कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी |
कायता प्रोडक्शंस के अजय कपूर और अभिनेता कार्तिक
आर्यन ने हाथ मिला लिया है। यह दोनों
निर्माता और अभिनेता की भूमिका में नज़र आने जा रहे हैं।
सोनू के टीटू की स्वीटी की सफलता के बाद, कार्तिक आर्यन का कद कुछ बड़ा हो गया है।
इसीलिए,
अजय कपूर,
कार्तिक आर्यन को सोलो हीरो बना कर, कन्नड़ ब्लॉकबस्टर
फिल्म किरिक पार्टी का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं।
पहले, इस नई पीढ़ी के
रोमांस वाली इस फिल्म के नायक के तौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिया गया था।
लेकिन, लगातार चार फिल्मों बार बार देखो,
अ जेंटलमैन,
इत्तफ़ाक़ और ऐय्यारी की असफलता के बाद, उन्हें इस रोमांटिक
फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
फिल्म किरिक पार्टी की कहानी एक
इंजीनियरिंग कॉलेज के शरारती छात्रों और उनके गैंग लीडर की है।
ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित किरिक
पार्टी को बड़ी सफलता मिली थी। यह कन्नड़ फिल्म सिनेमाघरों में १५० दिनों तक चलती
रही थी।
इस युवा दर्शकों पर केंद्रित फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन गुजराती
फिल्मों के, २८ साल के निर्देशक अभिषेक जैन करेंगे। अभिषेक जैन की बतौर फिल्म निर्माता गुजराती
फिल्म रॉंग साइड राजू (२०१६) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने, खुद द्वारा अभिनीत
दो गुजराती फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
अभिषेक जैन किरिक पार्टी की
अक्टूबर से शुरू कर देंगे।
फिल्म
की बाकी स्टार कास्ट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। अभी, फिल्म का टाइटल नहीं
रखा गया है।
इस अनाम फिल्म का निर्माण
धीरज वधावन, अजय कपूर और वृतिका लैकर द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment