Monday, 29 July 2024

#Swayambhu के क्रूर योद्धा @actor_Nikhil



रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म #Karthikeya  और #Karthikeya 2 हिंदी दर्शकों के बीच लोकप्रिय तेलुगु फिल्म अभिनेता #NikhilSiddhartha की #Spy के बाद, आगामी फिल्म का नाम #Swayambhu है।





प्राचीन भारत के अपरिचित पृष्ठों को खोलने वाली फिल्म स्वयंभू तेलुगु भाषा में बनाई जा रही फिल्म है. इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी डब का प्रदर्शित किया जायेगा। वर्तमान में इस फिल्म की शूटिंग तीव्र गति से चल रही है।





इस फिल्म  में निखिल सिद्धार्थ के साथ नभ नटेश (Nabha Natesh) और संयुक्ता मेनन (Samyuktha Menon) प्राचीन चरित्र कर रही है। फिल्म के निर्देशक भारत कृष्णामचारी (Bharat Krishnamachari) है। निखिल फिल्म में, युद्ध क्षेत्र में क्रूर योद्धा की भूमिका कर रहे है।





पिछले दिनों, इस फिल्म का एक युद्ध दृश्य निखिल सिद्धार्थ पर फिल्माया जा रहा है ।  इस युद्ध दृश्य में किये गए व्यय से ही, फिल्म के अत्यंत मूल्यवान होने का पता चलता है। इस युद्ध दृश्य में सैंकड़ों छोटे कलाकारों को सम्मिलित किया गया है ।  इस दृश्य को १२ दिनों तक निरंतर शूटिंग के पश्चात् पूरा किया जाएगा।  इस युद्ध दृश्य पर ८ करोड़ का व्यय किया जाएगा।

No comments: