानी है, जो फैशन और कमेंट्री के क्षेत्र में नाम कमाना चाहती है. फ़ोन भूत का भूत कैटरीना कैफ है. फिल्म में कई हास्य प्रसंग हंसाने वाले है. दूसरी फिल्म शाकुंतलम में ऋषि पुत्री शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी पर है. इस फिल्म में सामंता रुथ प्रभु शकुंतला की भूमिका कर रही है. इनके अतिरिक्त दो अन्य फिल्में बनारस और रामराज्य भी ४ नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है.