Showing posts with label Freddy Daruwala. Show all posts
Showing posts with label Freddy Daruwala. Show all posts

Friday, 12 April 2019

Zee5 पर १९ अप्रैल से पॉइज़न (Poison) !


जी५ (Zee5) पर, ओरिजिनल सीरीज (Original Series) के अंतर्गत रंगबाज़, द फाइनल कॉल, अभय, करेनजित कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन, आदि की सफलता के बाद, जी ५ द्वारा नई सीरीज पाइजन (Poison) का ऐलान किया है।

ख़ास बात यह है कि इस सितारों भरी डिजिटल सीरीज (Digital Series) से अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) का डिजिटल डेब्यू हो रहा है। उनके अलावा तनुज विरवानी (Tanu Virwani), फ्रेडी दारूवाला (Freddy Daruwala) और रिया सेन (Riya Sen) भी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे।

यह वेब सीरीज १० एपिसोड की होगी। जतिन वागले (Jatin Wagle) निर्देशित इस सीरीज को शिराज़ अहमद (Shiraz Ahmed) ने लिखा है।

इस सीरीज में रहस्य और रोमांच से भरपूर वातावरण में संदेहों से घिरे हुए, ऐसे चरित्र नज़र आयेंगे, जिनमे से हर किसी का कोई न कोई एजेंडा है।


दुनिया के दर्शकों को १९ अप्रैल से दिखाई जाने वाली गोवा की पृष्ठभूमि पर इस सीरीज की शुरुआत रणवीर यानि तनुज विरवानी (Tanuj Virwani) के करैक्टर से होगी, जो जेल की सज़ा काट कर अभी वापस आया है। वह बदला लेना चाहता है। वह अपने इस मिशन इतना फोकस है कि उसे कोई खतरा नज़र नहीं आ रहा है। वह अपने रास्ते में आने वाले हर व्यक्ति को हटाता चला जा रहा है।

जी ५ पर, जहाँ बॉलीवुड की सिम्बा (Simmba), उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike), वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding) और नमस्ते इंग्लैंड (Namastey England) जैसी फ़िल्में देखी जा सकती हैं, वहीँ कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya), जोधा अकबर (Jodha Akbar), सेम्बरुथी, पूवे पूचूदावा, आदि टीवी शो देखे जा सकते हैं।

जी५ ओरिजिनल के अंतर्गत अभय, शर्ते आज, द शोले गर्ल, डी ७, सेक्स, ड्रग्स एंड थिएटर, आदि बहुत से लोकप्रिय टाइटल हैं।  


 Boney Kapoor चाहें दक्षिण के Ajith Kumar - क्लिक करें 

Monday, 9 July 2018

खलनायक नहीं नायक हूँ मैं : फ्रेडी दारुवाला

सलमान खान की फिल्म रेस ३ के खल चरित्र राणा को देख कर फ्रेडी दारुवाला को खलनायक समझने वाले दर्शकों को अपना नजरिया बदलना होगा।

फ्रेडी एक नहीं दो फिल्मों में नायक बन कर आ रहे है।

इनमे एक गुजराती फिल्म सूर्यांश में वह एक पुलिस किरदार कर रहे हैं। वह फिल्म के हीरो हैं।

फ्रेडी एक हिंदी फिल्म में भी नायक बनने जा रहे हैं। वह इस अनाम फिल्म मे तस्कर करीम लाला की भूमिका करने जा रहे हैं।

यह फिल्म हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम के दौर की है, जब समुद्र के रास्ते से सोने की तस्करी हुआ करती थी। करीम लाला एक ऐसा ही चरित्र था।

बॉम्बे के इतिहास में करीम लाला और हाजी मस्तान, दो ऐसे तस्कर हुए हैं, जो किसी गैंगवॉर में सम्मिलित नहीं होते थे। उन्होंने तस्करी के लिए कभी खूनखराबा नहीं किया।

तस्करी में खूनखराबा और गैंगवार की शुरुआत दाऊद इब्राहिम ने की, जो हाजी मस्तान का चेला था।

करीम लाला का ख़ास रुझान होटल व्यवसाय में था।  उसके फिल्म इंडस्ट्री मे ढेरों दोस्त थे।

हाजी मस्तान और करीम लाला काफी अच्छे दोस्त थे।

बॉलीवुड ने हाजी मस्तान, दाऊद इब्राहिम, अबू सालेम, मान्य सुर्वे, छोटा राजन, आदि पर फ़िल्में बनाई है।

मोटे तौर पर, अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर में प्राण का शेरखान का किरदार करीम लाला से प्रेरित था।

अब फ्रेडी दारुवाला बड़े परदे पर करीम इसी लाला को जीवंत  करने जा रहे हैं।

इस प्रकार से फ्रेडी कह सकते हैं कि खलनायक नहीं नायक हूँ मैं।


इस बार स्कोर ट्रेंड्स इंडिया में अव्वल डेज़ी शाह  - पढ़ने के लिए क्लिक करें