Showing posts with label Govinda. Show all posts
Showing posts with label Govinda. Show all posts

Saturday 22 September 2018

जब बड़े गोविंदा के साथ नाचे छोटे वरुण शर्मा

वरुण शर्मा के लिए, गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर करना और उनके साथ डांस करना किसी सपने के सच हो जाने जैसा था ।

फिल्म फुकरे के चूचा वरुण शर्मा ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से अपने ढेरों प्रशंसक बना लिए हैं । वह अपने किरदार में घुस कर, कमाल का हास्य अभिनय कर जाते हैं । इस लिहाज़ से, वह गोविंदा की याद ताज़ा करते नज़र आते हैं ।

इसीलिए, निर्देशक अभिषेक डोगरा की कॉमेडी फिल्म फ्राईडे में गोविंदा और वरुण शर्मा जोडी हंसाते हंसाते भेजा फ्राई कर देने वाली साबित है ।

वरुण शर्मा के पैदा होने से चार साल पहले ही गोविंदा फिल्म लव ८६ से बॉलीवुड के डांसिंग स्टार बन चुके थे ।

इस लिहाज़ से, वरुण शर्मा और गोविंदा के बीच एक पीढ़ी का फासला है ।

वरुण शर्मा, गोविंदा की फिल्म देखते हुए और उनके डांस स्टेप्स को दोहराते हुए बड़े हुए हैं । उनके मन में कहीं न कहीं गोविंदा बनने की इच्छा न जाने कब पैदा हो गई थी ।

कहते हैं वरुण शर्मा, “बचपन से मैं गोविंदा सर का प्रशंसक रहा हूँ । मेरे लिए यह सपना पूरा होने से कम नहीं है कि मुझे स्क्रीन में छोटे बड़े गीत में उनके साथ नाचने का मौका मिला । मैं उनके गीतों पर हमेशा उनके डांस की नक़ल करता रहता था । इसलिए, उनके साथ नाचना मुझे चकित कर देने वाला था । मैं सोचता भी नहीं था कि कभी वह मेरे बड़े और मैं उनका छोटे बन सकूंगा ।“

छोटे बड़े गीत को फिल्म फ्राईडे के लिए अनुराग भोमिया ने लिखा है और मिका सिंह के साथ अंकित तिवारी ने गाया है ।

यह फिल्म १२ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है । 

गुफी का गाया-संगीबद्ध फिल्म मासूम का एक दो तीन चार गीत- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 9 September 2018

गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राई डे का ट्रेलर


बिंदास गोविंदा की फिल्म का ट्रेलर चुपके चुपके ! ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन, ऐसा हुआ।

गोविंदा की कॉमेडी फिल्म फ्राईडे का ट्रेलर फ्राइडे को इतने चुपके से जारी किया गया कि इसके बारे में बाकी दूसरे लोगों को सैटरडे को ही मालूम हो सका।

शायद, यह गोविंदा की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों का कारनामा है कि उनकी फिल्म के प्रोमोज के लिए कोई जश्न नहीं मनाया जाता। साजिद कुर्रेशी, महिपाल करण राठौड़ और सल्लाउद्दीन युसूफ ने ऐसा ही किया।

हालाँकि, फ्राईडे के ट्रेलर की रिलीज़ ठंडी ठंडी थी, लेकिन फिल्म का ट्रेलर बहुत बहुत मज़ाकिया है।  गोविंदा और वरुण शर्मा की जोड़ी काफी जमती नज़र आती है।  गोविंदा और वरुण शर्मा की उम्र में दोगुने का अंतर है।  गोविंदा ५४ के है और वरुण २८ के। इसके बावजूद, यह दोनों गोविंदा और चंकी पांडेय की जोड़ी की याद दिलाते हैं।

इस फिल्म को अभिषेक डोगरा ने निर्देशित किया है। अभिषेक की पिछली फिल्म डॉली की डोली सोनम कपूर और फवाद खान के साथ थी।

फिल्म फ्राईडे को मनुऋषि चड्ढा के साथ राजीव कौल ने लिखा है।

राजीव कॉल ने ही गोविंदा की हद कर दी आपने, इश्क़ और दूल्हे राजा को लिखा था।

गोविंदा की पिछली फिल्म आ गया हीरो २०१७ में रिलीज़ हुई थी।

वरुण शर्मा की भी एक फिल्म फुकरे रिटर्न २०१७ में रिलीज़ हुई थी।

एक साल से भी ज़्यादा समय से डिब्बे में बंद गोविंदा और वरुण शर्मा जोड़ी की फिल्म फ्राईडे, १२ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। 


बॉलीवुड न्यूज़ ०९ सितम्बर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 24 May 2018

गोविंदा बनेंगे रंगीला राजा

इकत्तीस साल पहले, निर्माता पहलाज निहलानी ने फिल्म इलज़ाम से गोविंदा को लांच किया था।

इलज़ाम को बड़ी सफलता मिली थी।

इस फिल्म के बाद, पहलाज ने, गोविंदा के साथ शोला और शबनम और ऑंखें का भी निर्माण किया। इन दोनों फिल्मों को भी बड़ी सफलता मिली।

अब यह बात दीगर है कि आँखें के बाद पहलाज निहलानी ने छह फ़िल्में और बनाई। लेकिन इनमे से किसी में भी गोविंदा नायक नहीं थे।

अब आँखें के २५ साल बाद, गोविंदा और पहलाज निहलानी फिर साथ साथ हैं।

रंगीला राजा  टाइटल वाली इस फिल्म में गोविंदा की भूमिका को लेकर काफी भ्रान्ति है। फिल्म में गोविंदा की दोहरी भूमिका है या तिहरी !

बताते हैं पहलाज निहलानी, "गोविंदा, दो भाइयों के दोहरी भूमिका कर रहे हैं। लेकिन, यह दोनों अलग अलग कुछ दूसरे करैक्टरों में भी नज़र आ सकते हैं।"

खबर है कि रंगीला राजा की गोविंदा के दो भूमिकाये रियल लाइफ हैं।

एक रोल मैं गोविंदा बाबा रामदेव को परदे पर उतार रहे होंगे तो दूसरे में लिकर बैरन विजय माल्या के किरदार में होंगे।

ख़ास बात यह भी है कि यह दोनों करैक्टर दोहरी ज़िन्दगी जी रहे हैं। यानि भ्रम पर भ्रम !

पहलाज निहलानी ने अपनी फिल्म के लिए तीन अभिनेत्रियों का चयन किया है। यह तीनों नए चहरे हैं।

क्या गोविंदा की पहलाज निहलानी के साथ वापसी फिल्म रंगीला राजा रिलीज़ होगी ?

जी हाँ, गोविंदा की फिल्मों के लिए आजकल यही पूछा जाने लगा है।

उनकी एक फिल्म आ गया हीरो रिलीज़ ज़रूर हुई, लेकिन सीमित क्षेत्रों में।

उनकी एक फिल्म भगवान के लिए मुझे छोड दो और फ्राई डे रिलीज़ होने को है।  



सूटेबल बॉय के लिए लड़कियों की तलाश में मीरा नायर- पढ़ने के लिए क्लिक करें