Friday 2 August 2024

##Prabhas की फिल्म #Kalki2898AD अब १०० रुपये मे !

 


अंततः, #Kalki2898AD के निर्माताओं ने, पांच सप्ताह पश्चात, भारतीय दर्शकों के प्रति अपना आभार जताया. पांच सप्ताह और वर्ल्डवाइड १०३० का ग्रॉस करने के बाद, निर्माता #VyjayanthiMovies  ने फिल्म कल्कि २८९८ एडी के प्रति प्यार बरसाने के लिए भारत के दर्शकों की सराहना करते हुए. फिल्म की टिकट दरें पूरे भारत में १०० रुपया कर दी है. प्रवेश दरों में यह कमी सिर्फ एक सप्ताह के लिए है, जो आज से प्रारंभ भी हो गया है.





निर्माताओं ने लिखा -

धन्यवाद एक छोटा सा शब्द है... यह सप्ताह आपके उत्साह के प्रति हमारी सराहना का प्रतीक है अब आप महा-ब्लॉकबस्टर #Kalki2898AD का आनंद मात्र 100/- रुपये में पूरे भारत के सिनेमाघरों में लें सकते है. यह 2 अगस्त से एक सप्ताह के लिए उपलब्ध!

#VijayDevarakonda की फिल्म #VD12 २८ मार्च २०२५ को

 



#SitharaEntertainments #FortuneFourCinemas और SrikaraStudios की  # VijayDeverakonda की फिल्म का शीर्षक अभी निश्चित नहीं हुआ है, किन्तु फिल्म के प्रदर्शन की तिथि अवश्य निश्चित हो गई है.




इस फिल्म के शीर्षक की घोषणा अगस्त में किये जाने के समाचार है. इस फिल्म में विजय की दो सुन्दर नायिकाएं #BhagyashriBorse और #RukminiVasanth होंगी.





सूत्र बताते हैं कि वीडी १२ की ५० प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. शीघ्र ही इस फिल्म की शेष शूटिंग पूरी हो जायेगी. इस फिल्म को तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी.




बताया जा रहा है कि विजय देवेराकोंडा की यह पहली एक्शन फिल्म है. विजय के चरित्र के विषय में निर्माता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा-

भाग्य पुकार रहा है,

रक्तपात प्रतीक्षा कर रहा है,

एक नए राजा का उदय होगा।





फिल्म में अपने पात्र के विषय में विजय बताते हैं-

उसकी नियति उसकी प्रतीक्षा कर रही है।

गलतियाँ

रक्तपात

प्रश्न

पुनर्जन्म।

विजय की इस टिप्पणी से वीडी १२ में विजय के पत्र पर रहस्य गहरा हो जाता है.

Thursday 1 August 2024

पहली #Indianspy सीरीज #CitadelHoneyBunnyOnPrime


#AmazonPrimeVideo (@PrimeVideoIN) ने प्रशंसकों के शोरशराबे के मध्य #CitadelHoneyBunny के एक्शन से भरपूर टीज़र का अनावरण किया.




#VarunDhawan और #Samantha अभिनीत यह सीरीज ##PriyankaChopra और  #RichardMadden की हॉलीवुड स्पाई थ्रिलर सीरीज #Citadel की दुनिया से जन्मी #IndiaSpySeries है, जिसका निर्देशन @rajndk की जोड़ी कर रही है.




भव्य समारोह में, यह घोषणा की गई कि इस सीरीज का प्रीमियर नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. #TheRussoBrothers #NikhilMadhok #SitaMenon है. रूसो बंधू हॉलीवुड की सिटाडेल के कार्यकारी निर्माता भी थे.




क्या ७ नवम्बर को #CitadelHoneyBunnyOnPrime पर भारतीय दर्शक इस सीरीज को देखने में इतना अधिक व्यस्त हो जायेगा कि प्लेटफार्म ही चोक कर जायेगा ?


#AuronMeinKahanDumTha , वह तो बॉक्स ऑफिस पर #Ulajh गई !

 


औरों में कहाँ दम था, वह तो बॉक्स ऑफिस पर उलझ गई दो फ़िल्में !



जी हाँ, कल २ अगस्त २०२४ को कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत से १३ दिन पहले अजय देवगन और तब्बू की मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म औरों में कहाँ दम था प्रदर्शित होने जा रही है. कोई दूसरा समय होता तो अजय देवगन का डंका बज रहा होता बॉक्स ऑफिस पर कि दूसरी कोई फिल्म उन्हें चुनौती देने के लिए नहीं.




किन्तु, कल कुछ उल्टा हो रहा है. जान्हवी कपूर के नाजुक कन्धों पर टिकी थ्रिलर फिल्म उलझ, अजय की फिल्म से उलझ गई है.




दोनों में होड़ मची है. क्या आप समझे की क्या होड़ मची है ? जी हाँ, बॉक्स ऑफिस पर आगे निकलने की होड़ तो लगी हुई है कि कौन सबसे कम टिकट बुक करवा पाता है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस की छोटी खिड़की पर उलझ गई है.







अग्रिम बुकिंग पर दोनों ही फ़िल्में दर्शकों का इंतज़ार कर रही है. किन्तु, १४० करोड़ देश में इक्का दुक्का हजार दर्शक ही इन दिनों फिल्मों को देखने ,में रूचि दिखा रहे है. इन दोनों ही फिल्मों की कोई चर्चा तक नहीं है. यद्यपि थ्रिलर रोमांस हिंदी दर्शकों का प्रिय है.






इसका साफ अर्थ हुआ कि औरों में कहाँ दम था और उलझ, दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. यह पहली ऎसी फिल्में हो सकती है, जो बड़ी स्टार कास्ट के बाद भी सबसे कम अग्रिम टिकट बुक कराये जाने का कीर्तिमान स्थापित करेंगी.






क्या इन फिल्मो के निर्माताओं को निराश हों जाना चाहिये? नहीं, अभी वह धैर्य रखें. फिल्म को कैसा लिखा गया है और निर्देशकों ने इन्हें किस प्रकार की दृष्टि से प्रस्तुत किया है, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा. इन दोनों फिल्मों के कलाकार इतने प्रतिभाशाली है कि इस पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता. बस देखने वाले बात होगी कि क्या दोनों ही फिल्मे पहले दिन क्या, पहले शो के दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं, कि इन फिल्मों को प्रभावशाली दर्शक प्रशंसा मिले?

Tuesday 30 July 2024

#TammannahBhatia शूट कर रही है #Odela2 का क्लाइमेक्स !



आज तेलंगाना राज्य में उत्साह के साथ मनाया जाने वाला पर्व बोनालु है। इस पर्व पर श्रद्धालुओं को बधाई  सन्देश देते हुए फिल्म ओडेला २ (Odela2) के निर्माता डी मधु, सम्पत नंदी और निर्देशक अशोक तेजा (Ashok Teja) ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया।  इस पोस्टर में अभिनेत्री @tamannaahspeaks पारम्परिक परिधान में सर पर कलश रखे  देशवासियों को बोनालु की बधाइयां दे रही है।





सुपरनैचुरल फिल्म ओडेला २ में तमन्ना भाटिया शिवशक्ति की भूमिका कर रही है। फिल्म का कथानक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सदियों पुरानी परंपराओं से परिपूर्ण एक सुदूर गांव की है, जिसे इसके सच्चे रक्षक ओडेला मल्लन्ना स्वामी हमेशा बुरी शक्तियों से बचाते हैं। फिल्म के कथानक में इससे अधिक कुछ नहीं पता चलता है।  किन्तु,तमन्ना की इस भूमिका के अनुरूप शिवरात्रि के दिन, तमन्ना के शिवशक्ति रूप वाला एक पोस्टर जारी किया गया था। जिसमे तमन्ना शिव भक्ति में डूबी दिखाई देती थी।






आजकल तमन्ना भाटिया पूरे देश में चर्चित है। फिल्म स्त्री २ में उनके सेक्सी डांस आज की रात ने दर्शकों को छविगृहों की ओर जाने के लिए विवश सा कर दिया है। मिल्की ब्यूटी के रूप में प्रसिद्ध तमन्ना भाटिया के स्त्री २ के गीत ने उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म ओडेला २ को पूरे भारत में चर्चित कर दिया है।





आज तमन्ना भाटिया, हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कर रही है। यह फिल्म का बहुत महत्वपूर्ण दृश्य होगा। इस युद्ध क्लाइमेक्स में, तमन्ना भाटिया के साथ ८०० छोटे कलाकार भी भाग ले रहे है। यह दृश्य एक मंदिर मल्लन्ना में फिल्माया दिखाया गया है। यही कारण है कि आज सोशल  मीडिया पर तमन्ना भाटिया और ओडेला २ वायरल हो रहा है।


#VaaniKapoor को चखाएगी सफलता का स्वाद #KhelKhelMein !

 



आगामी माह, १५ अगस्त २०२४ को वाणी कपूर (VaaniKapoor) की कॉमेडी फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) प्रदर्शित होने जा रही है।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चौतरफा  घिरी दिखाई देती है।  क्योंकि, इसी दिन,  दो बॉलीवुड की फिल्मे और दो दक्षिण की फिल्मे भी हिंदी में प्रदर्शित हों रही है।





खेल खेल में की सफलता की जितनी आवश्यकता नायक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को है, उनसे कहीं अधिक वाणी कपूर को है। वाणी कपूर ने यशराज फिल्म में काम करते हुए रोमकॉम फिल्म शुध्द देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance) से सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा की सह भूमिका में हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय किया था। इसके बाद, वाणी कपूर के खाते में हृथिक रोशन (HrithikRoshan) के साथ वॉर (War), अक्षय कुमार के साथ बेल बॉटम (BellBottom) तथा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शमशेरा (Shamshera) जैसी बड़ी फिल्में भी आ जुड़ी।  किन्तु, इन तीन बड़ी फिल्मों का लाभ वाणी को नहीं मिला, कयोंकि, वॉर में वाणी की भूमिका संक्षिप्त कैमिया प्रकार की थी। जबकि बाद की दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः सामान्य  सफल और असफल हो गई थी।





खेल खेल में को चारों तरफ से घिरी होने के कारण दर्शकों के लिए संघर्ष करना होगा। खेल खेल में कॉमेडी फिल्म है। किन्तु, जॉन अब्राहम (JohnAbraham) की फिल्म वेदा (Veda) का एक्शन तथा श्रद्धा कपूर (ShraddhaKapoor) की फिल्म स्त्री २ (Stree2) की हॉरर कॉमेडी शैली भी दर्शकों की पसंदीदा है। अर्थात खेल खेल में के लिए दर्शकों बटोर पाना खेल नहीं होगा।





वाणी कपूर के लिए तो फिल्म के अंदर भी चुनौती है। उन्हें फिल्म की दो महिला अभिनेत्रियों तापसी पन्नू (TapseePannu) और प्रज्ञा जैसवाल (Pragya Jaiswal) के ग्लैमर से चुनौती मिलेगी।  तापसी पन्नू भी असफल फिल्मे देती रही है। किन्तु, प्रज्ञा जैसवाल तेलुगु फिल्मो का प्रसिद्ध और स्थापित नाम है।





क्या, स्वतंत्रता दिवस के कमाऊ सप्ताह में प्रदर्शित हो रही कॉमेडी फिल्म खेल खेल में, कठिन प्रतिस्पर्द्धा के मध्य भी सफल होगी? चूंकि, इस बार का स्वतंत्रता दिवस  इस मायने में लाभकारी है कि १५ अगस्त के पश्चात् निरंतर त्यौहार पड़ रहे है, जिनमे सार्वजनिक अवकाश रहता है। इसका अर्थ यह हुआ कि दर्शकों को छविगृहों की ओर जाने का अवसर मिलेगा। किन्तु, बड़ा प्रश्न यही है कि खेल खेल में वाणी कपूर को सफलता का स्वाद चखाएगी ?

Monday 29 July 2024

#Swayambhu के क्रूर योद्धा @actor_Nikhil



रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म #Karthikeya  और #Karthikeya 2 हिंदी दर्शकों के बीच लोकप्रिय तेलुगु फिल्म अभिनेता #NikhilSiddhartha की #Spy के बाद, आगामी फिल्म का नाम #Swayambhu है।





प्राचीन भारत के अपरिचित पृष्ठों को खोलने वाली फिल्म स्वयंभू तेलुगु भाषा में बनाई जा रही फिल्म है. इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब का प्रदर्शित किया जायेगा। वर्तमान में इस फिल्म की शूटिंग तीव्र गति से चल रही है।





इस फिल्म  में निखिल सिद्धार्थ के साथ नभ नटेश (Nabha Natesh) और संयुक्ता मेनन (Samyuktha Menon) प्राचीन चरित्र कर रही है। फिल्म के निर्देशक भारत कृष्णामचारी (Bharat Krishnamachari) है। निखिल फिल्म में, युद्ध क्षेत्र में क्रूर योद्धा की भूमिका कर रहे है।





पिछले दिनों, इस फिल्म का एक युद्ध दृश्य निखिल सिद्धार्थ पर फिल्माया जा रहा है ।  इस युद्ध दृश्य में किये गए व्यय से ही, फिल्म के अत्यंत मूल्यवान होने का पता चलता है। इस युद्ध दृश्य में सैंकड़ों छोटे कलाकारों को सम्मिलित किया गया है ।  इस दृश्य को १२ दिनों तक निरंतर शूटिंग के पश्चात् पूरा किया जाएगा।  इस युद्ध दृश्य पर ८ करोड़ का व्यय किया जाएगा।

#QGMovie में #SunnyLeone का एक्शन अवतार

 


तो तैयार हो जाइये बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री #SunnyLeone को खतरनाक एक्शन अवतार में. इस फिल्म #QGMovie #QG #QuotationGang के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा करते हुए, सनी लियॉन ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर डाला.





इस क्युजी/कोटेशन गैंग फिल्म का कथानक पद्मा के चारों ओर घूमता है, जो पैसे लेकर हत्या करती है. वह  अंडरवर्ल्ड की सत्ता पाने के लिए शक्तिशाली लोगों से भी टकरा जाती है .किन्तु, एक ऎसी घटना होती है, जिसमे सब कुछ उलटपुलट जाता है.





#Vivek निर्देशित इस फिल्म में पद्मा की भूमिका सनी लियॉन ने की है. दूसरी भूमिकाओं में  #Priyamani #JackieShroff  #saraarjun के नाम उल्लेखनीय है.





सनी लियॉन ने घोषणा की कि उनका कोटेशन गैंग चुनौती देने ३० अगस्त २०२४ को #Hindi #Telugu #Tamil #Malayalam और #Kannada भाषा में आ रहा है.