Sunday, 12 July 2020

सीनियर और जूनियर बच्चन को कोरोना: जनक और जलसा सील


बॉलीवुड के बच्चन परिवार के अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव।  जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और  आराध्या का टेस्ट निगेटिव।  उधर, रेखा की बंगलो सी स्प्रिंग के एक गार्ड में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इस संयोग पर सोशल मीडिया पर मीम का सिलसिला चल निकला है।

खबरों के अनुसार पहले अभिषेक बच्चन में कोरोना के लक्षण पाए गए थे।  इसके बादपरिवार के सभी लोगों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया।  इस टेस्ट में अमिताभ बच्चन भी  पॉजिटिव पाए गए।  दोनों को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  वही, बच्चन परिवार की जया  बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, उनकी स्वैब टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार इंतज़ार किया जा रहा है।  फिलहाल के लिए इन सभी को क्वारेंटीन पर भेज दिया गया है।

अमिताभ बच्चन, लॉकडाउन के दौरान भी सक्रिय थे।  उन्होंने कोरोना वायरस पर एक शार्ट फिल्म की शूटिंग की थी।  कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो शूट किया था।  उन्होंने गुलाबो सीताबो का प्रमोशन भी घर से ही किया था।  पिछले दिनों ही, उन्होने अपने बंगले जनक के डबिंग स्टूडियो में अपनी प्रमोशनल फिल्मों और विज्ञापन फिल्में  की डबिंग  की थी। उसी तरह से अभिषेक बच्चन ने भी अपनी डिजिटल सीरीज ब्रीद २ की डबिंग की थी।

बच्चनों को, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित दो बंगले जलसा और जनक को  सील कर दिया गया है।  वर्सोवा के जिस स्टूडियो साउंड एंड विज़न में अभिषेक बच्चन ने ब्रीद: इन टू द शैडोज की डबिंग की थी, उसे भी सील कर दिया गया है।

यहाँ उल्लेखनीय है कि  ब्रीद २ की डबिंग में  अभिषेक बच्चन के साथ एक्टर अमित साध भी शामिल थे। इसलिए उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

उधर संयोग हुआ रेखा के सी स्प्रिंग में, जहाँ उनके एक गार्ड को कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए। इस संयोग के साथ  ही सोशल मीडिया पर असंवेदनशील मीम का सिलसिला चल  निकला है।  

बड़े परदे से डिजिटल तक अक्षय कुमार और अजय देवगन

बेशक, भारत सहित पूरी दुनिया में, सिनेमाघरों के सुचारु खुलने की संभावना में तक संशय है। तमाम बनी हुई और पूरी होने की प्रक्रिया में, फिल्मों को सिनेमाघरों के खुलने का इंतज़ार है। हालत यह हो गई है कि कुछ अभिनेताओं की तो एकाधिक फ़िल्में पूरी हो चुकी हैं या पूरी होने की कगार में हैं। इन सभी फिल्मों को सिनेमाघरों के खुलने का इंतज़ार है । वही घर में बैठे दर्शकों को भी सिनेमाघरों के खुलने का इंतज़ार हैं। हालाँकि, वह सिनेमाघरों की चौखट लांघने को ले कर असमंजस में है । वह घर में बैठ कर पुराने शो देख देख कर भी उकता गया है । इसलिए उन्हें चाहिए कुछ नया और उत्तेजनापूर्ण है। ऐसा होने भी जा रहा है।

सीधे सात नई फ़िल्में
भारत में तो पूरा बड़ा पर्दा ही घर में आने को तैयार लगता है । ओटीटी यानि ओवर द टॉप प्लेटफार्म अपने घर बैठे दर्शकों के लिए बड़ा पर्दा लाने को तैयार है । डिजिटल प्लेटफार्म पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो स्ट्रीम हो चुकी है । निर्माता अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म बुलबुल भी स्ट्रीम हो रही है । कुछ कम बजट की फ़िल्में भी स्ट्रीम होने की लाइन पर है । लेकिन, घरेलु दर्शकों का उत्साह बढाने का काम किया है डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने । इस डिजिटल प्लेटफार्म पर ७ नई फ़िल्में सीधे स्ट्रीम किये जाने का ऐलान २४ जून को किया गया । इसके अंतर्गत ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार से सात फिल्मों सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा, कुणाल खेमू की लूटकेस, विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज, अभिषेक बच्चन की बिग बुल और अलिया भट्ट की फिल्म सड़क २ के साथ अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के स्ट्रीम किये जाने का ऐलान किया था। यह सभी फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर प्रदर्शित होने जा रही है ।

दिल बेचारा से शुरुआत
इन ७ नई फिल्मो के डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होने का सिलसिला २४ जुलाई से शुरू हो जाएगा । सबसे पहले, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर दिखाई जाने वाली पहली फिल्म होगी । यह फिल्म सुशांत के सभी प्रशंसकों के लिए उपलब्ध रहेगी । चाहे वह इस प्लेटफार्म के सब्सक्राइबर हो या न हों, इसे मुफ्त में देख सकेंगे। दिल बेचारा जॉन ग्रीन के २०१२ में प्रकाशित उपन्यास द फाल्ट ऑफ़ आवर स्टार्स पर आधारित है। इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं । फिल्म की नायिका संजना संघी की भी यह पहली फिल्म है । वह टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्री हैं ।

बाकी भी दिलचस्प कहानियां
ओटीटी से स्ट्रीम होने वाली फिल्मों का कथानक भिन्न और दिलचस्प है । दिल बेचारा के बाद, रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म विद्या बालन की शकुंतला देवी है । यह फिल्म ३१ जुलाई को अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी । यह फिल्म भारत की ह्यूमन कंप्यूटर के विशेषण से विख्यात गणितज्ञ शकुंतला देवी पर फिल्म है । लूटकेस में प्रमुख भूमिका कुणाल खेमू की है । इस फिल्म में नोटों से भरे एक सूटकेस के पीछे एक माफिया, एक नेता और एक पुलिस वाला लगे हुए हैं । इस फिल्म में हास्य और ड्रामा है । फिल्म द बिग बुल की कहानी १९९२ के सिक्यूरिटी घोटाले को रचने वाले हर्षद मेहता की है, जिसकी भूमिका अभिषेक बच्चन कर रहे हैं । द बिग बुल में ईलियाना डी क्रुज और लेखा प्रजापती भी नजर आएंगी। महेश भट्ट की वापसी फिल्म सड़क २ की कहानी में एक पूर्व टैक्सी ड्राईवर (यानि संजय दत्त का चरित्र) एक युवा लड़की (आलिया भट्ट) को बचाने के लिए गॉडमैन से जा टकराता है । विद्युत् जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज रोमांटिक एक्शन फिल्म बताई जा रही है। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया १९७१ में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में भुज के सैनिक हवाई अड्डे की मरमत की थ्रिलर कहानी है । अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर समीर कर्णिक की भूमिका कर रहे हैं । हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार किन्नर के प्रेत की भूमिका कर रहे हैं । ज़ाहिर है कि इन फिल्मों की कहानियाँ भिन्न जॉनर की और मनोरंजक है ।

ओटीटी पर १०० करोड़ क्लब
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन ने एक अनोखे १०० करोड़ क्लब की शुरुआत कर दी है। उनका यह १०० करोड़ क्लब ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बना है। अक्षय कुमार और अजय देवगन, बॉक्स ऑफिस पर पकड़ रखने वाले अभिनेता हैं। इसे इन्होने कई बार साबित किया है। इसलिए, इनकी किसी फिल्म के सीधे डिजिटल प्लेटफार्म  पर रिलीज़ होने पर दर्शकों में प्लेटफार्म के प्रति रुझान बढ़ना स्वभाविक है। डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने इसकी भरपूर कीमत चुकाई है। प्लेटफार्म ने लक्ष्मी बॉम्ब और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया को १०० करोड़ से ज्यादा की फीस चुका कर खरीदा है। सूत्र बताते हैं कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को १२५ करोड़ में खरीदा गया है। अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया को १३ करोड़ कम यानि ११२ करोड़ में खरीदा गया है। बेशक जॉनर के लिहाज़ से अजय देवगन की फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म से कम फीस मिली। लेकिन, इन दोनों एक्टरों ने ओटीटी प्लेटफार्म पर अनोखे १०० करोड़ क्लब की शुरुआत तो कर ही दी है।

सिनेमाघरों में सूर्यवंशी और '८३?
सिनेमाघरों में फ़िल्में देखने के शौक़ीन हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए अच्छी खबर है । बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला शुरू हो सकता है । तारीखें तय की जाने लगी है । अक्षय कुमार की २४ मार्च २०२० को प्रदर्शित होने वाली फिल्म सूर्यवंशी, कोरोना महामारी के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी थी । अब यह फिल्म दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी । चूंकि, दीवाली शनिवार १४ नवम्बर को पड़ रही है, सूर्यवंशी १४ नवम्बर को रिलीज़ होगी या १३ नवम्बर को, अभी तय नहीं है । इसी प्रकार से, रणवीर सिंह की कपिल देव भूमिका वाली, भारत द्वारा पहली बार एक दिवसीय विश्व कप जीतने की घटना पर फिल्म '८३ क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होगी । चूंकि, इस साल क्रिसमस शुक्रवार को पड़ रहा है, इसलिए पूरी संभावना है कि '८३ शुक्रवार २५ दिसम्बर को प्रदर्शित हो । इन दोनों फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इनके निर्देशक पहली बार अपने हीरो के साथ फिल्म कर रहे हैं। सूर्यवंशी के निर्देशक रोहित शेट्टी है। जबकि '८३ के निर्देशक कबीर खान हैं। इन दोनों फिल्मों की रिलीज़ का ऐलान पीवीआर, वेव सिनेमाज, आईनॉक्स और कार्निवल सिनेमाज जैसी सिनेमा चेनों ने अपने सोशल मीडिया पर किया है ।  

राष्ट्रीय सहारा १२ जुलाई २०२०



कुछ बॉलीवुड की १२ जुलाई २०२०


विपुल शाह की डॉक्टरशबाना और शेफाली
नमस्ते लन्दन, सिंह इज किंग, हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और कमांडो सीरीज की फिल्मों के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, अब डिजिटल माध्यम के लिए सामग्री का निर्माण कर रहे हैं। उनका पहला प्रोजेक्ट चिकित्सकीय पेशे पर आधारित होगा। डॉक्टर टाइटल वाली इस सीरीज में शबाना आज़मी और शेफाली शाह डॉक्टर की भूमिका में होंगे। शेफाली शाह एक हॉस्पिटल में डॉक्टर है तथा शबाना आज़मी उस हॉस्पिटल की मालकिन हैं। इस थ्रिलर फिल्म में इन दो पॉवर हाउस अभिनेत्रियों के टकराव के कई मौके देखने को मिलेंगे। नए डिजिटल प्लेटफार्म सोनी लिव के लिए इस शो का निर्देशन मोजेज़ सिंह करेंगे। मोजेज़ ने विक्की कौशल की फिल्म जुबान (२०१५) का निर्देशन किया था। इस सीरीज को, हंसल मेहता की फिल्म अलीगढ की लेखिका इशानी बनर्जी लिख रही हैं। बताते हैं कि यह सीरीज देश को हिला देने वाले एक वास्तविक चिकित्सकीय घोटाले पर आधारित है। इस सीरीज का प्रसारण सोनी लिव पर अगस्त से शुरू होगा।

अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम में वाणी कपूर
कुछ समय पहले, अक्षय कुमार की जासूसी ड्रामा फिल्म बेल बॉटम की नायिका के तौर पर नुपुर सेनन और मृणाल ठाकुर के बीच टक्कर नज़र आ रही थी। लेकिन, यकायक वॉर एक्ट्रेस वाणी कपूर का नाम सामने आ गया है। वास्तव में वाणी कपूर का चुनाव फाइनल भी हो गया है। क्योंकि, उनके अक्षय कुमार के साथ फोटो सेशन के चित्र भी मीडिया में तैर रहे हैं। अक्षय कुमार की रंजित तिवारी निर्देशित फिल्म बेल बॉटम की कहानी १९७० के दशक की वास्तविक घटना पर बताई जा रही है। अक्षय कुमार एक बिज़नसमैन की भूमिका कर रहे है, जो अंडरकवर एजेंट भी है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका वाणी कपूर फिल्म वॉर में हृथिक रोशन के लिए अंडरकवर काम करती हैं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म शुद्ध देसी रोमांस (२०१३) से हिंदी फिल्म करियर शुरू करने वाली वाणी कपूर की यह चौथी बड़ी फिल्म है। वह रणवीर सिंह के साथ बेफिक्रे, हृथिक रोशन के साथ वॉर के अलावा रणबीर कपूर के साथ एक्शन फिल्म शमशेरा में भी अभिनय कर रही हैं। बेल बॉटम के निर्देशक रंजित तिवारी की यह दूसरी फिल्म है। उनकी, पहली निर्देशित फिल्म लखनऊ सेंट्रल (२०१७) फ्लॉप हुई थी।

गलवान घाटी में जाएंगे अजय देवगन
अजय देवगन की ऍफ़ऍफ़ फिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी ने गलवान घाटी संघर्ष पर फिल्म का ऐलान किया है। १५ जून को, गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए एक खुनी संघर्ष में भारत के २० सैनिक मारे गए थे। इस संघर्ष में ३५ चीनी सैनिकों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। अजय देवगन, बिहार रेजिमेंट के इन्ही २० भारतीय सैनिकों की बलिदान गाथा और शौर्य को परदे पर लाने जा रहे हैं। अभी इस फिल्म का शीर्षक और स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है। अजय देवगन को वास्तविक घटनाओं पर फ़िल्में बनाना पसंद है। उन्होंने, १९८० के दशक में लखनऊ में इनकम टैक्स के एक मशहूर छापे पर फिल्म रेड का निर्माण कर चुके हैं। तानाजी द अनसंग  वारियर में वह तानाजी के ऐतिहासिक किरदार को कर चुके हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में वह भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर समीर कार्णिक की भूमिका कर रहे हैं। वह मैदान में फुटबॉल कोच सय्यद अब्दुल रहीम की वास्तविक भूमिका कर रहे हैं। गलवान घाटी पर घोषित फिल्म रियल लाइफ है, लेकिन वह इसमें अभिनय करेंगे, यह कहना मुश्किल है।

रोसी के लिए प्रतिभा की तलाश में विवेक अग्निहोत्री
कुछ दिनों पहले, एक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने बैनर ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट के अंतर्गत एक फिल्म इति का ऐलान किया था। इसके एक दिन बाद ही उन्होंने दूसरी फिल्म रोसी द सैफरन चैप्टर का ऐलान भी कर दिया । गुरुग्राम में घटित सच्ची घटनाओं पर यह रोसी फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी । इस फिल्म का निर्माण मंदिरा एंटरटेनमेंट और विवेक अग्निहोत्री के साथ किया जाएगा । इस फिल्म का निर्देशन भी इति के विशाल मिश्र करेंगे । इस फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है । विवेक अग्निहोत्री का इरादा, फिल्म में भाई- भतीजावाद से दूर नई प्रतिभाओं को मौका देने का है । इसके लिए एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी । इस प्रोजेक्ट की जानकारी देने के लिए पोस्ट की गई इमेज से पता चलता है कि रोसी फ्रैंचाइज़ी के तहत रोसी सैफरन हॉरर स्टोरी, कॉल सेंटर, ट्रू स्टोरी और डिसअपीयरेंस जैसी फ़िल्में बनाई जायेंगी । हो सकता है कि यह रोसी द सैफरन चैप्टर की कहानी का जोनर हो । फिल्म के साथ गिरीश जोहर, प्रेरणा वी अरोरा और कुसुम अरोरा भी सहयोग कर रहे हैं ।

जी५ की लिजा बनेगी नेहा शर्मा
ओटीटी प्लेटफार्म जी५ ने अपनी ओरिजिनल फिल्म आफत-ए- इश्क का ऐलान किया है। यह फिल्म हंगरी की ब्लैक कॉमेडी फिल्म लिज, द फॉक्स फेयरी पर आधारित होगी। इस फिल्म में प्रमुख भूमिका के लिए नेहा शर्मा को लिया गया है। नेहा शर्मा को इस साल अजय देवगन की सुपरहिट ऐतिहासिक एक्शन फिल्म तानाजी द अनसग वारियर में राजकुमारी कमला देवी की भूमिका मे देखा गया था। वूत की डिजिटल सीरीज इललीगल जस्टिस आउट ऑफ़ आर्डर में उनकी वकील की भूमिका को काफी सराहा गया था। फिल्म आफत-ए- इश्क का निर्देशन इन्द्रजीत नत्तोजी कर रहे हैं। जी स्टूडियोज की इस फिल्म में नेहा शर्मा का साथ इला अरुण, नामित दास, गौतम रोड़े और प्रवेश राणा दे रहे हैं। हंगरी की फिल्म लिजा द फॉक्स फेयरी की लिजा नाम की नर्स प्यार की तलाश में है। उसका इकलौता साथी काफी समय पहले मर चुका जापानी पॉप स्टार है। अब जिस आदमी को लिजा से प्रेम करना है, उसे पहले भयानक मौत मरना होगा। यह लिजा का श्राप जो है। स्वाभाविक तौर पर इस फिल्म में सेक्स, कामुकता, हास्य, ह्त्या और रहस्य है।

अर्जुन रामपाल बनेंगे महार योद्धा !
निर्माता- निर्देशक जेपी दत्ता की युद्ध फिल्म पल्टन (२०१८) में लेफ्टिनेंट कर्नल राय सिंह यादव की भूमिका कर चुके अभिनेता अर्जुन रामपाल एक बार फिर योद्धा किरदार करने जा रहे हैं। पीरियड ड्रामा फिल्म द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगाव के निर्माता अर्जुन रामपाल ही है। इस फिल्म में अर्जुन रामपाल एक महार योद्धा की भूमिका करेंगे। फिल्म में अर्जुन की भूमिका को समझने के लिए बता दें कि भीमा कोरेगांव युद्ध १ जनवरी १८१८ को ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा पेशवा के बीच कोरेगाव भीमा पर कब्ज़े के लिए लड़ा गया था। इस युद्ध में अंग्रेजी सेना की महार रेजिमेंट ने ब्राह्मण पेशवा शासकों की सेना को हरा दिया था। इसके बाद, मराठा क्षेत्र में अंग्रेज़ों का शासन स्थापित हो गया था। दलित जाति के महार इसे ब्राह्मणों पर विजय के रूप में मानते हैं। इस लिहाज़ से यह फिल्म विवादित हो सकती है। क्योंकि, इस युद्ध ने, भारतीयों पर अंग्रेजी शासन की  श्रेष्ठता स्थापित की थी, न कि दलितों की ब्राह्मणों पर श्रेष्ठता ! इस फिल्म को दलित श्रेष्ठता की आड़ मे गुलामी का जश्न माना जा सकता है ।

Friday, 10 July 2020

Salman Khan की Lulia Vantur प्रेम सोनी की लैला मंजू


पिछले दो तीन सालों से, सलमान खान की चेली-कम-प्रेमिका के तौर पर बॉलीवुड में छाई रहने वाली रोमानियाई मॉडल लुलिया वेंतुर का बॉलीवुड डेब्यू, प्रेम आर सोनी की ही म्यूजिकल रोमांस फिल्म लैला मंजू से होने जा रहा है। अंग्रेजी में इस फिल्म का टाइटल लैला मजनू होने का भ्रम पैदा करता है। कई माध्यमों में लुलिया को लैला मजनू की तरह ही स्पेल किया गया। लेकिन, वास्तव में यह फिल्म लैला मंजू है। यह फिल्म दो आदमियों के एक लड़की को आकर्षित करने की संगीतमई प्रतियोगिता है। लैला मंजू की भूमिका लुलिया ही कर रही हैं। इस फिल्म में उनका साथ शशांक व्यास, अभिमन्यु तोमर और नेहल चुडासमा दे रही हैं।  फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर, इसके गीत-नृत्य से भरपूर फिल्म होना साबित करता है। शुरू में लुलिया का डेब्यू प्रेम आर सोनी की फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला से होने की बात कही जा रही थी। अब चूंकि, लैला मंजू पूरी हो चुकी है, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला को डिब्बा बंद कर दिया गया है।

Sandeep Vanga के गैंगस्टर Ranbir Kapoor



तेलुगु फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने, सिर्फ दो फ़िल्में बनाई हैं। २०१७ में रिलीज़ फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह २०१९ में प्रदर्शित हुई।  दोनों ही फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। अब वह बतौर निर्देशक अपने करियर की तीसरी और दूसरी हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं। कबीर सिंह के नायक शाहिद कपूर थे। लेकिन, उनकी तीसरी निर्देशित फिल्म के नायक दूसरे कपूर यानि रणबीर होंगे। कबीर सिंह, नाटकीय प्रेम कथा थी। लेकिन, निर्माता मुराद खेतानी के साथ उनकी यह फिल्म भरपूर एक्शन फिल्म होगी। इस गैंगस्टर फिल्म का टाइटल डेविल बताया जा रहा है रहा है। इस टाइटल के साथ सलमान खान की एक फिल्म भी बनाई जानी थी। फिल्म किक में सलमान खान का चरित्र देवी प्रसाद डेविल ही कहलाता था। हालाँकि, इस डेविल टाइटल की अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर एक्शन और गैंगस्टर भूमिका में नज़र आएंगे।अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद बाकी के विवरण का ऐलान किया जाएगा।