Monday, 19 March 2018

वरुण धवन के साथ बनेगी सबसे बड़ी डांस फिल्म

पिछले दिनों, यह  खबर थी कि कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा, रेस ३ पूरी करने के बाद, भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म बनाएंगे। यह डांस फिल्म सलमान खान के साथ बनाई जाने की बात की जा रही थी। इस फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया था।  इसी दौरान, यह खबर भी थी कि रेमो डिसूज़ा, एबीसीडी सीरीज की तीसरी फिल्म भी बनाएंगे।  इस फिल्मएबीसीडी ३ को वरुण धवन  के साथ बनाया जाना था।  लेकिन, इन फिल्मों के ऐलान का दारोमदार पूरी तरह से रेमो डिसूज़ा पर छोड़ा गया था। अब अख़बारों में इसका  ऐलान कर दिया गया है। भूषण कुमार और रेमो डिसूज़ा के बयान से  स्थिति साफ़ हो गई है। हिंदुस्तान की सबसे बड़ी डांस फिल्म बनाई जायेगी । इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा करेंगे । लेकिन, फिल्म सलमान खान के साथ नहीं, वरुण धवन के साथ बनाई जायेंगी । इस फिल्म में वरुण धवन की डांस पार्टनर कैटरीना कैफ होंगी । फिल्म में वरुण धवन और कैटरीना कैफ का साथ प्रभुदेवा, धर्मेश येलंडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक देंगे । हालाँकि, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है । टी-सीरीज के भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं । रेमो डिसूज़ा, इस अनाम फिल्म की शूटिंग, रेस ३ की रिलीज़ के बाद, साल के उत्तरार्द्ध में शुरू कर देंगे । फिल्म ८ नवम्बर २०१९ को रिलीज़ होगी ।  तो तैयार हो जाइये ज़बरदस्त डांस फिल्म देखने के लिए।

शाहिद कपूर के साथ रोमांस करेगा नया चेहरा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 18 March 2018

शाहिद कपूर के साथ रोमांस करेगा नया चेहरा

ग्यारह साल पहले, जब शाहिद से मिले थे इम्तियाज़ अली, तब रोमांस के फूल खिले थे। गीत और आदित्य के प्यार की बगिया महकी थी। हलकी फुलकी रोमकॉम फिल्म जब वी मेट बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद उम्मीद थी कि फिर शाहिद और करीना कपूर फिर मिलेंगे। जब वी मेट २ का रोमांस खिलेगा। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। शाहिद कपूर और करीना कपूर का रियल लाइफ रोमांस भी ख़त्म हो गया। इम्तियाज़ अली और शाहिद कपूर भी अलग अलग दिशाओं में चले गए। अब, ११ साल बाद दोनों मिल रहे हैं तो काफी कुछ नहीं होगा। इम्तियाज़ अली, शाहिद को लेकर जो फिल्म बनायेंगे उसमे करीना कपूर के होने का सवाल ही नहीं उठता है। क्या फिल्म रोमकॉम होगी ? क्या होगी अभी पता नहीं, लेकिन यह अनाम फिल्म रोड मूवी तो नहीं ही होगी। अप्रैल शूट के लिए फ्लोर पर जाने के लिए तैयार इस फिल्म की नायिका की तलाश जोर शोर से जारी है। वाणी कपूर का नाम गर्म है। लेकिन, बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहिद कपूर की नायिका एक बिलकुल नया चेहरा होगी। मुंबई के बाद इम्तियाज़-शाहिद फिल्म की तमाम शूटिंग विदेश में होगी। फिलहाल शाहिद कपूर बत्ती गुल मीटर चालू में व्यस्त है।  


क्या अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४ करेंगी कृति सेनन - क्लिक करें 

क्या अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४ करेंगी कृति सेनन

बॉलीवुड गलियारों की खबरों पर भरोसा करें तो कृति सेनन को दूसरी बार अक्षय कुमार की नायिका बनने का मौका मिलाने जा रहा है। वह हिट हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका बन सकती हैं। फिल्म में एक्टर्स की भरमार है। इस अजीबोगरीब कॉमेडी फिल्म का निर्देशन साजिद खान करेंगे।  कृति सेनन के पास फिर एक मौका है, अक्षय कुमार की नायिका बनने का। २०१५ में उन्हें, प्रभुदेवा के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज ब्लिंग में अक्षय कुमार की नायिका बनने का मौक़ा मिला था। उस समय तक उनका, टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंथी (२०१४) जैसी हिट फिल्म से डेब्यू हुआ था। कृति सेनन को सिंह इज ब्लिंग में कुछ एक्शन करने थे। इसके लिए उन्होंने बाकायदा ट्रेनिंग लेनी भी शुरू कर दी थी। तभी, कृति के सामने रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले का प्रस्ताव आया। हालाँकि, इस फिल्म में उन्हें वरुण धवन की नायिका बनना था। लेकिन, फिल्म के नायक शाहरुख़ खान थे। कृति को लगा कि वह एक हिट फिल्म दे ही चुकी है। शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले करके बिग लीग की अभिनेत्री बन जायेंगी। इसलिए कृति ने सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी। उनकी जगह एमी जैक्सन आ गई। सिंह इज ब्लिंग फ्लॉप हुई थी, इस लिहाज़ से कृति का फैसला सही साबित होता। लेकिन, शाहरुख़ खान की भारी बजट वाली फिल्म दिलवाले भी फ्लॉप हो गई। इसके बाद कृति सेनन को एक कदम पीछे खींचते हुए, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ बरेली की बर्फी  करनी पड़ी। क्योंकि, दिलवाले के बाद उनकी एक और बड़ी फिल्म राबता भी असफल हो गई। क्या कृति सेनन तीन साल पहले की गई गलती को सुधार पाएंगी ? वह हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका बनेंगी ? अभी समय है। ऐलान होने दीजिये हाउसफुल ४ की स्टारकास्ट। लेकिन, यहाँ ध्यान दिला दें कि फ्लॉप राबता की तरह हाउसफुल ४ भी पुनर्जन्म पर फिल्म है। 

बॉलीवुड न्यूज़ १८ मार्च - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ १८ मार्च

अब ब्लैकमेल नहीं होगी परमाणु !
अब, बॉक्स ऑफिस पर परमाणु विस्फोट नहीं हो पायेगा।  खबर है कि परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही थी।  इसी दिन, इरफ़ान खान की ब्लैक  कॉमेडी फिल्म ब्लैकमेल बीच  रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन, अब इस टकराव को टालने के लिए विस्फोट टाल दिया गया है।  अंदरूनी खबर है यह है कि फिल्म के तीन निर्माताओं के बीच फिल्म के प्रचार  के तरीके को लेकर  टकराव शुरू हो गया है। परमाणु का निर्माण, फिल्म के नायक जॉन अब्राहम के साथ, क्रिअर्ज और ज़ी सिनेमा ने किया था। परमाणु की रिलीज़ की तारिख कई बार बदल चुकी है।  पिछली बार, क्रिअर्ज की ही फिल्म परी से टकराव को टालने के लिए, परमाणु की रिलीज़ की तारिख ६ अप्रैल की गई थी।  जॉन अब्राहम, फिल्म की रिलीज़ की तारिख बार बार बदलने को लेकर क्रिअर्ज की प्रेरणा अरोड़ा से बेहद नाराज़ चल रहे हैं। प्रेरणा लगातार कथित टकराव को लेकर फिल्म की रिलीज़ टालती रही है।  पद्मावत से टकराव न हो, इसलिए दिसंबर में परमाणु की रिलीज़ टालना तो समझ में आता है।  लेकिन, अब ब्लैकमेल को इतनी तवज्जो देना समझ से बाहर है।  ब्लैकमेल कोई बड़े बजट की फिल्म नहीं।  इरफ़ान का कद जॉन अब्राहम के मुक़ाबले इतना बड़ा भी नहीं कि उनसे टकराव से डरा जाए। वैसे प्रेरणा अरोड़ा कथित टकराव को लेकर फिल्म की रिलीज़ की तारिख आगे पीछे करने को लेकर केदारनाथ के एक निर्माता और फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर को कोर्ट तक खींच ले गयी है। इससे, ऐसा लगता है कि प्रेरणा अरोड़ा रिस्क लेने के मामले में जीरो है। जैसी परिस्थितियां हैं, साल के ५२ हफ्ते हैं और सैकड़ों हिंदी फ़िल्में हैं, कोई भी हफ्ता खाली नहीं मिल सकता।  ऐसे में ब्लैकमेल से टकराव टालना बेमानी हो जाता है।  फिल्म के निर्माताओं के बीच किसी मतभेद से इंकार करने वाली प्रेरणा यह स्वीकार करती हैं कि वह ब्लैकमेल से परमाणु का टकराव टालना चाहती हैं।  पर वह कहती हैं, "हमारी एक फिल्म परी अभी रिलीज़ हुई है।  हम अपने अगले प्रोजेक्ट की  रिलीज़ के बीच समय लेना चाहते हैं।" क्या प्रेरणा की यह दलील सुनी सुनाई नहीं लग रही ! फिलहाल, परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण की रिलीज़ की नई तारिख ११ मई तय की गई है।  क्या ११ मई को रिलीज़ हो पाएगी परमाणु ? या फिर कोई नई स्टोरी सुनने को मिलेगी !
क्या अंखियों के झरोखों से का रीमेक है अक्टूबर !
शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज़ हो गया। अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ख्यात वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर के ट्रेलर का, वरुण धवन के प्रशंसकों को शिद्दत से इंतज़ार था। यह इंतज़ार, यह जानने की उत्सुकता के कारण ज्यादा था कि वरुण धवन ने फिल्म में अपनी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग क्या भूमिका की है ! इस फिल्म के लिए वरुण ने कई कई राते जागते हुए बिताई है, आदि, आदि। आज जब यह ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तो इससे इतना तो पता लग जाता है कि फिल्म देखते समय आपको ठहाके मारने का कोई मौका नहीं मिलने वाला। इस फिल्म में, वरुण धवन एक लक्ज़री होटल में काम करने वाले युवा दान की भूमिका में हैं। उन्हें वही पर बनिता संधू के किरदार शिउली से मिलने का मौका मिलता है। इस ट्रेलर से ऐसा लगता है कि दान शिउली से एक तरफा प्रेम करने लगता है। एक दिन यकायक शिउली गायब हो जाती है। इस ट्रेलर को देखने से राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अंखियों के झरोखे से की याद आ जाती है।अंखियों के झरोखों से की नायिका रंजीता ब्लड कैंसर का पता चलने पर नायक से नहीं मिलती है।  बनिता संधू के किरदार से भी ऎसी ही झलक मिलती है। हिरेन नाग की ४० साल पहले रिलीज़ फिल्म अंखियों के झरोखों से का संगीत सुपरहिट हुआ था। इस फिल्म को बड़ी सफलता भी मिली थी। अगर यह फिल्म हिरेन नाग की फिल्म का रीमेक है तो वरुण धवन के प्रशंसक खुद अंदाजा लगाये कि क्या वह वरुण को इस किरदार में पसंद करेंगे? वैसे बनिता संधू के लिए अपनी अभिनय प्रतिभा प्रदर्शन के लिहाज़ से यह फिल्म बढ़िया शुरुआत है। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है।यह फिल्म १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
क्या श्रीदेवी की 'शिद्दत' होगी माधुरी दीक्षित की !
हालाँकि, यह कहना अभी ज़ल्दी होगा कि करण जोहर की फिल्म शिद्दत जल्द शुरू होगी ? क्योंकि, निर्माता करण जोहर की बोनी कपूर के परिवार से काफी निकटता है। इसलिए, वह तब तक शिद्दत की शुरुआत नहीं करना चाहते, जब तक कि श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की सभी विधियाँ पूरी नहीं हो जाती। बात यह नहीं है कि करण जोहर शोक में डूबे बोनी कपूर के कारण शिद्दत को अभी शुरू नहीं कर रहे। कपूर परिवार आला दर्जे का प्रोफेशनल है। श्रीदेवी की बिटिया जाह्नवी कपूर ने अपना जन्मदिन भी मनाया और फिल्म धड़क की शूटिंग भी शुरू कर दी। इसलिए, करण जोहर के शिद्दत शुरू न करने का कारण सिर्फ शोक नहीं। दरअसल, शिद्दत का श्रीदेवी से भावनात्मक नाता है। करण जोहर, शिद्दत में श्रीदेवी को लेना चाहते थे। वह जाह्नवी के लिए धड़क और शिद्दत के लिए श्रीदेवी का प्रस्ताव साथ ले कर गए थे। श्रीदेवी ने दोनों ही प्रस्ताव मंज़ूर भी कर लिए थे। जाह्नवी ने धड़क की शूटिंग शुरू भी कर दी। लेकिन, शिद्दत किसी न किसी कारण से रुकती चली गई। बाद में, फिल्म के रोमांटिक त्रिकोण के लिए अलिया भट्ट, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर को भी ले लिया गया। इसके बावजूद फिल्म शुरू नहीं हो सकी, क्योंकि अलिया और वरुण दोनों ही अपने प्रोजेक्ट्स ब्रह्मास्त्र, अक्टूबर और सुई धागा में व्यस्त गए थे।  इसी बीच श्रीदेवी का निधन हो गया। इसीलिए, करण जोहर बहुत जल्दी नहीं करना चाहते। वह अभी ही लन्दन से वापस आये है। खबर है कि शिद्दत में श्रीदेवी के किरदार के लिए माधुरी दीक्षित का लिया जाना तय हो गया है। खुद माधुरी दीक्षित को भी यह रोल पसंद है। अगर वह है फिल्म करती हैं तो वह  गुलाब गैंग के चार साल बाद कोई फिल्म कर रही होंगी। उनके लिए श्रीदेवी की जगह लेना, बड़ी बात होगी। हालाँकि, इन दोनो अभिनेत्रियों की पेशेवर प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी हुई नहीं है। इन दोनों ने कभी कोई फिल्म एक साथ नहीं की। इन दोनों को लेकर रमेश सिप्पी एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन, यह फिल्म केवल ऐलान तक रह गई।
बाहुबली प्रभास के साथ पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े की डेब्यू ​हिंदी फिल्म मोहनजोदड़ो को असफलता का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन, साउथ में तेलुगु भाषा की फिल्म ​डीजे (दुव्वडा जगन्नाधम) की ​बड़ी सफलता के बाद, पूजा को टॉलीवुड के सबसे सफल महिला सितारों में शुमार किया जाने लगा है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन पूजा के नायक थे। इस फिल्म की सफलता के चलते ​ही, दक्षिण के फिल्म निर्माता​ पूजा को अपनी फिल्मो में साइन करने के लिए​ बड़ी राशि पेश ​कर रहे है ।​ अपने इस साल के कैलेंडर​ के पूरा होने से पहले  ही पूजा ​ने ब्लॉकबस्टर बाहुबली के मेगा स्टार प्रभास के साथ ​२०१९ की सबसे बड़ी द्विभाषी (हिंदी और तेलगू) फिल्म साइन कर ली है।​ ​राधा कृष्ण कुमार द्वारा ​निर्देशित तथा ​बैनर यूवी क्रिएशंस के तहत ​निर्मित, ​यह फिल्म इस साल जुलाई के आसपास ​फ्लोर पर जाएगी ​। यह फिल्म रोमांस से लबालब फिल्म होगी। इस खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री के करीबी सूत्र कहते हैं,"हर गुजरते  हफ्ते के साथ पूजा को इंडस्ट्री से जैसा रिस्पांस मिल रहा है, वह उससे बहुत ही अभिभूत हुई है। उन्हें यह प्यार न सिर्फ ऑडियंस से बल्कि फिल्म उद्योग से भी मिल रहा है । इतना ही नहीं पूजा टॉलीवूड के सुपरस्टार महेश बाबू और जूनियर एनटीआर के साथ भी नजर आने वाली है। कुछ समय पहले ही, बहुमुखी प्रतिभा की धनी इस अभिनेत्री ने अपनी फिल्मों की पुष्टि की, जिसमें एक सुपरस्टार महेश बाबू के साथ वम्सी पिडपल्ली ​निर्देशित फिल्म है ​तथा दूसरी त्रिविक्रम ​निर्देशित और जूनियर एनटीआर​ के साथ है। पूजा ने न सिर्फ २०१८ बल्कि २०१९ भी अपने नाम लिखाने की तैयारी कर ली है।
पंजाबी कुड़ी अवतार में तापसी पन्नू की मनमर्जियाँ
'पिंक' और 'नाम शबाना' की पॉवरहाउस एक्ट्रेस तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और आनंद एल. रॉय की आगामी फिल्म मनमर्जियाँ के सेट पर 'सोनी कुड़ी' के लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। उनके इस नए अवतार की कुछ तस्वीरें ही हमें मिल पाई। जूती और पटियाला सलवार में, हंड्रेड वाट स्माइल के साथ तापसी का यह लुक बड़ा ही मनमोहक है। दिल जंगली की यह एक्ट्रेस, अनुराग कश्यप और आनंद एल. रॉय के साथ पहली बार काम कर रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर और तापसी पहली बार युवावस्था के इस रोमांटिक ड्रामा में काम कर रहे हैं।  इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल भी काम कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि, मनमर्जियाँ की टीम को अमृतसर में शूटिंग करते हुए खूब आनंद आ रहा है, साथ ही तापसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर तरह के अपडेट शेयर कर रही हैं ताकि फैन्स भी उनके साथ कदम मिलाकर चल सकें।
राजपाल यादव की कॉमेडी फिल्म शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड
जीवन में सच्चाई को छुपाने के लिए बोला गया झूठ कितने तूफान ले आता है और उसका हल निकालने के कितने जतन करने पड़ते हैं, यही मूल सार है रंगरेजा फिल्म्स की नई कॉमेडी फिल्म शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड की कहानी का। पिछले दिनों, मुंबई के रहेजा क्लब में इस फ़िल्म की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई । इस अवसर पर सेल्फी डॉन का मुख्य किरदार कर रहे राजपाल यादव ने अपने किरदार की विशेषताएं और फ़िल्म की हाई लाइट्स मीडिया से सांझा की। निर्माता जोड़ी संजीवकुमार -रोहित कुमार तथा निर्देशक गुरप्रीत सोन्ध की इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार राजपाल यादव,राहुल बग्गा,दिलबाग सिंह रोहित कुमार, राधा भट्ट, नरेश गोसाई और एक जबरदस्त भूमिका में मुश्ताक खान हैं । शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड का सबसे सबल पक्ष है इसका कर्णप्रिय संगीत। संगीतकार आदित्य पुष्करणा ने मेलोडी से भरपूर गीत दिलेर मेहंदी,सोनू निगम,दिलबाग सिंह,आकाशा सिंह,मोनी सिंह सोन्ध की आवाज़ों में रिकॉर्ड करवाए हैं। अभिनेता और निर्माता रोहित कुमार बताते हैं, “शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड पूरी तरह मनोरंजक फ़िल्म है। मैने अपने कांसेप्ट को उसकी आत्मा के साथ सेल्युलाइड पर उतारने भरसक कोशिश की है। मुझे लगता है यह ऑडियंस को पसंद आएगी।" 
बीस दिन में श्रद्धा कपूर की स्त्रीख़त्म

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्मों की फिल्मों पर नज़र डालिए। वह इन फिल्मों की शूट के लिए एक शहर क्या एक देश से दूसरे देश भागती रहती हैं। साहो की, खाड़ी में शूटिंग करने के बाद, वह भारत पहुँच जाती हैं। वह पहली बार राजकुमार राव के साथ एक फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म का टाइटल स्त्री है। इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद वह उत्तराखंड के टिहरी नगर पहुँच जाती हैं। यहाँ, उन्हें बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग करने पड़ती है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के नायक एक बार फिर शाहिद कपूर हैं। ख़ास बात यह है कि इन तीनों फिल्मों में उनके किरदार अलग अलग है। बाहुबली एक्टर प्रभाष के साथ साहो एक एक्शन फिल्म है।  स्त्री का जॉनर डरावना है। जबकि बत्ती गुल मीटर चालू हास्य फिल्म है। इतने भिन्न किरदारों और इतने भिन्न सेटअप में वह कैसे तालमेल बैठा पाती हैं ? श्रद्धा कपूर के हाथ की फिल्मों में स्त्री उनके सबसे छोटे शिड्यूल वाली फिल्म है। इस फिल्म के लिए उन्हें स्त्री के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके को बीस दिन देने थे। पहले दस दिन वह चंदेरी में शूटिंग कर चुकी हैं। इस शिड्यूल के बाद, श्रद्धा बत्ती गुल मीटर चालू में व्यस्त हो गई। इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद, उन्हें बाकी दस दिन फिर स्त्री को देने हैं। इस शिड्यूल के साथ ही श्रद्धा कपूर की फिल्म पूरी हो जायेगी। स्त्री पूरी तरह से श्रद्धा कपूर के चरित्र पर केन्द्रित फिल्म है। इस प्रकार से, श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री उनकी सबसे छोटे शिड्यूल वाली फिल्म बन जाती है। खबर है कि बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है।  अब सिर्फ साहो ही ऎसी फिल्म है, जिसे शूट होने में समय लगेगा।  


फिल्मों में, जब अभिनेता बनेंगे नेता ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हिंदी फिल्मों में, जब अभिनेता बनेंगे नेता !

दक्षिण में, अभिनेताओं के नेता बनने का सिलसिला शुरू हो गया हैजयललिता के जीवनकाल में ही रजनीकांत और कमल हासन की राजनीतिक आकांक्षाये अंगडाई लेने लगी थी। उनकी मृत्यु के पश्चात ‘रिक्त स्थान’ की पूर्ति के लिए राजनीति में आने जैसे जुमले उछाले जाने लगे थे। इसके बाद, पहले कमल हासन ने और बाद में रजनीकांत ने अपने राजनीति में आने का ऐलान कर दिया है। कमल हासन ने अपनी नई पार्टी भी बना ली और राजनीतिक यात्राएँ शुरू कर दी हैं। रजनीकांत स्पिरिचुअल टूर से वापस आकर अपनी राजनीति का खुलासा करेंगे। यानि दक्षिण के दो अभिनेता नेता में कन्वर्ट हो गये।  
वहीँ, दक्षिण की साथी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कोई सुगबुगाहट नहीं है। परेश रावल, किरण खेर, हेमा मालिनी, आदि पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं। हिंदी फिल्म उद्योग की हस्तियाँ अपनी सुविधानुसार और पसंदीदा पार्टी के समर्थन में ट्वीट करते रहते हैं या किसी धरने प्रदर्शन में शामिल होते रहते हैं। लेकिन, बॉलीवुड के किसी अभिनेता या अभिनेत्री में रियल नेता बनने की कोई बिलबिलाहट नज़र नहीं आती। वह अपना यह शौक हिंदी फिल्मों में राजनेता बन कर पूरा कर लेते है। आजकल, बायोपिक फिल्मों का ज़माना है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या किसी ख़ास पार्टी या नेता के समर्थक अपने नेता पर फिल्म बना रहे हैं। इन फिल्मों में, राजनेता की भूमिका करके बॉलीवुड के एक्टर अपनी राजनीति की भूख को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ काल्पनिक राजनीतिक चरित्र करके अपनी नेता बनने की भूख मिटा रहे हैं। आइये जानकारी करते हैं, ऎसी कुछ हिंदी फिल्मों की, जो मशहूर राजनीतिक हस्तियों पर बनाई जा रही हैं। 
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बनेंगे ठाकरे
महाराष्ट्र से बाहर भी, बाल ठाकरे को हिन्दू ह्रदय सम्राट कहा जाता था। उन्ही पर बनाई जा रही है एक फिल्म। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिवसेना के संस्थापक-अध्यक्ष बाल ठाकरे की शीर्षक भूमिका निभाएंगे। फिल्म अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित की जा रही है। इसे मराठी और हिंदी में साथ साथ शूट किया जाएगा। इस फिल्म को दुनिया भर में अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में डब कर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म के दूसरे राजनीतिक चरित्रों के लिए कलाकारों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया  गया है ।  
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
यूपीए शासन के पहले कार्यकाल में, प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की पुस्तक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है । यह किताब, अपनी राजनीतिक टिप्पणियों के कारण काफी विवादित हुई थी । इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर कर रहे हैं । इस फिल्म का निर्माण, बोहरा ब्रदर्स कर रहे हैं । फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा किया जा रहा है । इस फिल्म के साथ, हंसल मेहता का नाम भी जुड़ा हुआ है । द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को इसी साल जाड़ों में २१ दिसम्बर को रिलीज़ होना है । इस फिल्म में संजय बारू की भूमिका अभिनेता अक्षय खन्ना करेंगे । उनका संजय बारू लुक भी मीडिया में जारी हुआ है । इस फिल्म में, राहुल गाँधी की भूमिका यूनाइटेड किंगडम के एक्टर अर्जुन माथुर कर रहे हैं । फिल्म में सोनिया गाँधी की भूमिका में सुजाने बर्नेट को हिंदी दर्शक कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में अभिनय के कारण पहचानते हैं ।
विद्या बालन बनेगी इंदिरा गाँधी
पत्रकारों का राजनेताओं से गहरा नाता होता है। कई पत्रकारों को इन राजनेताओं को नज़दीक से जानने का मौका भी मिल जाता है। कभी ऐसे पत्रकार अपने पसंदीदा नेता पर पुस्तक भी लिख मारते हैं। संजय बारू के अलावा सागरिका घोष नाम की पत्रकार ने इंदिरा गाँधी पर एक किताब इंदिरा : इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर लिखी है। इस किताब में इंदिरा गाँधी की पॉलिटिकल  ब्लंडर १९७५ की इमरजेंसी के कारणों पर नज़र डाली गई है। यह किताब, इंदिरा गाँधी की असफल शादी, बेटे संजय गाँधी के साथ टकराव भरे सम्बन्ध और उनके राजनीतिक टकराव का विश्लेषण करती है। इस किताब पर फिल्म बनाने के अधिकार विद्या बालन द्वारा खरीद लिए गए है। विद्या बालन, हमेशा से इंदिरा गाँधी के किरदार को परदे पर करना चाहती थी। अब इस किताब पर फिल्म निर्माण कर, वह परदे पर सशक्त इंदिरा गाँधी को उतार सकेंगी। 
राम जेठमलानी बनेंगे कुणाल खेमू
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अपने स्वयं के प्रोडक्शन हाउस 'रेनेगेडे फिल्म' की शुरुआत की है। यह दोनों रेनेगेड के तहत दिग्गज वकील राम जेठ मालानी की जीवन यात्रा पर बायोपिक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल, इस अनाम फिल्म में कुणाल खेमू के राम जेठमलानी की भूमिका करने की खबर है । रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म के कोप्रोडूसर हैं। 
संस्कृति मंत्री बने इरफ़ान खान
इरफ़ान खान, बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता है। उन्होंने, अपने पूरे करियर में भिन्न  भूमिकाये बड़ी संजीदगी से की हैं। अमेज़न इंडिया भारतीय दर्शकों के लिए एक मौलिक सीरीज बना रहा है।  द मिनिस्ट्री टाइटल वाली यह सीरीज एक राजनीतिक व्यंग्य है। इस सीरीज में इरफ़ान खान संस्कृति मंत्री की भूमिका कर रहे हैं। इरफ़ान खान का यह राजनीतिक किरदार प्राइम विडियो पर पूरी दुनिया देख सकेगी। इस सीरीज को देखते समय भारतीय दर्शकों को कुछ रियल घटनाओं की याद ताज़ा हो सकती है। 
उत्तर प्रदेश की राजनीती पर दास देव
सुधीर मिश्र ने १०१ साल पुराने देवदास को राजनीतिक चोला पहना दिया है। उनकी २३ मार्च को रिलीज़ होने जा रही फिल्म दास देव राजनीति के विद्रूपों को दर्शाने वाली है। इस फिल्म में, राहुल भट एक नेता देव की भूमिका कर रहे हैं। वह एक सफल राजनेता है, लेकिन वह अपने इर्दगिर्द की दो महत्वाकांक्षी  महिलाओं चन्दा और पारो की अति महत्वाकांक्षा का शिकार हो जाता है। फिल्म दास देव में चंद्रमुखी राजनीति का चोला पहन कर चांदनी बन गई है।  वह आज की राजनीतिक हस्ती है। वह पार्टी के पैसो की देखभाल करती है, फ़िक्सर है और छल परपंच की महारथी है। इस भूमिका को अदिति राव हैदरी का रही हैं। फिल्म में ऋचा चड्डा ने भी राजनीति की खिलाड़ी पारो की भूमिका की है। सुधीर मिश्र के इन तीन राजनीतिक किरदारों को परदे पर देखना अलग अनुभव होगा।  
दक्षिण में एनटीआर 
तेलुगु बेल्ट में फिल्म एनटीआर की चर्चा है। इस फिल्म का निर्देशन कोरातला शिवा कर रहे हैं।  एनटीआर, आंध्र प्रदेश के अभिनेता से मुख्य मंत्री की कुर्सी तक पहुंचे नंदी मुरि तारक रामाराव के जीवन पर फिल्म है। इस फिल्म में, एनटीआर की भूमिका उनके पोते, जो एनटीआर जूनियर के नाम से लोकप्रिय हैं, कर रहे हैं। वही इस फिल्म के निर्माता भी हैं।  इस फिल्म में, एनटीआर के समकालीन दूसरे राजनेता इंदिरा गांधी, नरसिम्हाराव, आदि के किरदारों में भी जाने पहचाने या अनजाने चेहरे नज़र आएंगे।   

 घोड़े को जलेबी खिलाने ले जा रिया हूँ -   क्लिक करें 

Saturday, 17 March 2018

घोड़े को जलेबी खिलाने ले जा रिया हूँ

यह है घोड़े को जलेबी खिलाने ले जा रिया हूँ का ट्रेलर। इस फिल्म की कहानी दिल्ली के कल (बीते हुए) और आज के शाहजहानाबाद के लोगों की है।  इस कहानी की पड़ताल शाहजहानाबाद की गलियों में की गई है। यहाँ बेघर लोग भी है। खानाबदोश समुदाय भी है। यह विषय काफी गंभीर लगता है।  लेकिन, इस कहानी को परदे पर रघुवीर यादव, रविन्द्र साहू, लोकेश जैन और गोपालन के साथ चार  सौ फूटपाथियों के मुंह से कहलाया गया है। इनमे से तीन किरदार ख़ास हैं। एक जेबकतरा है, दूसरा कुली है और तीसरा मिठाईवाला है। इस फिल्म को अनामिका हक्सर ने निर्देशित किया है। अनामिका ने इस फिल्म के ज़रिये शहरीकरण के क्रूर चेहरे को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म का निर्माण गुटेराती प्रोडक्शंस ने किया है। 


अजय देवगन पर अनीस बज़्मी की साढ़े साती ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अजय देवगन पर अनीस बज़्मी की साढ़े साती !

अजय का, पिछले सात सालों से उसका बुरा वक़्त चल रहा है। ज्योतिष कहते हैं कि अजय की साढ़े साती चल रही है। क्या अजय की यह साढ़े साती अनीस बज्मी ख़त्म कर पाएंगे ? अभिनेता अजय देवगन की हालिया रिलीज़ फिल्म रेड को बॉक्स ऑफिस पर सराहा और देखा जा रहा है। पिछले साल वह, गोलमाल अगेन जैसी २०० करोड़ क्लब वाली फिल्म दे चुके हैं। तब उनका पिछले सात साल से बुरा वक़्त चल रहा है, के क्या मायने ? दरअसल, यह अजय निदेशक अनीस बज्मी की फिल्म के किरदार का नाम है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। अभी तक, कॉमेडी फिल्मों के लिहाज़ से रोहित शेट्टी की फिल्म में ही नज़र आने वाले अजय देवगन को अनीस बज्मी की साढ़े साती की कहानी काफी पसंद आई है। उन्होंने इस फिल्म को करने की हामी भर दी है। अगर, अजय देवगन ने अनीस बज्मी की साढ़े साती को मंज़ूरी दे दी तो वह १६ साल बाद अनीस बज्मी की कोई फिल्म कर रहे होंगे। लेकिन, अजय देवगन और अनीस बज्मी की यह पहली कॉमेडी फिल्म होगी। अनीस बज्मी की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म हलचल अजय देवगन के साथ ही थी। इस फिल्म के बाद, यह जोड़ी प्यार तो होना ही था और दीवानगी में भी बनी। लेकिन यह तीनों फ़िल्में रोमांटिक, थ्रिलर फ़िल्में थी। साढ़े साती एक कॉमेडी फिल्म है, जो अजय देवगन के साथ अनीस बज़्मी की पहली फिल्म है। इसका मतलब यह हुआ कि अजय देवगन को दर्शक अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म साढ़े साती के अलावा रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा और सिंघम ३ में भी देख सकेंगे। 


केवल बालिगों के लिए होगी वीरे दी वेडिंग ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

केवल बालिगों के लिए होगी वीरे दी वेडिंग ?

उड़ता पंजाब की रिलीज़ के कोई दो साल बाद, करीना कपूर खान की दूसरी हिंदी फिल्म वीरे दी वेडिंग जून में रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म खालिस नायिका प्रधान फिल्म हैं। फिल्म में करीना कपूर के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया चार सहेलियों की भूमिका में हैं। इन अल्ट्रा मॉडर्न सहेलियों को तलाश है सच्चे प्यार की। इस तलाश का क्या परिणाम निकलता है, इसकी जानकारी कौन नहीं करना चाहेगा ? लेकिन, इसके लिए वीरे दी वेडिंग को देखने जाना होगा। सुगबुगाहट है कि वीरे दी वेडिंग देखना सबके नसीब में नहीं होगा। खबर है कि फिल्म की निर्माता एकता कपूर और रिया कपूर ने निर्देशक शशांक घोष के साथ सर जोड़ कर यह तय किया है कि वह सेंसर बोर्ड से कोई समझौता नहीं करेंगे। चार सहेलियों की इस कहानी की चारों सहेलियों अत्याधुनिकाये है, वीमेन लिब की झंडाबरदार। ऐसे में इन किरदारों के मुंह से धार्मिक संवाद तो निकलने वाले नहीं। यह चारों महिलाएं गालियाँ भी बक रही होंगी और कामुकता से भरे संवाद भी बोल रहीं होंगी। एकता कपूर तो ख़ास तौर पर जानती है कि सेंसर बोर्ड ऐसे संवादों से भरी फिल्म को यूनिवर्सल प्रमाणपत्र देने वाला नहीं। वह नहीं चाहती कि फिल्म की रिलीज़ के लिए कोई समझौता किया जाये। इसलिए, निर्माता जोड़ी सेंसर से एडल्ट सर्टिफिकेट की मांग करेगी। यानि, अगर किसी दर्शक को वीरे की वेडिंग देखनी है तो उसे १८ साल से ऊपर का होना पड़ेगा। हालाँकि, फिल्म के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 

सुपर डांसर चैप्टर २ में बागी २ - क्लिक करें 

सुपर डांसर चैप्टर २ में बागी २ (फोटोज)












पोरस का एक आँख का एक्टर सनी घनशानी - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

पोरस का एक आँख का एक्टर सनी घनशानी

काल्पनिक परिस्थितियों में भी हकीकत का आभास कराना एक अच्छे अभिनेता होने का संकेत है। हम अक्सर सुनते हैं कि अभिनेता ने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपनी आंखों को समर्पित कर दिया, लेकिन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के ऐतिहासिक शो 'पोरस' में फिलिप का किरदार निभा रहे सनी घनशानी ने इस सपने को गंभीरता से ले लिया है। उन्होंने एक आंख वाले चरित्र को निभाया है और उन्हें कृत्रिम रूप से बंद होने वाली अपनी दाहिनी आंख से शूट करना पड़ता है। यह काम इतना भी आसान नहीं है। इस पर टीवी कलाकारों को बहुत समय देना पड़ता है। सनी ने बताया, “मैं भाग्यशाली हूँ कि इस भव्य शो से जुड़ने का मौका मिला। हालांकि, यह कहना झूठ होगा कि फिलिप का किरदार निभाना आसान है। कई बार मुझे १६- १६ घंटे लगातार शूट करना पड़ता है। आंख को नुकसान से बचाने के लिए मैं नियमित रूप से आंखों की एक्सरसाइज करता हूँ। रोज सुबह और शाम को शूट के बाद। पैक-अप के बाद, मैं अपनी वैनिटी वैन के सभी लाइट्स को बंद करवा देता हूँ और 15 मिनट तक अपनी आंखों को बंद रखता हूँ। सही तरीके से नींद आ जाए, इसके लिए यह बेहद जरूरी है। प्रोस्थेटिक पैच परेशान करता है, खासकर जब मुझे पसीना आता है। उसकी वजह से मैं अपनी आंखों पर आए पसीने को पोंछ तक नहीं पाता। प्रोस्थेटिक मेक-अप लगाने में ही दो घंटे लग जाते हैं।”  
आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि पोरस किस तरह चतुराई पूर्वक पौरव राष्ट्र से पारसियों के कारोबार को उखाड़ फेंकता है और राज्य से उन्हें बाहर करने की योजना बनाता है। पोरस क्या करने वाला है? यह जानने के लिए..देखते रहिये पोरस, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। 


दुनिया का पहला ‘दस का दम’ कन्वर्जेन्स इनिशिएटिव लॉन्च - क्लिक करें 

दुनिया का पहला ‘दस का दम’ कन्वर्जेन्स इनिशिएटिव लॉन्च

स्मार्टफोन उपयोग में  तेजी से हुई प्रगति से ऐसे बदलाव आ रहे हैं, जो यह दिखाते हैं कि कैसे आज उपभोक्ता मल्टीपल स्क्रीन के ज़रिये कंटेंट से जुड़ रहे हैं। भारत तेजी से बढ़ते हुए विकास का अनुभव कर रहा है। आज भारत में कुल ७८ करोड़ टेलीविजन दर्शक हैं। वहीं स्मार्टफोन की संख्या ३.५९ करोड़ है। सोनी का मानना है कि होम एंटरटेनमेंट का भविष्य टीवी + डिजिटल की शक्ति के साथ जाने में ही है। दस का दम कनवर्जेन्स इनिशिएटिव १८ मार्च से लाइव होगा।  
भारत की जनता की चीज़ों को पहचानने की ताकत का जश्न मनाने के लिए, एप शो की सामग्री के साथ दर्शकों के डेटा को इकट्ठा करेगा। 'आज के भारत के लिए निश्चित गाइड' के रूप में उपयुक्त रूप से तैयार किया गया यह एप दर्शकों के लिए ऑडिशन और शो के मूल होस्ट और मेगास्टार, सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का इकलौता तरीका होगा। ऐप सोनी एलआईवी - सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) के डिजिटलरूप पर विशेष रूप से उपलब्ध होगा। 
दस का दम को दुनिया में सबसे ज्यादा  इंटरैक्टिव टीवी शो बनाने के लक्ष्य के साथ यह एप भारत और उसके लोगों के बारे में अलग चरणों में प्रतिभागियों की चीज़ों को परखने की ताकत चुनौती देगा; जैसे शो के शुरू होने के बाद सर्वे, जिसके बाद ऑडिशन और प्ले अलोंग होगा। यह विश्व टेलीविजन के इतिहास में पहला ऐसा शो होगा जिसने दर्शकों की जानकारी शो में पूछे जाने वाले सवालों का आधार बनेगी।  
ऐप को डाउनलोड करने के बाद, उपयोगकर्ताओं को अपने जीवन, रिश्ते, अनुभवों, विचारों और काफी और ज्यादा बातों को दिखाते हुए सरल और विचित्र प्रश्नों का उत्तर देना होगा। ये प्रश्न उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल के अनुसार कस्टमाइज़ किए जाएंगे और यह 40 स्तरों पर इकट्ठे किए जाएंगे। हर स्तर के साथ, उपयोगकर्ता को न केवल ज्यादा अंक मिलेंगे बल्कि वह हर बार गेम में हिस्सा लेने के और नज़दीक पहुँचता जाएगा। और जो लोग इसे नहीं पा पाते हैं, तो भी वे कई रोमांचक पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रत्येक स्तर पर, ऐप देश के बारे में एक दिलचस्प चीजें बताएगा. जो 'कितने प्रतिष्ठित भारतीय' सेक्शन में, लीडरबोर्ड के माध्यम से उपयोगकर्ता रैंकिंग पर वास्तविक समय अपडेट देता रहेगा और इसीके साथ वह सोशल मीडिया परज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ता रहेगा। और लोगों को साथ जोड़ने के लिए, यह एप शानदार शो होस्ट सलमान खान को एक ख़ास सन्देश के साथ लाएगा और इसीके साथ यह  उपयोगकर्ताओं को भाईजान के साथ 'वेल्फ़ी' (वीडियो सेफ़ी) रिकॉर्ड करने का मौका देग । 
टिप्पणी:
दानिश खान, एग्जेक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, सोनी इंटरटेंमेंट टेलीवीजन
"हम कन्वर्जेन्स की ताकत में विश्वास करते हैं हमें विश्वास है कि गैर-फिक्शन शो के लिए टेलीविज़न को केवल बातचीत के द्वारा ही देखा जा सकता है। हमारा मानना है कि अब ऐसा समय आ गया है कि हम अपने दर्शकों को मल्टीपल स्क्रीन से होकर आने वाले सीमलेस इंटरटेनमेंट के माध्यम से बेहतर और बेहतर अनुभव दें। दस का दम एक ब्लॉकबस्टर वास्तविकता गेम शो है, जो 9 साल के ब्रेक के बाद भारतीय टेलीविजन स्क्रीन पर वापस आ रहा है, इसके मूल होस्ट सुपरस्टार सलमान खान और यह कन्वर्जेन्स पहल इस शो को हमारे दर्शकों के और पास लाएगी और ऐसी बातचीत कभी देखी भी नहीं होगी."  
अमोघ दुसाद, एसवीपी और हेड इनसाईट और प्रोग्रामिंग स्ट्रेटजी: 
"सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न में हमारा मानना है कि सेकंड स्क्रीन से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की जरूरत नहीं हैं,बल्कि पूरी टेलिविज़न स्क्रीन को दर्शकों के साथ जोड़ने के लिए बहुत कुछ करना है। इस कन्वर्जेन्स इनिशिएटिव के साथ हम बात करने के लिए दो स्क्रीन को सक्षम करने के लिए और अपने दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव बनाने के लिए इस तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। हमें इस तरह के पहले इनिशिएटिव की घोषणा करने पर गर्व है, जो शो के लिए सामग्री बनाने के लिए उपभोक्ताओं की राय और व्यवहार संबंधी आदतों के बारे में आंकड़ों को एकत्रित करता है। दुनिया की पहले कन्वर्जेन्स इनिशिएटिव होने के नाते,उम्मीद की जाती है कि स्क्रीन के बीच बढ़ती बातचीत के क्षेत्र में यह शो नई जमीन तैयार करेगा। "


गायक महेंद्र कपूर के पोते की शादी में बॉलीवुड हस्तियाँ - क्लिक करें