Thursday, 14 October 2021

ARE THE ETERNALS MORE POWERFUL THAN THE AVENGERS?



 

Marvel Studios presents “Eternals,” the 25th movie in the Marvel Cinematic Universe and an all-new adventure introducing 10 Super Heroes never seen before on screen, releasing this Diwali 5th November in 6 languages - English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.

 

 

 

Eternals” follows a group of heroes from beyond the stars who have protected the Earth since the dawn of man. When monstrous creatures called the Deviants, long thought lost to history, mysteriously return, the Eternals are forced to reunite in order to defend humanity once again. Marvel Studios’ “Eternals” stars Gemma Chan, Richard Madden, Kumail Nanjiani, Lia McHugh, Brian Tyree Henry, Lauren Ridloff, Barry Keoghan, Don Lee  with Kit Harington, with Salma Hayek and Academy Award–winner Angelina Jolie. The film is produced by Kevin Feige and Nate Moore, and directed by Chloé Zhao, who won this year’s best director Academy Award for “Nomadland.”

 

 

 

The Eternals are a race of immortal aliens from the distant planet Olympia who arrived on Earth thousands of years ago to protect humanity from a race of alien predators called the Deviants.  The Eternals on Earth are a diverse and powerful group—a combination of thinkers and fighters, sharing the same cosmic energy, which manifests itself in different powers within each individual. When they work together these powers complement each other.  When they are off-duty, they act like any other dysfunctional family group, supporting one another and squabbling in equal measures. 

 

 

 

The prevailing threat of the evil Deviants, which once again threatens the existence of mankind, means the Eternals need to put their differences aside and regroup. Audiences will discover a corner of the Marvel universe they’ve never seen before, a mythology that is a challenging sci-fi movie but also has a human heart, with ten heroes they can relate to. According to experts and fan theories, the Eternals are even more powerful than the Avengers, with bigger superpowers!

 

 

 

The “Eternals” Super Hero line-up is the MCU’s biggest ensemble cast of new characters to date in one movie.  It is also unique because the group is made up of an equal number of men and women, and it is the most international and diverse cast to date.

 

 

 

The 10 Eternals played by the diverse group of super-talented actors: 

 

 

 

§  Gemma Chan plays Sersi,  a humankind-loving Eternal who lives in London and works at the Natural History Museum.

 

§  Richard Madden (of Game Of Thrones fame) is Ikaris, a strong, serious, mission-centered Eternal with great strength.

 

§  Salma Hayek portrays Ajak, the matriarch of the Eternals.

 

§  Angelina Jolie takes the role of Thena, a powerful fighter and warrior.

 

§  Barry Keoghan plays Druig, an intense Eternal who has the power to control minds.

 

§  Kumail Nanjiani is Kingo, an outgoing Eternal with attitude and flair.

 

§  Brian Tyree Henry steps into the role of Phastos, a master inventor  and technopath.

 

§  Don Lee (Ma Dong-Seok) plays the kind Gilgamesh, who possesses great strength but is a fun-loving soul.

 

§  Lauren Ridloff takes on Makkari, who is the fastest woman in the universe.

 

§  Lia McHugh plays Sprite, who despite being thousands of years old, exists through time as a 12-year-old girl.

 

 

 

Representing humanity, Kit Harington plays Dane Whitman, who is not an Eternal. He works at the Natural History Museum in present-day London and has a special connection with Sersi.

 

 

 

"We have an incredibly talented, unique and diverse cast,” comments Director Chloe Zhao. “The characters they portray and the journey and transformation they go through in this film represent the many different aspects of human nature and the complicated duality within all of us.”

  

 

Marvel Studios Eternals in cinemas on 5th November in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam


२०० करोड़ की मनी लॉन्डरिंग में नोरा फतेही (Nora Fatehi)



ईरान से आयातित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और नर्तकी नोरा फतेही को २०० करोड़ के मनी लॉन्डरिंग  मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। नोरा से ईडी के सवाल जवाब सुकेश चंद्रशेखर के कथित अवैध वसूली और मनी लॉन्डरिंग के मामले मे होनी है. सुकेश इस समय हिरासत में हैं।

 

आरोप है कि चंद्रशेखर ने टीटीवी दिनकरन नामक व्यक्ति से, उसे चुनाव आयोग के कर्मचारियों को अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह दो पत्तियां  दिलवाने की ऐवज में घूस के रूप में लिया था.

 

इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ से भी ईडी द्वारा अगस्त में चार घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। गवाह के रूप में उनके बयान प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के अंतर्गत दर्ज किये जा चुके हैं।

 

नोरा फतेही कोई बॉलीवुड में रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, स्त्री, स्ट्रीट डांसर ३डी और मरजावां के गर्मागर्म डांस नम्बरो के कारण याद किया जाता है। वह पिछली बार डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम अजय देवगन की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया मे देखा  गया था।  


Wednesday, 13 October 2021

अला वैकुण्ठपुररामुलू के शहजादा कार्तिक आर्यन



कार्तिक आर्यन एक अन्य रीमेक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. यह फिल्म तेलुगु फिल्म अला वैकुण्ठपुररामुलू की रीमेक है। इस फिल्म का टाइटल शहज़ादा रखा गया।


तेलुगु फिल्म में अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका थी। फिल्म में उनकी नायिका पूजा हेगड़े थी। इस फिल्म की कहानी अपने द्वारा उपेक्षित बेटे की भूमिका की थी।


हिंदी रीमेक में यह भूमिका कार्तिक आर्यन कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की कृति सेनन के साथ जोड़ी फिर बनने जा रही है। इन दोनों ने फिल्म लुका छुपी में जोड़ी बनाई थी।


अला वैकुण्ठपुररामुलू का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया था। पर हिंदी रीमेक का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। रोहित धवन की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म देसी बॉयज थी। उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म ढिशूम का भी निर्देशन किया है।


रोहित धवन, प्रसिद्द निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं। उनके भाई वरुण धवन भी प्रसिद्द अभिनेता है। फिल्म ढिशूम में वरुण धवन भी सह भूमिका में थे।


वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पर रोहित धवन की रीमेक फिल्म का पोस्टर जारी कर फिल्म के शीर्षक की घोषणा की है । इसके अनुसार शहजादा ४ नवंबर २०२२ को प्रदर्शित की जाएगी।


शहज़ादा में अल्लू अर्जुन की भूमिका कार्तिक आर्यन और पूजा हेगड़े की भूमिका कृति सेनन द्वारा करने के अतिरिक्त मनीषा कोइराला को तब्बू, परेश रावल को मुरली शर्मा, रोनित बोस रॉय को जयराम और अंकुर राठी को सुशांत वाली भूमिका हिंदी में करते देख सकेंगे। सिर्फ सचिन खेडेकर ही अपनी मूल फिल्म वाली भूमिका हिंदी रीमेक में भी कर रहे हैं।

 

इलैयाराजा के म्यूजिकल 'म्यूजिक स्कूल' में शान की ख़ास भूमिका



अपनी मधुर आवाज से भारतीयों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर शान जल्द ही पापा राव बिय्याला की हिंदी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म म्यूजिक स्कूल में नज़र आयेंगे जिसे संगीतबद्ध करेंगे म्यूजिकल मेस्ट्रो इलैयाराजा। फिल्म के निर्देशक, लेखक ने जब पहली बार उन्हें इलैयाराजा के स्टूडियो में गाते हुए देखा तो उनकी तेजतर्रारता से होकर उन्होंने शान को इस आगामी म्यूजिकल में एक रोल का प्रस्ताव रख दिया। शरमन जोशी और श्रिया सरन अभिनीत इस आगामी म्यूजिकल  में शान, सरन के पूर्व प्रेमी की भूमिका में दिखाई देंगे, खास बात  तो यह है कि वह अभिनय के अलावा एक गाना भी गाएंगे, जिसमें वह नजर आएंगे। अभिनेता-गायक ने का यह मानना है  कि उन्होंने इस म्यूजिकल को तुरंत हां कर दी  क्योंकि यह रचनात्मक कलाओं को प्रोत्साहित करता है।

 

फिल्म निर्माता पापा राव बियाला कहते हैं, “मैं ज्यादा से ज्यादा गायकों और अभिनेताओं को कास्ट करना चाहता था। मैंने बग्स भार्गव जैसे कुछ और लोगों को एक भूमिका में कास्ट किया है। जब मैंने इलैयाराजा के स्टूडियो में शान को गाना गाते हुए रिकॉर्ड करते हुए  देखा, तो मैं उनके तेजतर्रार अंदाज से प्रभावित हो गया, जो कि उस किरदार के लिए जरूरी है। इसके अलावा, चरित्र सफल संगीतकार और गायक है। मुझे बेहद खुशी है कि जब मैंने उनके सामने यह प्रस्ताव रखा उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। वे इस  फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका नज़र आयेंगे जो फिल्म की नायिका के पूर्व प्रेमी है।”

 

शान अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहते हैं कि, " मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हो रही है। मैं इस फिल्म के लिए न सिर्फ गाना गानेवाला हूं बल्कि मैं इस फिल्म में एक्टिंग भी कर रहा हूं। अभिनय मेरे लिए बहुत ही नया अनुभव होगा। वास्तविक म्यूज़िकल फिल्म होने के नाते, म्यूज़िकल मेस्ट्रो इलैयाराजा के म्यूज़िक के साथ फिल्म की स्टोरी क्रिएटिव आर्ट्स को बढ़ावा देती है। यह मेरे लिए बहुत ही शानदार अवसर है, और मैं पापा राव सर का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया।"

 

यामिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित बहुभाषी फिल्म म्यूजिक स्कूल को पापा राव बिय्याला ने लिखा है। इलैयाराजा द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस म्यूज़िकल को ब्रॉडवे के कोरियोग्राफर एडम मरी कोरियोग्राफ करेंगे। पापा राव बियाला द्वारा लिखित और निर्देशित,  इस म्यूजिकल में शरमन जोशी, श्रिया सरन, सुहासिनी मुले, बेंजामिन गिलानी, प्रकाश राज, तेलुगु कॉमेडियन ब्रह्मानंदम, विनय वर्मा, मोना अंबेगावकर ग्रेसी गोस्वामी और ओज़ू बरुआ नज़र आयेंगे। फिल्म जोधा अकबर में अपने काम के लिए मशहूर सिनेमैटोग्राफर किरण देवहंस पापा राव बियाला के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में शामिल हैं। इस म्यूजिकल का मुहूर्त 15 अक्टूबर को किया जायेगा। 12 गानों की ये लड़ी हमारी उस अकल्पनीय शिक्षा प्रणाली के दबाव के बारे में है जिसमें बच्चों को समीकरण रटवा कर उन्हें केवल डॉक्टर और इंजिनियर बनने का लक्ष्य सौंपा जाता है। यह फिल्म खेल और कला को बढ़ावा देगी और उनका समर्थन करेगी।

३१ साल की पूजा हेगड़े (@hegdepooja)

 


 

एक तमिल और दो तेलुगु फिल्मों के बाद, पूजा हेगड़े ने आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म मोहन जोदड़ो से हिंदी फिल्मो में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके नायक हृथिक रोशन थे.


सामान्य रूप से, हिंदी फिल्म दर्शाको की दक्षिण की किसी अभिनेत्री को परदे पर देखने का उत्साह होता है. विशेष रूप से उसकी सेक्स अपील को लेकर. यही पूजा हेगड़े के साथ भी था.


फिल्म मोहन जोदड़ो में वह बेहद खुबसूरत लगी थी. भारत के प्रगैतिक इतिहास को उकेरने वाली इस फिल्म में पूजा के लिए कपडे उतारने की गुंजाईश नहीं थी. पर पूजा की अतीव सुन्दरता भी इस धीमी रफ़्तार की फिल्म उकताहट को कम नहीं कर सकी. मोहन जोदड़ो बड़ी फ्लॉप साबित हुई.


इस फिल्म के बाद, पूजा हेगड़े दक्षिण की तेलुगु फिल्मों में व्यस्त हो गई . वह कई तेलुगु सुपरस्टार की फिल्मो में नायिका बनी.


उन्हें हिंदी फिल्मों में नया जीवन दिया अक्षय कुमार की पुनर्जन्म पर फिल्म हाउस फुल ४ ने. इस फिल्म में पूजा की भूमिका छोटी थी. पर वह अपनी सह अभिनेत्रियों कृति सेनन और कृति खरबंदा के मुकाबले काफी खूबसूरत लगी.


इस समय वह रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म सर्कस कर रही है. लेकिन उन्हें टॉप पर पहुंचाएगी प्रभास के साथ रोमांस फिल्म राधे श्याम. इस फिल्म में वह प्रेरणा की भूमिका कर रही है.

पूजा हेगड़े आज ३१ साल की हो गई.

Bhumi Pednekar talking about awards being gender neutral

 

Young Bollywood star Bhumi Pednekar is the first leading actress in India to envision award ceremonies to be gender-neutral in the near future. Her reasoning is based on what’s happening in award ceremonies the world over.

 

Recently, the Berlin Film Festival has awarded its first ever gender-neutral acting prize to Maren Eggert. The new award means both male and female actors now compete in the same category. The Gotham Awards announced that their best-actor and best-actress prizes are being combined into a single lead-performance category, starting with this year’s November ceremony.

 

The Emmys announced that, beginning in 2021, any acting trophy can replace “actor” or “actress” with the neutral term of “performer,” even as they maintain gender-separated competition. The Venice Film Festival is also following the Berlin festival to award gender-neutral prizes.

 

Bhumi says, “Over the course of last year, it was hugely encouraging to see award functions do away with gendered awards. Even from our context, if strong enough roles continue to be written for women and other genders, we can eventually reach a space where we have gender neutral awards.”

 

She adds, “An artiste should be known for the kind of work that one does and not seen from the lens of gender. I see each one of us as artists who can do their bit to achieve parity.”

 

Bhumi feels calling all actors as performers is a step forward in the right direction. She says, “We all know that we live in a non-binary world and I feel such steps will only promote inclusivity. It will be a welcoming step towards embracing all genders. It is high time that we break these walls and celebrate raw, real talent without the filter of the gender.”

Sunday, 10 October 2021

राष्ट्रीय सहारा १० अक्टूबर २०२१

 



इन फिल्मों पर रहेंगी निगाहें !



लगता है सिनेमाघरों पर फिल्मों की बारिश हो रही है. एक के बाद एक, नई फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियों की घोषणा हो रही है. हर दिन एक टकराव पैदा हो रहा है, दूसरा ख़त्म भी हो रहा है. पर इतना तय है कि दर्शकों को अपने पसंदीदा एक्टर और जोनर की फ़िल्में देखने का ज़ल्द मौका मिलेगा. इसके लिए पाठकों को नई फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियों पर दृष्टि रखनी होगी.


वार्मअप वाया डिजिटल प्लेटफार्म - अक्टूबर का महीना तो वार्मअप का महीना कहा जा सकता है. महाराष्ट्र में २२ अक्टूबर से सिनेमाघर खोले जाने को हरी झंडी दी गई है. इसलिए बॉलीवुड की कोई उल्लेखनीय फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है. अलबत्ता हॉलीवुड से हॉरर फिल्म द क्वाइट प्लेस, वेनम लेट देअर बी कार्नेज, ड्युन, द लास्ट डूएल, आदि फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है. हिंदी की फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर ही प्रदर्शित हो रही है. इनमे शिद्दत स्ट्रीम हो रही है. अक्टूबर में रश्मि राकेट, सनक, सरदार उधमसिंह भी रिलीज़ होंगी.


सिनेमाघर होंगे गुलजार ! - नवम्बर से बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन प्रारंभ हो जाएगा. इसकी शुरुआत अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी से होगी. इस फिल्म से अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी और वितरकों-प्रदर्शकों के साथ साथ दर्शकों को भी आशाये और अपेक्षाए हैं. इस साल यानि २०२१ के दो महीनों मे जो हिंदी तथा दक्षिण की फ़िल्में हिंदी में रिलीज़ होने जा रही हैं, उनमे निम्न उल्लेखनीय हैं-


सूर्यवंशी- रोहित शेट्टी की कोप यूनिवर्स की फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ की प्रमुख भूमिका है. अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने सिंघम और सिम्बा अवतार में होंगे. यह फिल्म ४ नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है.


बंटी और बबली २- यशराज फिल्म्स की कॉन कॉमेडी फिल्म बंटी और बबली २ में सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की जोड़ी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की युवा कॉन जोड़ी भी है. यह फिल्म १९ नवम्बर को प्रदर्शित होगी.


सत्यमेव जयते २- जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी से टकराव बचाने की कोशिश करते हुए अपनी फिल्म सत्यमेव जयते २ को २६ नवम्बर को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है. इस फिल्म में, फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार नायिका की भूमिका में हैं.


पुष्पा द राइज- तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की पहली अखिल भारतीय प्रदर्शन वाली फिल्म पुष्पा द राइज पहले २४ दिसम्बर को प्रदर्शित होनी थी. पर अब इस फिल्म को १७ दिसम्बर को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है. इस फिल्म से फहाद फाजिल का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय होगा. रश्मिका मन्दाना नायिका की भूमिका में हैं.


’८३- क्रिकेट पर लगातार रिलीज़ हो रही दो फिल्मों में रणवीर सिंह कपिल देव भूमिका वाली पहली फिल्म ’८३ है, जो २४ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी की भूमिका कर रही है.


जर्सी- तेलुगु फिल्म जर्सी की रीमेक फिल्म जर्सी में, शाहिद कपूर एक पिता की भूमिका कर रहे हैं, जो अपने बेटे की खातिर क्रिकेट के मैदान में उतरता है और मैच जिताता है. ३१ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही जर्सी में मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी की भूमिकाये भी हैं.


२०२२ में फिल्म ही फिल्म - यह कहना अतिशयोक्ति न होगी कि २०२२ में दक्षिण के सितारे और उनकी फ़िल्में हिंदी बेल्ट में झंडे गाड़ सकती है. हालाँकि, इसकी शुरुआत २०२१ में ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से हो सकती है. पर २०२२ में तो लगातार दक्षिण में बड़े सितारों और बड़े बजट की चर्चित फ़िल्में रिलीज़ हो कर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती है.


गंगुबाई काठियावाड़ी- कमाठीपुरा के कोठे वाली गंगुबाई की कहानी गंगुबाई काठियावाड़ी में अलिया भट्ट शीर्षक भूमिका में होंगी. अजय देवगन करीम लाला की भूमिका में होंगे. निर्देशक संजय लीला भंसाली की यह फिल्म ६ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है.


आरआरआर- बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन फिल्म आरआरआर, पहले प्रभास की फिल्म राधे श्याम के सामने १४ जनवरी को प्रदर्शित हो रही थी. परन्तु, अब यह फिल्म ७ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित हो कर गंगुबाई काठियावाड़ी को पीड़ित करेगी. ख़ास बात यह है कि इन दो फिल्मों से अजय देवगन और अलिया भट्ट अपनी छोटी भूमिकाओं के कारण खुद के सामने होंगे.


राधे श्याम- प्रभास की रोमांटिक फिल्म राधे श्याम से निर्देशक राधा कृष्ण कुमार का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय होगा. पूजा हेगड़े फिल्म की नायिका है. यह फिल्म १४ जनवरी को प्रदर्शित की जायेगी.


पृथ्वीराज- सूर्यवंशी के बाद, अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म पृथ्वीराज अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर ऐतिहासिक फिल्म है. यह फिल्म २१ जनवरी को प्रदर्शित होगी. यह फिल्म पूर्व मिस इंडिया मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म होगी.


अटैक- जॉन अब्राहम एक बार फिर अक्षय कुमार को चुनौती की मुद्रा में हैं. उनकी एक्शन फिल्म अटैक गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में वह एक भारतीय एजेंट की भूमिका कर रहे हैं. फिल्म की नायिकाएं जैकलिन फेर्नान्देज़ और राकुल प्रीत सिंह हैं.


लाल सिंह चड्डा- तमाम दूसरी फिल्मों की तरह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा भी कई बार तारीखें बदलने के बाद अब वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर १४ फरवरी को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म में करीना कपूर उनकी नायिका हैं.


जयेश भाई जोरदार- अभिनेता रणवीर सिंह इस बार गुजराती चरित्र जयेश भाई की भूमिका में दिखाई देंगे. उनकी २५ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही कॉमेडी फिल्म से दक्षिण की अभिनेत्री शालिनी पाण्डेय का हिंदी दर्शकों से परिचय होने जा रहा है.


बच्चन पाण्डेय- अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी फिल्म बच्चन पाण्डेय ४ मार्च को प्रदर्शित हो रही है. कृति सेनन के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार उत्तर भारत के एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं.


शमशेरा- यशराज बैनर की तीसरी फिल्म शमशेरा में पहली बार रणबीर कपूर एक्शन भूमिका में होंगे. डाकुओं वाली पृष्ठभूमि पर शमशेरा में रणबीर कपूर डाकू बने हैं तथा संजय दत्त दूसरे गिरोह के डाकू हैं. फिल्म की नायिका वाणी कपूर हैं. फिल्म १८ मार्च को प्रदर्शित हो रही है.


केजीएफ़ चैप्टर २- कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश की अखिल भारतीय एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ में संजय दत्त खल भूमिका कर रहे है. यह फिल्म १४ अप्रैल को प्रदर्शित होगी. फिल्म में रवीना टंडन ने इंदिरा गाँधी की भूमिका की है.


सालार- प्रभास की इस साल प्रदर्शित होने वाली दूसरी अखिल भारतीय फिल्म सालार १४ अप्रैल को प्रदर्शित होगी. केजीएफ़ चैप्टर २ के निर्देशक प्रशांत नील निर्देशित इस एक्शन फिल्म की नायिका श्रुति हासन हैं.


हीरोपंथी २- टाइगर श्रॉफ की धुआंधार एक्शन वाली फिल्म हीरोपंथी २ में कृति सेनन ही नायिका हैं, जिनके साथ टाइगर का फिल्म हीरोपंथी से पहला परिचय हुआ था. यह फिल्म २९ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है.


मेडे- हीरोपंथी २ को टक्कर देने के लिए निर्देशक अभिनेता अजय देवगन की अमिताभ बच्चन के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म मेडे भी २९ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है.


मैदान- अजय देवगन की फुटबॉल कोच की भूमिका वाली फिल्म मैदान ३ जून को प्रदर्शित होगी.


एक विलेन रिटर्न्स- जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी की मोहित सूरी निर्देशित फिल्म एक विलेन रिटर्न्स ८ जुलाई को प्रदर्शित होगी.


रक्षा बंधन- अक्षय कुमार की पारिवारिक फिल्म रक्षा बंधन ११ अगस्त को प्रदर्शित होगी.


आदिपुरुष- इसमें कोई शक नहीं कि प्रभास इस बार अक्षय कुमार को खतरा बनने जा रहे हैं. उनकी राम अवतार वाली फिल्म आदिपुरुष भी ११ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है.


कुछ बॉलीवुड की १० अक्टूबर २०२१

अखिल भारतीय अपील वाला आरआरआर पोस्टर -फिल्म आरआरआर के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए, आरआरआर के ७ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की. इस प्रकार से आरआरआर साल के पहले शुक्रवार को रिलीज़ की जाने वाली बड़ी फिल्मों में शामिल हो गई है. अब इस फिल्म का संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी से सामना होगा. आरआरआर का पोस्टर बड़ा चतुराई भरा है. इस पोस्टर में प्रमुख भूमिका में तेलुगु सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के सितारे अलिया भट्ट और अजय देवगन दिखाई देते हैं. रामचरण और एनटीआर जूनियर को सबसे ऊपर दिखाया गया है. नीचे अलिया भट्ट और अजय देवगन प्रमुखता के साथ मौजूद हैं. इससे यह पोस्टर जितना दक्षिण की फिल्मों के दर्शकों को आकर्षित करने वाला है, उतना ही हिंदी फिल्म दर्शकों को भी आकर्षित करेगा.


आदिपुरुष और रक्षाबंधन के खिलाफ पठान ! - अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टकराव सुनिश्चित था कि शाहरुख़ खान ने इस सीधे टकराव को त्रिकोणात्मक बना दिया. उनकी एक्शन फिल्म पठान को भी ११ अगस्त २०२२ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा कर दी गई. फिल्म उद्योग और अक्षय कुमार, प्रभास और शाहरुख़ खान के प्रसंसक दर्शक इस मुकाबले की सांस रोक कर प्रतीक्षा करने लगे. परन्तु, मैन प्रोपोजेज, गॉड डिस्पोजेज. शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान एनसीबी के जाल में फंस गया. उस पर आठ दूसरे लोगों के साथ ड्रग्स रखने के आरोपों में सुनवाई शुरू हो गई. ऐसा लगा कि आर्यन गिरफ्तार हो सकता है. इस खबर ने शाहरुख़ खान को दहला दिया. एक प्रोफेशनल पर पिता भारी पडा. शाहरुख़ खान ने फैसला लिया कि वह पठान की शूटिंग बेटे का मामला सुलटाने तक नहीं करेंगे. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ११ अगस्त २०२२ को त्रिकोण होता मुकाबला फिर सीधा हो गया.


नितेश तिवारी की रामायण के रावण हृथिक रोशन - निर्देशक नितेश छिछोरे तिवारी की रामायण सेलुलोइड पर उतरने के लिए तैयार है. राम कथा पर आधारित इस फिल्म में हृथिक रोशन और रणबीर कपूर के नामों की घोषणा की गई है. लेकिन,फिल्म में यह दोनों दिग्गज अभिनेता में राम और लक्ष्मण की भूमिका में नही होंगे. रामायण के राम रणबीर कपूर होंगे. हृथिक रोशन ने खुद के लिए रावण को चुना है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के उत्तरार्ध में शुरू होगी. फिल्म को २०२३ में प्रदर्शित किये जाने की योजना है. नितेश इस फिल्म को रामायण ट्राइलॉजी बनाना चाहते हैं. अभी फिल्म की सीता या दूसरे कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. यहाँ बताते चलें कि ओम राउत की रामायण में राम की भूमिका प्रभास और रावण सैफ अली खान बने हैं.


फिर शुरू होगी शहजादा की शूटिंग ! - कार्तिक आर्यन और कृति सेनन, फिर एक साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. इन दोनों की एक साथ पहली फिल्म लुका छुपी थी. छोटे शहर के एक युवा जोड़े के लिव इन में रहने के कारण उपजी हास्य घटनाओं वाली इस फिल्म का निर्दशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था. लुका छुपी को सफलता मिली थी. अब यह जोड़ी जिस फिल्म शहजादा में काम करने जा रही है, इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे. प्रीतम के संगीत से सजी फिल्म शहजादा १२ अक्टूबर से सेट पर जायेगी. यह शूटिंग मुंबई में होगी. इस फिल्म में परेश रावल और मनीषा कोइराला को भी शामिल किया गया है. शहजादा, हिट तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की अधिकारिक रीमेक फिल्म है. कार्तिक आर्यन, मूल फिल्म में अल्लू अर्जुन वाली भूमिका कर रहे हैं. 


क्या आमिर खान के कारण टूटी शादी ? - दक्षिण के दो सुपरस्टार एक्टरों नाग चैतन्य और सामंता प्रभु अक्किनेनी अलग हो गए है. इन दोनों सुपरस्टारों ने २०१७ में १० साल की डेटिंग के बाद शादी की थी. लेकिन यह शादी चार साल भी नहीं टिक सकी. नाग चैतन्य, तेलुगु फिल्मों के मशहूर अक्किनेनी परिवार के एक्टर नागार्जुन के बेटे हैं. वह तेलुगु फिल्मो के सफल अभिनेता है. सामंता भी फिल्म एक्टर हैं. इस शादी के टूटने पर अभिनेत्री कंगना रानौत का बयान चौंकाने वाला है.उन्होंने बिना नाम लिए आरोप लगाया कि नाग चैतन्य और सामंता प्रभु की शादी बॉलीवुड के एक बड़े एक्टर, जो शादी करने और तोड़ने में माहिर है, के कारण टूटी है. इस बयान से कंगना का इशारा आमिर खान की ओर है. आमिर खान, लम्बी डेटिंग के बाद, तलाक तलाक तलाक करने में माहिर हैं. उन्होंने अभी ही अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक़ दिया है. बताया जा रहा है कि यह आमिर खान की संगत  का नाग चैतन्य पर असर है. नाग चैतन्य का आमिर खान की हिंदी फिल्म लाल सिंह चड्डा से डेब्यू होने जा रहा है.


अब नाईट मेनेजर में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर -ब्रितानी मिनी सीरीज द नाईट मेनेजर का हिंदी पटकथा रूपांतरण पिछले एक सालों से आगे नहीं बढ़ पाया था. अब डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए यह सीरीज फिर से शूट होने जा रही है. इस बार स्टार कास्ट नई है. पहले इस फिल्म में हृथिक रोशन अभिनय करने जा रहे थे. लेकिन, व्यस्तताओं के कारण, बताते हैं कि हृथिक रोशन ने सीरीज छोड़ दी. अब इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को शामिल किया गया है. यह जोड़ी पहली बार, एक दूसरे के सामने सख्त मुकाबला करती नज़र आयेगी. द नाईट मेनेजर में टॉम हिड्लेस्टन ने एक लक्ज़री होटल मैनेजर और हूज लॉरी ने हथियारो के सौदागर की भूमिका की थी. हिंदी  रूपांतरण में यह भूमिकाये क्रमशः आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर करेंगे। इस सीरीज के निर्देशन की कमान संदीप मोदी को सौंपी गई है। सीरीज से निर्माता के रूप में पूर्व बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीटी ज़िंटा भी जुड़ी हुई है।

  

Friday, 8 October 2021

रेजिडेंट ईविल (Resident Evil) की रिबूट सातवी फिल्म



दर्शक चाहे भारत का हो या दुनिया के किसी दूसरे देश का, फिल्म के मामले में समीक्षकों पर ज्यादा भरोसा नहीं करता. किसी फिल्म का विषय यदि पसंद आ जाए तो वह समीक्षकों की तक नहीं सुनता।


इसका एक उदाहरण हॉलीवुड की रेजिडेंट ईविल सीरीज की छः फ़िल्में हैं. जापानी वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर इस सीरीज की शुरुआत २००२ में फिल्म रेजिडेंट ईविल से हुई थी. इसके बाद, रेजिडेंट ईविल अपोकैलिप्स (२००४), रेजिडेंट ईविल एक्ष्तिन्क्तिओन एक्सटिंक्शन (२००७), रेजिडेंट ईविल आफ्टरलाइफ (२०१०). रेजिडेंट ईविल रेट्रिब्यूशन (२०१२) और रेजिडेंट ईविल द फाइनल चैप्टर (२०१६) बनाई गई.


इन सभी फिल्मों की समीक्षकों ने आलोचना की. पर दर्शकों ने इस जोम्बी फ्रैंचाइज़ी को खूब देखा. सीरीज की छः फिल्मो ने वर्ल्डवाइड १.८ बिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया


इस फिल्म के प्रमुख चरित्र ऐलिस को मिला जोवोविच ने किया था. फिल्म के निर्देशन का भार प्रमुयख रूप से उनके पति पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन ने एलेग्जेंडर विट और रसेल मुलाची के साथ किया था.


अब रेजिडेंट ईविल की रिबूट यानि इस सीरीज की सातवी फिल्म रेजिडेंट ईविल वेलकम टू रेकुन सिटी प्रदर्शित होने को तैयार है. लेकिन इस सातवी फिल्म में न मिला जोवोविच हैं, न निर्देशक एंडरसन हैं. क्या मिला की गैर मौजूदगी में इस फिल्म को पहली छः फिल्मों जीतनी सफलता मिलेगी?

अब #DrivingLicence हिंदी में !



बॉलीवुड एक अन्य रीमेक फिल्म बनाने जा रहा है. इस बार उसका निशाना मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस है.


लाल जूनियर द्वारा निर्देशित ड्राइविंग लाइसेंस कॉमेडी ड्रामा शैली में बनी फिल्म है. एक सुपरस्टार का ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है. उसे इस लाइसेंस के लिए  मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पास जाना पड़ता है. लेकिन, ट्रांसपोर्ट ऑफिस में पत्रकारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. यह देख कर सुपरस्टार वापस हो लेता है. इस बीच कुछ गलतफहमियां पैदा हो जाती है, जो हास्यास्पद और नाटकीय होती हैं.


मलयालम फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका पृथ्वीराज सुकुमारन और इंस्पेक्टर की भूमिका सूरज वेंजराम्मूदु ने की थी.


ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक इस प्रकार की फिल्मों के उस्ताद निर्माता करण जोहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स के अंतर्गत कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन गुड न्यूज़ वाले राज मेहता करेंगे.


राज मेहता ने अपनी फिल्म का सुपरस्टार अक्षय कुमार को चुना हैं. अक्षय कुमार ही गुड न्यूज़ के नायक थे. फिल्म में व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिका इमरान हाश्मी करेंगे.ड्राइविंग लाइसेंस इन दोनों की एक साथ पहली फिल्म होगी.


यहाँ एक ख़ास बात और. मलयालम ड्राइविंग लाइसेंस के निर्माता पृथ्वी राज सुकुमारन थे. हिंदी रीमेक में पृथ्वीराज अभिनय तो नहीं कर रहे हैं. लेकिन वह इस फिल्म से सह निर्माता के रूप में जरूर जुड़े हुए हैं.


यह फिल्म जनवरी २०२२ में यूनाइटेड किंगडम में शूट होनी शुरू होगी. इस चालीस दिनों के शिड्यूल में पूरा कर लिया जाएगा.


#KichchaSudeepa की फिल्म #Kotigobba 3 का ट्रेलर