Showing posts with label Fashion. Show all posts
Showing posts with label Fashion. Show all posts

Monday 6 August 2018

SHEIN, A LEADING FAST ONLINE FASHION STORE, TO CHOOSE 30 FRESH FACES FROM 7000 ENTRIES FOR THEIR FIRST FASHION SHOW IN MUMBAI

India’s fastest growing fashion online store, SHEIN announced SHEINxME Fashion Merch on its first anniversary in the Indian Market for all fashionistas and the prep has already begun.

SHEINxME Fashion Merch concluded their final auditions on 4th August, 2018 to choose 30 dynamic fresh faces out of 7000 entries received. The aspiring youngsters with dreams in their eyes put their best foot forward and admitted that getting through the SheinxMe Fashion Merch auditions would be their big break.

The jury comprising of Pranati Rai Prakash, winner of India's Next Top Model along with Shreeradhe Khanduja, participant of India’s Next Top Model shortlisted the beauties from a wide search of ambitious candidates, brought together by their passion and an experience of a lifetime to be an integral part of SHEIN’S first ever fashion merch. The participants were evaluated on grace, attitude, presence of mind and an appealing persona.

The selected ladies will get a chance to connect and interact with influencers and icons from the fashion industry and a surprise gift package worth more than ₹4000.

It is going to be never-before-seen fashion show which is all set to be held on 25th August, 2018 at Four Seasons Hotel Mumbai showcasing their latest collection wherein fashion enthusiasts get a chance to realize their fashion ambitions. 

Keep up to date with all news and details on SHEINxMe Fashion Merch by checking out the social media handles: 
Facebook – SHEIN India (https://www.facebook.com/sheinindia) 
Instagram – @shein_in (https://www.instagram.com/shein_in/) 
Twitter – SHEIN India (https://twitter.com/SheinIndia) 

WEBISTE- https://m.shein.in/mc/activity/7741/Fashion_Merch0802.html



पूनम ढिल्लों का बेटा भी फिल्मों में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 17 July 2018

जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ एक्टिववेअर ब्रांड #justf.in

अगर आप में फिटनेस का जूनून है।

अगर आप महिला हैं।

अगर आप फैशनेबुल भी हैं।

अगर आप शांतचित्त रहना चाहती हैं।

तब आपके लिए  #justf.in ब्रांड है।

आज, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और अपने फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ने मोजोस्टर के साथ इस ब्रांड के स्टोर का मुंबई में उद्घाटन किया।

ब्रांड जस्ट ऍफ़ में १०० से ज़्यादा वैरायटी वाले कलेक्शन हैं।

इसमें स्पोर्ट्स ब्रा, शार्ट और स्कर्ट्स और ट्रैक्स के अलावा कई पोशाके स्वेट शर्ट्स और जैकेट्स हैं।  

इन सभी उत्पादों के मूल्य १२९९ से ३४९९ के बीच हैं।

ख़ास बात यह भी है कि यह सभी ड्रेसेस आज की भारतीय नारी के अनुरूप और उनकी पसंद को ध्यान में रख कर बनाई गई हैं।

डर्ट से फ्लावर - सोनाक्षी सिन्हा - देखने के लिए क्लिक करें 

Monday 2 July 2018

सहारा स्टार में मिसेज-मिस भारत आइकॉन पेजेंट

मिसेज़-मिस भारत आइकॉन और रॉयल हेरिटेज ग्रुप के सी एम डी अखिल बंसल ने मिसेज़ भारत आइकॉन का फिनाले सहारा स्टार में आयोजित किया। 

इस आयोजन में, फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकारों को आमंत्रित किया गया था ।

अखिल बंसल ने शादीशुदा महिलाओं के लिए ये प्लेटफार्म दिया है, जिससे वह किचन से रैंप तक पहुँच सके।

इस पेजेंट में मॉडल अलेसिया राऊत, डिज़ाइनर अर्चना कोचर, एक्ट्रेस मधुरिमा तुलीजिया मानेकनेहा कॉल, अनुरिता झाचाँदनी भगवानानी, प्रियंवदापृथ्वी हट्टे, सिंगर प्रकृति -सुकृति कक्कड़,  संगीता टंडनरेखा गुप्ताटीना रंकाजागृति विकम, जैसल वोरा, मृणालिनी देशमुख, डॉक्टर शंकर सावंत, ब्राईट के योगेश लखानी और मीनू मार्ट के मोहन अय्यर शामिल हुए ।

सिमरन अहूजा ने शो में एंकरिंग की।

स्टार कॉस्मेटिक्स ने सभी मॉडल्स का मेक अप किया। ग्रूमिंग मिसेस वासन ने की और स्किन का कैसे खयाल रखें डॉक्टर अमित ने बताया।

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी अपनी माँ के साथ मौजूद थी ।

गोल्ड केटेगरी में मिसेज शीतल शर्मा ने मिसेस भारत आइकॉन जीता।

प्लैटिनम केटेगरी में मिसेज  हनी वर्मा ने जीता।

मिस भारत आइकॉन का ताज जीता वर्षा कॉल ने। 


व्हेन ओबामा लव्स ओसामा का बॉटल ब्रांड न्यू गीत - क्लिक करें 

Saturday 2 June 2018

पीएस डिजाइन स्टूडियो और सिल्वर मोमेंटॉस के लॉन्च पर बैंगलोर में पहली बार रेम्प में उतरे 35 बॉलीवुड और टीवी कलाकार

पिछले दिनों पंकज सोनी, अरहम ज्वेल्स और अनिल चोपड़ा के नेतृत्व में फैशन शो का आयोजन किया गया। 

अरहम ज्वेल्स सिल्वर एक्सेसरीज़ के लिए एक ऑनलाइन स्टोर है।

फैशन शो में न केवल नए स्टोर के आभूषणों के संग्रह को दिखायाबल्कि २०१८ के लिए पंकज सोनी के डिजाइनिंग स्टूडियो का नया स्प्रिंग संग्रह को भी दिखाया।

भारत के मशहूर फैशन गुरु- प्रसाद बिडापा द्वारा फैशन शो कोरियोग्राफी की गयी। 

पार्टी के बाद सेलिब्रिटी डीजे शीज़वुड ने आफ्टर पार्टी के लिए डी जे बजाया।


"सिल्वर मोमेंटज़" का लॉन्च बॉलीवुड और टेलीविज़न सितारों और कुछ शीर्ष मॉडल द्वारा दिखाए गए एक भव्य फैशन शो के साथ हुआ था।

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और सोनू सूद ने शो स्टॉपर्स के रूप में  रैंप पर चार चाँद लड़ा दिए।

  

अनिरुद्ध दवे, अजय चौधरी, मृणाल जैन, एस श्रीसंत, एलन कपूर, मनीत जौरा, अज़ीज़ जी, अर्जुन अनीजा, सारा खान, हिमांशु सोनी, आमिर अली, पुनीश शर्मा, रश्मी देसाई, अर्शी खान, राखी सावंत, चंदानी भगवानानी, चेष्ठा भगत, अनस राशिद, श्रीजिता दे, बंदगी करला, गरिमा जैन, निशा पारेख, कंगाना शर्मा, रिद्धिमा तिवारी, नवीन बोले, प्रियंका कांत, पोणम चोपड़ा, मिस्टी मुखर्जी इत्यादि ने रेम्प वाक किया। 


महादेव जंकार (महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री), गौतम शाह (अहमदाबाद महापौर), नितिन मिश्रा, मिहिर पांड्य, सुनील राव, कार्तिक पूजा, पूजा गांधी और कई और राजनेता, ऑरेट्स ने लांच में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।


पंकज सोनी कहते हैं, "सिल्वर मोमेंट्स एक ऐसा वेंचर है जो मैं बहुत लंबे समय से करना चाह रहा था। हम अरहम ज्वेल्स के श्री अनिल चोपड़ा के साथ सहयोग करने के लिए खुश और सम्मानित हूँ। सिल्वर मोमेंटज़ उन सभी लोगों के लिए है जो अपने चांदी के सामान से प्यार करते हैं मैं इसको केवल महिलाओं तक ही सीमित नहीं करना चाहता था, बहुत से लोग हैं जो रजत पहनना पसंद करते हैं। इसलिए सिल्वर मोमेंटज़ उन सभी पुरुषों और महिलाओं को समर्पित है जो अपने लिए चांदी की खरीदी करना चाहते है।"

बेंगलुरू के शीर्ष युवा डिजाइनरों में से एक पंकज सोनी, जिन्हे सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर के रूप में भी सम्मानित किया गया, पूरी तरह से नए उद्यम में तीन साल के कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बाद - पीएस- डिजाइनिंग स्टूडियो, जो आयुषमान खुराना, प्रियंका शर्मा, विकास गुप्ता, अमर अली, टोनी काकर, अभिनेता युवराज सिंह, इरफान जैसे कलाकारों के साथ उनके सराहनीय काम के लिए जाने जाते हैं।


इसके परिणामस्वरूप एक ऑनलाइन स्टोर, सिल्वर मोमेंटज़, जो कि "ऑल सिल्वर एक्सेसरीज" स्टोर है, जो ब्रोसेस, कफलिंक्स, नेकलेस, कान के रिंग और बहुत कुछ के साथ अपने ग्राहकों को पुरुषों और महिलाओं दोनों प्रदान करेगा।


निगेटिव किरदार में राजी एक्टर अमृता खानविलकर - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

Saturday 5 May 2018

कैटरीना कैफ बनी कल्याण ज्वेलर्स की ब्रांड एम्बेसडर

मशहूर जेवेलरी ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर चुना है।

अब कैटरीना कैफ कल्याण की वर्तमान और भविष्य में जारी की जाने वाली ज्वेलरी का चेहरा होंगी। यानि अब कैटरीना कैफ को कल्याण के आभूषण पहने मुस्कुराते देखा जा सकेगा।

कल्याण ज्वैलर ने कटरीना कैफ को अपने ब्रांड का चेहरा क्यों चुना ?

इस बाबत कल्याण ज्वेलर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरामन बताते हैं, "कैटरीना कैफ फैशन शैली और लालित्य की पर्याय हैं।  वह आज की महिलाओं के आत्मविश्वास, प्रगतिशीलता और साहस का प्रतीक हैं।

कल्याण ब्रांड की तरह कैटरीना कैफ ने भी कठिन परिश्रम के द्वारा अपना रास्ता खुद बनाया। उनकी प्रतिष्ठा भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में हैं।

कैटरीना कैफ ने इस ब्रांड के लिए सोनम कपूर की  जगह ली है।

सोनम कपूर पिछले दो सालों से कल्याण की ब्रांड एम्बेसडर थी।

अब  कैटरीना कैफ, कल्याण ज्वेलर्स के भारत और पश्चिम एशिया के देशों  में  खुलने वाले शो रूम्स में ग्राहकों को आकर्षित कराती नज़र आ सकती हैं।

कल्याण ब्रांड से अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, नागार्जुन, शिवराज कुमार और मंजू वर्रिएर भी जुड़े हुए हैं।

पिछले दिनों कैटरीना कैफ ने इस ब्रांड के आभूषणों  के लिए फोटो शूट करवाया था। इसकी कुछ झलकियां अगली पोस्ट में।   

लेस्बियन चरित्रों वाली माया २ में चुम्बनों की बौछार !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 23 April 2018

कविता अग्रवाल के लिए नुसरत भरुचा का कैटवाक

बी-टाउन की सुंदर अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने नई दिल्ली के साकेत स्थित डीएलएफ माॅल में आयोजित इंडिया रनवे फैशन वीक के १०वें सीजन के लिए डिजाइनर कविता अग्रवाल के लिए रैंप पर कैटवाॅक कर लोगों को झुमा दिया और माहौल को ग्लैमरस बना दिया।

डिजाइनर कविता के आउफिट में नुसरत किसी हूर से कम नहीं लग रही थीं।

कविता अग्रवाल का यह नया कलेक्शन प्राचीन सजावटी कला पिएट्रा डुरा का अनोखा रूप है, जिसे अक्सर पत्थर में चित्रोंके रूप में जाना जाता है।

पिएट्रा डुरा को रोमन और मुगलों के दौर में स्थान के हिसाब से अपने राज्यों से इतर भी काफी बढ़ावा दिया गया था।

पिएट्रा डुरा की जीवंतता और समय के पुराने प्रारूप के लिए उसका यह ब्राइडल कलेक्शन एक मनोरम योगदान है। 


कविता के एसेंबल्स में एंब्रायडरी की कढ़ाई पिएट्रा डुरा की एक अनूठी प्रतिकृति है, क्योंकि उसके सौंदर्यशास्त्र में इतनी ज्यादा तकनीक का प्रयेाग नहीं है।

चूंकि क्रॉसओवर फैशन केवल पहनने वाले को आनंदित नहीं करता है, बल्कि यह पहनने वालों को एक तरह से ट्रांसफाॅर्म भी करता है, इसलिए कविता ने इस इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन को आधुनिक भारतीय महिलाओं को समर्पित किया है, जो परंपराओं में निहित होने के साथ ही ताजगी भीे नए अनुभवों को भी सामने जाता है।


क्या पक रहा है करण जोहर और वाय फिल्म्स की भदेली में ! - क्लिक करें 

Tuesday 10 April 2018

दिल्ली की उर्वशी मिसेज इंडिया यूके २०१८ की फाइनलिस्ट

लंदन में कलर्स टीवी और बैंड वर्क द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया यूके २०१८ स्पर्धा के फाइनल राउंड में उर्वशी सालारिया चावला ने अपनी जगह बनाई है। इसका ग्रैंड फिनाले १५ अप्रैल को लंदन के हिल्टन टॉवर ब्रिज होटल में आयोजित किया जाएगा। 
बता दें कि ब्रिटिश भारतीयों और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाली एशियाई विवाहित महिलाओं के लिए मिसेज इंडिया यूके का आयोजन किया जाता है।
उर्वशी सालारिया चावला मेकअप इंडस्ट्री की एक सफल उद्यमी हैं । भारत में एक ब्यूटी स्टूडियो की मालिक है और लंदन में एशियाई दुल्हनों के मेकअप की एक सम्मानित कलाकार भी । 
पत्रकारिता में स्नातक, विमानन उद्योग में काम कर चुकी एवं एक सौंदर्य ब्लॉगर उर्वशी फिलहाल ब्रिटेन में रहने वाली शादीशुदा एशियाई महिलाओं का बड़े प्लेटफार्म पर प्रतिनिधित्व करती हैं।
शादी के बाद से उर्वशी चार वर्षों से लंदन में रह रही हैं। 
इतना ही नहीं, उर्वशी सालारिया चावला एक पर्यावरणविद् भी हैं, जो जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने में विश्वास रखती हैं। वह कई पौधारोपण अभियान का संचालन कर चुकी हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अर्थ आॅवर अभियान जैसे पर्यावरण संबंधी गतिविधियों से भी स्वयंसेवी के तौर पर जुड़ी हुई हैं।
उर्वशी एक उद्देश्य के लिए सौंदर्यकी अवधारणा में विश्वास करती हैं। वह मिसेज इंडिया यूके २०१८स्पर्धा में तीस अन्य मल्टीटैलेंटेड फाइनलिस्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।
उल्लेखनीय है कि मिसेज इंडिया यूकेप्रतियोगिता का मकसद एशियाई विवाहित महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सामर्थ्य के हिसाब से किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर प्रदान कराना है।
यह प्रतियोगिता अपने मेंटर्स की मदद से विदेशों में भारतीयों की विविध संस्कृतियों के बीच संबंधों को सीखने, आत्मविकास, आत्मविश्वास और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है।
उर्वशी और मिसेज इंडिया यूकेप्रतियोगिता की अन्य सभी प्रतियोगी फिलहाल विभिन्न सलाहकारों के साथ गहन प्रशिक्षण के दौर से गुजर रही हैं। 
इस प्रशिक्षण के दौरान इन प्रतिभागियों के लिए फिटनेस, कैटवॉक, एक्टिंग, फोटोशूट जैसे कई सेशंस हैं। 
उर्वशी बताती है, ‘हमारे मेंटर्स ने हमारी इस प्रशिक्षण यात्रा के दौरान हर किसी की व्यक्तिगत  सहायता करने के साथ ही खुद पर ध्यान केंद्रित करने के टिप्स बताए हैं। इतना ही नहीं, वे ऑनलाइन सेशंस के माध्यम से भी हमें सलाह उपलब्ध करा रहे हैं।’ 
उल्लेखनीय है कि सुंदरता शारीरिक नहीं, मानसिक और दिल से होना चाहिएके सिद्धांत पर यकीन करने वाली उर्वशी ने हाल ही में मिसेज इंडिया यूकेकी उपटाइटल मिसेज इंडिया ग्लैमरसखिताब जीता है।


श्रिया पिलगांवकर की 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 22 March 2018

विश्व के सबसे बड़े ब्रांड्स की पहली भारतीय पहचान यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम एक ऐसा नाम है जो अनेकों ब्रांड्स के साथ उनके जुड़े होने की पहचान बन गया है। वे घर-घर में पहचाने जानेवाली वो हस्ती हैं जिनका युवा वर्ग, खास तौर पर जवान लड़कियाँ बड़ी तादाद में दीवानी हैं। अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म्स पर यामी के लाखों चाहनेवाले हैं जो उनके बारे में ताज़ातरीन खबरें और जानकारियाँ लेने के साथ-साथ उनके फ़ैशन स्टेटमेंट्स पर नज़र रखने के लिए पूरी शिद्दत से उनको फॉलो करते रहते हैं। पिछले साल अपनी काबिल और सरकार 3 जैसी फ़िल्मोंमें उम्दा अदाकारी करने के बाद यामी अब अपनी क़ामयाबी की अगली सीढ़ी पर कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फ़ैशन के बारे में उनकी अच्छी समझ और अगली पीढ़ी में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, ऐमज़ॉन ने अपने फ़ैशन ब्रांड, ऐमज़ॉन फ़ैशन की पहचान के रूप में यामी को लिया है। भारत में ऐमज़ॉन फ़ैशन का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री होंगी। इस काम को शुरू करते हुए, इस ब्रांड ने हाल ही में अपने समर स्प्रिंग कलेक्शन का प्रचार करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के लिए यामी ने शूटिंग कर ली है जिसके लिए वे पिछले दिनों क्रैबी, थाईलैंड में थीं। इस बारे में पूछे जाने पर यामी ने कहा, "ऐमज़ॉन का स्प्रिंग समर कलेक्शन इतना दिलकश था कि मैं उन्हें मना नहीं कर सकी और उसे में करने का फ़ैसला किया। मैं इस संबंध को लेकर बहुत खुश हूँ और मैं भारत की हर स्त्री के लिए फ़ैशन की आकर्षक और किफ़ायती  चाहतों के आने की उम्मीद करती हूँ।


प्रथम विश्वयुद्ध के रंगरूट किरदार में दिलजीत दोसांज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 13 February 2018

अब अस्सी के दशक में Rheson फैशन ब्रांड

अनिल कपूर की बेटियों रिया कपूर (Rhea Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के नामों का रीमिक्स फैशन ब्रांड  रीसोन (Rheson) अब अतीत के कुछ ज़्यादा पीछे जाने को तैयार है।  अपने इस ब्रांड के अंतर्गत इन दोनों बहनों ने पिछली बार १९९० के दशक को अपनी फैशन लाइन में उकेरा था। अब वह १९८० के दशक को ब्रांड में उतारने जा रहे हैं।  बकौल रिया कपूर, मैं और सोनम इसी दशक में ;पैदा हुए थे।  उस समय, जब उनकी  किस  प्रकार के कपडे पहना करती थी, यह उनके जेहन में चस्पा है।  वह इन्हे  अपनी फैशन लाइन में उतारना चाहती हैं।  हालाँकि, यह लाइन कुछ महँगी होगी, लेकिन अतीत का मज़ा लूटना भी तो कुछ होता है।  इस लाइन में हर आयोजन के लिए पोशाकें होंगी।  मसलन, शाम को क्या पहना जाए।  पार्टी में क्या हो ! कॉकटेल पार्टी हो तो क्या सूट करेगा, आदि आदि।  कपूर बहनों के इस ब्रांड को अभी एक साल से थोड़ा ज़्यादा का समय बीता है, लेकिन इस ब्रांड में फैशनपरस्त लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है।  कपूर बहनों का इरादा अपने इस ब्रांड को दुनिया में  स्थापित करने का है।  यहाँ बताते चलें कि रिया अपनी बहन की फिल्मों की पोशाकें खुद तैयार करती हैं।  सोनम कपूर, करीना कपूर खान और ऋचा चड्डा  की फिल्म वीरे दी वेडिंग की तमाम पोशाकें  रीसोन ब्रांड  द्वारा ही बनाई गई हैं। 




 

Sunday 4 February 2018

उमराव जान की रेखा वाला जलवा बिखेरा सुष्मिता सेन ने

२४ साल पहले की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का फिल्म करियर, चाहे बहुत अच्छा न गया हो, लेकिन उनका भारत की पहली ब्रह्माण्ड सुंदरी वाला जलवा आज भी बरकरार है। जैसे वह अपनी खूबसूरती, प्रजेंस ऑफ़ माइंड और बुद्धिमत्ता के बलबूते मिस यूनिवर्स का खिताब जीत पाने में कामयाब हुई, वही क्षमता उनमे आज भी है।  दर्शकों पर छा जाना तो कोई उनसे सीखे। उनकी पिछली हिंदी फिल्म, सात साल पहले, नो प्रॉब्लम (२०१०) रिलीज़ हुई थी। २०१५ में वह बांगला फिल्म निर्बाक में नज़र आई। इसके बावजूद कि वह हिंदी फिल्मों से सात साल से ज्यादा समय से नदारद थी, सुष्मिता सेन ने लक्मे फैशन वीक में दिखा दिया कि वह ऐसे ही मिस यूनिवर्स नहीं बनी थी। इस वीक में बॉलीवुड की तमाम नई पुरानी फिल्म अभिनेत्रियाँ कैट वाक कर रही थी। रैंप पर चलने वाली अभिनेत्रियों में सोनाक्षी सिन्हा, तपसी पन्नू, यमी गौतम, कृति सेनन, शिल्पा शेट्टी, अदिति राव हैदरी, बिपाशा बासु, तमन्ना भाटिया, निधि अगरवाल, दिशा पाटनी के अलावा टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा भी शामिल थी। इस रैंप पर २००० में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने वाली दिया मिर्ज़ा भी थी। यह अभिनेत्रियाँ लक्मे फैशन वीक में मशहूर डिज़ाइनर के वस्त्र पहन कर अपना जलवा बिखेर रही थी। लेकिन, सुष्मिता सेन ने तो सबको फीका कर दिया। पिछले साल, १९ नवम्बर को अपनी ४३वा जन्मदिन मनाने वाली सुष्मिता सेन ने लक्मे फैशन वीक में दुल्हन का लिबास पहना हुआ था। उन्होंने रैंप पर, मुज़फ्फर अली का ब्रांड कोटवारा लहंगा पहन रखा था, वह रेखा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही थी। पार्श्व में मुज़फ्फर अली की रेखा अभिनीत फिल्म उमराव जान का इन आँखों की मस्ती में गीत चल रहा था। रेखा के अंदाज़ में सुष्मिता सेन थिरकती हुई गुजर रही थी। शो देखने पहुंचे दर्शक थे कि उन्हें अवाक सा देख रहे थे। इस उम्र भी इतनी शोखी और अपील ! इसीलिए, पत्रकारों ने पूछ ही लिया कि वह कोई फिल्म क्यों नहीं कर रही ? वह अगर करना चाहें तो कैसी फ़िल्में करना चाहेंगी ? सुष्मिता सेन ने जवाब दिया, “मैं ऐसी फिल्म करना चाहती हूँ, जिससे मैं दर्शकों की अपेक्षा में खरा उतरू। मुझे सम्मान मिले।” इसके लिए सुष्मिता सेन पिछले डेढ़ साल से अच्छी पटकथा के इंतज़ार में हैं। क्या सुष्मिता सेन की अच्छी पटकथा की चाह पूरी होगी ? 

Friday 15 December 2017

शुरू करेंगी आथिया शेट्टी क्लोथिंग लाइन

धीरे धीरे ही सही, आथिया शेट्टी ने  खुद को फैशन की दुनिया में स्थापित करना शुरू कर दिया है।  यही कारण है कि एक लोकप्रिय फैशन लेबल ​ने अथिया को अपनी नई क्लोथिंग लाइन जारी करने के लिए अप्रोच किया है ​। अपनी पहली फिल्म हीरो के बाद से यह खूबसूरत अभिनेत्री अपने फैशन विकल्पों के लिए खबर में आती रही है।  जाहिरा तौर पर आथिया ने दिलचस्प सेक्विनकोल्ड शोल्डर टॉप्स,  स्ट्रिप्स और इंडो-वेस्टर्न  कपड़ों का मिश्रण में हमेशा अलग लुक दिखाया है। जब भी वे रेड कारपेट उतरती है, उनका ड्रेसिंग सेंस गजब का होता है। इसलिए, कोई आश्चर्य नहीं, अगर कॉलेज के युवाओं के बीच अथिया की क्लोथिंग लाइन पसंद की जानी लगे । ​सूत्र बताते है, "लेबल का मानना है कि  अथिया ​को ​अपने फैशन की समझ के लिए जाना जाता है।" ब्रांड के साथ मीटिंग के बाद आथिया शेट्टी ने भी अपनी रचनात्मक जानकारी साझा की। अथिया एक नया उद्यम शुरू करने को लेकर  काफी उत्साहित है और इस पहल का हिस्सा बनने से खुश है।

Monday 9 October 2017

अब फैशन में इरफ़ान खान का प्रयोग !

इरफ़ान खान अपनी प्रयोगात्मक फिल्मों के लिए मशहूर हैं।  वह खुद पर प्रयोग करते हैं और सफल भी होते आये हैं। उनकी फिल्म क़रीब क़रीब सिंगल जल्द रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे प्रयोग-धर्मी इरफ़ान खान फैशन के क्षेत्र में भी प्रयोग करने पर उतर आये हैं।  जीक्यू मैगज़ीन में उनका रूक्ष, गहन और विचित्र लुक, उनके फैशन में प्रयोग का पहला प्रमाण है।  इस शूट में इरफ़ान ने शिष्ट तरीके से  पुरुषों की स्कर्ट पहन रखी है। इरफ़ान खान का जीक्यू मैगज़ीन के लिए फोटो शूट उस आयोजन के लिए हैं, जो मैगज़ीन द्वारा इरफ़ान खान के अलावा बॉलीवुड के आमिर खान, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों को जीक्यू मैन ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स से नवाजने के लिए किया है।  इरफ़ान खान की पोशाकें तरुण खिवाल द्वारा तैयार की गई है।  

Friday 6 October 2017

देवदास के १५ साल बाद अबू जानी-संदीप की वीरे दी वेडिंग

निर्माता रिय़ा कपूर ने फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए डिजाइनर जोडी अबू जानी- संदिप खोसला को साइन किया हैं। कभी फैशन की दूनिया का बहुत बडा नाम रहे डिजाइनर अबू जानी- संदीप खोसला ने १५ साल पहले फिल्म देवदास के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। देवदास के बाद इस डिजाइनर जोडी ने खुद को हिंदी फिल्मों की कॉस्ट्यूम  डिजाइनिंग से दूर रखा था। लेकिन अब वीरे दी वेडिंग के मेकर्स इन दोनों को मनाने में कमायाब हो पायें हैं। अबू जानी और संदिप खोसला कहतें हैं,  “पिछले कई सालों से हम खुद का ब्रैंड फैशन की दुनिया में बनाने में इतने व्यस्त थे कि फिल्मों की ओर ध्यान ही नहीं दे पायें। लेकिन जब रिया कपूर के लिए हम तैयार हो गयें। हमें रिया का काम करने का तरीका पसंद हैं। उसने अपने देश में सेलिब्रिटी स्टायलिंग का तरीका ही बदल दिया हैं। अपने क्षेत्र में हम ट्रेंडसेटर रहें हैं। ऐसे में एकता कपूर और रिया कपूर जैसे मनोरंजन की दूनिया के ट्रेंडसेटर्स के साथ काम करने के लिए हम उत्साहित हैं। सोनम के लिए हम सावरियाँ के वक्त से डिजाइन कर रहें हैं। यह शादी के उपर फिल्म हैं। और हमें भारतीय तरीके की शादियां पसंद हैं।“   

Wednesday 4 October 2017

अनुष्का शर्मा का 'नुष' ब्रांड - विंटर कलेक्शन

Anushka Sharma Launches NUSH her Very Own Signature Apparel Line NUSH by Anushka Sharma - Autumn Winter Collection 2017

The Story of Nush - By Anushka Sharma :
What we wear is often a reflection of what we do, feel and believe. Anushka Sharma, a cinema icon whose personal style is aesthetic, elegant and relatable wears a bit of herself in all that she sports. Her signature apparel line, NUSH is a highly exciting and promising clothing line that instills the belief of everyday fashion. For over a year, Anushka has been involved in choosing the styles, colors and fabrics that will be showcased in NUSH.
Speaking about her new venture, Anushka Sharma said “My nature is such, that if I’m choosing to do something, I become completely involved. NUSH, my clothing line is my second entrepreneurial venture after my production banner Clean Slate Films. Now with clothing, I not only had to do something that I really believed in, but also keep in mind that each one of us is unique and have our own dressing styles that suit us. As a young girl, shopping for clothes that suited my sense of fashion under one roof was a struggle. I would end up going to different stores to put together the right casual ensemble. With NUSH, we endeavor to bring fashionable and beautiful clothes that you can wear to work, to college, to an evening do or even just to hang out casually, all under one label. I have personally taken interest in the styles of NUSH, so there’s a bit of myself in all the outfits. NUSH is for every woman who is her own stylist”
In partnership with Suditi Industries Ltd, NUSH will be available at Shoppers Stop in the large format stores, online exclusively on Myntra, and across various shop-in-shop outlets across India. Inspired by Anushka Sharma’s fashion sense and launched with a firm focus of instilling everyday fashion for everyday women, NUSH establishes Anushka Sharma’s position as a one of her kind entrepreneur.


Stay tuned for more exciting NUSH announcements here!

Tuesday 26 September 2017

पद्मावती के महारावल के लुक पर लगे चार महीने और २२ कारीगर

इसी हफ्ते संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती के एक किरदार महारावल रतन सिंह का पोस्टर जारी किया गया। फिल्म में इस किरदार शाहिद कपूर कर रहें हैं। एक बहादुर भारतीय राजपूत राजा के किरदार में नजर आनेवाले शाहिद का शाही लुक राजपूतों की गरिमा के अनुसार उभर कर आ रहा हैं। इस लुक को दिल्ली के डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला ने डिजाइन किया हैं। इस लुक के लिए राजस्थान के जैविक फैब्रिक पर वहाँ के २२ स्थानिक कारीगरों द्वारा बूटेदारी का काम किया गया हैं। इन कारीगरों को शाहिद कपूर के शाही लुक की बारीकियों पर काम करने में चार महीने लगें।  शाहिद के कपडों के रंगों में राजस्थानी कप़डों के पारंपरिक रंगो पर खास ध्यान दिया गया हैं। भारतीय राजपूत राजा के राजसी रूप को निखर कर लाने के लिए वैसे ही मर्दाना कपडें शाहिद के लिए डिजाइन कियें गयें हैं । पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

Sunday 24 September 2017

नवरात्री पर टीवी सितारों का स्टाइल- मंत्र

नवरात्री बोलें तो डांडिया-गरबा का त्यौहार है।  भारी जेवर और कपडे पहनना महिलाओं का शौक रहता है। आदमी भी कोई पीछे नहीं।  वह भी रंग-बिरंगे परिधान पहन कर डांडिया करने को बेताब रहता है।  इस मायने में टीवी एक्टर भी पीछे नहीं।  हर टीवी सितारा अलग अलग परिधान पहनना पसंद करता है।  रंगों की भी कोई कमी नहीं।  पसंद अपनी अपनी।  अब मृणल जैन को ही लीजिये।  उन्हें केडियू और कफनी पहनना स्टाइलिश और दूसरों से अलग लगता है।  इसमें भिन्न दमकते रंग मिल जाते हैं। मृणल से अलग पसंद है शरद मल्होत्रा की।  वह काढ़ा हुआ कुरता पहनना पसंद करते हैं।  उन्हें ख़ास तौर पर लाल और भूरे रंग के चमकदार काढ़े कुर्ते स्टाइलिश लगते हैं।  मोहम्मद नाज़िम को पठानी सूट पसंद है।  वह नेवी ब्लू कलर का पठानी सूट पहनना पसंद करते हैं।  लेकिन, इससे पहले बालों में जेल लगना नहीं भूलेंगे।  अदा खान
पारम्परिक लहंगा-चोली पहनना चाहेंगी लेकिन, यह  रंगीन मनके टंके हुए, मिरर वर्क या काढ़े हुए या शंखों वाले होने चाहिए।   शशांक व्यास के अनुसार रंगबिरंगी पोशाकें आपके व्यक्तित्व को निखारती हैं।  मैं तो नवरात्री में चमदार रंगीन पोशाकें पहनना चाहूंगा।  जहाँ तक फैशन की बात है, मैं किसी रूल बुक से चलने के बजाय अपनी पसंद के अनुसार चलना चाहूंगा। शक्ति अरोरा को नवरात्री में गरबा धोती-कुरता पहनना क्यों पसंद है ? यही एक समय है, जिसमे हम पारपरिक लुक वाले कपडे पहन सकते हैं। जैस्मिन भसीन आज की पसंद के अनुरूप रंगबिरंगे परिधान पहनना पसंद करेंगी।  लेकिन, भारी और चमकीली ऑक्सीडाइजड ज्वेलरी के नथनी ज़रूर पहनना चाहेंगी।  तो नवरात्री उत्सव में शामिल होने वाली युवा मंडली ने किस प्रकार के परिधान और ज्वेलरी पहनी है ? क्या इन टीवी सितारों की पसंद से उनकी पसंद मेल खाती है ? 



Friday 15 September 2017

अनोखा है अमेज़न का फैशन इमेजिन स्टूडियो

न्यूयॉर्क और लंदन में फैशन स्टूडियोज लांच करने के बाद अमेज़न की निगाहें भारत के फैशन बाजार पर हैं।  अमेज़न ने १३ सितम्बर को गुडगाँव में ४४ हजार वर्गफुट में अपने आप में अलग एक फैशन इमेजिन स्टूडियो खोला है।  यह भारत का ऐसा पहला स्टूडियो है।  इस मौके पर एक भोज ब्लिंक का आयोजन किया गया।  इसे फैशन इंडस्ट्री से जुडी सुहिल सेठी, तरुण तहिलयानी, एडी सिंह, कल्याणी चावला, अर्चना विजय, अपर्णा बजाज,  डिज़ाइनर सुमीत वर्मा, आशिमा लेना, जेजे वाल्या, रीना ढाका, वरुण बहल, मनीष अरोरा, रोहित गांधी जैसी हस्तियों के आलावा रोहित गांधी, राहुल खन्ना, ध्रुव कपूर, अमित अग्रवाल, आदि ने हिस्सा लिया।  इस मौके पर विज़ुअल्स के द्वारा अमेज़न के फैशन डिज़ाइन को भी प्रदर्शित किया गया।  






Tuesday 28 February 2017

कैंसर रोगियों की मदद के लिए रैंप पर दिशा पाटनी

कैंसर पेशेंट ऐड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के लिए फण्ड इकठ्ठा करने के लिए आयोजित फैशन शो में दिशा पाटनी ने रैंप पर वाक किया।  यह एनजीओ कैंसर को एक बीमारी मानते हुए, इसके रोगियों को इलाज़ में मदद करती है।

Sunday 22 January 2017

महिलाओं के लिए सना खान फैशन लेबल लांच

विज्ञापन, फैशन, टीवी और फिल्म उद्योग में प्रसिध्द स्टाइलिस्ट और डिजाइनर  सना खान ने खास करके महिलाओं के लिए  सना खान फैशन लेबल लांच किया है। उबर वेबसाइट पर अपने खुद के लेबल की शुरुआत की है और इसमें विशेष डिजाइनर वस्त्र किराए पर मिलते है।आज के ट्रेंडी फैशन के जमाने में सुपर स्टाइलिश कलेक्शन किराए पर सस्ती कीमतों पर उपलब्ध है ही, शौक़ीन इसकी  खरीदारी भी कर सकते है। आज के बाजार का परिदृश्य देखते हुए सना खान फैशन का कन्सेप्ट अनोखा और निराला है। सना खान बताती हैं, "आजकल कई स्थानों पर इतने सारे इवेंट होते और जहां पर लोग जाते है और सोशल मीडिया की हर जगह उपस्थिति होती है। यह अवसर न सिर्फ हस्तियों के लिए होता है, बल्कि सामान्य लोगों के लिए भी होता है। इन जगहों पर खास करके कपड़ों पर हर किसी की नजर जरुर जाती है। इसलिए हम डिजाइनर वस्त्र किराए पर लाने का अनोखा का कन्सेप्ट लेकर आए है। सभी खासोआम को सुंदर, सस्ती और डिजाइनर वस्त्र किराए पर मिलेंगे।  इन्हें वह चाहें तो खरीद भी सकते है। हमारा लोगों को सुंदर बनाने का उद्देश्य है। इस कन्सेप्ट से मेरा सपना पूरा हो जाएगा।"  कोई भी ब्रांड अपने ब्रांड एंबेसडर के बिना अधूरा होता है।  सना खान ने अपने सना खान लेबल के लिए अति सुंदर अनुष्का रमेश को चुना गया है। अनुष्का रमेश के बारे में सना खान बताती हैं, "मेरी आने वाली पहली फिल्म मंगल होके सेट पर अनुश्का से मुलाकात हुई। इस फिल्म के लिए हम कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रहे थे । मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे लेबल के लिए अनुश्का सही विकल्प है।" इस रोमांचक लांचिग के साथ, सना खान लेबल अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने की ओर अग्रसर है। सना कहती है "मेरा उद्देश्य दुनिया को जीतना है, और उम्मीद है कि यह एक बड़ी छलांग की दिशा में एक छोटा सा कदम है"