Sunday, 21 August 2022

Check the full nominations list below


 

POPULAR AWARDS

 

BEST FILM

 

RAMPRASAD KI TEHRVI

 

RASHMI ROCKET

 

SARDAR UDHAM

 

SHERSHAAH

 

 

 

BEST DIRECTOR

 

AKARSH KHURANA (RASHMI ROCKET)

 

KABIR KHAN (83)

 

SEEMA PAHWA (RAMPRASAD KI TEHRVI)

 

SHOOJIT SIRCAR (SARDAR UDHAM)

 

VISHNUVARDHAN (SHERSHAAH)

 

 

 

BEST ACTOR IN A LEADING ROLE (MALE)

 

DHANUSH (ATRANGI RE)

 

RANVEER SINGH (83)

 

SIDHARTH MALHOTRA (SHERSHAAH)

 

VICKY KAUSHAL (SARDAR UDHAM)

 

 

 

BEST ACTOR IN A LEADING ROLE (FEMALE)

 

KANGANA RANAUT (THALAIVII)

 

KIARA ADVANI (SHERSHAAH)

 

KRITI SANON (MIMI)

 

PARINEETI CHOPRA (SANDEEP AUR PINKY FARAAR)

 

TAAPSEE PANNU (RASHMI ROCKET)

 

VIDYA BALAN (SHERNI)

 

 

 

 

 

BEST ACTOR IN A SUPPORTING ROLE (FEMALE)

 

KIRTI KULHARI (THE GIRL ON THE TRAIN)

 

KONKONA SEN SHARMA (RAMPRASAD KI TEHRVI)

 

MEGHNA MALIK (SAINA)

 

NEENA GUPTA (SANDEEP AUR PINKY FARAAR)

 

SAI TAMHANKAR (MIMI)

 

 

 

BEST ACTOR IN A SUPPORTING ROLE (MALE)

 

ABHISHEK BANERJEE (RASHMI ROCKET)

 

MANAV KAUL (SAINA)

 

PANKAJ TRIPATHI (83)

 

PANKAJ TRIPATHI (MIMI)

 

PARAN BANDHOPADHYAY (BOB BISWAS)

 

RAJ ARJUN (THALAIVII)

 

 

 

BEST PLAYBACK SINGER (MALE)

 

ARIJIT SINGH (LEHRA DO - 83)

 

ARIJIT SINGH (RAIT ZARA SI - ATRANGI RE)

 

B PRAAK (MANN BHARRYAA - SHERSHAAH)

 

DEVENDERPAL SINGH (LAKEERAN - HASEEN DILLRUBA)

 

JUBIN NAUTIYAL (RAATAAN LAMBIYAN - SHERSHAAH)

 

 

 

BEST PLAYBACK SINGER (FEMALE)

 

ASEES KAUR (LAKEERAN - HASEEN DILLRUBA)

 

ASEES KAUR (RAATAAN LAMBIYAN - SHERSHAAH)

 

NEHA KAKKAR (MATLABI YARIYAN - THE GIRL ON THE TRAIN)

 

PRIYA SARAIYA (KALLE KALLE - CHANDIGARH KARE AASHIQUI)

 

SHREYA GHOSHAL (CHAKA CHAK - ATRANGI RE)

 

SHREYA GHOSHAL (PARAM SUNDARI - MIMI)

 

 

 

BEST MUSIC ALBUM

 

A R RAHMAN (ATRANGI RE)

 

A R RAHMAN (MIMI)

 

AMAAL MALLIK (SAINA)

 

AMIT TRIVEDI (HASEEN DILLRUBA)

 

SACHIN-JIGAR (CHANDIGARH KARE AASHIQUI)

 

TANISHK BAGCHI, B PRAAK, JAANI, JASLEEN ROYAL, JAVED-MOHSIN AND VIKRAM MONTROSE (SHERSHAAH)

 

 

 

BEST LYRICS

 

IRSHAD KAMIL (RAIT ZARA SI - ATRANGI RE)

 

JAANI (MANN BHARRYAA 2.0 - SHERSHAAH)

 

KAUSAR MUNIR (LEHRA DO - 83)

 

KSHITIJ PATWARDHAN (PHISAL JAA TU - HASEEN DILLRUBA)

 

MANOJ MUNTASHIR (PARINDA - SAINA)

 

TANISHK BAGCHI (RAATAAN LAMBIYAN - SHERSHAAH)

 

CRITICS' AWARDS

 

BEST FILM (CRITICS')

 

RAMPRASAD KI TEHRVI (SEEMA PAHWA)

 

SANDEEP AUR PINKY FARAR (DIBAKAR BANERJEE)

 

SARDAR UDHAM (SHOOJIT SIRCAR)

 

SHERNI (AMIT MASURKAR)

 

 

 

BEST ACTOR (CRITICS')

 

ABHISHEK BACHCHAN (BOB BISWAS)

 

PRATIK GANDHI (BHAVAI)

 

RANVEER SINGH (83)

 

VICKY KAUSHAL (SARDAR UDHAM)

 

VIKRANT MASSEY (HASEEN DILLRUBA)

 

 

 

 

 

BEST ACTRESS (CRITICS')

 

SUPRIYA PATHAK (RAMPRASAD KI TEHRVI)

 

TAAPSEE PANNU (HASEEN DILLRUBA)

 

VIDYA BALAN (SHERNI)

 

TECHNICAL AWARDS

 

BEST STORY

 

ABHISHEK KAPOOR, SUPRATIK SEN AND TUSHAR PARANJAPE (CHANDIGARH KARE AASHIQUI)

 

DIBAKAR BANERJEE AND VARUN GROVER (SANDEEP AUR PINKY FARAAR)

 

KANIKA DHILLON (HASEEN DILLRUBA)

 

NANDHA PERIYASAMY (RASHMI ROCKET)

 

SEEMA PAHWA (RAMPRASAD KI TEHRVI)

 

 

 

BEST SCREENPLAY

 

AASHTHA TIKU (SHERNI)

 

ANIRUDDHA GUHA (RASHMI ROCKET)

 

DIBAKAR BANERJEE AND VARUN GROVER (SANDEEP AUR PINKY FARAAR)

 

KABIR KHAN, SANJAY PURANSINGH CHAUHAN AND VASAN BALA (83)

 

SANDEEP SHRIVASTAVA (SHERSHAAH)

 

SHUBENDU BHATTACHARYA AND RITESH SHAH (SARDAR UDHAM)

 

 

 

BEST DIALOGUE

 

AMIT MASURKAR AND YASHASVI MISHRA (SHERNI)

 

DIBAKAR BANERJEE AND VARUN GROVER (SANDEEP AUR PINKY FARAAR)

 

KABIR KHAN AND SUMIT ARORA (83)

 

KANIKA DHILLON (RASHMI ROCKET)

 

RITESH SHAH (SARDAR UDHAM)

 

SANDEEP SHRIVASTAVA (SHERSHAAH)

 

 

 

BEST BACKGROUND SCORE

 

A R RAHMAN (99 SONGS)

 

AMAR MANGRULKAR (HASEEN DILLRUBA)

 

CLINTON CEREJO AND BIANCA GOMES -SHOR POLICE (BOB BISWAS)

 

JOHN STEWART EDURI (SHERSHAAH)

 

PRITAM AND JULIUS PACKIAM (83)

 

SHANTANU MOITRA (SARDAR UDHAM)

 

 

 

BEST CINEMATOGRAPHY

 

ANIL MEHTA (SANDEEP AUR PINKY FARAAR)

 

ASEEM MISHRA (83)

 

AVIK MUKHOPADHYAY (SARDAR UDHAM)

 

KAMALJEET NEGI (SHERSHAAH)

 

NEHA PARTI MATIYANI (RASHMI ROCKET)

 

RAKESH HARIDAS (SHERNI)

 

 

 

BEST PRODUCTION DESIGN

 

ACROPOLIS - RAJNISH HEDAO AND PAUL ROWAN (83)

 

AMIT RAY AND SUBRATA CHAKRABORTY (SHERSHAAH)

 

APARNA SUD AND GARIMA MATHUR (SANDEEP AUR PINKY FARAAR)

 

DEVIKA DAVE (SHERNI)

 

DURGAPRASAD MAHAPATRA (RASHMI ROCKET)

 

MANSI DHRUV MEHTA AND DMITRII MALICH (SARDAR UDHAM)

 

 

 

BEST COSTUME DESIGN

 

EKA LAKHANI (SHERSHAAH)

 

NEETA LULLA AND DEEPALI NOOR (THALAIVII)

 

ROHIT CHATURVEDI (RASHMI ROCKET)

 

ROHIT CHATURVEDI (SANDEEP AUR PINKY FARAAR)

 

VEERA KAPUR EE (SARDAR UDHAM)

 

 

 

BEST SOUND DESIGN

 

ANISH JOHN (SHERNI)

 

DIPANKAR CHAKI AND NIHAR RANJAN SAMAL (SARDAR UDHAM)

 

GANESH GANGADHARAN (83)

 

SANJAY MAURYA AND ALLWIN REGO (CHANDIGARH KARE AASHIQUI)

 

 

 

BEST EDITING

 

A SREEKAR PRASAD (SHERSHAAH)

 

AJAY SHARMA AND SHWETA VENKAT MATHEW (RASHMI ROCKET)

 

BAKUL BALJEET MATIYANI (SANDEEP AUR PINKY FARAAR)

 

CHANDRASHEKHAR PRAJAPATI (SARDAR UDHAM)

 

DIPIKA KALRA (SHERNI)

 

NITIN BAID (83)

 

 

 

BEST ACTION

 

ALLAN AMIN (TOOFAN)

 

AMAR SHETTY (83)

 

STEFAN RICHTER AND SUNIEL RODRIGUES (SHERSHAAH)

 

SUNIL RODRIGUES (SOORYAVANSHI)

 

VIKRAM DAHIYA (ANTIM: THE FINAL TRUTH)

 

 

 

BEST VFX

 

NY VFXWAALA (SOORYAVANSHI)

 

RED CHILLIES (SHERSHAAH)

 

REDEFINE (83)

 

SUPERB/BOJP MAIN ROAD POST NY VFXWAALA EDIT FX STUDIOS (SARDAR UDHAM)

 

UNIFI MEDIA (THALAIVII)

 

 

 

BEST CHOREOGRAPHY

 

FARAH KHAN (TIP TIP - SOORYAVANSHI)

 

GANESH ACHARYA (PARAM SUNDARI - MIMI)

 

VIJAY GANGULY (CHAKA CHAK - ATRANGI RE)

 

VIJAY GANGULY (LITTLE LITTLE - ATRANGI RE)

 

PIYUSH- SHAZIA (NADIYON PAAR - ROOHI)

Filmfare unveils the nominations for the 67th Wolf777news Filmfare Awards 2022

 


Sidharth Malhotra, Kangana Ranaut, Vicky Kaushal, Vidya Balan, and Kiara Advani shine brightest in the 67th Wolf777news Filmfare Awards 2022 nominations

 



 

Shershaah, 83, Sardar Udham, and Rashmi Rocket rule the roost with 19, 15, 13 & 11 nominations respectively across categories





The extravaganza will be hosted by Bollywood’s powerhouse Ranveer Singh, he will be accompanied by his dear friend Arjun Kapoor along with Maniesh Paul as his co-hosts. The night will also see Varun Dhawan, Vicky Kaushal, Kiara Advani, and Disha Patani set the stage for Hindi Cinema’s biggest awards night





Fans can experience the spectacular celebration of excellence in the Hindi Film Industry on August 30, 2022, at the Jio World Convention Centre, Mumbai at the 67th edition of the Filmfare Awards. Book your tickets now on BookMyShow.




The Filmfare Awards 2022, a celebration of excellence in cinema is drawing close with its 67th edition. Keeping the excitement and anticipation for the upcoming awards night at its peak, Filmfare unveils the illustrious list of nominations to recognize the best in Hindi cinema, for the year 2021. This year, the prestigious award night will be held in full glory with a live on-ground show on August 30, 2022, at the Jio World Convention Centre, BKC in Mumbai. Fans can see their favourite stars upfront and witness these magical moments live by buying tickets on BookMyShow.




Taking forward the six-decade-long legacy, the grand event is expected to be brimming with entertaining acts, big wins, and memorable moments. This year, biographical films definitely seem to be the favourites. Topping the list is Shershaah, a heart-warming film depicting the valour and patriotism of Captain Vikram Batra, directed by Vishnuvardhan with an astounding 19 nominations across categories. This is followed by 83, directed by Kabir Khan, which shows how Kapil Dev led the Indian Cricket team to its first-ever World Cup victory, and Sardar Udham, a biographical historical drama directed by Shoojit Sircar - both with 15 & 13 nominations respectively. Besides these 3 films, Rashmi Rocket has received 11 nominations followed by Sandeep Aur Pinky Faraar and Sherni getting 09 nominations each. Lastly, special mention goes to Atrangi Re, MIMI, and Ramprasad Ki Tehrvi receiving 07, 06, and 05 nominations across categories respectively.




The race for the Best Actor in a Leading Role (Male) and Best Actor in a Leading Role (Female) is sure to be intense. For the former, Dhanush (Atrangi Re), Ranveer Singh (83), Sidharth Malhotra (Shershaah), and Vicky Kaushal (Sardar Udham) have been nominated. For the latter, Kangana Ranaut (Thalaivii), Kiara Advani (Shershaah), Kriti Sanon (Mimi), Parineeti Chopra (Sandeep Aur Pinky Faraar), Taapsee Pannu (Rashmi Rocket), and Vidya Balan (Sherni) will be vying for the Black Lady. Through its three broad categories – Popular Awards, Critics’ Awards, and Technical Awards, Filmfare will be commemorating the achievements of the cast and the crew as well.





Sharing his thoughts, Mr. Jitesh Pillai, Editor, Filmfare, shared, said, “Recent times have seen the industry go through a sea change of innovations in storytelling and entertaining the audiences. This year, as we go live after two long years - we wanted to celebrate the sheer perseverance and patience and honour the talent that kept the show running. We would like to congratulate all the nominees, each one of them are well-deserved! We are excited and cannot wait enough for the celebrations to begin.”




The extravaganza will be hosted by Bollywood’s powerhouse Ranveer Singh, he will be accompanied by his partner-in-crime Arjun Kapoor along with Maniesh Paul as his co-hosts. The night will also see Varun Dhawan, Vicky Kaushal, Kiara Advani, and Disha Patani set the stage for Hindi Cinema’s biggest awards night. The show will air on Colors on 9th September at 9 PM and will be simulcast on Filmfare’s Facebook page, globally. Fans can also catch exclusive coverage, behind the scenes, and more across Filmfare’s website and social media handles.





The most-anticipated event will be presented by Wolf777news, as the Title Partner, Destination Partner – Government of Maharashtra, Co-presented by Vimal Elaichi, Co-powered by Bosch - German Home Appliances, Mr. Makhana and Amway Nutrilite, Exclusive Television Partners – Colors and Colors Cineplex, Global Digital Partner – Meta, Venue Partner – Jio World Convention Centre, Mumbai. 


राष्ट्रीय सहारा २१ अगस्त २०२२

 



हिन्दुफोबिक बॉलीवुड को हुआ बायकाट से नुकसान !

बॉलीवुड फिल्मों को, १००-१५० करोड़ का कारोबार करा सकने वाले विस्तारित सप्ताहांत और छुट्टियों के सप्ताह ने, इस बार तबाही मचा दी. रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस सप्ताह का लाभ उठाने के लिए ११ अगस्त को प्रदर्शित की गई बॉलीवुड की दो बड़े सितारों वाली बड़े बजट की फिल्मों का बाजा बज गया. रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्डा अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे भरोसेमंद सितारों के होते हुए भी, पांच दिनों में ५० करोड़ का आंकड़ा पार कर पाने में असफल रही. लाल सिंह चड्डा पांच दिनों में ४५.८३ करोड़ और रक्षा बंधन ने सिर्फ ३४.४७ करोड़ का कारोबार ही किया.




हिन्दुफोबिक एक्टर - क्या लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन की असफलता, हिन्दुफोबिक बॉलीवुड की फिल्मो की असफलता है? आमिर खान ने अपनी फिल्मों पीके में हिन्दुओं का खूब अपमान किया. यहाँ तक कि अपने शो सत्यमेव जयते में भी अपने प्रतिभागियों के माध्यम से हिन्दू धर्म की फजीहत कराने में कोई गुरेज नहीं किया. कुछ ऎसी ही दशा अक्षय कुमार की भी थी. उन्होंने अपनी फिल्मों ओह माय गॉड, लक्ष्मी और अतरंगी रे मे हिन्दू धर्म की फजीहत करने में पीछे नहीं रहे. इन दोनों अभिनेताओं ने अपनी फिल्मों के प्रचार में भी परिहास की मुद्रा में गणेश जी को दूध पिलाने और शिव लिंग पर दूध चढाने का मजाक उड़ाया. इस से इन दोनों अभिनेताओं की छवि हिन्दूफोबिक एक्टरों की बन गई.




एकतरफा सुधार की जिद्द - क्या इससे यह कहा जा सकता है कि रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्डा, अक्षय कुमार और आमिर खान के बयानों और फिल्मों के कारण असफल हो गई. यहाँ बता देना उचित होगा कि अक्षय कुमार और आमिर खान हिंदी फिल्मों में काम करते हैं तथा इनका रुतबा इनके प्रति दर्शकों के प्यार में ही है. अपनी इमेज के कारण बॉलीवुड के एक्टर दर्शकों को छविग्रहों तक खींच ला पाने में सफल होते रहे है. पर इससे यह दोनों अभिनेता या बॉलीवुड समाज सुधारक साबित नहीं होते. इन्हें दर्शकों का मनोरंजन करना चाहिए, न कि अपनी मानसिकता के अंतर्गत धर्म पर हमला करना चाहिए था. यह दोनों समाज सुधारक होते तो मुस्लिम धर्म के तीन तलाक, हलाला, औरतों की दुर्दशा, मदरसों में मौलवियों द्वारा बलात्कार, आदि आदि पर भी अपनी फ़िल्में बनाते. पर बॉलीवुड तो ख़ास तौर पर हिन्दू धर्म पर ही हमला करता रहा है. चूंकि, हिन्दू सहिष्णु होता है, वह इसका गलत फायदा उठाते रहे है. पर बकरे की माँ कब तक खैर मनाती! हिन्दुओं ने इन अभिनेताओं द्वारा अपने धर्म पर हमले को दिल से लगा लिया. इसका नतीजा इन दोनों की फिल्मों की असफलता के रूप में सामने आया.




भ्रष्ट कथ्य - क्या यह माना जाना उचित होगा कि रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्डा इसलिए असफल हो गई कि हिन्दू नाराज था? तब तो पीके को असफल हो जाना चाहिए था. ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को ५० करोड़ से अधिक की ओपनिंग नहीं मिलनी चाहिए थी. तो क्या रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्डा खराब फ़िल्में होने के कारण असफल हुई ? इस सवाल का जवाब पीके और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में ही छिपा है. इसमें कोई शक नहीं कि लाल सिंह चड्डा एक खराब फिल्म थी. यह फिल्म जितनी ख़राब लिखी गई थी, उतना ही खराब आमिर खान का अभिनय भी था. फिल्म के ट्रेलर ने इसका ऐलान कर भी दिया था. वही, रक्षा बंधन भी साधारण फिल्म थी. यह फिल्म रक्षा बंधन जरूर थी. पर दहेज़ की बुराइयों पर अधिक थी. दहेज़ प्रथा की बुराई करना गलत नहीं है. पर दहेज़ प्रथा तो दूसरे धर्मों में भी है. मुस्लमान भी दहेज माँगने लगे है. ऐसे में जब लक्ष्मी का हीरो हिन्दू लड़की से शादी करने वाला मुस्लमान हो सकता है तो रक्षा बंधन का हीरो भी दहेज़ माँगने वाला मुस्लमान क्यों नहीं हो  सकता! वैसे भी रक्षा बंधन जैसे खुशियों के त्यौहार में रोतीधोती फ़िल्में कौन देखना चाहता है!




हिन्दुफोबिक होने का नुकसान - कोई संदेह नहीं कि रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्डा ख़राब बनी फ़िल्में थी. चूँकि, अक्षय कुमार इसी साल बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज जैसी असफल फ़िल्में दे चुके थे, इसलिए स्वाभाविक था कि दर्शक उनकी तीसरी फिल्म रक्षा बंधन को महत्त्व न देते. उनके हिन्दू विरोधी रुख ने हिन्दुओं को पहले ही उनसे दूर कर दिया था. अब आते है लाल सिंह चड्डा पर. लाल सिंह चड्डा भी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह बेहद खराब बनी फिल्म थी. आमिर खान बदरंग थे. पर इसके बावजूद ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को दिवाली के त्यौहार में ५० करोड़ से अधिक देने वाले दर्शक मिले. यही दर्शक रक्षा बंधन में लाल सिंह चड्डा को क्यों नहीं मिले? इसी का जवाब छुपा है बायकाट लाल सिंह चड्डा में. आमिर खान के देश विरोध बयानों, टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलाने की तस्वीरों को वायरल करना और अपने स्टारडम की ऐंठ ने हिन्दू दर्शकों को लाल सिंह चड्डा से दूर कर दिया. अगर ऐसा न होता तो लाल सिंह चड्डा को भी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह बढ़िया ओपनिंग मिलती. उसकी गाडी १२ करोड़ से पहले ही नहीं रुक जाती. यही है हिन्दुओं के द्वारा बायकाट बॉलीवुड का नुकसान. 

कुछ बॉलीवुड की २१ अगस्त २०२२

प्रभास का सालार या हृथिक का फाइटर !स्वतंत्रता दिवस २०२२ के दिन, दक्षिण के प्रतिष्ठित बैनर होम्बले फिल्म्स ने धमाका सा कर दिया. इस बैनर ने एक बड़ा पोस्टर जारी कर सोशल मीडिया में यह घोषणा की कि उनकी प्रभास के साथ पैन इंडिया फिल्म सालार २८ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित होगी. होम्बले फिल्म का यह धमाका भी था और आत्मविश्वास भी था कि उन्होंने २०२२ में राधे श्याम जैसी फ्लॉप फिल्म देने वाले एक्टर प्रभास की सबसे हिंसक फिल्म सालार को २८ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित करने की साहसिक घोषणा की. यह घोषणा इस लिए साहसिक थी कि इसी दिन हृथिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फिल्म फाइटर को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा इस साल मार्च में ही कर दी गई थी. हृथिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की वॉर जोड़ी की फाइटर के सामने सालार के प्रदर्शन का साहस यह जताता है कि दक्षिण के बैनर आश्वस्त है कि उनकी तेलुगु फिल्मों के डूब संस्करण और तेलुगु सितारेल, बॉलीवुड की फिल्मों और सितारों को चुनौती दे पाने में सक्षम है. होम्बले फिल्म्स को यह मालूम है कि सालार के निर्देशक प्रशांत नील केजीएफ़ सीरीज से अखिल भारतीय स्तर के निर्देशक बन गए है. यहाँ बताते चलें कि सालार में प्रभास की नायिका श्रुति हासन है, जबकि फाइटर में दीपिका पादुकोण की हृथिक रोशन के साथ जोड़ी पहली बार बन रही है. 




छोटे मिया की श्रद्धा ! - टाइगर श्रॉफ के फिल्म जीवन की दूसरी फिल्म बागी और बागी ३ की नायिका श्रद्धा कपूर, छोटे मिया की श्रद्धा बनने जा रही है. वास्तव में, श्रद्धा कपूर को जैकी भगनानी की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया के छोटे मिया टाइगर श्रॉफ की नायिका के रूप में चुने जाने का समाचार है. इस फिल्म के बड़े मिया अक्षय कुमार है. बड़े मिया छोटे मिया, जैकी के पिता के बैनर पूजा फिल्म्स की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया की टाइटल रीमेक फिल्म है. डेविड धवन निर्देशित फिल्म के छोटे मिया गोविंदा थे और बड़े मिया अमिताभ बच्चन थे. परन्तु, २०२३ की बड़े मिया छोटे मिया में यह भूमिकाएं अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ कर रहे है. यह मरदाना जोड़ी पहली बार परदे पर आयेगी. निर्देशक अली अब्बास जफ़र, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की तिकड़ी पहली बार बनने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग फरवरी २०२३ से शुरू हो पायेगी.




ऑस्कर में आरआरआर ! - १६ दिसम्बर १९०५ से निरंतर प्रकाशित हो रही हॉलीवुड की एंटरटेनमेंट मैगज़ीन वैरायटी ने अपने ताजे अंक में २०२३ के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्द्धा करने वाली फ़िल्मों की अनुमानित सूची डाली है. यह मैगज़ीन हर साल ऎसी सूची जारी करती रहती है. पर इस साल की सूचि भारतीय सिनेमा के लिए विशेष है. क्योंकि, इस पत्रिका ने ऑस्कर की तीन श्रेणियों में एक भारतीय फिल्म के नाम को भी शामिल किया है. इस सूची में श्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में तेलुगु फिल्म आरआरआर, श्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में आरआरआर में कोमारम भीम का चरित्र करने वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता एनटीआर जूनियर और श्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में आरआरआर के निर्देशक एस एस राजामौली को प्रतिस्पर्द्धा करते दिखाए गए है. क्यों, है न यह हर भारतीय के लिए खुशी की बात !




अब तारिक बनेंगे जॉन अब्राहम - फिल्म निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम अब तारिक बनाने जा रहे हैं.  निर्माता संदीप लिजेल और शोभना यादव के साथ बाटला हाउस और तेहरान के बाद इस तीसरी फिल्म तारिक की शीर्षक भूमिका जॉन अब्राहम ही कर रहे है. इस फिल्म को ललित मराठे ने लिखा है तथा फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है. अरुण ने ही तेहरान फिल्म का निर्देशन भी किया है. यहां दिलचस्प तथ्य यह है कि जहां तेहरान २६ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी, वही तारिक स्वतन्त्रता दिवस सप्ताहांत में १५ अगस्त २०२३ को प्रदर्शित की जाएगी.




१५ अगस्त चार साल पहले और आज ! - चार साल पहले, १५ अगस्त २०१८ को निर्देशक रीमा कागटी की अक्षय कुमार, कुनाल कपूर, मौनी रॉय और अमित साध अभिनीत, स्वतन्त्रता के बाद हॉकी का पहला स्वर्ण जीतने के कथानक पर फिल्म गोल्ड प्रदर्शित हुई थी. इसी दिन, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की सतर्क नागरिक फिल्म सत्यमेव जयते भी प्रदर्शित हुई थी. मिलाप झावेरी निर्देशित सत्यमेव जयते को ए अर्थात बालिगों के लिए फिल्म का प्रमाणपत्र मिला था. इसी कारण से जॉन अब्राहम की फिल्म के नाम सबसे अधिक ओपनिंग लेने वाली ए प्रमाणपत्र वाली फिल्म का कीर्तिमान लिख गया. इस फिल्म ने पहले दिन २०.५२ करोड़ का कारोबार किया. यह कीर्तिमान कोई फिल्म तोड़ नहीं पाई है. वही, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने २५.२५ करोड़ का कारोबार किया इस प्रकार से अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम आमने सामने आने के बाद भी पहले दिन ४५.७७ करोड़ का कारोबार कर पाने में सफल हुए. आज चार साल बाद बहुत कुछ बदल गया है. स्वतन्त्रता दिवस के विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के विरुद्ध उतार दी थी. पर यह दोनों ही फ़िल्में सम्मिलित रूप से भी सत्यमेव जयते के पहलें दिन के २०.५२ करोड़ के पास तक नहीं पहुंच सकीं.




कंटेंट या श्रीकृष्ण महिमा ! - बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु फिल्म कार्तिकेय २ का हिन्दी संस्करण तहलका मचा रहा है. कार्तिकेय २, शनिवार १३ अगस्त को प्रदर्शित हुई थी.  इस फिल्म के हिदी संस्करण ने ८ लाख की ओपनिंग ली. हालांकि फिल्म का सामना आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन से था. मौखिक प्रशंसा की महिमा देखिए कि रविवार को फिल्म ने ३०० प्रतिशत की छलांग मारते हुए २६ लाख का व्यावसाय किया. स्वतन्त्रता दिवस के अवकाश के दिन जहाँ बॉलीवुड की दोनों फ़िल्मों का डिब्बा गुल हो गयाकार्तिकेय २ ने फिर ३०० प्रतिशत की छलांग भरी. फिल्म के ७५ से ८५ लाख के बीच कारोबार की आशा की जा रही है. यहाँ रूचिकर तथ्य यह कि मुंबई में कार्तिकेय २ को पहले दिन केवल ८ शो दिए गए थे. फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता देखते हुए दूसरे दिन फिल्म के शो बढ़ा कर २० कर दिए गए. स्वतन्त्रता दिवस को फिल्म के ८० शो चल रहे थे. बाद में इन्हें बढ़ा के १२० कर दिया गया है. क्या इसे कृष्ण नाम की महिमा कहेंगे या कंटेंट का चमत्कार! अब देखने वाली बात होगी कि जन्माष्टमी के दिन फिल्म क्या चमत्कार करती है!




क्या बनेगी द डर्टी पिक्चर २ ? - विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म द डर्टी पिक्चर (२०११) का सीक्वल बनाए जाने के समाचार हवा मे तैर रहे हैं. पता चला है कि एकता कपूर ने द डर्टी पिक्चर २ के लिए विद्या बालन को संपर्क किया तो विद्या बालन ने साफ़ मना कर दिया. इस पर, एकता कपूर ने लॉकअप की जेलर कंगना रानौत से संपर्क साधा. पर, रियलिटी शो लॉकअप में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की इमेज चमका कर खुद की धाकड़ इमेज दागदार कर चुकी कंगना ने एकता को विनम्रतापूर्वक मना कर दिया. अब समाचार है कि एकता कपूर ने तपसी पन्नू और कृति सेनन से संपर्क साधा है. कृति सेनन इस समय की अति व्यस्त और सफल अभिनेत्री है. वह द डर्टी पिक्चर जैसी सफल और विवादित फिल्म करना चाहेंगी? परन्तु, अगर इस फिल्म में तपसी पन्नू कोई लिए गया तो समझ लीजिये कि द डर्टी पिक्चर की पिक्चर डर्टी होना तय है. क्योंकि, तपसी पन्नू अब सांड की आँख, थप्पड़, हसीं दिलरुबा, रश्मि राकेट, लूप लपेटा और शाबास मितु जैसी सुस्त, असफल और उकाताऊ फिल्मों से अपनी अभिनेत्री वाली पिक्चर डर्टी कर चुकी है.

अक्षय और आमिर पर भारी कार्तिकेय !


एक बार फिर तेलुगु फिल्में  बॉलीवुड पर भारी पड़ी. इस बार तो तेलुगु फिल्मों के एक सामान्य से सितारे ने बॉलीवुड के दो सुपर सितारों को धुल चटा दी. तेलुगु फिल्म अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय १ ने मात्र सात दिनों की दौड़ में बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेताओं आमिर खान और अक्षय कुमार की हफनी छुडा दी. जहाँ, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के शो दिन प्रतिदिन घटते चले गए और अब यह दोनों फ़िल्में प्रदर्शकों द्वारा विदा की जानी है, वहीँ कार्तिकेय के प्रतिदिन शो और स्क्रीन बढ़ते चले जा रहे है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने अपनी रिलीज़ के सातवे दिन ही लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन को पीछे धकेल दिया. नीचे इन तीनों फिल्मों का तुलनात्मक अध्ययन दिया गया है.

प्रदर्शन की तिथि  लाल सिंह चड्डा   रक्षा बंधन   कार्तिकेय २

                                    (कारोबार करोड़ों में)

११ अगस्त २०२२     ११.७०           ८.२०      ---

१२ अगस्त २०२२      ७.२६           ६.४०      ---

१३ अगस्त २०२२      ९.००           ६.५१      ०.०७

१४ अगस्त २०२२      १०.००          ७.०५      ०.२८

१५ अगस्त २०२२       ७.८७          ६.३१      १.१०

१६ अगस्त २०२२       २.१०          १.५८      १.२८

१७ अगस्त २०२२       १.७०          १.२५      १.३८

१८ अगस्त २०२२       १.३५          १.००      १.६४

१९ अगस्त २०२२       १.२५          १.००      २.४६

२० अगस्त २०२२       १.४०          १.०२     ३.०४

Wednesday, 17 August 2022

सुपरहिट आशिकी की फ्लॉप जोड़ी !



बत्तीस साल पहले, १७ अगस्त १९९०. देश के तमाम सिनेमाघरों में महेश भट्ट निर्देशित मुसिक्ला रोमांस फिल्म आशिकी प्रदर्शित होने जा रही थी. इस फिल्म के गीत कई हफ़्तों पहले ही लोकप्रियता की पायदान पर शीर्ष पर बने हुए थे. नदीम श्रवण और समीर, रानी मलिक और मदन पाल के तमाम गीत कुमार सानु, अनुराधा पोडवाल और उदित नारायण की आवाज़ में श्रोताओं के कानों में रस घोल रहे थे.




इस फिल्म से एक नई जोड़ी अनु अगरवाल और राहुल रॉय का दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा था. फिल्म के संगीत से पहले ही दर्शकों की जुबान में  चढ़ चुकी आशिकी इसकी नई जोड़ी के कारण दिलों में समा गई. मॉडल अनु अगरवाल का काला रंग दर्शकों की आशिकी में शुमार हो चुका था. युवाओं में राहुल रॉय कट लम्बे बाल रखने का फैशन बन गया. दोनों की जोडी सुपरहिट हो गई.




पर पहली फिल्म की सफलता ही, इस जोड़ी की विफलता का बड़ा कारण बन गई. इन दोनों को अपनी फिल्मो में साइन करने के लिए निर्माताओं की भीड़ इनके मकान के बाहर पंक्तिबद्ध हो रही थी. अपनी सफलता को भुनाने के लिए दोनों ही युवा एक्टरों ने दाए बाएं जो फ़िल्में आई, उन्हें साइन कर लिया. उनमे से ज्यादातर बन ही नहीं पाई. लेकिन, जो बनी भी वह इस जोड़ी के एक्टरों को भुनाने के ख्याल से कच्ची पक्की बनी था.




परिणामस्वरूप अनु अगरवाल ने गजब तमाशा, किंग अंकल. खलनायिका, जन्म कुंडली. राम शास्त्र और रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ जैसी असफल फ़िल्में दी. खलनायिका ने तो अनु को बिलकुल डुबो दिया. इसी समय १९९९ में, जब अनु अगरवाल योग को समर्पित होने के लिए बॉम्बे से अपना सामान ले जाने के लिए आ रही थी कि उसका एक भयानक एक्सीडेंट हुआ. वह बुरी तरह से घायल हो गई. किसी प्रकार से उसकी जान बची. लेकिन, इस हादसे के बाद, अनु अगरवाल इतनी भयभीत हो गई कि उन्होंने बॉलीवुड की ओर देखने तक से मना कर दिया.




उधर राहुल रॉय ने तो फ्लॉप फिल्मों की जैसे बारिश सी कर दी. प्यार का साया, बारिश, जूनून, गजब तमाशा, दिलवाले कभी न हारे, जानम, सपने साजन के, पहला नशा, गुमराह, गेम फिर तेरी कहानी याद आये, हँसते खेलते, मझधार, नसीब, अचानक, आदि ढेरो फ्लॉप फिल्मों का अम्बार लगा दिया राहुल रॉय ने.

Mithai actor Aashish Bharadwaj celebrating Janmashtami



Coming from a land that has a plethora of festivals and customs, It is amusing to see how one festival is celebrated so differently in various parts of our country. As we are soon to celebrate the birthday of Lord Krishna, Janmashtami has always been a festival that is loved and adored by all Krishna devotees and admirers. While the cast of Serial Mithai is all set to be seen celebrating the Janmashtami sequence with the cast of Pyar Ka Pehla Naam: Radha Mohan. This will be an episode all fans of both the serials will be excited about due to the twists and plot changes.




In an exclusive interview, when asked, Lead Actor Aashish Bharadwaj AKA Siddharth from the serial Mithai about his Janmashtami experience, he fondly mentioned, “Janmashtami has always been a special festival for me, as there is a very unique way of celebrating this festival in my hometown Khatauli. Each year we used to decorate all the temples around and the entire city used to unitedly celebrate this festival. While it was a great time to meet and celebrate with family and friends, what made it more special was that each year I was dressed as Lord Krishna blessing all the devotees who used to come to pray at the temple. This is one of my fondest memories of childhood and those early years of enactment have prepared me for taking up acting as a profession. I dearly love this festival and am excited to celebrate it this year in Mumbai.”

Dhokha: Round D Corner का टीज़र