भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 4 May 2022
Doctor Strange In the Multiverse of Madness के कुछ चित्र
Jayeshbhai Ki Journey!
What if Doctor Strange in the Multiverse of Madness was made with a Bollywood starcast?
Marvel Studios’s most anticipated film Doctor Strange in the Multiverse
of Madness has created a huge wave across India and audiences are rushing to
book their tickets. It's bumper advance bookings 30 days before release- making this the
first-ever such advance for any Hollywood release. While everyone is excited to
watch Benedict Cumberbatch take you on a rollercoaster ride into the
multiverse, we wonder which Bollywood actor would be the perfect match if the
film was made in India.
Shahrukh Khan as Doctor Strange - Dr. Stephen Strange, who is witty, charming and an extremely gifted surgeon could be played perfectly by Bollywood’s Badshah Shahrukh Khan. The superstar has the right attitude to serve as the Sorcerer Supreme.
Kiara Advani as Wanda Maximoff - The humble person with the power to harness chaos magic, engage in telepathy and alter reality, the young actress Kiara Advani would make a perfect Wanda. Kiara portrays her generosity and stunning acting skills on the screen which m would make her the perfect match.
Anushka Sharma as Christine Palmer - As the love interest of Doctor Strange, Christine Palmer’s character of strong-headed counterpart would be played perfectly by leggy lass Anushka Sharma.
Arshad Warsi as Wong - The quirk that Wong brings to the screen with his impeccable knowledge can only and only be pulled off by Arshad Warsi. The actor has time and again added a fresh twist to each of his characters and just thinking about it gets us excited to see Arshad as Wong.
Vicky Kaushal as Baron Mordo - Vicky Kaushal has the potential to carry out the serious role of Baron Mordo, and it would be interesting to see the chemistry between Shahrukh and Vicky.
Alia Bhatt as America Chavez- Alia Bhatt will fit the bill perfectly to play a character that can travel through the multiverse, and a new introduction to MCU, America Chavez. Her youthfulness and the skill of transforming herself into any character would add to the character.
इमरान हाशमी और सलमान खान की टाइगर जोड़ी ने मनाया ईद का जश्न !
बॉलीवुड सुपरस्टार इमरान हाशमी को पार्टियों में शामिल होने के लिए नहीं, बल्कि उनकी पहचान
फ़िल्मों में अलग-अलग भूमिका निभाने वाले एक उम्दा एक्टर के तौर पर होती है l अब तक के दो दशक
लम्बे करियर में इमरान हाशमी ने कभी भी किसी भी बॉलीवुड पार्टी में शिरकत नहीं की
और हमेशा से बढ़िया-बढ़िया फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने पर फोकस किया. मगर इस
बार इमरान ने अपवाद के रूप में बॉलीवुड की एक भव्य पार्टी में शामिल होकर उसका
भरपूर लुत्फ़ उठाया l
हम जिस पार्टी की बात कर रहे हैं,
वह पार्ट कोई और नहीं, बल्कि मंगलवार को
सलमान खान की ग्लैमरस ईद पार्टी थी,
जिसे सलमान के जीजा आयुष शर्मा और बहन अर्पिता
शर्मा ने मुंबई में खार स्थित अपने आलीशान घर पर होस्ट किया था l
गौरतलब है कि इमरान हाशमी ने इस पार्टी में बॉलीवुड के अन्य सितारों के साथ
बहुत एंजॉय किया. यहां उनकी मुलाकात सलमान खान,
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह,
कंगना रनौत,
जैकलीन फर्नांडीस, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर,
सुष्मिता सेन,
हुमा कुरैशी,
अनिल कपूर,
सुनील शेट्टी जैसे कई सितारों से हुई. इनमें से
कई स्टार्स के साथ इमरान काम भी कर चुके हैं l
आखिर ऐसा क्या हुआ कि इमरान हाशमी ने 20 से चले आ रहे अपने ही नियम को
तोड़ने और सलमान की ईद पार्टी में शामिल होने का फ़ैसला लिया? फ़िल्म इंडस्ट्री
से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऐसा नहीं हैं इमरान हाशमी पार्टी करने में यकीन
नहीं करते हैं l सूत्र ने कहा कि इमरान हमेशा से काम पर ध्यान केंद्रित करने पर विश्वास
करते आए हैं और वो शुरू से ही इस बात को मानते रहे हैं कि उनका काम ख़ुद बोले, ना कि वो बार किसी
पार्टी में शामिल होकर अपना प्रचार-प्रसार करें l इमरान ने हमेशा से अपने बनाए इसी नियम का पालन
किया है l
इस संबंध में सूत्र ने आगे कहा,
"इस बार ईद पार्टी में शामिल होने के लिए जब ख़ुद सलमान खान और उनके परिवार की तरफ से
न्यौता आया तो इमरान ने इस निमंत्रण को फ़ौरन स्वीकार कर लिया और पार्टी में शामिल
होने के लिए हामी भर दी l ऐसे में इमरान ने काम के बीच अपने इर्द-गिर्द के माहौल को हल्का बनाते हुए
थोड़ी मस्ती करने का भी फैसला लिया l
"
उल्लेखनीय है कि इस ईद पार्टी में इमरान हाशमी किसी तड़क-भड़क अंदाज़ में
नज़र नहीं आए, बल्कि इस जश्न में शामिल होने के लिए इमरान ने बेहद सौम्य अंदाज़ को चुना l ईद के अनुरूप
परिधान में पहुंचे इमरान ने पार्टी में बखूबी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और इमरान
पार्टी को कवर करने पहुंची मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे l
गौरतलब है कि इन दिनों यह चर्चा
बहुत ज़ोर-शोर से चल रही है कि इमरान हाशमी यशराज फ़िल्म्स द्वारा भव्य
अंदाज़ में बनाई जा रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के साथ एक बेहद अहम रोल में
नजर आएंगे l इससे पहले इमरान हाशमी ने ना तो यशराज फ़िल्म्स की किसी फिल्म में काम किया
है और ना ही कभी सलमान खान के साथ हालांकि फिल्म में इमरान हाशमी के काम करने को
लेकर यशराज फिल्म्स ने किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान भी अभी तक नहीं किया है l
उल्लेखनीय है कि टाइगर 3 के अलावा,
इमरान हाशमी अक्षय कुमार के साथ फिल्म सेल्फ़ी
में भी लीड रोल नज़र आएंगे जिसे करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा
प्रोड्यूस किया जा रहा है l
हाल ही में इमरान हाशमी वीडियो सॉन्ग इश्क ना करते में दिखाई दिये थे
जिसमें इमरान के अंदाज़ को लोगों ने खूब पसंद किया था. इमरान हाशमी का यह गाना 24
अप्रैल को उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया था,
जिसे उनके फैंस ने हाथों हाथ लिया और इस तरह से इमरान
का यह गाना काफ़ी लोकप्रिय साबित हुआ l
Tuesday, 3 May 2022
कब प्रदर्शित होगा अवतार २ #Avatar2 का ट्रेलर!
जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार २ के प्रदर्शन की तिथि के साथ साथ फिल्म का ट्रेलर कब और कहाँ देखा जा सकेगा की घोषणा कर दी गई.
डिज्नी की अवतार २, इस साल १६ दिसम्बर २०२२ को पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित होगी. एवेंजरस एन्डगेम के प्रदर्शित होने से पहले तक दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का कीर्तिमान स्थापित करने वाली अवतार, आज से १३ साल पहले १८ दिसम्बर २००९ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करते हुए २८४.७२ करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया था.
इसीलिए दुनिया के दर्शकों को फिल्म के दूसरे हिस्से के प्रदर्शन की बहुत अधिक प्रतीक्षा थी. इस फिल्म का ट्रेलर सबसे पहली बार सिनेमाकॉन २०२२ में देखा गया . बताया जा रहा है कि डिज्नी द्वारा सिनेमाकॉन में अवतार २ का या तो ट्रेलर दिखाया गया. इस फिल्म के टुकडे सोशल मीडिया पर बिलकुल नहीं दिखाए जायेंगे.
अवतार २, के सिनेमाघरों में कई संस्करण देखने को मिलेंगे. यह फिल्म सिनेमा के इतिहास में कई भिन्न तकनीक, मसलन आईमैक्स ३ डी., पीएलएफ, हाई रेज, हाई एफपीएस, आदि में देखी जा सकेगी.
यह फिल्म दुनिया की १६० भाषाओं में डूब का प्रदर्शित की जाएगी. बेशक इसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भी होगी. इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज २ के अंत में दिखाया जाएगा.
Monday, 2 May 2022
@MaheshBabu की तेलुगु फिल्म Sarkaru Vaari Paata का एक्शन रोमांस और कॉमेडी ट्रेलर
सिंगर रवीना मेहता के 'तेरे लिए' को १ मिलियन व्यूज
सिंगर रवीना मेहता का नया R&B
(Rhyms & Blues) गाना 'तेरे लिए' हालही में २९
अप्रैल २०२२ को रिलीज हुआ, और गाना रिलीज होने के २ दिन के अंदर १ मिलियन व्यूज पार भी कर दिए| इतना ही नहीं बल्कि
इस गाने के सोशल मीडिया पर भी बहुत वीडियो वायरल हो रहे है|
रवीना मेहता ने अपने नए गाने 'तेरे लिए' के बारे में कहा कि उनका यह गाना एक महिला के नजरिए से किसी रिश्ते की
शुरुआत में लालसा, प्यार और अनिश्चितताओं के बारे में है|
जब २०२१ के शुरुआत में ही रवीना दक्षिण एशियाई
कलाकारों के साथ परफॉर्म करके लौटी थीं,
तब उसे यह
गाना लिखने का ख्याल न्यूयॉर्क में आया|
वहां मिली इसी प्रेरणा से उन्होंने हिंदी के साथ R&B साउंड को मिलाकर
गाना तैयार करने का फैसला किया, जिसमें पंजाबी भाषे का भी थोड़ा टच हो. आगे उन्होंने कहा ""मैं
बहुत ही खुश है की उनका गाना दर्शको को इतना पसंद आ रहा है| मुझे हमेशा हिंदी
म्यूजिक में R&B साउंड का इस्तेमाल करना चाहती थीं और इस गाने में उन्हें ऐसा करने में
सफलता मिली है. रवीना ने कहा है कि जो दक्षिण एशियाई महिला कलाकार R&B साउंड के क्षेत्र
में ज्यादा काम करना चाहती है|
'तेरे लिए' गाने को 'मैजिक सिटी' कहने वाले मियामी
में फिल्माया गया है. रवीना मेहता ने खुद इस गाने को लिखा है और इसे अपनी खूबसूरत
आवाज भी दी है. पिछले साल उन्होंने टाइगर
श्रॉफ के कैसानोवा एकॉस्टिक वर्जन में जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दिया था. रवीना का गाना
तेरे लिए उनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
TOMORROW X TOGETHER unveiled the tracklist of their 4th EP, minisode 2: Thursday’s Child
Gen Z ‘it’ boys
TOMORROW X TOGETHER (SOOBIN, YEONJUN, BEOMGYU, TAEHYUN, HUENINGKAI) unveiled
the tracklist of their 4th EP, minisode 2: Thursday’s Child through their official social
media channel. The tracklist presents a total of five songs that depict the
complex emotions that accompany a breakup: “Opening Sequence,” “Trust Fund Baby,”
“Lonely Boy,” “Thursday’s Child Has Far To Go” and the lead single “Good Boy
Gone Bad.”
The four previously
released versions of concept photos,
‘MESS,’ ‘END,’ ‘HATE,’ and ‘TEAR,’ interpret heartbreak in its multifarious
nature. The title of the new lead single, “Good Boy Gone Bad” seems to imply
yet another transformation for Gen Z’s ‘it’ boys to undergo.
Notably, the
members of TOMORROW X TOGETHER have made creative contributions to all five
tracks of the EP. YEONJUN made his return as rapmaker for “Good Boy Gone Bad,”
following his contribution to “LO$ER=LO♡ER” from The Chaos
Chapter: FIGHT OR ESCAPE. TAEHYUN and HUENINGKAI wrote lyrics for “Opening Sequence”; YEONJUN AND
TAEHYUN penned “Trust Fund Baby” together; YEONJUN and HUENINGKAI worked on the rap and lyrics for
“Lonely Boy.” “Thursday’s Child Has Far To Go” credits TAEHYUN for both song
and lyrics, while BEOMGYU makes his return as producer for the first time in
two years since “Maze in the Mirror.”
The EP has recorded
over 1.4 million pre-orders in just fifteen days,
surpassing the band’s own record. TOMORROW X TOGETHER will release minisode 2: Thursday’s Child on May 9.
Bhool Bhulaiyaa गीत का भुला देने वाला रिक्रिएशन
Sunday, 1 May 2022
राष्ट्रीय सहारा ०१ मई २०२२
हिंदी के बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ सितारे का यश !
२०१८ से पहले तक, हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर, बॉलीवुड की फिल्मों और सितारों का दबदबा हुआ करता था. किसी खान या कुमार या देवगन की फ़िल्में टॉप टेन में हुआ करती थी. हालाँकि, इससे पहले भी, बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों ने पहले २०१५ और फिर २०१७ में बॉलीवुड की फिल्मों को चुनौती देनी शुरू कर दी थी. टॉप टेन ग्रॉसर फिल्मों में बाहुबली २ द कांक्लुजन और बाहुबली १ द बेगिनिंग का नाम शामिल हो गया था. परन्तु आज २०२२ में काफी हेरफेर हो चुका है. इसी साल दक्षिण की दो अखिल भारतीय फिल्में आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ ने दो बॉलीवुड फिल्मों संजू और पद्मावत को टॉप १० से नीचे धकेल दिया है.
यश का यश - आज हिंदी के बॉक्स ऑफिस पर जलवा कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का है. यह फिल्म दो हफ्ते पहले टॉप १० ग्रॉसर फिल्मों में शामिल हुई है. इस फिल्म ने १४ अप्रैल को प्रदर्शित होने के बाद, कई नए कीर्तिमान बनाए हैं, भविष्य में जिनकी चुनौती बॉलीवुड के सितारों के सामने होगी. इस फिल्म ने पहले दिन (गुरुवार १४ अप्रैल) को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ़्तार अर्ध शतक ५३.९५ करोड़ लगा दिया. इस प्रकार से, फिल्म ने गाँधी जयंती के अवकाश पर प्रदर्शित हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के ५३.३५ करोड़ की शुरुआत को झुलसा दिया. यश के इस यश का परिणाम था कि केजीएफ २ ने अगले १० दिनों में ४६.७९ करोड़, ४२.९० करोड़, ५०.३५ करोड़, २५.५७ करोड़. १९.१४ करोड़, १६,३५ करोड़, १३,५८ करोड़, ११.५८, १८.२५ करोड़ और २२.६८ करोड़ का विशुद्ध कारोबार करने के बाद, ११ वे दिन ३०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.
बॉलीवुड सितारों की फ़िल्में - केजीएफ़ २ के बाद, कुछ सप्ताहों तक, दक्षिण की कोई ऎसी फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल करे और हिंदी फिल्मों को चुनौती साबित हो. यह समय, बॉलीवुड सितारों के लिए खुद की सितारा चमक प्रमाणित करने का होगा. शुक्रवार से बॉलीवुड के सुपर सितारों की फ़िल्में प्रदर्शित होने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है. २४ अप्रैल को अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे ३४ और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ प्रदर्शित हो चुकी होगी. उसके बाद के सप्ताहों में रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार और सर्कस, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और रक्षाबंधन, रणबीर कपूर की शमशेरा और ब्रह्मास्त्र और आमिर खान की लाल सिंह चड्डा, हृथिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा की रीमेक, अक्षय कुमार की राम सेतु, वरुण धवन की भेड़िया और सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली रिलीज़ होंगी.
यश की चुनौती ! - इन फिल्मो में से एकाधिक बेहतरीन कारोबार कर सकती है. क्योंकि, अधिकांश फ़िल्में त्योहारों वाले उपजाऊ शुक्रवार या सप्ताहांत में प्रदर्शित हो रही है. चूंकि, यह फ़िल्में बड़ी स्टारकास्ट और बजट वाली फ़िल्में है. इसलिए इनके लिए बॉक्स ऑफिस पर १०० या २०० करोड़ का कारोबार कर पाना आसान होगा. यहाँ बताते चलें कि उपरोक्त सभी अभिनेताओं की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस टॉप टेन में रहा करती थी. यानि इनकी फ़िल्में घरेलु बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ तक का आंकड़ा खड़ा कर चुकी है. इसके बावजूद इन शीर्ष सितारों के लिए यश की चुनौती पार करना आसान न होगा.
केजीएफ़२ के कीर्तिमान ! - क्योंकि, इस बार चुनौती यश की होगी. केजीएफ़ के दुसरे चैप्टर की होगी. यह चुनौती इन फिल्मों के नायक अभिनेताओं के लिए काफी कड़ी साबित होगी. क्योंकि, अब यह चुनौती कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ्र२ की होगी. यह फिल्म दूसरे साप्ताहांत में ही ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है. अर्थात सिर्फ ११ दिनों में ३०० करोड़ पार. बॉलीवुड के तमाम सुपर सितारों का ३०० करोड़ का आंकड़ा छूना ही सपने के समान है. सिर्फ दो वीकेंड में ३०० करोड़ का आंकड़ा छूना तो किसी आमिर खान, सलमान खान के लिए दिवास्वप्न देखने जैसी बात होगी. केजीएफ़२ अपने प्रदर्शन के ९वे दिन ही २८० करोड़ से अधिक का विशुद्ध कारोबार कर चुकी थी. ऎसी उम्मीद की जा रही थी कि यह १०वे दिन ३०० करोड़ क्लब में पहुँच जाएगी. पर १ करोड़ कुछ लाख की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका. अलबत्ता, केजीएफ़ चैप्टर २ ने दूसरे साप्ताहांत के ख़त्म होने से पहले ही ३०० करोड़ क्लब का कारनामा कर लिया था.
बॉक्स ऑफिस पर खरा ! - धार्मिक मान्यताओं में १३ का अंक शुभ माना जाता है. बॉलीवुड की भी १३ ऐसी फ़िल्में है, जिनमे दम है. यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हंगामेदार कारोबार कर सकती हैं! पर क्या ऐसा कारोबार? केजीएफ२ ने पहले दो दिनों में १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था. यह फिल्म चौथे दिन २०० करोड़ क्लब के निकट थी. बॉलीवुड की किस फिल्म में है ऐसा दम!! टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंथी २ कर सकती है. लेकिन, कर नहीं पायेगी. रनवे ३४ इसे चाट सकती है. जयेशभाई जोरदार और सर्कस से उम्मीद करना ठीक न होगा. पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु के लिए भी ऐसा कहा जा सकता है. इन फिल्मों का २०० करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन ही काफी होगा. लाल सिंह चड्डा और शमशेरा के बारे में तो नहीं पर ब्रह्मास्त्र के बारे में कहा जा सकता है कि इसका प्रारंभ बहुत बढ़िया हो सकता है. कितना बढ़िया ! अभी यह कहना उचित नहीं. समय की प्रतीक्षा करना ठीक होगा.
हिंदी के बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ़ चैप्टर २
पहला दिन (गुरुवार १४ अप्रैल)
५३.९५ करोड़,
दूसरा दिन (शुक्रवार १५ अप्रैल)
४६.७९ करोड़,
तीसरा दिन (शनिवार १६ अप्रैल)
४२.९० करोड़
चौथा दिन (रविवार १७ अप्रैल) ५०.३५ करोड़
पांचवा दिन (सोमवार १८ अप्रैल)
२५.५७ करोड़
छठां दिन (मंगलवार १९
अप्रैल) १९.१४ करोड़
सातवाँ दिन (बुद्धवार २० अप्रैल)
१६,३५ करोड़
आठवा दिन (गुरुवार २१
अप्रैल) १३,५८ करोड़
नौवा दिन (शुक्रवार २२
अप्रैल) ११.५६ करोड़
दसवां दिन (शनिवार २३
अप्रैल) १८.२५ करोड़
ग्यारहवां दिन (रविवार २४ अप्रैल)
२२.६८ करोड़
महायोग (११ दिनों का)
३२१.१२ करोड़
टॉप टेन ग्रॉसर फ़िल्में
दंगल
बाहुबली २
आर आर आर
बजरंगी भाईजान
सीक्रेट सुपरस्टार
पीके
केजीएफ २
२.०
बाहुबली
सुल्तान
कुछ बॉलीवुड की ० १ मई २०२२
वरुण धवन ने चलाई मोटर साइकिल, कानपूर में बवाल ! - पिछले दिनो, अरुण धवन निर्देशक नितीश तिवारी की फिल्म बवाल की शूटिंग कानपुर में कर रहे थे. उन्होंने फिल्म के एक दृश्य में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल चलाई थी. इस दृश्य में वह हेलमेट नहीं पहने हुए थे. इस पर एक पुलिस कर्मी ने उनका चालान काट दिया. आनन फानन में तेज तर्रार उत्तर प्रदेश पुलिस ने वरुण धवन को ऑन लाइन दो नोटिस भेज दिए. जब यह मामला सोशल मीडिया के जरिये वरुण धवन के कानपुर के प्रशंसकों के संज्ञान में आया तो वह पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिले. चालान को निरस्त कर दिया गया. लेकिन, तब तक कानपुर का नुकसान हो चुका था. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ने निर्णय लिया कि आगे की शूटिंग कानपूर के बजाय लखनऊ में होगी. २४ अप्रैल को जब वरुण धवन लखनऊ में बवाल की शूटिंग कर रहे थे, उस दिन वह अपना वर्किंग जन्म दिन मना रहे थे. अब वरुण धवन ३५ के हो गए हैं. बताते चलें कि बवाल वरुण धवन के करियर की २०वी फिल्म है. इस फिल्म में वरुण धवन की नायिका जाह्नवी कपूर है. अलिया भट्ट और सारा अली खान के साथ हिट जोड़ी बनाने वाले वरुण धवन की बवाल जाह्नवी के साथ पहली फिल्म है. यह फिल्म ७ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी.
रणबीर कपूर के एनिमल की शूटिंग शुरू! - अपनी पहली तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से सफलता का झंडे गाड़ने वाले निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी को इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह को निर्देशित करने का मौका मिला. शाहिद कपूर के साथ इस हिंदी रीमेक को बड़ी सफलता मिली. इसके साथ ही बॉलीवुड में संदीप के रास्ते खुल गए. उन्हें रणबीर कपूर के लिए फिल्म एनिमल निर्देशित करने का अवसर मिल गया. इस फिल्म की शूटिंग मनाली में शुरू भी हो गई है. फिल्म में शीर्षक भूमिका में रणबीर कपूर हैं. उनके साथ पुष्पा की श्रीवल्ली रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. सहायक भूमिकाओं में अनिल कपूर और बॉबी देओल हैं.
भारत की पहली महिला सुपर हीरो ‘इन्द्राणी’ - पिछले साल, निर्माता और निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने यह घोषणा की थी कि वह कैटरीना कैफ को लेकर भारत की पहली महिला सुपर हीरो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. उनकी भारत की इस पहली महिला सुपर हीरो का फिलहाल पता नहीं है. मगर, भारत की पहली महिला सुपर हीरो की कल्पना परदे पर उतरने जा रही है. यह सपना २७ अक्टूबर २०२२ को पूरा हो जाएगा, जब दर्शकों को निर्माता,लेखक और निर्देशक स्टेफेन की फिल्म इन्द्राणी में पहली महिला सुपर हीरो को देखने का अवसर मिलेगा. इस फिल्म में इन्द्राणी की भूमिका यानीया भरद्वाज कर रही है. पता चला है कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. वीएफएक्स पर काम होना बाकी है. यह फिल्म स्टेफेन की दो साल की तैयारी का नतीजा है. उनकी टीम ने इस प्रोजेक्ट के हर पहलू पर काम करने के बाद ही इस फिल्म की घोषणा की थी. पहले इन्द्राणी की भूमिका के लिए किसी जानी मानी अभिनेत्री को लेने के योजना थी. पर अंततः विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म छोरी में सुनैनी के भूत की भूमिका करने वाली यानीया भरद्वाज को फाइनल कर लिया गया. यह फिल्म भारत की पांच भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी.
रीमेक कैदी (कैथी) के भोला अजय देवगन - मौलिकता के अभाव में बॉलीवुड दक्षिण की फिल्मों की भूल भुलैया में घूम रहा है. इस बार उसकी खोज तमिल अभिनेता कार्ति की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी (कैदी) पर टिकी हुई है. तमिल फिल्म में कैदी की प्रमुख भूमिका कार्ति ने की थी. वह फिल्म में अपनी बेटी से मिलने के लिए व्याकुल कैदी की भूमिका कर रहे हैं, जो बेटी के लिए भ्रष्ट पुलिस वालों के अपराध में शामिल हो जाता है. फिल्म अजय देवगन प्रमुख भूमिका में है. दूसरी भूमिकाओं में तब्बू फिर साथ है. फिल्म का निर्देशन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया है. यह फिल्म ३० मार्च २०२३ को प्रदर्शित होगी.
भूल भुलैया २ के रूह बाबा कार्तिक आर्यन - अक्षय कुमार, परेश रावल, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया (२००७) का सीक्वल भूल भुलैया २ पंद्रह साल बाद प्रदर्शित होने जा रहा है. इस सीक्वल फिल्म में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका नहीं है. कार्तिक आर्यन उनकी जगह आ गए हैं. अन्य भूमिकाओं में किअरा अडवाणी और तब्बू है. आज इस फिल्म का तब्बू के चरित्र वाला मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में तब्बू का भयभीत चेहरा नज़र आ रहा है. फिल्म में तब्बू और कार्तिक आर्यन भाभी- देवर की भूमिका कर रहे हैं. सीक्वल फिल्म में मंजुलिका की आत्मा का सामना करने के लिए कार्तिक आर्यन के रूह बाबा आगे आये हैं. निर्देशक अनीस बज्मी की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू की भयभीत भूमिका है. फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.
निर्देशक बने हिमांशु मलिक - क्या आपको हिमांशु मलिक याद है! वही, अनुभव सिन्हा की फिल्म तुम बिन (२००१) में अभिज्ञान की भूमिका करने वाले अभिनेता !! हालाँकि, हिमांशु का हिंदी फिल्म करियर १९९६ में प्रदर्शित फिल्म कामसूत्र अ टेल ऑफ़ लव में एक व्यापारी की भूमिका से हो गया था. पर रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में एक पत्रकार की भूमिका करने के बाद, उन्हें तुम बिन में खामोश प्रेमी की भूमिका में स्वयं को स्थापित करने का अवसर मिला. इस फिल्म के बाद, वह ख्वाहिश से लेकर ३ स्टोरीज तक दर्जन भर फिल्मों में दिखाई दिए. उसके बाद वह गायब हो गए. अब उनके निर्देशक बन जाने का समाचार आया है. उनके निर्देशन में चित्रकूट की दिलचस्प प्रेम कहानी काफी जटिल है. इस फिल्म में रोमांटिक भूमिकाएं औरित्रा घोष, विभोरे, नैना त्रिवेदी, किरण श्रीनिवास और श्रुति बापना कर रही हैं. यह फिल्म २० मई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही हैं.