विवादित नेटफ्लिक्स सीरीज सेक्रेड गेम्स के गणेश गायतोंडे उर्फ़ नवाज़ुद्दीन
सिद्दीक़ी, दिल्ली हाई कोर्ट के कारण आपत्तिजनक संवाद
बोलने के कथित अपराध से साफ़ साफ़ बच गए हैं।
लेकिन, अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डाली गई एक तस्वीर से वह परेशांनी में पड़ सकते हैं।
कुछ देर पहले नवाज़ुद्दीन ने, अपने ट्विटर पेज पर एक युवा विदेशी लड़की के साथ अपना चित्र पोस्ट करने के साथ टिपण्णी की- यह लड़की मेरे 'रोम रोम में' है।
नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के यह फोटो पोस्ट करने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट में सक्रियता बढ़ गई। ट्विटरेट्टी ने तरह तरह के हल्केफुल्के कमैंट्स करने शुरू कर दिया।
इसके बावजूद, यह भेद नहीं खुल सका कि वह लड़की कौन है ? नवाज़उद्दीन, उस लड़की के साथ कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं ?
इसलिए अनुमानों का बाज़ार गर्म हो गया।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के अपनी बीवी से सम्बन्ध नर्मगर्म चल रहे हैं। इसलिए, उस रहस्यमई लड़की को नवाज़ की नई विदेशी प्रेमिका समझा जाना स्वाभाविक था। चित्र में नवाज़ काफी रोमांटिक भी लग रहे हैं।
लेकिन, यह चित्र किसी विदेशी लोकेशन पर फिल्म का भी हो सकता है।
उनकी टिपण्णी में रोम रोम में शब्द के हिंदी में लिखे होने से दो अर्थ ज़रूर हो सकते हैं।
ऐसा लगता है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी उस रहस्यमय किरदार के साथ फिल्म रोम रोम में कर रहे हों। क्या है, यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ही बता सकते हैं।
फिलहाल, तो सब कुछ अनुमान ही है।
लेकिन, अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डाली गई एक तस्वीर से वह परेशांनी में पड़ सकते हैं।
कुछ देर पहले नवाज़ुद्दीन ने, अपने ट्विटर पेज पर एक युवा विदेशी लड़की के साथ अपना चित्र पोस्ट करने के साथ टिपण्णी की- यह लड़की मेरे 'रोम रोम में' है।
नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के यह फोटो पोस्ट करने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट में सक्रियता बढ़ गई। ट्विटरेट्टी ने तरह तरह के हल्केफुल्के कमैंट्स करने शुरू कर दिया।
इसके बावजूद, यह भेद नहीं खुल सका कि वह लड़की कौन है ? नवाज़उद्दीन, उस लड़की के साथ कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं ?
इसलिए अनुमानों का बाज़ार गर्म हो गया।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के अपनी बीवी से सम्बन्ध नर्मगर्म चल रहे हैं। इसलिए, उस रहस्यमई लड़की को नवाज़ की नई विदेशी प्रेमिका समझा जाना स्वाभाविक था। चित्र में नवाज़ काफी रोमांटिक भी लग रहे हैं।
लेकिन, यह चित्र किसी विदेशी लोकेशन पर फिल्म का भी हो सकता है।
उनकी टिपण्णी में रोम रोम में शब्द के हिंदी में लिखे होने से दो अर्थ ज़रूर हो सकते हैं।
ऐसा लगता है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी उस रहस्यमय किरदार के साथ फिल्म रोम रोम में कर रहे हों। क्या है, यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ही बता सकते हैं।
फिलहाल, तो सब कुछ अनुमान ही है।
No comments:
Post a Comment