कंगना रनौत के रवैये की बॉलीवुड की हस्तियां चाहे जीतनी आलोचना करें, आमिर खान जैसे लोग उनके साथ हैं। कंगना रनौत की फ़िल्में चाहे जितनी असफल हों, उनके पास फिल्मों की कमी नहीं। उनकी सिमरन जैसी फ़िल्में चाहे फ्लॉप हो जाएँ, लेकिन उनको ध्यान में रख कर फ़िल्में लिखी जा रही हैं। शेखर कपूर एक ऐसे ही लेखक हैं। वह कंगना रनौत के लिए खास तौर पर फिल्म लिख रहे हैं। इस फिल्म में कंगना ८५ साल की महिला की भूमिका करेंगी। यह दूसरी बार होगा, जब वह बूढी महिला का रोल करेंगी। कंगना रनौत पहले से ही खुद के द्वारा निर्देशित फिल्म तेजू में ८० साल की बूढी का किरदार कर रही हैं। इस प्रकार से वह दो फिल्मों में ८०+ की नायिका बनेगी। अभी सिर्फ ३१ साल की कंगना रनौत का ऎसी भूमिकाएं करना उनके सशक्त और साहसी अभिनेत्री होने का प्रमाण है। कंगना रनौत अपने करियर की सबसे महँगी फिल्म मणिकर्णिका में झाँसी की रानी की भूमिका कर रही हैं। उन्होंने एक थ्रिलर फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ भी साइन की है। यह फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी। क्या कंगना रनौत एक बार फिर बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित होगी ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 5 December 2017
कंगना रानौत के लिए शेखर कपूर लिख रहे कहानी !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment