जिस प्रकार से, २०२१ के अंतिम माह में प्रदर्शित हॉलीवुड की दो फिल्मों स्पाइडर- मैन नो वे होम और मैट्रिक्स रेसररेक्शन तथा दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइजिंग पार्ट १ ने, हिंदी बेल्ट में अपनी धाक जमाई, उससे ऐसा लगता है कि २०२२ में, बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के लिए हॉलीवुड और दक्षिण की हिंदी में डब फ़िल्में संकट बन सकती है। ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड की फ़िल्में अपना आकर्षण खो बैठेंगी ! बॉलीवुड के बड़े सितारों की बड़े बजट की फ़िल्में अपने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पाने में सफल होंगी। अलबत्ता इनके सामने भी कई चुनौतियाँ खडी होंगी। देखने की बात होगी कि यह फ़िल्में इनसे कैसे निबट पाती है!
हर माह चुनौती - बॉलीवुड की फिल्मों के लिए कैसी चुनौती कब कब सामने आएगी, इसे २०२२ में हर माह प्रदर्शित हो रही फिल्मों पर एक नज़र डाल कर समझा जा सकता है। क्योंकि, २०२२ में हर हफ्ते, हर माह बॉलीवुड की, हॉलीवुड की डब फ़िल्में और दक्षिण की अखिल भारतीय फिल्में प्रदर्शित हो रही है। इन फिल्मों के कारण कभी टकराव होगा। कभी चुनौतियाँ पेश आएंगी। दर्शकों के सामने भी इतने विकल्प होंगे कि वह तय नहीं कर पाएंगे कि क्या चुने क्या नहीं !
टाइटन्स का टकराव - साल २०२२ की शुरुआत होते ही चुनौतियाँ प्रारम्भ हो जाएंगी। जनवरी २०२२, भारतीय फिल्म उद्योग के लिहाज़ से अभूतपूर्व हो सकता है। साल की शुरुआत में ही चार बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित होंगी। इनमे दो फ़िल्में दक्षिण की अखिल भारतीय अपील वाली फ़िल्में होंगी। यानि यह फिल्में दक्षिण के जाने पहचान चेहरों और निर्देशक की होंगी। इन्हे भारत की चार प्रमुख भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाएगा। ७ जनवरी २०२२ को, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर प्रदर्शित होगी। राजामौली के साथ तेलुगु फिल्मों के रामचरण और जूनियर एनटीआर तथा बॉलीवुड से अजय देवगन और आलिया भट्ट की उपस्थिति ने फिल्म आर आर आर को दर्शकों मन मस्तिष्क में छाप दिया है। इस फिल्म की शक्ति का अनुमान इसी से तथ्य से लगाया जा सकता है कि संजय लीला भंसाली की बायोपिक पीरियड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को पलायन कर जाना पड़ता है। दक्षिण से दूसरी फिल्मे राधे श्याम अगले हफ्ते यानि १४ जनवरी को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के नायक, राजामौली की बाहुबली के प्रभास होंगे। फिल्म में उनकी नायिका पूजा हेगड़े हैं। यह फिल्म पुनर्जन्म पर निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की रोमांस फिल्म होगी। यह फिल्म आर आर आर की चुनौती स्वीकार भी करेगी और चुनौती देगी भी। इस फिल्म को चुनौती बनने की कोशिश करेगी अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज। डॉक्टर चंद्रप्रकाश निर्देशित पृथ्वीराज भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर है । २१ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित पृथ्वीराज को, अक्षय कुमार के दोस्त जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक प्रदर्शित होगी। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म को चुनौती साबित हो सकती है।
फरवरी में पांच फ़िल्में - फरवरी २०२२ में, स्पोर्ट्स पर फिल्म शाबाश मुथु, कॉमेडी बधाई दो के अलावा दक्षिण से मुंबई अटैक में शहीद होने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर तमिल, तेलुगु और हिंदी में फिल्म मेजर तथा किच्छा सुदीप की सुपरहीरो फिल्म विक्रांत रोणा भारत और विश्व की कई भाषाओँ में प्रदर्शित होगी। बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में गंगूबाई काठियावाड़ी और रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म जयेश भाई जोरदार प्रदर्शित होगी। यह पांच फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आर आर आर द्वारा शुरू की गई हलचल को थमने नहीं देंगी।
बच्चन पाण्डेय और शमशेरा - फिलहाल, मार्च बॉलीवुड की बड़े अभिनेताओं की बड़े बजट की हिंदी फिल्मों का लगता है। मार्च में अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पाण्डेय, रणबीर कपूर की पहली एक्शन फिल्म शमशेरा तथा कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया २ प्रदर्शित होंगी। फिलहाल इन फिल्मों के लिए न तो कोई चुनौती है, न यह किसी के लिए चुनौती बन रही है।
दो बड़े टकराव! - अप्रैल में जबरदस्त टकराव का संयोग बन रहा है। १ अप्रैल को बायोपिक फिल्म राकेट्री द नम्बी इफ़ेक्ट के बाद कंगना रानौत की एक्शन फिल्म धाकड़ प्रदर्शित होगी। ८ अप्रैल को प्रदर्शित धाकड़ को अगले हफ्ते ही तीन बड़ी फिल्मों से चुनौती मिलेगी। यह चुनौती बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा तो है ही, दक्षिण की दो अखिल भारतीय फ़िल्में केजीएफ़ चैप्टर २ और सालार फिल्म प्रदर्शकों के लिए धर्मसंकट पैदा कर देंगी। वह आमिर खान की फिल्म को भी नहीं नकार सकते और प्रभास और यश की फिल्म की भी उपेक्षा नहीं कर सकते। संभव है कि इन तीन फिल्मों में कोई आगे पीछे पलायन कर जाए। दो हफ्ते की शांति के बाद, अशांति पैदा करेगी टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी और अजय देवगन के निर्देशन और अभिनय वाली फिल्म रनवे ३४.
कॉमेडी ड्रामा और एक्शन - अप्रैल में बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्मो के बाद मई में ऎसी फिल्मों का संयोग नहीं बन रहा है। मई में राकेट गैंग (६ मई), १३ मई को कॉमेडी ड्रामा आँख मिचोली और थ्रिलर मिशन मजनू तथा २० मई को हिट और मिसेज चटर्जी वर्सेज नोर्वे प्रदर्शित होंगी। यही स्थिति जून में भी रहेगी। जून में अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म मैदान, विक्की कौशल, किअरा अडवाणी और भूमि पेडणेकर की गोविंदा नाम मेरा, आयुष्मान खुराना और राकुल प्रीत सिंह की डॉक्टर जी, अनिल कपूर की जग जग जिओ और नो मीन्स नो प्रदर्शित होंगी।
सितारा बहुल फ़िल्में - जुलाई में दिलचस्प सितारों से भरी फिल्मों का सिलसिला शुरू होगा। मोहित सूरी की एक विलेन की सीक्वल फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की एक्शन थ्रिलर फिल्म के बाद कैटरीना कैफ की फ़ोन भूत, रणवीर सिंह की कॉमेडी सर्कस और निर्देशक इन्दर कुमार की अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड प्रदर्शित हो रही है।यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा सकती हैं।
बड़ी फ़िल्में बड़ा टकराव - अगस्त से एक बार फिर बड़ी फिल्मों का सिलसिला शुरू हो जायेगा। अक्षय कुमार की आनंद एल राज के साथ दूसरी फिल्म पारिवारिक रक्षा बंधन ११ अगस्त को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को बड़ी चुनौती साबित होगी प्रभास की धार्मिक फिल्म आदिपुरुष, अफगान संकट पर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म गरुड़ तथा दक्षिण की तेलुगु फिल्मों के सितारे विजय देवेराकोंडा की फिल्म लाइगर प्रदर्शित होंगी। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर २०२२ के उत्तरार्ध को चांदी बरसाने वाला बना देंगी।
सिर्फ दो फ़िल्में - बॉलीवुड की स्टार पॉवर का जलवा सितम्बर में दिखाई देगा। फिलहाल की कहें तो इस महींने में सिर्फ दो फिल्में प्रदर्शित होंगी। यह दोनों फ़िल्में महँगी तो होंगी ही, बॉलीवुड के बड़े सितारे वाली भी होंगी। इस महीने ९ सितम्बर को रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय की फंतासी ट्राइलॉजी की पहली कड़ी ब्रह्मास्त्र १ प्रदर्शित होगी। फिलहाल ब्रह्मास्त्र के लिए पूरे तीन हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए खुले पड़े हैं। इसके बाद, ३० सितम्बर को हृतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा रीमेक फिल्म प्रदर्शित होगी।
बाद में शामिल होंगी ! - २०२२ के अंतिम तीन महीनों में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का टोटा लगता है। क्योंकि, अक्टूबर में केवल कंगना रनौत की फिल्म तेजस और अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु की रिलीज़ होने की सूचना है। नवंबर में कार्तिक आर्यन की शहजादा, धर्मा प्रोडक्शंस की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी योद्धा का पहला हिस्सा तथा वरुण धवन की फिल्म भेड़िया प्रदर्शित होंगी। दिसंबर में ईशान खट्टर की युद्ध फिल्म पिप्पा और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रैंचाइज़ी गणपत भाग १ के अलावा हॉलीवुड की अवतार २ प्रदर्शित होंगी। इससे ऐसा लगता है कि इन महीनों में सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ तथा शाहरुख़ खान की फिल्म पठान प्रदर्शित हो सकती है।