Wednesday, 19 November 2014

बदलापुर बॉयज कोई वृत्त चित्र नहीं है- शैलेश वर्मा

कबड्डी के लोकप्रिय खेल पर आधारित फिल्म बदलापुर बॉयज जल्दी ही  रिलीज़ होने वाली है ।  ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म के लेखक व निर्देशक हैं शैलेश वर्मा । शैलेश वर्मा ने अनेकों टी वी धारावाहिकों और फिल्मों को लिखा है  । शैलेश वर्मा ने शक्तिमान के साथ सलमान खान की फिल्म 'वीर' की कहानी भी लिखी थी ।   कर्म मूवीज़ के बैनर में बनी फिल्म "बदलापुर बॉयज" शैलेश की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है ।  अपनी इस पहली फिल्म को लेकर शैलेश बहुत उत्साहित हैं।  पेश हैं उनसे हुई बातचीत के कुछ मुख्य अंश-
अपनी फिल्म के बारें बताइये ?
ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी मेरी यह फिल्म कबड्डी के खेल पर आधारित है । यह  गाँव के कुछ ऐसे लड़कों की कहानी है, जिन्हें गाँव वाले निकम्मा समझते हैं, क्योंकि वे हर समय कबड्डी खेलते रहते हैं और हमेशा ही हारते हैं।  लेकिन, उन्हें जूनून है कि वह लोग इस खेल में अपना नाम कमायें ।  खेल के जरिये यह लड़के अपने गाँव के लिए कुछ अच्छा कर जाते है ।
लेकिन, कबड्डी खेल पर ही फिल्म क्यों ?                                                                  
क्योंकि यह जमीन से जुड़ा खेल है।  यह मुझे क्या लगभग सभी को पसंद होगा ।  बहुत ही अच्छी कहानी है फिल्म की।  मुझे उम्मीद है कि सभी के दिलों को छुएगी।  यह पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है भरपूर नाच - गाना, रोमांस और मस्ती है फिल्म में।  मैं एक बात बिलकुल स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि फिल्म "बदलापुर बॉयज" कोई वृतचित्र नही है। 
क्या दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे ? 
हाँ जरूर पहले भी खेलों पर लगान, चक दे इंडिया, भाग मिल्खा भाग और मैरी कॉम जैसी फ़िल्में बनी हैं ।  फिर आज कल तो देश में कबड्डी का माहौल भी है । कबड्डी को लेकर प्रो कबड्डी लीग जैसे टूर्नामेंट भी हुए है।   
फिल्म में सभी नए कलाकारों को लेने की कोई ख़ास वजह है ? 
हाँ, क्योंकि मुझे अपनी फिल्म की कहानी के लिए नए चेहरे ही चाहिए थे। वैसे इसमे से कुछ कलाकार पहले भी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। जैसे अन्नू कपूर कोच की भूमिका में हैं । इसके अलावा निशान, जो फिल्म के मुख्य नायक हैं, डेविड और सुभाष घई की साईकिल किक के अलावा तमाम मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं । पूजा गुप्ता विक्की डोनर, मिकी वॉयरस और ओ माय गॉड में अभिनय कर चुकी हैं । शरन्या मोहन दक्षिण भारत की १६ से ज्यादा फ़िल्में बतौर मुख्य अभिनेत्री कर चुकी हैं ।  यह उनकी पहली हिन्दी फ़िल्म हैं । अभिनेत्री किशोरी शहाणे को तो सब जानते ही हैं ।
फिल्म के कलाकारों को आपने कबड्डी खेल के लिये किस प्रकार ट्रेन किया ? 
हाँ यह थोड़ा मुश्किल काम था । लेकिन कबड्डी कोच से एक महीने की ट्रेनिंग लेने के बाद सब तैयार हो गए थे कबड्डी  खेलने के लिए ।                         

मौत को मात देने की भूख की कहानी है 'हंगर गेम्स'

सुज़ैन  कॉलिंस ने  २००८ में अपनी   लिखी सीरीज द  हंगर गेम्स में एक ऐसे शहर की कल्पना पेश की थी, जहाँ  के सभी १३ डिस्ट्रिक्ट के १२ से १८ साल के किशोरों के लिए टेलीविज़न पर प्रसारित किये जाने वाले डेथ मैच, जिसे हंगर गेम्स कहा गया, में हिस्सा लेना  अनिवार्य था।  इस शो के लिए हर  डिस्ट्रिक्ट से दो बच्चों को चुना जाता था।  यह बच्चे आपस में प्रतिस्पर्धा करते, एक दूसरे को मारते जाते, तब तक आगे बढ़ाते रहते था, जब तक केवल एक प्रतिभागी नहीं बचता।  सुज़ैन कॉलिंस ने इस सीरीज को तीन पुस्तकों के रूप में प्रकाशित किया था।   हंगर गेम्स सीरीज की तीन फ़िल्में द  हंगर गेम्स , द हंगर गेम्स : कैचिंग फायर और द  हंगर गेम्स मॉकिंग्जय् थी।  जहाँ पहली पुस्तक द  हंगर गेम्स २००८ में रिलीज़ हुई, वहीँ कैचिंग फायर २००९ में और मॉकिंग्जय् २०१० में बाजार में आयी।  हंगर गेम्स सीरीज की किताबों की सफलता को देख कर नीना जैकबसन और  जॉन किलिक ने इस सीरीज की तीनों पुस्तकों पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए। अपनी छोटी बहन की बदल के रूप में डेथ गेम्स में हिस्सा ले रही कटनिस एवेरडीन की जांबाजी और तीरंदाज़ी की रोमांचक दास्तान बताने वाली फिल्म द  हंगर गेम्स २३ मार्च २०१२ को रिलीज़ हुई।  सीरीज की पहली फिल्म द  हंगर गेम्स के निर्माण में ७८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  पर कटनिस एवेरडीन की साहस गाथा ने दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ६९१ मिलियन डॉलर से अधिक का कलेक्शन कर लिया।  यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली नायिका प्रधान फिल्म बन गयी।  फिल्म में सोलह साल की कटनिस का रोल कर रही सिर्फ २२ साल की जेनिफर लॉरेंस पूरी दुनिया में छा गयीं।  यह वही जेनिफर लॉरेंस थीं, जिन्हे २०११ में रिलीज़ एक्स मेन  सीरीज की फिल्म एक्स मेन : फर्स्ट क्लास में मिस्टिक की संक्षिप्त और उपेक्षित सी भूमिका दी गयी थी।  अगले ही साल इस सीरीज की दूसरी फिल्म द  हंगर गेम्स : कैचिंग फायर ने सफलता की ऎसी आंधी उड़ाई कि  एक्स मेन  भी उसका मुरीद हो गया।  इसीलिए, जब इस साल मई में एक्स मेन : डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट रिलीज़ हुई तो उसमे लॉरेंस की मिस्टिक का किरदार ज़्यादा लम्बा और महत्वपूर्ण हो गया था।  एक्स मेन  के पोस्टरों में नीले रंग की मिस्टिक को एक्स मेन  के साथ जगह दी गयी थी।  द  हंगर गेम्स अमीर लोगों के उस हिंसक शौक़ का चित्रण  करती है, जिसमे मनोरंजन के लिए मासूम ज़िन्दगियों को दांव पर लगाया जाता है।  यह फिल्म दुनिया के उस क्रूर भविष्य की और भी इशारा करती थी, जहाँ जान की कीमत कुछ लाख डॉलर ही हो सकते हैं।  
हंगर गेम्स सीरीज की पहली फिल्म द  हंगर गेम्स  का निर्देशन गैरे रॉस ने किया था।  फिल्म की पटकथा   रॉस के साथ सुज़ैन कॉलिंस और बिली रे ने लिखी थी।  १४२ मिनट लम्बी इस फिल्म में जेनिफर के साथ मुख्य भूमिका जोश हचर्सन, लियम हेम्सवर्थ, वुडी हर्रेलसों , एलिज़ाबेथ बैंक्स, लेन्नी क्रावित्ज़ , स्टैनली  टुच्ची  और डोनाल्ड ने  निभाई थी।  २०१३ में रिलीज़ कैचिंग फायर का निर्देशन  फ्रांसिस लॉरेंस ने किया था।  १४६ मिनट लम्बी कैचिंग फायर में द  हंगर गेम्स के  सभी मुख्य सितारे शामिल थे।  १३० मिलियन डॉलर से बानी कैचिंग फायर ने ८६४ मिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नेस किया।  इस फिल्म के स्टूडियो लायंस गेट ने हंगर गेम्स सीरीज की तीसरी किताब मॉकिंग्जय् पर एक नहीं दो फ़िल्में बनाने का निर्णय लिया।  मॉकिंग्जय् के इस भाग में कटनिस एवेरडीन तीसरी क्वार्टर क्वेल भी जीत चुकी है।  लेकिन, अब वह काफी थक चुकी है। कटनिस का क्या होगा ! क्या वह अब शांतिपूर्वक जी सकेगी ! इन सवालों के जवाब पाने के लिए दर्शकों को नवंबर २०१५ तक इंतज़ार करना होगा, जब द  हंगर गेम्स : मॉकिंग्जय् पार्ट २ रिलीज़ होगी।  इन दोनों  फिल्मों का निर्देशन फ्रांसिस लॉरेंस  ही कर  रहे हैं। फिलहाल तो दर्शकों को २५० मिलियन डॉलर से  बानी द  हंगर गेम्स मॉकिंग्जय् में कटनिस एवेरडीन के साहसिक कारनामों को पूरी उत्तेजना के साथ देखने के लिए तैयार रहना होगा।  फिल्म के निर्मातों को उम्मीद है की मॉकिंग्जय् पार्ट १ पहले उत्तर अमेरिका में रिलीज़ हो कर ही १३०-१६० मिलियन डॉलर का  बिज़नेस कर लेगी।  



Tuesday, 18 November 2014

सुरवीन चावला का 'वेलकम बैक 'आइटम

इस साल जुलाई में अभिनेत्री सुरवीन चावला जैसे छा गयी थी।  उनकी फिल्म हेट स्टोरी २ को जैसी सफलता मिली थी तथा इस फिल्म में अपनी गर्मागर्म भूमिका से सुरवीन जितनी हॉट प्रॉपर्टी बनी थी, उससे लगता था कि कल सुरवीन चावला का होगा।  ऐसा हुआ भी।  लेकिन, यह कल सुरवीन चावला के आइटम सांग्स का था।  हेट स्टोरी २ के  बाद सुरवीन चावला जैसे गायब हो गयीं।  यहाँ तक कि  हेट स्टोरी २ के एक निर्माता विक्रम भट्ट को भी उनकी याद आई अपने निर्देशन में फिल्म क्रीचर  ३ डी के प्रमोशनल आइटम सांग के लिए।  उनका यह आइटम सांग  सावन आया है फिल्म हेट स्टोरी २  में उनके नायक जय भानुशाली के साथ फिल्माया गया था। ज़ाहिर है कि  सुरवीन के पास हिंदी फिल्मों में कोई काम नहीं था।  इसलिए वह फिर दक्षिण वापस चली गयीं। हेट स्टोरी २ की गरमी के कारण वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी हॉट हो गयीं ।  इस समय वह तमिल फिल्म 'जय हिन्द' में अभिनय कर रही हैं।  अब सुरवीन को याद किया है अनीस बज़्मी ने।  अनीस बज़्मी  २००७ में रिलीज़ फिल्म वेलकम की रीमेक वेलकम बैक अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के बजाय जॉन अब्राहम और श्रुति हासन के साथ बना रहे हैं ।  वेलकम बैक में अनिल कपूर और नाना पाटेकर को ही लिया गया है ।  इस फिल्म में मलाइका अरोरा खान के ऊपर एक आइटम 'होंठ रसीले' उस समय बेहद लोकप्रिय हुआ था।  अनीस बज़्मी ने वेलकम बैक में भी वेलकम जैसा आइटम ही रखा है।  मगर आइटम गर्ल मलाइका अरोरा नहीं बल्कि सुरवीन चावला है।  वह वेलकम बैक  में नाना पाटेकर और अनिल कपूर के साथ आइटम सांग पर अर्द्ध  नग्न थिरकेंगी।  दिलचस्प तथ्य यह है कि सुरवीन चावला बतौर आइटम गर्ल अनीस बज़्मी की भी पहली पसंद नहीं।  अनीस वेलकम बैक के  आइटम के लिए हुमा कुरैशी को लेना चाहते थे।  लेकिन, हुमा ने इसके लिए इतनी ज़्यादा प्राइस मांगी कि  अनीस बज़्मी हुमा से सुरवीन पर आ गए।  ज़ाहिर है कि  हेट स्टोरी २ की हॉट सुरवीन चावला आइटम सांग्स के लिए भी इतनी हॉट नहीं कि  पहली पसंद बन सकें।  वैसे बताते चलें कि  सुरवीन चावला ने अजय देवगन की फिल्म 'हिम्मतवाला' में भी चार अन्य आइटम गर्ल शयनतनी घोष, अमृता खानविलकर,  मोना थिबा और रिंकू घोष के साथ एक आइटम 'धोखाधोखा' किया था।


'बदलापुर बॉयज' में दक्षिण के दो स्टार

निर्देशक शैलेश वर्मा की कबड्डी पर फिल्म 'बदलापुर बॉयजमें दक्षिण की फिल्मों के दो स्टार भी डेब्यू कर  रहे।  इन दोनों दक्षिण सितारों की फिल्म में रोमांटिक भूमिका हैं ।  यह स्टार हैं अभिनेत्री शरण्या मोहन और अभिनेता निशान है।  इस कमाल जोड़ी में 'बदलापुर बॉयज' शरण्या की पहली हिंदी फिल्म है, जबकि निशान इससे पहले सुभाष घई की फिल्म "साइकिल किक " और बिजॉय नाम्बियार की फिल्म "डेविड" में भी काम कर चुके हैं । शरण्या मोहन ने १९९७ में अपना अभिनय कैरियर मलयालम फिल्म "अनियाथि परवु " में बतौर बाल कलाकार  शुरू किया था शरण्या ने मलयालम के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है ।  उन्हें तमिल फिल्म "यारदी नी मोहिनीके लिये फिल्म फेयर  अवार्ड भी मिला था । निशान पूना फिल्म संस्थान से अभिनय का कोर्स कर चुके हैं। २००९ में साइकिल क्लिक से अभिनय की शुरुआत करने वाले निशान की इसी साल उनकी मलयालम फिल्म "ऋतू"  रिलीज़ हुई है ।  वह मलयालम ,हिंदी , तमिल और तेलुगु फिल्मों भी कर चुके हैं । अब देखना यह है कि दक्षिण के यह दोनों कलाकार "बदलापुर बॉयज " में क्या कमाल  दिखाते हैं ।

रवीना टंडन ने जारी किया लालित्य मुन्शा का एल्बम

गुजराती लालित्य मुन्शा बहुमुखी प्रतिभा वाली गायिका हैं।  उन्हें भिन्न शैली के गीत गाने में महारत हासिल है। उनके बहुत कम  समय में २५ एल्बम रिलीज़ हो चुके हैं । पिछले दिनों उनकी नई एल्बम रब पिया को फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रिलीज़ किया किया । जानेमाने संगीतकार रविन्द्र जैन भी लालित्य को को आशीर्वाद देने आये । रोहित रॉय ने इवेंट में एंकर का रोल अदा किया । इस मौके पर लालित्य  ने दो घंटे तक अपने गाये सूफी ,बॉलीवुड गीत ,ग़ज़ल ,भजन और लोकगीत परफॉर्म किया । एल्बम को रिलीज़ किया है रेड रिबन म्यूजिक कंपनी ने । रब पिया में लालित्य के गाये दिल को छू लेने वाले आठ गाने हैं । संगीत दिया है सुशांत शंकर ने और गीत लिखे हैं डायमंड और शैली ने । एल्बम को गुजरात के चम्पानेर में और कुल्लू मनाली के माहिया में शूट  किया गया  है । लालित्य की गायिकी  के बारे में बताते हुए रवीना टंडन ने कहा, "लालित्य की आवाज़ में जादू है।  वह दिल से गाती है । मैं उनके इस २५ वें एल्बम पर बधाई देती हूँ ।" रविन्द्र जैन ने लालित्य को चार लाइन सुनाकर आशीर्वाद और बधाई दी ।

इस शुक्रवार महाराष्ट्र के २०० सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है मराठी फिल्म मामाच्या गवाला जाऊया


Monday, 17 November 2014

अनुष्का की फिल्म के साथ अनुष्का की फिल्म का ट्रेलर

जी  हाँ. १९ दिसंबर को ऐसा होगा।  फिल्म की हीरोइन की फिल्म का ट्रेलर उस फिल्म के साथ दिखाया जायेगा।  राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके'  १९ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में अनुष्का शर्मा है।  आम तौर पर, किसी बड़ी फिल्म के साथ अपनी फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ करने का चलन है। ख़ास तौर पर बड़े सितारों वाले बड़े बजट की फ़िल्में ज़बरदस्त भीड़ आकर्षित  किया करती हैं।  इन फिल्मों के साथ किसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करने का मतलब है सबसे ज़्यादा दर्शकों द्वारा उस ट्रेलर को देखा जाना। सो, पीके के साथ अपना ट्रेलर रिलीज़ करवाने की होड़ में निर्देशक नवदीप सिंह की फिल्म एन एच १० भी है। अनुष्का शर्मा इस फिल्म की नायिका भी हैं और निर्माता भी।  अब चूंकि, वह पीके की भी  नायिका हैं, इसलिए उनका तो पहला हक़ बनता है पीके के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करवाने का। चूंकि, आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म की हीरोइन की फिल्म के ट्रेलर को साथ रिलीज़ करने पर सहमति दे दी है, सो नवदीप सिंह फिल्म का ताज़ातरीन और पहला ट्रेलर तैयार करने में जुट गए हैं।  

दो साल बाद रिलीज़ हो रही है बरुण सोबती की फिल्म

स्टार प्लस के सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूँ में ख़ुशी और अर्नब के बीच की नोंक झोंक टीवी दर्शकों को आज भी याद है।  इस जोड़ी के अर्नब यानि अर्नब सिंह रायजादा दर्शकों को ख़ास तौर पर याद हैं।  इसी  दौरान जब दर्शक  इस प्यार को क्या नाम दूँ के बरुण सोबती और सनाया ईरानी के बीच की नोंक झोंक का मज़ा ले रहा था, सीरियल शोहरत की बुलंदियों पर था, बरुण  सोबती ने इस प्यार को क्या नाम दूँ को छोड़ने का ऐलान कर दिया।  उस समय यह पता चला कि  बरुण ने छोटे परदे को बड़े परदे की खातिर इस सीरियल को अलबिदा कहा था। चैनल को बरुण और  सनाया की लोकप्रियता का अंदाजा था।  इसीलिए चैनल ने बरुण सोबती के जाते ही इस प्यार को क्या नाम दूँ को अलबिदा कह दिया।  बरुण ने जिस फिल्म की खातिर इस प्यार को क्या नाम दूँ जैसे सीरियल को छोड़ा था, उस फिल्म का नाम मैं और मिस्टर राइट था।  इस प्यार को क्या नाम दूँ की बिदाई के दो साल बाद बरुण सोबती की पहली फिल्म मैं और मिस्टर राइट बन कर रिलीज़ को तैयार है।  दर्शकों को मैं और मिस्टर राइट का इसलिए इंतज़ार है कि  वह देखना चाहते कि  जिस फिल्म के लिए बरुण सोबती ने इस प्यार को क्या नाम दूँ छोड़ा, वह फिल्म वरुण के करियर के लिए कितनी राइट साबित होती है।


                                                                                                                                     

                                                                                                                        

रिलीज़ हुआ रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लिंगा का म्यूजिक


इंडियन सुपर स्टार रजनीकांत की नायिका हिंदी फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की टॉलीवुड  से परिचय कराने वाली फिल्म 'लिंगा' का म्यूजिक कल रात चेन्नई में रिलीज़ किया गया ।  इस रिलीज़ के मौके पर दक्षिण और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।  इरोस इंटरनेशनल द्वारा रिलीज़ 'लिंगा' का म्यूजिक चेन्नई के सत्यम सिनेमा में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, दक्षिण की सुपर स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, कन्नड़ सुपर स्टार किच्छा सुदीप, विक्रम प्रभु, केएस  रविकुमार, फिल्म निर्माता गणान्वेल राजा, अभिनेता विजय कुमार, संथानम, डायरेक्टर अमीर और अन्य हस्तियों की मौजूदगी में रिलीज़ किया गया।  आयोजनस्थल ठेठ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री  के तौर तरीकों के अनुरूप 'लिंगा' के पोस्टरों से सजाया गया था। आम तौर पर मुंबई में म्यूजिक रिलीज़ के फंक्शन काफी देर से, मेहमानों और पत्रकारों को लम्बी प्रतीक्षा करवाने के बाद शुरू होते हैं।  लेकिन, सत्यम में ऐसा कुछ नहीं हुआ।  खुद सुपर स्टार रजनीकांत समय के पाबंद हैं, इसलिए लिंगा का म्यूजिक रिलीज़ प्रोग्राम भी समय से शुरू हो गया।  म्यूजिक रिलीज़ पर लिंगा के संगीतकार एआर रहमान मौजूद नहीं थे, परन्तु उन्होंने अपना रिकॉर्ड सन्देश भेजा था।  इस सन्देश में रहमान ने रजनीकांत की फिल्म लिंगा का संगीत देकर खुद को सम्मानित महसूस किया था।  सबसे ज़्यादा खुश सोनाक्षी सिन्हा थी. हालाँकि, म्यूजिक रिलीज़ पर लिंगा की दूसरी नायिका अनुष्का शेट्टी भी मौजूद थीं, परन्तु सोनाक्षी सिन्हा के स्टेज पर पहुँचने पर चेन्नई के उनके प्रशंसकों ने सोनाक्षी का ज़ोरदार स्वागत किया।  साड़ी  में बेहद खूबसूरत लग  रही सोनाक्षी ने रजनीकांत को आदरपूर्वक नमस्कार किया।  उन्होंने  कहा,"मैं अपनी टॉलीवुड  में एंट्री को सुपरस्टार रजनीकांत की नायिका के रूप  में देखती हूँ।" यहाँ बताते चलें कि  रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी ने १९८७ में फिल्म उत्तर दक्षिण में साथ काम किया था।  इस फिल्म के बाद से इन दोनों की अच्छी दोस्ती कायम हो गयी थी. लिंगा तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में १२ दिसंबर को रजनीकांत के जन्मदिन पर रिलीज़ होगी।


Saturday, 15 November 2014

किल करती दिल लेती फिर खुद को किल कर लेती किल/दिल

गोविंदा, रणवीर सिंह, अली ज़फर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म किल/दिल के लेखक के तौर पर तीन नाम नितेश तिवारी, श्रेयस जैन और निखिल मेहरोत्रा नज़र आते हैं। पर इनके जिम्मे पटकथा और संवाद ही हैं।  कहानी लेखक के रूप में किसी का नाम नहीं है, न ही फिल्म में  कोई कहानी है।  जो कहानी है वह कई बार कही जा चुकी है। इसी बैनर की इस साल के शुरू में  रिलीज़ फिल्म गुंडे की कहानी भी बचपन  से अपराध में लिप्त दो दोस्तों की थी।  देसी कट्टे की कहानी भी बिलकुल किल/दिल वाली थी। किल/दिल इंटरवल से पहले तक देव और टूटू की कहानी है, जिन्हे एक गुंडा भैयाजी कचरे से उठा कर लाता है, पाल पोस कर बड़ा करता है, पर पढ़ाता लिखाता नहीं, बन्दूक चलाना और सुपाड़ी लेकर लोगों को मारना सिखाता है। देव रणवीर सिंह बने हैं और टूटू अली ज़ाफर।  देव को एक लड़की से प्यार हो जाता है. उस लड़की से प्यार के बाद वह बन्दूक छोड़ देता है।  इस समय तक कहानी संवादों के सहारे ज़ोरदार ढंग से चलती है।  इंटरवल के बाद ! इंटरवल की कहानी तो खुद  निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक शाद  अली को तक नहीं मालूम रही होगी. तभी, फिल्म क्लाइमेक्स पर बुरी तरह से बिखर जाती है. शाद अली तय नहीं कर पाये कि  फिल्म को कहाँ ख़त्म करे।  इस प्रकार की फिल्मों के के खतरे यही होते हैं।  इसीलिए शाद  पूरे बचकाने ढंग से एक सुपाड़ी के हाथों गोविंदा के करैक्टर को मरवा कर फिल्म ख़त्म कर देते हैं. कहा जा सकता है कि  आदित्य और शाद  की जोड़ी इंटरवल इंटरवल तक के किये कराये पर फ्लश चला देते हैं।
फिल्म के संवाद पंच वाले हैं।  इन पर रणवीर सिंह और अली ज़फर की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।  दोनों की जोड़ी ज़मी भी खूब. गोविंदा बता जाते हैं कि खल अभिनय क्या होता है। वह अकेले ही अली और रणवीर की जोड़ी पर छा जाते हैं। परिणीति चोपड़ा की एक इमेज बन चुकी है।  उनके रोल टेलर मेड होते हैं।  इसी बल पर वह हिट फ़िल्में भी देख चुकी हैं।  पर अब वह उबाने की हद पर पहुँच चुकी हैं. हालाँकि, फिल्म में उनका काम बढ़िया है।  संवादों के अलावा फिल्म का बढ़िया पक्ष शंकर एहसान लॉय का  फिल्म के अनुरूप संगीत और उससे कहीं बहुत अर्थपूर्ण गुलज़ार के बोल हैं। इस फिल्म में गणेश  अचार्य  ने तमाम गीतों को इस तरह से फिल्माया है कि  कहानी को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं ।








Embedded image permalink

फिलहाल नहीं हो सकेगी काजोल की वापसी

अभिनेत्री काजोल की वापसी की खबरों से खुश काजोल के प्रशंसकों के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है।  अजय देवगन ने पत्नी काजोल के लिए  मलयालम फिल्म हाउ ओल्ड आर यू के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीदे थे। परन्तु रोशन ने ऐन  मौके पर टांग अड़ा  दी ।  काजोल की वापसी में टांग अड़ाने वाला रोशन कोई ह्रितिक या राकेश नहीं, बल्कि मलयाली फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्रूस हैं, जिन्होंने मलयालम फिल्म हाउ ओल्ड  यू का निर्देशन किया था।  रोशन का अड़ंगा यह था कि मलयालम  फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट में उनसे सम्बंधित क्लॉज़ भी हैं कि फिल्म के किसी भी रीमेक का निर्देशन वह ही करेंगे ।  अजय देवगन, जो अपनी पत्नी की वापसी ज़ोरदार चाहते है, केवल  छह मलयाली फिल्मों के निर्देशक पर भरोसा नहीं कर सकते थे।  अजय देवगन काजोल की रीमेक फिल्म का ज़िम्मा अतिथि तुम कब जाओगे जाओगे के डायरेक्टर अश्विनी धीर को सौंपना चाहते थे। अश्विनी धीर ने अजय देवगन की दो फिल्मों अतिथि तुम कब जाओगे और सन  ऑफ़ सरदार का निर्देशन किया है। हाउ ओल्ड आर यू एक अधेड़ आयु की औरत की कहानी है, जो अपनी पहचान  बनाना चाहती है। इस इस फिल्म का किरदार  काजोल की उम्र के लिहाज़ से फिट बैठता था।  यहाँ यह बताना ठीक होगा कि  हाउ ओल्ड आर  यू से मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री मंजू वर्रियर  ने सफल वापसी की थी। इसलिए एंड्रूस  चाहते हैं कि  काजोल की वापसी भी उन्ही के निर्देशन में रीमेक फिल्म से हो।  लेकिन, ऐसा  विरला ही हुआ है कि  सफल फिल्म का रीमेक मूल फिल्म के डायरेक्टर ने ही किया हो।  तमाम तमिल और तेलुगु फिल्मों के रीमेक हिंदी बेल्ट के डिरेक्टरों ने ही डायरेक्ट किये।  शायद एआर मुरुगदॉस ही अपवाद हैं, जिन्होंने हिट तमिल फिल्म गजिनी का हिंदी रीमेक भी डायरेक्ट किया था।  मुरुगदॉस ने अपनी एक अन्य तमिल फिल्म थुप्पकी का हिंदी रीमेक हॉलिडे अ सोल्जर इज़  नेवर ऑफ ड्यूटी अक्षय कुमार के साथ डायरेक्ट किया था।  रोशन खुद को मुरुगदॉस नहीं समझ सकते। उन्हें समझना होगा कि एक निर्माता का विशेषाधिकार होता है कि  वह अपनी फिल्म किस से डायरेक्ट करवाये।  हो सकता है कि  रोशन के जिद्द पकड़ लेने  के कारण अजय देवगन अपनी पत्नी के लिए हाउ ओल्ड आर  यू  का रीमेक नहीं बनवा पाएं।  काजोल किसी दूसरी फिल्म से वापसी कर सकती है।  लेकिन, यह तय है कि  रोशन  एंड्रूस  बॉलीवुड में अजय देवगन के रूप में एक ताक़तवर दुश्मन खड़ा कर लेंगे।

गोल्डी बहल ने अभिषेक शर्मा को साइन किया

गोल्डी बहल और सृष्टि  आर्य की  प्रोडक्शन संस्था रोज मूवीज ने एक बार फिर कमर कस  ली है। इन दोनों ने अपने बैनर तले  एक के बाद एक फिल्मों का निर्माण शुरू कर दिया है ।  इस प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में पान सिंह तोमर जैसी फिल्म  की निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और अभिनेता इरफ़ान खान की जोड़ी को फिल्म "बड़े भाईसाहब"  के लिए  अनुबंधित किया है ।  अब इस प्रोडक्शन हाउस ने, अक्षय कुमार  की हालिया रिलीज़ फिल्म द  शौक़ीनस के  निर्देशक अभिषेक शर्मा को अपनी अगली फिल्म हमें ऐतराज़ है के लिए साइन किया है।  शर्मा निर्देशित तेरे बिन लादेन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी  ।​ हमे ऐतराज है एक कॉमेडी फिल्म है।  इसे न्यूयॉर्क  और भारत में फरीदाबाद में फिल्माया जायेगा । फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और कास्टिंग भी जल्द पूरी की जाएगी । दो फिल्मों का  ऐलान करते हुए गोल्डी बहल कहते है,  "में काफी उत्साहित हूँ। फिल्म हमें ऐतराज़ है का विषय काफी दिलचस्प है। अभिषेक सामाजिक विषयो पर अच्छा हास्य बना लेते है ।  उम्मीद है कि  उनके साथ काम करना बढ़िया अनुभव साबित होगा ।" गोल्डी बहल  और सृष्टि आर्य  के साथ फिल्म करके अभिषेक भी उत्साहित हैं । वह कहते  हैं, "गोल्डी बहल और सृष्टि  आर्या हमेशा अच्छे कॉन्सेप्ट पर फ़िल्में बनाते हैं । यह दोनों निर्देशक को बहुत सपोर्ट करते है ।"