Saturday 26 October 2013

'मिक्की' एक 'वायरस' जिससे हर कोई इन्फेक्ट होना चाहेगा!

http://www.wowwindows8.com/wp-content/uploads/2013/10/mickey_virus_movie-wowwindows8.jpg
फिल्म के बारे में भ्रम पैदा करने वाला प्रचार और पोस्टर
                    आज जब युवा कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, आदि से खेलने लगा है तो वह वायरस और एंटी वायरस से भी ख़ास परिचित हो गया है. कभी अमेरिका और यूरोप में नामचीन होने वाले हैकर हिंदुस्तान में भी मशहूर होने लगे हैं. ऐसे में वायरस और हैकर पर फिल्म बनाना दिलचस्प हो सकता है. ख़ास तौर पर, इस विषय पर एक अच्छी थ्रिलर फिल्म बनाना. राइटर डायरेक्टर सौरभ वर्मा अपने साथियों एल्विन  राजा और कुलदीप रूहिल के साथ ऐसा प्रयास करते हैं. वह इस प्रयास में ज़बरदस्त तरीके से सफल भी होते हैं. मिक्की अरोरा उर्फ़ मिक्की वायरस, जो की छोटा मोटा हैकर है और हैकिंग को अपना पेशा नहीं, छोटी मोटी रकम उड़ाने में ही इस्तेमाल करता है. एक दिन उसके पास ACP सिद्धार्थ चौहान और इंस्पेक्टर भल्ला  आते हैं और साईट हैक करने के लिए कहते हैं. वह आसानी से इस साईट को खोल देता है. अब होता यह है कि मिक्की घटनाओं के जाल में कुछ इस प्रकार से फंसता है कि उस पर एक हत्या का आरोप लगाने वाला है, इससे बचने के लिए उसे कुछ भी करना है. वह किस प्रकार से इन परिस्थितियों से उबरता है, यह फिल्म के दिलचस्प घटनाक्रमों से साफ़ होता जाता है.

कामायनी से इन्फेक्ट हो गया वायरस 
                 मिक्की वायरस रफ़्तार, पेंचदार और रहस्य के गहरे आवरण में लिपटी फिल्म है, जो रील दर रील दिलचस्पी कम नहीं होने देती. लेकिन, इसे बैकफायर करता है, इसका उल्टा प्रचार. डार मोशन पिक्चरस. ट्रिलोजिक डिजिटल मीडिया और Awesome Films ने मिक्की वायरस का प्रचार एक कॉमेडी फिल्म के बतौर किया है, जबकि यह एक थ्रिलर फिल्म है. उन्होंने ऐसा शायद अपनी फिल्म के हीरो की इमेज को ध्यान में रखते हुए, दर्शकों को आकर्षित करने के लिए किया है. मिक्की वायरस बने मनीष पॉल मशहूर एंकर हैं. आम तौर पर, वही अपनी एंकरिंग से दर्शकों को हंसाते हैं. शायद इसीलिए मिक्की वायरस को मनीष पॉल की कॉमेडी फिल्म बताया गया, क्योंकि अगर सीरियस फिल्म बताया जाता तो शायद उतने दर्शक भी नहीं मिलते. बहरहाल, मिक्की वायरस को बढ़िया थ्रिलर फिल्म तो कहा ही जा सकता है. युवाओं से जुदा सब्जेक्ट होने के कारण युवा दर्शकों में इसमें ख़ास मसाला है. मनीष पॉल अपने काम को बहुत अच्छा अंजाम देते हैं. वह जितना अच्छा कॉमिक सेंस रखते हैं, उतना ही सीरियस काम भी कर ले जाते हैं. फिल्म की खासियत है कि इसमे पुलिस वालों के नाम छोड़ दिए जाएँ, तो अन्य के नाम चालू मार्का हैं. मसलन, चटनी, फ्लॉपी, पैन्चो. संकटमोचन, आदि आदि. इन चालू नामो वाली अपनी भूमिकाओं को पूजा गुप्ता, राघव कक्कड़, विकेश कुमार और आशीष वर्मा ने क्या खूब किया है. हर चेहरा अपने चरित्र पर फिट है और इन्हें स्वाभाविक तरीके से पेश करता है.फिल्म में मिक्की की नायिका कामायनी की भूमिका विदेशी मूल की इल्ली एवरम ने की है. वह अपनी सेक्स अपील में मिक्की के साथ साथ दर्शकों भी उलझाये रखती हैं. ACP चौहान के रोल में मनीष चौधरी खूब जमे हैं, लेकिन उनसे बाजी मार ले जाते हैं उनके जूनियर बने वरुण बडोला. वह सभी पर भारी पड़ते नज़र आते हैं.
मनीष चौधरी और वरुण वडोला 

                   फिल्म को सौरभ वर्मा ने अपने दो साथियों के सहयोग से लिखा है, लेकिन संवाद उन्होंने खुद लिखे हैं. बहुत आम प्रकार से लिखे गए संवाद दर्शकों की समझ से तालमेल बैठा लेते हैं. सौरभ ने आज के युवाओं की ज़ल्द ही ढेर सा कमा लेने की ललक को खूब लताड़ा है. वह अपने संवाद से कि हम लोगों को नौकरी नहीं मिलती, पर नेता हैं कि हज़ारों करोड़ का काला धन बैंक में रखते हैं. इसके साथ ही सौरभ यह जताना नहीं भूलते कि इसका मतलब यह नहीं कि युवा धन हड़पने के लिए अपराध करें. सौरभ वर्मा को बधाई. उनका निर्देशन कौशलपूर्ण है. वह दर्शकों को दिल्ली की गलियों और  ओवरब्रिज पर उलझाए रखने में कामयाब रहते हैं. फैजान, अग्नेल रोमन और हनीफ शैख़ का संगीत फिल्म में हलके फुलके क्षण लाने के लिए है. संपादक अर्चित डी रस्तोगी ने अपनी कैंची का बखूबी इस्तेमाल करते हुए फिल्म को लम्बा नहीं होने दिया है और दर्शकों की रूचि बनाए रखी है. अंशुमन महाले अपने कैमरा से मिक्की की उलझनों को दिखाते हुए, फिल्म को रहस्य के परदे में डालने में सफल हुए हैं. तारीफ करनी होगी अभिषेक बनर्जी की कि उन्होंने हर चरित्र के लिए एकदम फिट कास्ट का चुनाव किया है. लगता नहीं कि हम करैक्टर को नहीं किसी अभिनेता को एक्टिंग करते देख रहे है. प्रद्युम्न ने अपने स्टंट से दिलचस्पी बनाए रखी है, हालाँकि, यह हैरतंगेज़ नहीं हैं. सुभाष साहू का ध्वनि आलेखन माहौल को उभारने वाला है.
               बेहतरीन थ्रिल्लिंग सीक्वेंस और अभिनय से सजे इस मिक्की वायरस से कौन नहीं इन्फेक्टेड होना चाहेगा. दर्शकों को सलाह है कि वह सिनेमाहाल जाएँ और मिक्की के वायरस से इन्फेक्ट हो के आयें .  मनीष पॉल की यह फिल्म केवल ११ करोड़ के बजट से बनी. मिक्की वायरस को १२ सौ प्रिंट्स में रिलीज़ किया गया है. इसलिए यह फिल्म घाटे का सौदा तो नहीं साबित होगी, लेकिन एक हफ्ते बाद दिवाली होने और कृष ३ के रिलीज़ होने के कारण मिक्की वायरस को दर्शकों का टोटा हो सकता है. इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी बनाए जाने की खबर है.

बॉलीवुड खबर (२६ अक्टूबर ) वाया ट्विटर

१- अगले साल ३१ जनवरी को इ निवास निर्देशित टोटल सियापा करते अली ज़फर और यमी गौतम नज़र आएंगे. यह नीरज पाण्डेय और रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म है.
२- एक मेट्रीमोनियल साईट के सर्वे में पाया गया सबसे ज्यादा लड़कियाँ रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं.
३-  ऋतिक रोशन स्टारडस्ट मगज़ीन के कवर पर भी
Embedded image permalink
४- मार डाला !!!!
Embedded image permalink
५- कुल ८८ दिनों की शूट में पूरी हुई रे..राजकुमार !
Embedded image permalink
६- धूम ३ का  एसीपी जय दीक्षित
Embedded image permalink
७- कैसे करेंगे भाग के शादी! देखिये- रनिंग शादी डॉट कॉम . निर्देशक अमित रॉय, कलाकार अमित साध और तापसी पन्नू.
Embedded image permalink
८-जैकपोट १३ दिसम्बर को.
९- हैप्पी बर्थडे रवीना टंडन
Embedded image permalink
१०- हैप्पी बर्थडे  असिन.
Embedded image permalink

Friday 25 October 2013

बॉलीवुड खबर (२५ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- सुभाष घई ने अपनी १९८३ की फिल्म हीरो के रीमेक के बारे में बात करते हुए कहा- इस फिल्म में सलमान खान स्पेशल अप्पेअरेंस में नज़र आ सकते हैं.
२- स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में फिल्म गोरी तेरे प्यार में की टीम/
Embedded image permalink
३- अत्यधिक बुखार के  बावजूद  प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली में फिल्म कृष३  का प्रमोशन किया.
 
४- शूजित सरकार की  अगली दो फिल्मों में काई पो चे के अमित साध हीरो होंगे.
५- कुनाल देशमुख निर्देशित इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म शातिर को UTV द्वारा रिलीज़ किया जायेगा. यह फिल्म अगले साल २९ अगस्त को रिलीज़ होनी है.
६- सोमवार (२८ अक्टूबर) को लांच होगा सिंह साहब द ग्रेट का संगीत.
७- मिक्की वायरस को औसत ओपनिंग मिली.
८- अंकिता लोखंडे ने यशराज स्टूडियो में शूटिंग कर रहे अपने प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत को चपातिया दिया. मालूम नहीं क्या लोचा था.
९- काजोल को  लेकर पति अजय देवगन द्वारा बनायीं जाने वाली फिल्म में कुछ देरी हो सकती है.
१०- अलिया भट्ट ने कहा- मुझे अर्जुन कपूर और वरुण धवन अच्छे लगते हैं, लेकिन मैं किसी से डेटिंग नहीं कर रही.
११- दुबई में कृष ३ का प्रमोशन करती राकेश रोशन और उनकी टीम.
Embedded image permalink
१२- काजोल और अजय देवगन के घर से  पांच  लाख के जेवर चोरी.
१३- जोया अख्तर की आत्मकथा पर फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म में उनकी माँ का रोल डिंपल कपाडिया, श्रीदेवी या माधुरी दीक्षित  में से कोई कर सकती हैं.

Thursday 24 October 2013

नहीं रहे शास्त्रीय गायिकी के 'मन्ना'

 
eUuk Ms ugha jgs A cSaxyq: ds ,d vLirky esa pkj eghus ls HkrhZ eUuknk us g`n;k?kkr ls ijkftr gksdj vafre lkal yh A eUuk Ms ds fu/ku dh [kcj vkt dh ml cqtqxZ ih<+h ds fnyksa esa [kkyhiu iSnk djus okyh gS] tks eUuk Ms dh xkf;dh ds lkFk toku gq, Fks A fuf'pr :i ls 'kS'kokoLFkk esa ys[kd tSls reke dkuksa esa fQYe cwV ikfy'k ds vks jkr x;h fQj fnu vk;k xhr ds xk;d eUuk Ms ds Loj us laxhr ?kksyk gksxk A ,sls gh fdrus laxhr izseh eUuk Ms dh vkokt dks lqu dj iSnk gq, gksaxs vkSj toku gq, gksaxs rFkk mudh vkokt ds fnokus jgs gksaxs A ,sls laxhr izsfe;ksa ds fy, 24 vDrwcj eUuk Ms xhrksa dks lqurs gq, mudh ;kn djus dk fnu gS A
izcks/k pUnz Ms mQZ eUuk Ms ds fy, ik'oZ xk;u dk lQj 'kk;n cgqr dfBu ugha jgk gksxk A D;ksafd] muds pkpk laxhrkpk;Z d`".k pUnz Ms e'kgwj xk;d laxhrdkj Fks A og mUgha ds lkFk 1942 esa cEcbZ vk;s A eUuk Ms ij pkpk dk tcnZLr izHkko iM+k Fkk A ;gh dkj.k Fkk fd og cpiu ls gh LVst 'kks djus yxs A ;gha izcks/k pUnz Ms dks eUuk Ms uke feyk A mUgksaus laxhr dh izkjfEHkd f'k{kk vius pkpk ds vykok mLrkn nchj [kku ls yh A eUuk Ms cEcbZ vius pkpk ds lkFk crkSj laxhrdkj dke djus yxs A ckn esa lfpu nso ceZu ls Hkh tqM+s A tYn gh mUgksaus Lora= :i ls fQYeks esa laxhr nsuk 'kq: dj fn;k A crkSj laxhrdkj mudh igyh fQYe egkiwtk 1954 esa fjyht gqbZ A 1942 esa dslh Ms ds laxhr funsZ'ku esa fQYe reUuk ds tkxks vk;h m"kk iaNh cksys tkxks ls mUgksaus ik'oZxk;u dh 'kq:vkr dh A ;gka fnypLi rF; ;g gS fd ftl nkSjku og fQYeksa esa Lora= :i ls laxhr ns jgs Fks] ml nkSjku Hkh mUgksuas mLrkn veku vyh [kku rFkk mLrkn vCnqy jgeku [kku tSls mLrknksa dh 'kkfxnhZ djus esa ladksp ugha fd;k A bl dk Qk;nk eUuk Ms dks viuh xkf;dh esa egRoiw.kZ lq/kkj ykus ds :i esa feyk A caxyh gksus ds dkj.k eUuk Ms dks 'kq:vkrh nkSj esa Hkk"kkbZ dfBukbZ vk;h A ysfdu] viuh vkokt ij mudh idM+ tcnZLr Fkh A 'kkL=h; xkf;dh esa eUuk Ms tSlk dksbZ ugha Fkk A og ,sls xk;d Fks] tks fdlh izdkj ds dfBu ls dfBure xhr xk ldrs Fks A vk'kk Hkkslys us ,d ckj muds fy, dgk Fkk] **'kkL=h; xkf;dh ds fygkt ls mudk dksbZ lkuh ugha A eSa lksprh gwa fd 'kkL=h; xhrksa dks eUuk Ms ftruh egkjr ls nwljk dksbZ ugha xk ldrk Fkk A** mudk xk;k esjk uke tksdj dk ,s HkkbZ tjk ns[k ds pyks xhr bldk Toyar mnkgj.k gS A ;g xhr xkf;dh ds fygkt ls dfBure Fkk A  bl xhr ds fy, mUgsa fQYeQs;j ,okMZ ls uoktk x;k A
eUuk Ms ds xk;s xhrksa dh [kkfl;r ;g rks Fkh gh fd muds T;knk xhr 'kkL=h; vk/kkj ij cus xhr Fks A ,d [kkfl;r ;g Hkh Fkh fd bu xhrksa esa bZ'oj ls tqM+ko eglwl fd;k tk ldrk Fkk] bZ'oj ds izfr vkLFkk O;Dr gksrh Fkh A ,sls xhrksa esa eUuk Ms vkRek Mky nsrs Fks A iwNks uk dSls eSus jSu fcrkbZ] dLes okns I;kj oQk lc ckrs gSa ckrks dk D;k] ,s HkkbZ tjk ns[k ds pyks] ykxk pqujh es nkx] rw I;kj dk lkxj gS] ;g dgkuh gS fn;s vkSj rwQku dh] ftUnxh dSlh ;s igyh gk;] vkfn nfl;ks xhr blds izek.k gSa A ;gh dkj.k Fkk fd eUuk Ms bl izdkj ds xhrks dh vfuok;Zrk Fks A 'kkL=h; fQYe laxhr ds {ks= esa eUuk Ms dk D;k egRo Fkk] bls dqN ?kVukvksa ls vklkuh ls le>k tk ldrk gS A ,d fnu laxhrdkj enu eksgu us eUuk Ms dks [kqn ds cuk;s fHkaMh ehV dh nkor nh A eUuk Ms enu eksgu ds ;gka x;s A Nd dj [kk;k A tc [kkuk ihuk gks pqdk rks enu eksgu us dgk] **eUuk vc rqe bl /kqu dks lquks A ysfdu] bl 'krZ ij fd bls rqe gh xkvksaxs A** eUuk Ms us /kqu lquh A mUgksaus ftl vej xhr dks xk;k] og Fkk fQYe ns[k dchjk jks;k dk dkSu vk;k esjs eu ds }kjs A fQYe clar cgkj ds laxhrdkj 'kadj t;fd'ku rFkk uk;d Hkkjr Hkw"k.k Fks A ml nkSjku Hkkjr Hkw"k.k ds cM+s u[kjs gqvk djrs Fks A bl fQYe dk ,d xhr] tks Hkkjr Hkw"k.k ij fiDpjkbt gqvk Fkk] eUuk Ms }kjk xk;k x;k Fkk A Hkkjr Hkw"k.k eUuk Ms dh xkf;dh ls [kq'k ugha Fks rFkk xk;d dks cnyokuk pkgrs Fks A ysfdu] 'kadj t;fd'ku blds fy, fcYdqy rS;kj ugha gq, A ysfdu] tc Hkkjr Hkw"k.k us eUuk Ms xk;s bl xhr lqj uk lts dks lquk rks og Hkko foHkksj gks x;s A ;g eUuk Ms ds laxhr ds {ks= esa egRo dk egRoiw.kZ mnkgj.k gS A vfuy fcLokl] 'kadj jko O;kl] ,lds iky] lfpu nso ceZu] [ksepUnz izdk'k] vkfn laxhrdkj mudh vkokt dk bLrseky fu;fer :i ls djrs Fks A
eUuk Ms fgUnh fQYeksa ds 'kh"kZ ds xk;dksa eksgEen jQh] fd'kksj dqekj vkSj eqds'k ds lkFk VkWi xk;dks dh pkSdM+h cukrs Fks A pwfd] og 'kkL=h; xhrks ds vykok ikWi] fV~oLV] jkWd ,u jksy] pk pk pk vkSj yksdxhr Hkh leku {kerk ls xk ldrs Fks] blfy, mUgsa muds ledkyhu xk;dksa vkSj laxhrdkjksa ls vxk/k lEeku izkIr Fkk A xk;u esa muds izfrLi)hZ eksgEen jQh rks mudh vkokt ds nhokus Fks A ,d ckj i=dkjksa ls ckrphr djrs gq, eksgEen jQh us dgk Fkk] **vki yksx esjs xk;s xhr lqurs gSa A ysfdu] eSa dsoy eUuk Ms ds xhr lqurk gwa A** vfuy fcLokl vkSj lfpu nso ceZu tSls laxhrdkjksa dk ekuuk Fkk fd eUuk Ms gj og xhr Hkh xk ldrs gSa] tks eksgEen jQh] fd'kksj dqekj] eqds'k vkSj ryr egewn xk ldrs gSa A tks Hkh ledkyhu laxhrdkj eUuk Ms ls ,d ckj xok ysrk Fkk] og fQj muls viuh /kquas xokrk gh jgrk Fkk A lh0 jkepUnz us igyh ckj 1955 esa bUlkfu;r ds fy, eUuk Ms xok;k Fkk A blds ckn og yxkrkj viuh fQYeksa rykd] uojax] iSxke] L=h] ohj Hkhelsu] vkfn fQYeks ads fy, xokrs jgs A
eUuk Ms vius mLrknksa dh bTtr djus okys Fks A mUgksaus iafMr Hkhelsu tks'kh ls laxhr ds xqj lh[ks Fks A fQYe clar cgkj ds ,d lhu esa Hkkjr Hkw"k.k laxhr ds eqdkcys es vius xq: dks gjkrs gSa A ;g xhr Fkk dsrdh xqykc tqgh A bl eqdkcyk xhr dks xkus ds fy, 'kadj us eUuk Ms ls dgk A ysfdu] tc eUuk Ms dks ;g ekywe iM+k fd mUgsa ;g eqdkcyk vius mLrkn iafMr Hkhelsu tks'kh ls djuk gS rks og cEcbZ NksM+us rd dh rS;kjh djus yxs A fQj iRuh ds cgqr le>kus ij og bl xhr dks xkus ds fy, jkth gq, A ;g xhr fgUnh fQYeks ds 'kkL=h; xhrksa esa ehy dk iRFkj xhr gS A 
eUuk Ms us cyjkt lkguh] egewn] jktdiwj vkSj ;gka rd fd jkts'k [kUuk ds fy, Hkh ik'oZxk;u fd;k A eUuk Ms us vferkHk cPpu ;qx dh 'kq:vkr ds lkFk gh pquh gqbZ fQYesa djuk 'kq: dj fn;k A og dsoy v'kksd dqekj] izk.k] izseukFk] ,ds gaxy] vkfn dh fQYeks esa gh ik'oZxk;u djrs jgs A izk.k ds fy, eUuknk us dLes okns I;kj oQk] ;kjh gS bZeku esjk] b'kkjksa dks vxj le>ks jkt dks jkt jgus nks] thuk rks gS mlh dk] vkfn vej xhr xk;s A 1995 ls mUgksaus fQYeks esa eSyksMh [kRe gks tkus dh f'kdk;r dks ysdj fQYeks esa xkuk fcYdqy cUn dj fn;k A vius xk;dh ds dSfj;j es eUuk Ms us pkj gtkj ls vf/kd fgUnh rFkk vU; Hkk"kkvksa ds xhr xk;s A mUgsa 1971 es in~eJh vkSj 2005 esa in~e foHkw"k.k iqjLdkjska ls uoktk x;k A 2007 ess nknk lkgsc Qkyds ,okMZ feyk A Ng lky ckn] 1 ebZ 1919 dks eUuk Ms thou dk 'krd cuk ysrs A blh lky twu esa mUgsa Nkrh es ladze.k dh f'kdk;r ij vLirky esa HkrhZ djk;k x;k Fkk A vafre le; esa muds lkFk mudh csVh vkSj nkekn Fks A  



eUuk Ms ds Js"B xhr& 
1- I;kj gqvk bdjkj gqvk& pksjh pksjh& jktdiwj vkSj ufxZl& yrk eaxs'kdj
2- ,s HkkbZ tjk ns[k ds pyks& esjk uke tskdj& jktdiwj
3- ;s nksLrh ge ugha rksM+saxs& 'kksys& vferkHk cPpu vkSj /kesZUnz& fd'kksj dqekj
4- ftUnxh ;g dSlh igyh gk;& vkuUn& jkts'k [kUuk
5- ,s esjh tksgj tcha& oDr& cyjkt lkguh
6- ykxk pqujh esa nkx& fny gh rks gS& jktdiwj] uwru vkSj izk.k
7- iwNks uk dSls eSus jSu fcrkbZ& esjh lwjr rsjh vka[ks& v'kksd dqekj
8- ,d prqj ukj djds flaxkj& iM+kslu& egewn& egewn
9- ;s jkr Hkhxh Hkhxh& pksjh pksjh& jktdiwj vkSj uwru& yrk eaxs'kdj
10- ,s esjs I;kjs oru& dkcqyhokyk& cyjkt lkguh
11- lqj uk lts& clr cgkj& Hkkjr Hkw"k.k
12- vtgw uk vk;s ckyek& lka> vkSj losjk& egewn vkSj 'kqHkk [kksVs
13- Qqy xsnok uk ekjks& nwt dk pkan& vkxk
14- dkSu vk;k esjs eu ds }kjs& ns[k dchjk jks;k& vuwi dqekj
15- rw Nqih gS dgka& uojax& eghiky

कम बजट की फिल्मों का बड़ा महाभारत !


Embedded image permalink
इस शुक्रवार रामगोपाल वर्मा की सत्य की सीक्वल फिल्म सत्या २ की रिलीज़ ८ नवम्बर तक टल जाने के बाद मनीष पॉल की फिल्म मिक्की वायरस ही ऎसी फिल्म रह गयी है, जिसे दर्शकों का पहला प्यार मिल सकता है. इस हफ्ते फिल्मों की भरमार है. मिक्की वायरस के अलावा जितनी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, वह सभी कम बजट की फ़िल्में हैं. इन फिल्मों का इस हफ्ते रिलीज़ होना इसलिए ज़रूरी है कि नवम्बर और दिसम्बर में जिस प्रकार से बड़ी फिल्मों की कतार और उनका टकराव है, उसे देखते हुए इन फिल्मों को तो सिनेमा एक्स्हिबिटर देखना तक पसंद नहीं करेंगे. इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों में क्राइम, ड्रामा एक्शन फिल्म अमदाबाद जंक्शन, क्राइम ड्रामा बुल बुलबुल बन्दूक, हफ़, इट्स टू मच, रोमांस ड्रामा इश्क एक्चुअली, कॉमेडी ड्रामा सुपर से ऊपर और पोलिटिकल ड्रामा वेक up इंडिया के नाम शामिल हैं. इन ज़्यादातर फिल्मों की स्टार कास्ट नयी या कम बिकाऊ है, निर्देशक नए हैं और बैनर छोटा है. नवोदित निर्देशक सौरभ वर्मा की फिल्म मिक्की वायरस की मनीष पॉल और इल्ली अवरम को भी दर्शक जानते पहचानते है. अनिश खन्ना की फिल्म इश्क एक्चुअली के राजीव खंडेलवाल के अभिनय के दर्शक दीवाने हैं. लेकिन, अन्य सह कलाकार लगभग नए हैं. सुपर से ऊपर के शेखर घोष पहली किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. लेकिन, उनकी वीर दास और कीर्ति कुल्हारी की लीड जानी पहचानी है. बार वेक up इंडिया चिराग पाटिल और साईं ताम्हनकर की बब्लू शेषाद्री निर्देशित फिल्म है. बबलू पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. साईं को पिछली बार महेश मांजरेकर की फिल्म सिटी ऑफ़ गोल्ड में देखा गया था. वह मराठी फिल्मों की सेक्सी अभिनेत्रियों में शुमार हैं. चिराग पाटिल की पिछले साल फिल्म ले गया सद्दाम रिलीज़ हुई थी. हफ़ इट्स टू मच के पुष्कर जोग खुद को निर्देशित भी कर रहे हैं. बतौर एक्टर दर्शक उन्हें EMI, जाना पहचाना और ज़बरदस्त में देख चुके हैं. उनका साथ अर्मीना राना खान, ओमर खान, मोना किरेन और हुमायूँ ज़ुबैरी दे रहे हैं. निर्देशक करण बुटानी को जिमी शेरगिल, केके मेनन, जेकी श्रॉफ और श्रिया सरन जैसे सशक्त कलाकारों को निर्देशित करने का बढ़िया मौका मिला है. वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है. अपूर्व बाजपाई की अमदावाद जंक्शन मोहन जर्दोश, सौरभ सिंह, गुंजन व्यास, तौकीर खान और इशिता सलोत की स्टार कास्ट बिलकुल नयी है.
ज़ाहिर है कि इन कमज़ोर पहलवानों का बॉक्स ऑफिस के अक्खाड़े में जोर आजमाइश करना इनकी मजबूरी भी है. क्योंकि, इस हफ्ते बाद तो लगातार हर हफ्ते बड़ी फ़िल्में ही सर फुड़ोवल कर रही होंगी. एक नवम्बर को राकेश रोशन की ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानौत और विवेक ओबेरॉय अभीनीत विज्ञानं फंतासी फिल्म कृष ३ रिलीज़ होगी. इस बड़े बजट वाली महंगी फिल्म के लिए देश के लगभग सभी सिनेमाघरों के सभी स्क्रीन बुक है. रामगोपाल वर्मा को तक अपनी फिल्म सत्या २ को ८ नवम्बर को रिलीज़ करने के लिए स्क्रीन पाने में पसीने आ जायेंगे. दर्शक १५ नवम्बर को दीपिका पदुकोन के साथ रणवीर सिंह की गर्मागर्म राम-लीला का मज़ा लेना चाहेंगे. इस फिल्म के निर्देशक संजयलीला भंसाली हैं. हो सकता है इस फिल्म का मुकाबला करने के लिए कंगना रानौत की पीरियड फिल्म रज्जो उतर आये. २२ नवम्बर को इमरान खान और करीना कपूर के रोमांस गोरी तेरे प्यार में को फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में  सनी देओल के ढाई किलो के मुक्के से लहुलुहान होना पड़े. अगले हफ्ते यानि २० नवम्बर को सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी बेगम का पीछा करते हुए बुलेट राजा सैफ अली खान आ जायेंगे. यह तिग्मांशु धुलिया की फिल्म है. ६ दिसम्बर को  शाहिद कपूर फिल्म रे..राजकुमार ले कर आयेंगे. इस प्रकार से कहा जा सकता है कि सैफ अली खान के बाद सोनाक्षी सिन्हा भी अपनी फिल्म का पीछा कर रही होंगी. रे..राजकुमार के निर्देशक प्रभुदेवा हैं. छः दिन बाद रजनीकांत दीपिका पादुकोण को साथ लेकर फिल्म कोचादैयाँ के ज़रिये इस राजकुमार को बड़ी चुनौती देंगे. १३ दिसम्बर को किल द रेपिस्ट और व्हाट द फिश रिलीज़ हो सकती हैं. इसके बाद आमिर खान की धूम रहेगी. आमिर खान की धूम सीरीज की फिल्मों में तीसरी फिल्म धूम ३ रिलीज़ होगी. यशराज बैनर की इस फिल्म का  दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार है. ज़ाहिर के इन दो महीनो में छोटी फिल्मों के लिए किसी प्रकार की कोई गुंजाईश नहीं है.

बॉलीवुड खबर (२४ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने तीन फिल्मों इश्क दे मारे, सरबजीत और इडियट नालायक यूज़लेस की घोषणा की.
२- फिल्म 'अमन की आशा' अब 'टोटल सियापा' .
३- धत तेरे की- ईशा गुप्ता आइटम- गोरी तेरे प्यार में
Embedded image permalink
४- प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माए गए गीत 'राम चाहे लीला' के चुम्बनों में दस नही चीजे देखने को मिलेंगी- संजयलीला भंसाली का दावा.
५- कृष ३ का नया पोस्टर
Embedded image permalink
६- प्रियंका चोपड़ा की काम- लीला
Embedded image permalink
७- बच्चों के साथ मनाया मलिका शेरावत ने अपना जन्मदिन.
Embedded image permalink
८- ब्राह्मण भूखा तो सुदामा, समझा तो चाणक्य और  रूठा तो रावण .
Embedded image permalink
९- फिल्म सरबजीत में केंद्रीय भूमिका अमिताभ बच्चन कर सकते हैं.
१०- कटरीना कैफ ने अभी तक फितूर  साइन  नहीं की  है.
११- २९ नवम्बर को Marrakech फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी राम- लीला.
१२- UTV में रोनी स्क्रूवाला की जगह लेंगे सिद्धार्थ रॉय कपूर!
१३- एषा गुप्ता और इमरान खान का गर्मागर्म रोमांस डांस फिल्म गोरी तेरे प्यार मे में.
Embedded image permalinkEmbedded image permalink
 १४- मैं स्टाइलिश हूँ, लेकिन फैशनेबुल नहीं- एषा गुप्ता.
Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink








Wednesday 23 October 2013

बॉलीवुड खबर (२३ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- मिक्की वायरस की हीरोइन इल्ली एवरम की लाटरी लग गयी लगती है. उन्हें सलमान खान की अगली फिल्म के लिए रोल ऑफर किया गया है.
२- शोले के ३डी वर्शन को प्रोमोट करने के लिए अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र अपने अपने करैक्टर जय और वीरू को revive करेंगे.
३- FILMFARE के कवर पर अभिनेता ऋतिक रोशन.
Embedded image permalink
४- विकास बहल की फिल्म क्वीन में लिसा Haydon भी.
५- अब सुशांत सिंह राजपूत के बजाय आदित्य रॉय कपूर  'फितूर' करेंगे.
६- 'राम' चाहे 'लीला' या प्रियंका चोपड़ा की यह काम लीला!
Embedded image permalink
७- रे...राजकुमार में सोनाक्षी सिन्हा की साडी के फॉल सा पल्लू.
Embedded image permalink
८- 'मैं भी छोरा छि छोरा' गा कर इमरान खान 'चुम्बक सा' चिपक गए करीना कपूर खान के. 
Embedded image permalink
९- आमिर खान ३० अक्टूबर को रिलीज़ करेंगे किल दिल ट्रेलर.
१०- कृष और काल के टकराव के बचे ८ दिन. 
Embedded image permalinkEmbedded image permalink
११- नागेश कुकनूर की फिल्म लक्ष्मी का फर्स्ट लुक पोस्टर. 
Embedded image permalink



Tuesday 22 October 2013

बॉलीवुड खबर (२२ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- इमरान हाशमी,  एक बार फिर फिल्म शातिर मेंबुरे आदमी की भूमिका में नज़र आयेंगे. इस फिल्म की शूटिंग  दुनिया के तीन शहरों लन्दन, दुबई और सिडनी में होगी.
२- ''मैं भारत की पहली सुपर वुमन हूँ. लोग 'काया' को अगले सौ साल तक याद रखेंगे'', कंगना रानौत ने कहा.
३- कृष ३ के साथ दिखाया जायेगा एनीमेशन महाभारत का ट्रेलर.
४- ऋतिक रोशन ने दिवाली में रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म कृष ३ का प्रमोशन कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के सेट पर आकर किया. यह एपिसोड दिवाली वीकेंड में दिखाया जायेगा.
Embedded image permalink
५- संजय गुप्ता और रोबिन भट्ट २० साल बाद एक साथ आये.पिछली बार यह दोनों संजय दत्त और आदित्य पंचोली की फिल्म आतिश में साथ साथ थे. अब यह दोनों मिल कर दो  फ़िल्में बनायेंगे, इनमे से एक का नाम खोटे सिक्के है.
६- भूखी नहीं रह सकतीं, इसलिए करवा चौथ नहीं करेंगी करीना कपूर खान.
७- बहन फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर में साजिद खान का हैप्पी कैमिया.
८- सलमान खान, महेश मांजरेकर की फिल्म में काम भी करेंगे और निर्माण से भी जुड़ेंगे.
९- संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर काम करेंगे.
१०- अब मचेगी यशराज फिल्म्स के मोबाइल गेम्स की धूम.

Monday 21 October 2013

बॉलीवुड खबर (२१ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- लता मंगेशकर को मिला पहला यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड्स.
Embedded image permalink
२- विअकोम १८ की पंजाबी फिल्म का नाम भा जी प्रॉब्लम रखा गया है.
३- हॉलीवुड फिल्म एस्केप प्लान के हिंदी रीमेक में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी एक बार फिर नज़र आ सकती है.
४- शाहरुख़ खान ने एक प्रोग्राम में देर सेपहुंचने के लिए  माफ़ी मांगी और देर से  आने का जो कारण   बताया वह बिलकुल अलग था कि उनका स्वस्थ्य कुछ अच्छा नहीं है.
५- इलेअना द्क्रुज़ अब सैफ अली खान के साथ भी एक फिल्म करेंगी.
६- सनी देओल और अमृता राव की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट का टाइटल ट्रैक गायक सोनू निगम कंपोज़ करेंगे.
७- 'बी स्टाइलिश' की कॉपी खरीदने वाले को इसकी लौन्चिंग के मौके पर सोनम कपूर से मिलाने का मौका मिलेगा

Sunday 20 October 2013

बॉलीवुड खबर (२० अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- स्वर्गीय मुकुल आनंद की अमिताभ बच्चन के साथ तीसरी फिल्म खुदा गवाह का २१ साल बाद सीक्वल बनाया जायेगा. खुदा गवाह में श्रीदेवी की दोहरी भूमिका थी. यह नागार्जुन की दूसरी हिंदी फिल्म थी. फिल्म में उनकी हीरोइन शिल्पा शिरोधकर थीं.
२- बाज़ार में कृष जेल पेन भी आया.
Embedded image permalink
३- यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड्स में श्रीदेवी.
Embedded image permalink
४- आज नर्गिस फाखरी का हैप्पी बर्थडे है.




Embedded image permalink
५- 'सुपर हीरो से अधिक  चुनौतीपूर्ण था सुपरविलेन का रोल करना' - विवेक ओबेरॉय ने कहा.
 
६- शेखर कपूर के सीरियल प्रधानमन्त्री की पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी की प्रशंसा से गदगद शेखर कपूर ने ट्विटर पर कहा- धन्यवाद   आडवाणी जी, आप तो इसके गवाह थे.
७- कबीर खान ने बेरुत में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू की.
८- कलर्स पर अनिल कपूर के सीरियल २४ के सभी ६ एपिसोड शाम ३ बजे से रात ९ बजे तक देखे जा सकते हैं.
९- फिल्म मैं तेरा हीरो में नर्गिस फाखरी बिकनी पहनेंगी.




















Friday 18 October 2013

नहीं रहा 'शालीमार' का शाहकार शिल्पी कृष्णा शाह


                   

 कृष्णा शाह का नाम आज की पीढ़ी ने शायद सुना तक नहीं होगा. मगर हिंदी फिल्मों के जानकार उनके नाम से अच्छी तरह से परिचित होंगे. एक भारतीय के लिए हॉलीवुड के बड़े सितारों को अपनी फिल्म में काम करने के लिए मनाना सत्तर के दशक में स्वप्न पूरा होने के समान था. पर कृष्णा शाह ने हर भारतीय का यह स्वप्न शालीमार से साकार कर दिखाया. शालीमार कृष्णा शाह की कालजयी रचना है. उन्होंने जब पहली बार यह घोषणा की कि वह हॉलीवुड के सितारों को लेकर फिल्म बनायेंगे तो ज़्यादातर को उनका यह कथन दूर की कौड़ी जैसा लगा. लेकिन, कृष्णा शाह ने यह कर दिखाया. उन्होंने धर्मेन्द्र, प्रेमनाथ और जीनत अमान की भारतीय कास्ट के साथ हॉलीवुड के तब के मशहूर सितारे रेक्स हैरिसन, सिल्विया माइल्स और जॉन सेक्सन को भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म शालीमार में पेश कर सभी हिंदुस्तानिओं को गौरवान्वित होने का मौका दिया. फिल्म के हीरो धर्मेन्द्र थे, पर उनका रोमांटिक एंगल ज्यादा था. तमाम एक्शन और हैरतंगेज़ कारनामे हॉलीवुड के यही स्टार कर रहे थे. कृष्णा शाह ने इस फिल्म को तिलस्मी रूप दे दिया था. बारूद बिछे चौखाने टाइल्स वाले कमरे में घुस कर शालीमार को लूटना, भारतीय दर्शकों के लिए अजूबा देखने के समान
था. कृष्णा शाह ने हॉलीवुड के अभिनेताओं के तमाम संवाद हिंदी में डूब करवाए थे.इस फिल्म के उषा उत्थुप के गाये वन टू चा चा चा और किशोर कुमार का गया हम बेवफा हरगिज़ न थे आज भी पोपुलर गीतों में शुमार हैं. इस फिल्म का संगीत राहुल देव बर्मन ने दिया था. कृष्णा शाह ने १९७२ में Rivals जैसी हार्ड कोर सेक्सी फिल्म बना कर हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा दिया था. मशहूर हॉलीवुड कॉमिक स्टार जिम कैर्री को जेनेट से डेब्यू कराने वाले कृष्णा शाह ही थे. उन्होंने अपनी सभी फिल्मों को खुद लिखा भी. कृष्णा शाह एक बार फिर  १९७९ में सुर्ख़ियों में आये भारतीय सिनेमा के इतिहास को उकेरने वाली फिल्म  'फिल्म ही फिल्म' से. इस फिल्म में कृष्णा शाह ने हिंदी फिल्मों की क्लिप्पिंग के ज़रिये भारतीय फिल्मों की विकास यात्रा को दिखाया था. लेकिन भारतीय दर्शकों को कृष्णा शाह का यह प्रयोग पसंद नहीं आया. फिल्म फ्लॉप हो गयी. निराश कृष्णा शाह पुनः Los Angeles वापस हो गए, जहाँ उन्होंने ७५ साल की उम्र में अंतिम साँसें ली. वह अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चरस  एंड आर्ट्स की निर्देशक शाखा के सदस्य थे. जीवन के अंतिम समय में वह इंदिरा गांधी के जीवन पर फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे. पर उनका यह महा स्वप्न अधूरा रह गया. श्रद्धांजलि.

बॉलीवुड खबर (१८ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- ताज महल के सामने मलिका शेरावत का रोमांस .
Embedded image permalink
२- अक्षय कुमार ने सुपर हीरो के रोल से किया इनकार.जबकि, हॉलीवुड के अभिनेता टॉम हंक्स सुपरमैन फिल्म करना चाहते हैं.
३- बिजॉय नाम्बियार की फिल्म किरकिट में क्रिकेट खिलाडी का रोल पुराने जमाने के विलेन शक्ति कपूर के बेटे और नयी रोमांटिक नायिका श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर.
४- बिट्टू बॉस से हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट ने फिल्म फुकरे के कारण सलमान खान का ध्यान भी आकृष्ट कर लिया है. वह सलमान खान की फिल्म जय हो में भी नज़र आयेंगे.
५- एकता कपूर और करण जौहर के जॉइंट वेंचर में बनने वाली फिल्म के हीरो अब इमरान हाशमी नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे.
६- सलमान खान फिल्म जय हो एक समाज सुधार का परचम लहराने वाले योद्धा की भूमिका में हैं.
७- Zack Snyder की फिल्म बैटमैन vs सुपरमैन की शूटिंग कल (१९ अक्टूबर) से पूर्वी Los Angeles के एक कॉलेज में गोथम और मेट्रोपोलिस की फुटबॉल टीमों के बीच मैच के सीन फिल्मांकन के साथ शुरू हो जायेगी.
८- नताली पोर्टमैन ने इनकार किया कि वह थोर २ नहीं करना चाहती थीं.
९- दूसरे दिन लुढ़का बॉस. पहले दिन १२ करोड़ तो दूसरे दिन सिर्फ ७ करोड़.
१०- रामगोपाल वर्मा  सत्या २ को रिलीज़ से पहले मुंबई पुलिस को दिखायेंगे.
११- क्या सलमान खान बोनी कपूर की किसी फिल्म में काम करेंगे.
१२- रज्जो की रिलीज़ टली!

Thursday 17 October 2013

बॉलीवुड खबर (१७ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१- क्या फैशन के सीक्वल फैशन २ में दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा वाला जादू बिखेर पाएंगी !
२- जय हो की शूटिंग शुरू की सलमान खान ने
Embedded image permalink
३- राम लीला की शूटिंग से पहले दीपिका पादुकोण ने ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की भंसाली के पहले की फिल्मों को देखा.
४- अफवाह है कि उदय चोपड़ा और नर्गिस फाखरी शादी करने जा रहे हैं.
५- अभिनेत्री माही गिल गैंग ऑफ़ घोस्ट्स  में डांस करेंगी.
६- कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ के गीत प्रसून जोशी लिखेंगे.
७- अक्षय कुमार की फिल्म बॉस पूरे भारत में ३२०० प्रिंट्स में तथा अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में ५०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई.
८- जॉन अब्राहम को छुट्टियाँ मनाने के लिए पसंद हैं डरावने जंगल और खूबसूरत वादियाँ.
९- कपिल शर्मा के रियलिटी शो कॉमेडी नाईट विथ कपिल की शनिवार रात १० बजे वापसी हो रही है.
Embedded image permalink
१०- स्पेशल २६ से प्रेरित हो कर खुद को सीबीआई ऑफिसर पोज करने वाला गिरफ्तार.

बॉक्स ऑफिस पर 'शाहिद' शहीद कर देगा 'बॉस' !

 


जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, अक्षय कुमार की एक्शन  फिल्म बॉस ने, बकरीद वीकेंड में पहले दिन १८ करोड़ से अपना खाता खोला. इस प्रकार सेअक्षय कुमार ने अपनी फिल्म  राऊडी राठोर के १५.०१ करोड़  अपने रिकॉर्ड में सुधार किया है. उल्लेखनीय  है  कि प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म ने १३१ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. यहाँ सवाल यह नहीं कि क्या बॉस भी सौ करोड़ से ज्यादा का बिज़नस करेगी? यहाँ सवाल यह है कि क्या बॉस ने शाहिद को बॉक्स ऑफिस पर शहीद कर दिया.अपने अभिनेता शाहिद कपूर की कोई भी फिल्म बॉस के आस पास तक रिलीज़ नहीं हो रही . यह शाहिद कोई अभिनेता नहीं एक फिल्म का टाइटल है. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है तथा मुख्य भूमिका में 'शैतान' फेम राजकुमार (यादव) हैं. राजकुमार ने फिल्म में टाइटल रोल किया है .शाहिद के अब तक जितने भी प्रीव्यू हुए हैं, उनमे फिल्म  की सराहना ही हुई है. यह फिल्म मुंबई के एक वकील के रियल मर्डर पर है. गरीब कैदियों की कानूनी  मदद  करने वाले इस वकील की इस शक पर दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी थी कि वह २६/११ के आतंकवादियों की पैरवी  करता है . यह फिल्म कल यानि १८ अक्टूबर को रिलीज़ होगी. कल यानि १६ अक्टूबर को अक्षय कुमार की मसाला फिल्म बॉस ३०००+ प्रिंट्स में रिलीज़ हो चुकी है. यह फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा नुक्सान छोटे बजट की फिल्मों को ही होता है. उन्हें पर्याप्त संख्या में थिएटर या स्क्रीन नहीं मिल पाते. मसाला फिल्मों का जूनून दर्शकों के सर चढ़ा होता है. वह हफ्ते के ख़त्म होने से पहले ही महंगे टिकेट लेकर दूसरी फिल्म देखने की स्थिति में नहीं होता. ऐसे में शाहिद को कौन से दर्शक मिलेंगे और कितने ! यही कारण है कि यह सोचा जा सकता है कि बॉस ने शाहिद को बॉक्स ऑफिस पर शहीद कर दिया. क्या शाहिद सचमुच शहीद हो जायेगी!

सरहद पार ईद पर 'वार'





 बकरीद के मौके पर पाकिस्तान में अक्षय कुमार की फिल्म बॉस भी रिलीज़ हुई है. बॉलीवुड के सुपर सितारे की इस फिल्म के बावजूद कोई अफरा तफरी नहीं है, कोई गिला शिक़वा नहीं है. पाकिस्तान के फिल्म प्रोडूसर चिंतित नहीं हैं. कारण ! बकरीद के पाकिस्तान की वार एक एक्शन फिल्म है. बिलाल लशारी के निर्देशन में बनी वॉर में जिंदा बम का उपयोग किया गया है. वास्तविक लड़ाकू जहाज, हेलीकाप्टर और युद्ध की सभी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. करीब १३० मिनट की इस फिल्म के प्रोमोस ने दर्शकों को बेहद आकर्षित किया था. उसी समय तय मान लिया गया था कि यह फिल्म सुपरहिट है. वार पाकिस्तान के फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म की शूटिंग लाहौर, इस्लामाबाद और स्वत में हुई है. जानते हैं इस फिल्म की निर्माण लागत क्या है? मात्र २० करोड़. दिलचस्प तथ्य यह है कि इस सबसे महंगी फिल्म को पाकिस्तान में ३०-३५ प्रिंट्स में रिलीज़ किया गया है. पाक फिल्म उद्योग इसे अपनी सरताज फिल्म मान रहा है.

त्यौहार है...अक्षय कुमार है....तो देखने में कोई हर्ज नहीं है....बॉस!!!

  http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=14196e0ee2654e15&attid=0.4&disp=inline&realattid=f_hmbinudg3&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1381978080429&sads=SB4fwIHInvO6dAy8UuB_uZjC14Q&sadssc=1 
                   एक स्कूल टीचर सत्यकांत के दो बेटे सूर्य और शिव हैं. सूर्य गुस्सैल है. एक हादसे में उसके हाथों से अपने सहपाठी का क़त्ल हो जाता है. उसे जुवेनाइल कोर्ट द्वारा तीन साल कीसज़ा हो जाती है. जब वह लौट कर आता है तो पिता सूर्यकांत उसे घर सेनिकाल देता है . वह ट्रांसपोर्ट की आड़ में गलत धंधे करने वाले बिग बॉस के लिए काम करने लगता है. बिग बॉस उसे बॉस नाम देता है. एक दिन उसे एक मंत्री द्वारा अपने ही छोट भाई का क़त्ल करने की सुपाड़ी दी जाती है. जब उसे इस बात का पता चलता है तो वह उस मंत्री और उसके लिए काम करने वाले क्रूर पुलिस ऑफिसर का खत्म कर देता है. कैसे? यह अविश्वसनीय घटनाओं से भरी कहानी है.
                        बॉस मलयाली फिल्म पोक्किरी राजा का हिंदी रीमेक है. बॉलीवुड में अक्षय कुमार और उनके मित्रों ने इसे इसी लिए रीमेक किया था कि यह फिल्म साउथ में सुपर हिट थी. इसलिए कहानी तो मोटा मोटी वहीँ से उडायी गयी है, हालाँकि फिल्म में फरहाद साजिद को इसका क्रेडिट दिया गया है. इस जोड़ी ने फिल्म की पटकथा और संवाद भी लिखे हैं. इस क्षेत्र में यह नवेली जोडी कुछ हद तक ही सफल हुई है. लेकिन, इसे एक बड़ी फिल्म के अनुरूप लिखा नहीं माना जा सकता. बचकाने प्रसंगों से भरी हुई यह फिल्म. डरपोक पुलिस वाला जीजा अपने साले को वर्दी पहना कर, मंत्री की बेटी की सुरक्षा में भेज देता है. जहाँ वह मंत्री के बेटे और साथियों को ही पीट देता है. एक पुलिस अधिकारी अपने इलाके से हट कर कहीं भी गोला बारी, क़त्ल, आदि कर लेता है. कोई अख़बार या चैनल इसे नहीं छपता-देखता, जब तक बॉस नहीं आ जाता है. फिल्म की सबसे कमज़ोर कड़ी मंत्री के लिए काला सफ़ेद करने वाले पुलिस अधिकारी आयुष्मान ठाकुर की भूमिका में रोनित रॉय. इसमे कोई शक नहीं कि वह एक्टिंग अच्छी करते हैं. लेकिन, एक्शन फिल्मों के विलेन के लिए अभिनय से ज्यादा विश्वसनीयता का संकट होता है. वह अक्षय कुमार के बॉस को टक्कर देने वाले विलेन साबित नहीं होते. उन्हें देखते समय कसौटी ज़िंदगी की और बड़े अच्छे लगते हैं के रोनित रॉय की याद आती रहती है. अलबत्ता वह अदालत के पाठक से बाहर नज़र आते हैं. रोनित रॉय की कमी का खामियाजा फिल्म को भोगना पड़ेगा. अक्षय कुमार का काम हमेशा की तरह है. वह ऐसे रोल आसानी से कर ले जाते हैं. या यों कहा जा सकता है कि वह ऐसे रोल ही कर सकते हैं. 'शैतान' शिव पंडित में कमर्शियल फिल्मों का हीरो बनने का मटेरियल नहीं. वह अनुराग कश्यप और उनके चेले चपाटों की फिल्मों में ही बेहतर हैं. अदिति राव हैदरी अगर हैदरी न होती तो उन्हें फिल्म कैसे मिलती! उन्हें  इलाज़ की सख्त ज़रुरत है. वह एक्टिंग और शरीर से भी कमज़ोर लगती हैं. उनकी बिकनी को अनावश्यक तूल दिया गया. वह बिकनी बाड तो हैं ही नहीं.सुदेश बेरी तो अपने चहरे पर नारियल फोड़वा कर ढेर हो जाते हैं. संजय मिश्र, जोनी लीवर, परीक्षित साहनी और मुकेश तिवारी को अपनी बरबादियों पर रोना आ रहा होगा. आना भी चाहिए, ऐसे घटिया रोल कोई पैसे के लिए ही लेगा, कला के नाम पर तो कतई नहीं. फिल्म का चेहरा बचाते हैं बॉस के रोल में डेनी तथा सूर्यकान्त की भूमिका में मिथुन चक्रवर्ती. दोनों ने फिल्म को खूब सम्हाला है. निश्चित रूप से मंत्री बने अभिनेता गोविन्द नामदेव ने खल भूमिकाओं की टिप्स इन दोनों वेटेरन एक्टर्स से ज़रूर ली होगी. आकाश धाबडे कुछ हद तक हंसाने में कामयाब हुए हैं, लेकिन जोनी लीवर से अधिक.
                             अन्थोनी डिसूजा ने बॉस को नया कलेवर देने की कोशिश की है. लेकिन, वह इतना नया तो अपनी पहली फिल्म ब्लू में कर चुके थे. लेकिन, बाप बेटा सम्बन्ध फिल्म को थोडा हट कर बनाते हैं.  आजकल फिल्मों में यो यो हनी सिंह के आइटम रखने का चलन हो गया है. अब वह आइटम सोंग सिंगर के रूप में पोपुलर हो गए हैं. निश्चित रूप से किसी दिन, मिका के साथ वह भी फिल्म इतिहास के कूड़ेदान में नज़र आयेंगे. फिलहाल तो वह खूब बेसुरा गा रहे हैं और माल बटोर रहे हैं. मीत ब्रदर्स, यो यो हनी सिंह, पी ए दीपक और चिरंतन भट्ट ने दर्शकों को बाथरूम जाने का खूब मौका दिया है. संदीप शिरोधकर का बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है. लक्ष्मण उटकर का छायांकन फिल्म का मूड उभरता है. एडिटर रामेश्वर एस भगत अगर फिल्म के सारे गीत उड़ा देते तो दर्शकों की गालियों के हक़दार होते, क्योंकि तब दर्शक सू सू करने नहीं जा पाते. लेकिन, वह अपना काम सही अंजाम देते. क्योंकि, फिल्म के सभी गीत अनावश्यक हैं. अनल अरासु के स्टंट फिल्म की जान हैं. वह अक्षय कुमार को तालियाँ दिला जाते हैं.प्रभु देवा से लेकर गणेश आचार्य तक फिल्म के पांच कोरियोग्राफर कुछ भी थिरकता हुआ नहीं दे पाए.
                                 अक्षय कुमार को बाज़ार और दर्शकों की समझ है. उन्होंने बॉस को ११ के बजाय १६ को बकरीद वीकेंड में रिलीज़ किया. अगर वह ११ को रिलीज़ करते तो फिल्म की कमजोरी का खामियाजा भुगतते. बकरीद आते आते, फिल्म बॉक्स ऑफिस का बकरा बन जाती. इसका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म के कैमिया में सोनाक्षी सिन्हा तक जान नहीं डाल पातीं. वैसे यह त्यौहार का मौका है, आप अक्षय कुमार के फैन हैं, तो इस फिल्म को देखने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन, इल्तिजा है कि अपना दिमाग घर पर रख के आइयेगा. फिल्म और अक्षय कुमार से बहुत उम्मीदें मत रखियेगा. खुश रहेंगे. 

Wednesday 16 October 2013

बॉलीवुड खबर (१६ अक्टूबर २०१३) वाया ट्विटर

१- कृष ३ में ऋतिक रोशन ने ६०० मास्क पहने हैं. इस हेतु लगभग ६००-७०० मास्क बनाए गए थे. हर मास्क की कीमत ८००० रुपये थी.
२- आनंद  राय के अगले प्रोजेक्ट में धनुष (रान्झाना) काम करेंगे.
३- सुशांत सिंह राजपूत ने अभिषेक 'काई पो चे' कपूर की फिल्म फितूर में काम नहीं करेंगे, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग की तारीखे शेखर कपूर की फिल्म पानी की शूटिंग डेट्स से टकरा रही थीं.
४- मिलन टाकीज में शाहिद कपूर की जगह वरुण धवन ले सकते हैं.
५- थिएटर आर्टिस्ट बग्स भार्गव जो कमीने और डेल्ही बल्ली जैसी फिल्मो में अभिनय कर चुके हैं, मिलन लुथरिया के बैनर के लिए एक फिल्म डायरेक्ट करेंगे.
६- सब ठीक रहा तो ऋतिक रोशन की फिल्म शुद्धि पहली ऎसी फिल्म होगी जिसकी शूटिंग  उत्तराखंड त्रासदी के बाद होगी.
७- फिल्म 'कुछ कुछ होता है' आज १५ साल की हुई.
८- गोरी तेरे प्यार में का म्यूजिक हुआ लांच .
Embedded image permalink

Tuesday 15 October 2013

क्या अक्षय कुमार साबित होंगे 'बॉस' !

http://mail-attachment.googleusercontent.com/attachment/?ui=2&ik=136e54ebdd&view=att&th=14196e0ee2654e15&attid=0.2&disp=inline&realattid=f_hmbinucv1&safe=1&zw&saduie=AG9B_P83I_uKDyjMONkv8T_YiKvK&sadet=1381857808393&sads=Ks7DvF-PnpJwp1RSpeyGSCO4zMQ

  vfHkusrk v{k; dqekj viuh u;h fQYe *ckWl* dks igys cdjhn ds fnu 16 vDrwcj dks fjyht djuk pkgrs Fks A fQYe uk tkus D;k lksp dj] mUgksaus bldh rkjh[k 11 vDrwcj djus dk ,syku dj fn;k A 'kk;n v{k; dqekj dk bjknk vius LVkjMe ds cy ij ckWl dks 11 vDrwcj dks fjyht dj gkbi dk Qk;nk mBkus dk jgk gksxk A fQj ikap fnu ckn cdjhn dk R;kSgkj mudh fQYe dks cM+h la[;k esa n’kZd fnyk nsrk A [kku vfHkusrkvksa dh rjg v{k; dqekj Hkh R;kSgkjh ekgkSy dk Qk;nk mBkrs jgs gSa vkSj ckWl ds tfj;s Hkh mBkuk pkgrs gksaxs A v{k; dqekj dks ckWDl vkWfQl dk ckWl lkfcr gksuk gS A vxj mUgsa ckWyhoqM esa vHkh cus jguk gS rks ckWl dks fgV gksuk gh gksxk A v{k; dqekj dh fiNyh fjyht fQYe oal vikWu , Vkbe bu eqEcbZ nksckjk 'kkg:[k [kku dh pkyckft;ksa vkSj psUuS ,Dlizsl dh LihM dk f’kdkj gks x;h Fkh A ;g bl lky dh lcls cM+h Q~yki fQYeksa es 'kqwekj gks x;h gS A v{k; dqekj ds LVkjMe ds fy, ;g [krjs dh ckr gS A blfy,] v{k; dqekj ckWl dks fgV cukus esa dksbZ dlj ugha NksM+ jgs gSa A ij 11 vDrwcj dks ckWl dks fjyht djus ds vius [krjs Hkh Fks A vxj] ckWl n’kZdksa dh vis{kkkvksa ij [kjh ugha mrjh rc ! ,slh n’kk esa mUgsa cdjhn dh HkhM+ dk Hkh Qk;nk ugha feyrk A ,sls ess muds fy, ;gh mfpr Fkk fd fQYe 16 dks fjyht gks vkSj QsLVhoy vkSj gkbi dk Qk;nk mBk dj tcnZLr vksifuax ys ys A blfy,] ckWl dh fjyht dh rkjh[k ,d ckj fQj 16 vDrwcj dks f’kQ~V dj nh x;h A
ckWl v{k; dqekj dh ,d QkWewZyk fQYe gS A blesa ,D’ku gS] dkWesMh gS vkSj jksekal Hkh gS A ;g fQYe 2010 dh ey;kye fgV fQYe iksfDdjh jktk dk jhesd gS A iksfDdjh jktk eEewrh] i`Fohjkt vkSj fJ;k lju dh] nks HkkbZ;ksa ds Vdjko dh ,D’ku M~zkek fQYe Fkh A ckWl esa f’ko iafMr us v{k; dqekj ds NksVs HkkbZ dk jksy fd;k gS A iksfDdjh jktk ;g jsky i`Fohjkt lqdqekju vkSj eEewrh us fd;s Fks A fgUnh ckWl esa XySej Hkjus dk dke vfnfr jko gSnjh dj jgh gS A fQYe esa v{k; dqekj ,d gfj;k.koh xSaxLVj cus gS A feFkqu pdzorhZ v{k; dqekj ds firk cus gS A ycs le; ckn okilh dj jgs MSuh MSaXtksik v{k; dqekj ds mLrkn ds jksy esa gSa A jksfur jkW; ,d fueZe iqfyl vf/kdkjh gSa A v{k; dqekj us ckWl dks nf{k.k dh lqij fgV fQYe ls jhesd fd;k gS A mUgksus jksekal ds fy, f’ko iafMr ds lkFk vfnfr jko gSnjh dks jksik gS A lquk gS fd fQYe es lksuk{kh flUgk muds vrhr esa fn[kk;h iM+saxh A fQYe esa feFkqu pdzorhZ dk flrkjk vkd"kZ.k gS A lkQ rkSj ij ckWl dh lQyrk ds dbZ QSDVj ,d lkFk gS A ysfdu] D;k dsoy bu lc phtksa ls ckWl v{k; dqekj dks ckWDl vkWfQl dk ckWl cuk ldsxh \
fQYe dks lQy cukus ds fy, v{k; dqekj lkjh dok;nas dj jgs gSa A og 'kgj 'kgj fQYe dk izpkj dj jgs gSa A fQYe esa vkbZVe Vkbi ds xhrksa dh Hkjekj gS A mudk HkkX;oknh eq[kkSVk lksuk{kh flUgk mudh fQYe esa dsfe;ks dj jgh gS A bl NksVh Hkwfedk esa Hkh mUgksaus nks izeks’kuy lkaXl dj Mkys gSa A ;ks ;ks guh flag ds xk;s ikVhZ vkWy ukbV xhr esa rks lksuk{kh flUgk dk vHkwriwoZ XySejl vorkj ns[kus dks feysxk A bl fQYe es og v{k; dqekj ds lkFk ,d fMLdks es ukp jgh gSa A mUgksaus nwljk xhr gj fdlh dks ugh feyrk xhr Hkh v{k; dqekj ds lkFk fd;k gS A QdZ ;g gS fd bl xhr esa og v{k; ds lkFk tcnZLr jksekal eqnzk esa utj vk jgh gS A ,slk yxrk gS fd v{k; dqekj us lksuk{kh flUgk dks viuh izsfedk ds :i esa jksik gS] tks fdlh ?kVuk ;k nq?kZVuko’k muls fcNqM+ tkrh gS ;k ekj nh tkrh gS A ;g xhr nksuksa dh dSfeLV~zh dks mHkkjus okyk gS A ,d vU; vkbZVe esa v{k; dqekj izHkqnsok ds lkFk ge uk rksM+s xhr ij fFkjd jgs gSa A ;g xhr rfey ds fgV uEcj vIiknh iksMw dk fgUnh vuqokn gS A rfey esa bl xhr ds LVsIl jktw lqUnje us rS;kj fd;s Fks] tcfd ge uk rksM+s ds rst jQ~rkj LVsIl [kqn izHkqnsok us rS;kj fd;s gSa A v{k; dqekj vkSj izHkqnsok us fiNyh ckj fQYe jkmMh jkBkSj esa fpu rk rk fprk fprk xhr ij Mkal fd;k Fkk A jkmMh jkBkSj ds funsZ’kd izHkqnsok gh Fks A fQYe lkS djksfM+;k cuh Fkh A gj fdlh dks ugha feyrk xhr fQjkst [kku dh fQYe tkackt ls fy;k x;k gS A blhfy,] v{k; dqekj us fQYe ds bl xhr esa fQjkst [kku dks J`)katfy nsrs gq, mUgha dh 'kSyh esa dkmCokW; Vksih iguh gS rFkk og fQjkst [kku dh rjg ,d ?kksM+s dks lk/krs utj vk;saxs A bl rF; dks fQYe ds izpkj esa dkQh mHkkjk Hkh x;k gS A v{k; dqekj bl J`)katfy dsk ysdj dgrs gSa] **dwyusl vkSj LVkby ds ekeys esa fQjkst [kku ge lcds ckWl gSa A eSa mEehn djrk gwa fd eSaus muds O;fDrRo ds lkFk U;k; fd;k gksxk A** fQYe ds izpkj esa vfnfr jko gSnjh dh Vw ihl fcduh dks rjthg nh x;h gS A ,slk yxrk gS fd fQjkst [kku ls izHkkfor v{k; dqekj dh fQYe ckWl Hkh afQjkst [kku 'kSyh esa cuh fQYe gS A lkQ rkSj ij ckWl esa gj izdkj dk elkyk gS A exj] D;k ;g elkyk ckWl dks tk;dsnkj pkV tSlk lkfcr gksxk A
lc dqN bruk vklku ugha A ckWl ds funsZ’ku dh deku ,aFkksuh fMlwtk ds gkFkksa es gS A ,aFkksuh dh MsC;w fQYe CY;w esa v{k; dqekj Hkh Fks A ;g ,d LVkbfy’k vkSj yktZj nsu ykbQ fQYe Fkh A ;g fgUnh dh igyh vaMjokVj fQYe Hkh Fkh A CY;w fgUnh esa cuh lcls egaxh Q~yki fQYe Fkh A bl fygkt ls ,aFkksuh ds fy, [kqn dks lkfcr djus dk ,d cM+k volj gS A v{k; dqekj n’kZdkas ds lqij LVkj gS A n’kZd muds fy, gh fQYe ns[kus tkrk gS A cs’kd og MSuh vkSj feFkqu ds Vdjko ij rkfy;ka ctk;sxk A ysfdu] og v{k; dqekj dks thrrs ns[kuk pkgsaxs A Lora=rk fnol ohdsaM esa fjyht oal vikWu , Vkbe bu eqEcbZ nksckjk dh vlQyrk cgqr cM+h Fkh vkSj muds LVkjMe ds fy, ?kkrd lkfcr gqbZ Fkh A j.kchj diwj dh fQYe cs’kje dh vlQyrk ds ckn fQj ;g iq[rk gks x;k fd R;kSgkj esa fjyht fQYeks dk lQy gksuk t:jh ugha A cs’kje us tcnZLr QLVZ Ms dysD’ku ds ckn uCcs izfr’kr fxjkoV ntZ dh Fkh A daVsaV [kjkc gksus ds dkj.k n’kZdksa us bl fQYe dks yq<+dk fn;k A ckWl ds fy, Hkh ;gh QkewZyk ykxw gksrk gS A D;ksafd] fQYe cdjhn dks fjyht gks jgh gS A fQYe es avkbZVe lkaXl gSa A izHkqnsok vkSj lksuk{kh flUgk tSls ckWDl vkWfQl ds vkd"kZ.k psgjs gSa A MSuh vkSj feFkqu Hkh gS A fQj Hkh fuHkZj djsxk fd ckWl dh ,D’ku M~zkek fLdzIV dks Qjgkn lkftn dh tksM+h us fdruk l’kDr fy[kk gS A v{k; dqekj vxj viuh vfHku; 'kSyh dks fu;af=r djsaxs] ykmM ugha gksaxs] rks fQYe dk Hkyk djsxs A fdruk Hkyk djsaxs] bldk irk rks 16 vDrwcj dks pysxk fd ;g fQYe cdjhn ds R;kSgkjh ekgkSy dk fdruk Qk;nk mBk ikrh gSa A

बॉलीवुड खबर (१५ अक्टूबर) वाया ट्विटर

१-ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लन्दन में कृष ३ के प्रमोशन में
Embedded image permalink Embedded image permalink
२- शाहरुख़ खान को पसंद आयी मनीष 'शुद्ध देसी रोमांस' शर्मा की स्क्रिप्ट .
३- जाने भी दो यार के सीक्वल की खबर सुर्खियाँ बन रही हैं. लेकिन, इस फिल्म के निर्माता नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन ने इसकी अनुमति नहीं दी है.
४- मेनहट्टन न्यू यॉर्क में फिल्म रश देखते मिले रणबीर कपूर और कटरीना कैफ .
५- होमी अदजानिया की अगली फिल्म में सोनम कपूर की जगह दीपिका पादुकोण आयीं.
६- काल के रूप में विवेक ओबेरॉय का एक संवाद-इस वंश का कोई अंश नहीं रहने दूंगा.
७- गंगाजल के १० साल बाद प्रकाश झा इस फिल्म का प्रेकुएल यानि पहले की कहानी लिख रहे हैं.
८- छोरी छिछोरी छेड़े च्युइंग गम चबा के- गोरी तेरे प्यार में के एक गीत में इमरान खान
Embedded image permalink
९- अनिल कपूर के सीरियल २४ की टीवी पर सफलता से उत्साहित सोनम कपूर भी अब टीवी के लिए तैयार हैं.
१०- मैंने 'हाँ' कब कहा था ? (शाहिद कपूर मिलन टाकीज छोड़ने के विवाद पर) 
११- मशहूर प्रोडूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और प्रदर्शक शिभु थमींस के बैनर थमींस फिल्म द्वारा केरला और तमिलनाडु में कृष ३ को रिलीज़ किया जायेगा.