Tuesday 10 March 2015

''मैड मैक्स' की पगलाई दुनिया (फोटोज)












नहीं रहे 'द सिम्पसंस' के सैम सिमोन


टेलीविज़न पर 'द सिम्पसंस' के सह रचनाकार सैम सिमोन का देहांत हो गया। वह आंत के कैंसर से पीड़ित थे।  ६ जून १९५५ को जन्मे सैम सिमोन ने मैट ग्रोएनिंग और जेम्स एल ब्रुक्स के साथ १९८९ में एनिमेटेड सिटकॉम 'द सिम्पसंस' की रचना की। 'द सिम्पसंस' के अलावा सैम ने 'द जॉर्ज कार्लिन शो', 'द ड्रियू कार्लिन शो', आदि की रचना में भी सहयोग किया।  उन्हें टेलीविज़न नेटवर्क के लिए नौ प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स भी मिले। उन्होंने २००४ में वर्ल्ड बॉक्सिंग आर्गेनाईजेशन हैवीवेट चैंपियनशिप का आयोजन भी किया। उनका सैम सिमोन फाउंडेशन आवारा कुत्तों को छुड़ा कर ट्रैंड करता है। २०१२ में उन्हें कैंसर का पता चला। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपनी सम्पति कुत्तों के लिए चैरिटी कर दी।  मृत्यु के समय उनके परिवार के अलावा उनका प्रिय कुत्ता उनके साथ था।

Monday 9 March 2015

इंटरनेशनल एंडॉर्समेंट के साथ ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर छाएंगे अली फज़ल

विज्ञापन की दुनिया में अली फज़ल अभी एक नया नाम है। लेकिन, जल्द ही वह दुबई के एक नामी घडी को एंडॉर्स करते नज़र आनेवाले हैं। सूत्रों की मानें तो अली के साथ घडी के इस विज्ञापन का सौदा वर्ष 2014 की शुरूआत में हुआ था, जब वह अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ की शूटिंग के सिलसिले में यूएई में थे। हाल ही में फैशन सीज़न के लिए अली ने इस विज्ञापन की शूटिंग की। इतना ही नहीं इस शूटिंग के साथ ही अली ने लंदन के ई कॉमर्स फैशन वेबसाइट के साथ भी एक ज़बरदस्त सौदा किया है, जिसकी शूटिंग अली जल्द ही ब्रूसेल्स में करेंगे। खबर है कि अली के इंटरनेशनल एजेंट, जिन्होंने अली को फास्ट एंड फ्यूरियस दिलाई थी, उन्हें पश्चिम में अधिक से अधिक प्रमोट करने में लगे हैं। अली की एक और इंडो अमेरिकन फिल्म इस साल रिलीज़ होनेवाली है। इस खबर पर अपनी सहमति जताते हुए अली ने कहा, ‘’मेरे लिए यह बहुत बडी बात है। इससे पहले भी मैं कई इंटरनेशनल एंडॉर्समेंट्स के सिलसिले में लोगों से मिल चुका हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे यह दोनों प्रोजेक्ट एक साथ हो रहे हैं। मैं वाकई उत्साहित हूं कि इन ब्रांड्स के साथ अब मुझे भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर नज़र आने का मौका मिला है।’’

कैटरीना कैफ एड वर्ल्ड का सबसे ट्रस्टेड चेहरा

ब्रांड एड की बात की जाये तो बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं।  बताते है कि वह अपने चेहरे-मोहरे और संतुलित कद काठी से करोङों लोगों को अपने उत्पाद की और खींच लाती हैं। इस समय टीवी और प्रिंट मीडिया से प्रसारित-प्रकाशित हो रहे तमाम प्रतिष्ठित ब्रांड्स का प्रचार चेहरा कैटरीना कैफ ही है। द एनुअल ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट २०१५ के अनुसार दीपिका पादुकोण सबसे विश्वस्त चेहरों में नवी पायदान का विश्वसनीय चेहरा है।  इस लिस्ट में टॉप पर अमिताभ बच्चन, आमिर खान और शाहरुख़ खान पहले तीन स्थानों पर हैं।  इस लिस्ट में सलमान खान तक ८वी पोजीशन ही निकाल पाये हैं।  जहाँ तक अभिनेत्रियों की बात हैं कटरीना कैफ टॉप पर हैं। एड वर्ल्ड में कैटरीना कैफ को सुंदरता और बुद्धिमत्ता का संगम चेहरा माना जाता है। यही कारण है कि जब वह किसी खास ब्रांड की वकालत करती हैं तो दर्शक सहज विश्वास कर लेता है। उनका फोटोजेनिक चेहरा सोने पर सुहागे के समान है। इसीलिए, तमाम ब्रांड कंपनियां अपने उत्पादों के प्रचार के लिए कैटरीना कैफ को सबसे अधिक फीस पर साइन करने के लिए तैयार रहते हैं।  यही कारण है कि उनकी  विज्ञापन से आय ८९ मिलियन डॉलर से अधिक की है। कवरगर्ल कास्मेटिक के अलावा नई डेल्ही में 'फैट कैफ बर्गर' रेस्टोरेंट्स की चैन, फुटबॉल टीम हॉन्गकॉन्ग एंजेल्स, वोडका 'प्योर वोंडरकैफ़- इंडिया उनके नाम से जुड़ी हैं। उनके नाम पर 'विथ लव फ्रॉम कैटरीना' सबसे ज़्यादा बिकने वाला परफ्यूम है। फैशन लाइन 'कैटरीना कैफ सेडक्शन' के सबसे ज़्यादा ग्राहक हैं। इस रिलीज़ होने वाली तीन फ़िल्में सैफअली खान के साथ फैंटम, रणबीर कपूर के साथ जग्गा जासूस और आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'फितूर' उनकी बहुचर्चित और बहु प्रतीक्षित फ़िल्में हैं।  


अल्पना कांडपाल

फिल्म 'धरम संकट में' का ट्रेलर लांच (फोटोज)

Displaying DSC_0115.JPGDisplaying DSC_0054.JPGDisplaying DSC_0129.JPGDisplaying DSC_0159.JPGDisplaying DSC_0003.JPGDisplaying DSC_0185.JPGDisplaying DSC_0222.JPG

जो विरोधी बन गए 'ब्रदर्स'


कल रात निर्माता करण जौहर ने अपनी एक आगामी फिल्म का पोस्टर देर रात जारी किये जाने की सूचना  देते हुए, अपने प्रशंसकों से फिल्म का नाम गेस करने का चैलेंज फेंका था।  ज़्यादातर ट्विटरटियों ने जो अंदाज़ा लगाया था, वही सच साबित हुआ।  धर्मा प्रोडक्शंस की करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म 'ब्रदर्स' का पोस्टर जारी कर दिया गया है।  हॉलीवुड की २०११ की सुपर हिट फिल्म 'वारियर' की ऑफिसियल रीमेक 'ब्रदर्स' में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा मार्शल आर्ट्स के महारथी बने हैं, जो  गलतफहमी में फंस कर एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पहली बार दिखेगी। पोस्टर में लोहे की जाली के आरपार खड़े अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा दाढ़ीदार चेहरे में काफी रफ़ टफ नज़र आ रहे हैं। सबसे पीछे अभिनेता जैकी श्रॉफ हैं।  वह इस फिल्म में दोनों भाइयों के पिता की भूमिका में हैं। हॉलीवुड फिल्म में दो भाइयों की भूमिका टॉम हार्डी और जोएल एडगरटन ने निभाई थी।  पिता की भूमिका में निक नोल्टे को ऑस्कर अवार्ड्स की बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की श्रेणी में नॉमिनेशन मिला था। 'ब्रदर्स' १४ अगस्त को रिलीज़ होगी। 

Saturday 7 March 2015

'एक पहेली लीला' के लिए पाकिस्तानी गायक उज़ैर जसवाल का गीत

आजकल फिल्म एक 'पहेली लीला' के ट्रेलर में सनी लियॉन धूम मचाए हुए है। हाल ही में इसका एक गाना 'तेरे बिन' रिलीज हुआ है।  सोशल साइट्स पर इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। यह गाना मूलत: पाकिस्तानी गायक उज़ैर जसवाल ने गाया है। इसे सोशल साइट्स में सुन कर ही टीसीरीज के भूषण कुमार को फिल्म की एक सिचुएशन में लेने का ख्याल आया। इसके बाद उज़ैर से संपर्क किया गया और इसे प्रकार 'एक पहेली लीला' के लिए प्रयुक्त इस गाने में भी उन्होंने ही आवाज दी 'तेरे बिना' के पीछे की कहानी 'एक पहेली लीला' के निर्देशक अहमद खान ने बताई। वे कहते हैं 'उज़ैर कमाल के गायक हैं। 'तेरे बिन' गाने को यू-ट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा था। इस कारण कई निर्माताओं की नजर इस गाने पर थी। वे इसके राइट्स लेना चाहते थे। जब मैंने गाना सुना तो मुझे लगा कि यह मेरी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होगा। भूषण ने गाना सुना तो उन्हें भी पसंद आया। इस प्रकार से हम इसके राइट्स लेने में सफल रहे।

अब सिल्वर स्क्रीन पर 'पीनट्स'

आज की युवा पीढ़ी के माता पिता कॉमिक करैक्टर पीनट्स के बारे में ज़रूर जानते होंगे।  यूनाइटेड फीचर सिंडिकेट का यह कॉमिक करैक्टर २ अक्टूबर १९५० को पहली बार अख़बारों के पाठकों के सामने कॉमिक स्ट्रिप्स में पेश हुआ था।  चार्ल्स एम शुल्ट्ज़ के रेखांकन वाला यह करैक्टर १३ फरवरी २००० तक लगातार प्रकाशित होते रहने  के कारण इस कॉमिक स्ट्रिप को एक मनुष्य चरित्र द्वारा सबसे लम्बे समय तक कही गई कहानी माना गया ।  इस कॉमिक करैक्टर की १७८९७ स्ट्रिप्स प्रकाशित हुई।  एक समय पीनट्स दुनिया के ७५ देशों के २६०० अख़बारों में २१ भाषाओँ में अनुवादित हो कर प्रकाशित हुआ करता था।  पीनट्स के कारण ४ फ्रेम वाली कॉमिक स्ट्रिप्स का मानक बन गया।  इस कॉमिक करैक्टर के जरिये शुल्ट्ज़ ने एक बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की।  पीनट्स कुछ कार्टून करैक्टर का जमावड़ा है।  मुख्य करैक्टर चार्ली ब्राउन चुपचाप रहने वाला, अस्थिर चित्त और असफल चरित्र है। अब यह बात दीगर है कि असफल होने के बावजूद वह लीडर है।  क्योंकि, वह फ़ीनिक्स की तरह उठना जानता है। वह पतंग नहीं उड़ा सकता, लेकिन बेसबॉल का मैच जीत सकता है। इस करैक्टर को अमेरिकी सफलता का प्रतीक बताया गया है। इस साल चार्ली ब्राउन ६५ साल का हो जायेगा। इसे देखते हुए इस करैक्टर को इसके साथियों के साथ रूपहले परदे पर ३डी कंप्यूटर एनीमेशन रूप में पेश किया जा रहा है । 'द  पीनट्स मूवी' नाम की यह फिल्म ६ नवंबर २०१५ को रिलीज़ होगी।  ब्लू स्काई स्टूडियोज और ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की इस फिल्म का निर्देशन स्टीव मार्टिनो ने किया है।  'द पीनट्स मूवी' में चार्ली ब्राउन और उसके साथियों स्नूपी, लूसी, लिनुस, आदि को बड़े परदे पर कुछ इस तरह से पेश किया गया है, जो दर्शकों के लिए अभूतपूर्व होगा।

अल्पना कांडपाल

महेश भट्ट ने लांच किया फिल्म 'बरखा' का ट्रेलर (फोटो फीचर)








ELEVATE 2015 में सम्मानित हाईवे, दिया और बाती, उड़ान और बेटी (फोटो फीचर)

Displaying Elevate 2015 - Pic 1.JPGDisplaying Elevate 2015 - Pic 2.JPGDisplaying Elevate 2015 - Pic 3.JPGDisplaying Elevate 2015 - Pic 4.JPGDisplaying Elevate 2015 - Pic 5.jpgDisplaying Elevate 2015 - Pic 6.JPGDisplaying Elevate 2015 - Pic 7.JPGDisplaying Elevate 2015 - Pic 8.JPG

सिंगर अंकित तिवारी की बर्थडे पार्टी (फोटो फीचर)


Displaying DSC_0305.JPGDisplaying DSC_0151.JPGDisplaying DSC_0128.JPGDisplaying DSC_0229.JPGDisplaying DSC_0682.JPGDisplaying DSC_0707.JPGDisplaying IMG-20150306-WA0013 (1).jpgDisplaying DSC_0727.JPGDisplaying DSC_1000.JPGDisplaying DSC_0863.JPG

स्टाइलिस्ट पेरनिया कुरैशी बनी एक्ट्रेस

मशहूर फैशन डिज़ाइनर और स्टाइलिस्ट पेरनिया कुरैशी अब बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस बन रही हैं।  वह मुज़फ्फर अली की आज़ादी से पहले की रोमांस कथा फिल्म 'जानिसार' में पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता इमरान अब्बास खान की नायिका बनने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन उमराव जान जैसी क्लासिक फिल्म के निर्देशक मुज़फ्फर अली ने किया है। इमरान को बॉलीवुड फिल्म दर्शकों ने बिपाशा बासु की फिल्म 'क्रीचर ३डी' में बिपाशा बासु के नायक की भूमिका में देखा था । पेरनिया की यह पहली फिल्म है। वह भारतीय फैशन के क्षेत्र का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने हार्पर्स बाजार, एली और कोंडे नस्ट के स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया है। सोनम कपूर की फिल्म 'आइशा'  स्टाइलिस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर  पेरनिया ही थी। फैशन और स्टाइल पर उनकी किताब 'बी स्टाइलिश विथ पेरनिया कुरैशी को बहुत पसंद किया गया। वह प्रशिक्षित कुचिपुड़ी डांसर हैं।  उन्होंने राजा-राधा  रेड्डी से यह शैली सीखी है। जानिसार में पेरनिया एक राजनर्तकी की भूमिका में हैं।
 

अब अक्षय कुमार का टीवी चैनल

अभिनेता अक्षय कुमार अब छोटे परदे पर उतर अाये हैं। लेकिन, वह कोई रियलिटी शो नहीं कर रहे। वह भारत में ऑन लाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों की बढ़ती संख्या से परिचित हैं।  अगर ऐसा कुछ सेलिब्रिटी के माध्यम से हो तो सोने पर सुहागा होगा।  इसलिए वह अपनी शुरूआती फिल्मों की नायिका शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के साथ मिल कर एक होम शॉपिंग चैनल बेस्ट डील टीवी लांच करने जा रहे हैं। यह चैनल १८ मार्च से टेलीकास्ट होने लगेगा।  इस चैनल को देखने के लिए अक्षय कुमार के प्रशंसकों को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। अलबत्ता, इस फ्री टू एयर चैनल के ज़रिये जो चीजे खरीदेंगे, उसका पेमेंट ज़रूर  करना होगा। इस बेस्ट डील के ज़रिये लाइफस्टाइल, फैशन, होम, हेल्थ और ब्यूटी की केटेगरी में चीजे खरीदी जा सकती है। इस चैनल की चेयरपर्सन और ब्रांड एम्बैसडर शिल्पा शेट्टी हैं। शिल्पा शेट्टी कहती हैं, "मुझे भी खरीदारी करना बेहद पसंद है। अगर ऐसा घर बैठे हो जाये तो क्या कहने। बेस्ट डील का उद्देश्य ग्राहकों को कुछ ख़ास देना है। यह चैनल आपके हर पैसे की कीमत वापस करेगा। आपको ख़ास और हट कर मिलेगा। यह बेस्टेस्ट है।"

Thursday 5 March 2015

फिल्म अभिनेत्री सारा लॉरेन की बिंदास अदाएं (फोटो फीचर)