Sunday, 8 May 2022

बॉलीवुड के एक्शन हीरो और...हीरोइन !

पिछले महीने २९ अप्रैल को प्रदर्शित एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ में अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपना कसरती बदन दिखाते हए स्वचालित बन्दूक से धुआंधार गोली बरसाते दिखाई दिए थे.  इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एनएसए एजेंट की भूमिका में है. फिल्म की कहानी में नयेपन के नाम पर बस इतना है कि इस हीरो पर अपने बॉस की ह्त्या का आरोप लगा हुआ है. इस ह्त्या के कलंक को मिटाने के बदले वह इतनी गोलियां चला कर हत्याएं करता है कि फिल्म ख़त्म हो जाती है. इसके साथ ही दर्शक अपना माथा  पीटता हुआ सिनेमाघर से बाहर निकलता है. दो साल पहले का वॉर-हीरो टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन इमेज को भी धूलधूसरित कर बैठता है. फिल्म फ्लॉप हो जाती है.



                              

एक्शन का जूनून - इसके बावजूद कि हीरोपंथी २ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में असफल रही है. बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के दिमाग से एक्शन का जूनून ख़त्म नहीं हुआ है. एक के बाद एक, एक्शन फिल्मों की घोषणा हो रही है, एक्शन फ़िल्में शूट हो रही है, इस साल कुछ फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित भी होंगी. ऐसा शायद इस लिए हो रहा है कि जिस समय अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज, एस एस राजामौली की रामचरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत तेलुगु फिल्म आर आर आर और यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ के एक्शन का डंका बजा हुआ था, उस समय बॉलीवुड के बाहुबली प्रभास की रोमांटिक फिल्म राधे श्याम धराशाई हो गई थी. बॉलीवुड को ऐसा लगता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर एक्शन का रोमांस है. यही कारण है कि बॉलीवुड की नाजुक बदन अभिनेत्रियाँ भी कंगना पहनने वाले हाथों में भारी बंदूकें सम्हाले, चेहरे पर खून और धुंए के दाग लपेटे गोलियां बरसा रही है.




धाकड़ कंगना रानौत - हीरोपंथी २ के बाद कुछ सप्ताह तक बॉलीवुड की कोई एक्शन फिल्म रिलीज़ नहीं होगी. एक्शन फिल्म के नाम पर, हॉलीवुड से फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ही रिलीज़ होगी. एक्टर रणवीर सिंह एक कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार में परदे पर हास्य की छौंक मारते दिखाई देंगे. अगर दर्शकों को एक्शन देखना है तो २० मई की प्रतीक्षा करनी होगी, जब कंगना रानौत की एक्शन फिल्म धाकड़ प्रदर्शित होगी. निर्देशक रजनीश रेज़ी घई की इस फिल्म में कंगना रानौत एजेंट अग्नि की भूमिका कर रही हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में कंगना रानौत भारी स्वचालित बंदूकों के माध्यम से अंधाधुंध गोलिया बरसा रही है. उनका चेहरा खून से तरबतर है, जलती कारों का धुँआ उनके चेहरे को बदरंग कर रहा है. वह भारी तलवारों से भी दुश्मन को जमीन सुंघा रही है. यह भारत की पहली महिला एक्शन फिल्म है. इस फिल्म मे कंगना ने चकित कर देने वाले एक्शन दृश्य दिए हैं. यह दुनिया की पहली महिला एक्शन फिल्म फ्रैंचाइज़ी भी बनने जा रही है. यानि, अगर धाकड़ हिट हो गई तो दर्शक अपनी प्रिय अभिनेत्री को टाइगर १, टाइगर २ और टाइगर ३ की तरह धाकड़ १ के बाद धाकड़ २ और धाकड़ ३ में भी देख सकते हैं. 




फाइटर पायलट तेजस - कंगना रानौत, इसी साल एक दूसरी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी देख सकेंगे. वायु सेना की पृष्ठभूमि पर फिल्म तेजस में, कंगन रानौत, एक फाइटर प्लेन पायलट की भूमिका में युद्ध लड़ती दिखाई देंगी. सुर्वेश मेवारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना रानौत, पायलट तेजस गिल की भूमिका कर रही हैं. यह फिल्म ५ अक्टूबर २०२२ को दशहरा के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है.




मिशन पर मजनू - एक्शन के जाल में, बॉलीवुड के बड़े बड़े मजनू एक्टर कुछ इस तरह फंसे हैं कि वह रेम्बो शैली में स्वचालित बन्दूक से गोलियां दागते और बॉडी दिखाते दिखाई देंगे. स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में रोमांटिक भूमिका से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की दो एक्शन फ़िल्में ब्रदर्स और अ जेंटलमैन बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. लेकिन, मिलाप ज़ावेरी निर्देशित फिल्म मरजावा की सफलता के बाद, वह एक्शन भूमिकाओं के योग्य समझे जाने लगे. शेरशाह, डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हुई थी. लेकिन, इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा जलवा बिखेरा कि आज उनके पास मिशन मजनू और योद्धा जैसी एक्शन फ़िल्में हैं.





रोमांटिक आदित्य का एक्शन ओम - आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म आशिकी २ में अपने रोमांस का जादू दर्शको पर चला ही दिया. वह अपनी हर अगली फिल्म के साथ अपनी इस छवि को पुख्ता करते चले गए. लेकिन, मलंग ने उन्हें भी एक्शन हीरो बना दिया. आज दर्शकों को उनकी आगामी फिल्म ओम बैटल विथिन की बेसब्री से प्रतीक्षा है. इस फिल्म में वह फड़कती बॉडी के साथ बन्दूक से आग उगलते देखे जा रहे हैं. तमिल अपराध एक्शन फिल्म थदम के हिंदी रीमेक में भी आदित्य रॉय कपूर एक्शन का दामन थामे दिखाई देंगे.




गनपत टाइगर - हालाँकि, टाइगर श्रॉफ की २९ अप्रैल को प्रदर्शित एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ बॉक्स ऑफिस पर डब्बा साबित हुई है. मगर, टाइगर का एक्शन पर भरोसा बना हुआ है. क्योंकि, हीरोपंथी २ को टाइगर के एक्शन के कारण ही, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे ३४ से बहुत अधिक बढ़िया ओपनिंग मिली है. उनकी आगामी फिल्म गनपत को फ्रैंचाइज़ी के रूप  में विकसित किया गया है.




रोमांस के रणबीर का एक्शन - अपने १५ साल लम्बे फिल्म करियर में, रणबीर कपूर ने कभी रोमांस को दूर नहीं रखा. पर ऐसा लगता है कि वह भी बहती गंगा में हाथ धो लेना चाहते हैं. इस साल उनकी दो फ़िल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा प्रदर्शित हो रही है. ब्रह्मास्त्र में वह एक सुपर पॉवर रखने वाले शिवा की भूमिका कर रहे हैं. पर करण मल्होत्रा निर्देशित फिल्म शमशेरा तो विशुद्ध एक्शन फिल्म है. इस डकैती फिल्म में रणबीर कपूर डकैत शमशेरा की भूमिका कर रहे हैं, जो अंग्रजो के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व करता है. इन दो एक्शन फिल्मों से यह अनुमान लगाना उपयुक्त न होगा कि रणबीर कपूर एक्शन हीरो बनने जा रहे हैं. क्योंकि, लव रंजन की अनाम फिल्म में वह श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस कर रहे होंगे.




नाजुक बदन अभिनेताओं का एक्शन- अब कुछ बातें नाजुक बदन अभिनेताओं की जिन्होंने कभी परदे पर इस तरह बन्दूक नहीं उठाई कि एक्शन हीरो लगने लगे. परन्तु, ऐसे अभिनेता भी अब एक्शन की खातिर बन्दूक उठा चुके है.  दिलचस्प लगता है नाजुक बदन आयुष्मान खुराना का गोलियां बरसाना. वह अनुभव सिन्हा कीई फिल्म अनेक में बन्दूक थामे जोशुआ की भूमिका में दिखाई देंगे. उनकी एक दूसरी फिल्म का टाइटल एन एक्शन हीरो भी यह बताता है कि फिल्म में आयुष्मान खुराना एक्शन हीरो बने हैं. बॉय नेक्स्ट डोर की पहचान रखने वाले राजकुमार राव की फिल्म हिट द फर्स्ट क्लास भी एक्शन फिल्म है. कार्तिक आर्यन भी फिल्म शहजादा में तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म के रीमेक से एक्शन हीरो बने दिखाई देंगे. शाहिद कपूर के फ्लॉप भाई ईशान खट्टर भी फिल्म पिप्पा में युद्ध भूमि में वीरता का प्रदर्शन कर रहे होंगे.

Friday, 6 May 2022

Dance To The Beats Of The JORDAAR Title Song Of Jayeshbhai Jordaar

 


Thursday, 5 May 2022

Madhuri Dixit Nene joins Raja Kumari's upcoming anthem Made In India



 

Dance queen Madhuri Dixit Nene teams up with Raja Kumari as she is about to pay tribute to her Indian heritage with her latest song 'Made In India' created in collaboration with Metro Shoes. The vibrant trailer of the RK X Metro synapse has sparked excitement about what the Grammy-nominated artist has in store for her listeners.

 



With Madhuri joining forces with Raja Kumari, the collaboration is touted to attract a huge buzz as it stands for the power of solidarity among women. The upcoming song stars both Raja Kumari and Madhuri in super glamourous looks that accentuate the narrative of aesthetics curated by homegrown labels.

 



Sung and written by Raja Kumari as an interpolation of Alisha Chinai’s Made in India, the upcoming anthem is a homage to the original song that inspired her as a child. Through the song, the Hip Hop empress claims her Indian heritage with pride and encourages Indians worldwide to do the same.

 




Raja Kumari says, “Madhuri is the ultimate queen of expression and a dance icon. I've admired her inspiring work and it feels surreal that we've collaborated for my dream project Made In India. She's one of the few Bollywood celebrities who owns her Indianness no matter where she goes. Our song also features young girls in different cultural attires. I believe we can show a more complete view of the Indian women of the new India. I'm excited that Madhuri  powered this vision.”

 




Madhuri says, “Having lived in the USA for a few years, I completely resonate with the sentiments with which Raja Kumari created Made In India. It is an anthem for every Indian born in and outside of the country. It is truly exciting to have united with such a feisty artist for a song that envelopes the spirit of India.”




Made In India will release worldwide on the 6th of May. The song is part of an EP that will be announced soon.

Wednesday, 4 May 2022

Poonam Pandey is evicted from 'Lock Upp'



 

While Kangana Ranaut's fearless reality show 'Lock Upp' is heading towards its finale, the game gets more intense. While some contestants have successfully added their names to the finale list, some had to leave the game after such a long journey, and the new Kaidi who was evicted from the show is Poonam Pandey.

 

'Lock Upp' is one of the most highly viewed shows on OTT since its launch. The show has garnered immense limelight for its new format and the twists that keep on bringing surprises for the audience and the Kaidis. While the name of the final contestants has started to come out, the game is still running up high on its eliminations, and this time, Poonam Pandey is the contestant who was eliminated from 'Lock Upp'.

 

Taking a step back on Poonam's journey, she was seen revealing her secret about facing abuse from her ex-husband. Also, she had an emotional moment when her mom once entered the show and did a Nazar ritual. While she was always seen showing her utmost commitment in the game, she was one of the contestants who was very close to the finale, and her elimination just came as a big surprise for everyone.

 

ALTBalaji and MX Player have live-streamed Lock Upp 24x7 on their respective platforms and allow audiences to interact directly with the contestants. Stay tuned to ALTBalaji & MX Player for more updates on the show.

 

'Lock Upp' started streaming live on ALTBalaji & MX Player from 27th February 2022.

बेनेडिक्ट कम्बरबैच ने कहा- शाहरुख़ खान बॉलीवुड से सबसे बेहतर डॉक्टर स्ट्रेंज



 

लोगों के सबसे पसंदीदा एवेंजर और 'डॉक्टर स्ट्रेंज' के स्टार, बेनेडिक्ट कम्बरबैच कहते हैं कि हमारे अपने बादशाह शाहरुख़ ख़ान मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में किरदार निभाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं।

 

 

 

दर्शकों को लंबे समय से इस फ़िल्म का इंतज़ार है, जो 6 मई को अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। डिस्ट्रीब्यूटर्स बताते हैं कि देश में प्री-सेल बुकिंग के जरिए पहले ही 20 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन हो चुका है। फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान बेनेडिक्ट कम्बरबैच ने भारत के लिए अपने दिल में बसे प्यार के बारे में बताया और शाहरुख़ ख़ान की भरपूर तारीफ़ की!

 

एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनके अनुसार कौन से भारतीय एक्टर MCU का हिस्सा बन सकते हैं, तो उन्होंने विकल्प मांगे। इसके बाद जब शाहरुख़ ख़ान और ऋतिक रोशन के नाम का सुझाव दिया गया, तो उन्होंने कहा, "ख़ान इज़ ग्रेट!"

 

एक्टर ने उस दौर की ख़ुशनुमा यादों के बारे में भी बताया जब उन्हें 6 महीने तक भारत में रहने का मौका मिला था।

 

इंटरव्यू के दौरान कम्बरबैच ने कहा, "मुझे इस देश से प्यार है, मुझे आपका कल्चर और यहां के सारे कल्चर बेहद पसंद हैं। अपने किशोरावस्था में मैंने टीचिंग, एक्सप्लोरिंग और ट्रैवलिंग में यहां 6 महीने बिताए हैं, लेकिन इतने अरसे बाद आज भी मुझे वैसा ही लगाव महसूस होता है। मैं तो यहां वापस आने का बहाना ढूंढता रहता हूं और अगर भारत के पहले सुपर हीरो के साथ बातचीत करना ही वह बहाना है, तो इसमें देर किस बात की।”

 

उन्होंने मार्वल फिल्मों की भारत में जबरदस्त लोकप्रियता के बारे में भी बात की और इस सीक्वल के जरिए दर्शकों के सामने एक और मनोरंजक फ़िल्म प्रस्तुत करने की उम्मीद जताई, जिसका लंबे समय से इंतज़ार है।

 

कम्बरबैच ने कहा, “प्री-सेल्स के साथ उम्मीदों के स्तर को देखते हुए मैं काफी एक्साइटेड हूं। मैं भारत में रहने वाले अपने सभी फैन्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने पूरे करियर में हर कदम पर मेरा साथ दिया। मुझे उम्मीद है (यह फ़िल्म भी अच्छा करेगी), लेकिन मैं किसी बात को हल्के में नहीं ले रहा हूं।”

 

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस 6 मई, 2022 को अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Shekhar Rajviyani New Single "Rabba Mujhe Ishq Ho Gaya" launched by Sunshine Music

 


Sunshine Music the most popular music company has just launched the Brand New Romantic Song “Rabba Mujhe Ishq ho Gaya”. The song is sung by Shekhar Ravjiyani of the Vishal-Shekhar duo. The music director of Rabba Mujhe Ishq Ho Gaya is Raju Sardar and the song is penned by Kartik Vyas. Under the banner of LGF Studios, the song is produced by Ramesh Vyas, the romantic song will see a fresh pairing of Vishal Pandey and Rutvi Patel. The song has been shot at the beautiful locations of Indore city under the direction of director Rajeev Ruia. Many stars from the film and music industry were present at the launch of "Rabba Mujhe Ishq Ho Gaya" at a glittering party in Mumbai.





Ramesh Vyas, the head of Sunshine Music also released the teasers of the upcoming songs under the same music labels as , Tu Hi Bata, Dhaage Pyar Ke, Dhak Dhak, Raanjhanaa, Hey Baby. In these songs, singers like Akshat Anand, Pamela Jain, Amit Gupta, Vinita Singh, and Shree Di and Mursal L will sing these songs.




On this occasion the head of Sunshine music, Ramesh Vyas quoted the song Rabba Mujhe Ishq ho gya is really special. It has a freshness that will be loved by our young music lovers. The singer Shekhar Ravjiyani always brings romantic vibes to his song, the same he has put in this song. Moreover, the on-screen chemistry of Vishal Pandey and Rutvi Patel will be loved by the audience.

 




The concept of the song is intimate as well. Vishal sees Rutvi for the first time while praying. It is Vishal’s love at first sight. Both are desperate to see each other. Their love slowly grows in the old streets and heritage locations of Indore. On the colorful backdrop of the city, both keep on humming, Rabba Mujhe Ishq ho gya.





Sunshine Music has released many hit singles in the recent past which have super hit songs like Ghungroo Tut Gaye, Kya Tera Ruthna Zaroori Hai, Deva Ho Deva, Kawab Khyalone Mein, Mental, Main Jawaan Kitain which got millions of views on YouTube. and is a hit on other music platforms. On this occasion, Ramesh Vyas also announced the company's music and movie plan.

Doctor Strange In the Multiverse of Madness के कुछ चित्र

 





\







































































Jayeshbhai Ki Journey!

What if Doctor Strange in the Multiverse of Madness was made with a Bollywood starcast?



 

Marvel Studios’s most anticipated film Doctor Strange in the Multiverse of Madness has created a huge wave across India and audiences are rushing to book their tickets. It's bumper advance bookings 30 days before release- making this the first-ever such advance for any Hollywood release. While everyone is excited to watch Benedict Cumberbatch take you on a rollercoaster ride into the multiverse, we wonder which Bollywood actor would be the perfect match if the film was made in India.

 

 

Shahrukh Khan as Doctor Strange - Dr. Stephen Strange, who is witty, charming and an extremely gifted surgeon could be played perfectly by Bollywood’s Badshah Shahrukh Khan. The superstar has the right attitude to serve as the Sorcerer Supreme.

 

 

 

Kiara Advani as Wanda Maximoff - The humble person with the power to harness chaos magic, engage in telepathy and alter reality, the young actress Kiara Advani would make a perfect Wanda. Kiara portrays her generosity and stunning acting skills on the screen which m would make her the perfect match.

 

 

 

Anushka Sharma as Christine Palmer - As the love interest of Doctor Strange, Christine Palmer’s character of strong-headed counterpart would be played perfectly by leggy lass Anushka Sharma.

 

 Doctor Strange in The Multiverse of Madness in theatres in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam on May 62022.

 

Arshad Warsi as Wong - The quirk that Wong brings to the screen with his impeccable knowledge can only and only be pulled off by Arshad Warsi. The actor has time and again added a fresh twist to each of his characters and just thinking about it gets us excited to see Arshad as Wong.

 

 

 

Vicky Kaushal as Baron Mordo - Vicky Kaushal has the potential to carry out the serious role of Baron Mordo, and it would be interesting to see the chemistry between Shahrukh and Vicky.

 

 

 

Alia Bhatt as America Chavez- Alia Bhatt will fit the bill perfectly to play a character that can travel through the multiverse, and a new introduction to MCU, America Chavez. Her youthfulness and the skill of transforming herself into any character would add to the character. 

इमरान हाशमी और सलमान खान की टाइगर जोड़ी ने मनाया ईद का जश्न !



 

बॉलीवुड सुपरस्टार इमरान हाशमी को पार्टियों में शामिल होने के लिए नहीं, बल्कि उनकी पहचान फ़िल्मों में अलग-अलग भूमिका निभाने वाले एक उम्दा एक्टर के तौर पर होती है l अब तक‌ के दो‌ दशक लम्बे करियर में इमरान हाशमी ने कभी भी किसी भी बॉलीवुड पार्टी में शिरकत नहीं की और हमेशा से बढ़िया-बढ़िया फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने पर फोकस किया. मगर इस बार इमरान ने अपवाद के रूप में बॉलीवुड की एक भव्य पार्टी में शामिल होकर उसका भरपूर लुत्फ़ उठाया l

 

हम जिस पार्टी की बात कर रहे हैं, वह पार्ट कोई और नहीं, बल्कि मंगलवार को सलमान खान की ग्लैमरस ईद पार्टी थी, जिसे सलमान के जीजा आयुष शर्मा और बहन अर्पिता शर्मा ने मुंबई में खार स्थित अपने आलीशान घर पर होस्ट किया था l

 

गौरतलब है कि इमरान हाशमी ने इस पार्टी में बॉलीवुड के अन्य सितारों के साथ बहुत एंजॉय किया. यहां उनकी मुलाकात सलमान खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीस, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सुष्मिता सेन, हुमा कुरैशी, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी जैसे कई सितारों से हुई. इनमें से कई स्टार्स के साथ इमरान काम भी कर चुके हैं l

 

आखिर ऐसा क्या हुआ कि इमरान हाशमी ने 20 से चले आ रहे अपने ही नियम को तोड़ने और सलमान की ईद पार्टी में शामिल होने का फ़ैसला लिया? फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ऐसा नहीं हैं इमरान हाशमी पार्टी करने में यकीन नहीं करते हैं l सूत्र ने कहा कि इमरान हमेशा से काम पर ध्यान केंद्रित करने पर विश्वास करते आए हैं और वो शुरू से ही इस बात को मानते रहे हैं कि उनका काम ख़ुद बोले, ना कि वो बार किसी पार्टी में शामिल होकर अपना प्रचार-प्रसार करें l इमरान ने हमेशा से अपने बनाए इसी नियम का पालन किया है l

 

इस संबंध में सूत्र ने आगे कहा, "इस बार ईद पार्टी में शामिल होने के लिए  जब ख़ुद सलमान खान और उनके परिवार की तरफ से न्यौता आया तो इमरान ने इस निमंत्रण को फ़ौरन स्वीकार कर लिया और पार्टी में शामिल होने के लिए हामी भर दी l ऐसे में इमरान ने काम के बीच अपने इर्द-गिर्द के माहौल को हल्का बनाते हुए थोड़ी मस्ती करने का भी फैसला लिया l "

 

उल्लेखनीय है कि इस ईद पार्टी में इमरान हाशमी किसी तड़क-भड़क अंदाज़ में नज़र नहीं आए, बल्कि इस जश्न में शामिल होने के लिए इमरान ने बेहद सौम्य अंदाज़ को चुना l ईद के अनुरूप परिधान में पहुंचे इमरान ने पार्टी में बखूबी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और इमरान पार्टी को कवर करने पहुंची मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे l

 

गौरतलब है कि इन दिनों यह चर्चा  बहुत ज़ोर-शोर से चल रही है कि इमरान हाशमी यशराज फ़िल्म्स द्वारा भव्य अंदाज़ में बनाई जा रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के साथ एक बेहद अहम रोल में नजर आएंगे l इससे पहले इमरान हाशमी ने ना तो यशराज फ़िल्म्स की किसी फिल्म में काम किया है और ना ही कभी सलमान खान के साथ हालांकि फिल्म में इमरान हाशमी के काम करने को लेकर यशराज फिल्म्स ने किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान भी अभी तक नहीं किया है l

 

उल्लेखनीय है कि टाइगर 3 के अलावा, इमरान हाशमी अक्षय कुमार के साथ फिल्म सेल्फ़ी में भी लीड रोल नज़र आएंगे जिसे करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है l

 

हाल ही में इमरान हाशमी वीडियो सॉन्ग इश्क ना करते में दिखाई दिये थे जिसमें इमरान के अंदाज़ को लोगों ने खूब पसंद किया था. इमरान हाशमी का यह गाना 24 अप्रैल को उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया था, जिसे उनके फैंस ने हाथों हाथ लिया और इस तरह से इमरान का यह गाना काफ़ी लोकप्रिय साबित हुआ l

Tuesday, 3 May 2022

कब प्रदर्शित होगा अवतार २ #Avatar2 का ट्रेलर!



जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार २ के प्रदर्शन की तिथि के साथ साथ फिल्म का ट्रेलर कब और कहाँ देखा जा सकेगा की घोषणा कर दी गई.



डिज्नी की अवतार २, इस साल १६ दिसम्बर २०२२ को पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित होगी. एवेंजरस एन्डगेम के प्रदर्शित होने से पहले तक दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का कीर्तिमान स्थापित करने वाली अवतार, आज से १३ साल पहले १८ दिसम्बर २००९ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करते हुए २८४.७२ करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया था.



इसीलिए दुनिया के दर्शकों को फिल्म के दूसरे हिस्से के प्रदर्शन की बहुत अधिक प्रतीक्षा थी. इस फिल्म का ट्रेलर सबसे पहली बार सिनेमाकॉन २०२२ में देखा गया . बताया जा रहा है कि डिज्नी द्वारा सिनेमाकॉन में अवतार २ का या तो ट्रेलर दिखाया गया. इस फिल्म के टुकडे सोशल मीडिया पर बिलकुल नहीं दिखाए जायेंगे.



अवतार २, के सिनेमाघरों में कई संस्करण देखने को मिलेंगे. यह फिल्म सिनेमा के इतिहास में कई भिन्न तकनीक, मसलन आईमैक्स ३ डी., पीएलएफ, हाई रेज, हाई एफपीएस, आदि में देखी जा सकेगी.



यह फिल्म दुनिया की १६० भाषाओं में डूब का प्रदर्शित की जाएगी. बेशक इसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भी होगी. इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज २ के अंत में दिखाया जाएगा.

Monday, 2 May 2022

@MaheshBabu की तेलुगु फिल्म Sarkaru Vaari Paata का एक्शन रोमांस और कॉमेडी ट्रेलर