Thursday, 3 February 2022

पूजा हेगड़े की अला वैकुंठपुरमुलू का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

 



 

पैन इंडिया स्टार पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म  'राधे श्याम' की चर्चा चारों तरफ फैली हुई है.


फिल्म ''मोस्ट एलिजिबल बैचलर' की शानदार सफलता के बाद अब पूजा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है |


पूजा ने इस फिल्म में अमूल्य की भूमिका निभाई है, जो अपनी खुद की ट्रैवल एजेंसी चलाती है और आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है।


फिल्म में पूजा के पावर-पैक प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ हुई और उनका दमदार किरदार दर्शक के दिल में घर कर गया और अब एक बार फिर इस फिल्म से जुडी सभी यादें दर्शकों के बिच ताजा हो जायेगी |


जी हाँ, इस फिल्म का 6 फरवरी 2022 को ढिंचैक पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है, जिसे लेकर पूजा बहुत उत्साहित है | 

 

अपने उत्साह के बारे में बात करते हुए पूजा कहती है कि " 'अला वैकुंठपुरमुलू' साल 2020 की सबसे रोमांचक हाइलाइट्स में से एक थी। फिल्म ने महामारी में लॉकडाउन होने से पहले और होने बाद भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और जब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुई तो फिर से दुनियाभर के दर्शकों ने अपना पूरा प्यार दिया| अब इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला जो कामयाबी की नई मुकाम को छुएगी |"

 

आगे पूजा कहती है कि , "मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे  किरदार अमूल्य को अपना प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं उन लोगों की भी आभारी हूं जिन्होंने सिनेमा में मेरे द्वारा किये गए काम को पहचाना। उम्मीद है एक बार फिर अमूल्य को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिलेगा"

 

आने दिनों में पूजा हेगड़े फिल्म  'राधे श्याम', 'बीस्ट', 'भाईजान', 'सर्कस', 'आचार्य' और 'SSMB28' में दिखाई देंगी l

Wednesday, 2 February 2022

हिंदी में रिलीज़ होगी सामंथा की फिल्म शाकुंतलम और यशोदा




क्या सामंथा रुथ प्रभु का, पुष्पा द राइज पार्ट १ के ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा आइटम तथा वेब सीरीज द फॅमिली मैन सीजन २ के बाद, हिंदी बेल्ट में मांग बढ़ गई है ?


फिल्म शाकुंतलम की निर्माता नीलिमा गुना का यही विचार है. उन्हें लगता है कि पुष्पा के बाद, सामंथा की फिल्म शाकुंतलम को हिंदी में डब कर प्रदर्शित किया जाए तो फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है.


फिल्म शाकुंतलम में, सामंथा शकुंतला की भूमिका कर रही है. फिल्म में सामंथा की शकुंतला के दुष्यंत अभिनेता देव मोहन हैं. इस फिल्म में कबीर दुहान सिंह असुर राजा की भूमिका कर रहे हैं.


पिछले दिनों, इस फिल्म की चर्चा फिल्म में शकुंतला और दुष्यंत के बेटे भरत की भूमिका करने वाली बाल कलाकार अल्लू आरहा के कारण हुई थी.


अल्लू आरहा, पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन की बेटी है. सामंथा की एक अन्य फिल्म यशोदा भी हिंदी में डब कर प्रदर्शित की जायेगी.

एकता कपूर के रियलिटी शो में कंगना रानौत !



अपनी फिल्मों पंगा और धाकड़ के शीर्षक को, कंगना रानौत डिजिटल प्लेटफार्म पर साबित करती लगती है.


पता चला है कि वह एकता कपूर के एक रियलिटी शो को होस्ट करने जा रही है. यह रियलिटी शो बिग बॉस की किस्म का रियलिटी शो होगा, जहाँ कुछ प्रतिभागी ८-१० हफ्ते के लिए बंद रहेंगे.


यह शो किसी टीवी चैनल पर नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. यह डिजिटल प्लेटफार्म एकता कपूर का ऑल्ट बालाजी और एम एक्स प्लेयर है.


सलमान खान ने बिग बॉस को होस्ट करते समय खुद को बिग बॉस और बादशाह साबित किया था. क्या फिल्मों की क्वीन कंगना रानौत इस चौबीस घंटे के रियलिटी शो में खुद को धाकड़ साबित कर पाएंगी?

#Gangubai Kathiawadi का ट्रेलर ४ फरवरी को




काठियावाड़ की एक सीधी सादी लड़की गंगा, जिसे भाग्य काठियावाड़ से बॉम्बे ले आया. देखते ही देखते वह अपराध के दलदल में फंस गई.



बाद में वह गैंगस्टर से कमाठीपुरा के कोठे की मालकिन बन गई. वह कठोर थी. पर अपने कोठे की तवायफों कि संरंक्षक भी. मजाल की कोई उसकी लडकियों की तरफ बिना इजाजत नज़र डाल सके. ]वह इतनी दबंग थी कि वह करीम लाला को उसके अड्डे में घुस कर फटकार चुकी थी. 



काठियावाड़ की गंगा को हुसैन जैदी ने अपनी किताब माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के पन्नो में समेटा. अब इसी गंगुबाई पर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी का निर्माण किया है. 



उनकी फिल्म की गंगुबाई अभिनेत्री अलिया भट्ट बनी हैं. क्या अलिया भट्ट इस किरदार को रुपहले परदे पर अमर कर पाएंगी?



अजय देवगन, शांतनु महेश्वरी, विजय राज़, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, आदि की भूमिकाओं से सजी वाली यह फिल्म आख़िरकार २५ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म का ट्रेलर ४ फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा..

अजित कुमार की वलिमै (Valimai) चार भाषाओँ में २४ फरवरी से

 



तमिल फिल्म अभिनेता अजित कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म वलिमै के प्रदर्शन की तिथि निर्धारित हो गई है.


एच विनोद की लिखी और निर्देशित फिल्म वलिमै में अजित एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह एक निर्भीक पुलिस अधिकारी अर्जुन की भूमिका कर रहे हैं. उसे एक ऐसे बाइक सवार गैंग को नाश करना है, जो गंभीर अपराधों में लिप्त है.


इस फिल्म में कार्तिकेय गुम्मनाकोंडा, योगी बाबु, सेल्वा, आदि भी अपनी अभिनय के रंग दिखा रहे हैं. फिल्म में अजित कुमार की जोड़ीदार बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी है.


गैंगस ऑफ़ वासेपुर अभिनेत्री की यह दूसरी तमिल फिल्म है. उनका तमिल फिल्म डेब्यू रजनीकांत के साथ फिल्म काला (२०१८) से हुआ था.


वलिमै को दो साल से रुकी फिल्म कहा जा सकता है. प्रारंभ में फिल्म को २०२० के मध्य में प्रदर्शित किये जाने की योजना थी. परन्तु कोरोना महामारी के कारण पहले फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी,


फिर फिल्म के प्रदर्शन को भी बार बार टालना पड़ा. वलिमै पहले जनवरी २०२२ में प्रदर्शित होनी थी. पर अब तीन घंटे लम्बी फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में २४ फरवरी को प्रदर्शित की जा रही है.


Tuesday, 1 February 2022

अंतरराष्ट्रीय चंदन रॉय सान्याल

फिल्म 'सनक - होप अंडर सीज', प्रकाश झा की 'आश्रम' और वसन बाला की 'रे' में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता चंदन रॉय सान्याल अब  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है |पिछले दिनों चंदन रॉय और शोएब लोदीन अभिनीत 'दर-बदर' को ढाका फिल्म समारोह में दिखाया गया था. यह फिल्म २७वें मिन्स्क अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कार भी जीत चुकी है। फिल्म 'दर- बदर' को  चंदन ने लिखा है।



दर ब दर की कहानी एक अफगानी प्रवासी के यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है जो हॉलैंड में रहता है और चंदन से मिलता है। यह काबुल से लेकर एम्स्टर्डम तक की कहानी है जो अफगानिस्तान में अफगानी प्रवासी के संकट को दर्शाती है जो एक अभिनेता बनना चाहता है। फिल्म देशांतर गमन की मुसीबत और उसके प्रभाव पर प्रकाश डालती है |



इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर चंदन रॉय सान्याल का कहना है कि "यह बहुत ही खुशी की बात है कि ढाका फिल्म फेस्टिवल में 'दर-बदर' को प्रदर्शित किया गया है। मेरा मानना है कि यह इसका कॉन्सेप्ट दर्शकों को छू पाया और वो उससे जुड़ा हुआ महसूस किये । फिल्म को दर्शकों से बहुत सराहना और अच्छी प्रतिक्रिया मिली और बतौर अभिनेता और लेखक मुझे इस बात से बहुत संतुष्टि मिली है |  मैं इस अद्भुत और रियलिस्टिक कॉन्सेप्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।"

Sunday, 30 January 2022

मेजर के साथ गंगुबाई, विक्रांत रोणा और जयेश भाई ?

उपरोक्त सवाल मुंह बाए खडा है।  क्या फरवरी में फ़िल्में रिलीज़ होंगी ? क्योंकि साल की शुरुआत, जिसके प्रति इंडस्ट्री में बड़ा उत्साह था, बड़ा निराशाजनक हुई। तीन बड़ी फिल्मों आरआरआर, राधे श्याम और पृथ्वीराज की प्रदर्शन की तिथि अनिश्चित काल तक के लिए टाल दी गई। कोरोना के प्रकोप ने बॉक्स ऑफिस के बादशाहों की घिग्घी बंधा दी। क्या फरवरी में कोरोना का प्रकोप सांस लेंने देगा ? क्या मेजर के साथ गंगुबाई, विक्रांत रोणा और जयेश भाई आएंगे ?



एक फरवरी ८ फिल्में - एक साल तक सुचारू रूप से न चल सकें सिनेमाघरों के कारण गोदाम में फिल्मों का जमावड़ा लग गया था। इसलिए जैसे ही माहौल नियंत्रित होता लगा, नियंत्रण शिथिल किये गए, निर्माताओं ने अपने फिल्मों की रिलीज़ के लिए लाइन लगा ली। आज की तारीख़ में फरवरी के चार शुक्रवारों में ८ फ़िल्में प्रदर्शन के लिए कतारबद्ध है।  यह फ़िल्में हर प्रकार की है।  कॉमेडी, रोमांस, एक्शन, अतीत में विचरती फ़िल्में दर्शकों को लुभाने की कोशिश करना चाहती है। इससे पहले, यह जानने के बजाय कि कौन फिल्म दर्शकों को पसंद आयेगी, यह जान लिया जाए कि कौन कौन सी फ़िल्में फरवरी में ४, ११, १८ और २५ फरवरी को प्रदर्शित होने के लिए कमर कस चुकी है।



शाबाश मिथु बीफोर यू डाई - फरवरी के पहले शुक्रवार यानि ४ फरवरी को एक फिल्म लूप लपेटा डिजिटल माध्यम से स्ट्रीम होगी तथा दो फिल्में यानि शाबास मुथु और बिफोर यू डाई प्रदर्शित होंगी।  शाबास मुथु भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन मिताली राज के जीवन पर फिल्म है। इस बायोपिक फिल्म में अभिनेत्री तपसी पन्नू ने मिताली राज की भूमिका की है। इस फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया हैं।  उनकी यह फिल्म परजानिया और शाहरुख़ खान  की फिल्म रईस का निर्देशन कर चुके हैं। यहाँ यह भी बताते दें कि तपसी पन्नू की एक फिल्म लूप लपेटा डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने जा रही है। ४ फरवरी को प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म निर्देशक सुवेंदु घोष बिफोर यू डाई  कहानी एक कैंसर  मरीज और उसके  परिवार के इस गंभीर परिस्थिति का सामना करने की है।  फिल्म में ज़रीना वहाब, पुनीत राज, काव्य कश्यप, आदि की है।



मेजर, मेरे देश की धरती - फरवरी के दूसरे हफ्ते में, एक फिल्म गहराइयाँ ओटीटी  पर होगी।  पर बड़े परदे पर दो फ़िल्में मेजर और मेरे देश की धरती की धरती प्रदर्शित हो रही है।  मेरे देश की धरती नए चेहरों के साथ ग्रामीण पृष्ठभूमि  वाली फिल्म है।  मेजर बायोपिक एक्शन फिल्म है।  यह फिल्म २००८ के आतंकवादी हमले में मृत मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर फिल्म है। शशि किरण टिक्का के निर्देशन में  इस फिल्म में मेजर उन्नीकृष्णन की शीर्षक भूमिका अभिनेता अदिवि सेष ने की है।  अदिवि, तेलुगु फिल्म अभिनेता है।  बाहुबली द बिगिनिंग में वह भद्रा की भूमिका  कर चुके है।



क्यों नहीं बहुत उत्साह ? - यह तमाम फ़िल्में बॉक्स ऑफिस को उत्साहित करती नहीं लगती। बॉक्स ऑफिस को दरकार होती है, उन फिल्मों की, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार हो।  ऐसी फ़िल्में बड़े बजट मशहूर फिल्मकारों की बड़े सितारों के साथ फिल्में ही हो सकती है।  इसी लिए बॉक्स ऑफिस देखना चाहेगा कि मेजर अपने साथ गंगुबाई, विक्रांत और जयेश भाई को लेकर आयेगी ? दर्शकों की यह इच्छा गंगुबाई काठियावाड़ी के साथ पूरी हो सकती है।  संजय लीला भंसाली निर्देशित और अलिया भट्ट की  गंगुबाई की भूमिका वाली यह फिल्म ७ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही थी। लेकिन, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर के सामने आ जाने के बाद, गंगुबाई को फरवरी तक के लिए टाल दिया गया था।  यह फिल्म १८ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है।  गंगुबाई काठियावाड़ी को अकेले प्रदर्शित होने का मौक़ा मिल रहा है।  संजय लीला भंसाली के कारण यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।



जयेश भाई के मुकाबले विक्रांत - परन्तु, निगाहें फरवरी के चौथे हफ्ते में प्रदर्शित होने वाली दो फिल्मों पर होगी।  २५ फरवरी को रणवीर सिंह की गुजराती युवक की भूमिका वाली फिल्म जयेश भाई जोरदार प्रदर्शित होने जा रही है। पिछले साल क्रिकेट पर कबीर खान निर्देशित फिल्म '८३ के लुढ़क जाने के बाद, रणवीर सिंह अपनी इस सोलो रिलीज़ पर काफी भरोसा कर रहे थे। लेकिन उनकी उम्मीद पर घड़ों पानी फेर दिया विक्रांत रोणा ने।  कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप की फंतासी फिल्म ने हिंदी दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया है।  अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ के बाद, दर्शकों को ऐसा लगता है कि दक्षिण की फ़िल्में बढ़िया मनोरंजन दे सकती है।  इसी लिए दुनिया के ५५ देशों में १४ भाषाओं में प्रदर्शित हो रही विक्रांत रोणा जयेश भाई जोरदार से ज्यादा जोरदार साबित होने जा  रही है।  ऐसा लगता है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दक्षिण की फिल्मों से टक्कर मिलने जा रही है।



फिर भी बड़ा सवाल ! - परन्तु, बड़ा सवाल यह है कि क्या मेजर गंगुबाई, विक्रांत और जयेश भाई को लेकर आएगा? क्या यह फ़िल्में अपनी निर्धारित तारीखों में प्रदर्शित होंगी।  जनवरी का हाल देखने के बाद, कोई भी फरवरी से उम्मीद नहीं लगा रहा।  अगर कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ तो इन सभी फिल्मों को अगली तारीखों का इंतजार करना होगा। ध्यान रहे कि हॉलीवुड सुरक्षात्मक रुख अपनाये हुए है। फरवरी में हॉलीवुड की कोई भी बड़ी या चर्चित फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है।  फरवरी में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में मून फॉल ४ फरवरी, मेरी मी और डेथ ऑन नील ११ फरवरी को, अनचार्टेड १८ फरवरी और द गॉड फादर २५ फरवरी को प्रदर्शित हो रही है।  द गॉड फादर री रिलीज़ हो रही है। इसे देखते हुए शंका बनी रहना स्वाभाविक है।  फिर भी दर्शकों को मेजर के साथ गंगूबाई, विक्रांत और जयेश भाई का इंतज़ार रहेगा।

कुछ बॉलीवुड की 30 जनवरी २०२२

जल्द शुरू होगी पुष्पा २ - तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से पक्की खबर यह है कि अल्लू अर्जुन की २०२१ की सबसे बड़ी हिट फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ को अब जल्दी शुरू किया जाएगा। पहले फिल्म का टाइटल पुष्पा द राइज पार्ट २ रखा जाना था। परन्तु, अब फिल्म को पुष्पा द रूल टाइटल के साथ बनाया जाएगा। पुष्पा द राइज को हिंदी बेल्ट में आशातीत बड़ी सफलता मिली थी। इसलिए पुष्पा के दूसरे हिस्से को हिंदी बेल्ट के दर्शकों की पसंद के अनुरूप बनाया जायेगा। इसके लिए स्क्रिप्ट में बदलाव किये जा रहे हैं। फिल्म के कुछ दृश्य फिर से लिखे जा रहे हैं। अब फिल्म के नायक पुष्पा और खलनायक फहद फाजिल के बीच टकराव काफी गहरा होगा। यह शारीरिक भिडंत में तो होगा ही मानसिक टकराव भी खूब होगा। इनकी भिडंत के दृश्य बढाए जा रहे हैं। क्या अखिल भारतीय अपील के लिए फिल्म में बड़े बॉलीवुड एक्टर शामिल किये जाएंगे? एक चर्चा यह है कि हिंदी दर्शकों में अल्लू अर्जुन का जादू छाया हुआ है। इसलिए इसमें किसी ए लिस्टर बॉलीवुड एक्टर की जरूरत नहीं। पर अफवाह यह भी है कि कई बड़े बॉलीवुड सितारे पुष्पा २ में शामिल होंगे।



अक्षय कुमार की दो फिल्मों की सेल्फी ! - पिछले दिनों अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के सेल्फी लेते हुए एक चित्र जारी हुआ है। यह चित्र इन दोनों की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म सेल्फी का था। इस टाइटल के सुनते समय सहसा एक रोचक प्रसंग याद आ जाता है। जब अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड का निर्माण शुरू हुआ तब इस इस फिल्म का टाइटल सेल्फी रखा गया था। सीक्वल फिल्म का यह टाइटल वर्किंग नहीं था। क्यों कि ओह माय गॉड २ में समाज और खुद पर गहरी दृष्टि डाली गई थी। लेकिन, बाद में सेल्फी को ओह माय गॉड २ में बदल दिया गया। जब ओह माय गॉड को सेल्फी के रूप में बनाया जा रहा था, तभी निर्देशक राज मेहता ने अपनी अक्षय कुमार के साथ फिल्म का टाइटल सेल्फी ही रखा था। अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म मलयालम भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक थी। एक सुपरस्टार और ट्रांसपोर्ट अधिकारी के टकराव की इस दिलचस्प कहानी सुपरस्टार, ट्रांसपोर्ट अधिकारी के परिवार के साथ सेल्फी खिंचाने से मना कर देता है। इस पर अधिकारी उसके विरुद्ध षड़यंत्र करता है। अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक फिल्म सेल्फी टाइटल के साथ बनाई जा रही है। हो सकता है कि जब तक फिल्म पूरी हो फिल्म का मूल शीर्षक ड्राइविंग लाइसेंस अपना लिया जाए।



सामंथा की ऊ ऊ का जलवा ! - अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ का गीत ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा साला, फिल्म को हिंदी बेल्ट में हिट बनाने वाला एक बड़ा कारक है। इस गीत में अल्लू अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म स्टार सामंथा प्रभु अपनी मादक देह को कामुक ढंग से थिरका रही हैं। यही कारण है कि यह गीत १० लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। पर यह गीत विवादों में आ चुका है। कहा जा रहा है कि यह गीत सभी पुरुषों को लम्पट बताने वाला है। इसके बोलों में कामुकता और घटियापन है। इस गीत की धुन देवी श्री प्रसाद ने तैयार की है. गीत के बोल चन्द्र बोस ने लिखे है। पर संगीतकार इस गीत को हर पुरुष पर आरोप नहीं मानते। उनका कहना है कि इस गीत में सन्देश है। यह गीत एक राजनीतिक दल के समारोह में हो रहा है। यहाँ इसी प्रकार के लोगों का जमावडा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ ने हिंदी बेल्ट में धमाकेदार कारोबार किया है। यह फिल्म अब तक ९० करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है। तेलूग सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का जादू हिंदी दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है।



झमेले में सलमान खान ? - सलमान खान झमेले में फंसे लगते हैं। उनके पनवेल फार्महाउस के पडोसी केतन कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से अभिनेता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सलमान खान के फार्महाउस में कई एक्टरों की लाशें दफन है तथा इस फार्महाउस से बच्चो की तस्करी भी की जाती है। इस पर सलमान खान ने अपने वकील के माध्यम से कक्कड़ को कारण बताओ नोटिस दिया है कि क्यों नहीं अवमानना की कार्यवाही की जाए। बताया जाता है कि कक्कड़ और सलमान के बीच सम्पति को लेकर विवाद है। आरोप है कि सलमान खान ने कक्कड़ के फार्महाउस का रास्ता बंद कर रखा है। सच्चाई क्या है, यह तो जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नज़र नहीं आती। अब देखने की बात होगी कि अवमानना नोटिस का क्या हाल होता है?



वेब-शो 'चिड़िया उड़ में जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर - डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के पारिवारिक क्राइम ड्रामा वेब शो 'आर्या' की दूसरी किस्त में अपनी दौलत की भूमिका में बेहद सराहे गए, सिकंदर खेर अपने अगले प्रोजेक्ट 'चिड़िया उड़' से फिर दर्शकों के सामने होंगे । हरमन बावेजा और विक्की बाहरी द्वारा निर्मित यह शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। इस शो का निर्देशन मराठी निर्देशक रवि जाधव करेंगे, जो बैंजो, छत्रपति शिवाजी और टाइमपास डुओलॉजी जैसी सफल फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। शो में स्लमडॉग मिलियनेयर फेम मधुर मित्तल भी अहम भूमिका में होंगे। जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर के साथ २०१९ की स्लीपर हिट, रोमियो अकबर वाल्टर में काम कर चुके हैं, सूत्रों की माने तो वेब-शो में सिकंदर अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका कर रहे है।

Friday, 28 January 2022

Luv Films Side A Side B trailer out

 


This Valentine Season, witness the musical lovestory, Side A Side B. Presented by Luv Films, this bittersweet lovestory's trailer just dropped in today and is slated to release on 11th February 2022 on T-Series Youtube channel. The film is written and directed by Sudhish Kamath, starring debutants Rahul Rajkhowa and Shivranjani Singh, with music by Sudeep Swaroop.

 

 

 

Synopsis: When young musicians Joel and Shivi go on a 44 hour long train ride from Guwahati to Mumbai, they realise it might be their last time together.

 


Side A Side B is a musical love story that captures eight musical moments from that life changing journey.

वायरल हरियाणवी और वैष्णवी राव का पहला गीत दिल लुटदा



 

वायरल हरियाणवी ने बहुप्रतिभाशाली कलाकार सुमित गोस्वामी का अपना 2022 का पहला सॉन्ग 'दिल लुट्टा' रिलीज़ किया। इस रोमांटिक सॉन्ग में गायक खूबसूरत अभिनेता और इन्फ्लुएंसर वैष्णवी राव के साथ हैं। सॉन्ग में रोमांस की खूबसूरत नजाकत के साथ एक उम्दा म्यूजिक फ़्लो है। ‘दिल लुटदा’ हमारे युवा और प्रतिभाशाली सुमित द्वारा लिखा, कम्पोज़ और गाया गया है।    


 

सुमित गोस्वामी ने उत्तर भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी बैक टू बैक हिट देने के कारण बहुत प्रसिद्धि पायी है, और एक बार फिर इस रोमांटिक लेकिन बेहद खूबसूरत सॉन्ग के साथ दिल जीतने के लिए तैयार हैं। प्रसिद्ध म्यूजिक विडियो डायरेक्टर दीपेश गोयल ने सुमित के इस म्यूज़िकल सेट को बेहतरीन दृश्यों के साथ फिल्माया है।


 

यह गीत एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताता है जो किसी को अपनाने के लिए तैयार नहीं है और यह मानता है कि अगर भाग्य में होगा तो वे खुद पास आ जाएंगे। आज की बेहतरीन धुनों, सुमित के अद्वितीय स्वभाव और वैष्णवी के जलवों के साथ, यह सॉन्ग निश्चित रूप से फैन्स का पसंदीदा सॉन्ग बन जाएगा।


 

वायरल हरियाणवी के साथ अपनी दूसरी रिलीज के लिए उत्साहित, सुमित गोस्वामी ने कहा, “मैं वायरल हरियाणवी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। न केवल इस सॉन्ग के क्रीऐशन के दौरान, बल्कि ऊंचे दर्जे के डायरेक्टर दीपेश गोयल के डिरेक्शिन में वैष्णवी के साथ इसकी शूटिंग के दौरान भी मैंने बहुत अच्छा समय देखा। इस जमाने में भी, सॉन्ग एक श्रेष्ठ जोड़ी के बीच एक बेहतरीन रोमांटिक स्टोरी प्रस्तुत करता है। इस आशा के साथ, मैं हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में और अधिक योगदान देने की उम्मीद करता हूं।”

Wednesday, 26 January 2022

Pranay Jha’s debut song Oh Humnaseen

 


The upcoming soulful romantic song Oh Humnaseen is on its way to giving the essence of yesteryear romance to music lovers. The song had been launched on 25th January in Mumbai. The song is released by Zee music under the banner of Universal Entertainments is a music video depicting the classic love story between debutant actor Pranay Jha and social media sensation Anjali Arora against the picturesque and breathtaking landscape of Kashmir. The event was attended by Pramod Shashtri, Pawan Mishra and Pranay Jha. The launch was followed by media interaction.

 

The video is picturized on the song in the melodious voice of Yaseer Desai.  The song will take the audience to an era of yesteryears.

 

Pranay Jha is making his Bollywood debut with this soulful romantic song along with social media sensation Anjali Arora. The director Pramod Shashtri’s new song written and composed by Rashid khan has the essence of 70s romance with a rather contemporary touch.  Pranay has come on a business trip in the scenic valley of Kashmir, falls in love at first sight with Anjali at the hotel. Anjali is an intern at the hotel and takes good care of Pranay. Pranay becomes restless whenever Anjali is out of his sight. She captures his imagination and occupies a permanent place in his fantasy.

 

On the launch of the song, Pramod Shashtri seems very blissful. He was confident with the choice of the actor, as both Pranay and Anjali have pulled off the song with their performance. He said the era of the 80s are back and today’s generation will enjoy such soulful song.

 

Pawan Mishra quoted Kashmir as an apt for such a romantic song. The cinematography of the song is fabulous and Pranay and Anjali have done justice to their character.

 

Debutant actor Pranay Jha had presented his gratitude towards Pawan Mishra who has shown confidence in him. He also thanked the people of Kashmir for their warmth and great hospitality. He said that Kashmir has everything to offer which Indian Film Producers look for. About his acting in the song, he added be yourself and the world will always appreciate you. Acting offers a wide canvas but one needs to put in efforts to carve out a niche for himself, says Pranay. He is nevertheless confident of navigating through this difficult terrain, what is known as Bollywood, with the support of his family and friends and his ability to overcome all obstacles by his grit and determination.

Third schedule of Shriya Saran and Sharman Joshi-starrer 'Music School in Hyderabad

 


It's the kick-off of the third schedule of India's most awaited musicals by Ilaiyaraaja - 'Music School'. Starring Sharman Joshi and Shriya Saran, the film launches into shoot in Hyderabad. In view of the third wave of the coronavirus pandemic, the makers of the musical have a deputed a team that sanitizes the studio, location and vanity vans. The film's team ensures social distancing and the use of masks on the set. As a norm, anyone new to the set must undergo an antigen test and RT-CPR tests of the cast and crew are being done once a week.

 

The team has a general physician on board in case there is a medical emergency. Despite the challenges, filmmaker Papa Rao Biyyala is determined to spare no effort to bring to the audience a rich visual and sonic extravaganza observing the due precaution. The upcoming Ilaiyaraaja musical is about two teachers, Mary D’Cruz and Manoj (played by Shriya and Sharman respectively) who try their best to shake off the influence of an unimaginative education system over pupils with the culture and refinement of music and theatre.

 

Papa Rao Biyyala says, “The second schedule of Music School was an absolute blast. The entire team enjoyed being in a musical ambience. We launch into the third schedule by playing off to the energy of the new year. At the same time, we take the safety of our team very seriously. We make sure that only those who are absolutely required are present on the set. It's a great relief that the sanitisation team is extremely thorough and the film's team is cautious and considerate.”

 

Produced by Yamini Films and written and directed by Papa Rao Biyyala, 'Music School', a one-of-a-kind bilingual (Hindi and Telugu) musical by Ilaiyaraaja, with cinematography by Kiran Deohans and starring Sharman Joshi, Shriya Saran, Shaan, Suhasini Mulay, Prakash Raj, Benjamin Gilani, Srikanth Iyengar, Vinay Varma, Mona Ambegaonkar, Gracy Goswamy, Ozu Barua, Bugs Bhargava, Mangala Bhatt, Phani Eggoti, and Vaquar Shaikh.

Monday, 24 January 2022

साकिब सलीम का ‘नया सफर' 'तीन तिगाड़ा'



फिल्म '83' में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका करने वाल सकीब सलीम की रुचिर अरुण द्वारा निर्देशित 'तीन तिगाड़ा' में एक प्रवासी चोर के रूप में तारीफ़ की जा रही है | यह कहानी अमेज़ॅन प्राइम के नए एंथोलॉजी 'अनपॉज्ड: नया सफर' की पांच कहानियों में से एक है |  



इस फिल्म को करने के लिए साकिब बहुत अधिक उत्साहित इसलिए हुए कि यह कई लोगों के जीवन और महामारी के बीच संवेदनशीलता और सामने आयी भारी परिस्थितियों को उजागर करता है |  'अनपॉज्ड: नया सफर' में पाँच प्रमुख फिल्म मेकर द्वारा बनाई हुई पांच कहानियां शामिल है, जिसमें रुचिर अरुण की 'तीन तिगाड़ा', नुपुर अस्थाना की 'द कपल', अयप्पा केएम की 'वॉर रूम', शिखा माकन की 'गोंद के लड्डू', और नागराज मंजुले की 'वैकुंठ' शामिल है |


 

साकिब की 'तीन तिगाड़ा' तीन इंसान के जीवन में पैदा हुए भय और अनिश्चितता पर प्रकाश डालती है, जो कि अपने जीवन यापन के लिए चोरी करते है। यह उन लोगों की दशा को रेखांकित करती है जो एक बड़े शहर में जीवन यापन के लिए अवैध साधनों का सहारा लेते है। इसमें चंदन की भूमिका साकिब निभा रहे है, जो एक ऐसा चोर है जिसे बहुत जल्दी गुस्सा आता है और इसी चोरी के काम से वो अपने परिवार का भरण-पोषण करना चाहता है।


 

'अनपॉज्ड: नया सफर' के 'तीन तीगाड़ा ' में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर साकिब का कहना है कि “महामारी के बीच, हम सभी ने विभिन्न प्रकार के नुकसान उठाए है । जिसके चलते हमें अनिश्चितता का सामना करना पड़ा और इससे बाहर निकलने के लिए हम  प्रेरणादायी कहानियां लेकर आए है, जो खुशी का माहौल बनाता है | 'अनपॉज्ड: नया सफर' निराश जीवन में आशा की किरण फैलती है और बतलाती है कि अपने आप को बेहतर बनाने के लिए हमें जीवन में निरतंर चलते रहना चाहिए | वास्तविक जीवन में उसे जीना और 'अनपॉज्ड: नया सफर' के लिए चंदन के रूप में अभिनय करना बहुत ही मार्मिक और अद्भुत था । मैं आभारी हूं कि यह वर्ष मुझ पर मेहरबान रहा। मैं उन समीक्षकों का धन्यवाद करता हूँ  जिन्होंने 'तीन तिगाडा' के लिए अपना समय निकालकर इसे देखा और मेरे काम की तारीफ़ की |"


 

साकिब सलीम के दूसरे प्रोजेक्ट 'काकुड़ा' और 'क्रैकडाउन सीजन 2'  है l