Monday, 14 November 2022

CELEBRITIES BECOME EMOTIONAL AT THE STAR-STUDDED SCREENING OF NATIONAL AWARD WINNING FILM ‘SUMI’



Capturing viewer attention with its trailer, Sumi has now enthralled a bevvy of stars who were invited for a special screening before its OTT premiere. The film is live now on Planet Marathi OTT of Akshay Bardapurkar. It was great to see many names from the Indian entertainment industry come out to support the film. Interestingly the film deeply touched the stars and many of them could not stop gushing about the film. Stars like Sharad Kelkar, Hiten Tejwani, Rashmi Desai, Hussain Kuwajerwala, Gaurav Chopra, Amruta Khanvillkar and Terence Lewis among others made up the exciting guest list.

 

 

 

Noted Indian Film and TV actor, Sharad Kelkar shared his thoughts on the film “It will connect straight to the hearts of people of all age groups. Sumi is an entertaining film. You will feel like laughing and crying throughout the film. It connects with people in every scene. A father has a very deep emotion for his daughter and I can relate to it. The director was able to showcase every character’s emotion so clearly and subtly, that it was beautiful to watch. There was no exaggeration”

 

 

 

The film is a moving story of a little girl’s relentless struggle for education. It releases on Children’s Day and will tell us the stories of those children who are not privileged enough to get access to education and other facilities, however it does not mean their dreams are small. Along with kids, parents and other adults will also learn lessons of friendship, optimism and fortitude from ‘Sumi’.

 

 

 

Other celebrities too went gaga over the performances of the movie. Star celebrity choreographer Terrence Lewis shared “I really enjoyed the film. The minutest details are well thought of. It is such a sensitive film. We often forget what kind of situations people go through to have their dreams come true. I was crying throughout the film because it was so beautiful. All the actors, direction, storytelling, everyone has put in so much of effort”

 

 

 

Popular actress Rashmi Desai who was there to support the film commented “I had my mother’s journey to recollect, the film felt very real. It was a sweet, honest film with a lot of relevant messages” Everyone agrees the film transcends age groups. Famous actor Hiten Tejwani “It is mindblowing. The passion, simplicity and love with this film is made is for all to see. Kids are the main stars. It is a film which should be watched with your families.

 

 

 

Telling the story of a simple stone quarry worker’s daughter Sumi, who is ready to pull all stops in pursuing her dream of getting educated despite her numerous challenges, the film seems to have left a huge impression on those who have watched it.

 

 

 

It is directed by Amol Gole , written by Sanjeev K Jha and stars Akanksha Pingale, Divyesh Indulkar, Smita Tambe and Nitin Bhajan among others. Produced by Harshall Vinay Kamat, Swati S Sharma, Mihir Kumar Sharma and co-produced by Anand Panchal, Jayaditya Giri, Sonali Jayant and Jayant Yewale.

कुछ बॉलीवुड की १३ नवम्बर २०२२


भाई को घेरा जेलर और पोंनियिन ने ! - 
बेचारे भाईजान ! कभी ईद कभी दिवाली मनाना चाहते थे, बन गए भाई जान. भाई जान में विशेष गंध आई तो भाई और जान को अलग अलग कर दिया. किसी का भाई किसी की जान बन गए. सलमान खान को अपनी २०२२ में प्रदर्शित होने वाली फिल्म का टाइटल कुछ इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म को ईद साप्ताहांत तक टलवा दिया. अब वह २१ अप्रैल को किसी भाई और किसी जान से ईदी पा सकते थे. पर कदाचित दक्षिण की फिल्मों को इसका पता नहीं. २०२३ की ईद तो प्रभास ले उड़े ही हैं. अब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को भी दो तमिल फिल्मों ने घेर लिया है. किसी का भाई किसी की जान २१ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही है. पर इससे पहले रजनीकांत की अखिल भारतीय फिल्म जेलर प्रदर्शित हो जायेगी. रजनीकांत की यह फिल्म सलमान खान की फिल्म के पहले हफ्ते को शायद तंग न करे. परन्तु, कभी सलमान खान की प्रेमिका रही, ऐश्वर्या राय बच्चन की २८ अप्रैल २०२३ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म पीएस २ सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के दूसरे सप्ताह की जान जोखिम में डाल सकती है. देखिये क्या होता है ? 




दक्षिण की ७वी सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्म - आज जबकि, बॉलीवुड की हिंदी फ़िल्में दर्शकों के लिए तरस रही है. दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फ़िल्में हिंदी दर्शकों को जुटा पाने में सफल हो रही है. इस सफलता की सातवी कड़ी कन्नड़ कान्तारा का हिंदी डब संस्करण बन चुका है. कान्तार ने अपने तीसरे सप्ताह में ५१.६५ करोड़ का कारोबार कर दक्षिण की सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली डब बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है. ग्रॉस करने में कान्तारा से आगे बाहुबली २, केजीएफ़ २, आरआरआर, २.०, बाहुबली और पुष्पा द राइज ही है. रुचिकर तथ्य यह है कि कान्तारा ने अपनी इस यात्रा में आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी, अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु, अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड और इसी सप्ताह कैटरीना कैफ की फिल्म फ़ोन भूत (२.०५ करोड़) को भी पछाड़ा. फिल्म ने चौथे शुक्रवार २.१० करोड़ का कारोबार किया. कान्तारा का तीसरा सप्ताह (१९.९५ करोड़), पहले सप्ताह (१५ करोड़) और दूसरे सप्ताह (१६.७० करोड़) से अधिक रहा.




महेश बाबू और रणबीर कपूर टकराव ! - तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबु की एसएसएमबी २८ के कामचलाऊ शीर्षक से बनाई जा रही २८वी फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है. पर यह फिल्म बॉलीवुड के बड़े सितारों से टकराने के लिए तैयार है. त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित यह अनाम फिल्म स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित की जा रही है. यह महेश बाबू और त्रिविक्रम की जोड़ी की तीसरी फिल्म होगी. यह दोनों खलेजा और अताडू फिल्में एक साथ कर चुके है. अभी तक, दक्षिण की फिल्मों का जो ट्रेंड रहा है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि महेश बाबू की तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में बनाई जा रही फिल्म हिंदी मे भी प्रदर्शित की जाएगी. इस दशा में यह महेश बाबु की सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाने वाली पहली हिंदी में प्रदर्शित की जाने वाले फिल्म होगी. इस प्रकार से इस फिल्म का सीधा टकराव रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से होगा. यह टकराव दिलचस्प होगा. क्योंकि, एनिमल के निर्देशक दक्षिण के स्थापित निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी हैं. यह दोनों फ़िल्में गैंगस्टर ड्रामा फिल्में है. फिल्म में दक्षिण की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना नायिका हैं. जबकि महेश बाबू की नायिका पूजा हेगड़े है. इस प्रकार से स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत २०२३ में दक्षिण के सितारों के गैंगस्टरो का टकराव देश के सिनेमाघरों में होगा.




अब ईद मनाएंगे प्रभास - तेलुगु फिल्म उद्योग ने, बॉलीवुड के सिने इतिहास में नया पृष्ठ जोड़ दिया है. अभी तक, ईद साप्ताहांत में किसी खान अभिनेता, विशेष रूप से सलमान खान की फिल्में ही प्रदर्शित हुआ करती थी. पर २०२४ की ईद अत्यंत भिन्न होगी. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली प्रभास का राज होगा. उनकी, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को सावित्री गणेशन की भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने वाली तेलुगु फिल्म महानटी के निर्देशक नाग आश्विन के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के २०२४ में ईद के अवसर पर पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित होगी. प्रोजेक्ट के नाग आश्विन का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है. यह एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास की नायिका दीपिका पादुकोण होंगी. अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी की भूमिकाये भी विशेष होंगी. इस फिल्म का बजट ५०० करोड़ का बताया जा रहा है. इस प्रकार से जैसे ही प्रोजेक्ट के बड़े परदे पर आयेगी, बॉलीवुड और बॉलीवुड अभिनेताओं को तेलुगु फिल्मो और सितारों की गंभीर चुनौती मिल चुकी होगी.




ऐश्वर्या-रजनीकांत की लाल सलाम - रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत निर्देशक के रूप में अपनी तीसरी फिल्म का निर्माण करने जा रही है. फिल्म ३ से २०१२ में अपने फिल्म निर्देशक जीवन का प्रारंभ करने वाली ऐश्वर्या ने अपनी पहली फिल्म में अपने पति धनुष और कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को निर्देशित किया था. परन्तु इस तीसरी फिल्म लाल सलाम में वह विष्णु विशाल और विक्रांत की जोड़ी को निर्देशित करेंगी. इस फिल्म के पोस्टर पिछले दिनों जारी किये गए. इस फिल्म में रजनीकांत एक्सटेंडेड कैमिया करेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाल सलाम क्रिकेट पर फिल्म है. पर फिल्म के पोस्टर में जलाते हेलमेट और पार्श्व जलती आग और शीषक से यह फिल्म नक्सल समस्या पर लगती है. रजनीकांत इस समय नेल्सन निर्देशित फिल्म पूरी कर रहे है. इस के पूरा होने पर वह ऐश्वर्या की फिल्म में काम करेंगे. लयका प्रोडक्शन की यह फिल्म ५ नवम्बर २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म में एआर रहमान का संगीत होगा.




हवा न हो, पठान की हवा! - हालाँकि, इस साल बचे हुए सप्ताहों में बॉलीवुड की तीन फ़िल्में दृश्यम २, भेड़िया और सर्कस प्रदर्शित होने वाली है. पर हवा शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की बांधी जा रही है. पिछले कुछ सप्ताहों से ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे शाहरुख़ खान बॉलीवुड की तकदीर बदल देंगे. उनकी फिल्म पठान दर्शकों को सिनेमाघरों तक जाने के लिए विवश कर देगी. हालाँकि, यह भी सत्य है कि शाहरुख़ खान को एक्शन कभी नहीं फला. उनकी विशुद्ध एक्शन फिल्म वन टू का फोर और एक्शन रोमांस अशोका, सुपरहिट मोहब्बतें और कभी ख़ुशी कभी गम के बीच औंधे मुंह गिरी थी. शाहरुख़ खान,रोमांस के बादशाह बेशक है, पर छोटे कद के इस एक्टर पर धुआंधार एक्शन नहीं फबता. वह अपने नाटे कद के साथ ऊंची एडी में रोमांस कर सकते है, पर ऊंचे कद के विलेन को लतिया नहीं सकते. जो भी हो, पठान २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. आदिपुरुष के अप्रैल मई में प्रदर्शित होने का लाभ पठान के लिए हो सकता है. क्या सिद्धार्थ आनंद के टशन और बाहों में बंधी तावीज की बदौलत पठान का बेटा स्क्रीन का पठान साबित हो पायेगा ? क्या इसके साथ ही बॉलीवुड का मौसम बदलेगा ? पठान का ट्रेलर अभी इसकी पुख्ता गवाही नहीं देता 

Saturday, 12 November 2022

NATIONAL AWARD-WINNING FILM GOSHTA EKA PAITHANICHI TO PREMIERE IN SINGAPORE

Winning the ‘Best Marathi Film’ award at the recent 68th National Film Awards, Goshta Eka Paithanichi will make its theatrical premiere in Singapore. The makers have organised the event to give the much-awaited film a befitting welcome to the theatre screens. The film will be showcased at Carnival Cinema, Golden Mile Tower, Singapore on Sunday 13th November. Stars present at the premiere will be Mrinal Kulkarni and Sayali Sanjeev among others.

 

 

 

'Goshta Eka Paithanichi' follows the journey and struggles of a strong-willed woman. It stars Sayali Sanjeev in the lead role along with actors Milind Gunaji and Suvrat Joshi. Much before its release the film gathered widespread acclaim and is one of the most anticipated films of this year. Speaking about the Singapore premiere, Sayali Sanjeev said “Our film has won critical acclaim and we are proud to be presenting it on a global scale. I feel people will see themselves through the various shades of every character and it will resonate nationally and internationally”

 

 

 

Akshay Bardapurkar, Producer shared his thoughts on the international premiere “Our film deserves to be celebrated far and wide. It has been a rewarding journey, from the national awards to now premiere it in Singapore. At every milestone, we are glad to back a stunningly realistic film which has created cinematic brilliance through great contribution across departments”.

 

 

 

Commenting on the event, Piiyush Singh, COO of Golden Ratio Films said “We are proud of the team behind the making of this beautiful National Award-winning film and we are finally ready to share it with audiences. Through the Singapore Premiere, we want to take the magic of the movie overseas before releasing it in India”

 

 

 

The film is produced by Akshay Vilas Bardapurkar, Abhayanand Singh, Piiyush Singh and Saurabh Gupta and co-produced by Chintamani Dagade.

Thursday, 10 November 2022

Bosco Martis' Rocket Gang will open to all the kids at just 100

 


Bosco Leslie Martis-directed Rocket Gang is just around the corner and the makers are indeed gearing up for a unique release. After some energetic promotions around various cities, the makers are back with an exciting news for all the munchkins across India!

 

Rocket Gang will be available for all the schools at just INR 100! As per the details, the schools will have to make a bulk booking and the children will get to watch the movie at the quoted price. Isn't that amazing? The filmmakers aim at attempting a unique release of the film whereby the film will really be a treat to all the Children across various cities.

 

One after other fabulous promotional activities and the fans are going crazy. Be it the inspiring session at ISRO, the social media dance challenge that went viral, Ranbir Kapoor's awesome cameo in the film, or this exciting offer! The makers are at their creative best and they definitely are setting the anticipation quite high!

 

Rocket Gang’ is a Dance Horror-comedy drama directed by Bosco Leslie Martis and produced by Zee Studios. With this film, renowned choreographer Bosco Leslie Martis will be seen debuting as a director.

 

Rocket Gang hits theatres on 11/11/22 and is a perfect Children’s Day treat for children. The film stars Aditya Seal, Nikita Dutta, Jason Tham, Sahaj Singh Chahal, Mokshda Jailkhani, Dipali Borkar, Tejas Varma, Jayshree Gogoi, Aadvik Mongia & Siddhant Sharma.

Sunday, 6 November 2022

राष्ट्रीय सहारा ०६ नवम्बर २०२२



 

कुछ बॉलीवुड की ६ नवम्बर २०२२


रोहित शेट्टी को वॉक ओवर ! - 
क्या रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह को सलमान खान से लेकर कैटरीना कैफ तक, वॉक ओवर दे रहे है ? जिस प्रकार से फिल्मों के २०२२ से २०२३ में भेजे जाने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है, उससे तो ऐसा ही लगता है. पहले, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ३० दिसम्बर २०२२ से ईद २०२३ के लिए भेज दी गई. इसके बाद, मेरी क्रिसमस को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ किये जाने की घोषणा के साथ ही, निर्देशक श्रीराम राघवन की कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की थ्रिलर फिल्म को आगामी किसी तिथि को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा कर दी गई. अब रणवीर सिंह की हास्य फिल्म सर्कस के सामने प्रदर्शित होने जा रही, टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म गनपत भी २०२३ के लिए टाल दी गई है. इससे स्पष्ट होता कि बॉलीवुड के यह सितारे रोहित शेट्टी की फिल्म को वॉक ओवर दे रहे है. क्या यह हिट मशीन रोहित शेट्टी की आगामी किसी फिल्म में अभिनय करने का संकेत है ? क्योंकि, रोहित शेट्टी की किसी फिल्म में सलमान खान के काम करने के समाचार उड़ चुके है. कैटरीना कैफ को रोहित शेट्टी ने ही सूर्यवंशी जैसी सुपरहिट फिल्म की नायिका बनाया था. कुछ समय पहले, रोहित शेट्टी के साथ टाइगर श्रॉफ की महँगी एक्शन फिल्म को टाल दिए जाने का समाचार चर्चा में था. शायद किसी समय इस फिल्म को रोहित शेट्टी फ्लोर पर ले कर जाएँ ! कुछ भी हो, अब रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर सिंह, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की फिल्म सर्कस को तीन सप्ताह खुला बॉक्स ऑफिस मिल गया है.




कंधार अपहरण पर अनुभव सिन्हा - तुम बिन से हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाले अनुभव सिन्हा ने दस जैसी ठीकठाक फिल्म देने के बाद, शाहरुख़ खान के लिए बड़े बजट की फंतासी फिल्म रा.वन बना कर लाल मिर्च यानि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का हाथ जला दिया. इसके बाद, वह फ्लॉप फिल्में देते चले गए. हालाँकि, उन्होंने मुल्क और थप्पड़ को भी हिट बताने का असफल प्रयास किया. लेकिन, अनेक का निर्माण कर वह सुपर फ्लॉप निर्देशक साबित हो गए, जिसने हिट से कई गुना अधिक फ्लॉप फिल्में दी है. अब ऐसे फ्लॉप निर्देशक को नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफार्म से जोड़ा है. अनुभव सिन्हा, नेटफ्लिक्स के लिए १९९९ में हुए कंधार विमान अपहरण कांड पर श्रृंखला  बनाने जा रहे है. दो साल पुराना यह प्रोजेक्ट साकेत चौधरी और कबीर खान के मना करने के बाद, अनुभव सिन्हा को मिला है. इस सीरीज के निर्माता संजय रौत्रे है. सीरीज को त्रिशांत श्रीवास्तव ने लिखा है. अभी इस सीरीज के लिए कलाकारों का चुनाव नहीं हुआ है. इसकी शूटिंग जनवरी २०२३ से प्रारंभ हो सकती है.




रितेश देशमुख- जेनेलिया बने मम्मी ! - २००३ में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से फिल्मों में प्रवेश पाने वाली रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसौज़ा देशमुख शैली की कॉमेडी फिल्म है मिस्टर मम्मी. अगर दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर से इस फिल्म में कॉमेडी समझ में ये तो उन्हें रितेश देशमुख की कसम फिल्म अवश्य देखिएगा. फिल्म का निर्देशन मुज़फ्फर अली और सुहासनी अली के बेटे शाद अली ने किया है. कभी शाद अली ने, साथिया और बंटी और बबली जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. पर झूम बराबर झूम बनाने के बाद उनका पतन होता चला गया. बाद में उन्होंने किल दिल, ओके जानू और सूरमा जैसी फ्लॉप फिल्मों का निर्देशन भी किया. मिस्टर मम्मी ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.




गणतंत्र दिवस पर फाइटर - हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक साथ पहली फिल्म फाइटर के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी गई है. यह फिल्म, हृथिक रोशन के लिए सदा भाग्यशाली सप्ताह अर्थात गणतंत्र दिवस साप्ताहांत २५ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होगी. पहले यह फिल्म गाँधी जयंती २०२३ को प्रदर्शित की जानी थी. इससे इसका टकराव प्रभास की गैंगस्टर ड्रामा एक्शन फिल्म सालार से हो रहा था,जो २८ सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित हो रही है. वायकॉम १८ स्टूडियोज निर्मिती फिल्म फाइटर सिद्धार्थ आनंद की लगातार दूसरे साल गणतंत्र दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है. सिद्धार्थ की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म पठान गणतंत्र दिवस २०२३ को २५ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है. फाइटर, सिद्धार्थ आनंद के साथ हृथिक रोशन का दूसरा सहकार है. इन दोनों की जोडी की पहली फिल्म वॉर बड़ी हिट साबित हुई थी. फाइटर. सिद्धार्थ आनंद के साथ दीपिका पादुकोण की भी दूसरी फिल्म होगी जो गणतंत्र दिवस सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी. क्योंकि, पठान में शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण भी एक्शन मुद्रा में हैं. फाइटर को भारत की पहली हवाई एक्शन वाली फिल्म बताया जा रहा है. इसके लिए विदेशी एक्शन कोरियोग्राफर जोड़े जायेंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर भी विशिष्ट भूमिका में होंगे.




अजय नीरज जिमी तिकड़ी ! - बॉलीवुड में एक दिलचस्प तिकड़ी बनने जा रही है. पहली बार, निर्देशक नीरज गुप्ता और अभिनेता अजय देवगन एक अनाम फिल्म साथ करेंगे. इस फिल्म की घोषणा स्वयं अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर की थी. अब पता चला है कि नीरज पाण्डेय ने मोहब्बतें और माचिस के जिमी शेरगिल को भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका करने के लिए सम्मलित कर लिया है. इस प्रकार से नीरज, अजय और जिमी तिकड़ी पहली बार परदे पर सजने जा रही है. कहा जा रहा है कि अ वेडनेसडे, स्पेशल २६, बेबी, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और ऐयारी के निर्देशक की यह फिल्म बहुत पहले घोषित फिल्म चाणक्य ही है. पर यह चाणक्य प्राचीन भारतीय इतिहास का चाणक्य नहीं, बल्कि आज की राजनीति का चाणक्य होगा. पर फिल्म का कथानक अभी साफ़ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के साथ कई दूसरे कलाकारों को भी जोड़ा जाएगा. फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर में प्रारंभ होगी तथा इसे दो महीनों में पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद, २०२३ में प्रदर्शित किये जाने के लिए इसका पोस्ट प्रोडक्शन किया जाएगा.




बड़े परदे पर डीसी के सुपर हीरो - हेनरी केविल ने सबसे पहले फिल्म मैन ऑफ़ स्टील (२०१३) में क्लार्क केंट उर्फ़ सुपरमैन की भूमिका की थी. इसके बाद, उन्होंने बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस, जस्टिस लीग में सुपरमैन की भूमिका की. पिछले दिनों प्रदर्शित फिल्म ब्लैक आदम में भी उनकी सुपरमैन की छोटी भूमिका थी. वह मैन ऑफ़ स्टील एक अनाम सीक्वल में भी सुपरमैन बन कर आ रहे है. एकल वंडर वुमन फिल्म में डायना प्रिंस/वंडर वुमन की भूमिका करने से पहले, इसरायली फिल्म अभिनेत्री गाल गडोट ने २०१६ में फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस में वंडर वुमन चरित्र को पहली बार परदे पर किया था. २०१७ में वंडर वुमन प्रदर्शित हुई. उसी साल जस्टिस लीग में भी डायना प्रिंस वंडर वुमन बनी थी. २०२० में वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ भी बड़ी सफल फिल्म साबित हुई. अब वंडर वुमन के ज़चरी लेवी की शज़म भूमिका वाली फिल्म शज़म २ में भी २३ फरवरी २०२३ को दिखाई देने की आशा है. अभिनेता बेन अफलेक की बैटमैन भूमिका वाली पहली फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ जस्टिस थी. इसके बाद, बेन अफलेक सुसाइड स्क्वाड, जस्टिस लीग और जैक स्नाइडर की जस्टिस लीग में भी बैटमैन की भूमिका कर रहे थे. अब वह २०२३ में प्रदर्शित होने जा रही दो फिल्मों द फ़्लैश और अक्वामन एंड द लॉस्ट किंगडम में भी बैटमैन का सूट पहने दिखाई देंगे. द फ़्लैश में बेन के अतिरिक्त माइकल कीटन भी बैटमैन की भूमिका में होंगे. वह १९८९ और १९९२ की बैटमैन फिल्मों के बैटमैन थे. इस फिल्म में अक्वामैन और युवा सुपरमैन की उपस्थिति भी विशेष होगी.


बॉलीवुड के स्टारडम की परीक्षा!


अब २०२२ समाप्त होने में मात्र कुछ  सप्ताह शेष रह गए है।  पर बॉलीवुड की फ़िल्में और इसके सितारों का कथित स्टारडम संकट में दिखाई देता है।  अक्षय कुमार
, अजय देवगन और आमिर खान की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है।  अधिकतर फिल्में अपनी लागत तक वापस कर पाने में असमर्थ रही है।  हालाँकि, यह आशा की जा रही थी कि बॉलीवुड के बड़े सितारों की बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शक खींच ला पाएंगी।  क्योंकि, दक्षिण के तमाम  सितारे हिंदी बेल्ट पर अपनी डब फिल्मों के कारण छाये हुए थे।





वाशआउट फ़िल्में- बॉलीवुड और उसके स्टार सिस्टम को आशा और अपेक्षा है नवंबर माह में प्रदर्शित होने वाले फिल्मों से ।  जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, ४ नवंबर को फ़ोन भूत, डबल एक्स एल, बनारस, शाकुंतलम, मिली, रामराज्य और धुप छाव रिलीज़ हो चुकी होंगी।  इनमे से कोई फिल्म सफल होगी, इस पर संदेह करने के कई कारण हैं।  क्योंकि, यह अधिकतर फिल्में छोटे बजट की कम नामचीन कलाकारों वाली फिल्में हैं या इनमे बॉक्स ऑफिस पर कोई पकड़ न रखने वाले बॉलीवुड के सितारे सफलता की तलाश में हाथपैर मार रहे है।  यह फ़िल्में केवल इस कारण सिनेमाघरों में स्क्रीन पाना चाहती है, क्योंकि, ओटीटी के नए नियमों के अनुसार, थिएटर पर  प्रदर्शित हो चुकी फिल्मों को ही प्लेटफार्म दिए जाएंगे। अर्थात हिंदी बेल्ट में वाशआउट फिल्मों का सप्ताह।




फिर भी अपेक्षाएं - नवंबर की वॉशआउट शुरुआत होने के बाद भी, बॉलीवुड को नवंबर में प्रदर्शित होने जा रहे शेष फिल्मों से आशा और अपेक्षा है।  अपेक्षा कि यह बढ़िया व्यवसाय करेंगी, आशा यह कि बॉलीवुड की स्टार पावर अपनी शक्ति दिखा पाएगी।




सात फ़िल्में- इस शुक्रवार अर्थात ११ नवंबर को भी फिल्मों की भीड़ है।  ११ नवंबर को ७ फिल्में प्रदर्शित हो सकती है।  इन सात फिल्मों के नाम थाई मसाज, ऊँचाई, राकेट गैंग, मिस्टर मम्मी, यशोदा, बाल नरेन और मोनिका माय डार्लिंग (यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होगी) हैं।  क्या इन फिल्मों को दर्शक देखने घर से निकलेगा ? गजराज राव और दिव्येंदु शर्मा की फिल्म थाई मसाज का हास्य बड़ा खुरदुरा और कमोबेश अश्लील है।  डांस कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस की फिल्म राकेट गैंग के नर्तक आदित्य सील और निकिता दत्ता हैं।  अभी इस फिल्म का कोई गीत सुना हुआ नहीं है।  तब दर्शक क्यों इन नर्तकों को देखने जाएगा ! बाल नरेन, प्रधान मंत्री पर फिल्म है।  पर दर्शक मिलेंगे ! कहना आसान नहीं होगा।




साइंस फिक्शन यशोदा - इस सप्ताह प्रदर्शित जिन फिल्मों पर आस लगाई जा सकती है, उनमे से एक यशोदा हिंदी में डब तेलुगु फिल्म है।  इस नायिका प्रधान साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म की नायिका पुष्पा द राइज की ऊ ऊ गर्ल सामंता रुथ प्रभु है।  हिंदी दर्शक उन्हें अच्छी तरह से पहचानते है।  इसलिए, यह फिल्म मौखिक प्रशंसा के बल पर दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। यो नहीं साइंस  फिक्शन थ्रिलर फिल्में का दर्शक अच्छी संख्या में है।




आदमी बना मम्मी - मिस्टर मम्मी, २००३ में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से फिल्मों में प्रवेश पाने वाली रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसौज़ा देशमुख की कॉमेडी शैली में फिल्म है। परन्तु, इस फिल्म का ट्रेलर प्रभावित कर पाने में असमर्थ रहता था।  इस फिल्म का निर्देशन मुज़फ्फर अली और सुहासनी अली के बेटे शाद अली ने किया है. क्या एक व्यक्ति के अपनी पत्नी के साथ गर्भवती हो जाने के अजीबोगरीब कथानक पर इस फिल्म के लिए दर्शक है ?




अमिताभ बच्चन की ऊंचाई - ऊंचाई फिल्म से, बॉलीवुड के स्टार पॉवर की परीक्षा होगी। दोस्ती पर आधारित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में है।  उनके दोस्तों की भूमिका में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डैंग्जोप्पा, नीना गुप्ता और सारिका है।  इस फिल्म की एक अन्य स्टार पावर इसके निर्देशक सूरज बड़जात्या है।सलमान खान को स्टार बनाने वाली फिल्म मैंने प्यार किया से अपने फिल्म निर्देशक का प्रारम्भ करने वाले सूरज बड़जात्या पहली बार अमिताभ बच्चन को निर्देशित कर रहे है। अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म गुड न्यूज़ निर्माताओं के लिए बैड न्यूज़ साबित हुई थी। क्या ऊंचाई अमिताभ बच्चन के कद के अनुरूप ऊंचाई छू पाएगी ?





दो सितारा फिल्में- बॉलीवुड के स्टारडम की वास्तविक और कड़ी परीक्षा होगी १८ नवंबर और २५ नवंबर को प्रदर्शित होने वाली दो फिल्मों से। यह परीक्षा इस लिए भी कड़ी होगी, क्योंकि, यह दोनों फ़िल्में एकल फिल्म के रूप में बॉक्स ऑफिस पर होंगी।  अर्थात इनका कोई प्रतिस्पर्द्धी नहीं होगा। यदि यह फिल्म चली तो इसका सारा श्रेय इन के नायकों को मिलेगा, यदि नहीं चली तो पूरा दोष बीच इन्ही अभिनेताओं के स्टारडम का होगा। 





रीमेक दृश्यम २ - नवंबर के अंतिम दो शुक्रवारों में प्रदर्शित होने वाली दो फिल्मों में पहली १८ अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली दृश्यम २ है। कुमार मंगत पाठक के बेटे अभिषेक पाठक निर्देशित पहली हिंदी फिल्म दृश्यम २, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की हिट थ्रिलर फिल्म दृश्यम २ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में हिंदी दृश्यम के अजय देवगन ही प्रमुख भूमिका कर रहे है।  अजय देवगन की पिछली कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड, दिवाली पर प्रदर्शित ओने के बाद भी बुरी तरह से मार खाई थी। थ्रिलर फिल्मों से दर्शकों को आकर्षित करने वाले अजय देवगन, दृश्यम ३ दर्शकों को आकृष्ट कर पाएंगे ?




बॉलीवुड का भेड़िया मानव - इस समय सबसे अधिक चर्चित हो रही है वरुण धवन की भेड़िया बन जाने वाले मानव पर केंद्रित फिल्म भेड़िया २५ नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में ट्रेलर ने दर्शकों की प्रशंसा बटोरी है। वरुण धवन की हिम्मत की भी दाद दी जा रही है।  वह फिल्म में भेड़िया बन जाने वाले युवक की भूमिका में है। यह फिल्म अपने अच्छे वीएफएक्स के कारण दर्शकों की बहुप्रतीक्षित फिल्म बन गई है। क्या यह फिल्म नवंबर में हिट होने वाली फिल्म बन पाएगी?





खुद को दोहराएगा इतिहास ! - क्या होगा नवंबर में ? बॉलीवुड के सितारों की विजय होगी ? क्या ऊंचाई, दृश्यम २ और भेड़िया में से कोई या सभी हिट-सुपरहिट होंगी ? इन सवालों का उत्तर तो भविष्य के गर्भ में है।  पर अतीत से कोई अनुमान लगाया जा सकता है।  यह अनुमान सबसे अच्छा पिछले साल नवंबर में प्रदर्शित फिल्मों से लगाया जा सकता है। क्योंकि, २०२१ बॉलीवुड के लिए सबसे खराब समय था।  इसके बावजूद अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी हिट हुई थी। इस फिल्म के हिट होने से नवंबर में प्रदर्शित फिल्मों के हिट होने का अनुमान किया जा सकता है।  पर थोड़ा रुके। नवंबर २०२१ में सिर्फ सूर्यवंशी ही प्रदर्शित नहीं हुई थी।  इस महीने सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ और यश राज फिल्म्स की फिल्म बंटी और बबली २ भी प्रदर्शित हुई थी। यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी थी। क्या २०२१ का इतिहास, २०२२ में भी दोहराया जाएगा ?


आदिपुरुष की रिलीज़ टलने के अर्थ



आगामी वर्ष २०२३ की मकर संक्रांति को प्रदर्शित होने जा रही, मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म आदिपुरुष अब १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित नहीं होगी. यह फिल्म किस तिथि को प्रदर्शित की जायेगी, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है. पर निर्माता आदिपुरुष को गर्मियों में प्रदर्शित करना चाहते है. फिल्म कब प्रदर्शित हो, यह निर्माताओं का निर्णय होना चाहिए. पर प्रश्न यह है कि प्रभास के साथ तथा तानाजी द अनसंग वारियर जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक ओम राउत की राम पर धार्मिक फिल्म को राम के नाम पर भी भरोसा क्यों नहीं लगा? क्या इस लिए कि संक्रांति के सप्ताह में दो तमिल और दो तेलुगु फ़िल्में प्रदर्शित होने जा रही हैं, जो न केवल तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित की जा रही प्रभास की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित करेंगी. बल्कि हिंदी में डब किये जाने के कारण हिंदी पेटी के व्यवसाय को भी प्रभावित करेंगी? कदाचित यह कारण हो सकते हैं. पर सबसे बड़ा कारण फिल्म के टीज़र के जारी होने के बाद, आदिपुरुष को मिली नकारात्मक प्रतिक्रिया है. दर्शकों को इस फिल्म के विशेष प्रभाव कही से भी एक धार्मिक फिल्म के अनुरूप नहीं लगे. फिल्म के कलाकारों के वस्त्र और भावभंगिमाएँ दर्शकों को अखरी. राम पर फिल्म हिन्दू दर्शकों को आकर्षित का सकती थी. परन्तु, इतनी नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, फिल्म पर विपरीत प्रभाव पड़ना ही था. हालाँकि, फिल्म के निर्माताओं ने अपने पेड पत्रकारों के माध्यम से बड़े परदे पर आदिपुरुष के प्रभाव की भरपूर प्रशंसा करवाई. पर कलाकारों के मेकअप गेटअप और कुरूप पर कुछ नहीं कहलवा सके. कदाचित इसीलिए फिल्म को टाला गया. समाचार तो यहाँ तक है कि फिल्म के वीएफएक्स पर फिर से काम किया जा रहा है. पर अशुभ तो घट ही गया है.

Thursday, 3 November 2022

पुनीत राजकुमार को याद कर भावुक हुए एनटीआर जूनियर


यह एक सर्वविदित तथ्य है कि कॉमन मैन, एनटीआर जूनियर एक निष्ठावान पति, श्रेष्ठ पिता और सबसे बढ़कर एक आदर्श मित्र हैं। उन्हें हाल ही में स्वर्गीय श्री पुनीत राजकुमार को 'कर्नाटक रत्न पुरस्कार' की प्रस्तुति में भाग लेने के लिए और मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान दिवंगत एक्टर को याद करते हुए एनटीआर जूनियर की आंखें भर आईं।




एनटीआर जूनियर अपने दिवंगत मित्र श्री पुनीत राजकुमार को याद करते हुए भावुक हो गए और उन्होंने कहा, "यदि कोई राजा है जिसने केवल अपने किरदार और मुस्कान से, बिना अहंकार के और अहंकारी हुए बिना, बग़ैर युद्ध किए राज्य जीत लिया है, तो वह एकमात्र श्री पुनीत राजकुमार है। वह कर्नाटक के महान सुपरस्टार, एक महान पुत्र, एक महान जीवनसाथी, एक महान मित्र, एक महान पिता, एक शानदार अभिनेता, एक डाँसर, एक गायक और, सबसे महत्वपूर्ण बात, एक महान इंसान थे। मैंने उनसे बड़ी मुस्कान कभी नहीं देखी।आज उन्हें कर्नाटक रत्न मिल रहा है, लेकिन मेरी राय में, और कृपया मुझे गलत न समझें, पुनीत राजकुमार कर्नाटक रत्न के प्रतीक हैं।"




इसके अतिरिक्त, अभिनेता ने कहा कि वह अपनी उपलब्धियों के कारण नहीं, बल्कि श्री पुनीत राजकुमार के एक गर्वित मित्र के रूप में मंच पर थे। एनटीआर जूनियर ने खुले हाथों से उनका अभिवादन करने और उन्हें इस तरह के एक प्रतिष्ठित अवसर का हिस्सा बनाने के लिए कर्नाटक सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए मंच पर कदम रखे। अभिनेता ने कन्नड़ कांतिरवा श्री डॉ. राजकुमार सर के पूरे परिवार को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें अपना माना, न कि दूसरे राज्य के अभिनेता के रूप में।

Monday, 31 October 2022

अल्ट्रा ग्लैमरस फिल्म एक्ट्रेस