Sunday, 19 January 2020

हॉलीवुड की Gina Davis के साथ Leena Yadav की फिल्म



संजय दत्त और ऐश्वर्य राय के साथ अपनी पहली फिल्म शब्द (२००५) के फ्लॉप हो जाने के बावजूद, लीना यादव इंटरनेशनल हो गई है। शब्द में, लीना ने ऐश्वर्या राय को कामुक अंदाज़ में पेश किया था। इसके लिए उनकी प्रशंसा और आलोचना, दोनों ही हुई। २०१० में, वह अंतर्राष्ट्रीय होती नज़र आई। फिल्म तीन पत्ती में, अमिताभ बच्चन, माधवन, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, आदि के साथ बेन किंग्सले और हॉलीवुड के दूसरे एक्टर महत्वपूर्ण भूमिका में थे। अब यह बात दीगर है कि लीना यादव की यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल आ गिरी। लीना यादव, अपनी निर्देशित फिल्मों को पंचवर्षीय योजना की तरह प्रदर्शित करती लगती हैं। तीन पत्ती के छः साल बाद, उनकी निर्देशित फिल्म पार्चड रिलीज़ हुई। इस फिल्म को सिर्फ विदेशो में मिली प्रशंसा से ही जाना गया। यह फिल्म राजस्थान के एक गाँव की चार महिलाओं के जीवन पर आधारित फिल्म थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस अपनी लागत तक वापस नहीं दिला पाई। अब लीना यादव हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जीना डेविस के साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म काऊगर्ल्स लास्ट राइड बना रही हैं। यह फिल्म डलास की एक विद्रोही प्रकृति की काऊबॉय महिला के अपने बच्चे के साथ अच्छा समय गुजारने की यात्रा है। लीना यादव की यह फिल्म एक महिला के बलिदान और त्याग की कहानी है। लेकिन, फिल्म कहीं से भी महिला स्वतंत्रता को ख़त्म नहीं होने देती है। जीना डेविस और लीना यादव का रिश्ता २५ साल पुराना है। उस समय लीना ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स में काम करती थी। बताते चलें कि लीना यादव की फिल्म राजमा चावल को थिएटर नहीं मिले तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगी।

रीमेक फिल्म में Urvashi Rautela के साथ Vineet Kumar की जोड़ी !



तमिल फिल्म एक्टर और डायरेक्टर सुशी गणेशन की फिल्म थिरुट्टू पयाले २ का हिंदी रीमेक खुद सुशी बनाने जा रहे हैं। इस हिंदी रीमेक के लिए उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और विनीत कुमार को लिया है। उर्वशी रौतेला ने, तमाम हिंदी फिल्मों में अपनी सेक्स अपील से हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाने की कोशिश की है। विनीत कुमार अपनी फिल्म मुक्काबाज़ से काफी लोकप्रिय है।हाल ही में उन्हें सांड की आँख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के शूटिंग कोच की भूमिका में देखा गया। तमिल फिल्म थिरुट्टू पयाले २ की कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की है, जिसे पुलिस विभाग द्वारा कुछ वीआइपी के फ़ोन टैप करने का काम सौंपा गया है। लेकिन, वह इस काम को करते करते दूसरे लोगों के भी फ़ोन टैप करने लगता है। ऐसा करते हुए वह एक ऐसे मकडजाल में फंस जाता है, जिसमे उसके और उसकी पत्नी के सम्बन्ध भी खतरे में पड़ जाते हैं। इस फिल्म में कई किरदार हैं। तमिल फिल्म में यह भूमिकाये बॉबी सिम्हा, प्रसन्ना, अमला पॉल और खुद सुशी गणेशन ने की है। विनीत कुमार और उर्वशी रौतेला को बॉबी सिम्हा और अमला पॉल की भूमिका सौंपी गई है। अमला पॉल दक्षिण की सेक्सी और सक्षम फिल्म अभिनेत्री हैं। इस लिहाज़ सउर्वशी रौतेला ने, हिंदी फिल्मों में अपनी सेक्स अपील का तो खूब प्रदर्शन किया है। लेकिन, अभिनय क्षमता का परिचय देना बाकी है। क्या वह इस भूमिका में अपनी अभिनय क्षमता दिखा पाने में सफल हो पाएंगी ? कुछ भी हो उर्वशी रौतेला के लिए बढ़िया मौका तो है ही !

रीमेक और सीक्वल फिल्मों के Kartik Aryan



कार्तिक आर्यन का करियर ग्राफ देखें तो लगातार ऊपर को चढ़ता नज़र आता है। फिल्म आकाश वाणी से मशहूर होने वाले कार्तिक तिवारी ने कार्तिक आर्यन बन कर पहली फिल्म प्यार का पंचनामा की थी। इस फिल्म का पहला सप्ताहांत ३.३५ करोड़ का हुआ था। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद कार्तिक आर्यन को फिल्म का सीक्वल प्यार का पंचनामा २ मिला। फिल्म ने २२.७५ करोड़ का साप्ताहांत किया। अगली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी। इस फिल्म ने २६.५७ करोड़ का साप्ताहांत निकाला। हालाँकि, लुका छुपी को सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी सफलता नहीं मिली। लेकिन, फिल्म का ३२.१३ करोड़ का साप्ताहांत यह साबित करने के लिए काफी था कि कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है। अगली फिल्म पति पत्नी और वह के ३५.९४ करोड़ के साप्ताहांत ने इसे पुख्ता कर दिया। लेकिन, इसके साथ ही, ऐसा लगने लगा है कि कार्तिक अब सीक्वल या रीमेक फिल्मों के आर्यन बन गए हैं। सीक्वल फिल्म प्यार का पंचनामा २ के बाद, रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह के बाद भी यह सिलसिला रुका नहीं है। कार्तिक के पास इस समय जितनी फ़िल्में हैं, उनमे लगभग सभी रीमेक या सीक्वल फ़िल्में हैं। इम्तियाज़ अली की कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म आज कल, इम्तियाज़ की २००९ की हिट फिल्म लव आज कल की सीक्वल फिल्म है। वह अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल भूल भुलैया २ में दिशा पाटनी के साथ हैं। उनके, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की २००८ में रिलीज़ फिल्म दोस्ताना के सीक्वल दोस्ताना २ में भी अभिनय करने की खबर है। उन्हें अक्षय कुमार और परेश रावल की हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ में ले लिया गया है। बताते हैं कि हेरा फेरी ३ में, वह भूल भुलैया २ की तरह अक्षय कुमार वाली भूमिका ही करेंगे। कार्तिक आर्यन, राजश्री प्रोडक्शंस के सूरज बडजात्या के बेटे देवांश बडजात्या की निर्देशक के रूप में  पहली अनाम फिल्म के भी नायक होंगे।

हिमालय में Vivek Ranjan Agnihotri की द कश्मीर फाइल्स


भारत के प्रधान मंत्री लालबहादुर शास्त्री की रूस मे ताशकंद में हुई रहस्यमय मृत्यु की फाइल खंगालती निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द ताशकंद फाइल्स पिछले साल रिलीज़ हुई थी।गहराई से तथ्यों की जांच करने वाली इस फिल्म कोई दर्शकों ने काफी पसंद किया था।  यह फिल्म पिछले साल की स्लीपर हिट फिल्मो में गिनी जाती है। विवेक की खासियत है कि वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी निडर राय प्रकट करने में थोड़ा भी नहीं हिचकिचाते। अब विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तैयारी में व्यस्त हैं। यह फिल्म कश्मीर में हिन्दू नरसंहार की दुःख भरी, दिल को छू लेने वाली दास्तान है । आजकल, विवेक द कश्मीर फाइल्स की पटकथा पर काम कर रहे हैं। द ताशकंद फाइल्स को पिछले साल गोवा में प्रतिष्ठित कान फेस्टिवल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इसलिए विवेक के लिए कश्मीरी हिंदुओं पर सारगर्भित फिल्म कड़ी मेहनत और चुनौतीपूर्ण विषय है। द कश्मीर फाइल्स से सम्बंधित शोध कार्य समाप्त हो चुका है। फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। इसके लिए विवेक हिमालय में अपनी छुट्टियों का सदुपयोग पटकथा लिखने में कर रहे है। द कश्मीर फाइल्स अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाने वाली हैं। इसलिए विवेक का इरादा जल्द ही फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने का हैं। द ताशकंद फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती अहम्  भूमिका में थे। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। विवेक रंजन अग्निहोत्री लिखित और निर्देशित द कश्मीर फाइल्स, २०२० में भारत की स्वतंत्रता की ७३ वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर रिलीज़ हो सकती है।

राष्ट्रीय सहारा १९ जनवरी २०१९



Add caption

कुछ बॉलीवुड की १९ जनवरी २०२०


क्या दीपिका पर भारी पड़ा जेएनयू विवाद ?
ऐसा लग रहा है कि दीपिका पादुकोण का, दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ा होना भारी पड़ गया है। उनकी फिल्म छपाक को इसका पहला नुकसान उठाना पड़ा। छपाक की ओपनिंग ५ करोड़ से भी कम लगी। दीपिका के कद के लिहाज़ से यह ओपनिंग अच्छी नहीं थी। इसके बाद, इस फिल्म ने थोड़ा अच्छा कारोबार किया। लेकिन, पहला वीकेंड १९ करोड़ के आसपास का रहा। जबकि, एक महीने पहले रिलीज़ रानी मुख़र्जी की फिल्म मर्दानी २ की ओपनिंग ३.८० करोड़ की मामूली लगी थी। लेकिन, फिल्म ने रफ़्तार पकड़ी और अगले दो दिनों में ६.५५ और ७.८० करोड़ का कारोबार करते हुए १८.१५ करोड़ का पहला वीकेंड कलेक्शन किया। ज़ाहिर है कि दीपिका पादुकोण को विवाद से फायदे के बजाय नुकसान ही हुआ। बात यहीं तक नहीं थमी है। मुंबई के अख़बारों में खबर है कि दीपिका पादुकोण के विज्ञापनों को टीवी से हटाया जा रहा है। उत्पादक नहीं चाहते कि दीपिका के कारण उनके उत्पादों को नुकसान हो। इसलिए उन्होंने चैनलों से कहा है कि अगले दो हफ़्तों तक उनके दीपिका पादुकोण वाले विज्ञापनों को रोक दे या कम दिखाएं। दीपिका इस समय लगभग २० उत्पादों की ब्रांड एम्बेसडर हैं। इनमे ज़्यादातर आम आदमी की ज़रुरत के सामानों के हैं। ऐसे में जनमानस में दीपिका का विरोध इन ब्रांडों की बिक्री पर भी भारी पड़ सकता है। इसलिए हो सकता है कि टेलीविज़न पर दीपिका पादुकोण उत्पादों की तारीफ़ करती नज़र न आये।  
अब अनुष्का शर्मा भी खेलेंगी क्रिकेट !
पिछले साल, तापसी पन्नू के फिल्म शाबास मुथु में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्तमान कैप्टेन मिताली राज की भूमिका करने की खबर आई थी। इस साल की ताज़ा खबर यह है कि मिताली राज की सीनियर और भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी पर बायोपिक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। झूलन गोस्वामी के नेतृत्व में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। झूलन गोस्वामी ने २०१८ में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। इन्ही झूलन गोस्वामी को रील पर अनुष्का शर्मा करने जा रही है।  इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता में किये जाने की खबरें हैं। यह भी खबर है कि इस शूट के समय झूलन गोस्वामी भी मौजूद थी। झूलन गोस्वामी बायोपिक का निर्देशन, अनुष्का शर्मा को फिल्म परी में निर्देशित करने वाले प्रोसित रॉय कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने पिछले साल अपनी शादी की दूसरी साल गिरह मनाई थी। शादी के बाद प्रदर्शित अनुष्का शर्मा की शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो बुरी तरह से असफल हुई थी। इस फिल्म की असफलता के बाद, अनुष्का शर्मा बिलकुल खामोश चल रही थी। अब गुपचुप झूलन गोस्वामी बायोपिक शूट करने की खबर से ऐसा लगता है कि अनुष्का शर्मा क्रिकेट के गुर अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली से सीख रही थी। यह फिल्म २०२१ में प्रदर्शित होगी । 
मिस्टर लेले में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर
दुल्हनिया सीरीज के डायरेक्टर शशांक खेतान और उनके बद्रीनाथ वरुण धवन तीसरी बार जुड़ने जा रहे हैं। वरुण धवन के शशांक खेतान की फिल्म करने की खबरें काफी समय से थी। परन्तु अधिकृत रूप से ऐलान इसी साल हो पाया है। इस समय स्ट्रीट डांसर की रिलीज़ में व्यस्त वरुण धवन, शशांक खेतान की कॉमेडी फिल्म मिस्टर लेले में टाइटल रोल करेंगे। इस फिल्म के पोस्टर में, वरुण धवन ने शरीर पर एक सफ़ेद लंगोट और लाल रंग का एब्डोमिनल गार्ड पहन रखा है। उनके बांये हाथ से बन्दूक गिरी जा रही है। शशांक खेतान की फिल्म मिस्टर लेले में, वरुण धवन की दुल्हनिया को शामिल किया गया है या नहीं। हालाँकि, अभी फिल्म की नायिकाओं का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि शशांक खेतान ने, २०१९ में कबीर सिंह और गुड न्यूज़ जैसी सफल फिल्मों की अभिनेत्री किआरा अडवाणी को शामिल कर लिया है । किआरा अडवाणी इस समय लक्ष्मी बॉम्ब, इंदु की जवानी, भूल भुलैया २ और शेरशाह में व्यस्त हैं। वरुण धवन, आजकल कुली नंबर १ के इसी टाइटल वाले रीमेक की सारा अली खान के साथ शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म मिस्टर लेले में वरुण धवन और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार बनने जा रही है।  भूमि पेडनेकर के लिए २०१९  काफी अच्छा गया है। २०२० में उनकी तीन फ़िल्में शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, भूत पार्ट १ : द हॉन्टेड शिप और डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे रिलीज़ होनी है। करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान की निर्मिति मिस्टर लेले की प्रदर्शन की तारीख़ १ जनवरी २०२१ तय की गई है। क्या मिस्टर लेले इस तारीख़ को सचमुच रिलीज़ की जाएगी ?
अब अक्षय कुमार के साथ भी रोमांस करेंगी मृणाल ठाकुर
टेलीविज़न से फिल्मों की ओर कदम बढ़ाने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की पहली फिल्म लव सोनिया चाहे असफल ही हो, लेकिन इसके बाद रिलीज़ उनकी दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई हैं। हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० में रोमांस करने वाली मृणाल ठाकुर उनसे शादी नहीं कर पाती है, लेकिन फिल्म बाटला हाउस में वह जॉन अब्राहम के पुलिस अधिकारी संजय कुमार की पत्नी नंदिता की भूमिका में थी। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। यही कारण है कि मृणाल के पास कुछ बड़े प्रोजेक्ट हैं। इनमे वह स्थापित अभिनेताओं के साथ काम कर रही हैं।  क्रिकेट पर फिल्म जर्सी में वह क्रिकेटर शाहिद कपूर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।  फरहान अख्तर की बॉक्सर भूमिका वाली फिल्म तूफ़ान में वह रोमांस करती नज़र आएंगी। अब खबर है कि वह इस साल की सबसे महंगी फिल्म की नायिका बन सकती हैं।  रंजीत तिवारी की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम में वह अक्षय कुमार के साथ जोड़ी बना रही हैं। इस रियल लाइफ पीरियड जासूसी फिल्म में अक्षय कुमार एक स्पाई की भूमिका कर रहे हैं।  कदाचित फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी साथी जासूस बनी हैं। फिल्म में रोमांटिक एंगल भी है। उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म नमूने में, मृणाल ठाकुर के नायक अभिमन्यु दासानी हैं। उनकी नेटफ्लिक्स पर पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग में शिवगामी की भूमिका काफी चर्चित हो रही है।
नोरा फतेही साबित होगी श्रद्धा कपूर के लिए  चुनौती 

भारत और पाकिस्तान के डांस ग्रुप्स के बीच प्रतिस्पर्द्धा वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में, श्रद्धा कपूर ने एक  पाकिस्तानी डांसर इनायत की भूमिका कर रही हैं।  रेमो डिसूज़ा की दूसरी डांस फिल्म एबीसीडी २ में वरुण धवन के डांस ग्रुप की डांसर श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन के खिलाफ डांस मुक़ाबला करती नज़र आएंगी । इनायत की भूमिका में वह काफी कटीली और सेक्सी नज़र आ रही हैं। इस फिल्म के डांस  गीत के वीडियो में श्रद्धा कपूर धमाकेदार डांस करती नज़र आती हैं।  इसके बावजूद श्रद्धा कपूर को नोरा  फतेही से चुनौती मिलने जा रही है। हालाँकि, स्ट्रीट  डांसर में, श्रद्धा कपूर तेज़ डांस मूव करती है। लेकिन, नोरा फतेही की चुनौती गंभीर है। नोरा फतेही अच्छी डांसर हैं। उनके डांस नम्बरों की खासियत यह होती है कि उनके मूव सेक्सी भी होता है। ऊम्फ फैक्टर उभर कर आता है। फिल्म के गर्मी गीत में वह अपने उत्तेजक अंग सञ्चालन से सचमुच गर्मी पैदा करती हैं। वह बात, श्रद्धा कपूर के इलीगल वेपन २.० में नहीं है। इसके अलावा, फिल्म में नोरा फतेही का किरदार मिया, वरुण धवन के सहेज का रोमांस है।  हालाँकि, ज़्यादातर फिल्मों में नोरा फतेही को डांस नंबर ही मिले। लेकिन, भारत और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में, उन्हें जैसे ही थोड़ा सा मौका मिला, उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा दी।  फिल्म स्ट्रीट डांसर में, अपनी रोमांटिक भूमिका से नोरा फतेही कुछ ऐसा ही कर सकती है।  कैसी विडम्बना है कि एबीसीडी २ में लॉरेन गॉटलिएब के डांस मूव से पिछड़ने वाली श्रद्धा कपूर, स्ट्रीट डांसर में भी सशक्त चुनौती पा रही है।

श्रद्धा कपूर,  के बाद,  स्ट्रीट डांसर ३डी में
कृति सेनन ने बढ़ाया १५ किलो वजन
जब अपनी भूमिका के लिए कुछ हटकर करने की बात आती है तो कृति सेनन का ज़िक्र करना ज़रूरी हैं। २०१९ कृति सेनन ने के लिए शानदार रहा। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में पारवती बाई की भूमिका में कृति सेनन की प्रशंसा हुई। वह लुका छुपी में छोटे शहर की, लिव-इन रिलेशनशिप रहने वाली रश्मि की बोल्ड भूमिका कर रही थी। अर्जुन पटियाला में वह एक पत्रकार की भूमिका कर रही थी। कलंक और पति पत्नी और वह उनके विशेष भूमिका थी। २०१९ में कृति की सबसे सफल फिल्म रही अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल ४। इस सफलता के नतीजे में, कृति को अगली हाउसफुल फिल्म में अक्षय कुमार के साथ शामिल कर लिया गया है। वह अक्षय कुमार की इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म बच्चन पांडेय भी कर रही हैं। कृति ने पानीपत में पारवती बाई की भूमिका के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने मराठी उच्चारण पर मेहनत की। तलवार चलना सीखा। पानीपत को सफलता चाहे न मिली हो, कृति को प्रशंसा मिली। इसी का नतीजा है कि वह अगली फिल्म मिमी के लिए ज़ोरदार तैयारी कर रही हैं। लक्ष्मण उतेकर की फिल्म मिमी में वह कोख उधार देने वाली माँ की भूमिका कर रही हैं। इस भूमिका के लिए कृति सेनन ने अपना वजन १५ किलो तक बढ़ाया है। सूत्र बताते हैं कि कृति अपनी इस भूमिका के लिए बहुत मेहनत कर रही है। उन्होंने वजन बढ़ाने के लिए, उन्हें अपने भोजन में कार्ब्स और फैट का सेवन बढ़ाना पड़ा। इसमें पनीर, मिठाई, घी, जंक फूड, तली हुई चीजें, आलू और शकरकंद शामिल हैं। अपने संतुलित शरीर के लिए पहचानी जाने वाली कृति सेनन को तो कभी कभी उस समय भी खाना पड़ा जब उन्हें भूख भी नहीं होती थी। 
ऑपरेशन परिंदे के एसपी अमित साध
नया दशक, सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों का नया दौर लेकर आया है। अमित साध की अगली फिल्म 'ऑपरेशन परिंदे' भी एक ऐसी ही कहानी वाली फिल्म है, जिसका प्रीमियर २८ फरवरी को होने वाला है। इस फिल्म का टीज़र अभी कुछ समय पहले ही रिलीज़ किया गया था। इस टीज़र में अमित साध दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते है। ऑपरेशन परिंदे भारत के सबसे विवादास्पद जेलब्रेक में से एक पर आधारित है, जिसने पूरे देश को खतरे में डाल दिया था। यह ज़ी५ की ऑरिजनल फिल्म है। इस फिल्म को धूम और धूम २ के डायरेक्टर संजय गढ़वी निर्देशित कर रहे है।इस फिल्म में अमित साध ने एसपी अभिनव माथुर की भूमिका की है । इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अमित साध कहते हैं, "संजय गढ़वी के निर्देशन में काम करना एक अभिनेता के तौर पर मेरे लिए बहुत खास रहा है। हमारे बीच जो कम्फर्ट ज़ोन था उसकी वजह से मेरे लिए ये परफॉमेंस करना और आसान हो गया। अब तक टीज़र को जो प्रतिक्रिया मिली है उससे रोमांचित हूं। यह फिल्म के प्लॉट को सटीक रूप से दर्शाता है।" सुल्तान, गोल्ड और सुपर ३० में बॉलीवुड के सुपर सितारों सलमान खान, अक्षय खन्ना और हृथिक रोशन के साथ काम करने वाले, अमित साधविद्या बालन और सान्या मल्होत्रा के साथ अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म शकुंतला देवी में नज़र आएंगे।
बॉलीवुड की हसीन दिलरुबा !
तापसी पन्नू के लिए साल २०१९ बहुत बढ़िया साबित हुआ। तापसी की तीन हिंदी फ़िल्में बदला, मिशन मंगल और सांड की आँख तथा एक द्विभाषी तमिल- हिंदी फिल्म गेम ओवर रिलीज़ हुई। हालाँकि, तीनों हिंदी फ़िल्में तपसी पन्नू पर केन्द्रित नहीं है। बदला में अमिताभ बच्चन, मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, आदि तथा सांड की आँख में भूमि पेडनेकर  की भूमिकाये भी ख़ास थी। लेकिन, द्विभाषी फिल्म गेम ओवर पूरी तरह से तापसी की फिल्म थी।  जहाँ हिंदी की तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई। वहीँ गेम ओवर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता तो नहीं मिली, लेकिन तापसी पन्नू के अभिनय को सराहना ज़रूर मिली। गेम ओवर के लिए उन्हें तमिल फिल्म उद्योग का विकटन अवार्ड मिला। फिल्म सांड की आँख में, भूमि पेडनेकर की भूमिका भी समान्तर थी। लेकिन, बेस्ट एक्ट्रेस का स्टार स्क्रीन अवार्ड्स मिला तापसी पन्नू को। तापसी पन्नू स्वीकार करती हैं कि २०१९ उनके फिल्म करियर के लिहाज़ से ख़ास रहा। तापसी पन्नू की २०२० में भी एकाधिक फ़िल्में रिलीज़ होंगी। निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ २५ फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। विनिल मैथ्यू की ह्त्या रहस्य फिल्म हसीन दिलरुबा १८ सितम्बर को प्रदर्शित होने की उम्मीद है। प्रकाश राज निर्देशित फिल्म तड़का २०१६ से बनाई जा रही ही। उम्मीद है कि यह फिल्म भी २०२० में रिलीज़ हो। इसके अलावा, वह शाबास मुथु में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज की भूमिका कर रही हैं। 

Street Dancer यानि बॉलीवुड में डांस फ़िल्में !


कंगना रानौत की फिल्म पंगा से पंगा लेने वाली रेमो डिसूज़ा की फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी देसी-विदेशी डांस के भिन्न रूप दिखाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में आधुनिक नृत्य की कई शैलियाँ होंगी। शानदार सेट्स पर जानदार डांसर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे । लन्दन की पृष्ठभूमि पर यह फिल्म भी प्रतिस्पर्द्धा की कहानी है । दो विरोधी डांस ग्रुप हैं । एक हिंदुस्तान का है, एक पाकिस्तान का । दोनों में प्रतिस्पर्द्धा होती रहती है । कभी किसी कैफ़े में, कभी सड़क पर । जिसे स्ट्रीट बैटल कहा जाता है । कहने का मलतब यह कि रेमो डिसूज़ा की वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभुदेवा अभिनीत इस फिल्म में डांस प्रमुख होगा । इसे डांस शैली की फिल्म कहा जा रहा है ।
गीत संगीत और नृत्य की अलमारा
स्ट्रीट डांसर में, दो देशों के नृत्य समूहों की कहानी है। एशियाई होने का गौरव है। इस लिहाज़ से, स्ट्रीट डांसर का कैनवास देश से उठ कर विदेश चला जाता है। अन्यथा, बॉलीवुड में डांस फिल्मों की कमी नहीं रही है। हिंदी फ़िल्में तो वैसे भी नृत्य-गीत के लिए मशहूर हैं। पहली सवाक फिल्म आलमआरा (१९३१) में गीत और संगीत के साथ डांस का इस्तेमाल किया गया था। इस फिल्म के बाद डांस, हिंदी फिल्मों की ज़रुरत बन गए। फ़िल्में किसी भी युग की रही हो, अच्छा नृत्य कर सकने वाले अभिनेता- अभिनेत्रियों की मांग हमेशा रही है।  हिंदी फिल्मों में नृत्य का उमंग दर्शाने के लिए इस्तेमाल होता है। ख़ुशी का इज़हार करने के लिए नृत्य ज़रूरी है।  तवायफों के कथानकों पर बनी फिल्मों में नृत्य ख़ास हुआ करता था। प्रतिस्पर्द्धा दर्शाने के लिए भी नृत्यों का इस्तेमाल किया गया।पिछले साल की सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म वॉर में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच डांस मुकाबला फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी चर्चित हो चुका था । ऐसे गीत काफी मशहूर भी हुए। डांस रियलिटी शो के सीक्वेंस रख कर भी फ़िल्में बनाई गई। आइये जानते हैं ऎसी ही कुछ फिल्मों के बारे में।
कल्पना (१९४८)- यह भारत की पहली डांस फिल्म थी, जिसके नायक-नायिका रियल लाइफ में नृत्यकार थे। एक डांसर के अपनी डांस अकादमी स्थापित करने की इच्छा को दर्शाने वाली इस फिल्म में क्लासिकल डांसर उदय शंकर और उनकी पत्नी अमला शंकर ने, नायक नायिका की भूमिका की थी। यह फिल्म उदय शंकर की इकलौती निर्देशित फिल्म थी। इस फिल्म से पद्मिनी का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। अभिनेत्री उषा किरण की भी यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म में भारतीय शास्त्रीय नृत्यों का प्रदर्शन हुआ था। इस फिल्म की शूटिंग, पांच सालों तक जैमिनी  स्टूडियो में होती रही थी। इस शूटिंग को देख कर निर्माता एस एस वसन को तमिल फिल्म चंद्रलेखा बनाने का विचार आया।
झनक झनक पायल बाजे (१९५५)- फिल्म निर्माता निर्देशक वी शांताराम की पहली टैक्नीकलर डांस फिल्म झनक झनक पायल बाजे में, दो  नर्तकों प्यार के साथ डांस को बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया था। इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में संध्या और गोपी कृष्ण थे।  गोपी कृष्णा वास्तव में शास्त्रीय नृत्य विधा के नर्तक थे। इस फिल्म  ने बॉक्स ऑफिस पर १  करोड़ का कारोबार किया था।
नवरंग (१९५९)- वी शांताराम की यह दूसरी फिल्म नवरंग भी प्रेम, कविता और नृत्य को पिरोये हुई, क्लासिकल फिल्म थी। इस फिल्म में महिपाल और संध्या की मुख्य भूमिका थी। सी०  रामचंद्र के संगीत से सजी नवरंग को इसके नृत्य, रंग संयोजन, संगीत और मर्मस्पर्शी कथानक के कारण बॉक्स  ऑफिस पर १ करोड़ से अधिक का कारोबार करने का मौका मिला। 
डिस्को डांसर (१९८२)- जब दर्शक स्ट्रीट डांसर देख रहे होंगे तो उन्हें मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर ज़रूर याद आएगी।  बी सुभाष निर्देशित इस फिल्म में मिथुन  चक्रवर्ती ने एक स्ट्रीट डांसर को बड़ी प्रतियोगिता जीतते  दिखाया था।  अभिनेत्री किम और राजेश खन्ना ने फिल्म के इमोशन को सम्हाला था।  फिल्म मे बप्पी लहरी के संगीतबद्ध गीत आज भी क्लब डांसरों के लिए प्रेरणा है।  फिल्म ने ३ करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया था।
नाचे मयूरी (१९८६)- टी रामाराव निर्देशित फिल्म नाचे मयूरी शास्त्रीय नृत्यांगना सुधा चंद्रन के जीवन पर फिल्म थी। यह फिल्म अपने पाँव गवा चुकी सुधा चंद्रन के शास्त्रीय नृत्य को चोटी पर पहुंचाने का कथानक था। फिल्म में सुधा चंद्रन ने खुद को जिया था।  आजकल, सुधा चंद्रन टीवी सीरियलों मे चरित्र भूमिकाये करती नज़र आती हैं।
इलज़ाम (१९८६)- शिबू मित्र ने स्ट्रीट डांस को चोरी करने में उपयोग करने का कथानक लेकर इलज़ाम का निर्माण किया था।  इस फिल्म में सड़क पर डांस करने वाले अजय की भूमिका गोविंदा ने की थी। इस फिल्म और इसके बाद फिल्म लव ८६ से गोविंदा डांसिंग स्टार बन गए। फिल्म ने ३ करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया।
दिल तो पागल है (१९९७) - यश चोपड़ा रोमांस फिल्मों के निर्देशक माने जाते हैं। उन्होंने फिल्म दिल तो पागल है में तीन नर्तकों शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर का प्रेम त्रिकोण बनाया था।  इस फिल्म को श्यामक डावर की अनोखी कोरियोग्राफी के लिए सराहना और सफलता मिली।  फिल्म ने २८ करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म ने समग्र मनोरंजन करने वाली लोकप्रिय फिल्म, श्रेष्ठ कोरियोग्राफी और श्रेष्ठ सह अभिनेत्री (करिश्मा कपूर) का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।
नाच (२००४)- रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म नाच को बॉक्स ऑफिस पर सफलता से दूर रह जाना पड़ा हो। लेकिन एक नए एक्टर और कोरियोग्राफर की प्रेम कहानी में अन्तरा माली ने कई अच्छे डांस किये थे।  फिल्म ने ३ करोड़ का कारोबार किया।
आजा नचले (२००७)- निर्माता यश चोपड़ा की अनिल मेहता निर्देशित फिल्म आजा नचले में एक नृत्यांगना अपने कसबे का ओपन डांसर थिएटर बचाने के लिए घर  वापस आती है।  माधुरी दीक्षित की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आजा नचले बॉक्स ऑफिस अपर १४ करोड़ कमाने के बावजूद फ्लॉप फिल्मों में शुमार है।
चांस पे डांस (२०१०)- निर्देशक केन घोष ने फिल्म इंडस्टी में संघर्ष कर रहे एक्टर के सहारे एक डांस ड्रामा चांस पे डांस का निर्माण किया था।  इस फिल्म में शाहिद कपूर और जेनेलिआ डिसूज़ा ने मुख्य भूमिका की थी। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।
एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस (२०१३)- फिल्म कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा निर्देशित इस डांस ड्रामा फिल्म में मुंबई की चॉल में रहने वाले नृत्य ग्रुप्स के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए बड़ी स्पर्धा जीतने की कहानी थी। इसमें प्रभुदेवा और गणेश आचार्य जैसे रियल डांसरों ने अभिनय किया था। के के मेनन, लॉरेन गॉटलिब, आदि की इस फिल्म को मिली सफलता के बाद इसका सीक्वल भी सफल हुआ।  स्ट्रीट डांसर ३डी इसी फिल्म की तीसरी कड़ी है।
मुन्ना माइकल (२०१७)- शब्बीर खान निर्देशित फिल्म मुन्ना माइकल की कहानी माइकल जैक्सन से प्रेरित मुन्ना की कहानी थी। इस भूमिका में टाइगर श्रॉफ ने अपनी नृत्य प्रतिभा का जम कर प्रदर्शन किया था।  लेकिन निधि अगरवाल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और रोनित रॉय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी।


बॉलीवुड डांस का सफ़र
उपरोक्त विवरण से बॉलीवुड फिल्मों की नृत्य-यात्रा स्पष्ट हो जाती है। शुरूआती हिंदी फिल्मों में गीत-संगीत के साथ शास्त्रीय और लोक नृत्य चित्रित हुए थे। इनमे मुख्य रूप से कत्थक और भारत नाट्यम शैली शामिल थी। धीरे धीरे कर समूह नृत्य प्रस्तुत करने का सिलसिला शुरू हो गया।  १९५० और १९६० के दशक में कोरियोग्राफरों ने नर्तकों के बड़े ग्रुप लेकर नृत्य संयोजन करना शुरू किया। इनमे लोक नृत्य का प्रभाव नज़र आता था। नगाड़ा डांस से सजी फिल्म चंद्रलेखा, दक्षिण की फिल्म होने के बावजूद बॉलीवुड को समूह नृत्य के लिए प्रेरित करने वाली फिल्म थी। अलबेला, मधुमती, मदर इंडिया, श्री ४२०, बाबुल, आदि फिल्मों में ग्रुप डांस संयोजन हिंदी फिल्मों में रंग भर जाने के बाद, फिल्मों में नृत्य संयोजन बड़े शानदार तरीके से पेश किये जाने लगे। भव्य और भड़कीले सेट्स पर नाचते गाते नर्तकों और नर्तकियों का समूह और नायक-नायिका अनोखा  मंजर पेश कर रहे थे। १९७० के दशक में फिल्मों में कैबरे का प्रवेश हुआ।  किसी क्लब या बार में नर्तकी भड़कीले कैबरे करती नज़र आने लगी।  बाद में, कैबरे की जगह डिस्को ने ले ली। आजकल बॉलीवुड फिल्मों के गीत अपनी स्टाइल यानि फ्री स्टाइल हो गए हैं।  इनमे शास्त्रीय नृत्य, कैबरे, डिस्को, आदि का मिश्रण नज़र आता है। देशी नृत्य शैली के साथ विदेशी नृत्य शैली का मिश्रण हो गया है। स्ट्रीट डांसर ३डी  में बॉलीवुड फ्री स्टाइल का प्रदर्शन होता दिखाई देगा। 
पहले डांसिंग स्टार भगवान दादा
स्ट्रीट डांसर में, दर्शकों को ढेरों रियल लाइफ डांसरों की प्रतिभा देखने को मिलेगी। अब तो डांस आम हो चुके हैं। लेकिन, कभी कैमरा के सामने नृत्य करना सबके बस की बात नहीं थी। यही कारण है कि जब १९५१ में भगवान दादा ने नृत्य और संगीत से सजी ड्रामा फिल्म अलबेला निर्देशित की तो यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई ही, खुद भगवान दादा भी पहले डांसिंग स्टार बन गए। फिल्म के शोला जो भड़के गीत में भगवान दादा के नृत्य की नक़ल बॉलीवुड के आज के कई सितारों ने अपनी फिल्मो में पेश की। भगवान के बाद, गीतांजलि, संध्या, महिपाल, हेलेन, लक्ष्मी छाया, बिंदु, आदि अपने नृत्य के कारण आज भी याद की जाती हैं। बाद में तो वैजयंतीमाला, पद्मिनी, रागिनी, वहीदा रहमान, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, जयाप्रदा, माधुरी दीक्षित, उर्मिला मातोंडकर, आदि अपनी नृत्य प्रतिभा के बल पर काफी सफल हुई। गोविंदा को अपने नृत्य के कारण सफलता मिली। आज भी, हृथिक रोशन, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, आदि अपनी नृत्य प्रतिभा के कारण खास माने जाते हैं।
फिल्मों में श्रेष्ठ डांस मुक़ाबले
फिल्म स्ट्रीट डांस में तो एक बार नहीं, कई कई बार, कई कई डांस मुक़ाबले दिखाए जाएंगे। डांस मुक़ाबले फिल्म के नृत्यों में रोमांच भर देते हैं। इनमे नाटकीयता भी पर्याप्त होती है। फिल्म दिल तो पागल है में डांस मुक़ाबला था।  फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में नायक- नायिका डांस मुक़ाबला जीतने के बाद एक हो जाते हैं। देवदास का डोला रे डोला और  बाजीराव मस्तानी का पिंगा गीत डांस मुक़ाबले के लिहाज़ से बेहद सफल गीत है। हिंदी फिल्मों में डांस सफलता का यूएसपी भी बन गए हैं। यही कारण है कि काला चश्मा, राधा कैसे न जले, मुन्नी बदनाम हुई,  चोली के पीछे क्या है, काटे नहीं काटते दिन ये रात, छइयां छैया, प्यार किया तो डरना क्या गीत आज भी यादगार हैं। हिंदी फिल्मों में आइटम सांग्स, रीमिक्स या रीक्रिएट गीत अपने नृत्यों के कारण लोकप्रिय हुए।
आसान नहीं डांस फिल्म
इसमें कोई शक नहीं कि हिंदी फिल्मों में नृत्य-गीत खास होते हैं। लेकिन, नृत्य या डांस फिल्म बनाना आसान नहीं होता। ज़रूरी नहीं कि दर्शक हर डांस फिल्म को पसंद कर ले। ऐसी फिल्मों में नृत्य की शैलियों में भिन्नता रखना ज़रूरी है। यहाँ ताज़ातरीन उदाहरण फिल्म भंगड़ा पा ले का लेते हैं।  पंजाबी भंगड़ा और पाश्चात्य डांस पर आधारित इस फिल्म को, नए चहेरों के कारण सिनेमाघर मिलने में कठिनाई हुई। करण जौहर जैसे निर्माता ने सूरज पंचोली और इसाबेले कैफ की फिल्म टाइम टू डांस को इस लिए डब्बा बंद कर दिया कि इनके नृत्यों में नवीनता और उत्तेजना नहीं थी। खबर थी कि रेमो डिसूज़ा, सलमान खान के साथ एक डांस फिल्म डांसिंग डैड बनाने जा रहे हैं। लेकिन, रेस ३ की असफलता के बाद, यह फिल्म ठन्डे बस्ते मे डाल दी गई। इसलिए, अगर स्ट्रीट डांसर सफल हो जाती है, तो भी यह नहीं कहा जा सकता कि डांस फ़िल्में बनने का सिलसिला बन जाएगा ।

Saturday, 18 January 2020

Mahira Khan का सेंसुअस पोज़


मनोरंजक फ़िल्म है ओ पुष्पा, आय हेट टियर्स



मुम्बई में हुए एक शानदार समारोह में फिल्म ओ पुष्पा, आय हेट टियर्स का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस ख़ास मौके पर फ़िल्म के कलाकारों में से कृष्णा अभिषेक, अर्जुमन मुग़ल, अनुस्मृति सरकार और कार्तिक जयराम मौजूद थे। इनके अलावा फ़िल्म के लेखक व निर्देशक दिनकर कपूर, संगीत निर्देशक रामजी गुलाटी और निर्माता अमूल्य दास व सुजाता दास ने भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज़ कराई। इस समारोह में कॉमेडी फ़िल्मों के जाने-माने निर्देशक द्वय फ़रहाद-सामजी भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस खास कार्यक्रम में कश्मीरा शाह, दीपशिखा और पवन सिंह भी शामिल हुए। 

कृष्णा अभिषेक की जल्द रिलीज़ होनेवाली फ़िल्म ओ पुष्पा, आय हेट टियर्स का नाम राजेश खन्ना की बेहद मशहूर फ़िल्म अमर प्रेम के एक खास डायलॉग से लिया गया है। इस फ़िल्म का निर्माण फ़िल्म्स@50 ने वेवलेंथ स्टूडियोज़ के साथ मिलकर किया है। ओ पुष्पा, आय हेट टियर्स में सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी का एक अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म की कहानी के लेखक और निर्देशक दिनकर कपूर है। इसका निर्माण अमूल्य दास व सुजाता दास ने किया है, जबकि इसके सह-निर्माता है रतन मणि।

इस फ़िल्म को आदेश के. अर्जुन ने लिखा है। फ़िल्म को संगीत से रामजी गुलाटी ने सजाया है और इसके गीत कंवर जुनेजा, पाहवा व मैक ने लिखे हैं। इसके सिनेमाटोग्राफ़र हैं अरविंद सिंह पुवर और निलभ कौल. फ़िल्म का संपादन राजेश शाह ने किया है।फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं कौशल-मोज़ेस, साउंड डिज़ाइनर हैं जितेंदर सेखोन, कार्यकारी निर्माता हैं राजा शॉ और जेपी।

इस फिल्म में  कृष्णा अभिषेक श्याम के किरदार में नजर आएंगे और अर्जुम्मन मुगल पुष्पा  के रोल‌ में नज़र आएंगी। कन्नड़ फिल्म एक्टर कार्तिक जयराम भी इस फ़िल्म में एक अहम रोल में दिखाई देंगे। फ़िल्म के अन्य मुख्य किरदारों में अनंग देसाई, प्रदीप काबरा, जिम्मी मोसेज़, मीलिसा पायस और अखिलेंद्र मिश्रा नज़र आएंगे। 

सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म में जब आदित्य को पुष्पा से प्यार होता है, तो पुष्पा को लगता है कि आदित्य महज़ उसे ही प्यार करता है. मगर पुष्पा को यह जानकर झटका लगता है कि आदित्य उसके पैसों को पाने के लिए उससे प्यार का दिखावा कर रहा है। उसे सिर्फ़ पैसों से प्यार होता है, न कि पुष्पा से। आदित्य पैसों को पाने के लिए पुष्पा को रास्ते से हटाने की योजना बनाता है, जिसके लिए वह श्याम की मदद लेता है। मगर श्याम ऐसी चाल चलता है कि पुष्पा को श्याम से प्यार हो जाता है और वह उसके पैसों को हासिल करने में भी कामयाब हो जाता है। श्याम इस क़दर शातिर है कि आदित्य के लिए श्याम को पुष्पा की ज़िंदगी से हटाना मुश्क़िल ही नहीं, बल्कि नामुमिकन सा हो जाता है। ऐसे में आदित्य खुद को बेहद असहाय सा महसूस होने लगता है और उसे लगता है कि वह पुष्पा के साथ साथ उसके पैसों को भी गंवा बैठा है। अब यह जानना दिलचस्प होगा कि ऐसे हालात में आदित्य आगे क्या कुछ करेगा?

इस मौके पर कृष्णा अभिषेक ने कहा, "इस फ़िल्म में कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा, रोमांस और सस्पेंस सभी कुछ है। यह पूरी तरह से एक मनोरंजक फिल्म है, जो हर किस्म के दर्शक को पसंद आएगी। हम सभी को इस फ़िल्म की रिलीज़ और दर्शकों के प्रतिसाद का इंतज़ार रहेगा।"

ओ पुष्पा, आय हेट टियर्स जम्पिंग टोमाटो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 28 फ़रवरी, 2020 को देशभर में रिलीज़ की जाएगी। 

फिल्म ख्वाब सारे झूटे का प्रमोशन



अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 'ख्वाब सारे झूटे' फिल्म की स्टारकास्ट ने निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर के साथ हाजिरी दी। फिल्म ख्वाब सारे झूटे के टेकनीशियनो कलाकारों ने ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में अकीदत के फूल चढ़ाये और फिल्म की कामयाबी के लिए दुआएं मांगी।

जयपुर में फिल्म का प्रमोशन व प्रेस वार्ता करके फिल्म प्रोडक्शन की टीम सुबह अजमेर शरीफ पहुंची। फिल्म की टीम में नामचीन सिनेमैटोग्राफर जवाहर रेड्डी साहब भी हैं, जो बाहुबली फिल्म फेम अभिनेता प्रभास की पहली फिल्म के कैमरामैन रह चुके हैं । उन्होंने अब तक पचासों फिल्मों में सिनेमाटोग्राफी की है । फिल्म के निर्माता अजय गौतम है, जो इससे पूर्व भी एक फिल्म "नंबर गेम" का निर्माण कर चुके हैं। सिनेमाघरों में ७ फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'ख्वाब सारे झूटेे' में हर्ष कुमार और तूलिका सिंह की मुख्य जोड़ी है। 

फिल्म के निर्देशक दीपक बलदेव ठाकुर भी साउथ के जाने माने ऐक्टिंग गुरू हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है । उनका कहना है कि, फिल्म के कलाकार भले ही नए हैं, मगर उन्होंने अपने किरदार को बहुत बढ़िया निभाया है । मेरे सारे टेक्नीशियन अपने फन के दिग्गज लोग हैं। सभी ने अपने काम के न्याय किया है । हमको विश्वास है कि,  ख्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह में हम सब की दुआ जरूर क़ुबूल होगी और सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शको का आशीर्वाद मिलेगा ।

ट्रेलर Marvel Studios की फिल्म Black Widow

ट्रेलर फिल्म Peter Rabbit 2

Friday, 17 January 2020

तीन सीज़न्स के लिए Anupam Kher का न्यू एम्स्टर्ड


अनुपम खेर एक ग्लोबल आइकन हैं जिनकी स्टारडम के बारे में सभी जानते हैं| ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि वेस्ट में भी उनका बहुत नाम है| बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता ने 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक हैं। अब उनके फैंस को ये जानकर ख़ुशी होगी कीं अनुपम खेर के यूएस मेडिकल ड्रामा 'न्यू एम्स्टर्डम' को अब तीन और सीज़न के लिए बढ़ा दिया गया है| ये एक बहुत बड़ी खबर के तौर पर सामने आया है क्योंकि न्यू एम्स्टर्डम अब 'दिस इज़ अस' और 'ब्रुकलिन नाइन-नाइन' के बाद तीसरा एक ऐसा शो बन गया है जिसकी अवधि इतनी जल्दी बढ़ा दी गयी हैअनुपम खेर इस सीरीज़ में डॉ. विजय कपूर का किरदार निभा रहे हैं| दर्शकों को उनका किरदार बहुत पसंद है

 एनबीसी द्वारा तीन सीज़न बढ़ाने के बाद यह सीरीज़ को पांच सीजंस का हो जाएगा, फिलहाल शो के दूसरे सीज़न का प्रसारण हो रहा है|  टेलीविज़न क्रिटिक्स एसोसिएशन विंटर प्रेस टूर के दौरान एनबीसी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष पॉल टेलेग्डी ने इस बात की ऑफिशियल घोषणा की| ये शो 9.8 मिलियन व्यूज पाने में सफल रहा है। इस पर बात करते हुए अनुपम खेर जो इस शो में एक न्यूरोसर्जन की भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने कहा, "सबसे बड़े यूएस शो, न्यू एम्स्टर्डम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगता है। हमारे शो को 5 सीजन तक बढ़ाया जाना वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है। यह न्यू एम्स्टर्डम को इस तरह की उपलब्धि पाने वाला एकमात्र अमेरिकी शो बनाता है। मैं न्यू एम्स्टर्डम के साथ जुड़ने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि इसने मुझे मिस्टर विजय कपूर के तौर पर एक नई पहचान दी है। मैं अपने सभी फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं इंटरनेशनल क्षेत्र में काम करने की संभावनाएं देने के लिए भारतीय सिनेमा को धन्यवाद देना चाहता हूं।

इस मेडिकल ड्रामा को यूनिवर्सल टेलीविजन, पिको क्रीक प्रोडक्शंस और माउंट मोरिया द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है| अनुपम खेर के अलावा, न्यू एम्स्टर्डम में रेयान एगॉल्ड, जेनेट मोंटगोमरी, फ्रीमा एगीमैन, जोको सिम्स और टायलर लाबिन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं|