Showing posts with label news. Show all posts
Showing posts with label news. Show all posts

Tuesday 6 November 2018

Designer Rohit Verma's #youtoo movement


"It's sad to see people trying to misuse #metoo" said Rohit Verma who was accused of sexual assault by Model Saahil Choudhary.


"Disgusted to see people trying to destroy my reputation by putting baseless accusations on me. #Metoo campaign is for women & men to come forward & share their issues they have dealt with, it is not for publicity . MeToo campaign must not be used to levelled false allegations against innocents" adds Rohit Verma.



Agitated with Model Saahil Choudhary's accusations, Designer Rohit Verma proclaimed " For every #MeToo, there’s a “#YouToo.” Or, in some cases, “#YouToo?. There are people coming under scrutiny for someone else's selfish purpose. If India is angry on #Metoo then there should be another movement #youtoo?"


आशीष रावत की लाइफ मेरी यानि ३ इन १  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 5 October 2018

Varun Dhawan Reveals that Hrithik Roshan is One of His Acting Inspiration


Varun Dhawan along with Anushka Sharma reveal their inspiration and more on IMDb “The Insider Watchlist”

Varun Dhawan and Anushka Sharma starrer Sui Dhaaga is the story of married couple Mauji and Mamta who reclaim the family sowing business. Recently, in a sit down chat with film critic Anupama Chopra on IMDb “The Insider’s Watchlist”, Dhawan revealed that actor Hrithik Roshan has inspired him and many actors in the Indian film industry. On the show Varun said, “The first time I saw Hrithik Roshan on screen, I was deeply affected. I am swayed away with his performance in intense scenes. Though, Shah Rukh Khan is the best dramatic actor in the country and you see a lot of new actors imitate him but Hrithik has his own voice, and anybody who says that his performance doesn’t leave an impact on them, they are lying.”

Anushka Sharma said she was highly inspired by Kangana Ranaut in the movie Queen.

Additional Highlights from the Episode Include:

Varun Dhawan who started his career in Bollywood with KaranJohar’s directorial ‘Student Of The Year’ is greatly inspired by Aamir Khan’s performance in Dangal. According to Varun, Aamir did all that he could do in that film. He gained weight, lost weight, made a body, showed the best acting skills.


Anushka Sharma also opened up about the actress who has inspired her the most. According to Anushka she is highly inspired by Kangana Ranaut. Anushka concluded by saying that she’s inspired by the good work of all actors and good performances don’t make her jealous. Dhawan also mentioned that Kangana’s performance in the Queen was inspiring to him while filming for Humpty Sharma Ki Dulhania in 2013.


Pooja Hegde impresses all in the trailer of Aravindha Sametha - क्लिक करें 

Tuesday 2 October 2018

Statement from Sony Pictures Networks India


Sony Pictures Networks India (SPN) and Tata Sky have over the years developed an excellent working relationship. It is therefore unfortunate that Tata Sky has unilaterally chosen to drop 22 SPN channels from its subscription, even though SPN has not increased the rate of its channels. 

SPN channels are leaders in their genres and the network one of the most popular in the country. By unilaterally dropping the channels, Tata Sky is depriving its viewers of the opportunity to watch world class entertainment and live sporting action. Further, by compelling existing subscribers to give separate “missed” calls even to continue watching the SPN channels they have already paid for, Tata Sky is not acting in consumer interest. 


We would like to reassure Tata Sky subscribers that the SPN channels are available under the TRAI mandated Reference Interconnect Offer (RIO). All they have to do is call Tata Sky and demand that the channels be provided to them


शाहिद कपूर की 'उर्वशी' किअरा अडवाणी का सेक्सी विडियो - क्लिक करें 

Wednesday 12 September 2018

Siddharth Roy Kapur to bring the amazing journey of India’s “Ballet Boys” to the screen

The incredible and inspiring journey of two boys from the slums of Mumbai to the world of international ballet, will be written and directed by Sooni Taraporevala 

Siddharth Roy Kapur’s Roy Kapur Films (RKF) has signed on acclaimed filmmaker Sooni Taraporevala to bring to the screen the inspiring and hopeful journey of the two Mumbai boys, Amiruddin Shah and Manish Chauhan, their Israeli-American mentor Yehuda Maor and their families, who triumphed over their circumstances and achieved a feat no Indian ever has before - by making their way to prestigious global ballet institutes like London’s Royal Ballet Academy and the Oregon Ballet Theatre. 

Sooni, known for her award-winning writing on Salaam Bombay, Mississippi Masala and The Namesake, has previously directed a VR documentary on the same subject titled “Yeh Ballet”, for Anand Gandhi’s Memesys Lab.

When Siddharth read about the boys and saw this documentary, he was so moved by their story that he reached out to Sooni immediately and asks her to join him in telling it on the big screen. Siddharth and Sooni have worked together earlier on The Namesake, which was co-produced by UTV Motion Pictures, and had stayed in touch ever since to discuss potential ideas to collaborate on. 

Siddharth Roy Kapur said, “I am very excited about bringing this wonderful and inspiring story to the screen, and thrilled to have Sooni write and direct it. I have always admired her writing, and she has outdone herself with the superb script she has written on the “Ballet Boys”. Having been involved creating an enduring dance and musical franchise like ABCD, we intend to bring the same unbridled energy, cinematic spectacle, spectacular dance and great music to this film. What makes this film even more special is that we will explore an unfamiliar western dance form like ballet and its impact on these boys, while staying firmly rooted in our own culture and our more familiar dance aesthetic. I do believe this will resonate in a big way with both Indian and international audiences” 

Sooni Taraporevala expressed, “I have always admired Sid’s filmography and his drive to tell stories that matter. I hope this collaboration will successfully bring to light the incredible and emotionally driven journey of the boys and their teacher and the fact that talent has no boundaries. We just need to recognise it as sometimes it’s found in the most unlikely of places.”

These two strong creative forces are thrilled to bring the exciting dance form of Ballet to Indian movie audiences for the first time. Siddharth and Sooni both share a passion for the performing arts and are excited about commencing their shoot for this unique and vibrant film that will encompass various dance forms like free-style, desi hip-hop and ballet. With dialogues by Mayur Puri (writer of ABCD/ABCD2), music by the hit duo Sachin-Jigar, choreography by phenomenal Shiamak Davar and ballet sequences by Yehuda Maor and Cindy Jourdain, this is set to be a musical and visual treat for audiences. 

The film is currently in pre-production and will go on the floors in January 2019 and hit the screen later next year.


आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की फिल्म लवरात्रि का रंगतारी गीत - क्लिक करें 

Monday 6 August 2018

'Sultan' in China

Salman Khan-Anushka Sharma starrer Sultan, the homegrown story of an underdog that wins against all odds, broke box office records and won over audiences in India. Now the powerful wrestling drama is set to get a wide release across China on August 31, 2018. Yash Raj Films collaborates with leading distribution company E Stars China to screen Sultan in over 11,000 screens, targeting around 40,000 shows a day. The film will release with the same title, Sultan.

Produced by Yash Raj Films and directed by Ali Abbas Zafar, Sultan’s story resonates universally. It will get a Chinese subtitled release. Speaking about the wide China release, director Ali Abbas Zafar says, "Every time a film releases and newer set of audiences see it, you get a different perspective altogether. China is a fast growing market for Indian Cinema. I'm really excited and looking forward to people's reaction to Sultan in China."


Avtar Panesar, Vice President, International Operations, YRF, adds, "China is without doubt the new frontier for Indian cinema today and our collective successes there ratifies the belief that art has no boundaries/borders. Our strength has always been to tell emotional human stories and humans are the same everywhere so it’s very encouraging to see this connect. We’re naturally grateful to the Chinese authorities and audiences for their love towards Indian cinema and we look forward to continue to build on this success with them – exciting times."

SHEINxME Fashion Merch - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 26 February 2018

कॉस्मेटिक सर्जरी श्रीदेवी की मौत का एकमात्र कारण नहीं : डॉ मोनिका कपूर


ह्रदय के दौरे के कारण श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु ने सभी सदमे में है। यह ५४ वर्षीय अभिनेत्री  एक पारिवारिक शादी का हिस्सा बनने के लिए दुबई गए थे। अप्रत्याशित मौत के बारे में व्यापक अटकलें है। कई विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने उन कई कॉस्मेटिक सर्जरी को उनकी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है, जो उन्होंने अपने जीवनकाल में करवायी थी। 
उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी और टॉक्सिस डोसेस को श्रीदेवी के ह्रदय दौरे का मुख्य कारण माना जा रहा है पर इस बारे में डॉ मोनिका कपूर का मानना कुछ और है। डॉ. मोनिका जो खुद कॉस्मेटिक सर्जन है उनका कहना है, "कॉस्मेटिक सर्जरी किसी के आकस्मिक निधन का इकलौता कारण नहीं हो सकता। हम इसके लिए चिकित्सा प्रक्रियाओं को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं, परन्तु कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के पीछे की वजह जैसे निरंतर मानसिक और सामाजिक तनाव, अथवा उनके सर्वश्रेष्ठ देखने की एक हद को दोषी ठहराया जा सकता है। "  
आगे बताते हुए, उन्होंने कहा, "यदि कॉस्मेटिक सर्जरी ऐसी मौत के लिए जिम्मेदार होती, तो यह अतीत में बहुत समय पहले हो सकता था। श्रीदेवी इस तरह के सर्जरी अपने जीवन के पहले भी करवा चुकी थीं"।  
माइकल जैक्सन के उदाहरण का हवाला देते हुए, मोनिका ने समझाया, "एम.जे. जैसे प्रमुख व्यक्तियों ने विभिन्न कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं और सर्जरी करवाई, लेकिन दुनिया में कहीं शल्य चिकित्सा समितियों / चिकित्सा समितियों ने इन सर्जरीओं को अचानक मौत का कारण नहीं बताया।" 
डॉ. मोनिका अन्य सर्जरी के बारे में भी बताते है जो हानिकारक नहीं हैं। उनका कहना है  "लोगों को कभी-कभी ट्यूमर हटाने या संपूर्ण इलाज के लिए कई सर्जरी की आवश्यकता होती है, लेकिन यह उनको नहीं मारता है। खुद की तस्वीर को सामाज में सही दिखने के लिए लगातार सामाजिक और मानसिक तनाव इस सर्जरी के पीछे मुख्य कारण है, इसलिए मेरा मानना है कि सर्जरी करवाने के पीछे कारण समाज या पारिवारिक दबाव, दर्जा और प्रोफ़ाइल बनाए रखना होता है। यही दबाव हमारे सबसे प्रतिष्ठित सितारों के दुखद निधन का उनका कारण बन जाते है।

जुहू हाफ़ मैराथन २०१८ – क्लिक करें 

Friday 1 December 2017

भारतीय क्यूजिन के लिए अमृता फडणवीस और अनुराधा पौडवाल

आशा खटाऊ द्वारा "नौवेल्ले इंडियन क्यूजिन" एपिकूर सीरीज में सर्वश्रेष्ठ पुस्तक, आशा खटाऊ की नौवेल्ले भारतीय क्यूजिन पारंपरिक भारतीय व्यंजनों पर एक आधुनिक और प्रयोगात्मक दृष्टिकोण है। पाक कला की रानी आशा खटाऊ की किताब नौवेल्ले इंडियन क्यूजिन का अनावरण मुख्य अतिथि अमृता फडणवीस, अनुराधा पौडवाल और शेफ विकी रतननी की उपस्थिति में किया गया। एक दशक पहले शुरू हुआ नौवेल्ले भारतीय क्यूजिन जो फ़्रेंच नौवेल्ले क्यूजिन से प्रेरित हैअब मुख्यधारा बनने के रास्ते पर है। इस व्यंजनों की पहचान है आधुनिक शैली में मसालेदार ढंग से बनाये गया भोजन, जो खाने में हल्का भी है। इस पुस्तक में विशेष रूप से दिए गए व्यंजन की पाक विधि में पारंपरिक भारतीय जायके का उपयोग किया गया हैं तथा आधुनिक पाक कला के रुझान के साथ संजोया गया हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाये तो पश्चिमी संवेदनाओं के साथ तैयार भारतीय भोजन और प्लेटिंग की एक आधुनिक शैली में इसे विशिष्ट रूप से अनोखा बनती हैं।आशा खटाऊ ने कहा "मुझे विश्वास है कि मेरा खाना पकाने की अनूठी शैली पुस्तक के ज़रिये व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। मैं लोगों के बारे में चिंतित नहीं थी। मैं हर ज़ायके के साथ खेलती रही, कई सारे प्रयोग किए जो कि बहुत ही मज़ेदार थे। अंत में, मैं दुनिया भर की फ्लेवर को एक साथ प्लेट पर एक साथ लाने की कोशिश में सफल रही।" सुश्री अनुराधा पौडवाल ने कहा, "आशा जी हमारे परिवार का हिस्सा है। वह मेरे लिए छोटी बहन की तरह है। उसने इस पुस्तक में एक शानदार काम किया है। मैं अमृता जी (अमृता फडणवीस) की आभारी हूँ कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाल कर इस पुस्तक के शुभारंभ के लिए आए। यह किताब केवल अपनी सामग्री के लिए विशेष नहीं है बल्कि यह भी है कि वह ६० वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, उससे यह और भी अधिक खास बना देता है। जहां तक ​​अमृता जी का संबंध है , मैं यह सकती हूं कि हमारे पास सबसे अच्छी महिला है जिसपे हमे गर्व है "

Wednesday 8 November 2017

सैय्यामी खेर ने अडिडिस अपराइज ३.० रेस को फ्लैग-ऑफ किया

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जाया से बॉलीवूड में कदम रखने के बाद, स्टारडस्ट अवॉर्ड में सुपरस्टार ऑफ टूमोरो और दादासाहब फालके पुरस्कार में बेस्ट फिमेल डेब्यू से नवाजी गयी सैय्यामी खेर अब युवाओं के लिए युथ आयकन के रूप में उभर कर आ रहीं हैं। यह खूबसूरत अभिनेत्री एडिडास के अपराइजिंग ३.० की ब्रांड अंबेसडर बन गयीं है। एडिडास अपराइजिंग का उद्देश्य हैं, फुटबॉल, बैडमिंटन, रेस-रनिंग और ज़ुम्बा सहित कई खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देना । उन्होंने रोहित शर्मा और के एल राहुल के साथ एडिडास अपराइजिंग ३.० प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था। सैय्यामी खुद एक स्पोर्ट्स-वुमन हैं। नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई, वरली) में एक बैडमिंटन समारोह का भी वह हिस्सा रह चुकी हैं। जिसमें साइना नेहवाल और पुलेला गोपीचंद जैसे खिलाड़ी थे। उन्होंने बांद्रा फोर्ट में एक दौड़ का भी फ्लैग ऑफ किया था।

Tuesday 7 November 2017

शिल्पा शेट्टी ने ऐलान किया द मुंबई फेस्ट का

अगले महीने की २८ तारीख़ को मुंबई का एमएमआरडीए ग्राउंड ७ द्वीपों में तब्दील हो जायेंगे।  वन लव थीम पर आधारित द मुंबई फेस्ट ३ लाख वर्ग फुट में फैला होगा।  ख़ास बात यह है कि द मुंबई फेस्ट का आईडिया मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े उन लोगों की उपज है, जो पूरी दुनिया में घूमे हैं। उनका मानना है कि मुंबई जैसी गतिशीलता किसी दूसरे शहर में नहीं है। इस फेस्ट का आयोजन द मुंबई फेस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस ट्रस्ट का उद्देश्य स्वस्थ, भूख रहित, कूड़ा रहित मुंबई बनाना है।  इस ट्रस्ट के अंतर्गत हंगर फ्री इंडिया, वर्ल्ड पीस समिट, प्लास्टिक फ्री स्वच्छ मुंबई, ब्लड डोनेशन ड्राइव,
हैल्दीयर मुंबई जैसे कार्यक्रम चलाये जायेंगे। इस फेस्ट के दौरान ड्रम कैफ़े द्वारा २१०० ड्रम बजा कर गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया जायेगा। मुंबई फेस्ट २०१७ की घोषणा में अमरनाथ शारदा, डॉ विनोद हासल, कृष्ण कुमार सिंह, हरजीत सिंह आनंद, प्रणव जयराम, कैप्टन अविनाश सिंह, किक शारदा, प्रशांत शर्मा, डीजे शेजवुड, शिल्पा शेट्टी कुंड्रा, शिवछाजा, श्री लोकेश मुनी, श्री इंद्रदीयम्मा स्वामी, अंकित तिवारी, जसिंदर नरुला, कविता सेठ, रूप कुमार राठोड, हम्स्का अय्यर,
सुज़ान डी मेलो, अरविंदर सिंह, रमन महादेवन, ऋषिकेश चिरी, पंडित रोणु मजूमदार, घनश्याम वासनी, अहसा सिंह, सुधाकर शर्मा, वैशाली ने, प्रज्ञा वाणी, पृथ्वी गंधर्व, मकरंद देशपांडे, अजय पोहनकर, जेलिस शेरवानी, विकास मिटरसन के अध्यक्ष (इंडिया बिजनेस ग्रुप), श्रद्धा पंडित, प्रशांत इंगोले, मुर्तुजा और कादिर मुस्तफा, स्वच्छ भारत के अध्यक्ष श्री विनोद शुक्ला, श्री दीपक पंडित, कल्पना मुंशी सीएफबीपी, अध्यक्ष और मुंबई फेस्ट के सदस्यों में राम शंकर, विपिन अनेजा, डॉ. अनिल मुरारका और कैंडी ब्रार उपस्थित थे।

Wednesday 13 September 2017

DJ Hardik donates first earnings

Young DJ Hardik made his mark in the city’s party circuits recently when he played at a prominent suburban Mumbai nightplace and made his djing debut. Now, DJ Hardik is gearing up for his next gig with DJ Akhtar this September 15 at 1 Above in Lower Parel.In the meantime, the young man, did a laudable move recently. He donated his first earnings to Nargis Dutt Foundation to aid the needy. Says Priya Dutt, "in today’s time, very few kids think of others and want to give back to society. It is a great gesture. Thank you on behalf of Nargis Dutt Foundation. God bless you with success.”DJ Hardik on the other hand avers it is every person’s responsibility to give back. “What I did was what I should have done anyway. If each of us does his bit, the world would be a much better place.”

Friday 23 June 2017

शबीना के साथ मगन होके नाचे सलमान खान

आज रिलीज़ हो रही सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का एक गीत नाच मेरी जान काफी पॉपुलर हो  चुका है। इस गीत पर दोनों खान भाइयों सलमान खान और सोहैल खान को नचाने का काम किया शबीना खान ने।  सलमान खान और शबीना खान का साथ बरसों पुराना है।  शबीना ने पहली बार सलमान खान की फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल में गणेश हेगड़े की असिस्टेंट के रूप में पहली बार सलमान खान को स्टेप करवाए थे। शबीना सरोज खान और प्रभुदेवा की असिस्टेंट भी रह चुकी हैं।  स्वतंत्र कोरियोग्राफर के रूप में ऑफर शबीना को ख़ामोशी के दौरान ही मिलने लगे थे। सलमान खान को शबीना की आर्टिस्टिक स्किल्स काफी पसंद है।  इसलिए वह दूसरे कोरियोग्राफर के बजाय शबीना को प्राथमिकता देते हैं। यही कारण है कि शबीना खान फिल्म दबंग, जय हो और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में सलमान खान के स्टेप तैयार कर चुकी हैं।  नाच मेरी जान की कोरियोग्राफी के बारे में बात करते हुए शबीना कहती हैं, "यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। यह गाना भाइयो के रिश्तों को स्क्रीन पर सुंदर ढंग से पेश करता है। ख़ास बात यह है कि मेरे भाई शर्जिल ने भी इस गाने की कोरियोग्राफी करने में मदद की है।" इस गीत में सलमान खान और सोहेल खान के अलावा चीनी एक्ट्रेस जूजू भी नजर आती हैं । 


Wednesday 14 June 2017

फिल्म और फैशन जगत की सिनेबस्टर मैगजीन

फिल्म और फैशन जगत की नवीनतम खबरों और रोचक लेखों के साथ एक नई मैगज़ीन बाजार में है।  पर्ल ग्रुप ऑफ़ कंपनी की इस अंग्रेजी पत्रिका का टाइटल सिनेबस्टर है।  पिछले दिनों इस पत्रिका का सितारों से भरे समारोह में लोकार्पण किया गया।  पत्रिका के पहले अंक के कवर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नज़र आ रहे हैं। लोकार्पण के इस भव्य कार्यक्रम में ललित पंडितराकेश पॉलराजीव पॉलडी जे शेज़वुड,  मिताली नाग नवराज हंस शिल्पी शर्मा दीपशिखा नागपाल केशव अरोरा बॉब ब्रम्हभट्ट स्वेताखांदूरिप्रशांत वीरेंदर शर्मा रोहित वर्मा आदि ईरानीशिवाचम्पक जैन,प्रगति मेहरा ,विकास वर्मा आदित्य सिंह राजपूत कंवलजीत सिंह,रामजी गुलाटी उमेश फेरवानीजितेन लालवानीरोमा नवनिशबीना खान साहिला चड्ढाअविनाश वाधवानराजीव महावीरदिलीप सोनीआसिफ बामलाअलीना मुगलसंदीप सोपारकरशरबानी मुखर्जीनेहा बनर्जीसुनील पालमधुश्रीस्मिता गोंडकरअंजुम रिजवीसावन कुमार टाकगुंजन उत्रेजा की मौजूदगी ख़ास रही। सिनेबस्टर के प्रकाशक रोनी रॉड्रिग्स कहते है, "मै बहुत खुश हूँ कि आज मेरी मैगज़ीन का लोकार्पण है, जिसमे बॉलीवुड से लेकर फैशन, वर्तमान घटनाओ की भी जानकारी रहेगी /इस पत्रिका की यह विशेषता है कि एक ही मैगज़ीन में पाठकों को फिल्म और फैशन जगत की ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्राप्त हो पायेंगी।"