सलमान खान की फिल्म रेस ३ के खल चरित्र राणा को देख कर फ्रेडी दारुवाला को
खलनायक समझने वाले दर्शकों को अपना नजरिया बदलना होगा।
फ्रेडी एक नहीं दो फिल्मों में नायक बन कर आ रहे है।
इनमे एक
गुजराती फिल्म सूर्यांश में वह एक पुलिस किरदार कर रहे हैं। वह फिल्म के हीरो हैं।
फ्रेडी एक हिंदी फिल्म में
भी नायक बनने जा रहे हैं। वह इस अनाम फिल्म मे तस्कर करीम लाला की भूमिका करने जा
रहे हैं।
यह फिल्म हाजी मस्तान और दाऊद इब्राहिम के दौर की है,
जब समुद्र के रास्ते से सोने की तस्करी हुआ करती थी। करीम लाला एक ऐसा ही
चरित्र था।
बॉम्बे के इतिहास में करीम लाला और हाजी मस्तान,
दो ऐसे तस्कर हुए हैं, जो किसी गैंगवॉर में सम्मिलित नहीं होते थे। उन्होंने तस्करी के लिए कभी खूनखराबा नहीं
किया।
तस्करी में खूनखराबा और गैंगवार की
शुरुआत दाऊद इब्राहिम ने की, जो हाजी
मस्तान का चेला था।
करीम लाला का ख़ास रुझान होटल व्यवसाय में था। उसके फिल्म इंडस्ट्री मे ढेरों दोस्त थे।
हाजी मस्तान और करीम लाला काफी अच्छे दोस्त थे।
बॉलीवुड ने हाजी मस्तान, दाऊद इब्राहिम,
अबू सालेम, मान्य सुर्वे, छोटा राजन,
आदि पर फ़िल्में बनाई है।
मोटे तौर पर, अमिताभ
बच्चन की फिल्म जंजीर में प्राण का शेरखान का किरदार करीम लाला से प्रेरित
था।
अब फ्रेडी दारुवाला बड़े परदे पर करीम इसी लाला को जीवंत करने जा रहे हैं।
इस प्रकार
से फ्रेडी कह सकते हैं कि खलनायक नहीं नायक हूँ मैं।
No comments:
Post a Comment