Sunday, 20 October 2013

बॉलीवुड खबर (२० अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- स्वर्गीय मुकुल आनंद की अमिताभ बच्चन के साथ तीसरी फिल्म खुदा गवाह का २१ साल बाद सीक्वल बनाया जायेगा. खुदा गवाह में श्रीदेवी की दोहरी भूमिका थी. यह नागार्जुन की दूसरी हिंदी फिल्म थी. फिल्म में उनकी हीरोइन शिल्पा शिरोधकर थीं.
२- बाज़ार में कृष जेल पेन भी आया.
Embedded image permalink
३- यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड्स में श्रीदेवी.
Embedded image permalink
४- आज नर्गिस फाखरी का हैप्पी बर्थडे है.




Embedded image permalink
५- 'सुपर हीरो से अधिक  चुनौतीपूर्ण था सुपरविलेन का रोल करना' - विवेक ओबेरॉय ने कहा.
 
६- शेखर कपूर के सीरियल प्रधानमन्त्री की पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी की प्रशंसा से गदगद शेखर कपूर ने ट्विटर पर कहा- धन्यवाद   आडवाणी जी, आप तो इसके गवाह थे.
७- कबीर खान ने बेरुत में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू की.
८- कलर्स पर अनिल कपूर के सीरियल २४ के सभी ६ एपिसोड शाम ३ बजे से रात ९ बजे तक देखे जा सकते हैं.
९- फिल्म मैं तेरा हीरो में नर्गिस फाखरी बिकनी पहनेंगी.




















Friday, 18 October 2013

नहीं रहा 'शालीमार' का शाहकार शिल्पी कृष्णा शाह


                   

 कृष्णा शाह का नाम आज की पीढ़ी ने शायद सुना तक नहीं होगा. मगर हिंदी फिल्मों के जानकार उनके नाम से अच्छी तरह से परिचित होंगे. एक भारतीय के लिए हॉलीवुड के बड़े सितारों को अपनी फिल्म में काम करने के लिए मनाना सत्तर के दशक में स्वप्न पूरा होने के समान था. पर कृष्णा शाह ने हर भारतीय का यह स्वप्न शालीमार से साकार कर दिखाया. शालीमार कृष्णा शाह की कालजयी रचना है. उन्होंने जब पहली बार यह घोषणा की कि वह हॉलीवुड के सितारों को लेकर फिल्म बनायेंगे तो ज़्यादातर को उनका यह कथन दूर की कौड़ी जैसा लगा. लेकिन, कृष्णा शाह ने यह कर दिखाया. उन्होंने धर्मेन्द्र, प्रेमनाथ और जीनत अमान की भारतीय कास्ट के साथ हॉलीवुड के तब के मशहूर सितारे रेक्स हैरिसन, सिल्विया माइल्स और जॉन सेक्सन को भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म शालीमार में पेश कर सभी हिंदुस्तानिओं को गौरवान्वित होने का मौका दिया. फिल्म के हीरो धर्मेन्द्र थे, पर उनका रोमांटिक एंगल ज्यादा था. तमाम एक्शन और हैरतंगेज़ कारनामे हॉलीवुड के यही स्टार कर रहे थे. कृष्णा शाह ने इस फिल्म को तिलस्मी रूप दे दिया था. बारूद बिछे चौखाने टाइल्स वाले कमरे में घुस कर शालीमार को लूटना, भारतीय दर्शकों के लिए अजूबा देखने के समान
था. कृष्णा शाह ने हॉलीवुड के अभिनेताओं के तमाम संवाद हिंदी में डूब करवाए थे.इस फिल्म के उषा उत्थुप के गाये वन टू चा चा चा और किशोर कुमार का गया हम बेवफा हरगिज़ न थे आज भी पोपुलर गीतों में शुमार हैं. इस फिल्म का संगीत राहुल देव बर्मन ने दिया था. कृष्णा शाह ने १९७२ में Rivals जैसी हार्ड कोर सेक्सी फिल्म बना कर हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा दिया था. मशहूर हॉलीवुड कॉमिक स्टार जिम कैर्री को जेनेट से डेब्यू कराने वाले कृष्णा शाह ही थे. उन्होंने अपनी सभी फिल्मों को खुद लिखा भी. कृष्णा शाह एक बार फिर  १९७९ में सुर्ख़ियों में आये भारतीय सिनेमा के इतिहास को उकेरने वाली फिल्म  'फिल्म ही फिल्म' से. इस फिल्म में कृष्णा शाह ने हिंदी फिल्मों की क्लिप्पिंग के ज़रिये भारतीय फिल्मों की विकास यात्रा को दिखाया था. लेकिन भारतीय दर्शकों को कृष्णा शाह का यह प्रयोग पसंद नहीं आया. फिल्म फ्लॉप हो गयी. निराश कृष्णा शाह पुनः Los Angeles वापस हो गए, जहाँ उन्होंने ७५ साल की उम्र में अंतिम साँसें ली. वह अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चरस  एंड आर्ट्स की निर्देशक शाखा के सदस्य थे. जीवन के अंतिम समय में वह इंदिरा गांधी के जीवन पर फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे. पर उनका यह महा स्वप्न अधूरा रह गया. श्रद्धांजलि.

बॉलीवुड खबर (१८ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- ताज महल के सामने मलिका शेरावत का रोमांस .
Embedded image permalink
२- अक्षय कुमार ने सुपर हीरो के रोल से किया इनकार.जबकि, हॉलीवुड के अभिनेता टॉम हंक्स सुपरमैन फिल्म करना चाहते हैं.
३- बिजॉय नाम्बियार की फिल्म किरकिट में क्रिकेट खिलाडी का रोल पुराने जमाने के विलेन शक्ति कपूर के बेटे और नयी रोमांटिक नायिका श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर.
४- बिट्टू बॉस से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट ने फिल्म फुकरे के कारण सलमान खान का ध्यान भी आकृष्ट कर लिया है. वह सलमान खान की फिल्म जय हो में भी नज़र आयेंगे.
५- एकता कपूर और करण जौहर के जॉइंट वेंचर में बनने वाली फिल्म के हीरो अब इमरान हाशमी नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे.
६- सलमान खान फिल्म जय हो एक समाज सुधार का परचम लहराने वाले योद्धा की भूमिका में हैं.
७- Zack Snyder की फिल्म बैटमैन vs सुपरमैन की शूटिंग कल (१९ अक्टूबर) से पूर्वी Los Angeles के एक कॉलेज में गोथम और मेट्रोपोलिस की फुटबॉल टीमों के बीच मैच के सीन फिल्मांकन के साथ शुरू हो जायेगी.
८- नताली पोर्टमैन ने इनकार किया कि वह थोर २ नहीं करना चाहती थीं.
९- दूसरे दिन लुढ़का बॉस. पहले दिन १२ करोड़ तो दूसरे दिन सिर्फ ७ करोड़.
१०- रामगोपाल वर्मा  सत्या २ को रिलीज़ से पहले मुंबई पुलिस को दिखायेंगे.
११- क्या सलमान खान बोनी कपूर की किसी फिल्म में काम करेंगे.
१२- रज्जो की रिलीज़ टली!

Thursday, 17 October 2013

बॉलीवुड खबर (१७ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- क्या फैशन के सीक्वल फैशन २ में दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा वाला जादू बिखेर पाएंगी !
२- जय हो की शूटिंग शुरू की सलमान खान ने
Embedded image permalink
३- राम लीला की शूटिंग से पहले दीपिका पादुकोण ने ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की भंसाली के पहले की फिल्मों को देखा.
४- अफवाह है कि उदय चोपड़ा और नर्गिस फाखरी शादी करने जा रहे हैं.
५- अभिनेत्री माही गिल गैंग ऑफ़ घोस्ट्स  में डांस करेंगी.
६- कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ के गीत प्रसून जोशी लिखेंगे.
७- अक्षय कुमार की फिल्म बॉस पूरे भारत में ३२०० प्रिंट्स में तथा अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में ५०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई.
८- जॉन अब्राहम को छुट्टियाँ मनाने के लिए पसंद हैं डरावने जंगल और खूबसूरत वादियाँ.
९- कपिल शर्मा के रियलिटी शो कॉमेडी नाईट विथ कपिल की शनिवार रात १० बजे वापसी हो रही है.
Embedded image permalink
१०- स्पेशल २६ से प्रेरित हो कर खुद को सीबीआई ऑफिसर पोज करने वाला गिरफ्तार.

बॉक्स ऑफिस पर 'शाहिद' शहीद कर देगा 'बॉस' !

 


जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, अक्षय कुमार की एक्शन  फिल्म बॉस ने, बकरीद वीकेंड में पहले दिन १८ करोड़ से अपना खाता खोला. इस प्रकार सेअक्षय कुमार ने अपनी फिल्म  राऊडी राठोर के १५.०१ करोड़  अपने रिकॉर्ड में सुधार किया है. उल्लेखनीय  है  कि प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म ने १३१ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. यहाँ सवाल यह नहीं कि क्या बॉस भी सौ करोड़ से ज्यादा का बिज़नस करेगी? यहाँ सवाल यह है कि क्या बॉस ने शाहिद को बॉक्स ऑफिस पर शहीद कर दिया.अपने अभिनेता शाहिद कपूर की कोई भी फिल्म बॉस के आस पास तक रिलीज़ नहीं हो रही . यह शाहिद कोई अभिनेता नहीं एक फिल्म का टाइटल है. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है तथा मुख्य भूमिका में 'शैतान' फेम राजकुमार (यादव) हैं. राजकुमार ने फिल्म में टाइटल रोल किया है .शाहिद के अब तक जितने भी प्रीव्यू हुए हैं, उनमे फिल्म  की सराहना ही हुई है. यह फिल्म मुंबई के एक वकील के रियल मर्डर पर है. गरीब कैदियों की कानूनी  मदद  करने वाले इस वकील की इस शक पर दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी थी कि वह २६/११ के आतंकवादियों की पैरवी  करता है . यह फिल्म कल यानि १८ अक्टूबर को रिलीज़ होगी. कल यानि १६ अक्टूबर को अक्षय कुमार की मसाला फिल्म बॉस ३०००+ प्रिंट्स में रिलीज़ हो चुकी है. यह फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा नुक्सान छोटे बजट की फिल्मों को ही होता है. उन्हें पर्याप्त संख्या में थिएटर या स्क्रीन नहीं मिल पाते. मसाला फिल्मों का जूनून दर्शकों के सर चढ़ा होता है. वह हफ्ते के ख़त्म होने से पहले ही महंगे टिकेट लेकर दूसरी फिल्म देखने की स्थिति में नहीं होता. ऐसे में शाहिद को कौन से दर्शक मिलेंगे और कितने ! यही कारण है कि यह सोचा जा सकता है कि बॉस ने शाहिद को बॉक्स ऑफिस पर शहीद कर दिया. क्या शाहिद सचमुच शहीद हो जायेगी!

सरहद पार ईद पर 'वार'





 बकरीद के मौके पर पाकिस्तान में अक्षय कुमार की फिल्म बॉस भी रिलीज़ हुई है. बॉलीवुड के सुपर सितारे की इस फिल्म के बावजूद कोई अफरा तफरी नहीं है, कोई गिला शिक़वा नहीं है. पाकिस्तान के फिल्म प्रोडूसर चिंतित नहीं हैं. कारण ! बकरीद के पाकिस्तान की वार एक एक्शन फिल्म है. बिलाल लशारी के निर्देशन में बनी वॉर में जिंदा बम का उपयोग किया गया है. वास्तविक लड़ाकू जहाज, हेलीकाप्टर और युद्ध की सभी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. करीब १३० मिनट की इस फिल्म के प्रोमोस ने दर्शकों को बेहद आकर्षित किया था. उसी समय तय मान लिया गया था कि यह फिल्म सुपरहिट है. वार पाकिस्तान के फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म की शूटिंग लाहौर, इस्लामाबाद और स्वत में हुई है. जानते हैं इस फिल्म की निर्माण लागत क्या है? मात्र २० करोड़. दिलचस्प तथ्य यह है कि इस सबसे महंगी फिल्म को पाकिस्तान में ३०-३५ प्रिंट्स में रिलीज़ किया गया है. पाक फिल्म उद्योग इसे अपनी सरताज फिल्म मान रहा है.

त्यौहार है...अक्षय कुमार है....तो देखने में कोई हर्ज नहीं है....बॉस!!!

  http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=14196e0ee2654e15&attid=0.4&disp=inline&realattid=f_hmbinudg3&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1381978080429&sads=SB4fwIHInvO6dAy8UuB_uZjC14Q&sadssc=1 
                   एक स्कूल टीचर सत्यकांत के दो बेटे सूर्य और शिव हैं. सूर्य गुस्सैल है. एक हादसे में उसके हाथों से अपने सहपाठी का क़त्ल हो जाता है. उसे जुवेनाइल कोर्ट द्वारा तीन साल कीसज़ा हो जाती है. जब वह लौट कर आता है तो पिता सूर्यकांत उसे घर सेनिकाल देता है . वह ट्रांसपोर्ट की आड़ में गलत धंधे करने वाले बिग बॉस के लिए काम करने लगता है. बिग बॉस उसे बॉस नाम देता है. एक दिन उसे एक मंत्री द्वारा अपने ही छोट भाई का क़त्ल करने की सुपाड़ी दी जाती है. जब उसे इस बात का पता चलता है तो वह उस मंत्री और उसके लिए काम करने वाले क्रूर पुलिस ऑफिसर का खत्म कर देता है. कैसे? यह अविश्वसनीय घटनाओं से भरी कहानी है.
                        बॉस मलयाली फिल्म पोक्किरी राजा का हिंदी रीमेक है. बॉलीवुड में अक्षय कुमार और उनके मित्रों ने इसे इसी लिए रीमेक किया था कि यह फिल्म साउथ में सुपर हिट थी. इसलिए कहानी तो मोटा मोटी वहीँ से उडायी गयी है, हालाँकि फिल्म में फरहाद साजिद को इसका क्रेडिट दिया गया है. इस जोड़ी ने फिल्म की पटकथा और संवाद भी लिखे हैं. इस क्षेत्र में यह नवेली जोडी कुछ हद तक ही सफल हुई है. लेकिन, इसे एक बड़ी फिल्म के अनुरूप लिखा नहीं माना जा सकता. बचकाने प्रसंगों से भरी हुई यह फिल्म. डरपोक पुलिस वाला जीजा अपने साले को वर्दी पहना कर, मंत्री की बेटी की सुरक्षा में भेज देता है. जहाँ वह मंत्री के बेटे और साथियों को ही पीट देता है. एक पुलिस अधिकारी अपने इलाके से हट कर कहीं भी गोला बारी, क़त्ल, आदि कर लेता है. कोई अख़बार या चैनल इसे नहीं छपता-देखता, जब तक बॉस नहीं आ जाता है. फिल्म की सबसे कमज़ोर कड़ी मंत्री के लिए काला सफ़ेद करने वाले पुलिस अधिकारी आयुष्मान ठाकुर की भूमिका में रोनित रॉय. इसमे कोई शक नहीं कि वह एक्टिंग अच्छी करते हैं. लेकिन, एक्शन फिल्मों के विलेन के लिए अभिनय से ज्यादा विश्वसनीयता का संकट होता है. वह अक्षय कुमार के बॉस को टक्कर देने वाले विलेन साबित नहीं होते. उन्हें देखते समय कसौटी ज़िंदगी की और बड़े अच्छे लगते हैं के रोनित रॉय की याद आती रहती है. अलबत्ता वह अदालत के पाठक से बाहर नज़र आते हैं. रोनित रॉय की कमी का खामियाजा फिल्म को भोगना पड़ेगा. अक्षय कुमार का काम हमेशा की तरह है. वह ऐसे रोल आसानी से कर ले जाते हैं. या यों कहा जा सकता है कि वह ऐसे रोल ही कर सकते हैं. 'शैतान' शिव पंडित में कमर्शियल फिल्मों का हीरो बनने का मटेरियल नहीं. वह अनुराग कश्यप और उनके चेले चपाटों की फिल्मों में ही बेहतर हैं. अदिति राव हैदरी अगर हैदरी न होती तो उन्हें फिल्म कैसे मिलती! उन्हें  इलाज़ की सख्त ज़रुरत है. वह एक्टिंग और शरीर से भी कमज़ोर लगती हैं. उनकी बिकनी को अनावश्यक तूल दिया गया. वह बिकनी बाड तो हैं ही नहीं.सुदेश बेरी तो अपने चहरे पर नारियल फोड़वा कर ढेर हो जाते हैं. संजय मिश्र, जोनी लीवर, परीक्षित साहनी और मुकेश तिवारी को अपनी बरबादियों पर रोना आ रहा होगा. आना भी चाहिए, ऐसे घटिया रोल कोई पैसे के लिए ही लेगा, कला के नाम पर तो कतई नहीं. फिल्म का चेहरा बचाते हैं बॉस के रोल में डेनी तथा सूर्यकान्त की भूमिका में मिथुन चक्रवर्ती. दोनों ने फिल्म को खूब सम्हाला है. निश्चित रूप से मंत्री बने अभिनेता गोविन्द नामदेव ने खल भूमिकाओं की टिप्स इन दोनों वेटेरन एक्टर्स से ज़रूर ली होगी. आकाश धाबडे कुछ हद तक हंसाने में कामयाब हुए हैं, लेकिन जोनी लीवर से अधिक.
                             अन्थोनी डिसूजा ने बॉस को नया कलेवर देने की कोशिश की है. लेकिन, वह इतना नया तो अपनी पहली फिल्म ब्लू में कर चुके थे. लेकिन, बाप बेटा सम्बन्ध फिल्म को थोडा हट कर बनाते हैं.  आजकल फिल्मों में यो यो हनी सिंह के आइटम रखने का चलन हो गया है. अब वह आइटम सोंग सिंगर के रूप में पोपुलर हो गए हैं. निश्चित रूप से किसी दिन, मिका के साथ वह भी फिल्म इतिहास के कूड़ेदान में नज़र आयेंगे. फिलहाल तो वह खूब बेसुरा गा रहे हैं और माल बटोर रहे हैं. मीत ब्रदर्स, यो यो हनी सिंह, पी ए दीपक और चिरंतन भट्ट ने दर्शकों को बाथरूम जाने का खूब मौका दिया है. संदीप शिरोधकर का बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है. लक्ष्मण उटकर का छायांकन फिल्म का मूड उभरता है. एडिटर रामेश्वर एस भगत अगर फिल्म के सारे गीत उड़ा देते तो दर्शकों की गालियों के हक़दार होते, क्योंकि तब दर्शक सू सू करने नहीं जा पाते. लेकिन, वह अपना काम सही अंजाम देते. क्योंकि, फिल्म के सभी गीत अनावश्यक हैं. अनल अरासु के स्टंट फिल्म की जान हैं. वह अक्षय कुमार को तालियाँ दिला जाते हैं.प्रभु देवा से लेकर गणेश आचार्य तक फिल्म के पांच कोरियोग्राफर कुछ भी थिरकता हुआ नहीं दे पाए.
                                 अक्षय कुमार को बाज़ार और दर्शकों की समझ है. उन्होंने बॉस को ११ के बजाय १६ को बकरीद वीकेंड में रिलीज़ किया. अगर वह ११ को रिलीज़ करते तो फिल्म की कमजोरी का खामियाजा भुगतते. बकरीद आते आते, फिल्म बॉक्स ऑफिस का बकरा बन जाती. इसका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म के कैमिया में सोनाक्षी सिन्हा तक जान नहीं डाल पातीं. वैसे यह त्यौहार का मौका है, आप अक्षय कुमार के फैन हैं, तो इस फिल्म को देखने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन, इल्तिजा है कि अपना दिमाग घर पर रख के आइयेगा. फिल्म और अक्षय कुमार से बहुत उम्मीदें मत रखियेगा. खुश रहेंगे. 

Wednesday, 16 October 2013

बॉलीवुड खबर (१६ अक्टूबर २०१३) वाया ट्विटर

१- कृष ३ में ऋतिक रोशन ने ६०० मास्क पहने हैं. इस हेतु लगभग ६००-७०० मास्क बनाए गए थे. हर मास्क की कीमत ८००० रुपये थी.
२- आनंद  राय के अगले प्रोजेक्ट में धनुष (रान्झाना) काम करेंगे.
३- सुशांत सिंह राजपूत ने अभिषेक 'काई पो चे' कपूर की फिल्म फितूर में काम नहीं करेंगे, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग की तारीखे शेखर कपूर की फिल्म पानी की शूटिंग डेट्स से टकरा रही थीं.
४- मिलन टाकीज में शाहिद कपूर की जगह वरुण धवन ले सकते हैं.
५- थिएटर आर्टिस्ट बग्स भार्गव जो कमीने और डेल्ही बल्ली जैसी फिल्मो में अभिनय कर चुके हैं, मिलन लुथरिया के बैनर के लिए एक फिल्म डायरेक्ट करेंगे.
६- सब ठीक रहा तो ऋतिक रोशन की फिल्म शुद्धि पहली ऎसी फिल्म होगी जिसकी शूटिंग  उत्तराखंड त्रासदी के बाद होगी.
७- फिल्म 'कुछ कुछ होता है' आज १५ साल की हुई.
८- गोरी तेरे प्यार में का म्यूजिक हुआ लांच .
Embedded image permalink

Tuesday, 15 October 2013

क्या अक्षय कुमार साबित होंगे 'बॉस' !

http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=14196e0ee2654e15&attid=0.2&disp=inline&realattid=f_hmbinucv1&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1381857808393&sads=Ks7DvF-PnpJwp1RSpeyGSCO4zMQ

  vfHkusrk v{k; dqekj viuh u;h fQYe *ckWl* dks igys cdjhn ds fnu 16 vDrwcj dks fjyht djuk pkgrs Fks A fQYe uk tkus D;k lksp dj] mUgksaus bldh rkjh[k 11 vDrwcj djus dk ,syku dj fn;k A 'kk;n v{k; dqekj dk bjknk vius LVkjMe ds cy ij ckWl dks 11 vDrwcj dks fjyht dj gkbi dk Qk;nk mBkus dk jgk gksxk A fQj ikap fnu ckn cdjhn dk R;kSgkj mudh fQYe dks cM+h la[;k esa n’kZd fnyk nsrk A [kku vfHkusrkvksa dh rjg v{k; dqekj Hkh R;kSgkjh ekgkSy dk Qk;nk mBkrs jgs gSa vkSj ckWl ds tfj;s Hkh mBkuk pkgrs gksaxs A v{k; dqekj dks ckWDl vkWfQl dk ckWl lkfcr gksuk gS A vxj mUgsa ckWyhoqM esa vHkh cus jguk gS rks ckWl dks fgV gksuk gh gksxk A v{k; dqekj dh fiNyh fjyht fQYe oal vikWu , Vkbe bu eqEcbZ nksckjk 'kkg:[k [kku dh pkyckft;ksa vkSj psUuS ,Dlizsl dh LihM dk f’kdkj gks x;h Fkh A ;g bl lky dh lcls cM+h Q~yki fQYeksa es 'kqwekj gks x;h gS A v{k; dqekj ds LVkjMe ds fy, ;g [krjs dh ckr gS A blfy,] v{k; dqekj ckWl dks fgV cukus esa dksbZ dlj ugha NksM+ jgs gSa A ij 11 vDrwcj dks ckWl dks fjyht djus ds vius [krjs Hkh Fks A vxj] ckWl n’kZdksa dh vis{kkkvksa ij [kjh ugha mrjh rc ! ,slh n’kk esa mUgsa cdjhn dh HkhM+ dk Hkh Qk;nk ugha feyrk A ,sls ess muds fy, ;gh mfpr Fkk fd fQYe 16 dks fjyht gks vkSj QsLVhoy vkSj gkbi dk Qk;nk mBk dj tcnZLr vksifuax ys ys A blfy,] ckWl dh fjyht dh rkjh[k ,d ckj fQj 16 vDrwcj dks f’kQ~V dj nh x;h A
ckWl v{k; dqekj dh ,d QkWewZyk fQYe gS A blesa ,D’ku gS] dkWesMh gS vkSj jksekal Hkh gS A ;g fQYe 2010 dh ey;kye fgV fQYe iksfDdjh jktk dk jhesd gS A iksfDdjh jktk eEewrh] i`Fohjkt vkSj fJ;k lju dh] nks HkkbZ;ksa ds Vdjko dh ,D’ku M~zkek fQYe Fkh A ckWl esa f’ko iafMr us v{k; dqekj ds NksVs HkkbZ dk jksy fd;k gS A iksfDdjh jktk ;g jsky i`Fohjkt lqdqekju vkSj eEewrh us fd;s Fks A fgUnh ckWl esa XySej Hkjus dk dke vfnfr jko gSnjh dj jgh gS A fQYe esa v{k; dqekj ,d gfj;k.koh xSaxLVj cus gS A feFkqu pdzorhZ v{k; dqekj ds firk cus gS A ycs le; ckn okilh dj jgs MSuh MSaXtksik v{k; dqekj ds mLrkn ds jksy esa gSa A jksfur jkW; ,d fueZe iqfyl vf/kdkjh gSa A v{k; dqekj us ckWl dks nf{k.k dh lqij fgV fQYe ls jhesd fd;k gS A mUgksus jksekal ds fy, f’ko iafMr ds lkFk vfnfr jko gSnjh dks jksik gS A lquk gS fd fQYe es lksuk{kh flUgk muds vrhr esa fn[kk;h iM+saxh A fQYe esa feFkqu pdzorhZ dk flrkjk vkd"kZ.k gS A lkQ rkSj ij ckWl dh lQyrk ds dbZ QSDVj ,d lkFk gS A ysfdu] D;k dsoy bu lc phtksa ls ckWl v{k; dqekj dks ckWDl vkWfQl dk ckWl cuk ldsxh \
fQYe dks lQy cukus ds fy, v{k; dqekj lkjh dok;nas dj jgs gSa A og 'kgj 'kgj fQYe dk izpkj dj jgs gSa A fQYe esa vkbZVe Vkbi ds xhrksa dh Hkjekj gS A mudk HkkX;oknh eq[kkSVk lksuk{kh flUgk mudh fQYe esa dsfe;ks dj jgh gS A bl NksVh Hkwfedk esa Hkh mUgksaus nks izeks’kuy lkaXl dj Mkys gSa A ;ks ;ks guh flag ds xk;s ikVhZ vkWy ukbV xhr esa rks lksuk{kh flUgk dk vHkwriwoZ XySejl vorkj ns[kus dks feysxk A bl fQYe es og v{k; dqekj ds lkFk ,d fMLdks es ukp jgh gSa A mUgksaus nwljk xhr gj fdlh dks ugh feyrk xhr Hkh v{k; dqekj ds lkFk fd;k gS A QdZ ;g gS fd bl xhr esa og v{k; ds lkFk tcnZLr jksekal eqnzk esa utj vk jgh gS A ,slk yxrk gS fd v{k; dqekj us lksuk{kh flUgk dks viuh izsfedk ds :i esa jksik gS] tks fdlh ?kVuk ;k nq?kZVuko’k muls fcNqM+ tkrh gS ;k ekj nh tkrh gS A ;g xhr nksuksa dh dSfeLV~zh dks mHkkjus okyk gS A ,d vU; vkbZVe esa v{k; dqekj izHkqnsok ds lkFk ge uk rksM+s xhr ij fFkjd jgs gSa A ;g xhr rfey ds fgV uEcj vIiknh iksMw dk fgUnh vuqokn gS A rfey esa bl xhr ds LVsIl jktw lqUnje us rS;kj fd;s Fks] tcfd ge uk rksM+s ds rst jQ~rkj LVsIl [kqn izHkqnsok us rS;kj fd;s gSa A v{k; dqekj vkSj izHkqnsok us fiNyh ckj fQYe jkmMh jkBkSj esa fpu rk rk fprk fprk xhr ij Mkal fd;k Fkk A jkmMh jkBkSj ds funsZ’kd izHkqnsok gh Fks A fQYe lkS djksfM+;k cuh Fkh A gj fdlh dks ugha feyrk xhr fQjkst [kku dh fQYe tkackt ls fy;k x;k gS A blhfy,] v{k; dqekj us fQYe ds bl xhr esa fQjkst [kku dks J`)katfy nsrs gq, mUgha dh 'kSyh esa dkmCokW; Vksih iguh gS rFkk og fQjkst [kku dh rjg ,d ?kksM+s dks lk/krs utj vk;saxs A bl rF; dks fQYe ds izpkj esa dkQh mHkkjk Hkh x;k gS A v{k; dqekj bl J`)katfy dsk ysdj dgrs gSa] **dwyusl vkSj LVkby ds ekeys esa fQjkst [kku ge lcds ckWl gSa A eSa mEehn djrk gwa fd eSaus muds O;fDrRo ds lkFk U;k; fd;k gksxk A** fQYe ds izpkj esa vfnfr jko gSnjh dh Vw ihl fcduh dks rjthg nh x;h gS A ,slk yxrk gS fd fQjkst [kku ls izHkkfor v{k; dqekj dh fQYe ckWl Hkh afQjkst [kku 'kSyh esa cuh fQYe gS A lkQ rkSj ij ckWl esa gj izdkj dk elkyk gS A exj] D;k ;g elkyk ckWl dks tk;dsnkj pkV tSlk lkfcr gksxk A
lc dqN bruk vklku ugha A ckWl ds funsZ’ku dh deku ,aFkksuh fMlwtk ds gkFkksa es gS A ,aFkksuh dh MsC;w fQYe CY;w esa v{k; dqekj Hkh Fks A ;g ,d LVkbfy’k vkSj yktZj nsu ykbQ fQYe Fkh A ;g fgUnh dh igyh vaMjokVj fQYe Hkh Fkh A CY;w fgUnh esa cuh lcls egaxh Q~yki fQYe Fkh A bl fygkt ls ,aFkksuh ds fy, [kqn dks lkfcr djus dk ,d cM+k volj gS A v{k; dqekj n’kZdkas ds lqij LVkj gS A n’kZd muds fy, gh fQYe ns[kus tkrk gS A cs’kd og MSuh vkSj feFkqu ds Vdjko ij rkfy;ka ctk;sxk A ysfdu] og v{k; dqekj dks thrrs ns[kuk pkgsaxs A Lora=rk fnol ohdsaM esa fjyht oal vikWu , Vkbe bu eqEcbZ nksckjk dh vlQyrk cgqr cM+h Fkh vkSj muds LVkjMe ds fy, ?kkrd lkfcr gqbZ Fkh A j.kchj diwj dh fQYe cs’kje dh vlQyrk ds ckn fQj ;g iq[rk gks x;k fd R;kSgkj esa fjyht fQYeks dk lQy gksuk t:jh ugha A cs’kje us tcnZLr QLVZ Ms dysD’ku ds ckn uCcs izfr’kr fxjkoV ntZ dh Fkh A daVsaV [kjkc gksus ds dkj.k n’kZdksa us bl fQYe dks yq<+dk fn;k A ckWl ds fy, Hkh ;gh QkewZyk ykxw gksrk gS A D;ksafd] fQYe cdjhn dks fjyht gks jgh gS A fQYe es avkbZVe lkaXl gSa A izHkqnsok vkSj lksuk{kh flUgk tSls ckWDl vkWfQl ds vkd"kZ.k psgjs gSa A MSuh vkSj feFkqu Hkh gS A fQj Hkh fuHkZj djsxk fd ckWl dh ,D’ku M~zkek fLdzIV dks Qjgkn lkftn dh tksM+h us fdruk l’kDr fy[kk gS A v{k; dqekj vxj viuh vfHku; 'kSyh dks fu;af=r djsaxs] ykmM ugha gksaxs] rks fQYe dk Hkyk djsxs A fdruk Hkyk djsaxs] bldk irk rks 16 vDrwcj dks pysxk fd ;g fQYe cdjhn ds R;kSgkjh ekgkSy dk fdruk Qk;nk mBk ikrh gSa A

बॉलीवुड खबर (१५ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१-ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लन्दन में कृष ३ के प्रमोशन में
Embedded image permalink Embedded image permalink
२- शाहरुख़ खान को पसंद आयी मनीष 'शुद्ध देसी रोमांस' शर्मा की स्क्रिप्ट .
३- जाने भी दो यार के सीक्वल की खबर सुर्खियाँ बन रही हैं. लेकिन, इस फिल्म के निर्माता नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन ने इसकी अनुमति नहीं दी है.
४- मेनहट्टन न्यू यॉर्क में फिल्म रश देखते मिले रणबीर कपूर और कटरीना कैफ .
५- होमी अदजानिया की अगली फिल्म में सोनम कपूर की जगह दीपिका पादुकोण आयीं.
६- काल के रूप में विवेक ओबेरॉय का एक संवाद-इस वंश का कोई अंश नहीं रहने दूंगा.
७- गंगाजल के १० साल बाद प्रकाश झा इस फिल्म का प्रेकुएल यानि पहले की कहानी लिख रहे हैं.
८- छोरी छिछोरी छेड़े च्युइंग गम चबा के- गोरी तेरे प्यार में के एक गीत में इमरान खान
Embedded image permalink
९- अनिल कपूर के सीरियल २४ की टीवी पर सफलता से उत्साहित सोनम कपूर भी अब टीवी के लिए तैयार हैं.
१०- मैंने 'हाँ' कब कहा था ? (शाहिद कपूर मिलन टाकीज छोड़ने के विवाद पर) 
११- मशहूर प्रोडूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और प्रदर्शक शिभु थमींस के बैनर थमींस फिल्म द्वारा केरला और तमिलनाडु में कृष ३ को रिलीज़ किया जायेगा.


Monday, 14 October 2013

वापसी कर रहे हैं बॉस डेनी

           पुराने जमाने के विलेन डैनी डेंग्ज़ोप्पा की, एक प्रकार से हिन्दी फिल्मों में वापसी हो रही है। उनकी  अंतिम हिन्दी फिल्म सुपर्ण वर्मा निर्देशित एसिड फ़ैक्टरि थी, जो 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद वह तमिल फिल्म एंथीरन के डब संस्करण रोबोट में मुख्य विलेन की भूमिका में थे। तब से आज तक उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है। वास्तविकता तो यह थी कि इस दौरान डैनी के पास कोई फिल्म थी भी नहीं। लेकिन, अब Bollywood में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होने एक नहीं तीन तीन फिल्में साइन कर रखी हैं। यह तीनों फिल्मे बड़े बैनर की और बिग बजेट फिल्म हैं। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बेंग बेंग 2014 में रिलीज होगी। यह फिल्म 2010 में रिलीज टॉम क्रुज़ और कमेरों डियाज़ अभिनीत एक्शन कॉमेडी फिल्म नाइट अँड डे का हिन्दी रीमेक है। Anthony डी'सूजा की एक्शन ड्रामा फिल्म बॉस में अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवोर्ती के लिए बड़ी एक्शन चुनौती बने नज़र आएंगे। सोहेल खान की फिल्म मेंटल में सलमान खान का लीड रोल है। लेकिन उन्हे भी डैनी की एक्शन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इस प्रकार से, कहा जा सकता है कि डैनी बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर के ऑपोज़िट ललकार रहे होंगे। इसी बीच निर्देशक करण मल्होत्रा ने इस खबर का खंडन किया कि रितिक रोशन की फिल्म शुद्धि में मुख्य विलेन की भूमिका के लिए डैनी को कांटैक्ट किया गया है। डैनी शुद्धि साइन करने वाले थे या नहीं, यह प्रश्न इतना महत्वपूर्ण नहीं, जितना यह महत्वपूर्ण है कि डैनी का कद इस लायक है कि उन्हे किसी फिल्म की भूमिका को लेकर खबरें बनाई जा सकती हैं।
ऐसे में, जबकि, डैनी के पुत्र बॉलीवुड में अपने पाँव जमाने की फिराक में हैं, डैनी धमाकेदार तरीके से हिन्दी फिल्मों के एक्शन विलेन के रोल में लिए जा रहे हैं। हो सकता है कभी वह ऑन स्क्रीन अपने बेटे के लिए ही चुनौती बने नज़र आयें।

बॉलीवुड खबर (१४ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- बीकानेर में फिल्म खूबसूरत की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री सोनम कपूर बॉर्डर पर भी जायेंगी.
२- अपने बच्चों के साथ मशहूर चरित्र अभिनेता कादर खान एक फिल्म बनाने जा रहे हैं.
३- सलमान खान और अनिल कपूर एक ही बिल्डिंग में फ्लैट खरीद कर पडोसी भी बन जायेंगे.
४- बॉस के गीत पार्टी आल नाईट के गायक यो यो हनी सिंह कानून के चंगुल में फंसे.
५- संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म गब्बर में सह भूमिका के लिए श्रद्धा कपूर को अनुबंधित किया है. फिल्म के नायक अक्षय कुमार हैं.
६- अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट के एक फाइट सीक्वेंस के दौरान रणबीर कपूर चोटिल हो गए.
७- सूरज बडजात्या की अगली फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर, बॉडीगार्ड के बाद फिर एक साथ होंगे.
८- फरहान अख्तर को बिजोय नाम्बियार की स्क्रिप्ट कुछ इतनी पसंद आई कि वह इस फिल्म में काम करने के लिए बेताब हैं.
९- मलैका अरोरा खान- मैं आईटम गर्ल बनाने को तैयार हूँ, मगर फिल्मों में अभिनय नहीं करना चाहती.
१०- विले पार्ले नवरात्री डंडिया २०१३ में ऋतिक रोशन .
Image preview
११- बेशर्म ने कमाए कुल ५८.४६ करोड़. बेशर्म फ्लॉप!!!
१२-वॉर छोड़ न यार का वीकेंड कलेक्शन १.३०, १.५० और १.७० करोड़ यानि ४.५० करोड़.
१३- संजय दत्त की पैरोल २९ अक्टूबर तक बढी?
१४- कृष ३ के प्रमोशन के लिए लन्दन पहुंचे ऋतिक रोशन .






Embedded image permalink    
१५- अब ग्रैंड मस्ती २ भी.
Embedded image permalink
१६- रणबीर कपूर का जग्गा जासूस टकराएगा शाहरुख़ खान की हैप्पी न्यू इयर से. 

Saturday, 12 October 2013

बॉलीवुड खबर (१२ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- निकिता रॉय (मंदिर बेदी) जय सिंह राठोर (अनिल कपूर)  के नाम पर गोपनीय सूचनाएं लीक कर रही है. देखिये कलर्स पर २४ में आज रात १० बजे

२-करणजोहर को भी धमकियां!
३-क्या यह पहला पहला प्यार है? बुलेट राजा में सैफ अली खान को देख कर शायद यही सोच रही है सोनाक्षी सिन्हा !
Embedded image permalink
४- जाने भी दो यारों २ में नसीरुद्दीन शाह और इरफ़ान की दोहरी भूमिकाएं हैं.
५- टाइम्स सेलेबेक्स में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बाद तीसरे नंबर पर सोनाक्षी सिन्हा बताई गयी हैं.
६- कृष ३ में दिलों की धड़कने बढ़ा देने वाला कृष (ऋतिक रोशन) और काल (विवेक ओबेरॉय) मुकाबला.
Embedded image permalink
७- जॉन अब्राहम के बाइक के शौक़ ने दिलाई थी धूम.
८- साजिद खान ने आमिर खान की फिल्म पीके से टकराव टालने के लिए अपनी फिल्म हमशकलस कीरिलीज़ की तारिख आगे बढाई.
९-रोहित शेट्टी तमिल क्राइम ड्रामा फिल्म सूधू कव्वुम का  हिंदी रीमेक इमरान खान के साथ बनायेंगे.
१०- अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री के सीक्वल नो एंट्री में एंट्री में सलमान खान एक दो नहीं दस सुंदरियों के साथ रोमांस करते नज़र आयेंगे.
११- गज़ब की छेडू है संजयलीला भंसाली की यह 'लीला' !
 Image preview


इस 'वॉर' को मत छोड़ना यार !

            http://www.hdwallpaper.org/wp-content/uploads/2013/10/war-chhod-na-yaar-movie-HD.jpg                           भारत पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध का लम्बा रिश्ता रहा है. इसीलिए, इस तनाव की पृष्ठभूमि में हकीकत से लेकर बॉर्डर तक न जाने कितनी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. इन तमाम फिल्मों में मानवीय संबंधों के अलावा गोला बारूद वाली हिंसा का ही प्रदर्शन हुआ है. इसीलिए, जब फ़राज़ हैदर वॉर छोड़ न यार ले कर आते हैं तो लगता है कि वह भी इंडियन वॉर मूवीज की लिस्ट में अपना नाम लिखने आये हैं. अलबत्ता, फिल्म का टाइटल इसके कॉमेडी होने की और इशारा करता है. लेकिन, यह कॉमेडी किस स्तर की होगी, भारत पाक युद्ध संबंधों को किस मुकाम पर ले जायेगी, शंका इसी को लेकर बनी रहती है. फिल्म की शर्मन जोशी, सोहा अली खान, जावेद जाफरी, संजय मिश्र, मुकुल देव और मनोज पाहवा जैसी मामूली स्टार कास्ट के कारण फिल्म से बहुत अपेक्षाएं नहीं रहती. लेकिन, तारीफ करनी होगी फ़राज़ हैदर की कि उन्होंने भारत पाक संबंधों, दोनों देशों की सेनाओ और दोनों देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप, वेपन लॉबी, आदि को समेत कर एक ज़बरदस्त व्यंग्यात्मक फिल्म बना डाली है.
                    कहानी इतनी है कि एक चैनल की रिपोर्टर रुत दत्ता (सोहा अली खान) को भारत का रक्षा मंत्री (दिलीप ताहिल) एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के लिए बुलाता है. इस इंटरव्यू में वह बताता है कि तीन दिन बाद भारत पाकिस्तान के बीच वॉर छिड़ने जा रही है. वह रुत से सीमा पर जाने को कहता है, ताकि वह वहां पहुँच कर पब्लिसिटी पा सके. सीमा पर जाने के बाद रुत को भारत पाकिस्तान सैनिकों के बीच संबंधों के बारे में पता चलता है. वह भारतीय सेना के कप्तान राज (शर्मन जोशी) को हकीकत बताती है और युद्ध रोकने के लिए कहती है. लेकिन, राज साफ़ कर देता है कि वह पोलिटिकल लीडर्स के आदेश मानने के लिए बाध्य है. तब रुत खुद इस वॉर को रोकने की कोशिश करती है. वह इस कोशिश में कामयाब होगी. लेकिन, कैसे ? यही इस फिल्म का दिलचस्प पहलू है.
                      वॉर छोड़ न यार के निर्देशक फ़राज़ हैदर ही फिल्म के लेखक भी हैं. कहानी उन्होंने लीक से हट कर ली है. ट्रीटमेंट भी बढ़िया है. रील दर रील दर्शकों में उत्सुकता बनी रहती है. ११९ मिनट की इस फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ी मेहनत और की जानी चाहिए थी. फिल्म के संवाद काफी व्यंग्यात्मक है. कहा जा सकता है कि ठीक राजनीतिज्ञों के दिलों पर कील ठोंकने वाले. दर्शक हँसता है और राजनीतिज्ञों की चालबाजियां समझता हुआ उनकी बेबसी का मज़ा भी लेता है. फ़राज़ ने मस्त सीक्वेंस बनाये हैं. उन्होंने  जहाँ भारत पाकिस्तान के सैनिकों के बीच दोस्ती, हँसी मज़ाक और तनाव को दिखाया है, वहीँ पाकिस्तानी सैनिकों की दुर्दशा का भी व्यंग्यात्मक चित्रण हुआ है. वह कई दिनों  से मुर्ग मुसल्लम  उड़ाने की फिराक में हैं. उनकी बीमारी, बेबसी और भारत के आवाम के प्रति दोस्ती के ज़ज्बे का भी चित्रण हुआ है. फ़राज़ ने कहीं भी पाकिस्तान को सहानुभूति के काबिल नहीं बताया है, लेकिन इसका दोषी राज नेताओं को माना है. वह बताते हैं कि दोनों देशों के नेता वेपन लॉबी से कमीशन लेकर हथियार खरीदते हैं. अपने पुराने और सड़े हथियार बेचने के लिए उनकी बेचैनी का भी प्रदर्शन हुआ है. फ़राज़ ने चीनी सामान और हथियारों की धज्जियाँ उड़ा दी हैं. दर्शक इसे खूब एन्जॉय करता है.  पाकिस्तानी सैनिक प्रशासकों को मूर्ख दिखाना थोडा जमा नहीं . लेकिन, एक कॉमेडी फिल्म में यह सब चलता है . इस फिल्म का क्लाइमेक्स महत्वपूर्ण था. युद्ध कैसे ख़त्म होता है, वह अस्वाभाविक सा था, लेकिन जन भावना के अनुरूप था. फिल्म में भारत पाकिस्तान के सैनिकों को अन्त्याक्षरी खेलते दिखाया गया है. फ़राज़ ने फिल्म के क्लाइमेक्स इसका बहुत खूब उपयोग किया है. पाकिस्तान के सैनिक पहली बार अन्त्याक्षरी जीतते हैं, लेकिन भारत की फिल्म शोले के ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे गा कर. फिल्म देखते दर्शक तालियाँ बजाने को मजबूर हो जाते हैं.
                         फिल्म में सोहा अली खान और शर्मन जोशी अपना काम बखूबी अंजाम देते हैं. दलीप ताहिल भारत, पाकिस्तान, अमेरिकी प्रशासन और हथियारों के सौदागर की अपनी भूमिका को भिन्न रख पाने में सफल हुए हैं. पाकिस्तान के जनरल की भूमिका में मनोज पहावा खूब जमे हैं. संजय मिश्र एक बीमार सैनिक की भूमिका में दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. वह गज़ब के एक्टर हैं. पाकिस्तानी कप्तान कुरैशी के रोल में जावेद जाफरी ने स्वाभाविक अभिनय किया है. असलम केई नें माहौल के अनुरूप धुनें तैयार की हैं. सजल शाह का कैमरा युद्ध के दृश्यों को रोमांचक बना पाने में कामयाब हुआ है.
                         इस फिल्म को देखने के बाद मन में एक ख्याल आता है कि फ़राज़ हैदर के पास ज्यादा फाइनेंस होता तो वह अच्छा परिणाम दे सकते थे. वह इन ज्यादा पैसों से बड़ी कास्ट लेकर इतना अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ सकते थे. लेकिन, फिल्म का तकनीकी स्तर ऊंचा हो जाता और फिल्म ज्यादा दर्शक बटोर पाती. अगर आप को स्वस्थ मनोरजन की दरकार है और  ऎसी फ़िल्में आगे भी बनते देखना चाहते हैं, तो वॉर छोड़ न यार मस्ट वाच फिल्म है.

Tuesday, 8 October 2013

बॉलीवुड खबर (8 अक्टूबर 2013) वाया टिवीटर

1- सलमान खान और करीना कपूर के साथ बॉडीगार्ड बनाने वाले, साउथ के फिल्म डाइरेक्टर सिद्दिक, अपनी 2010 की सुपर हिट मलयाली  फिल्म वियतनाम कॉलोनी का हिन्दी रीमेक भी डाइरैक्ट करेंगे।
2- कंगना रनौट ने साफ किया है कि फिल्म क्वीन में उनकी भूमिका का Hollywood अभिनेत्री  Marilyn Monoroe की ज़िंदगी से कोई लेना देना नहीं है।
3- आयुष्मान खुराना एक अनाम फिल्म में महराष्ट्रियन वैज्ञानिक  शिवकर तलपड़े की भूमिका करेंगे। यह एक आत्मकथा फिल्म है ।
4- रितिक रोशन और करीना कपूर की फिल्म शुद्धि का बजट 150 करोड़ रखा गया है।
5- वूडी एलेन ने अपनी फिल्म ब्लू जसमीने को भारत में रिलीस करने से इंकार कर दिया है, क्योंकि, वह अपनी फिल्म में तंबाकू विरोधी नारा नहीं डालना चाहते थे।
6- फाइंडइंग फेनी फेर्नांडीस की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण पैदा तारीखों की समस्या से अर्जुन कपूर के हाथ से दो बड़े प्रोजेक्ट निकल गए।
7- शाहरुख खान निर्देशक फरहान अख्तर की अगली फिल्म में एक गुजराती डॉन की भूमिका करेंगे।
8- आमिर खान की पत्नी की फिल्म धोबी घाट की मोनिका डोगरा फिल्म मस्तान में विवान शाह की प्रेमिका की भूमिका में होंगे।
9- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म राम लीला के विरुद्ध एक पीआईएल दायर की गयी है।
10-  फिल्म बॉस में संजय मिश्रा अक्षय कुमार के विश्वस्त त्रिलोक की भूमिका में होंगे।
11- आमिर खान धूम 3 का आक्रामक प्रचार करना नहीं चाहते।
12- फिल्म शहीद में एक संदेश- जुर्म करने वाले और जुर्म सहने वाले का कोई मजहब नहीं होता। मारता भी इंसान है और मरता भी इंसान है।
13- सलमान खान के पिता सलीम खान चाहते हैं कि सलमान खान की फिल्म का शीर्षक मेंटल के बजाय जय हो ही रखा जाये।



 

Sunday, 6 October 2013

बॉलीवुड खबर (6 अक्टूबर) वाया टिवीटर

1- दिल्ली की पृष्ठभूमि पर सात  उचक्के की शूटिंग आज खत्म हो गयी। निर्देशक संजीव शर्मा की इस फिल्म में मनोज वाजपेयी और केके मेनन मुख्य भूमिका में हैं।
2- करण जौहर के धर्मा productions की फिल्म  'गोरी तेरे प्यार में' इमरान खान और करीना कपूर की मुख्य भूमिका है। लेकिन, इस फिल्म में श्रद्धा कपूर Imran खान की मंगेतर की महत्वपूर्ण भूमिका में है। फिल्म दिखाया गया है कि इमरान के माता पिता ने यह शादी तय की है।
3- रजनीकान्त की फिल्म कोचड़ाईयान का संगीत कल सोनी म्यूजिक साउथ द्वारा रिलीस किया जाएगा।
4- रज्जो की नायिका कंगना रनौट आज कॉमेडी नाइट विथ कपिल में अपनी हाजिर जवाबी का जलवा बिखेरेंगी। उनसे प्रभावित सिद्धू स्टेज पर नाचने चले आएंगे।
5- अपने अगले सिंगल का गीत प्रियंका चोपड़ा ही लिखेंगी।
6- भारत में अपने तौर की सफलता से खुश हो कर अंतर्राष्ट्रीय बैंड वन डाइरैक्शन राजा एक Bollywood सॉन्ग रेकॉर्ड करने की इच्छा प्रगट की है।
7- बुलेट राजा के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने कहा है कि बुलेट राजा की यूएसपी सैफ आली खान हैं।
यह वही तिग्मांशु हैं जिनकी पिछली तमाम फिल्मों की यूएसपी रानी या बेगम हुआ करती थी।
पिछली फिल्म में तो सैफ की बहन सोहा अली खान थीं।

8- बूशान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहाना गोस्वामी को मेरी Claire स्टार ऑफ एशिया बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है।
9- निर्देशक डेविड धवन अपने बेटे बरुन धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो के सेट पर कमजोरी के कारण बेहोश हो कर गिर पड़े। इसके बाद फिल्म की कमान उनके बेटे ने सम्हाल ली।
10- सलमान खान ने खंडन किया है कि वह गंभीर रूप से बीमार है।
11- फिल्म बॉस के एक फाइट सीन के बीच बीच में अक्षय कुमार डांस करते नज़र आएंगे।
यह होगा अक्षय ब्रांड फाइट का डांसिंग तड़का। 

12-यशराज फिल्म्स के बैनर तले परिणीती चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म का नाम दावत-ए-इश्क़ रखा गया है।
13- एक ओर जहां बुद्धवार को 21.56 करोड़ का कलेक्शन दर्ज करने के बाद रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम अगले तीन दिनों में 7.13, 5.68 और 5.94 का कलेक्शन कर गिरावट का नया कीर्तिमान स्थापित कर रही थीं, वहीं इसी दौरान इंद्रकुमार की अडल्ट कॉमेडी फिल्म ग्रांड मस्ती ने 100 करोड़ बना कर दर्शकों की बेशर्मी का कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस फिल्मे के सौ करोड़ बनाने में महिला दर्शकों की संख्या का खास योगदान था।
 

Thursday, 3 October 2013

'कोचादीयान- द लिजेंड' भारत की होगी अन्तरराष्ट्रीय फिल्म


 
 भारत में बनी, अब तक की सबसे बड़ी फिल्म 'कोचादीयान- द लिजेंड' के मुख्य हीरो भारतीय सिनेमा के सम्राट 'रजनीकांत' और बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक अभिनेत्री दीपिका एक साथ नजर आयेंगे । कह सकते हैं कि यह दोनों सितारे दुनिया को हिलाने की तैयारी में है। इस फिल्म के लिए Hollywood में खास उपयोग होने वाली तकनीको का  इस्तेमाल किया गया है,  जिसमे कटिंग मोशन पिक्चर और फोटोरेअलिस्टिक इन तकनीक का उपयोग किया गया है। इस तकनीक उपयोग कर  हॉलीवुड की फिल्म टिन -टिन, बियोवुल्फ़ और अवतार जैसी फिल्में बनाई गयी है। 'कोचादीयान- द लिजेंड' को भारत की ओर से अवतार जैसे फिल्मो को जवाब कहा जा सकता है । पूरी तरह से मोशन पिक्चर तकनीक से बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।अवतार फिल्म के लिया जो करिश्मा जेम्स कैमेरून ने किया था  उससे कहीं ज्यादा बड़ा करिश्मा कोचादीयान- द लिजेंड होगी, क्योंकि, यह फिल्म सीमित समय और बजट में बनाई गयी है।
   निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत आश्विन ने इस फिल्म को बनाने में उन्नत तकनीक का ही इस्तेमाल नहीं किया है , बल्कि कड़ी मेहनत भी की है। प्राचीन भारतीय कथानक पर आधारित होने के कारण इस फिल्म की स्टोरीलाइन पर खास ध्यान दिया गया है। 
    कोचादीयान- द लिजेंड को शूट करते समय मोशन पिक्चर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।  इस तकनीक में मानवीय मुद्राओं को चित्रित किया जाता है । इस तकनीक से ब्रैड पिट की वर्ल्ड वॉर जेड,पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन का निर्माण हुआ है।  इस हेतु लॉस एंजल्स से हॉलीवुड के टेकनिशयन्स की एक पूरी टीम को बुलाया गया। इस टीम ने अब्राहम लिंकन वैम्पायर और क्यूरियस केस ऑफ Benjamin बटन के लिए भी काम किया हुआ है। लंडन में शूटिंग के दौरान एक ही वक्त ९० कैमेरो का इस्तेमाल किया गया ।  किसी भारतीय फिल्म में "औरो ३डी" साउंड तकनीक का इस्तेमाल करनेवाली कोचादीयान- द लिजेंड तीसरी फिल्म होगी।
   इस फिल्म में अभिनेता के अभिनय के साथ तकनीक का बेमिसाल उपयोग किया गया है।इस में कलात्मक और भव्यसेट्स बनाये और  उन पर भव्य फाइट सीन फिल्माए गए।  इस के लिए निर्देशक को काफी समन्वय साधना पड़ा है।फिल्म में हर किरदार भव्य दिखने के लिए उनके कपड़ो से लेकर चहरे का खास ख्याल रखा गया है। कहा जा सकता है 'कोचादीयान- द लिजेंड' भारत की पहली विश्वस्तरीय फिल्म है।
   दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत इस फिल्म में बुराई के खिलाफ अच्छाई का साथ देने वाले एक सुपर हीरो बने है । अन्य भूमिकाओं में उनका साथ अभिनेत्री दीपिका पदुकोन , दक्षिण के स्टार आर.सरथकुमार और जेकी श्रॉफ दे रहे हैं।

Wednesday, 2 October 2013

इतना भी 'बेशरम' नहीं...!

           
रणबीर कपूर की फिल्म  बेशरम की, सलमान खान की फिल्म दबंग से तुलना करना बेमानी होगी। सलमान खान को लेकर, उनकी लोकप्रिय इमेज के हिसाब से फिल्में बनायीं जाती हैं। रणबीर कपूर की इमेज सलमान खान की इमेज से बिल्कुल अलग है। या यह कह सकते हैं कि रणबीर कपूर खुद को एक्टर स्टार के बतौर प्रस्तुत करना चाहते हैं। सलमान खान को अभी एक्टिंग आना बाकी हैं। उनके पास मैनरिज़म है बस। इस लिहाज से दबंग और बेशरम की तुलना तो बिल्कुल भी नहीं की जा सकती। दबंग खालिस एक्शन फिल्म थी, बेशरम साठ के दशक की छौंक वाली हास्य नायक वाली फिल्म। अलबत्ता इन दोनों फिल्मों के निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप के काम की तुलना ज़रूर की जा सकती है। जब अभिनव ने सलमान खान के साथ फिल्म दबंग बनाई थी, तब उन के काम की काफी प्रशंसा की गयी थी। उन्होने सलमान खान को बिल्कुल नयी इमेज में ढाला था। हल्की मूंछों वाला चुलबुल पांडे हिट हो गया। इसी दौरान अभिनव, सलमान और फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान के बीच के मतभेद भी सामने आए। लगा कि सलमान खान और उनके भाई अभिनव को फिल्म की सफलता का थोड़ा श्रेय भी नहीं देना चाहते। वहीं, अभिनव दबंग  को खुद का चमत्कार समझ रहे थे। अरबाज़ ने बाद में बिना अभिनव के और सलमान खान को लेकर इस फिल्म का सेकुएल दबंग 2 हिट करवा दिया। इसलिए, पूरी निगाहें बेशरम पर थी कि अभिनव बेशरम से साबित करेंगे कि दबंग की सफलता उनके विजन   की सफलता थी। लेकिन, आज जब कि बेशरम रिलीस हो चुकी है, यह कहा जा सकता है कि अभिनव कश्यप बिल्कुल साधारण फिल्मकार हैं। उन्होने न केवल पुरानी धुरानी साठ  के दशक वाली, हीरोइन से एक तरफा प्यार करने वाले टपोरी चोर की कहानी ली है, बल्कि, उसे भी उसी पुराने ढर्रे पर फिल्माया है। कहाँ नज़र आता है आजकल ऐसा चोर। रणबीर के किरदार बबली द्वारा पहने गए भयंकर रंगीन शर्ट और पैंट तथा उस पर बेहूदा सा चश्मा और स्कार्फ, कोफ्त पैदा करता है। अब तो रणबीर की तरह सड़क छाप गुंडे तक नहीं रहते। दर्शकों में खीज पैदा करने वाले हीरो से हीरोइन पटे तो कैसे और पटे भी तो दर्शकों के गले से कैसे उतरे। कोढ़ में खाज कहिए या करेले पर नीम चढ़ा कहिए, फिल्म की घटिया स्क्रिप्ट और स्क्रीन प्ले ने सब गुड गोबर कर दिया। क्योंकि, कहानी तो दबंग की भी घटिया थी। मगर कथा पटकथा ने सब सम्हाल लिया था। इस मामले में राजीव बरनवाल के साथ अभिनव कश्यप बिल्कुल फ़ेल साबित होते हैं। वह एक भी सीन ऐसा नहीं लिख पाये, जिसे देख कर दिल में उत्साह पैदा हो। अभिनव ने फिल्म में आधा दर्जन गीतों  की लाइन लगा दी है। लेकिन, संगीतकार ललित पंडित  केवल लव की घंटी गीत को ही कर्णप्रिय बना पाये हैं। बाकी गीत बस ठीक ठाक ही हैं। फिल्म के संपादक प्रणव धीवर को कैंची का प्रयोग करना चाहिए था, लेकिन वह कैंची केवल हाथ में पकड़े रहे बस। फिल्म की कहानी की तरह फिल्म के संवाद भी बासी हैं। मधु वन्नीएर का कमेरा चटख रंगो को समेटने में लगा रहा। शाम कौशल के स्टंट बढ़िया बने हैं।

                  बेशरम रणबीर कपूर के स्टारडम को ज़ोर का झटका दे सकती है। यह जवानी हे दीवानी की सौ करोडिया सफलता के बाद रणबीर बड़े हीरो बनने के जो  सपने  देख रहे होंगे, बेशरम से उन्हे नुकसान पहुंचेगा । पल्लवी शारदा को दर्शक माइ नेम इज खान, दस तोला, लव ब्रेक अप्स और ज़िंदगी में देख चुके हैं। वह रणबीर से उम्र में बड़ी लगती हैं। वह कहीं प्रियंका चोपड़ा की झलक भी देती हैं। अब यह कहना ज़रा मुश्किल हे कि जावेद जाफरी  को अभिनव ने बर्बाद किया या जावेद ने खुद ही खुद को चोटिल कर लिया। वह लाउड अभिनय करने के बावजूद जोकर से अधिक नहीं लगे। फिल्म का बड़ा आकर्षण ऋषि कपूर और नीतू सिंह कपूर की जोड़ी   हो सकती थी। लेकिन, यह दोनों रियल लाइफ पति पत्नी भी जम नहीं सके। बमुश्किल तमाम उन्हे देख कर हंसी आती हे। फिल्म में उभर कर आते हैं रणबीर के दोस्त टीटू के रूप में अभिनेता अमितोष नागपाल। वह बेहद सहज अभिनय करते हैं। हिन्दी फिल्मों में हास्य अभिनेता को वह एक दर्जा दिलवा सकते हैं।
                    फिल्म का एक संवाद 'न सम्मान का मोह, न अपमान का भय' अभिनव कश्यप पर मुफीद बैठता हे। क्योंकि, उन्होने फिल्म ही ऐसी बनायी ।  
                     




  

Tuesday, 1 October 2013

'बेशरम' के साथ रे...राजकुमार'


                               प्रभु देवा के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्ल्म रे.....राजकुमार के ट्रेलर की प्रशंसकों को अरसे से प्रतीक्षा थी । फिल्म  का ट्रेलर 3.42 मिनट  का यह ट्रेलर यू ट्यूब पर आज रिलीस हो गया । इस ट्रेलर को देख कर आप कह सकते हैं कि प्रभु देवा ने ज़बरदस्त मासला फिल्म बनाई है। शाहिद कपूर ने अपनी मसल्स दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सोनाक्षी सिन्हा हमेशा की तरह शोख लगी हैं। यह ट्रेलर कल से थेयट्रेस में भी देखा जा सकेगा। इसे रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम के साथ रिलीस किया जा रहा है। शाहिद के प्रशंसकों को याद होगा की रणबीर की बहन करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर का रोमैन्स लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था। रणबीर कपूर और शाहिद कपूर ने कभी एक साथ कोई फिल्म नहीं की। अलबत्ता, फिल्मकार राजकुमार संतोषी इन दोनों अभिनेताओं को लेकर सलमान खान और आमिर खान की एक साथ फिल्म अंदाज़ अपना अपना का सेकुएल बनाना चाहते हैं। वैसे शाहिद कपूर  फिल्म फटा
पोस्टर निकला हीरो के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से लुढ़क जाने के बाद उम्मीद नहीं है की यह फिल्म बन पाएगी। लेकिन, कल इन दोनों का साथ उस समय नज़र आएगा, जब रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम के साथ शाहिद कपूर की फिल्म रे...राजकुमार का ट्रेलर रिलीस होगा। बेशरम 3600 से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीस की जा रही है। इस फिल्म को ज़बरदस्त रेसपोनसे मिलने की उम्मीद की जा रहा है। इसलिए बेशरम के साथ रे...राजकुमार को बहुत ज़्यादा दर्शकों के सामने अपनी खासियत रखने का मौका मिलेगा। वैसे भी रणबीर कपूर और शाहिद कपूर का भारतीय युवा दीवाना है। ज़ाहिर है की बेशरम के साथ रे...राजकुमार का ट्रेलर उसके लिए सोने पर सुहागा जैसा होगा। 
 

गांधी जयंती पर 'बेशरम'

                                  ckWyhoqM dk ,slk dksbZ bfrgkl ugha jgk gS fd 2 vDrwcj dks xka/kh t;arh ds fnu xka/kh th dh lR; vfgalk okyh fQYes gh fjyht gqvk djrh Fkha A vke rkSj ij] xka/kh t;arh ij dksbZ Hkh fQYe fjyht gks ldrh gSa A ;gh dkj.k gS fd bl lky [kkl xka/kh t;arh ij j.kchj diwj dh eq[; Hkwfedk okyh vfHkuo d’;i dh fQYe cs’kje fjyht gks jgh gS A j.kchj diwj ,d vPNs vfHkusrk gS A mudh blh lky  fjyht fQYe ;g tokuh gS nhokuh us lkS djksM+ dh dekbZ dh Fkh A og fdlh Hkh izdkj ls lyeku [kku dh fQYe ncax dk fjdkMZ rksM+uk pkgsaxs A D;ksafd] ;g fQYe mlh vfHkuo d’;i }kjk funsZf’kr gSa] ftUgksaus ncax dk funsZ’ku dj lyeku [kku dks igyh lkS djksfM+;k fQYe nh Fkh A ckWDl vkWfQl ij cM+h dekbZ djok dj vfHkuo ;g lkfcr djuk pkgsaxs fd mUgsa fdlh lyeku [kku dh t:jr ugha A og fcuk lyeku ds Hkh ncax vkSj fdlh cs’kje dks Hkh ghjks cuk ldrs gSa A vfHkuo dh fQYe ncax dk uk;d iqfyl vf/kdkjh ds ftEesnkj ij ij gksrs gq, Hkh xSj ftEesnkj Fkk A og dqN Hkh dj ldrk Fkk A dkuwu dks gkFk esa ysuk mldk 'kxy Fkk A ncax dk ,slk vjktd pqycqy ikaMs; Hkh rkfy;ka ywV ys x;k Fkk A cs’kje dk ghjks ccyh Hkh dqN ,slk gh gS A og dgrk lquk;h iM+rk gS] **uk lEeku dk eksg uk vieku dk Hk; A** tkfgj gS fd jk"V~zfirk ds tUe fnu ij ,d vjktd ghjks gh n’kZdksa dks vkdf"kZr djus vk jgk gS A
,slk gks Hkh D;ksa uk A egkRek xka/kh ij ;k mudh f’k{kkvkas ij fQYesa xka/kh t;arh ij fjyht Hkh dgka gksrh gS A fiNys nl lkyksa dh xka/kh t;arh ;kuh 2 vDrwcj ;k mlds vklikl dh rkjh[kksa ij fjyht fQYeksa ij utj Mkfy;s] ckWyhoqM dh bu fQYeksa dk ygtk egkRek xka/kh ds lR; vfgalk dh lh[kksa ds fcYdqy foijhr gksrk gS A 2008 esa xka/kh t;arh ds fnu QSaVslh fQYe nzks.k rFkk fgald fQYe fdMuSi fjyht gqbZ Fkh A vc ;g ckr nhxj gS fd ;g nksuksa fQYesa ckWDl vkWfQl ij udkj nh x;h A 2003 esa xka/kh t;arh ds ,d fnu ckn ;kuh 3 vDrwcj dks fjyht fQYe ckxcku vkSj [ksy dk Hkh xka/kh dh f’k{kkvksa ls dksbZ ysuk nsuk ugha Fkk A [ksy rks yEiV pfj=ksa okyh lsDl vkSj fgalk ls Hkjiwj fQYe Fkh A vxys lky 2004 esa rks xka/kh t;arh ij fgalk ds vfrjsd okyh ,ds 47 fjyht gqbZ Fkh A blds lkFk ysV~l ,aTokW;] feLV~zht& 'kd vkSj lsDlh fQYe rkSck rkSck fjyht gqbZ Fkh A 2005 eas xak/kh t;arh ds Bhd igys 30 flrEcj dks eSaus xka/kh dks ugha ekjk fjyht gqbZ Fkh A bl fQYe ds ,d xka/khoknh dks ;g ekufld Hkze gks tkrk gS fd xka/kh th dh gR;k mlus dh Fkh A 2009 esa osdvi flM vkSj Mw ukWV fMLVcZ fjyht gqbZ rks 2010 esa 1 vDrwcj dks jtuhdkar dh foKku Qarklh fQYe jkscksV] jksekafVd vatkuk vatkuh rFkk dkWesMh f[kpM+h n ewoh fjyht gqbZ A lkQ rkSj ij xka/kh ta;rh ds ohdsaM esa fjyht bu reke fQYeksa dk xka/kh ls nwj nwj rd ukrk ugha Fkk A
fnypLi rF; ;g Fkk fd egkRek xka/kh ds thou pfj= ij tks fNViqV fQYesa cuk;h Hkh x;ha] og xka/kh t;arh ds fnu fjyht ugha dh x;h A muds lR; vkSj vfgalk ds mins’kksa ij eqUukhkkbZ dh xka/khfxjh okyh fQYe yxs jgks eqUukHkkbZ Hkh 2 vDrwcj dks uk fjyht gksdj mlls ,d eghuk igys 1 flrEcj 2006 dks gh fjyht gks x;h Fkh A vycRrk] ,d rsyqxq fQYe dk fuekZrk t:j pkgrk Fkk fd mudh fQYe xka/kh t;arh dks fjyht gks A 2009 eas fjyht rsyqxq fQYe egkRek dk uk;d nklq ,d Hkz"V jktuhfrK dk inkZQk’k djus ds fy, egkRek ikVhZ cuk dj pquko yM+rk gS A bl fQYe dks 2009 esa 2 vDrwcj dks fjyht djus dk bjknk fd;k x;k Fkk A ysfdu] lsalj ds >esys esa Qaldj d`".kk okElh funsZf’kr rFkk Jhdakr vkSj Hkkouk dh eq[; Hkwfedkvksa okyh ;g fQYe ,d gQ~rs ckn 9 vDrwcj dks fjyht gqbZ A
okLrfodrk ;g gS fd xka/kh t;arh dk ohdsaM ckWyhoqM ds fy, dHkh ckWDl vkWfQl nqgus okyk ohdsaM lkfcr ugha gqvk A blfy,] fQYe fuekZrk vke rkSj ij bl fnu viuh fQYesa fjyht djus esa Qk;nk ugha ns[krs A nf{k.k ds fuekZrk t:j viuh fQYes xka/kh t;arh dks fjyht djus ds fy, mRlqd gksrs gSa A dey gklu pkgrs Fks fd mudh 2012 dh fgV fQYe fo’o:i dk lhDosy fo’o:i 2 xka/kh t;arh dks fjyht gks A ysfdu] fQYe fuekZ.k eas nsjh ds dkj.k ;g fQYe xka/kh t;arh ij fjyht ugha gks ldh A