Sunday, 1 September 2019

कुछ बॉलीवुड की १ सितम्बर २०१९



फुटबॉल खेल कर चाणक्य बनेंगे अजय देवगन !
अजय देवगन की दो फिल्मों टोटल धमाल और दे दे प्यार दे ने, इस साल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट कारोबार किया है। वह तानाजी : द अनसंग वारियर में, मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के मित्र और सेनापति तानाजी मलुश्रे की वीरता को परदे पर साकार करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा अगले साल १० जनवरी को प्रदर्शित होगी। अब अजय देवगन, फुटबॉल के मैदान में उतरने जा रहे है। अजय देवगन ने, अपने कॉलेज के दिनों में भी कभी फुटबॉल के ब्लैडर को किक नहीं मारी। लेकिन, मैदान में वह किक मारेंगे ही नहीं, किक मारना और मैदान पर चकमा देते हुए दौड़ना भी सिखायेंगे। उनका यह कारनामा, फिल्म बधाई हो के निर्देशक अमित शर्मा की फुटबॉल पर फिल्म मैदान में देखने को मिलेगा। यह फिल्म, भारतीय फुटबॉल को नई ऊँचाइयाँ देने वाले फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम में जीवन पर है। अजय देवगन इस किंवदंती चरित्र जीवंत बनाने के लिए फुटबॉल के गुर सीख रहे हैं। काम कठिन है, लेकिन अजय देवगन पसीना बहा रहे हैं। फुटबॉल खेलने के बाद, अजय देवगन चाणक्य बनेंगे। अजय देवगन के ऑनस्क्रीन चाणक्य नीरज पाण्डेय बना रहे हैं। लेकिन, अजय देवगन के चाणक्य, भारत में मौर्या साम्राज्य की स्थापना करने वाले, चाणक्य नीति ग्रन्थ के रचियता चाणक्य के जीवन पर नहीं है। यह एक काल्पनिक और समकालीन चरित्र है। फिल्म को भारतीय राजनीती और केंद्रीय सत्ता को नियंत्रित और निर्देशित करने वाले एक वास्तविक चरित्र पर बताया जा रहा है। इस चरित्र को ४बीसी के चाणक्य की तरह कुशल और प्रेरणादायक दिखाया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में दुबई में शुरू होगी तथा फिल्म का बाद का हिस्सा अज़रबैजान में फिल्माया जायेगा। अजय देवगन की अगले साल, कम से कम चार फ़िल्में रिलीज़ हो सकती है।  इनमे, तानाजी द अनसंग वारियर के अलावा, मैदान, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और चाणक्य शामिल है।
मरजावां में रितेश का खतरनाक बौना अवतार !
पिछले दिनों, निर्देशक मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां का पोस्टर जारी हुआ। इस सस्पेंस से भरपूर पोस्टर में, दाहिने हाथ में कट्टा थामे, दौड़ लगाते रितेश देशमुख नज़र आते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ, एक विलेन (२०१४) के पांच साल बाद, रितेश देशमुख फिर नज़र आयेंगे। एक विलेन में, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख अच्छे दोस्त नहीं बने थे। रितेश की खल भूमिका थी। मरजावां भी, रितेश की भूमिका के मामले में एक विलेन का सीक्वल लगती है। लेकिन, मिलाप जावेरी का दावा है कि मरजावां का यह विलेन बहुत ज्यादा खतरनाक, क्रूर और हत्यारा होगा। पोस्टर में रितेश के हाथ का कट्टा इस बात की गवाही भी देता है। पोस्टर में रितेश के ऊपर की तरफ दशानन रावण का चित्र अंकित है। इससे ऐसा लगता है कि यह चरित्र रावण की तरह होगा। रितेश देशमुख एक खुशनुमा चेहरे वाले युवा लगते हैं। उन्होंने अपने करियर की ज़्यादातर फिल्मों में रोमांटिक और हास्य भूमिकाये ही की हैं। एक विलेन पहली ऎसी फिल्म थी, जिसमे वह उन्मादी हत्यारे की भूमिका में थे। उस समय, रितेश को लेकर शंकाए भी व्यक्त की गई थी कि हाउसफुल २, ग्रैंड मस्ती, क्या सुपर कूल हैं हम और हमशकलस जैसी फिल्मों में हंसा हंसा कर लोटपोट करने वाले रितेश इस खूनी चरित्र को अच्छी तरह से कर पाएंगे ! लेकिन, रितेश ने इसे कर के दिखाया। इस भूमिका के लिए उन्होंने स्टार गिल्ड अवार्ड जीता तथा फिल्मफेयर और स्क्रीन अवार्ड्स में नामांकित हुए। मराठी फिल्म येलो के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्पेशल जूरी अवार्ड जीतने वाले रितेश देशमुख से हर किरदार मुमकिन है। उनकी इस साल कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ भी प्रदर्शित हो रही है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में युवा शक्ति का जलवा
इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं पर नज़र डालें तो इस साल के पुरस्कारों में युवा शक्ति का जलवा नज़र आता है। मुख्य पुरस्कारों के ज्यादातर विजेता, ४० साल से कम आयु के हैं। मराठी फिल्म चुम्बक के लिए सह अभिनेता का पुरस्कार पाने वाले स्वानंद किरकिरे ४६ साल के हैं।मराठी फिल्म नाल के लिए डेब्यू डायरेक्टर का पुरस्कार पाने वाले सुधाकर रेड्डी ४३ साल के हैं।मगरतेलुगु फिल्म महानटी में अभिनेत्री सावित्री की भूमिका करने वाली अभिनेत्री कीर्ति सुरेश तो सिर्फ २६ साल की हैं। अंधाधुन में अंधे पियानो वादक आकाश की भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले आयुष्मान खुराना ३४ साल के हैं। उनके साथ इस पुरस्कार को फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए साझा करने वाले अभिनेता विक्की कौशल तो उनसे तीन साल छोटे यानि ३१ साल के हैं। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर को श्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है। वह भी चालीस साल से कम यानि ३६ साल के हैं। २०१८ में शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के खिलाफ रिलीज़ कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के डब हिंदी संस्करण को भारी सफलता मिली थी। इसकी वजह फिल्म के स्टंट थे। केजीएफ़ चैप्टर १ के तमाम स्टंट युवा कोरियोग्राफर अनबू और अरिवु (अन्बारिव) की जोड़ी ने कोरियोग्राफ किये है। यह दोनों ४० साल से कम उम्र के हैं। बांगला और हिंदी फिल्म गीतों के पार्श्व गायक अरिजीत सिंह को फिल्म पद्मावत में बिंते दिल गीत के लिए श्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। अरिजीत सिंह ३२ साल के हैं।
हर जॉनर की फिल्मों के वरुण धवन
वरुण धवन की नायक के रूप में पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २०१२ में रिलीज़ हुई थी। अपने फिल्म करियर के सात सालों में, वरुण धवन १२ फिल्मों के नायक बने हैं।  उन्होंने एक फिल्म में विशेष भूमिका की है। उनकी रिलीज़ अधिकतर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई हैं।  उनकी दुल्हनिया सीरीज की दो फिल्मों को बड़ी सफलता मिली है। आम तौर पर, अपनी हिट फिल्मों के कारण वरुण धवन कॉमेडी फिल्मों के अभिनेता प्रतीत होते हैं।  लेकिन, वास्तविकता यह है कि वरुण धवन ने हर जॉनर की फिल्म की है।  स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, एबीसीडी २, अक्टूबर और सुई धागा ड्रामा जॉनर की फ़िल्में थी।  मैं तेरा हीरो, ढिशूम और जुड़वा २ हास्य से भरपूर फिल्मों में शुमार की जाती हैं ।  दुलहनिया सीरीज की दो फ़िल्में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया रोमांटिक फ़िल्में थी।  बदलापुर थ्रिलर जॉनर की फिल्म थी।  जबकि,  शाहरुख़ खान के साथ फिल्म दिलवाले एक्शन फिल्म थी।  इस साल अप्रैल में रिलीज़, अभिषेक वर्मन निर्देशित सितारा बहुल फिल्म कलंक फ्लॉप हुई थी। लेकिन, यह फिल्म पीरियड ड्रामा जॉनर की  फिल्म थी।  ख़ास बात यह है कि इन सभी फिल्मों में से ज़्यादातर में वरुण धवन नायक की भूमिका में थे। यानि पूरी फिल्म उनके कन्धों पर थी। ढिशूम और कलंक जैसी इक्कादुक्का फिल्मों में ही वह सह-नायक की भूमिका कर रहे थे।  उनकी आगामी फ़िल्में बड़े बजट की और काफी ख़ास हैं।  स्ट्रीट डांसर ३ डांस पर आधारित ड्रामा फिल्म है।  रीमेक फ़िल्म कुली नंबर १ कॉमेडी फिल्म है।  वरुण धवन, ऐतिहासिक ड्रामा युद्ध फिल्म रणभूमि में महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि वरुण धवन किसी ख़ास जॉनर और इमेज से बंधे अभिनेता नहीं है।  वह खुद पर प्रयोग करने में नहीं हिचकते।  शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर का दानिश वालिया और सुई धागा का दरजी मौजी इसका प्रमाण है।
सुनील शेट्टी का होगा २०२० ?
अगले शुक्रवार (१२ सितम्बर) को रिलीज़ होने जा रही कन्नड़ एक्शन फिल्म पहलवान से सुनील शेट्टी की वापसी हो रही है, ऐसा नहीं कहा जा सकता।  क्योंकि, इक्का दुक्का ही सही, हिंदी फिल्मों में वह सक्रिय हैं।  अभी अभी वह खानदानी शफाखाना फिल्म में  शहर की लड़की गीत में अपनी इस गीत की सह नायिका रवीना टंडन के साथ कदम चला रहे थे।  उन्होंने पिछले चार पांच सालों में जय  हो, कोयलांचल, देसी कट्टे, द शौकीन्स, २ चेहरे, अ जेंटलमैन और वेलकम टू न्यू यॉर्क जैसी फिल्मों में बड़ी-छोटी भूमिकाये की है।  कहने का मतलब यह कि वह लगातार हिंदी फिल्मों में सक्रिय है।  मगर, अब वह पूरी तरह से सक्रीय होने जा रहे हैं।  एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म पहलवान में मुख्य भूमिका कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की है।  लेकिन, सुनील शेट्टी, सुदीप के किरदार के दोस्त और मेंटर के तौर पर समान्तर भूमिका में है।  यह सुनील शेट्टी की पहली कन्नड़ फिल्म है। अगले  साल से तो सुनील शेट्टी छा जाएंगे।  वह, अजय देवगन और सैफ अली खान के साथ ऐतिहासिक युद्ध फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर कर रहे हैं।  रजनीकांत की फिल्म दरबार में उनकी अहमद इस्माइल की भूमिका काफी ख़ास है।  मलयालम भाषा की अब तक की सबसे  महँगी फिल्म मरक्कार द लायन ऑफ़ द अरेबियन सी में मोहनलाल के साथ सुनील शेट्टी की भूमिका लगभग समान्तर है।  दक्षिण की सभी फ़िल्में हिंदी में डब कर भी  प्रदर्शित की जाएंगी।  अगले साल की हिंदी की दो फ़िल्में उन्हें पुराने दिनों में  लौटा सकती है।  संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा में सुनील शेट्टी की गैंगस्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है। हेरा फेरी सीरीज में तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ में वह अक्षय कुमार के साथ श्याम की भूमिका में दर्शकों को हंसाते नज़र आएंगे। अपनी  इन पांच फिल्मों से सुनील शेट्टी, २०२० में पूरे साल सुर्ख़ियों में रहेंगे।
रियल में भी दबंग क्यों है सलमान खान ?
सलमान खान, दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म दबंग ३ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। थोडा बहुत काम ही बाकी है। यह फिल्म २० दिसम्बर को रिलीज़ होगी। मगर, ऐसा लगता है कि इस फिल्म का टाइटल सलमान खान के दिमाग में चढ़ गया है। वह इंडस्ट्री में अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे। पिछले साल, रोहित सेट्टी ने, अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी का ऐलान किया था। इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ ईद २०२० तय की गई थी। लेकिन, सलमान खान ने, यकायक संजय लीला भंसाली की रोमांस फिल्म इंशाल्लाह को मंज़ूर करते हुए, फिल्म को ईद २०२० में रिलीज़ का ऐलान कर दिया। यह सलमान खान की दबंगई ही थी। क्योंकि, जब अक्षय कुमार की फिल्म का ऐलान हुआ, सलमान खान की फिल्म का कागज़ में तक पता नहीं था। इतना ही नहीं, सलमान ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी पर दबाव डालते हुए, सूर्यवंशी की रिलीज़ मार्च भी कर दी। अब इन्ही सलमान खान ने ऐलान किया है कि उनकी फिल्म इंशाल्लाह ईद २०२० में रिलीज़ नहीं होगी। कब रिलीज़ होगी, यह भी तय नहीं। लेकिन, दबंग सलमान खान ने यह ज़रूर तय कर दिया है कि ईद २०२० में उनकी कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ होगी। यह फिल्म कौन सी होगी, किसी को नहीं मालूम। उनकी फिल्मोग्राफी में दबंग ३ के अलावा इंशाल्लाह ही तय है। इसका मतलब यह हुआ कि उनकी दूसरी फिल्म का अधिकारिक ऐलान अब किया जाएगा। यह फिल्म किक २ भी हो सकती है और टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म भी या कोई दूसरी फिल्म। इससे एक बात साफ़ होती है कि सलमान खान को अब खुद से ज्यादा ईद वीकेंड पर भरोसा है। इसीलिए वह अपनी फिल्म को ईद में रिलीज़ करने के लिए जिद्द बाँध लेते हैं। हालाँकि, ईद वीकेंड पर भी, उनकी कमज़ोर फ़िल्में मुश्किल से लागत निकाल पाती हैं।
टकराव की भूल भुलैया में कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन, मौजूदा पीढ़ी के सबसे विश्वसनीय और सफल अभिनेता माने जा रहे हैं। यही कारण है कि सोनू के टीटू की स्वीटी का यह स्वीट सोनू, बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुका है। कार्तिक को लेकर फिल्मों का ऐलान लगातार किया जा रहा है। अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म भूल भुलैया ऎसी ही एक फिल्म है। कुछ दिनों पहले, भूल भुलैया के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए, इस फिल्म को ३१ जुलाई २०२० को रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया गया था। इस ऐलान के कुछ ही समय में फिल्म इंडस्ट्री में सुगबुगाहट पैदा हो गई। क्या कार्तिक आर्यन की फिल्म भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों की फिल्मों से टकराएगी ? भूल भुलैया जिस तारीख़ को रिलीज़ हो रही है, उसी दिन रणबीर कपूर की खालिस एक्शन फिल्म शमशेरा भी रिलीज़ हो रही है। रणबीर कपूर का, फिल्म संजू के बाद क्रेज बन चुका है। इसलिए हिंदी बेल्ट कार्तिक के लिए काफी सख्त हो गई है। दक्षिण में भी चुनौती ही चुनौती है। क्योंकि, ३१ जुलाई २०२० को एस एस राजामौली की, १९२० के दशक की काल्पनिक ऐतिहासिक स्वतंत्रता संग्राम फिल्म आरआरआर भी रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का भारी क्रेज इसलिए तो है ही कि फिल्म के निर्देशक राजामौली ने बाहुबली सीरीज की शानदार और सबसे अच्छा कारोबार करने वाली फ़िल्में दी हैं। इसके अलावा, फिल्म में तेलुगु फिल्मों के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर केंद्रीय भूमिकाओं में है। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और अलिया भट्ट की अहम् भूमिका है। आरआरआर का निर्माण तेलुगु, तमिल और मलयालम के अलावा हिंदी में भी बनाया जा रहा है। यानि कि यह फिल्म भी भारी भरकम प्रचार और स्क्रीन के साथ रिलीज़ होगी। ऐसे में, कार्तिक आर्यन के लिए कड़े त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन चुकी है। क्या कार्तिक आर्यन, बॉलीवुड और टॉलीवूड के दिग्गजों से टकरा कर फ़ना होना पसंद करेंगे ? इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि भूल भुलैया २ की रिलीज़ की तारीख़ तो ज़रूर बदलेगी।

Salman Khan की किक पर Akshay Kumar की बॉम्ब !


मुम्बइया फिल्म इंडस्ट्री में अफरा तफरी का माहौल है। इतनी अनिश्चितता इंडस्ट्री में पहले कभी नहीं देखी गई। यह अनिश्चितता सलमान खान की उस एक ट्वीट के कारण पैदा हुई, जो सलमान खान ने २५ अगस्त की रात को लिखी थी।  इस ट्वीट में सलमान खान ने लिखा, ‘संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म बाद में रिलीज़ होगी। लेकिन, मैं आप सबसे ईद पर ज़रूर मिलने आऊंगा। इंशाल्लाह !इस ट्वीट से साफ़ था कि सलमान खान की संजय लीला भंसाली के निर्देशन में आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाअल्लाह ईद २०२० वीकेंड पर रिलीज़ नहीं होगी। लेकिन, इसी ट्वीट में उन्होंने यह भी साफ़ किया कि उनकी कोई फिल्म ईद २०२० पर ज़रूर प्रदर्शित की जाएगी। यह फिल्म किक २ या टाइगर २ में से ही कौन हो सकती थी या कोई तीसरी फिल्म ?

अक्षय कुमार का लक्ष्मी बॉम्ब
अभी अनुमान लगाए जा रहे थे कि सलमान खान की किक २ या टाइगर ३ में से कौन सी फिल्म अगले साल ईद में रिलीज़ होगी कि अक्षय कुमार ने बम फोड़ दिया। २६ अगस्त की दोपहर में ऐलान हुआ कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ईद २०२० पर रिलीज़ होगी। लक्ष्मी बॉम्ब को पहले ५ जून को रिलीज़ होना था। लॉरेंस राघवन निर्देशित लक्ष्मी बॉम्ब, लॉरेंस राघवन अभिनीत और निर्देशित तमिल फिल्म मुनि २ का रीमेक है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार एक किन्नर लक्ष्मी की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में कियारा अडवाणी उनकी नायिका हैं। अक्षय कुमार ने मौक़ा देखते ही बम फोड़ दिया था । अपना सूर्यवंशी का बदला पूरा कर लिया था । 

रोहित शेट्टी पीछे हटे थे 
दरअसल, ईद २०२० के वीकेंड पर अपनी कोई फिल्म प्रदर्शित करने का सबसे पहला ऐलान अक्षय कुमार ने ही किया था। उस समय तक सलमान खान और संजय लीला भंसाली की फिल्म शुरूआती बातचीत तक भी नहीं पहुंची थी। लेकिन, सलमान खान ने आनन फानन में संजय के साथ अपनी फिल्म का ऐलान कर दिया।  इस फिल्म का टाइटल इंशाअल्लाह भी काफी बाद में रखा गया।  सलमान खान द्वारा इंशाल्लाह को ईद २०२० में रिलीज़ किये जाने के बावजूद अक्षय कुमार सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ बदलने को तैयार नहीं थे। लेकिन, रोहित शेट्टी पीछे हट गए। उन्होंने सलमान खान से मिल कर सूर्यवंशी को मार्च में रिलीज़ करने का ऐलान करवा दिया। अक्षय कुमार को मन मसोस कर रह जाना पडा । वह बदले की फिराक में थे । 

पहले किक २ या टाइगर ३ का ऐलान 
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के ऐलान के बाद दिलचस्प स्थिति पैदा हो गई लगती है। सलमान खान के प्रशंसक, सलमान खान के ईद में ज़रूर मिलने के वादे के मद्देनज़र उनकी अगली फिल्म के नाम का इंतज़ार कर रहे थे। अनुमान लगाया जाने लगा कि सलमान खान की फिल्म किक २ ईद २०२० में रिलीज़ होगी। क्योंकि, सलमान खान के इंशाल्लाह के शूट के बाद किक २ की ही शूटिंग करने वाले थे। इसी बीच यह भी खबर आ गई कि सलमान खान की एक दूसरी फिल्म टाइगर ज़िंदा है की सीक्वल फिल्म भी ईद २०२० पर रिलीज़ हो सकती है। हालाँकि, टाइगर ज़िंदा है की सीक्वल फिल्म का केवल ज़िक्र भर ही हुआ था। सलमान खान को पहली १०० करोड़ क्लब में पहुंचाने वाली फिल्म वांटेड के सीक्वल के रिलीज़ होने की भी खबरें फैली । हालांकि, प्रभुदेवा इस समय सलमान खान की ही फिल्म दबंग ३ की शूटिंग में व्यस्त हैं । वैसे यह  असंभव लगता कि सलमान खान जैसे बड़े सितारे की दो बड़ी फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हों। लेकिन खबरें थीं कि फैलती ही जा रही थी।

तीन हिंदी फिल्मों का टकराव
फिलहाल तो ऐलानों से तो ऐसा ही होता लग रहा है। यानि तीन हिंदी फिल्मों लक्ष्मी बॉम्ब, एक था टाइगर सीक्वल तथा किक २ के बीच टकराव होगा।  कुछ सूत्रों के  अनुसार यह टकराव सलमान खान की दो फिल्मों के बजाय संजय लीला भंसाली की किसी एक फिल्म के बीच होगा। इसी बीच खबर है कि संजय लीला भंसाली ने इंशाअल्लाह अब शाहरुख़ खान के साथ बनाने का फैसला किया है। शाहरुख़ खान फिल्म में आलिया भट्ट के रोमांस बन सकते हैं। संजय ने  इंशाअल्लाह को मूल तारीख़ यानि २२ मई २०२० को ही रिलीज़ करने का फैसला किया है। इस प्रकार से, २२ मई को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म किक २ या टाइगर ३, शाहरुख़ खान की इंशाअल्लाह और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब का टकराव हो सकता है। 

हॉलीवुड से भी टकराव !
अगर तीन बॉलीवुड फिल्मों के बीच ऐसा कोई  टकराव होता है तो बॉक्स  ऑफिस पर चौकोणीय संघर्ष की स्थिति होगी।  क्योंकि, २२ मई को हॉलीवुड की भारत मे सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की ९वी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ रिलीज़ हो रही है।  इस सीरीज की पिछली फिल्मों और स्पिन ऑफ फिल्म जैक एंड हॉब्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।  इस लिहाज़ से यह सोचे जाने के पर्याप्त कारण है कि २२ मई २०२० को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प टकराव देखने को मिल सकता है। बॉक्स ऑफिस पर पहले और बाद में भी बड़े धमाके सुनाने और देखने को मिल सकते हैं। 


कई सवाल तमाम अफवाहें 
इस विवाद के दौरान कई सवाल उठ रहे थे, अफवाहें फ़ैल रही थी।  इंशाअल्लाह की रिलीज़ बाद के लिए टाल  दी गई है क्योंकि फिल्म की स्क्रिप्ट ही पूरी नहीं लिखी जा सकी थी। भंसाली ने सलमान खान को मध्यांतर तक की स्क्रिप्ट दी थी।  परन्तु, सलमान खान फिल्म का दूसरा हिस्सा और ख़ास तौर पर क्लाइमेक्स जानना चाहते थे।  इसलिए, इसके पूरा होने तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकती थी।  हालाँकि, इस दौरान आलिया भट्ट मुंबई में फिल्म की कुछ हिस्से की शूटिंग कर भी चुकी थी। इस बीच यह भी कहा गया  कि इंशाअल्लाह रोमांस फिल्म है।  इसमें धुंआधार एक्शन नहीं है, जिनके बूते पर सलमान  खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर सफल होती है।  इसलिए इंशाल्लाह को थोड़ा रोमांटिक माहौल चाहिए,जो दिसंबर मे ही मिल सकता है। परन्तु, इन सब से अलग यह खबर थी कि इशाल्लाह  बंद कर दी गई है। बताते हैं कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच फिल्म के बजट को लेकर बात नहीं बन पाई थी।  इसलिए, भंसाली ने सलमान खान के साथ इंशाअल्लाह को बंद कर देना ही ठीक समझा।  जबकि, इस ऐलान से २४ घंटे पहले यह खुलासा किया गया था कि इंशाल्लाह के सिनेमाघरों में प्रदर्शन के अधिकार पेन सिनेमाज के जयंतीलाल गाड़ा को १९५ करोड़ की भारी भरकम धनराशि में बेच दिए गए हैं। 

क्या होगा २२ मई २०२० को ? 
बॉक्स ऑफिस पर २२ मई २०२० को क्या होगा ? क्या सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान, अपनी अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टकरायेंगे ? हालाँकि, यह अभी ख्वाब सा ही लगता है कि सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्मों का टकराव होगा । यह दोनों खान अभिनेता अच्छे दोस्त भी हैं और खुन्दकी स्वभाव के भी हैं । यह दोनों, दो फिल्मों के टकराव के नफे-नुकसान से परिचित हैं । इसलिए लगता नहीं कि इन दोनों की फिल्मों का टकराव होगा । लेकिन, इतना तय है कि सलमान खान की फिल्म से अक्षय कुमार की फिल्म टकराएगी ज़रूर ! अक्षय कुमार को सलमान खान से, सूर्यवंशी से इंशाल्लाह की भिडंत करवाने का बदला लेना है । लक्ष्मी बोम्ब को २२ मई को रिलीज़ करने का ऐलान ऐसा ही एक कदम है । अक्षय कुमार आत्मविश्वास से लबालब है । मिशन मंगल की शानदार सफलता ने, अक्षय कुमार की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगा दिए हैं । अपनी ताकत भांप कर, अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर किसी भी टकराव के लिए तैयार हैं । इसलिए बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव होगा । इन दोनों ही फिल्मों को फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ से कडा मुकाबला करना होगा । ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर, २२ मई २०२० को कितना दिलचस्प नज़ारा होगा ?

Saturday, 31 August 2019

सत्ता के लिए संघर्ष का Prassthanam: title track

The Aeronauts का ट्रेलर


Friday, 30 August 2019

Smita Tambe खुद बनाती है इको फ्रेंडली गणेश



सैक्रेड गेम्स 2’ वेबसीरिज में अभिनेता सैफ अली खान के साथ दिखी अभिनेत्री स्मिता तांबे के घर सात दिन के लिए गणेश भगवान विराजमान होते हैं। इन सात दिनों में गणेशजी की पूजा- अर्चना बडी ही भक्तिभाव से स्मिता करती हैं। साथ ही, गणेशजी की मुर्ती को खुदके घर में आकार देने पर स्मिता विश्वास रखती हैं। 

स्मिता कहती हैं, “मै और मेरे पति जब एक बार गणेश मूर्ति खरीदने गयें तब मूर्तिकार जिस तरीके से भगवान की मूर्ति का मार्केटिंग कर रहें थे, उससे हम हैरान हो गयें। भगवान की मूर्ति इस तरह से बाजार में बिकते देख दु:ख हुआ, और सोचा कम से कम हमारे घर तो विराजमान होनेवाले गणेश जी का यह घर आते हुए अवमान ना हो। इसलिए हमने खुद के ही हाथों से गणेश मूर्ति बनाने का फैसला लिया। 

वह आगे कहती हैं, “मेरे पति बेहतरीन मुर्तियाँ बनाते हैं। मूर्तियों को अच्छे से पेन्ट भी करते हैं। फिर मैं, गणेश जी के लिए अलंकार और वस्त्र बनाती हूँ। अपने हाथों से बने भोजना का भोग चढाती हूँ। हमारे मुर्ती की विशेषता होती हैं, यह मुर्ती बनाते वक्त हम उसमें बीज डालते हैं। इस गणेश मूर्ति का फिर हम घर में ही विसर्जन करते हैं। जिसके बाद जो पौधा खिल उठता हैं। उससे भगवान का आशिर्वाद हमारे साथ हमेशा के लिए रहता हैं, साथ ही पर्यावरण की भी रक्षा कर पातें हैं। मुझे लगता हैं, उत्सव मनाते वक्त नैचर का विनाश ना हो इस का हमें ध्यान रखना चाहिए।

नवोदय टाइम्स ३० अगस्त २०१९





John Abraham का वेलकम करेंगे Ahmed Khan


निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने, पिछले साल हिट वेलकम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म वेलकम ३ का ऐलान किया था।  वेलकम सीरीज की पहली दो फिल्मों  में नाना  पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल की तिकड़ी थी । दूसरी वेलकम फिल्म वेलकम बैक में अक्षय कुमार के बजाय जॉन अब्राहम का किरदार शामिल  थे।  इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था।  लेकिन, वेलकम ३ के  निर्देशन की ज़िम्मेदारी उन्हें नहीं सौंपी गई थी। किसी नए निर्देशक को फिल्म निर्देशित करना था ।

ब्रेक डांस ने बनाई पहचान
अब इस नए निर्देशक के नाम का ऐलान कर दिया गया है । वेलकम ३ का निर्देशन अहमद खान करेंगे । अहमद खान ने, अपने फिल्म करियर के शुरू में, शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में ब्रेक डांस करने वाले एक छोटे बच्चे की भूमिका में अपनी पहचान बनाई थी । उनकी पहली निर्देशकीय फिल्म लकीर (२००४) थी ।

बागी २ से सुर्ख़ियों में
अहमद खान, एक बार फिर सुर्ख़ियों में आये, जब साजिद नाडियाडवाला ने, बागी २ के निर्देशन की कमान, टाइगर श्रॉफ की सुपर हिट डेब्यू फिल्म के सब्बीर खान से लेकर, अहमद खान को सौंप दी । अहमद साजिद के विश्वास पर खरे उतरे । बागी २, पहली फिल्म से बड़ी हिट फिल्म साबित हुई । यही कारण है कि बागी ३ का निर्देशन भी अहमद खान ही कर रहे हैं ।

दूसरी फ्रैंचाइज़ी श्रंखला की तीसरी फिल्म  

अब अहमद खान को तीसरी वेलकम की कमान भी मिल गई है । इस फिल्म में वह इंडस्ट्री के तीन दिग्गज नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल को निर्देशित कर रहे हैं । उन्हें, जॉन अब्राहम को भी निर्देशित करने का मौक़ा मिल रहा है । ख़ास बात यह है कि जहाँ पहली दो वेलकम फिल्मों में कॉमेडी की डोज़ ज्यादा थी, वेलकम ३ में कॉमेडी के साथ साथ एक्शन भी भरपूर होगा । बागी ३ अगले साल प्रदर्शित हो सकती है । 

Priyanka Chopra क्यों नहीं बन सकी डिज्नी की मिस मार्वल


इस साल की शुरुआत में, मार्वेल स्टूडियोज ने डिज्नी प्लस के लिए लाइव एक्शन सीरीज बनाने का ऐलान किया था। यह सीरीज मार्वेल कॉमिक्स के सुपरहीरो किरदारों में से एक महिला सुपर हीरो मिस मार्वेल का है। यह सुपरहीरो, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली महिला सुपरहीरो कैप्टेन मार्वेल की तरह ही है।

कमला खान है मिस मार्वेल
२०१३ में, मार्वेल कॉमिक्स ने, पहले कैरोल डंवरस को सुपरहीरो मिस मार्वेल बनाने की सोची थी।  लेकिन, बाद में कैरोल को कैप्टेन अमेरिका टाइटल दे दिया गया तथा मिस मार्वेल को अलग सुपरहीरो के रूप में विकसित किये जाने का फैसला किया गया। मिस मार्वेल, दरअसल पाकिस्तान- अमेरिकन कमला खान है।  वह न्यू जर्सी की रहने वाली है। उसमे कई मानवेतर शक्तियां है। यह अपने शरीर को घटा-बढ़ा सकती है और बदल सकती है। इस पहली एशियाई सुपरहीरो को काफी पसंद किया गया।

प्रियंका चोपड़ा को मिस मार्वेल
कुछ महीनों पहले, मार्वेल स्टूडियोज नेमार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया, तब उसमे एक लाइव एक्शन सीरीज मिस मार्वेल भी थी। जहाँ मार्वेल की कैप्टेन मार्वल पर फिल्म की पहली महिला सुपरहीरो ब्री लार्सन बनी, वहीँ सीरीज की मिस मार्वेल के लिए प्रियंका चोपड़ा के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा था। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा का एक ट्वीट उन पर भारी पड़ गया था।

क्यों कह दिया भारतीय सेना को जयहिन्द
भारतीय  सेना द्वारा बालकोट स्ट्राइक के बाद, फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भारतीय सेना को जयहिंद करते हुए ट्वीट किया था।  पाकिस्तानियों और दूसरे देशों में रहने वाले मुसलमानों को यूनीसेफ की गुडविल एम्बेसडर होने के बावजूद प्रियंका का यह ट्वीट नागवार गुजरा और उन्होंने प्रियंका को हटाने की मांग कर दी।  हालाँकि, यूनीसेफ ने इसे नकार दिया। मुसलमानों का गुस्सा उस समय आसमान पर चढ़ गया, जब प्रियंका ने मोदी सरकार द्वारा आर्टिकल ३७०  संशोधित करने का समर्थन कर दिया।

छिन गया मिस मार्वेल बनने का मौका

प्रियंका चोपड़ा को मुस्लिम  आबादी की नाराज़गी भारी पड़ी । प्रियंका  चोपड़ा से डिज्नी की मिस मार्वेल  कमला खान की भूमिका छीन ली।  डिज्नी ने महसूस किया कि मिस मार्वेल में प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी से सीरीज को पाकिस्तानियों तथा दूसरे देशों के मुसलमानों की  नाराज़गी से नुकसान उठाना पड़ सकता है।  इस प्रकार, प्रियंका चोपड़ा से डिज्नी की महिला सुपरहीरो बनने का मौक़ा छिन गया।

भिन्न भूमिकाओं में एक Angad Bedi


रेमो डिसूज़ा और विक्की भगनानी की डेब्यू फिल्म फालतू से डेब्यू करने वाले अंगद बेदी को सही मायनों में पहचान मिली, २०१७ में रिलीज़ कानूनी दांवपेच दर्शाने वाली ड्रामा फिल्म पिंक के खलनायक राजवीर सिंह से। इस भूमिका से, अंगद ने अपने काफी प्रशंसक बनाये और डिअर ज़िन्दगी, टाइगर ज़िंदा है, आदि बड़े सितारों वाली फिल्मों में अहम् भूमिकाये भी बटोरी।

भिन्न भूमिकाओं में अंगद
भारतीय क्रिकेट स्पिन गेंदबाज़ बिशन सिंह बेदी के बेटे के नाम से फिल्मों में आये अंगद बेदी ने, अब अपनी खुद की पहचान बना ली है। दर्शक उन्हें उनके भिन्न किरदारों से जानने पहचानने लगा है। हालाँकि, अंगद की ज़्यादा भूमिकाये बुरे चरित्र हैं। लेकिन, उन्हें हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर सूरमा में संदीप को सहयोग करने वाले बिक्रम सिंह की भूमिका में भी काफी पसंद किया गया। यही कारण है कि अब उनके पास भिन्न प्रकार की भूमिकाये हैं।

फिल्म और डिजिटल माध्यम में
अंगद बेदी, आने वाले समय में फिल्म और डिजिटल माध्यम पर भिन्न भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। खेल की राजनीति पर अमेज़न की सीरीज इनसाइड एज २ में वह एक बार फिर टी-२० क्रिकेट के कप्तान अरविन्द वशिष्ठ की भूमिका में नज़र आने जा रहे है। ऑल्ट बालाजी के शो द वर्डिक्ट में अंगद बेदी एक वकील की भूमिका कर रहे हैं। कारगिल युद्ध में युद्ध के दौरान दुर्गम स्थलों पर लड़ाकू विमान उड़ाने वाली गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म में अंगद बेदी की भूमिका गुंजन के भाई और सैन्य अधिकारी की हैं।

जोया फैक्टर का अंगद फैक्टर
अंगद के करियर के लिहाज़ से ख़ास है सोनम कपूर के साथ फिल्म जोया फैक्टर। हालाँकि, अंगद ने यह फिल्म अपने क्रिकेट प्रेम की वजह से ही साइन की है । पर कहानी के घुमाव के लिहाज़ से फिल्म में अंगद बेदी की रॉबिन भूमिका काफी ख़ास हैं। यह किरदार बहुत कुटिल और दुष्ट चरित्र है।

अंगद से भिन्न रॉबिन
ज़ोया फैक्टर में अपनी भूमिका के बारे में अंगद बेदी कहते हैं, “रॉबिन मेरे व्यक्तित्व से बहुत अलग है। पर मैं एक खिलाड़ी की मनःस्थिति को समझता हूं। यही कारण है कि इस भूमिका को निभाने के दौरान ये सभी भावनाएं मुझमें जीवंत हो गईं थी ।"


गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा से वापसी करेगी Kajal Aggerwal


एक तरह से कहा जा सकता है कि गैंगस्टर फ़िल्में बनाने में माहिर निर्देशक संजय गुप्ता वापसी कर रहे हैं।  संजय गुप्ता की  पिछली गैंगस्टर फिल्म शूटआउट एट वडाला २०१३ में प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म के बाद, संजय ने एक्शन थ्रिलर फ़िल्में जज़्बा और काबिल बनाई। अब वह गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा से वापसी कर रहे हैं।  खास बात यह है कि इस फिल्म से दक्षिण की फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी वापसी की कोशिश में हैं।

नेपोटिस्म के बीच काजल 
इस समय दक्षिण की कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड में ज़ोरआजमाइश कर रही हैं।  नेपोटिस्म के शिकार बॉलीवुड की फिल्मों में, दक्षिण की अभिनेत्रियों के लिए कठिन स्थिति है।  लेकिन, कुछ ख़ास तरह की फिल्मों में उनके लिए भी काफी मौके हैं।  शायद ऐसे ही किसी मौके को तलाश करने के लिए काजल अगरवाल  एक बार फिर वापसी के प्रयास में हैं।

सीक्वल में काजल नहीं करीना क्यों ? 
काजल अग्रवाल की, क्यों हो गया न की असफलता के बादपहली वापसी काफी सफल साबित हुई थी। अजय देवगन के साथ, रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स की पहली फिल्म सिंघम (२०११)  ने ज़ोरदार सफलता हासिल की थी।  इस सफलता के बाद, रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को फिर बाजीराव सिंघम बनाया, लेकिन काजल अग्रवाल की काव्या भोसले को, करीना कपूर की अवनि कामत से बदल दिया।  यह काजल के लिए बड़ा झटका था।

इकलौती फ्लॉप फिल्म का खामियाज़ा 
सिंघम के दो साल बाद, काजल अग्रवाल की अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्पेशल २६ (२०१३) से वापसी हुई।  यह वापसी भी सुपरहिट हुई थी।  मगर, काजल अग्रवाल को मार गई दो लफ़्ज़ों की कहानी।  रणदीप हूडा के साथ, इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो जाने का जितना खामियाज़ा काजल अग्रवाल को उठाना पड़ा, उसका पासंग भी फिल्म के नायक रणदीप हूडा को नहीं हुआ।

मुंबई सागा में 
अब छह साल बाद, काजल अग्रवाल की बॉलीवुड में वापसी होने जा रही है।  काजल अग्रवाल को, संजय गुप्ता ने अपनी गैंगवार फिल्म मुंबई सागा की स्टार कास्ट में शामिल कर लिया है।  यह फिल्म जॉन अब्राहम की भूमिका के इर्दगिर्द घूमने वाली है।  काजल अग्रवाल की भूमिका जॉन अब्राहम के साथ रोमांटिक है।

बड़ा सवाल 
लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि सिंघम और स्पेशल २६ जैसी हिट फिल्मों की नायिका काजल अग्रवाल को जॉन अब्राहम के अलावा इमरान हाश्मी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक  बब्बर,गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते जैसी दिग्गज पुरुष स्टारकास्ट के साथ छोटी भूमिका करके क्या हासिल होगा ? मगर उम्मीद पर तो दुनिया जीती है।  

Thursday, 29 August 2019

Sanjay Dutt की फिल्म Prassthanam का ट्रेलर