Monday, 19 September 2022

द कश्मीर फाइल्स के पीछे होने से खुश क्यों हैं ब्रह्मास्त्र गैंग ?


 

ब्रह्मास्त्र के वर्ल्डवाइड ३५० करोड़ के निकट पहुँचने पर फिल्म के द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ देने की ख़ुशी मनाने का कारण समझ में नहीं आता.



द कश्मीर फाइल्स में सबसे जाने पहचाने चेहरे अनुपम खेर के अतिरिक्त पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ही थे. जबकि, ब्रह्मास्त्र में बॉलीवुड के रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, शाहरुख़ खान का कैमिया, आदि था.



ब्रह्मास्त्र कैसे एक कम बजट की और सामान्य सितारों वाली फिल्म से मुकाबला कर सकती है. शर्म आनी चाहिए ऐसा मुकाबला करने वालों को,



बजट की दृष्टि से  #BrahmastraMovie और #TheKashmirFiles का कोई मुकाबला नहीं. ब्रह्मास्त्र का बजट ४०१ करोड़ बताया गया है. इस बजट से १५ करोड़ की द कश्मीर फाइल्स जैसी ३० फिल्मे बनाई जा सकती है.



ब्रह्मास्त्र यदि द कश्मीर फाइल्स के बराबर भी ग्रॉस कर ले जाती है तो भी फाइल्स की सफलता से मीलों  पीछे है. द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ देने का दावा करते हुए, ख़ुशी मनाने वालों को ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नहीं. वैसे भी @vivekagnihotri की द कश्मीर फाइल्स बॉलीवुड फिल्म नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र निर्देशक की फिल्म है. उन्हें मुकाबला करना है तो कन्नड़ केजीएफ़ चैप्टर २ और तेलुगु आर आर आर से करना चाहिए.

सूरज बड़जात्या की ऊंचाई में आठ दिग्गज !



निर्देशक सूरज बड़जात्या की फ़िल्म उंचाई २०२२ की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है।  इस फिल्म में पहली बार भारतीय सिनेमा के आठ दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आएंगे।



फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा, डैनी डेंगज़ोम्पा और नफ़ीसा अली सोढ़ी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं को एक साथ लाने वाली राजश्री की महत्वाकांक्षी फिल्म का निर्देशन सूरज आर. बड़जात्या ने किया है। यह फिल्म ११ नवम्बर २०२२ को देशभर में प्रदर्शित होने वाली है।



ऊंचाई के दूसरे नए पोस्टर में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी एक चुनौतीपूर्ण ट्रेक से ब्रेक लेते हुए हिमालय में नक्काशीदार चट्टान पर बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्टर में बैकग्राउंड में माउंट एवरेस्ट अपनी खूबसूरती दर्ज करा रहा है |



यहां तीनों दोस्तों को घर का खाना खाते हुए देखा जा सकता है, जो इस बात का इशारा करता है कि राजश्री की फिल्में ,दोस्ती, प्यार और पारिवारिक रिश्तों की मजबूती पर आधारित होती हैं, जो फैंस हमेशा राजश्री फिल्मों से उम्मीद करते हैं। इस फिल्म की टैगलाइन है - दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी'  यह पोस्टर भी बर्फीली पृष्ठभूमि में दोस्ती की गर्माहट को साफ तौर पर दिखाता है।

नरगिस दत्त से प्रेरित सैयामी खेर का नया लुक



गुजरे जमाने की अभिनेत्रियों में ऐसा कुछ अछूता हुआ करता था, जिसे आज की अभिनेत्रियाँ भी आजमाती है. अब यह बात दूसरी है कि इनमे से बहुत कम सफल हुई.




सैयामी खेर की नवीनतम तस्वीरों में वह नर्गिस के समय में आपको वापस ले जा सकती है। अपनी आगामी फिल्म की श्वेत श्याम तस्वीरों में उनका लुक लेजेंडरी नरगिस दत्त से प्रेरित लगता है। इस चित्र में सैयामी ने एक साधारण सूती साड़ी पहनी है और बिंदी लगा रखी है । उनका यह लुक नर्गिस दत्त की १९५८ में प्रदर्शित फिल्म लाजवंती में नरगिस के लुक से प्रेरित है।



इस चित्र को लेकर सैयामी कहती हैं,”नरगिस दत्त एक लेजेंड हैं और उनसे सिर्फ तुलना होना ही मेरी सबसे बड़ी तारीफ है। मुझे यह तुलना सम्मान की तरह महसूस होती है। मुझे उनकी अधिकांश फिल्में पसंद हैं. श्री 420, आग और मदर इंडिया मेरी पसंदीदा फ़िल्में हैं। मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि उस युग में रहना और फिर फिल्में करना कैसा होता होगा। मुझे ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें और फिल्में पसंद हैं। वास्तव में मेरे लिए एक ऐसी फिल्म करना एक सपना है जो ब्लैक एंड व्हाइट होगी!"



सैयामी का 2022 एक व्यस्त वर्ष रहा है। उन्होंने गुलशन देवैया के साथ एक अनटाइटल प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। इस की शूटिंग आजकल हैदराबाद में जारी है। वह राहुल ढोलकिया की अग्नि, एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के लिए स्कैम 1992 फेम प्रतीक गांधी के साथ भी काम कर रही हैं। यह फिल्म अग्निशामकों पर आधारित है। इस फिल्म की भी शूटिंग इस महीने शुरू हो चुकी है और ज़्यादातर शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी।



इसके अलावा, वह जल्द ही ब्रीद इनटू द शैडो सीजन 3 और घूमर में अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आएंगी।

रॉकेट गैंग का दुनिया है मां की गोदी में



बॉस्को लेस्ली मार्टिस के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेट गैंग' का पहला गाना 'दुनिया है मां की गोदी में' आज रिलीज हो गया। ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित, डांस फैंटेसी-कॉमेडी ड्रामा जिसमें आदित्य सील, निकिता दत्ता और लोकप्रिय डांस रियलिटी शो के प्रतिभाशाली बाल कलाकार शामिल हैं, इस बाल दिवस पर बच्चों के लिए एक आदर्श हॉलिडे ट्रीट होने का वादा करता है।

 

जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, 'दुनिया है मां की गोदी में' गाना एक मां और उसके बच्चे के बीच मजबूत और भावनात्मक बंधन को दर्शाता है। अमित त्रिवेदी द्वारा रचित, राशि हरमलकर, अरहान हुसैन और अल्तमश फरीदी द्वारा गाया गया और क्षितिज पटवर्धन द्वारा खूबसूरती से लिखा गया, 'दुनिया है मां की गोदी में' आपको अपनी मां को और अधिक याद दिलाएगा।

 

गाने के इमोशन और थीम के साथ मेकर्स ने इस गाने को अपनी मां को भी डेडिकेट किया है। लिरिकल म्यूजिक वीडियो में निर्माताओं की  उनकी माताओं के साथ उन्हें एक प्यारा सा ट्रिब्यूट देने के लिए प्यारी तस्वीरें शामिल हैं।

 

ज़ी स्टूडियोज के सीबीओ शारिक पटेल कहते हैं, "यह गीत बच्चों पर लक्षित फिल्म की थीम को पूरी तरह से सही ठहराता है और हमें उम्मीद है कि 'दुनिया है मां की गोदी में' के सार्थक गीत और सुखदायक रचना सभी को पसंद आएगी।"

 

बॉस्को लेस्ली मार्टिस कहते हैं, ''दुनिया है मां की गोदी में' सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि एक प्यारी सी बातचीत है जो एक मां और उसके बच्चे के बीच भावनात्मक बंधन को उजागर करती है, जो निश्चित रूप से आपके दिलों को पिघला देगी। हमने, क्रू और निर्माताओं ने भी इस गाने को अपनी माताओं को समर्पित किया है!”

 

संगीतकार अमित त्रिवेदी कहते हैं, ''दुनिया है मां की गोदी में' मां-बच्चे के रिश्ते पर एक असामान्य और दिलचस्प कहानी है। साथ ही, इसे अलग तरह से फिल्माया गया है  उम्मीद है जिसे दर्शक सराहेंगे और यह गाने की सबसे बड़ी यूएसपी में से एक है।

 

'रॉकेट गैंग' बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित एक डांस फैंटेसी-कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म के साथ मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस बतौर निर्देशक डेब्यू करते नजर आएंगे।

 

रॉकेट गैंग 11/11/22 को सिनेमाघरों में हिट होगा और बच्चों के लिए एक आदर्श बाल दिवस मनाएगा। फिल्म में आदित्य सील, निकिता दत्ता, जेसन थम, सहज सिंह चहल, मोक्षदा, दीपाली बोरकर, तेजस वर्मा, जयश्री गोगोई, आद्विक मोंगिया और सिद्धांत शर्मा नज़र आयेंगे।

Sunday, 18 September 2022

राष्ट्रीय सहारा १८ सितम्बर २०२२

 



साइकोलॉजिकल थ्रिलर चुप पर सस्पेंस थ्रिलर धोखा !

फिलहाल, सिनेमाघरों में और सिनेमाघरों के बाहर, ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा के सिनेमाघर खाली होने और हाउसफुल होने के ब्रह्मास्त्र, वानरास्त्र और अग्नेयास्त्र छोड़े जा रहे है. इन भरे सिनेमाघरों का जिक्र करते हुए ब्रह्मास्त्र हिट बताई जा रही है और इन्हें खाली दिखाते हुए इसे फ्लॉप भी बताया जा रहा है. इस अस्त्र युद्ध में बॉलीवुड के पत्रकार भी ट्रेड पंडित बन कर भिन्न भिन्न आंकड़ों के अस्त्र छोड़ कर ब्रह्मास्त्र को करण जोहर का सफल अस्त्र बता रहे है.



कमजोर ब्रह्मास्त्र की दुआ - पर शेष बॉलीवुड और सिनेमाघरों के अगले सप्ताह का इस युद्ध से कोई सम्बन्ध नहीं. ब्रह्मास्त्र द्वारा ४०१ करोड़ के मुकाबले १३४ करोड़ का नेट फिल्म को कैसे हिट बना देता है, इसका फार्मूला तो ट्रेड पंडित ही बता सकते है. परन्तु, ब्रहमास्त्र के ४०१ करोड़ के बजट बजट की तुलना में काफी कम यानि १० करोड़ के बजट पर बनी सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धन्वन्तरी और पूजा भट्ट की फिल्म चुप द रिवेंज ऑफ़ आर्टिस्ट और २० करोड़ के बजट से बनी खुशाली कुमार की पहली फिल्म धोखा राउंड द कार्नर को कुछ पर्दों की दरकार है, ताकि वह दिखा सकें कि उनमें कितना है दम. इसलिए यह फ़िल्में बेशक ब्रह्मास्त्र के अस्त्र को भोथरा नहीं बताएं, पर यह तो जरूर चाहेंगी कि बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र थोडा कमजोर साबित हो ताकि उन्हें कुछ भी शो मिल सकें.



थ्रिलर की तलाश में दर्शक - वास्तविकता तो यह है कि २३ सितम्बर का सप्ताह छोटे बजट की फिल्मों के लिहाज से महत्वपूर्ण है. तब तक ब्रह्मास्त्र का तेज कम हो चुका होगा. दर्शक किसी थ्रिलर फिल्म की तलाश में हो सकते है. ऐसे में चुप और धोखा इन्हें राहत दे सकती है. क्योंकि, जहाँ चुप द रिवेंज ऑफ़ आर्टिस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, वहीँ धोखा राउंड द कार्नर एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. इन दोनों फिल्मों का थ्रिल दर्शकों को आकर्षित कर सकता है. अगर इन्हें परदे मिल पायें.



कुकी की थ्रिलर - धोखा राउंड द कार्नर के निर्देशक कुकी गुलाटी का थ्रिलर से लगाव है. उनकी पहली फिल्म टिप्स कंपनी की प्रिंस एक्शन थ्रिलर थी. विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका वाली २०१० में प्रदर्शित प्रिंस को बड़ी असफलता मिली. इसके बाद, कुकी को अगली फिल्म के लिए १२ साल का इंतज़ार करना पड़ा. परन्तु, कुकी की फाइनेंसियल थ्रिलर फिल्म द बिग बुल को बड़े परदे नसीब नहीं हुए. हर्षद मेहता पर यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हुई. अब जबकि, उनकी तीसरी फिल्म धोखा सिनेमाघरों पर प्रदर्शित होने जा रही है, कुकी चाहेंगे कि इस बार दर्शक उन्हें धोखा न दें.



सनी देओल की चुप - कुछ ऐसा ही सनी देओल और दुलकर सलमान भी चाहेंगे कि उनकी फिल्म चुप के सिनेमाघरों पर चुप यानि साइलेंस न छाया रहे. दर्शकों की उत्तेजनात्मक सीटियाँ सुनाई दें. साइकोलॉजिकल थ्रिलर चुप से निर्देशक आर बल्कि की कोई ४ साल ७ महीने बाद वापसी हो रही है. उनकी पिछली फिल्म पेड मैन थी. चुप की स्टार कास्ट निर्देशक के लिहाज से अनोखी है. बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल मलयालम फिल्मो के रोमांटिक हीरो दुलकर सलमान के साथ है. फिल्म में सनी देओल निरंतर हो रही हत्याओं के रहस्य को सुलझाने में जुटे पुलिस अधिकारी की भूमिका में है. रोमांटिक दुलकर सलमान के पल्ले एक ऐसे कलाकार की भूमिका पड़ी है, जो समीक्षकों की गलत समीक्षाओं का शिकार है और उनकी ह्त्या करने से पहले उनके माथे पर सितारे बना देता है. इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट डेढ़ दशक बाद वापसी कर रही है. उनकी मेहमान भूमिका वाली फिल्म सड़क २ ओटीटी पर प्रदर्शित हुई थी. उनकी बतौर नायिका फिल्म मिस्टर चालू शूट होने से पहले ही बंद हो गई. उनकी २००९ में प्रदर्शित फिल्म सनम तेरी कसम भी १५ साल की प्रतीक्षा के बाद प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म को लारेंस डिसौज़ा ने १९९४ में पूरा कर लिया था. पर मुक़दमे में फंसी रहने के कारण यह फिल्म २००९ में ही प्रदर्शित हो सकी.



थ्रिलर को विदेशी चुनौती - अब देखने वाले बात होगी कि साइकोलॉजिकल थ्रिलर का सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से टकराव परदे पर क्या रंग लाता है. क्या यह थ्रिलर फ़िल्में दर्शकों में इतना थ्रिल पड़ा कर सकेंगी कि वह ढाई घंटे तक सीटों पर चिपके रह सके और बाहंर निकल कर दूसरे दर्शकों कोई भी टिकट खरीदने के लिए उत्साहित कर सकें? जवाब देना आसान नहीं होगा. क्योंकि, इन दोनों फिल्मों को दो विदेशी फिल्मों से चुनौती मिल सकती है. यह दो फ़िल्में हॉलीवुड की २००९ में प्रदर्शित फिल्म अवतार का उच्चीकृत संस्करण और भारत-नेपाल सहकर से बनी पहली नेपाली- हिंदी फिल्म प्रेम गीत २ है. अवतार से भारतीय दर्शक परिचित है. वह इसे उच्च तकनीक में देखना भी चाहेंगे. अपने शीर्षक के विपरीत प्रेम गीत ३ रोमांटिक नहीं बल्कि पीरियड एक्शन फिल्म है.



अवतार ७५ रुपये में - स्पष्ट है कि चुप द रिवेंज ऑफ़ आर्टिस्ट और धोखा राउंड द कार्नर के लिए दर्शक बटोरने का अच्छा अवसर है. परन्तु यह अवसर शतप्रतिशत होता अगर अवतार ने चुनौती नहीं पैदा कर दी होती. अवतार को उच्च तकनीक में प्रदर्शित करने के बावजूद फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि हिंदी फिल्म दर्शक उनकी अवतार को देखे. कियोंकि इस फिल्म की सीक्वल फिल्म अवतार द वे ऑफ़ वाटर तीन महीने बाद १६ दिसम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. दिलचस्प स्थिति यह बन गई है कि अवतार अधिक से अधिक दर्शक देख सकें, इसलिए इस फिल्म की प्रवेश दरें ७५ रुपये तक सीमित कर दी गई है.कौन दर्शक इन गर्मियों में ठन्डे सिनेमाघरों में तीन घंटों तक अवतार का मजा लिए, वह भी ७५ रुपये में!

कुछ बॉलीवुड की १८ सितम्बर २०२२

डिज्नी पर महाभारत ! - ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार भारतीय दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कमर कस चुका है. स्तरहीन हिंदी फिल्मों को अपने प्लेटफार्म पर जगह देने वाला डिज्नी अब स्वयं की सामग्री पर भरोसा करना चाहता है. प्लेटफार्म को मालूम है कि हिन्दू भावनाओं को सहला कर भारतीय दर्शकों में जगह बनाई जा सकती है. इसी दिशा में डिज्नी प्लस हॉट स्टार का पहला प्रयास महाभारत है. महर्षि व्यास रचित महाभारत पर यह प्लेटफार्म एक सीरीज की तैयारी कर रहा है. यह सीरीज कितनी कड़ियों और सीजन की होगी, इसे स्पष्ट नहीं किया गया है. अभी फिल्म के कलाकारों का चयन भी नहीं हुआ है. इस लाइव एक्शन फिल्म के निर्माण से पहले के काम को पूरा किया जा रहा है. प्लेटफार्म द्वारा जारी चित्रों से इस सीरीज की भव्यता का पता चलता है. अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या डिज्नी की महाभारत, बीआर चोपड़ा की महाभारत को टक्कर दे पायेगी या एकता कपूर की कहानी हमारे महाभारत की की तरह बिसरा दी जाएगी!



नवरात्रि से आदिपुरुष का प्रचार - मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर धार्मिक फिल्म आदिपुरुष के विषय में अच्छे समाचार है. इस फिल्म धुंआधार प्रचार प्रारम्भ होने को है। सूत्र बताते हैं कि इस प्रचार का प्रारम्भ नवरात्रि के पहले दिन राम नगरी अयोध्या से प्रारम्भ होगा। २६ सितम्बर को फिल्म का टीज़र, आदिपुरुष में राम की भूमिका करने वाले बाहुबली अभिनेता प्रभास जारी करेंगे। फिल्म के निर्देशक और एक निर्माता ओम राउत अपनी  धार्मिक फिल्म को पूरी तरह से धार्मिक वातावरण देना चाहते है। इसलिए, वह आगामी कुछ महीनों में पड़ने वाले हिन्दू त्योहारों का भरपूर उपयोग करना चाहते है।  इसी के दृष्टिगत प्रभास, ५ अक्टूबर को दिल्ली के लालकिला खेली जाने वाली लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगे। प्रभास के साथ, कृति सेनन (सीता), सनी सिंह (लक्षमण) और सैफ अली खान (रावण) अभिनीत फिल्म आदिपुरुष, बाल्मीकि कृत रामायण पर आधारित है। यह फिल्म ५०० करोड़ के बजट की भारत की महँगी फिल्मों में से है। हिंदी और तेलुगु भाषाओँ में एक साथ शूट फिल्म को दूसरी  भाषाओँ में डब कर अखिल भारतीय स्तर पर १२ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित किया जाएगा।



महेश बाबू के साथ राजामौली की एक्शन एडवेंचर - एक तरफ, जहाँ बॉलीवुड की फ़िल्में पैन इंडिया यानि अखिल भारतीय बनने की ओर है, वही एसएस राजामौली अब पैन वर्ल्ड अर्थात अंतर्राष्ट्रीय होने जा रहे है. उनकी अगली फिल्म भूपर्यटन यानि ग्लोबल टोटरिंग फिल्म होगी. अभी तक तेलुगु के बड़े सितारों जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ आर आर आर के साथ फ़िल्में बना चुके राजामौली, अब पहली बार तेलुगु के एक अन्य सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म बनाने जा रहे है. कार्यकारी शीर्षक एसएसएमबी२९ से शूट होने वाली यह फिल्म मारधाड़ से भरपूर साहसिक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी. इस फिल्म का कथानक दुनिया के कई देशों में घूमेगा. पर फिल्म की अधिकतर शूटिंग अफ्रीका में होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि राजामौली और महेश बाबू जोड़ी की यह फिल्म जेम्स बांड प्रकार के कथानक वाली हो सकती है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी २०२३ से प्रारम्भ हो सकती है. महेश बाबू इस समय निर्देशक त्रिविक्रम की मारधाड़ से भरपूर अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे है.



दलपति विजय के साथ संजय दत्त - शमशेरा जैसी भारी भरकम असफलता के बावजूद संजय दत्त के खलनायक का क्रेज अब दक्षिण के फिल्मकारों के सर पर चढ़ कर बोल रहा है. साहिब बीवी और गैंगस्टर २, कलंक, प्रस्थानम, पानीपत, सड़क २, तोरबाज, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, पृथ्वीराज और शमशेरा की असफलता के बावजूद केजीएफ चैप्टर २ के अधीरा पर दक्षिण का विश्वास जम गया लगता है. तभी तो निर्देशक लोकेश कनकराज ने उन्हें एक्टर विजय के साथ अपनी आगामी फिल्म का खलनायक बना दिया है. दलपति विजय के साथ निर्देशक लोकेश की मास्टर के बाद यह दूसरी फिल्म है. अगले साल विजय की फिल्म वरिसु भी प्रदर्शित होने जा रही है. लोकेश के साथ फिल्म दिवाली २०२३ में प्रदर्शित होगी. यह फिल्म अखिल भारतीय फिल्म होगी. यानि यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त हिंदी तथा दूसरी अन्य भारतीय  भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी.



राधिका मदान ने शुरू की सना की डबिंग - शिद्दत और अंग्रेज़ी मीडियम जैसी फिल्मों की राधिका मदान ने अपनी अगली फिल्म सना की डबिंग शुरू कर दी है। सना रिलेशनशिप ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म एक ज़िद्दी और महत्वाकांक्षी महिला सना (राधिका) के इर्द-गिर्द घूमती है. सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित और लिखित फोर लाइन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित सना में राधिका मदान के अतिरिक्त पूजा भट्ट, शिखा तलसानिया और सोहम शाह भी हैं। निर्देशक सुधांशु सरिया, जंगली पिक्चर्स के लिए जासूसी थ्रिलर फिल्म उलज का निर्देशक भी कर रहे है. राधिका ने, विशाल भारद्वाज की सुपर फ्लॉप फिल्म पटाखा से हिंदी फिल्मों में अपने फिल्म जीवन की शुरुआत की थी. मर्द को दर्द नहीं होता में वह अभिमन्यु दासानी की नायिका थी. शिद्दत के बाद, उनकी तीन फ़िल्में कच्चे लिम्बू, होमी अदजानिया की अनाम फिल्म तथा कुत्ते पूरी हो चुकी है. उनकी तीन अन्य फिल्मों सना के अतिरिक्त सूरारै पोत्तरू की रीमेक और हैप्पी टीचर्स डे की घोषणा हाल ही में हुई है.


पीआर स्टंट की ईशा गुप्ता - बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री ईशा गुप्ता अब इसी प्रकार के चित्रों से हॉट हैं. २०१२ में महेश भट्ट की फिल्म जन्नत २ से डेब्यू करने वाली ईशा गुप्ता ने २०१२ में राज  डी और चक्रव्यूह से झंडे गाड़ दिए थे. लेकिन, बाद में वह टेम्पो नहीं बना सकी. उनकी नाय्यिका के रूप में पिछली फिल्में बादशाहों और कमांडो २ पाच साल पहले प्रदर्शित हुई थी. उसके बाद तो वह फिल्म पलटन और टोटल धमाल तथा दक्षिण की फिल्मों में कैमियो करती दिखाई दी.  उनकी अमीषा पटेल के साथ फिल्म ब्लैक मैजिक का कोई पता नहीं है तथा हेरा फेरी ३ का बनना भी पीआर स्टंट लगाने लगा है.

Sunday, 11 September 2022

कुछ बॉलीवुड की ११ सितम्बर २०२२

ब्लैक की आयशा हरी ओम में ! - संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में रानी मुख़र्जी की मिशेल मैकनेली की बाल भूमिका करने वाली आयशा कपूर अब २७ साल की युवा हो गई है और नायिका के रूप में वापसी करने जा रही है. वह फिल्म हरी ओम में अंशुमान झा की नायिका है. इस पारिवारिक फिल्म में आयशा को रघुवीर यादव, सोनी राजदान, मनु ऋषि चड्डा के साथ काम करने का अवसर मिला है. इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर से भोपाल में शुरू होगी तथा पूरे साल चलती रहेगी. फिल्म दिसम्बर के अंतिम शिड्यूल में पूरी हो जाएगी. फिल्म के निर्देशक हरीश व्यास हैं. आयशा कपूर हे ब्लैक के बाद, पियूष झा के निर्देशन में फिल्म सिकंदर में अभिनय किया था. कश्मीरी आतंकवाद पर केन्द्रित इस फिल्म में आयशा ने एक मुस्लमान युवती नसरीन बानू की भूमिका की थी. पर यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई.


तमन्ना भाटिया का बाउंसर अवतार - यह कहना अधिक उपयुक्त होगा कि कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को जीतने वाले और ऎसी विजेता फ़िल्में बनाने वाले मधुर भंडारकर और दक्षिण की फिल्मों की सबसे अधिक फीस लेने वाली तमन्ना भाटिया का अनोखा अवतार होने जा रहा है. मधुर भंडारकर की डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर २३ सितम्बर से स्ट्रीम होने जा रही फिल्म बबली बाउंसर से तमन्ना भाटिया का बबली अवतार होने जा रहा है. उनकी यह बबली हरियाणवी पहलवान है, जो अवश्यकतावश बाउंसर का जॉब करती है. यह एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है, जिसमे तमन्ना का साथ सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद दे रहे है. इस फिल्म की अवधारणा, कहानी और पटकथा मधुर भंडारकर के साथ अमित जोशी और आराधना देबनाथ ने लिखी है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के समय, जब तमन्ना से बाउंसर के काम के बारे में पूछा गया तो तमन्ना का जवाब था कि वह हृतिक रोशन या विक्की कौशल की बाउंसर बनना चाहेंगी. बबली बाउंसर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर हिंदी के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु में भी देखा जा सकेगा.


एक दशक बाद मधु का खली बली कमबैक - अजय देवगन के साथ फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड फिल्म कैरियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस मधु की विगत बॉलीवुड फिल्म लव यू मिस्टर कलाकार में दिखाई थी। अब मधु एक दशक बाद फिर से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'खली बली १६ सितंबर २०२२ को रिलीज हो रही है। पिछले दिनों मनोज शर्मा निर्देशित फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. इस ट्रेलर में मधु, धर्मेंद्र के साथ एक्टर रोहन मेहरा, रजनीश दुग्गल, राजपाल यादव, कायनात अरोड़ा के अलावा कई अन्य कलाकारो के साथ नजर आई। इस फिल्म का निर्देशन मनोज शर्मा ने किया है। मधु पहली बार हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म में नजर आने वाली हैं। जबकि इस फिल्म से टीवी कलाकार रोहन मेहरा बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू कर रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल से मशहूर हुए एक्टर रोहन मेहरा टीवी शोज के अलावा कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं।


अब फिर ओटीटी की ओर बॉलीवुड की भगदड़ ! -एक ही दिन में , बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों रक्षा बन्धनं और लाल सिंह चड्डा के बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क जाने के बाद, बॉलीवुड में भगदड़ सी मच गई है. निर्माता अब सिनेमाघरों की ओर दौड़ लगाने के बजाय ओटीटी की ओर भाग रहे है. सभी को अपनी अपनी फिल्मों की ओटीटी रिलीज़ की तारीखें लेने की चिता है. बच्चन पाण्डेय, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन की असफलता के बाद, अक्षय कुमार की दो फ़िल्में सेल्फी और इससे पहले कठपुतली ओटीटी पर स्ट्रीम होने को तैयार है. विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर और किअरा अडवाणी की फिल्म गोविन्दा नाम मेरा, ब्लड डैडी, मिशन मजनू, फ्रेडी, एक्शन हीरो और डॉक्टर जी को भी ओटीटी पर जाने की छटपटाहट है. ऐसी ही छटपटाहट प्रतिष्ठित यशराज फिल्म्स के संचालकों में भी है. हालाँकि, उनकी कुछ बड़ी फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज़ के लिए तय है. यह बैनर अपनी दो फिल्मों महाराजा और द ग्रेट इंडियन फॅमिली से छुटकारा पा लेना चाहता है.


विवादों में विक्रम वेधा -फिल्म विक्रम वेधा आजकल विवादों से घिरी हुई है. पिछले दिनों यह समाचार था कि विक्रम वेधा का बजट मूल से दोगुना हो गया है. इसके लिए फिल्म की निर्देशक जोड़ी गायत्री और पुष्कर को जिम्मेदार बताया जा रहा था. फिर यह समाचार सामने आया कि फिल्म का बजट इस लिए बढ़ गया कि फिल्म के खलनायक वेधा यानि हृथिक रोशन ने फिल्म की शूटिंग लखनऊ या उत्तर प्रदेश में कही करने से मना कर दिया था तथा निर्माता रिलायंस को अबू धाबी में इसकी शूटिंग करने का दबाव बनाया था. नतीजतन फिल्म का बजट दोगुना हो गया. इस समाचार का फिल्म के निर्माताओं ने खंडन कर दिया. परन्तु, अब यह कहा जा रहा है कि विक्रम वेधा का लखनऊ शूट सिर्फ हृथिक रोशन के कारण ही नहीं सैफ अली खान के कारण भी निरस्त हुआ. सैफ अली खान, इस फिल्म से पहले आदिपुरुष के दौरान रावण के चरित्र और भारत को अंग्रेजों तथा वास्तुशास्त्र को मुसलमान बादशाहों की देन बता कर विवादों में आ गये थे. कहते हैं कि सैफ अली खान भयभीत थे कि उत्तर प्रदेश की भाजपा की योगी सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही कर सकती है. कहा गया कि लाचार हो कर फिल्म निर्माताओं को फिल्म में लखनऊ का पूरा सेट अबू धाबी की लोकेशन पर बनाना पड़ा. इससे फिल्म का बजट दोगुना हो गया. हालाँकि, फिल्म के निर्माता रिलायंस इसका खंडन यह कह कर कर दिया है कि फिल्म को अबू धाबी में शिफ्ट करना महामारी के दौरान यूनिट की सुरक्षा के लिए जरूरी था, जहाँ बायो बबल की सुविधा भरपूर थी. पर क्या यह विवाद ऐसे ही ख़त्म हो जाएगा?


सिटाडेल पर भारी बजट - मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए कैप्टेन अमेरिका द विंटर सोल्जर और सिविल वॉर तथा एवेंजरस इनफिनिटी वॉर और एन्डगेम जैसी बड़ी हिट फ़िल्में निर्देशित करने वाले रूसो बंधुओं को निर्माता के रूप में वेब सीरीज सिटाडेल भारी पड़ती जा रही है. इस सीरीज का प्रारंभिक बजट १६० मिलियन डॉलर का था. परन्तु, अब यह बढ़ाते हुए २६० मिलियन डॉलर हो गया है. बजट में यह भारी वृद्धि रिशूट पर रिशूट और शिड्यूल कैंसिल होने का कारण हुई है. एक बारगी तो यह सीरीज बंद हो जाने के संकट से गुजरने लगी थी. भारतीय दर्शकों के लिए इस अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा फिल्म सिटाडेल का महत्त्व इस दृष्टि से है कि इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा एक जासूस की सशक्त भूमिका कर रही है. इस शो में, सुपर हीरो फिल्म इंटरनलस के इकारिस रिचर्ड मैडेन महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं. यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है.

अब विलेन के हवाले बॉलीवुड की फिल्में

क्या बॉलीवुड की फिल्में विलेन के हवाले हो गई है ? कहने का मतलब यह कि क्या अब बॉलीवुड की फिल्मों को उनके विलेन के हवाले से दर्शकों के मन- मस्तिष्क में बैठाया जाएगा? यह सवाल इसलिए रोचक है कि अभी तक हिंदी फिल्में, विशेष रूप से, बॉलीवुड की हिंदी फिल्में नायक की छवि का प्रयोग करते हुए, उनके एक्टर की सितारा शक्ति का उपयोग करते हुए प्रचारित की जाती थी. दर्शक भी अपने पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री या दोनों को ही देखने छविग्रहों तक आता था या लाया जाता था. अब ऐसा क्या हो गया कि हिंदी फिल्में विलेन के हवाले कर दी गई है ?


ख़त्म स्टार सिस्टम ! - पिछले साल, जब एक के बाद, हिंदी फिल्में या तो सिनेमाघरों में ध्वस्त हो गई या ओटीटी पर प्रसारित हुई तो ऐसा लगा था कि अब हिंदी फिल्मों और उनके सितारों में वह दमखम नहीं रही कि किसी फिल्म को हिट करा सके, इसलिए सीधे ओटीटी की राह थाम रही हैं. सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और अंतिम द फाइनल ट्रुथ, अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम, फरहान अख्तर की बॉक्सर की फिल्म तूफ़ान, सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह, अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे, सैफ अली खान की फिल्म भूत पुलिस, विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ओटीटी प्लेटफार्म से प्रसारित हुई या सिनेमा के परदे पर प्रदर्शित हो कर सितारों की इज्जत डुबो बैठी तो यह तय समझा गया कि अब स्टार सिस्टम के दिन बीत गए.


असफल स्टार सिस्टम - पर लॉक डाउन के बाद प्रदर्शित अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली. इससे यह लगा कि स्टार सिस्टम कभी ख़त्म नहों हुआ था. क्योंकि अक्षय कुमार की स्टार अपील कोरोना के भय के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई थी. हालाँकि, उस समय भी यशराज फिल्म्स के बैनर की फिल्म बंटी और बबली २ के बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो जाने की ओर किसी का ध्यान नहीं गया था. पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ और सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ बॉक्स ऑफिस से खतरे की घंटी घनघनाती दिखाई दे रही थी. इस घंटी को कबीर खान निर्देशित और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की फिल्म की तरह प्रचारित क्रिकेट पर फिल्म ’८३ की असफलता ने पगली घंटी बना दिया. यह सबूत था कि दर्शक स्टार सिस्टम और सिनेमाघरों में ऎसी फिल्मों से आजादी चाहता है. अब यह बात दीगर है कि बॉलीवुड के चमचों ने ऐसा घटाटोप कर दिया कि ’८३ पर एक हफ्ता पहले तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज का हिंदी संस्करण भारी पड़ गया. २०२२ में गंगुबाई काठियावाड़ी की सफलता को भी बॉलीवुड की स्टार पावर की सफलता दिखाया गया.


बड़ी फिल्मों के लुढ़कने के बाद - बस यहीं बॉलीवुड मात खा गया. अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड, प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांस फिल्म राधे श्याम, अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज, जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक पार्ट १, शाहिद कपूर की क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका वाली फिल्म जर्सी, टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंथी२, अनिल कपूर की थार, कंगना रानौत की फिल्म धाकड़, रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा और जॉन अब्राहम की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढ़क गई. यही कारण था कि अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे ३४ और राष्ट्रकवच ओम को ओटीटी की शरण में जाना पडा. एक ही दिन प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल होना, बॉलीवुड को बुरी तरह से दहला गया. अलबत्ता, इस लिहाज से कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ ने बॉलीवुड का हार्ट फेल होने से बचा लिया.


खलनायिका और खलनायक पर भरोसा - यही कारण है कि अब बॉलीवुड हीरो के बजाय विलेन या वैम्प पर भरोसा करंता दिखाई दे रहा है. ब्रह्मास्त्र पार्ट १: शिवा के टीज़र और गीतों के वीडियो जारी किये जा रहे हैं. लेकिन, जो माहौल मौनी रॉय की अंधकार की महारानी जूनून ने बनाया था, वह बन नहीं पा रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि जब ब्रह्मास्त्र ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने लगेगी तो उसे एक बार फिर अंधकार की महारानी से फिल्म के लिए प्रकाश ढूंढना पड़ेगा. २३ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही दो फिल्में धोखा राउंड द कार्नर तथा चुप रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट पूरी तरह से नकारात्मक चरित्र या चरित्रों पर केन्द्रित फ़िल्में है. रीमेक फिल्म विक्रम वेधा का नायक नहीं खलनायक मजबूत है. दर्शकों की दृष्टि सैफ अली खान के विक्रम के बजाय हृथिक रोशन के वेधा पर लगी हैं. टाइगर श्रॉफ की फिल्म गनपत पार्ट १ के दक्षिण से आयातित खल नायक रहमान के नाम से प्रचारित कराया जा रहा है. यह सोचने वाली बात है कि निर्देशक श्रीराम राघवन ने मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म मेरी क्रिसमस के नायक के रूप में दक्षिण की फिल्म को विलेन विजय सेतुपति को ही क्यों लिया?


खान अभिनेताओं के विलेन - अभी हिंदी फिल्में विलेन के कारण ही प्रचार पाएंगे. विलेन का महत्त्व होगा. जब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान साल के अंत में प्रदर्शित होने लगेगी, तब फिल्म के विलेन जगपति बाबू के चरित्र को उभारा जायेगा. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, अपनी शाहरुख़ खान के लिए निर्देशित फिल्म पठान में विलेन जॉन अब्राहम को नायक शाहरुख़ खान से अधिक नहीं तो बराबर का महत्त्व दिया है. सलमान खान की ईद २०२३ में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म टाइगर ३ में सलमान खान के टाइगर से अधिक नहीं तो कम महत्त्व इमरान हाश्मी के विलेन को भी नहीं दिया जा रहा. शाहरुख़ खान को अपनी एक अन्य फिल्म जवान के लिए दक्षिण के विलेन विजय सेतुपति की आवश्यकता पड़ गई है. रणबीर कपूर भी शमशेरा की असफलता के बाद, फिल्म एनिमल में खुद ही जानवर बनने को तैयार है. 


विलेन के बावजूद - इसके बावजूद अक्षय कुमार की राम सेतु, अजय देवगन की थैंक गॉड और दृश्यम २, कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर फ़ोन भूत, अर्जुन कपूर की कुत्ते, सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा, अमिताभ बच्चन के साथ सूरज बडजात्या की फिल्म ऊँचाई, अमिताभ बच्चन की गुडबाय, आदि फिल्में इनके नायकों के बल पर ही सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच लाने का प्रयास करेंगी. इसमें कितनी सफल होती है ? इस पर निर्भर करेगा कि बॉलीवुड अब विलेन के कितना हवाले हो गया है!