Sunday, 28 January 2018

हिंदी फ़िल्में टीवी अभिनेत्रियां के नहीं, अभिनेता के जलवे !

कलर्स के सबसे सफल शो में एक नागिन २ के २५ जून को ख़त्म हो जाने के बाद, फिल्म और टीवी के गलियारों में यह खबर ख़ास थी कि नागिन शिवन्या/शिवानी अब इच्छाधारी नागिन के किरदार में नहीं लौटेंगी। उनके हिंदी फिल्मों में काम करने की खबरें भी आ रही थी । अब, टीवी की इस इच्छाधारी नागिन ने कम से कम तीन फ़िल्में साइन कर ली हैं । इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार और निकिता दत्ता के साथ मौनी रॉय को भी लिए जाने की खबरें आई थी । गोल्ड में मौनी रॉय की भूमिका साफ़ नहीं हुई है, लेकिन खबर ताज़ा यह है कि करण जौहर की फंतासी ट्राइलॉजी ब्रह्मास्त्र की पहली कड़ी में मौनी रॉय का किरदार ग्रे शेड वाला होगा । मौनी की ब्रह्मास्त्र भूमिका वैम्प की होगी या कुछ निगेटिव टच वाली, अभी साफ़ नहीं है । लेकिन, इतना तय है कि वह ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर की नायिका नहीं है। ब्रह्मास्त्र में रणबीर की नायिका अलिया भट्ट हैं। 
टीवी सीरियलों से ग्रेसी सिंह, विद्या बालन और यमी गौतम
क्या टीवी सीरियलों की नायिकाओं की त्रासदी है कि वह हिंदी फिल्मों मे प्रवेश तो कर ले जाती हैं, लेकिन इन फिल्मों की नायिका नहीं बन पाती ? मौनी रॉय के संदर्भ में यह सच हो सकता है । लेकिन, ध्यान रखना होगा कि मौनी ने अभी शुरुआत भर की है ।  लेकिन, जहाँ तक दूसरी टीवी स्टार्स की बात है, उनके लिए अनुभव मिला जुला ही रहा है । यहाँ, पहले टेलीविज़न सीरियलों की तीन प्रमुख अभिनेत्रियों की बात करते हैं । विद्या बालन ने एकता कपूर के शो हम पाँच  के २००५ से शुरू दूसरे सीजन में अमिता नांगिया की जगह राधिका का किरदार करके टीवी दर्शकों को लुभाया ही, हिंदी फिल्म निर्माताओं का ध्यान भी आकृष्ट किया । विद्या बालन को प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म परिणीता (२००६) में लोलिता का  किरदार करने का पहला मौका मिला । तब तक वह, एक बांगला और एक मलयालम फिल्म कर चुकी थी । विद्या बालन से पहले और उनके बाद दो दूसरी टेलीविज़न एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों में आई।  ग्रेसी सिंह के करियर की शुरुआत, जी टीवी के शो अमानत (१९९७) से हुई थी । इस शो में उन्होंने डिंकी के किरदार से अपने दर्शकों को मुग्ध कर लिया था । इस किरदार की ग्रेसी पर पकड़ का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जब उन्होने आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फ़िल्म लगान (२००१) से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की गई तो उन्हें काफी समय तक डिंकी सिंह के नाम से भी जाना गया । विद्या बालन के बाद एक टीवी एक्ट्रेस यमी गौतम ने भी हिंदी फिल्म डेब्यू किया था । वह एनडीटीवी इमेजिन के शो चाँद के पार चलो (२००८-०९) में सना के किरदार से काफी लोकप्रिय हुई थी । यमी गौतम का फिल्म करियर की शुरूआत आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म विक्की डोनर (२०१२) से हुई । 
लेकिन, मेन स्ट्रीम हिंदी फिल्मों की नायिका नहीं
ख़ास बात यह रही कि ग्रेसी सिंह, विद्या बालन और यमी गौतम की टेलीविज़न सीरियलों की लोकप्रियता फिल्मों में काम आई ।  इन तीनों अभिनेत्रियों की पहली फ़िल्में लगान, परिणीता और विक्की डोनर को सफलता भी मिली . लगान तो बड़ी हिट फिल्मों में शुमार है. लेकिन, इसके बावजूद यह तीनों ही अभिनेत्रियां मुख्य धारा की फिल्मों यानि व्यवसायिक फिल्मों में अपनी स्थाई जगह नहीं बना सकी । इन तीनों ही अभिनेत्रियों को कभी भी समकालीन रानी मुख़र्जी, प्रीटी जिंटा, आदि का समकक्ष नहीं समझा गया । ग्रेसी सिंह की पहली फिल्म लगान ज़रूर आमिर खान के साथ थी, लेकिन विद्या बालन और यमी गौतम को कभी किसी खान अभिनेता की नायिका बनने का मौका नहीं मिला । आज यमी गौतम, काबिल में हृथिक रोशन की नायिका बन चुकी है, लेकिन इसके बावजूद बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर के साथ उन पर श्रद्धा कपूर भारी पड़ रही है । ग्रेसी सिंह के साथ तो ज्यादा बुरी बीती है । वह अब फिल्मों के बजाय टीवी सीरियल संतोषी माँ में संतोषी माँ का किरदार कर रही हैं । विद्या बालन को हिंदी की ख़ास कथानक वाली फ़िल्में ही कर पाती है ।
कहानी घर घर की, कसौटी ज़िन्दगी की
कभी टेलीविज़न पर एकता कपूर के दो सीरियलों कसौटी ज़िन्दगी की (२००१) और कहानी घर घर की (२०००) का डंका बजा करता था । इन सीरियलों की बहुएं प्रेरणा बासु और पारवती, आम हिन्दुस्तानी घर में आदर्श बहुए मानी जाती थी ।श्वेता तिवारी ने प्रेरणा बासु और साक्षी तंवर ने पारवती के किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी प्रतिष्ठित इमेज बनाई थी ।  लेकिन, इस बहू इमेज से इन दोनों अभिनेत्रियों को फिल्म करियर बनाने में कोई मदद नहीं मिली ।  अपने शो की वजह से श्वेता तिवारी को मदहोशी, आबरा का डबरा और बेनी और बबलू जैसी फिल्मों में मामूली सी भूमिकाये मिली ख़ुद को सेक्सी भी साबित करने के लिये, श्वेता तिवारी ने फिल्म बिन बुलाये बाराती में जम कर अंग प्रदर्शन किया ।भीगी साडी से अपना देह दर्शन करवाया । लेकिन, बड़ी फिल्म क्या, किसी छोटी फिल्म की नायिका बनने में भी सफलता नहीं मिली । कहानी घर घर की की बहू पारवती साक्षी तंवर २७ साल की उम्र में भी परिपक्व चहरे वाली थी । उन्हें भी हिंदी की कूड़ा फिल्मों में ही किरदार करने का इक्का दुक्का मौका ही मिला. अलबत्ता, चेहरे की परिपक्वता का तकाजा था कि साक्षी तंवर फिल्म दंगल और मोहल्ला अस्सी में आमिर खान और सनी देओल की पत्नियों और दो दो बच्चो की माँ के भूमिकाये ही पा सकी.
टीवी अभिनेता बनाम टीवी अभिनेत्री
टेलीविज़न के सितारों को लेकर बॉलीवुड पूर्वाग्रही लगता है. वह टीवी सीरियलों के अभिनेताओं की हीरो बनाने का मौका नहीं चूकता . लेकिन अभिनेत्रियों को लेकर उसकी हिचक साफ़ नज़र आती है. इरफ़ान खान को ही लीजिये, इरफ़ान ने १९८५ में टीवी सीरियल श्रीकांत, चाणक्य, भारत एक खोज, चन्द्रकान्ता, बनेगी अपनी बात, आदि बहुत से टीवी सीरियल करके अपने एक्टिंग करियर का आगाज़ किया. इरफ़ान आम बॉलीवुड फिल्मों के चॉकलेटी चेहरा नहीं थे. इसके बावजूद उन्हें बॉलीवुड ने खुले दिल से स्वीकार किया. इरफ़ान में तो खैर प्रतिभा थी, लेकिन बॉलीवुड ने टीवी एक्टर शाहरुख़ खान को उनकी इमेज में बंधे होने के बावजूद अपना सुपर स्टार बना लिया. लेकिन, शांति की मंदिर बेदी को क्रिकेट में शरण लेनी पड़ती है. शाकालाका बूम बूम और देश में निकला होगा चाँद की हंसिका मोटवानी को दक्षिण की फ़िल्में खुली बांह स्वीकार करती हैं. पोपुलर टीवी सीरीज कसम से की प्राची देसाई सुन्दर और प्रतिभाशाली होने के बावजूद लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाती. लोकप्रिय टीवी सीरियल कहानी घर घर की की टीना पारेख (सत्य बोल, खिचड़ी द मूवी). श्वेता क्वात्रा (माय ब्रदर निखिल, मर्डर २), स्वाभिमान और कहानी घर घर की की अचिन्त्य कौर, श्वेता केसवानी (लव इन नेपाल), कविता कौशिक, रूपा गांगुली तथा कसौटी ज़िन्दगी की की कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया, मानसी पारेख, तसनीम शेख, बरखा बिष्ट, शुभांगी अत्रे, आदि को भी फिल्मों में स्वीकार नहीं किया गया.
बॉलीवुड के मेल-फीमेल एक्टर के बीच भेदभाव बरतने का बढ़िया उदाहरण पवित्र रिश्ता की नायक नायिका हैं . इस सीरियल में मानव और अर्चना की भूमिका करने वाले दो कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ज्वलंत प्रमाण है. जहाँ सुशांत सिंह राजपूत फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा के हीरो बनने के बाद केदारनाथ में सारा अली खान के नायक बन रहे हैं, वही सीरियल में उनकी अर्चना को एक भी फिल्म नहीं मिली. अब जाकर उनके मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी में कंगना रानौत के साथ झलकारी बाई के किरदार को करने की खबर है. क्या अंकिता लोखंडे प्रतिभा के लिहाज़ से सुशांत सिंह राजपूत से कमतर थी ?  यही कारण है कि मौनी रॉय  नागिन की अपनी इमेज का शिकार हो वैम्प बनाई जा सकती है, लेकिन रणबीर कपूर की नायिका आलिया भट्ट ही बन सकेगी। गोल्ड में भी, मौनी रॉय अपने नायक अक्षय कुमार की बाँट सीरियल हासिल की नायिका निकिता दत्ता के साथ कर रही हैं।  



Saturday, 27 January 2018

विक्रम भट्ट की वेब डिजिटल सीरीज आज से

फिल्म निर्माता और निर्देशक विक्रम ने पिछले दिनों, ओटीटी प्लेटफार्म वीबी थिएटर लांच किया था।  इस प्लेटफार्म पर विक्रम भट्ट तथा अन्य का डिजिटल कंटेंट लांच हो सकेगा। इस प्लेटफार्म पर आज से विक्रम भट्ट की डिजिटल सीरीज अनटचेबल्स लांच हो है।  इस सीरीज में  विक्रम भट्ट खुद अभिनेता की भूमिका में हैं। उन्हें इस सीरीज में उनकी बेटी कृष्णा भट्ट निर्देशित कर रही हैं।  यह कृष्णा का बतौर निर्देशक डेब्यू है।  यह एक ऎसी लड़की की कहानी है, जिसे अपने ख्वाब पूरे  करने के लिए एस्कोर्ट का काम करना पड़ता है।  उससे सब नफ़रत करने लगते हैं। इस लड़की की भूमिका सृजित डे कर रही हैं।  सृजित को कलर्स के शो उतरन से काफी शोहरत मिली थी।  पिछले साल उनकी फिल्म मानसून शूटआउट रिलीज़ हुई थी।अनटचेबल्स एक कोर्ट रूम ड्रामा थ्रिलर हैं। सृजित के एस्कोर्ट किरदार पर क़त्ल का इल्जाम लगता है।  उस लड़की को बचाने वाला केवल एक शख्स है, वह है वकील आकाश अवस्थी।  ख़ास बात है कि आकाश से बीच सब दूर दूर रहते हैं, क्योंकि दिमागी हालत ठीक नहीं है। यह भूमिका विक्रम भट्ट ने की है। ऊपर देखिये इस सीरीज का ट्रेलर।  



द इन्क्रेडिबल्स २ की वॉयस कास्ट

द वेडिंग जंक्शन शो में रवीना, दिशा और निधि (phto feature)

शादी की खिड़की : द वेडिंग जंक्शन

अब तो वन विंडो सिस्टम का ज़माना है। सरकारें कोशिश कर रही हैं कि अगर कोई उनके राज्य में निवेश करना चाहे तो उसे एक ही जगह सारी सुविधाएँ मिल जाएँ। यानि वन विंडो सिस्टम! शादी को भी अब वन विंडो सिस्टम की तलाश है। द वेडिंग जंक्शन को ऎसी ही खिड़की कहा जा सकता है।  पिछले दिनों इस जंक्शन ने मुंबई में एक शो का आयोजन किया। इस शो के दौरान आयोजित एक फैशन शो में अभिनेत्री रवीना टंडन के अलावा दिशा पाटनी, निधि अगरवाल, कुबरा सैत, आदि ने हिस्सा लिया। इस शो की शो स्टॉपर निधि अगरवाल और तन्जिला अंतुले थी। इस शो के आयोजकों ने अपने शो में देश के शीर्ष डिज़ाइनर और स्टाइलिस्ट तथा ब्रांड्स को आमंत्रित किया था। इस शो के आयोजकों का दावा है कि वह एक ही जगह पर देश के श्रेष्ठ वेडिंग डिज़ाइनर, ज्वेलर्स, स्थल, होटल्स, वेडिंग प्लानर तथा दूसरी अन्य आवश्यकताएं पूरी करा सकते हैं। कहने का मतलब यह कि भारत की पूरी वेडिंग इंडस्ट्री एक छत के नीचे।  


गणतंत्र दिवस पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के एक्टर्स के उद्धरण

तेजस्वी प्रकाश जो 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में दीया की भूमिका निभा रही हैं
वे सभी सीखें जो मुझे मेरे स्कूल के दिनों से सिखाई गई हैं, उनसे मुझे लगता है कि अपने सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का सम्मान करना हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मेरे स्कूल के दिनों की सबसे प्यारी यादों में से एक है मार्च पास्ट करना, अपनी कक्षा के लिए जिसका नेतृत्व मैं किया करती थी। हम इस समारोह की शुरुआत दीपज्योति जलाकर किया करते थे और उसके बाद तिरंगा फहराते थे, जिसके बाद देशभक्ति के गीत गाने का कार्यक्रम होता था।
शो 'मेरे सांई' में सांई बाबा की भूमिका निभाने वाले अबीर सूफी गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हैं
गणतंत्र दिवस एक महत्वपूर्ण दिवस है क्योंकि हमारे लोकतांत्रिक कानून का चिन्ह है। यह हमें अपने खुद के संविधान वाले एक स्वतंत्र देश के रूप में प्रकट करता है जिसमें हमारे पास अपनी सरकार, अपना प्रधान मंत्री और एक प्रकार से अपने देश का राष्ट्रपति चुनने का भी अधिकार है। मैं एनसीसी कैडेट रहा हूं जिसमें हम दिल्ली के जनपथ में परेड में हिस्सा लिया करते थे। मुझे इस परेड के लिए चुना गया था और वे सभी यादें मुझे हमेशा ही यादातुर कर देती हैं। विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी साथ आया करते थे और परेड में हमारे साथ शामिल होते थे।
'विघ्नहर्ता गणेश' में पार्वती की भूमिका निभाने वाली आकांक्षा पुरी गणतंत्र दिवस पर अपने विचार साझा करती हैं
एक विभूषित पुलिस अधिकारी की बेटी होने के नाते, मेरे बचपन की बहुत सुंदर यादें रही हैं, जिसमें मेरे पिता पुलिस स्टेशन में भारतीय तिरंब फहराया करते थे। मैं अपने स्कूल के दिनों में हर साल इस दिन का इंतजार किया करती थी ताकि मैं सफेद यूनिफॉर्म पहनूं जिस पर मेरा पसंदीदा भारतीय बैज लगा होता था। स्कूल की गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेना, खास मिठाइयों का इंतजार करना और अपने दोस्तों का हिस्सा भी खा जाना, इन सबको याद करके हमेशा ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इस गणतंत्र दिवस में, मैंने 'धूम्रपान निषेध' की जागरुकता फैलाने की योजना बनाई है और यह 'विघ्नहर्ता गणेश' के हमारे सेट्स से शुरू होगा।
'हासिल' में कबीर रायचंद की भूमिका निभाने वाले वत्सल सेठ गणतंत्र दिवस पर अपने विचार साझा करते हैं
मैं मानता हूं कि हमें हर रोज लोकतांत्रिक होने का जश्न मनाना चाहिए, केवल एक दिन नहीं। यह हमारे देश के निर्माण में सबसे पारिभाषित पलों में से एक है। मुझे गणतंत्र दिवस की परेड देखना बहुत पसंद है, जो हमारी रक्षा की दक्ष्ता को प्रकट करते हुए दिल्ली में होती है। हमेशा ही गणतंत्र दिवस मेरे स्कूल के दिनों की यादों को ताजा कर देता है जहां मैं स्कूल की परेडों में हमेशा ही सक्रिय रहता था।
'पोरस' में फारसी राजा डैरियस की भूमिका निभाने वाले प्रणीत भट्टगणतंत्र दिवस पर अपने विचार साझा करते हैं
गणतंत्र दिवस के मौके पर, मैं 'पोरस' की पूरी टीम की तरफ से अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाइयां देना चाहूंगा और चाहूंगा कि हम सभी प्रेम और भाईचारे के संदेश का प्रसार करें। इस प्रतिष्ठित शो 'पोरस' का हिस्सा होने के नाते, यह इस कहानी को दर्शाता है कि हमारे देश के नागरिक छोटीछोटी बातों पर भी आपस में लड़ने में इतने ज्यादा व्यस्त थे, कि विदेशी ताकतों का हमारी भूमि में सुरक्षित प्रवेश करने का रास्ता ही आसान हो गया था। हम सभी के बीच एकता और घनिष्टता बनाए रखना मौलिक रूप से महत्वपूर्ण बात है।



शिल्पा शेट्टी को मिला एचटी मोस्ट स्टाइलिश ऑथर अवार्ड (photo feature)

हेट स्टोरी ४ यानि उर्वशी रौतेला की स्मूचिंग और बूब्स

निर्देशन विशाल पांड्या की इरोटिक थ्रिलर फिल्म हेट स्टोरी ४ में कुछ भी नया नहीं। हेट स्टोरी (२०१२) में विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में पाओली डैम ने जिस इरोटिका थ्रिलर सिलसिले की शुरुआत की थी, वह आज विशाल पंड्या के निर्देशन में भी जारी हैं।  नायिकाएं बदली हैं, लेकिन इरोटिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  हेट स्टोरी ४ की नायिका का सफर पाओली डैम से शुरू हो कर, हेट स्टोरी २ में सुरवीन चावला तक सीमित था।  लेकिन, हेट स्टोरी ३ में दो नायिकाएं  आ गई थी- ज़रीन  खान और डेज़ी शाह।  अब चौथी फिल्म में उर्वशी रौतेला और पंजाबी फिल्मों की स्टार इहाना ढिल्लों ने  यह मोर्चा सम्हाल लिया है।  ट्रेलर  के लिहाज़ से कामुकता फैलाने का जिम्मा उत्तराखंड के हरिद्वार की उर्वशी रौतेला के जिम्मे हैं। उर्वशी  रौतेला ने सनी देओल  की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से शुरुआत की थी।  भाग जॉनी, सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती में छोटी अंग प्रदर्शक भूमिकाओं में फंसी रही उर्वशी रौतेला ने हृथिक रोशन की फिल्म काबिल में एक कैबरे-नुमा आइटम किया था।  हेट स्टोरी ४ में वह अपने भारी स्तनों का प्रदर्शन करते दो नायकों करण वाही और विवान  भतेना के साथ स्मूचिंग, कामुक हूह आह और  बिस्तर पर गर्मागर्म दृश्य करती ही नज़र आ रही हैं।  चूंकि, फिल्म में इहाना ढिल्लों की भूमिका एक कॉर्पोरेट की है।  इससे ऐसा लगता है कि सारा कामुकता प्रदर्शन उर्वशी रौतेला को ही करना है।  ट्रेलर से ऐसा भी लगता है कि उर्वशी का मॉडल किरदार धोखा खाने के कारण करण वाही के परिवार से बदला लेना चाहती है।  हेट स्टोरी में पाओली डैम ने अपनी बदला लेने वाली नायिका की भूमिका प्रभावशाली ढंग से शुरू की थी।  क्या उर्वशी रौतेला पाओली डैम के मुक़ाबले सक्षम साबित होंगी ? इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी नज़र आएंगे। अगर यह फिल्म ९ मार्च को रिलीज़ हुई तो इस फिल्म का मुक़ाबला हॉलीवुड  की एक्शन फिल्म डेथ विश के अलावा सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग के मुक़ाबले में होगी।


केसी बोकाडिया की मराठी फिल्म सोहळा का आखिरी शिड्यूल पूरा (photo feature)

के सी बोकाडिया की मराठी फिल्म सोहला

के सी बोकाडिया अब मराठी फिल्म ले कर आ रहे हैं। अरिहंत फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले सोहन बोकाडिया और सुरेश गुंडेचा की मराठी फिल्म सोहला का निर्देशन गजेंद्र अहिरे ने किया है। इस फिल्म का अंतिम शेड्यूल हाल ही में मड आयलैंड स्थित क्रिश विला में संपन्न हुआ। आखिरी दिन की शूटिंग में सचिन पिलगांवकर, शिल्पा तुलस्कर, आस्था खामकर,लोकेश गुप्ते व अन्य डांसरों के साथ पार्टी सॉग शूट किया गया। इस गीत की कोरियोग्राफर फुलवा खामकर है। संगीत दिया है नरेंद्र भिडे ने। फिल्म के बारे में के सी बोकाडिया ने बताया, "मराठी फिल्मों में कंटेट वाइज बहुत ही प्रोग्रेस देखने को मिली है। अब तो हिंदी फिल्मों के दिग्गज निर्माता-निर्देशक और कई एक्टर्स भी मराठी फिल्मों का निर्माण कर रहे है।" सोहला के निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने फिल्म की कथा लिखी है।फिल्म की कहानी आज के मॉर्डन युग का कल्चर और पुराने जमाने के कल्चर में कितना अंतर आया है और इसके चलते रिश्तों में कितना बदलाव आया है का चित्रण करती है। एक लाइन में कहा जाए तो यह फिल्म हर परिवार का सेलेब्रेशन है। 
जिदंगी ही गोल गोल आहे...इस पार्टी सॉग के दो-तीन शॉट लेने के बाद फिल्म के निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने बताया कि फिल्म के कथानक के लिए हमने पहले तो बहुत सारे लोकेशन देखे और बाद में हमने डिसाइड किया कि फिल्म को रत्नागिरी के निसर्गरम्य और सदाबहार लोकेशन पर शूट करना है। फिल्म के निर्माताओं को भी यह बात अच्छी लगी। इस फिल्म में माइक्रो फैमिली के संबंधों की कहानी है, जो कि आज के मॉर्डन युग की ही कहानी है, जिसमें किस तरह का रिश्तों में बदलाव आया है और क्या-क्या हो रहा है... यह तो आपको फिल्म सोहळामें देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म सही मायने में हर घर का एक हिस्सा है। फिल्म देखते वक्त दर्शक सोचेगा कि यह तो हमारे ही घर की कहानी है।"   
फिल्म के मुख्य कलाकार सचिन पिलगांवकर, शिल्पा तुलस्कर, विक्रम गोखले, मोहन जोशी, आस्था खामकर, लोकेश गुप्ते और अन्य है। फिल्म अप्रैल-मई माह में रिलीज करने की प्लानिंग है।


नंबर १ ड्रामेबाज़ सीजन ३ का आगाज़

अनाथालय से बॉलीवुड की यात्रा नंबर १ ड्रामेबाज़ सीजन ३

पहले और दूसरे सीज़न की भारी सफलता के बाद, भारत की लोकप्रिय रियलिटी शो "नं १ ड्रामाबाज़ सीजन ३" ने अनाथ बच्चों सहित ४ साल से १६ साल के हुनरमंद बच्चों द्वारा रोमांचित प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। अविश्वसनीय रूप से मनोरंजक इस रीयल्टी शो के दूसरे सीजन में एक घंटे के उत्साहजनक एपिसोड होंगे और पहले और दूसरे सीज़न से बड़ा और बेहतर होने का वादा है। इस रिएलिटी शो का निर्माण विजय भारद्वाज ने ट्रायविजन फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। यह कार्यक्रम २४ जनवरी २०१८ को अंधेरी पश्चिम के रहेजा क्लासिक क्लब में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सीनियर कलाकार प्रेम चोपड़ा जी ने शो के कलाकारों को एक्टिंग की टिप्स दी। प्रमुख अतिथि, निर्देशक राजकुमार संतोषी, मेहुल कुमार, एक्टर एहसान कुरेशी, सुनील पाल व फूल सिंह थे, इवेंट में केक काटने के बाद एहसान कुरेशी व सुनील पाल ने दर्शकों का मनोरंजन किया।बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा,  सिद्धेश पाई, कनिका माहेश्वरी और विजय भारद्वाज, प्रतिभाशाली बच्चों का चयन करेंगे। जश्न अग्निहोत्री और सुनील पाल ने शो का संचालन किया। यह सीजन पिछले सीजन से बहुत भिन्न है क्योंकि २० प्रतिशत अनाथ बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसकी शूटिंग २७ जनवरी से शुरू होगी और यह शो टीवी चैनल ई २४ पर २५ फरवरी २०१८ से प्रसारण होगा।  
श्री अनिल मित्तल (सीएमडी सत्तोला ग्रुप), श्री ओपी खन्दुजा (बिजनेस हेड डीएस ग्रुप), श्री योगेश लखानी (एमडी ब्राइट आउटडोर मीडिया), श्री वहिद अली (एमडी यूरोफोबेस), श्री अर्जुन सिंह (प्रबंध निदेशक  लाइट एंड क्राफ्ट मीडिया) सहित सारे जज, शो के एंकर और कई बॉलीवुड हस्तियां, निर्देशक और निर्माता भी मौजूद थे, ताकि अनाथ बच्चों, और अन्य प्रतियोगियों को प्रेरित किया जा सके। सभी ने इस पहल के लिए शो के निर्माता श्री विजय भारद्वाज की प्रशंसा की । विजय भारद्वाज ने कहा कि अब लगभग 3 साल लग गए हैं, अब लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और उनकी सराहना करते हैं।  कैमरे के पीछे की टीम ने भी अपनी उपस्थिति दी, निर्देशक नीरज भसीन, डीओपी सुरेंद्र रावत, सहायक निदेशक आसिफ खान और कई और भी दिखाई दिये। 


गन्दी बस्ती के बच्चों के साथ सुष्मिता सेन ने फहराया तिरंगा, मनाया गणतंत्र दिवस