बड़ी तेज़ी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही अभिनेत्रियों में तमिल फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश सबसे आगे हैं। २७ साल की इस अभिनेत्री ने २०१० में तमिल फिल्मों से डेब्यू किया था। वह अब तक २५ फ़िल्में कर चुकी हैं। वह ऐसी अभिनेत्री हैं जो विजय सेतुपति की दो फिल्मों में नायिका बनी । उन्होंने २०१५ में रिलीज़ तमिल फिल्म काका मुत्तई में झुग्गी में रहने वाली दो बच्चों की माँ का किरदार किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स में श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। वह अर्जुन रामपाल के साथ हिंदी फिल्म डैडी कर चुकी हैं। इस समय उनके पास दो बड़ी फ़िल्में धनुष के साथ गैंगस्टर ड्रामा वड़ा चेन्नई और विक्रम के साथ स्पाई थ्रिलर ध्रुवा नचाथीराम हैं।ऐश्वर्या एक ऎसी अभिनेत्री है, जो खुद को किसी भी भूमिका में ढाल लेती हैं। तभी तो झुग्गी में रहने वाली दो बच्चों की माँ की भूमिका करने वाली ऐश्वर्या इस मैगज़ीन के कवर पर ग्लैमरस और सेक्सी लग रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 5 December 2017
प्रोवोक के कवर पर काका मुत्तई की दो बच्चों की माँ ऐश्वर्य राजेश
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment