आज हिंदी फिल्म
वीरे की वेडिंग का ट्रेलर लांच हुआ। जैसा कि फिल्म निर्माताओं का दावा था, ट्रेलर
हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाला था। इस दिलचस्प हास्य फिल्म के ट्रेलर में, पुलकित सम्राट के साथ जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा हंसाने की कामयाब कोशिश करते
नज़र आये। हालाँकि, पुलकित सम्राट थोड़ा लाउड थे। इसके बावजूद पुलकित सम्राट और
कृति खरबंदा की केमिस्ट्री दृश्यों को स्वाभाविक बना रही थी। वीरे के बड़े भाई की भूमिका में जिमी शेरगिल एक बार फिर शेर नज़र आये। इस फिल्म के ट्रेलर
से ऐसा लगता है कि इस फिल्म की कहानी वीर यानि वीरे पुलकित सम्राट की शादी के
इर्दगिर्द है। इसमें थोड़े पेंच भी हैं। इस फिल्म को दिलीप शुक्ल
ने लिखा है। फिल्म के निर्देशक आशु त्रिखा हैं। दिलीप शुक्ल की कलम की धार पूरे
चार साल परदे पर महसूस की जाएगी। दिलीप शुक्ल की पटकथा और संवाद वाली सलमान खान
अभिनीत फिल्म जय हो २०१४ में रिलीज़ हुई थी। इस लिहाज़ से दिलीप शुक्ल अपनी वापसी
कर रहे हैं। लेकिन, उनकी यह वापसी व्यस्त हैं। वह इस समय सलमान खान की फिल्म दबंग
३ को भी लिख रहे हैं। दिलीप शुक्ल की तरह आशु त्रिखा की भी चार साल बाद वापसी हो
रही है। उन्होंने २०१४ में रिलीज़ फिल्म कोयलांचल को निर्देशित किया था। ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, राजेश बख्शी, आशु त्रिखा, मीत ब्रदर्स, निर्माता रजत बक्षी और परमोद गोम्बर मौजूद थे। इस फिल्म में सतीश कौशिक
सुप्रिया कार्णिक, राजेश बक्षी और युविका चौधरी की भी भूमिका ख़ास है। वीरे की वेडिंग १ जून को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 1 February 2018
वीरे की वेडिंग के ट्रेलर की शानदार लॉन्चिंग
Labels:
Kriti Kharbanda,
Pulkit Samrat,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment