Tuesday, 5 December 2017

१५ दिसंबर को रिलीज़ होगी पंजाबी फिल्म 'हार्ड कौर'

महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा उनके उत्थान पर आधारित पंजाबी फिल्म 'हार्ड कौर' १५  दिसंबर को रिलीज़ होगी। भले ही यह पंजाबी फिल्म है, लेकिन इसे सभी भाषा-भाषी दर्शकों को जेहन में रखकर बनाया गया है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्रीडियना उप्पल हैं, जो मिस इंडिया (यू.के), बिग ब्रदर की फाईनेलिस्ट तथा खतरों के खिलाड़ी में भी देखी जा चुकी हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसके स्टार कास्ट निर्मल ऋषि, दृष्टि ग्रेवालडियना उप्पल, नीत कौर, स्वाति बख्शी पिछले दिनों दिल्ली में थे, जहां उन्होंने मीडिया के साथ दिल खोलकर बातें कीं। खास बात यह कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ गेस्ट प्रख्यात सिंगर दलेर मेहंदी, प्लेबैक सिंगर कुमार सानू, अभिनेता अक्षय आनंद एवं पीटीसी के सीईओ रज्जे शिंदे भी मौजूद थे।
मीडिया के साथ बातचीत में फिल्म के निर्देशक अजीत राजपाल ने बताया कि यह फिल्म आज तक की आई सभी पंजाबी फिल्मों से अलग है, क्योंकि यह फिल्म एक नारी प्रधान फिल्म है और महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। यह महिला प्रधान फिल्म है, जिसे काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। खास बात यह है कि फिल्म सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक आवाज उठाती है। डियना उप्पल ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के रिलीज होने पर दर्शकों को इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि फिल्म में महिला सशक्तिकरण का कितना उम्दा तरीके से फिल्मांकन किया गया है।
वहीं डियना उप्प्ल ने कहा कि 'हार्ड कौर' की कहानी पंजाब की साहसी महिलाओं, जो अपनी जिंदगी में आए हुए दुखों, उत्तर चढ़ाव और दूसरी चुनौतियों का मुकाबला करती हैं, पर आधारित है। महिला सशक्तिकरण जैसी थीम पर बनी इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं।

सनी लियॉन के करियर में क्या गड़बड़ है !

'पोरस' का नन्हा एलेग्जेंडर

विद्वान शर्मा
सिद्धार्थ कुमार तिवारी के ऐतिहासिक शो पोरस आजकल दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। इस सीरियल में एक ही दिन पैदा, लेकिन भिन्न परिवेश में पलेबढे दो हस्तियों  का चित्रण हुआ है।  भारत में जिस समय पोरस का जन्म हुआ, ठीक उसी समय सुदूर ग्रीस में एलेग्जेंडर का जन्म हुआ था।  दोनों ही बहादुर और योद्धा थे।  सोनी
क्वीन ओलिम्पियस (समीक्षा) की गोद में नन्हा एलेग्जेंडर (विद्वान शर्मा) 
एंटरटेनमेंट पर दिखाए जा रहे सीरियल पोरस में अभी इन दोनों बालकों का जन्म हुआ है।  आने वाले कुछ एपिसोड में दर्शक नन्हे एलेग्जेंडर के रूप में विद्वान शर्मा को देखेंगे।  नन्हे विद्वान को दर्शकों ने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में देव (शहीर शेख) और सोनाक्षी (एरिका फर्नांडेस) छोटे बेबी के रूप में देखा है।  अब दर्शक इस प्यारे बच्चे को क्वीन ओलिम्पियस (समीक्षा) की गोद में बैठा देखेंगे।  

प्रोवोक के कवर पर काका मुत्तई की दो बच्चों की माँ ऐश्वर्य राजेश

बड़ी तेज़ी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही अभिनेत्रियों में तमिल फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश सबसे आगे हैं।  २७ साल की इस अभिनेत्री ने २०१० में तमिल फिल्मों से डेब्यू किया था।  वह अब तक २५ फ़िल्में कर चुकी हैं। वह ऐसी अभिनेत्री हैं जो विजय सेतुपति की दो फिल्मों में नायिका बनी ।  उन्होंने २०१५ में रिलीज़ तमिल फिल्म काका मुत्तई में झुग्गी में रहने वाली दो बच्चों की माँ का किरदार किया था।  इस फिल्म के लिए उन्होंने तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स में श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।  वह अर्जुन रामपाल के साथ हिंदी फिल्म डैडी कर चुकी हैं।  इस समय उनके पास दो बड़ी फ़िल्में धनुष के साथ गैंगस्टर ड्रामा वड़ा चेन्नई और विक्रम के साथ स्पाई थ्रिलर ध्रुवा नचाथीराम हैं।ऐश्वर्या एक ऎसी अभिनेत्री है, जो खुद को किसी भी भूमिका में ढाल लेती हैं।  तभी तो झुग्गी में रहने वाली दो बच्चों की माँ की भूमिका करने वाली ऐश्वर्या इस मैगज़ीन के कवर पर ग्लैमरस और सेक्सी लग रही हैं।  

कंगना रानौत के लिए शेखर कपूर लिख रहे कहानी !

कंगना रनौत के रवैये की बॉलीवुड की हस्तियां चाहे जीतनी आलोचना करें, आमिर खान जैसे लोग उनके साथ हैं। कंगना रनौत की फ़िल्में चाहे जितनी असफल हों, उनके पास फिल्मों की कमी नहीं। उनकी सिमरन जैसी फ़िल्में चाहे फ्लॉप हो जाएँ, लेकिन उनको ध्यान में रख कर फ़िल्में लिखी जा रही हैं।  शेखर कपूर एक ऐसे ही लेखक हैं। वह कंगना रनौत के लिए खास तौर पर फिल्म लिख रहे हैं।  इस फिल्म में कंगना ८५ साल की महिला की भूमिका करेंगी। यह दूसरी बार होगा, जब वह बूढी महिला का रोल करेंगी। कंगना रनौत पहले से ही खुद के द्वारा निर्देशित फिल्म तेजू में ८० साल की बूढी का किरदार कर रही हैं। इस प्रकार से वह दो फिल्मों में ८०+ की नायिका बनेगी। अभी सिर्फ ३१ साल की कंगना रनौत का ऎसी भूमिकाएं करना उनके सशक्त और साहसी अभिनेत्री होने का प्रमाण है।  कंगना रनौत अपने करियर की सबसे महँगी फिल्म मणिकर्णिका में झाँसी की रानी की भूमिका कर रही हैं।  उन्होंने एक थ्रिलर फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ भी साइन की है। यह फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी। क्या कंगना रनौत एक बार फिर बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित होगी ? 

दीपिका और प्रियंका पर भारी सनी लियॉन

रईस 
किसी फ़िल्मी हस्ती की लोकप्रियता का हिसाब उसकी फ़िल्में देती हैं। आम तौर पर फिल्मों में सफल हस्ती को टॉप की रैंकिंग आसानी से मिल जाती है।  लेकिन, केवल सनी लियॉन इसका अपवाद हैं।  वह इस साल लगातार छठी बार याहू की भारत की सबसे ज़्यादा खोज की गई महिला सेलिब्रिटी चुनी गई हैं। इस चुनाव में सनी लियॉन ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को भी पछाड़ दिया है।  सनी का यह कारनामा इस लिए ख़ास है कि उनकी फ़िल्में लगातार असफलता का मुंह देख रही हैं।  लेकिन, शाहरुख़ खान के साथ रईस, अजय देवगन के साथ बादशाओ और संजय दत्त के साथ भूमि में आइटम सांग करने के कारण सनी लियॉन ने हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने वाली प्रियंका चोपड़ा और पद्मावती जैसी बड़ी फिल्म की नायिका दीपिका  पादुकोण को दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने को मज़बूर कर दिया है। इतना ही नहीं सनी लियॉन गूगल में भी मोस्ट सर्चड सेलिब्रिटी लिस्ट के टॉप पर हैं। वैसे बता दें कि सनी लियॉन हिंदी में बनाई जा रही दक्षिण के डायरेक्टर वीसी वाड़ीवुडैयान की फिल्म में रानी का किरदार कर रही हैं।   

कोर्ट में होगी शाहिद कपूर और इलीना डिक्रूज़ की झड़प

फटा पोस्टर निकला हीरो 
टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बड़ी हिट फिल्म के बाद इसके निर्देशक और संपादक श्री नारायण सिंह दूसरी बार कमर कस चुके हैं। पिछली फिल्म में संडास की समस्या पर कैमरा घुमा चुके श्री नारायण सिंह इस बार दर्शकों को बिजली का गुदगुदाने वाला झटका देने जा रहे हैं।  उनकी १९ जनवरी से शूट की जाने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू बिजली की समस्या पर होगी।  श्री नारायण ने इस समस्या के दो पहलू दिखाए हैं।  पहला यह कि बिजली आम आदमी के लिए कितनी ज़रूरी है और इसके बिना ज़िन्दगी क्या हो जाती है।  दूसरा यह कि जब एक आदमी के पास लाखों का बिल आता है तो उस पर क्या बीतती है।  श्री नारायण सिंह ने इन दो पहलुओं को बड़े ही मनोरंजक ढंग से व्यंग्य की धार के साथ छुआ है।  फिल्म के पहले हिस्से में वह बिजली समस्या को हल्केफुल्के ढंग से दर्शकों के सामने रखेंगे।  मध्यांतर के बाद विषय  की गंभीरता और गहराई नज़र आने लगेगी।  इस दौरान कोर्ट में एक पुरुष और एक महिला वकील के बीच मनोरंजक और मारक बहस भी होगी।  इस बहस को अदालत में करने के लिए शाहिद कपूर और इलीना डिक्रूज़ काला कोट पहने नज़र आएंगे। यह दोनों के करियर का पहला काला कोट होगा। बत्ती गुल मीटर चालू की तमाम शूटिंग हरिद्वार, ऋषिकेश, टेहरी, मसूरी और नैनीताल में होगी।  फिल्म के निर्माताओं वीरेंदर, प्रेरणा अरोरा और टी सीरीज को उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल तक ख़त्म हो जाएगी।  

विद्या सुलु बालन को नोटिस

सुरेश त्रिवेणी की फिल्म तुम्हारी सुलु में गृहणी सुलोचना उर्फ़ रेडियो जॉकी सुलु की भूमिका से विद्या बालन की खूब खूब सराहना और प्रशंसा हुई। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट साबित भी हुई।  लेकिन, इसके साथ ही विद्या बालन को फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर के नोटिस का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल, इस फिल्म की क्लिप के साथ विद्या बालन ने एक कफ़ सिरप के विज्ञापन में यह लाइने कही हैं- सुलू के हर सफ़र में उसका साथी, टोरेक्स कफ़ सिरप हो तो अलविदा खासी। आयुक्त को ऐतराज़ है कि इस विज्ञापन को चलाते समय दवा निर्माता कंपनी और फिल्म निर्माता टी-सीरीज को फिल्म चलाने से पहले सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी करनी चाहिए थी।जिसकी विज्ञापन में अनदेखी की गई। इस प्रकार से सभी सम्बंधित लोग सलाहकारी हिदायत न देने के दोषी ठहर जाते हैं। देखें किस प्रकार से दूर होती है इन लोगों के गले की यह खिच खिच !

बारह ब्रांड्स की एक करीना कपूर खान

करीना कपूर खान को सबसे विश्वसनीय अभिनेत्री माना जाता है। हालाँकि, उनकी पिछली फिल्म उड़ता पंजाब २०१६ में रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, जहाँ तक ब्रांड-प्रचारक होने का सवाल है, वह तमाम अभिनेत्रियों में अव्वल हैं। इस समय वह १९ ब्रांड्स का प्रचार कर रही हैं तथा ३ के बारे में बातचीत जारी है।  इस प्रकार से, वह बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा ब्रांड्स का प्रचार करने वाली अभिनेत्री बन जाती हैं।  इस मामले में उनकी लोकप्रियता पुरुष मॉडल्स या खेल की हस्तियों से कम नही है।करीना कपूर खान को ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में इतनी बड़ी सफला का क्या कारण है ? इस क्षेत्र के जानकार बताते हैं कि यह करीना की बॉलीवुड में सफलता की वजह से है।  वह पहली ऐसी अभिनेत्री थी, जिन्होंने तीनों खानों के साथ फ़िल्में की।  उनकी इसी लोकप्रियता का तकाज़ा था कि एक लैपटॉप कंपनी ने उनके फिल्म टशन में साइज जीरो को ध्यान में रख कर साइज जीरो लैपटॉप की ही इज़ाद कर दी। वह कई फैशन शो की शो स्टॉपर बनती हैं।  इससे भी उनकी लोकप्रियता बराबर बनी रहती है, चहे फ़िल्में उतनी रिलीज़ न हो।  उनके गर्भवती रहने के दौरान भी उनके चकित करने वाले पोज़ पत्रिकाओं में नज़र आये। इसी लोकप्रियता के मद्देनज़र वह १९ ब्रांड्स की एम्बेसडर बन चुकी हैं। करीना कपूर अपनी इस सफलता का श्रेय अपने प्रशंसकों को देते हुए कहती हैं, "मेरे प्रशंसक और शुभेच्छु हमेशा मुझ पर प्यार उड़ेलते रहते हैं।  मैं आशा करती हूँ कि मैं आगे भी इसी तरह से अच्छा काम करती रहूंगी।" 

अभिनेता-निर्देशक शेखर सुमन का पोल टॉक

शेखर सुमन एक अभिनेतानिर्देशक और शायद भारत के सबसे सफल टॉक शो होस्ट के रूप में पहचाने जाते हैं। अपने डायरेक्टोरियल वेंचर पत्थरबाज’ की घोषणा के तुरंत बाद शेखर सुमन चुनाव की बात करते हुए दिखेंगे। शेखर सुमन एबीपी न्यूज़ पर अपने सबसे लोकप्रिय इलेक्शन शो 'पोल खोलमें एंकरिंग करते हुए दिखेंगे। पोलिटिकल हॉट शो में वापसी के बारे में बात करते हुए शेखर कहते हैं, “ मुझे राजनीति पसंद है और मुझे लगता है कि भारतीय लोग राजनीतिक प्रक्रिया में पूरी तरह शामिल रहते हैं। मूवर्स और शेकर्स में जब हमने राजनेताओं की पोल खोल करने की कोशिश की तो उस समय काफी उथल-पुथल मची थी। मेरा मानना है कि पोलिटिकल डिबेट में थोड़ा हास्य और व्यंग्य जोड़ने से वह और अधिक मारक बन जाता है। मुझे इसका बेसब्री से पोल खोल का इंतजार है।” पोल खोल एक प्रतिष्ठित शो हैजिसकी शुरुआत २००४ के आम चुनावों के दौरान स्टार न्यूज (अब एबीपी न्यूज) पर हुई थी। यह व्यंगात्मक शैली में अपनी तरह का पहला, एक राजनीतिक खुलासे जैसा था। बेहद लोकप्रिय शो मूवर्स एंड शेकर्स’ से कल्ट बन चुके शेखर सुमन ने उस वक्त इसकी एंकरिंग की थी। शो के दमदार और मारक कंटेंट ने इसे बहुत जल्दी ही सफलता दिला दी। पैंतालीस दिन के लिए बनाया गया यह शो समाचार चैनल पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला मनोरंजन शो बन गया। यह शो पूरे पांच साल तक बिना किसी ब्रेक के चलता रहा। बहुत लोगों ने मतदाताओं के रूझान पर असर डालने के लिए श्रेय पोल खोल को दिया और कहा कि इस शो ने कुछ राजनीतिक समीकरणों को पलट दिया है। राजनीति पर नजर रखने वालों का दावा है कि एक समय था जब राजनेता पोल खोल’ में जाने से डरते थे। शेखर सुमन को भारतीय टेलीविजन पर उनकी कलाउनकी स्पष्टवादिता और निडरता तथा सबसे प्यारे व्यक्तित्व के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करने वाला माना जाता है। अब शेखर सुमन गुजरात विधान सभा के महत्वपूर्ण चुनावों में नज़र आएंगे । 

अनुराग कश्यप की फिल्म का तीसरा कोण है दुलकर सलमान

फिल्म कारवां के एक दृश्य में मिथिला पारकर और इरफ़ान खान के साथ दुलकर सलमान 
भारतीय फिल्म उद्योग, चाहे वह हिंदी फिल्म उद्योग हो या दक्षिण का, भारी बदलाव आने शुरू हो गए हैं।  हालाँकि, दक्षिण के एक्टर, ख़ास तौर पर अभिनेत्रियों, का हिंदी फिल्मों में आना हमेशा की बात थी।  लेकिन, अब इसमें आमूल चूल बदलाव यह हुआ है कि अब बहुभाषी फ़िल्में बनाई जा रही है।  दक्षिण के तमाम सुपर सितारे सीमाएं लांघ रहे हैं।  कॉलीवुड और टॉलीवूड के साथ साथ बॉलीवुड में भी अपना नाम बना रहे हैं।  मलयालम फिल्म अभिनेता दुलकर सलमान इस कड़ी में सबसे नए हैं। उन्होंने आकाश खुराना की फिल्म कारवां की शूटिंग तो इरफ़ान खान और मिथिला पारकर के साथ काफी पहले से ही शुरू कर दी थी।  अब उन्हें दूसरी फिल्म भी मिल गई है। यह फिल्म है अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्ज़ियाँ।  इस फिल्म का कांसेप्ट २०१५ में, आनंद एल राज ने आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ  तैयार किया था।  फिल्म का निर्देशन समीर शर्मा करने वाले थे।  लेकिन, यह फ़िल्में सिरे नहीं चढ़ सकी।  अब इस फिल्म को पुनः झाड़-पोंछ कर निकला गया है। पर काफी बदलाव हो चुका है।  अब फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप करेंगे। अब यह एक प्रेम त्रिकोण फिल्म बन चुकी है। फिल्म की कास्ट में भी बड़ा बदलाव हुआ है।  तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ दुलकर रहमान तीसरा कोण बना रहे हैं।  ज़ाहिर है कि तेलुगु, तमिल और मलयालम फ़िल्में कर रहे दुलकर सलमान का हिंदी फिल्मों में भी कारवां चल निकला है। 

दबंग ३ करेंगे प्रभुदेवा रिलीज़ होगी रुकी फिल्म

Prabhu Deva and Bhoomika Chawal in Kalavadiya Pozhudhugal
प्रभुदेवा के प्रशंसकों के लिए दो खुशखबर है।  पहली यह कि प्रभु देवा की लम्बे समय से रुकी तमिल रोमांटिक ड्रामा  फिल्म कलावड़िया पोज़हदोगल पोज़उड़ुगल  दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही है।  अज़ागी, सोला मरंधा कढाई और ओबधु  रुबा नट्टू जैसी फिल्मों के निर्देशक थंगर बचन ने प्रभु देवा की इस फिल्म का निर्देशन किया है।  फिल्म में प्रभु देवा की नायिका भूमिका चावला हैं।  यह फिल्म २०१० में पूरी हो चुकी थी।  दूसरी खबर बॉलीवुड से है।  सलमान खान को बॉलीवुड का मोस्ट वांटेड एक्टर बनाने वाली फिल्म वांटेड (२००९) का निर्देशन प्रभु देवा ने ही किया था।  इस बड़ी हिट फिल्म के बावजूद प्रभु देवा ने अक्षय कुमार, शाहिद कपूर और अजय देवगन के साथ तो फ़िल्में की, लेकिन सलमान खान के साथ दूसरी फिल्म नहीं बना सके।  अब जबकि. दबंग सीरीज की  दूसरी फिल्म दबंग २ निर्देशित करने वाले अरबाज़ खान इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ का निर्देशन नहीं कर रहे हैं, सलमान खान को तीसरी बार दबंग बनाने का जिम्मा प्रभु देवा को सौंप दिया गया है   दबंग ३ की शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पायेगी   इस फिल्म का निर्देशन करने के अलावा प्रभु देवा एक्टिंग करना भी जारी रखेंगे   उनकी फिल्म गुलेबकावाली की शूटिंग हो रही है   दो तीन तमिल फ़िल्में और भी हैं   उनकी एक फिल्म चार्ली चैपलिन का रीमेक भी बनाया जा रहा है  

वोग इंडिया ने भी दी शशि कपूर को श्रद्धांजलि

Shashi Kapoor Vogue India
सौंदर्य और फैशन पर केंद्रित मैगज़ीन वोग इंडिया ने बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर को, अपने अक्टूबर २०११ अंक में प्रकाशित बेटी संजना कपूर के साथ शशि कपूर के चित्र को प्रकाशित कर श्रद्धांजलि दी।  वोग ने लिखा- वरिष्ठ अभिनेता शशि कपूर का आज ७९ साल की उम्र में निधन हो गया।  बॉलीवुड की प्रतिष्ठित कपूर परिवार के इस अभिनेता ने अपने करियर के दौरान १६० फिल्मों में काम किया।  इस फोटो में वह अपनी बेटी संजना कपूर  के साथ दिखाई दे रहे हैं।  यह चित्र वोग के अक्टूबर २०११ अंक में प्रकाशित हुआ था। 

लंदन के मेयर ने बताया कैटरीना कैफ को अपना !

Katrina Kaif Vogue India
लंदन के मेयर सादिक़ खान, आजकल भारत के तीन शहरों मुंबई, दिल्ली और अमृतसर के ऑफिसियल दौरे पर हैं। उनके मुंबई में प्रवास के दौरान उनके सम्मान में पूरा बॉलीवुड जैसे उमड़ पड़ा था। अम्बानियों और मिलिंद देवड़ा के अलावा करण जौहर ने भी उन्हें सितारों भरी आवभगत दी।  अम्बानी और करण जौहर की पार्टी में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारों तक ने हाजिरी दी।  इस पार्टी के दौरान बोलते हुए लंदन के मेयर सादिक़ खान ने कहा, "ब्रिटिश बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ से मिलकर बड़ा अच्छा लगा।  उनकी सफलता, दोनों शहरों (मुंबई और लंदन) के गहरे संबंधों और तेज़ी से बढ़ाते फिल्म उद्योग का एक और उदाहरण है।" इसे चढ़ते सूरज को सलाम करना कहा जायेगा या कुछ और।  लेकिन, इतना तय है कि एक विदेशी अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर ली है।  वह ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके परदे पर आने पर सिनेमाघरों में दर्शक किसी खान अभिनेता के स्वागत  के बराबर तालियां बजाते हैं।  निश्चित रूप से अपने लिए लंदन के मेयर से यह सम्मानजनक शब्द पा कर कैटरीना कैफ उत्साहित हुई होंगी।  उनका यह उत्साह, निश्चित ही, टाइगर ज़िंदा है को बड़ी सफलता मिलने पर कई गुना बढ़ जायेगा। सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

Monday, 4 December 2017

अली फैज़ल का अगली, सीरीज़ नार्कोस और गॉडफादर से प्रेरित

अभिनेता अली फैज़लअब शीघ्र एक नयी सीरीज़ विडीयो ऑन डिमांड का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मिर्जापुर जो अमेजॉन प्राइमशो की सीरीज़ हैजिसको फरहान अख्तर औऱ हितेश सिधवानी ने एक्सल एन्टरटेनमेंट के बैनर तले पेश किया हैं। इस सीरीज़ में अली फैज़ल एक ग्रे शेड चरित्र को अभीनीत कर रहे हैंउसकी तैयारी उन्होने पहले से ही कर रखी थी। इस सीरीज़ के लिये उन्होने उच्चारण और शरीर कद काठी पर विशेष ध्यान दिया है। इस शो का कथानक 10 एपीसोड की सीरीज़ है जिसका निदेर्शन करण अंशुमान ने किया है। यह एक गैगंस्टर ड्रामा है जो भारत के काल्पनिक आंतरिक इलाके की पृष्ठभुमि में रचा गया है। इस सीरीज़ को दिलचस्प बनाने के उदेश्य से हमे यह बताया गया है कि इस सीरीज़ के प्रेरणा अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डिजीटल कृति नार्कोस और सर्वश्रेष्ठ गैंगस्टर फिल्मों में से एक मार्लिन ब्रांडो की गॉडफादर सीरीज़ से ली हैं। यह अपने आप में एक अनूठी सीरीज़ होगी इसका निमार्ण भारत में हुआ है। इस में विक्रांत मैस्सीश्वेता त्रिपाठीश्रिया पिलगांवकररसीका दुग्गल भी नज़र आएंगे। इस पर बात करते हुए अली फैज़ल ने कहा, “मैं मार्लिन ब्रांडो और उनकी गॉडफादर सीरीज़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ। जब मैने मिर्ज़ापुर की स्क्रिप्ट पढी तो लगा कि यह मेरे लिए ही लिखी गई है। कहीं न कहींमैने मिर्ज़ापुर में गॉडफादर और नार्कोस में बहुत सी समानता पाई जो अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डिज़ीटल सीरीज़ है। यह मिर्ज़ापुर सीरीज़ दोनों का अनूठा मिश्रित संस्करण है। इन दोनो में कई समानताएं है।

१९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी जंगली

कुछ समय पहले बताया गया था कि बॉलीवुड अभिनेता विद्युत् जम्वाल हाथियों के संरक्षण को लेकर बनाई जा रही एक फुल लेंथ फीचर फिल्म में काम कर रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन द मास्क और इरेज़र जैसी फिल्मों के निर्देशक चक रुसेल कर रहे हैं।  इस फिल्म में विद्युत् के साथ तमिल फिल्म एक्टर थलइवसाल विजय को भी लिया गया है।  वह फिल्म में विद्युत् जम्वाल के पिता की भूमिका कर रहे हैं।  यह एक्शन एडवेंचर फिल्म के ज़रिये लोगों में हाथियों के अवैध शिकार के प्रति जागरूकता लाने का काम किया जायेगा।  विद्युत् जम्वाल की  भूमिका केरल के जंगलों में पले बढे अश्वथ की है।  जंगली टाइटल के साथ यह फिल्म १९ अक्टूबर २०१८ को वर्ल्डवाइड  रिलीज़ की जाएगी।  

न्यू यॉर्क सिटी में प्रियंका चोपड़ा की जगमगाहट

प्रियंका चोपड़ा आजकल न्यू यॉर्क सिटी में अपना अड्डा जमाये हुए हैं।  वह न्यू यॉर्क में रह कर क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं।  उनके पास दो हॉलीवुड फ़िल्में हैं।  इनमे, जिम पारसंस, क्लेयर डेन और ओक्टाविआ स्पेंसर के साथ फिल्म अ किड लाइक जेक रिलीज़ होने वाली है।  दूसरी फिल्म इज नॉट इट रोमांटिक? में वह रिबेल विल्सन, एडम डविने और लिएम हेमस्वॉर्थ के साथ है।  न्यू यॉर्क में डेरा जमा चुकी प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना एक चित्र (ऊपर देखें) पोस्ट किया है।  इस चित्र में प्रियंका लहराते हुए स्पघेटी गाउन में फ्रेम से कूदती नज़र आ रही हैं।  पार्श्व में जगमगाता न्यू यॉर्क शहर की इमारते नज़र आ रही है। प्रियंका चोपड़ा ने इस फोटो के साथ कमेंट पोस्ट किया है- मूड।  स्टेपिंग आउट ऑफ़ द बॉक्स।  #nyclife. 

हासिल को बॉलीवुड का थम्स अप

टीवी सीरीज हासिलटिंसेल टाउन में चर्चा का विषय बन गया है। केवल तेज दौड़ती स्टोरीलाइन, बल्कि हैंडसम और स्टाइलिश जाएद खान का छोटे पर्दे पर पदार्पण भी इसकी एक बड़ी वजह है। हकीकत तो यह है कि बॉलीवुड में जाएद के कई दोस्त इस शो के फैन बन चुके हैं। वह ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही जगह पर उनके काम की तारीफ कर रहे हैं। जाएद खान उर्फ रणवीर रायचंद कहते हैं, “हासिल टीवी पर मेरा डेब्यू शो है और मुझे बेहद खुशी है कि इस शो को इतनी सारी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। रितिक रोशन, जैकी भगनानी, गौतम गुप्ता, सत्या जैसे कई दोस्तों ने मेरे काम के साथ-साथ शो की तेज दौड़ती स्टोरीलाइन की तारीफ की है। मेरे दोस्तों से मुझे इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। शो की इतनी बात कर रहे हैं। संदेश और ट्वीट मुझे मिल रहे हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे अच्छे दोस्त हैं और इंडस्ट्री में मेरे शुभचिंतक हैं जो मेरे लिए अच्छी राय रखते हैं। वे संख्या में बहुत ज्यादा नहीं हैं और मैं उन्हें अपनी उंगलियों पर गिन सकता हूं। यह बता सकता हूं कि वे कौन हैं और मैं कौन हूं। भले ही, मुझे उनसे मिलने का समय नहीं मिलता, लेकिन जब भी मैं उनसे मिलता हूं, हमारी बातचीत या दोस्ती वहीं से आगे बढ़ती है जहां हमने पहले छोड़ी थी। हम एक-दूसरे की जीत और हार दोनों में साथ रहते हैं। मेरे जीवन में इतने खूबसूरत लोगों का होना ही मेरी ताकत है। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा।” हासिल के अगले एपिसोड में रायचंद के साथ एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सारिका (शीबा आकाशदीप) आंचल (निकिता दत्ता) को कबीर (वत्सल सेठ) की पत्नी के तौर पर स्वीकार करने से इनकार कर देगी। रणवीर (जाएद खान) उन्हें ऐसा करने के लिए मनाने की कोशिश करेगा। आंचल की जन्म कुंडली में एक दोष कबीर को अस्थिर कर देगा और वह परिस्थिति में हेर-फेर कर समाधान खोजने की कोशिश करेगा।

हासिलदेखिये सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हर सोमवार से शुक्रवार तक रात 9:30 पर

नहीं रहे रोमांटिक फिल्मों के शशि (कपूर)

पृथ्वीराज कपूर के पुत्रों में आखिरी पुत्र शशि कपूर नहीं रहे।  लम्बी बीमारी के बाद इस थिएटर हस्ती और फिल्मों के रोमांटिक हीरो का देहांत हो गया।  २०१४ में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला था।  उसे लेने दिल्ली आये तो उन्हें देख कर उनकी हँसते खिलखिलाते परदे पर रोमांस करते शशि कपूर का चेहरा याद आ गया।  कितने कमज़ोर हो गए थे वह।  बड़ी मुश्किल ले मीडिया को हाथ जोड़ा उन्होंने।  चेहरे पर मुस्कान तक नदारद थी।  आखिर बिमारी की वजह से ही तो वह १९९१ से ही वह फिल्मों से दूर हो गये थे।  उनकी पुलिस कमिश्नर की भूमिका वाली फिल्म अकेला १९९१ में ही रिलीज़ हुई थी।  इसके बाद से उन्होंने छिटपुट इंग्लिश फ़िल्में ज़रूर की।  लेकिन, हिंदी फिल्मों में शायद उनके लिए कुछ बचा नहीं था।
लेकिन, वह थिएटर के प्रति समर्पित थे।  शशि कपूर के थिएटर और अभिनय कला के प्रति समर्पण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें आज भी,  बीमारी के बावजूद अपनी बेटी संजना के साथ या उसके बिना मुंबई में पृथ्वी थिएटर के बाहर व्हील चेयर पर बैठे देखा जाता था । शशि कपूर अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के घुमक्कड़ थिएटर के साथ साथ शहर शहर नाटकों मे हिस्सा लिया करते थे।  उन्होंने चार साल की उम्र से थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था।  उन्होंने, बड़े भाई राजकपूर की फिल्म आग में उनके बचपन का किरदार करके फिल्म  डेब्यू किया था।  आवारा के प्यार हुआ इकरार हुआ गीत में बरसाती ओढ़े फुटपाथ पर  जा रहे  तीन बच्चों में एक शशि कपूर भी थे।  १९६१ में नंदा के साथ फिल्म चार दिवारी से अपने रोमांटिक करियर की शुरुआत की।  हालाँकि, चार दिवारी असफल रही, लेकिन शशि कपूर का सिक्का जम गया।  हालाँकि, शशि कपूर हिंदी फिल्मों के रोमांटिक चहरे थे।  लेकिन, उन्होंने मल्टी- स्टारर फिल्मों में काम करने से परहेज नहीं किया।  जबकि, उस समय भी उनकी सोलो हीरो फ़िल्में हिट हो रही थीं। वह जहाँ एक ओर फकीरा, चोरी मेरा काम, सलाखें, पाप और पुण्य जैसी सोलो हीरो फिल्म करते  रहे, वही रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, कभी कभी, दीवार, त्रिशूल, हीरालाल पन्नालाल, आदि मल्टी हीरो फ़िल्में भी की। उन्होंने १७५  फिल्मों में  अभिनय किया। उन्होंने १२ अंग्रेजी फिल्मे भी की । सत्तर के दशक में शशि कपूर को टैक्सी हीरो कहा जाता था।  क्योंकि, वह एक ही दिन में चार चार पांच पांच  शिफ्टों में काम किया करते थे। उन्हें मुंबई में एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो भागते देखा जाता था।  उनकी ६१ सोलो हीरो फिल्मों में ३३ सुपर हिट हुई थी। शशि कपूर अपने समय के सबसे ज़्याइदा फीस पाने वाले अभिनेता थे। १९७५ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन के साथ की फिल्म दीवार में इन दोनों के बीच टकराव के संवादों में शशि कपूर का 'मेरे पास माँ है' संवाद अमर हो चूका है। फिल्म द डेसिवर्स में उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के जेम्स बांड पियर्स ब्रासनन के साथ अभिनय किया।  फिल्मों में कास्टिंग काउच को लेकर उनके विचार बड़े खुले हुए थे।  उन्होंने एक बार कहा कि उनके धर्मेंद्र और संजय खान को सीनियर एक्ट्रेस के कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा।  वह नंदा का शुक्रिया अदा करते थे कि नंदा ने कभी भी उनसे इस प्रकार की बात नहीं की।
शशि कपूर फिल्मों में सफलता के बावजूद थिएटर को महत्त्व दिया करते थे।  पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने ही पृथ्वी थिएटर की प्रमुखता के साथ देखभाल की।  उन्होंने १९५६ में एक ब्रितानी एक्टर ज्यॉफ्री केंडल के साथ ट्रवेल थिएटर 'शकेस्पीयराना' की स्थापना की। इसी थिएटर के कारण वह 'द टेम्पेस्ट' की नायिका जेनिफर से मिले।  जल्द ही दोनों ने शादी कर ली।  शशि कपूर ने अपने परिवार की परम्परा के विपरीत कभी भी जेनिफर से अभिनय छोड़ने के लिए नहीं कहा।  वह पहले भारतीय एक्टर थे, जिसने इंटरनेशनल फिल्मों में काम किया। सिद्धार्थ फिल्म में सिमी गरेवाल के साथ उनके इंटिमेट सीन ने फिल्म को चर्चित कर दिया। उन्होंने  भारत सोवियत सहयोग से बनी फंतासी फिल्म अजूबा का निर्देशन भी किया।  उन्हें १९७५ में फिल्म दीवार के  लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला।
शशि कपूर में अच्छी फिल्मों के निर्माण का जूनून था।  उन्होंने जूनून, कलयुग, ३६ चौरिंघी लेन, विजेता, उत्सव और अजूबा बनाई। जूनून और कलयुग के प्रोडूसर के रूप में भी उन्होंने यह पुरस्कार जीता।  फिल्म जूनून से नफीसा अली का बतौर एक्ट्रेस डेब्यू हुआ था।  मृच्छकटिकम नाटक पर आधारित उनकी फिल्म उत्सव क्लासिक फिल्मों में शुमार की जाती है।  उन्हें २०११ में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। वह दादासाहेब फालके अवार्ड पाने वाले तीसरे कपूर थे।  उनसे पहले उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर को भी यह पुरस्कार मिला था।
शशि कपूर का पूरा नाम बलबीर राज कपूर था।  वह १८ मार्च १९३८ को ब्रितानी भारत के कलकत्ता में पैदा हुए थे।  शशि कपूर के तीन बच्चे थे।  करण कपूर ने कुछ फ़िल्में की।  लेकिन, असफल रहे।  वह आजकल एड फिल्म बनाते हैं।   संजना कपूर शशि कपूर के साथ पृथ्वी थिएटर की देखभाल करती हैं। कुणाल कपूर फोटोग्राफर हैं।

मानसून शूटआउट : शूट करें या नहीं -निर्णय आपका !

निर्देशक अमित कुमार की फिल्म मानसून शूटआउट का ट्रेलर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा द्वारा रिलीज़ किया गया है।  यह ट्रेलर आपके लैपटॉप, डेस्कटॉप और आपके आई-फ़ोन या आईपैड पर  अपने आप में अनोखा है। निर्देशक अमित कुमार की मानसून शूटआउट में नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी ने एक किलर और विजय वर्मा ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका की है।  फिल्म की कहानी उस पुलिस अधिकारी की असमंजस की स्थिति की है, जब वह अपराधी को शूट करने के लिए बन्दूक उठाता है तो उसके पास सिर्फ एक पल का समय होता है यह तय करने का कि वह अपराधी को शूट करे या शूट न करे।  फिल्म में क्या होता है, इसका सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है।  लेकिन,  इस फिल्म का  ट्रेलर देखते समय आपके पास विकल्प रहता है कि आप अगर पुलिस अधिकारी होते तो शूट करते या नहीं करते।  दोनों ही परिस्थतियों में अंजाम क्या होता, यह भी देख सकते हैं।  देखिये इस ट्रेलर को और लीजिये शूट करने या न करने का निर्णय !


पैडमैन के हिंदी और अंग्रेजी दो पोस्टर