Showing posts with label Pulkit Samrat. Show all posts
Showing posts with label Pulkit Samrat. Show all posts

Tuesday 9 June 2020

Pulkit Samrat’s upcoming film Suswagatam Khushamadeed to go on floor



Amidst of coronavirus outbreak, where the  world has been shaken by the pandemic  and lives all over have been disrupted , on the brighter side, actor Pulkit Samrat’s upcoming film “Suswagatam Khushamadeed” intends to spread a message of love, friendship and compassion elements that glue a society together. The film will fulfill the much required love ,support and humour  in this dark times.

Meta4films & Insite India have signed Pulkit for two films.The first to go on floor will be “Suswagatam Khushamameed”. The film written by Manish Kishore and to be directed by Dhiraj Kumar, will be extensively shot in Delhi and Lucknow, and will be co-produced by Yellow Ant Productions. The fun and quirky film is said to be a movie about social harmony, and how love is the strongest thing in the world, and can conquer all.

Confirming the news, Pulkit stated “ the film has all the elements to both entertain the  viewers with humour and engage them emotionally.The film will definitely glue the audience to their seat. I’m waiting to portray my character on the silver screen  to spread love and harmony.”

Dhiraj Kumar added “It’s certainly going to be a wholesome entertainer with an underlying message of Social harmony and how love triumphs over all manmade disparities. My challenge will be to assimilate the varied etiquettes and cultures of both cities through the characters in a humorous way. Manish has written a beautiful script and it’s my responsibility  to frame the script  on the screen as beautifully. I’m working with an excellent team and confident of the outcome. Having Pulkit on board to play the lead is an added advantage as he hails from Delhi and is well versed with its discrete lingo and culture. Its a romantic comedy which  is set at Lucknow and in Delhi.The story is fresh and will definitely give audience good amount of humour.”Regards

Wednesday 18 July 2018

पुलकित सम्राट​ का नया हेयर स्टाइल

पुलकित सम्राट 
फुकरे, सनम रे और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों के मशहूर एक्टर पुलकित सम्राट अब अपने ​अगले प्रोजेक्ट के कोरियोग्राफर बनेंगे और साथ ही कैनेडियन रैपर तंदीप नागि के साथ ​भी काम करेंगे !

​नेक्स्ट जेन सिनेमा के सबसे हॉट पॉस्टर बॉय कहे जाने वाले पुलकित सम्राट एक नया वीडियो लेकर आ रहे हैं। ​इस वीडियो के लिए पुलकित  एक नए शॉर्ट हेयर लुक में नज़र आएँगे! इस वीडियो के लिए पुलकित इंटरनेशनल टीम ऑफ़ डांसर्स के साथ भी जुड़ेंगे!

पुलकित का कहते है, "मैंने अपने बालों को ​कटवा दिया है, और उसके कुछ हिस्सों को रंग भी दिया है!"

पुलकित अपने इस गाने के वीडियो शूट के लिए ​टोरांटो जाने वाले है!

वह ​​टोरांटो जाने से पहले पुलकित अपनी डिक्शन और उच्चारण सही करने की तयारी में ​जुटे है !

दिलचस्प बात यह है कि पुलकित पहली बार ​किसी नंबर ​के स्टेप्स सेट करने के साथ साथ उसे ​रॅप भी करेंगे!


पुलकित आगे कहते है, "क्योंकि यह एक पॉप ​सॉन्ग है,  इसलिए हम इसमें हिप हॉप ​की स्टेप्स सहित फुटवर्क भी शामिल करेंगे! मैं हर दिन चार घंटे का प्रशिक्षण ले रहा हूं। मुझे डांस करना अच्छा लगता है। इसे मैंने कसरत के रूप में अपनाया है ! नियमित रूप से जिम जाने के अलावा, मैं शारीरिक रूप से खुद को प्रशिक्षित करने के लिए नृत्य का उपयोग कर रहा हूं!"


किरिक पार्टी के हिंदी रीमेक में कार्तिक आर्यन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 17 February 2018

मेरे पेरेंट्स सबसे बड़े क्रिटिक्स हैं- पुलकित सम्राट

फिल्म वीरे की वेडिंग का हिस्सा कैसे बने ?
यकीन मानिये इस फिल्म की आखिरी चॉइस मैं था। सबकी कास्टिंग पहले हो चुकी थी। चार दिन के भीतर मेरी कास्टिंग हो गयी। दिल्ली की फीलिंग वाली वेडिंग है, सांग्स अच्छे हैं, सबकुछ देखते हुए फिल्म साईन की। 
कृति खरबंदा के साथ काम करना कैसा रहा ?
मुझे बहुत ही अच्छा लगा। वह बहुत बढ़िया एक्ट्रेस हैं और हमारी केमेस्ट्री भी अच्छी थी। 
क्या आपको लोगों के रिएक्शन मिलते हैं ?
मेरे करीब लोग दर्शकों से भी बड़े क्रिटिक हैं। मेरे पेरेंट्स, मेरे भाई, सब बड़े क्रिटिक हैं। एक बार भी हिचकते नहीं हैं। 
फुकरे की कलेक्शन कभी आपने सोची थी इतनी होगी ?
नहीं, पूरी टीम ने कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़े कलेक्शन आएंगे। राकेट की स्पीड से आगे बढ़ी। कुछ दिनों के बाद मैंने नंबर काउंट करना छोड़ दिया। लोग बार बार आकर फिल्म देख रहे थे। 
अगली फुकरे कब आ रही है ?
हमने मृगदीप लाम्बा (डायरेक्टर- फुकरे) को कमरे में बंद कर दिया है और कहा कि अगली कहानी लिखो। 
किसी प्रोजेक्ट से ना जुड़ पाने का दुःख है ?
नहीं, मैंने जो भी किया है, उसने मुझे आगे ही बढ़ाया है। 
सिंगल हैं ?
सिंगल ही हूँ और मुझे मेरे सिंगलहुड को एन्जॉय करने दो। देखें तो सही सिंगल लाइफ कैसी होती है!  
वीरे की वेडिंग के एक्शन के बारे में बताएं  ?
फिल्म का एक्शन अब्बास भाई ने दिया है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बड़े सटीक और रीयल तरह का एक्शन रखा है। ,सड़क वाला एक्शन है। 
सलमान की फिल्मों का हिस्सा बनेंगे
मुझे यकीन है जब उन्हें लगेगा कि मैं उनकी किसी फिल्म का हिस्सा बनने लायक हूँ, तो वो जरूर मुझसे कहेंगे। 




Thursday 1 February 2018

वीरे की वेडिंग के ट्रेलर की शानदार लॉन्चिंग

आज हिंदी फिल्म वीरे की वेडिंग का ट्रेलर लांच हुआ। जैसा कि फिल्म निर्माताओं का दावा था, ट्रेलर हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाला था। इस दिलचस्प हास्य फिल्म के ट्रेलर में, पुलकित सम्राट के साथ जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा हंसाने की कामयाब कोशिश करते नज़र आये।  हालाँकि, पुलकित सम्राट थोड़ा लाउड थे। इसके बावजूद पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की केमिस्ट्री दृश्यों को स्वाभाविक बना रही थी। वीरे के बड़े भाई की भूमिका में जिमी शेरगिल एक बार फिर शेर नज़र आये। इस फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि इस फिल्म की कहानी वीर यानि वीरे पुलकित सम्राट की शादी के इर्दगिर्द है।  इसमें थोड़े पेंच भी हैं। इस फिल्म को दिलीप शुक्ल ने लिखा है।  फिल्म के निर्देशक आशु त्रिखा हैं। दिलीप शुक्ल की कलम की धार पूरे चार साल परदे पर महसूस की जाएगी। दिलीप शुक्ल की पटकथा और संवाद वाली सलमान खान अभिनीत फिल्म जय हो २०१४ में रिलीज़ हुई थी। इस लिहाज़ से दिलीप शुक्ल अपनी वापसी कर रहे हैं। लेकिन, उनकी यह वापसी व्यस्त हैं। वह इस समय सलमान खान की फिल्म दबंग ३ को भी लिख रहे हैं। दिलीप शुक्ल की तरह आशु त्रिखा की भी चार साल बाद वापसी हो रही है। उन्होंने २०१४ में रिलीज़ फिल्म कोयलांचल को निर्देशित किया था। ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, राजेश बख्शी, आशु त्रिखा, मीत  ब्रदर्स, निर्माता रजत बक्षी और परमोद गोम्बर मौजूद थे। इस फिल्म में सतीश कौशिक सुप्रिया कार्णिक, राजेश बक्षी और युविका चौधरी की भी भूमिका ख़ास है।  वीरे की वेडिंग १ जून को रिलीज़ हो रही है।  


Thursday 11 February 2016

बड़े बजट की फिल्म को छोटी फिल्म का बड़ा झटका !

शुक्रवार (१२ फरवरी को) को दो हिंदी फ़िल्में टकरा रही हैं।  वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज़ यह फिल्मे अपनी रोमांस थीम के कारण एक दूसरे को चुनौती देती लगती हैं।  इन दोनों ही फिल्मों में बड़ा फर्क यह है कि मेकर, कहानी, बजट और स्टार कास्ट के लिहाज़ से दोनों का कोई मुक़ाबला नहीं। फितूर के निर्देशक अभिषेक कपूर उर्फ़ गट्टू हैं, जबकि सनम रे की निर्देशक दिव्या खोसला कुमार हैं।  यह दोनों ही हिंदी फिल्मों के असफल एक्टर हैं।  इन दोनों ने ही अपनी फिल्मों से सफलता का स्वाद चखा हैं।  कहानी के लिहाज़ से चार्ल्स डिकेन्स के रोमांटिक उपन्यास ग्रेट एक्सपेक्टेशन पर आधारित होने के कारण फितूर सनम रे से बड़ी फिल्म हैं।  इन दोनों ही फिल्मों के बजट में भारी अंतर हैं। टी सीरीज की फिल्म सनम रे का बजट मात्र १५ करोड़ है, जबकि  यू टी वी मोशन पिक्चर्स ने फितूर के निर्माण, आदि पर ९५ करोड़ खर्च किये हैं।  स्टार कास्ट के लिहाज़ से भी फितूर तब्बू और कैटरीना कैफ के कारण इतनी बड़ी फिल्म बन चुकी है कि सनम रे की यामी गौतम और पुलकित सम्राट कहीं नहीं नज़र आते।  कश्मीरी पृष्ठभूमि पर मुस्लिम संस्कृति झलकाती फिल्म  है फितूर । माहौल मुसलमानी होगा।  वहीँ सनम रे पंजाबी  तड़के वाली फिल्म है।  लेकिन---लेकिन------ इन  दोनों फिल्मों की स्क्रीन संख्या में भारी अंतर है।  सनम रे को दो हजार प्रिंटों में रिलीज़  किया जा रहा है।   जबकि,  फितूर केवल १२०० स्क्रीन में ही रिलीज़ होगी।  बड़ी फिल्म फितूर के मुकाबले छोटी सनम रे ८०० ज़्यादा प्रिंट वीकेंड में फितूर को झटका दे सकते हैं। साथ ही फितूर का बड़ा बजट भी उसके लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में साधारण बजट से बनी सनम रे पहले वीकेंड में ही मुस्कुरा सकती है।  आइये देखते हैं क्या होता है इस वीकेंड।