Tuesday 23 December 2014

श्रुति हासन का होगा बॉलीवुड २०१५ ?

इस परिचय की शायद ज़रुरत नहीं कि  श्रुति हासन मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने, अपने करियर की शुरुआत अपने पिता की तमिल और हिंदी फिल्म 'हे राम' में एक छोटी भूमिका से की थी।   सोहम शाह की २००९ में रिलीज़ फिल्म 'लक' में उनकी मुख्य भूमिका थी।  उनके साथी अभिनेताओं में संजय दत्त, इमरान खान, रवि किशन, डैन्नी डेंग्जोप्पा के नाम उल्लेखनीय थे।  फिल्म फ्लॉप हो गयी। ४५ करोड़ से बनी 'लक' बॉक्स ऑफिस पर केवल ३२.५८ करोड़ ही कमा सकी ।  दो साल बाद रिलीज़ अजय देवगन के साथ फिल्म दिल तो बच्चा है जी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ।  श्रुति हासन दिल तो बच्चा है जी के दो साल बाद टिप्स की फिल्म रमैया वस्तावैया में गिरीश कुमार की नायिका बन कर दर्शकों के सामने थी।  रमैया वस्तावैया टिप्स के एक मालिक कुमार तौरानी के बेटे गिरीश की फिल्म थी।  निर्देशक प्रभुदेवा का ख़ास शैली वाला निर्देशन था।  फिल्म के तमाम गीत सुपर हिट थे।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म से श्रुति हासन ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफलता हासिल की।   २०१३ में ही उनकी एक दूसरी फिल्म डी डे रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में एक वैश्या सुरैया के किरदार में श्रुति ने दर्शकों को प्रभावित किया।  हालाँकि, इसके बावजूद २०१४ में श्रुति की कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी।  परन्तु, दक्षिण भारत में उनका करियर बढ़िया चलता रहा।  अब अगला साल यानि बॉलीवुड २०१५ श्रुति हासन का लगता है।  २०१५ के दूसरे शुक्रवार को रिलीज़ फिल्म तेवर में श्रुति की छोटी भूमिका हैं।  इस फिल्म में श्रुति के गाये एक गीत जोगनिया का वीडियो हाल ही में जारी हुआ है।  श्रुति अपनी आवाज़ से श्रोताओं को मुग्ध कर देती हैं। यहाँ बताते चले कि श्रुति ने फिल्म 'लक' में भी एक गीत गया था। संभव है कि  तेवर के बाद उनके गायन के तेवर भी सुनने को मिले। इसके बाद उनकी चार और फ़िल्में रिलीज़ होंगी।  २००७ की अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ अभिनीत हिट फिल्म वेलकम के सीक्वल वेलकम बैक में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम ने ली है तो कैटरिना कैफ की जगह श्रुति हासन आ गयी है।  हालाँकि, फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की मशहूर जोड़ी के अलावा परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया, शाइनी आहूजा, आदि की भीड़ भाड़ भी है, फिर भी फिल्म के हीरो की नायिका होने के कारण श्रुति हासन की भूमिका का महत्व होगा ही ।  श्रुति हासन २००२ की हिट तमिल फिल्म रमन्ना के हिंदी रीमेक 'गब्बर' में  अक्षय कुमार की नायिका होंगी। निशिकांत कामथ की एक्शन थ्रिलर हिंदी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में मिस हासन एक बार फिर जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में होंगी।  निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा में श्रुति हासन की इरफ़ान खान, विद्युत जामवाल, अमित साध और तिग्मांशु धूलिया के साथ भूमिका काफी ख़ास बताई जा रही है। क्योंकि, आम तौर पर, तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों के महिला किरदार काफी सशक्त होते हैं।  ज़ाहिर है कि श्रुति के साथ उनके प्रशंसकों में भी उत्सुकता होगी कि  इस दक्षिण भारतीय सुपर स्टार पिता की बेटी का बॉलीवुड में करियर कैसा रंग लाता है!

बॉलीवुड को रोमांटिक जोड़ी देने वाले के बालाचंदर

वरिष्ठ और प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और निर्देशक के. बालाचंदर का निधन हो गया। ९ जुलाई को पैदा ८४ वर्षीय बालाचंदर लम्बे समय से बीमार थे। उनके देहांत से भारतीय फिल्म उद्योग ने एक ऐसा फिल्मकार खो दिया, जिसने फिल्म उद्योग को रजनीकांत और कमल हासन जैसे सितारे दिए।  अपने ४५ साल लम्बे फिल्म करियर में बालाचंदर ने १०० से ज़्यादा फिल्मों का निर्माण किया। वह तमिल फिल्म उद्योग  के सम्मानित पटकथा लेखक थे।  तमिल ब्राह्मण परिवार में पैदा कैलाशम बालाचंदर को आठ साल की उम्र से ही फिल्मों का शौक चढ़ गया था।  वह तत्कालीन तमिल सुपर स्टार एमके त्यागराजा भगवाथर की फ़िल्में देख देख कर बड़े हुए। उन्हें अभिनय और फिल्म लेखन का शौक लग गया।  उन्होंने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत नाटकों से की।  साथ के दशक में बालाचंदर ने फिल्म उद्योग में देवा थाई के संवाद लिख कर प्रवेश किया। इस फिल्म के नायक एमजी रामचंद्रन थे। उनके नाटक पर बनी कृष्णन पंजू निर्देशित तमिल फिल्म ने कई पुरस्कार जीते।  उनकी स्क्रिप्ट पर फिल्म मेजर चंद्रकांत को भी फिल्मफेयर अवार्ड मिला।  इस फिल्म को हिंदी में ऊंचे लोग नाम से बनाया गया। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड जीता। उनकी तमिल फिल्म अपूर्व रागंगल  से अभिनेता रजनीकांत का फिल्म डेब्यू हुआ। उनकी फिल्म के तेलुगु रीमेक ने अभिनेत्री जयाप्रदा को स्थापित कर दिया। के बालाचंदर को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म उद्योग को १०० से ज़्यादा कलाकार देने का श्रेय जाता है। आज के विलन प्रकाश राज भी बालाचंदर की खोज हैं। वैसे उन्होंने ज़्यादातर फ़िल्में कमल हासन के साथ बनाई।  उन की ट्रैजिक रोमांस फिल्म एक दूजे के लिए ने बॉलीवुड को कमल हासन, माधवी और रति अग्निहोत्री जैसे सितारे दिए थे।  इस फिल्म ने पहली पहली बार बॉलीवुड में गोवा की लोकेशन को सुपर हिट बना दिया था।  एक दूजे के लिए से पहले, बालाचंदर ने मुमताज़ और राजेश खन्ना को लेकर आइना बनाई थी, जो फ्लॉप हुई थी।  वह १९६५ में रिलीज़ अशोक कुमार, फ़िरोज़ खान और राजकुमार अभिनीत फिल्म ऊंचे लोग के लेखक थे।  एक दूजे के लिए से बॉलीवुड में प्रेम रस की धार बहने लगी. इस फिल्म के बाद के बालाचंदर ने ज़रा सी ज़िन्दगी, एक नई पहेली, आदि फ़िल्में भी बनायी. बालाचंदर ने एसपी बालसुब्रमण्यम जैसे गायक का हिंदी सिनेमा से परिचय कराया. इसी फिल्म के कारण बाला को सूरज बड़जात्या की मैंने प्यार किया मिली, जिसके सलमान खान पर फिल्माए गए तमाम गीत हिट हुए।  उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी की ८४ फिल्मों का निर्देशन किया। वह २७ फिल्मों के लेखक थे। रोज जैसी आठ फिमों का निर्माण किया। के बालाचंदर को १९८७ में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उनकी सात फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले।  २०११ में वह दादासाहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित हुए। 

जैक्विलिन ने दिखाया श्रीलंका में अपने प्रशंसकों को 'रॉय' का ट्रेलर

बॉलीवुड की अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडिस, जिन्हे २०१४ में सलमान खान की फिल्म 'किक' करके स्टारडम की ज़ोरदार किक मिली है, अपनी नयी फिल्म 'रॉय' के प्रति बेहद उत्साहित है।  इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर का एक्सटेंडेड कैमिया बताया जा रहा है।  मुख्य भूमिका में अर्जुन रामपाल  है।  लेकिन, जैक्विलिन के पास खुश होने के बड़े कारण हैं।  निर्देशक विक्की सिंह की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'रॉय' में टिया और आयशा के दोहरे किरदार निभा रहीं जैकलीन फर्नांडिस के लिए यह बहुत ही स्पेशल फिल्म बन गयी है। फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ रोमांस के बाद जैक्विलिन अब इस रोमांटिक थ्रिलर में रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल से रोमांस करेंगी । जैकलीन अपने इन दोहरे किरदारों को लेकर बहुत उत्साहित हैं । इसलिए उन्होंने फिल्म के निर्माता भूषण कुमार से श्रीलंका के फैंस को ट्रेलर दिखाने की इच्छा व्यक्त की । 2015 में रिलीज़ होने जा रही 'रॉय' जैकलीन की बड़ी फिल्म है । वे कहती हैं, "रॉय मेरी बहुत अलग फिल्म है। मैं इसमें डबल रोल कर रही हूँ। फिल्म में मेरी दोहरी भूमिका और मेरे लुक को लेकर श्रीलंका में भी मेरे फैंस उत्साहित हैं । मेरे कई फैंस और पारिवारिक मित्रों ने कई मौकों पर मुझसे फिल्म से जुड़ा कोई वीडियो दिखाने की बात कही।  मैंने भूषण (निर्माता भूषण कुमार) से यह बात शेयर की । उन्हें भी मेरा आईडिया पसंद आया और हमने श्रीलंका में ट्रेलर का खास प्रदर्शन रखा । इसका फैंस ने बहुत सकारात्मक और अच्छा रिस्पॉन्स दिया । अपने देश में ऐसा कर पाना मेरे लिए भूलने वाला अनुभव रहा ।" इस प्रकार से ऐसा पहली बार हुआ कि  किसी दूसरे देश में बॉलीवुड की किसी फिल्म का ट्रेलर ख़ास तौर पर रिलीज़ हुआ।  


Monday 22 December 2014

तनीषा सिंह का कैलेंडर शूट

भारतीय फिल्म और संस्कृति से प्रेरित हो कर जर्मनी में बनायी गयी संस्था 'बीएनए' हर साल बॉलीवुड के फिल्म सितारों की थीम पर कैलेंडर तैयार कराती है।  इस साल भी इस संस्था के बीएनए कैलेंडर की शूटिंग गोवा में हुई। इस बार इस कैलेंडर  में दक्षिण की अभिनेत्री तनीषा सिंह पर भी एक पेज होगा।  इस कैलेंडर  के शूट के लिए तनीषा ने अपना पांच किलो वजन घटाया है। तनीषा को हेनरी ने शूट किया। तनीषा ने कैलेंडर  के लिए बीस से ज़्यादा पोज़ दिए।  अब इनमे से श्रेष्ठ पोज़ कैलेंडर में नज़र आएगा। क्या आप भी लेना चाहेंगे २०१५ का बीएनए कैलेंडर।
Displaying IMG_1625.jpgDisplaying IMG_1631.jpgDisplaying IMG_1635.jpgDisplaying IMG_1642.jpgDisplaying IMG_1646.jpgDisplaying IMG_1656.jpgDisplaying IMG_1682.jpgDisplaying IMG_1688.jpgDisplaying IMG_1699.jpg

Sunday 21 December 2014

खतरों के खिलाड़ी के छटे सीजन के खिलाड़ी के खिलाड़ी

खतरों के खिलाड़ी का छटां सीजन कलर्स चैनल पर शीघ्र शुरू होने वाला है।  आजकल इस रियलिटी शो के एपिसोड्स की शूटिंग केप टाउन दक्षिण अफ्रीका में तेज़ी से चल  रही है।  इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी ही होंगे।  शो के प्रतिभागियों में ब्राज़ीलियाई मॉडल नतालिया कौर, टेलीविज़न  सीरियलों की अभिनेत्री ऋद्धि डोगरा, आशा  नेगी, रश्मि देसाई,  सना खान, टेलीविज़न एक्टर हुसैन कुजरवाला, सिद्धार्थ अरोरा, इक़बाल खान, फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज और आशीष चौधरी और अभिनेत्री सागरिका घाटगे, सिंगर मेयांग चेंग, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।





Embedded image permalink Embedded image permalink
Embedded image permalink
 Embedded image permalink Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink





Saturday 20 December 2014

फिर जापान वापस लौटेगा गॉडजिला

दस साल पहले, ४ दिसंबर २००४ को, जापान के तोहो स्टूडियो द्वारा निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म 'गॉडजिला : फाइनल वार्स' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की निर्माण लागत १९.५० मिलियन डॉलर थी।  पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल १२ मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर जापानियों को निराश किया था।  गॉडजिला ब्रांड को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। उधर, जापान के बाहर भी, तमाम अमेरिकी सुपर हीरो फिल्मों की मौजूदगी में गॉडजिला एक जानवर बन कर रह गया।  पूरे विश्व में लगभग दस साल तक कोई गॉडजिला फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  अमेरिकी फिल्म निर्माताओं ने भी १९९८ के बाद कोई गॉडजिला फिल्म नहीं बनायीं। रोलां एममेरिक की १९९८ में रिलीज़ फिल्म गॉडजिला अमेरिका में निर्मित आखिरी गॉडजिला फिल्म थी। इसके १५ साल बाद, २०१३ में गैरेथ  एडवर्ड ने लीजेंडरी पिक्चर्स के बैनर तले डेविड कलहम की कहानी पर गॉडजिला का निर्माण शुरू किया।  जापान को छोड़ कर पूरी  दुनिया में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स  द्वारा वितरित गॉडजिला १६ मई  २०१४ को रिलीज़ हुई। गॉडजिला के  निर्माण १६० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड ५२५ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। अमेरिकी गॉडजिला को जापान में तोहो स्टूडियो द्वारा रिलीज़ किया गया था।  तोहो स्टूडियो ही वह जापानी स्टूडियो है, जो गॉडजिला पर फ़िल्में बनाने का अधिकार रखता है। गैरेथ  की गॉडजिला ने जापान २६ मिलियन डॉलर की कमाई की थी।  जापान में गॉडजिला की सफलता को देखते हुए तोहो स्टूडियो ने महसूस किया कि  जिस विशालकाय आकृति को वह गॉड का रूप मान कर गॉडजिला कहते हैं, अमेरिकियों ने उसे एक जानवर बना कर रख दिया है। इसलिए तोहो स्टूडियो ने गॉडजिला की जापान वापसी का ऐलान कर दिया।  तोहो ने इस हेतु तोहो के अधिकारीयों और निर्देशकों की एक कमेटी गॉडजिला स्ट्रेटेजिक कांफ्रेंस (गॉडज़ी-कॉन ) लांच की। इन लोगों को गॉडजिला ब्रांड को रिबूट करने और नई  फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी  गयी ।  जापानी गॉडजिला के बारे में गॉडजिला  प्रोजेक्ट के मुखिया और बुजुर्ग फिल्मकार ताइची उइदा कहते हैं, "अमेरिकन गॉडजिला की तरह जापानी गॉडजिला पर २०० मिलियन डॉलर जितना खर्चीला नहीं बनाया जाएगा।  लेकिन, समय आ गया है कि  जापान ऐसी गॉडजिला फिल्म बनाये, जो  हॉलीवुड से न पिछड़े।" तोहो स्टूडियो कटिबद्ध है ऐसा गॉडजिला करैक्टर बनाने के लिए, जो जापान का प्रतिनिधित्व करे और पूरे विश्व में पसंद भी किया जाये। जापान ऐसा इसलिए भी करना चाहेगा कि  २०२० में टोक्यो ओलंपिक्स भी होने हैं।  तोहो स्टूडियो के इरादे बुलंद हैं।  वह २०१६ में जापान  फिल्म गॉडजिला रिबूट प्रदर्शित करना  चाहता है । तोहो सिनेमाज शिंजुकू थिएटर में अगले साल अप्रैल तक दैत्याकार गॉडजिला प्रतिमा लगाई जाएगी।  उधर अमेरिका में, लीजेंडरी स्टूडियो और वार्नर ब्रदर्स  ने भी ८ जून २०१८ तक गॉडजिला २ फिल्म रिलीज़ करने का बीड़ा उठा लिया है।  गैरेथ  एडवर्ड्स को ही फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।





यह कमसिन हसीनाएं हैं उम्रदराज़ हीरोज के लिए !

बॉलीवुड के फ़ॉर्टी  प्लस के अभिनेताओं को आधी उम्र की अभिनेत्रियां रास आ  रही हैं ।  फोर्टी प्लस के सलमान खान, शाहरुख़ खान, आमिर  खान,अजय देवगन, अक्षय कुमार, आदि अब करीना कपूर, असिन, आदि को पीछे छोड़ कर नयी अभिनेत्रियों के साथ अपनी जोड़ी आज़मा रहे हैं। यही कारण है कि कोई भी कमसिन चेहरा पहली फिल्म से या एक फिल्म के बाद इन फोर्टी प्लस के च्यवनप्राश अभिनेताओं के साथ रोमांस लड़ाता नज़र आता है।
विश्वास न हो तो कीर्ति शेनन से पूछ लीजिये।  वह इसी साल, जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरो पंथी में नायिका बन कर आई थी।  आज वह प्रभुदेवा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज़  ब्लिंग में अक्षय की नायिका बन चुकी हैं।  दूसरी ही फिल्म में अजय देवगन की नायिका बनने वाली कीर्ति शेनन उनकी उम्र की आधी ही हैं । अक्षय कुमार ४७ साल के हैं, लेकिन फिल्म बेबी में उनकी नायिका तापसी पन्नू सिर्फ २७ साल की हैं ।  यानि अक्षय से २० साल छोटी हैं तापसी पन्नू । इस पर अक्षय कुमार कहते हैं, "इन अभिनेत्रियों को भी अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलना चाहिए।"
अक्षय कुमार अपवाद नहीं।  हालिया रिलीज़ फिल्म एक्शन जैक्सन में तो अजय देवगन पर तीन तीन कम उम्र नायिकाएं सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम और मनस्वी ममगाई उन पर मर मिटने को तैयार थी ।  सोनाक्षी सिन्हा और मनस्वी मंगाई २७- २७ साल की हैं तो यामी गौतम सिर्फ २६ साल की।  वैसे ४५ साल के अजय देवगन  तो जैसे सारे रिकॉर्ड तोड़ देना चाहते हैं।  उनकी खुद के डायरेक्शन में बनने  वाली एक्शन फिल्म शिवाय में उनकी नायिका सायरा बानो और दिलीप कुमार की नातिन सायशा हैं।  सायशा अभी केवल १८ साल की हैं और १२ वीं  कक्षा में पढ़ रही हैं।
सलमान खान ने २००९ में खुद से २० साल छोटी ज़रीन खान के साथ 'वीर'  जैसी असफल फिल्म की।  लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनकी दबंग और दबंग २ जैसी फिल्में सौ  करोड़िया फ़िल्में साबित हुई ।  सलमान खान ने अपने करियर की पहली १०० करोडिया फिल्म १९ साल छोटी आयेशा टाकिया के साथ 'वांटेड' दी थी।  बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली बॉडीगार्ड की नायिका करीना कपूर सलमान खान से १४ साल छोटी हैं।  अब वह बजरंगी भाईजान में भी खान की नायिका हैं ।  सलमान खान,  सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में २९ साल की सोनम कपूर के नायक बन कर आ रहे हैं ।
ह्रितिक रोशन अगले साल १० जनवरी को ४१ साल के हो जायेंगे । लेकिन, आशुतोष गोवारिकर की जिस फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग ह्रितिक रोशन शुरू करेंगे, उस में उनकी नायिका २४ साल की पूजा हेगड़े होंगी । गरम मसाला, देसी बॉयज़ और हॉउसफुल २ जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार के सह नायक जॉन अब्राहम ४१ साल के हैं ।  अनीस बज़्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' में उनकी नायिका २८ साल की श्रुति हासन हैं ।  श्रुति हासन की छोटी बहन अक्षरा पहली बार हिंदी फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं। आर बल्कि की फिल्म 'शमिताभ' में २३ साल की  अक्षरा के नायक ३२ साल के धनुष हैं।  श्रुति हासन को बॉलीवुड के बड़ी उम्र के अभिनेता ही रास आ रहे हैं।  वह गब्बर में अक्षय कुमार की नायिका है तो 'रॉकी हैंडसम' में जॉन अब्राहम उनके नायक हैं ।  यह दोनों फ़ॉर्टी प्लस के अभिनेता हैं। वह यारा में ४७ साल के  इरफ़ान खान और तिग्मांशु धूलिया के साथ अभिनय कर रही हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत अपनी उम्र के दोगुने शाहरुख़ खान के साथ की थी ।  इसी साल रिलीज़ 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी उनके नायक शाहरुख़ खान ही थे । फिलहाल दीपिका पादुकोण की जोड़ी रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ ही बन रही है ।  परन्तु, शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' की नायिका सोनम  कपूर हैं। 'फैन' में खान की नायिका इलेअना डिक्रूज भी २७ साल की हैं।
अनुष्का शर्मा का छह साल पहले फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू शाहरुख़ खान के साथ हुआ था।  फिल्म हिट हुई।  अनुष्का शर्मा के पैर फिल्म इंडस्ट्री में जम गए।   लेकिन, तब से वह लगातार पीके तक खुद से दुगुनी उम्र के अभिनेताओं की नायिका बन कर आ रही है। बैंड बाजा बरात, लेडीज वर्सेस रिक्की बहल, आदि इक्का दुक्का फ़िल्में ही अपवाद हैं। अनुष्का शर्मा की ही तरह, दक्षिण की सितारा अभिनेत्री असिन ने दुगुनी उम्र के आमिर खान के साथ फिल्म गजिनी से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था।  गजिनी हिट हुई।  असिन आमिर खान के हमउम्र अभिनेताओं की नायिका बन कर रह गयी।  उन्होंने, सलमान खान और अजय देवगन के साथ लंदन ड्रीम्स, सलमान खान के साथ रेडी, अक्षय कुमार के साथ हॉउसफुल २ और खिलाडी ७८६ और अभिषेक बच्चन के साथ बोल बच्चन जैसी फ़िल्में की।  यह सभी अभिनेता उम्र में असिन से काफी बड़े थे।
फिल्म 'अलोन' में ३५ साल की बिपाशा बासु ३२ साल के करण  सिंह ग्रोवर की नायिका हैं। बिपाशा बासु को कम उम्र एक्टर रास आ रहे हैं।  वह क्रीचर ३डी  में ३२ साल के इमरान अब्बास नक़वी की नायिका थीं।   हमारी अधूरी कहानी में ३६ साल की विद्या बालन अपने से छह साल छोटे राजकुमार राव की नायिका बन कर आ रही हैं। बत्तीस साल की प्रियंका चोपड़ा के फिल्म गुंडे के दो नायक रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर उनसे तीन साल छोटे थे।  मैरी कोम  में प्रियंका चोपड़ा के पति की भूमिका करने वाले दर्शन कुमार भी उनसे चार साल छोटे थे।  प्रियंका चोपड़ा बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह की पत्नी काशीबाई के किरदार में है।  रणवीर सिंह २९ साल के हैं, प्रियंका चोपड़ा उनसे तीन साल बड़ी ३२ साल की हैं। फिल्म रज्जो में २७ साल की कंगना रनौत २० साल के पारस अरोरा के साथ रोमांस कर रही थी।
हीरो चाहे कितनी ज़्यादा  उम्र का क्यों न हो, उसे हीरोइन कम उम्र ही चाहिए।  स्टैंडअप  कॉमेडियन कपिल शर्मा को ही लीजिये।  वह बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म है किस किस को प्यार करूँ।  अब्बास मस्तान की इस फिल्म के हीरो ३३ साल के कपिल शर्मा की नायिका एली एवरम मात्र २४ साल की हैं।  साफ़ है कि  हीरो थर्टी प्लस फोर्टी प्लस का हो सकता है, लेकिन हीरोइन की उम्र ट्वेंटी प्लस की ही होनी चाहिए। इसीलिए, आज की तमाम बड़ी अभिनेत्रियों रानी मुख़र्जी, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, प्रीटी जिंटा, आदि ने अपने करियर की शुरुआत में अपनी उम्र के दोगुने अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की।  वैसे मामला स्थापित चेहरे का भी है।  नवोदित अभिनेत्री को पैर जमाने के लिए स्थापित अभिनेता चाहिए।  कुछ ऎसी ही दरकार नवोदित अभिनेता को भी होती है।  कहानी की मांग पर तो वैसे भी सब कुछ जायज है।

अल्पना कांडपाल