Wednesday 12 February 2014

पूजा भट्ट नाराज़ है हॉलिडे के प्रोडूसर से !

                      आज दोपहर अक्षय कुमार की फ़िल्म हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर  ऑफ ड्यूटी का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। विपुल शाह की इस फ़िल्म में अक्षय कुमार सेना के कैप्टैन की भूमिका  कर रहे हैं. यह पहला मौका है, जब अक्षय कुमार ने सेना की वर्दी पहनी है। विपुल शाह और अक्षय कुमार की जोड़ी की आँखें, वक़्त - द रेस अगेंस्ट टाइम, नमस्ते लंदन और सिंह इज किंग जैसी हिट  फ़िल्में दे चुकी है. इस एक्शन फ़िल्म का निर्देशन ए आर मुरुगोदास कर रहे हैं. मुरुगोदास की फ़िल्म गजिनी ने बॉलीवुड में १०० करोड़ की फ़िल्म का  किया ट्रैंड शुरू किया।  हॉलिडे मुरुगोदास की दूसरी और अक्षय कुमार के साथ पहली फ़िल्म है. हॉलिडे के ट्रेलर के रिलीज़ होते ही विवाद भी शुरू हो गया है. अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, ''अक्षय की फिल्मों के निर्माताओं को मेरी फिल्मों के टाइटल्स से ख़ास लगाव है।  पहले थैंक यू और अब हॉलिडे।'' उल्लेखनीय है कि पूजा भट्ट ने कुछ साल पहले सालसा  डांस पर फ़िल्म हॉलिडे का निर्माण किया था. यह फ़िल्म बुरी तरह से असफल हुई थी. जब विपुल शाह को मालूम हुआ कि हॉलिडे टाइटल पूजा भट्ट के पास है तो वह उनसे इसे माँगने गए. लेकिन, पूजा ने साफ़ मना कर दिया।  इसके बाद विपुल फ़िल्म प्रोदूसर्स गिल्ड के पास गए. गिल्ड ने विपुल की कोई मदद करने से मना कर दिया। हार कर विपुल शाह ने अपनी फ़िल्म का टाइटल हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी टैग लाइन के साथ इम्पा में रजिस्टर करवा लिया। इससे पूजा भट्ट का नाराज़ होना स्वाभाविक था।  यह दूसरा मौका था जब पूजा भट्ट को टाइटल की लड़ाई में हार मिली थी. २०११ में युटीवी ने पूजा के पास टाइटल थैंक यू पर बिना उनसे अनुमति लिए फ़िल्म बनानी शुरू कर दी. पूजा भट्ट इम्पा और एएमटीपीपी के पास गयी. लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आज भी वह कोर्ट में इस लड़ाई को लड़ रही हैं. उस पर यह हॉलिडे के टाइटल हड़पने का मामला भी आ गया. यही कारण था कि पूजा भट्ट उनके टाइटल  हड़पने वाले अक्षय कुमार के फ़िल्म निर्माताओं से नाराज़ थी और उन्होंने उपरोक्त ट्वीट की.उन्होंने लिखा, ''इस इंडस्ट्री में इंडस्ट्री में कभी शब्दों का मोल था. अब  लिखे हुए कोई कुछ नहीं समझता।'' पूजा भट्ट यहीं पर नहीं रुकी . उन्होंने ट्वीट करते हुए फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस 'डड' होने की बददुआ भी क़ुबूल कर डाली। यहाँ बताते चलें कि अक्षय कुमार की फ़िल्म थैंक यू बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी. इस फ़िल्म को सिर्फ पांच करोड़ की ओपेनिंग मिली थी। देखिये क्या होता है पूजा भट्ट की 'दुआओं' का असर !!!!  

पूरी होगी विद्या बालन और इमरान हाश्मी की '…अधूरी कहानी'

Embedded image permalink
पहले यह खबर थी कि इमरान हाश्मी और विद्या बालन की फ़िल्म हमारी अधूरी कहानी डिब्बा बंद कर दी गयी है।  इमरान हाश्मी और विद्या बालन की जोड़ी ने द डर्टी पिक्चर के बाद सुर्खियां पायीं थीं.  डर्टी पिक्चर इमरान हाश्मी की अब तक की इमेज से इमेज वाली फिल्मों से बिलकुल अलग थी. इस फ़िल्म में इमरान ने काफी भिन्न अभिनय भी किया था. लेकिन, यह विद्या इम्पैक्ट इस जोड़ी की दूसरी फ़िल्म घनचक्कर में नज़र नहीं आया. घनचक्कर बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल फ्लॉप गयी. इसीलिए जब इस जोड़ी की दूसरी फ़िल्म हमारी अधूरी कहानी की शूटिंग मई और जून से टाले जाने की खबर आयी तो अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया कि घनचक्कर की असफलता के बाद विद्या बालन इमरान हाश्मी के साथ जोड़ी बरकरार रखने के मूड में नहीं हैं. इसलिए, उनकी हमारी अधूरी कहानी से दिलचस्पी ख़त्म हो गयी है. इस चर्चा को विराम मिला मोहित सूरी की फ़िल्म आवारापन २ की घोषणा के साथ. इस प्रेम त्रिकोण फ़िल्म को मोहित सूरी विद्या बालन के साथ इमरान हाश्मी और राजकुमार राव के साथ बनाने जा रहे हैं. बकौल मोहित यह एक परिपक्व प्रेम कहानी है और इमरान हाश्मी अपनी अब तक की इमेज से अलग रोल में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग सितम्बर अक्टूबर में शुरू होगी।  मोहित सूरी ने आवारापन २ की शूटिंग शुरू करने की खबर कल पत्रकारों को दी थी. आज इमरान हाश्मी और विद्या बालन को लेकर यह दूसरी खबर आ गयी कि इन दोनों की रुकी फिलम हमारी अधूरी कहानी पूरी करने के लिए शुरू की जा रही है. इस खबर की जानकारी देते हुए मुकेश भट्ट ने हमारी अधूरी कहानी को बंद किये जाने की किसी भी खबर का खंडन करते हुए कहा कि हमारी अधूरी कहानी की शूटिंग इमरान हाश्मी के बेटे अयन की बीमारी के कारण रोक दी गयी थी. या यह कहिये कि अक्टूबर के लिए शिफ्ट कर दी गयी थी. यहाँ बताते चलें कि मुकेश भट्ट इस समय इमरान हाश्मी के साथ फ़िल्म मिस्टर एक्स को पूरी करने में जुटे हुए हैं. 

आमिर खान ने किताब सागर मूवीटोन का विमोचन


फ़िल्म कंपनी सागर की स्थापना इम्पीरियल फ़िल्म कंपनी के अर्देशर ईरानी ने की थी. बाद में इस कंपनी से चिमनलाल देसाई और डॉक्टर अम्बालाल पटेल भी आ जुड़े। चिमनलाल देसाई ने इस कंपनी में दो मूक फ़िल्में बनायीं और सवाक फिल्मों का सिलसिला शुरू किया। सागर मूवीटोन से पहली सवाक फ़िल्म मेरी जान उर्फ़ रोमांटिक प्रिंस थी. यह फ़िल्म १९३१ में रिलीज़ हुई. पहली गुजराती फ़िल्म नरसिंह मेहता भी सागर मूवीटोन द्वारा बनायी गयी. चिमनलाल मेहता अपने बैनर से पढ़े लिखे कलाकारों को जोड़ना ही पसंद करते थे.सागर मूवीटोन से मोतीलाल, सुरेन्द, माया बनर्जी, बिब्बो, सबिता देवी, स्नेहलता प्रधान, आदि ने अपने कैरियर की शुरुआत की. मेहबूब खान को पहली फ़िल्म अल हिलाल (१९३५) सागर मूवीटोन से ही मिली। सागर मूवीटोन से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अन्य मशहूर निर्देशकों में एज्रा मीर, सर्वोत्तम बादामी, ज़िया सरहदी और रामचंद्र ठाकुर थे. सागर मूवीटोन ने नूर मोहम्मद चार्ली, भूडो अडवाणी और वी एच देसाई जैसे हास्य अभिनेताओं को जन्म दिया। इस कंपनी ने तमिल, तेलुगु, बंगला और पंजाबी भाषा की फ़िल्में भी बनायीं। सागर मूवीटोन से जुड़े ऐसे ही ना जाने कितने जाने अनजाने तथ्य बिरेन कोठरी द्वारा लिखित पुस्तक सागर मूवीटोन में संकलित हैं। पिछले दिनों  इस किताब का विमोचन मशहूर अभिनेता आमिर खान ने खार जिमखाना में किया। पुस्तक का विमोचन करते हुए आमिर खान ने कहा, ''यह किताब ऐतिहासिक किताब की तरह है. यह आज के मौजूदा फिल्मकारों को एहसास दिलाएगी कि आज वह जो कुछ कर पा रहे हैं, उसकी नींव कई साल पहले रखी जा चुकी थी. साथ ही हर सिनेमा प्रेमी और सिनेमा से जुड़े लोगों के लिए यह पुस्तक अनिवार्य है''. विमोचन के मौके पर आमिर खान के अलावा अभिनेता अनिल कपूर, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरनी, संगीतकार रविन्द्र जैन, लेखक प्रसून जोशी, ९६ वर्षीया वरिष्ठ अदाकारा सुशीला रानी पटेल, निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य, कैलाश सुरेन्द्र नाथ, जीत सुरेन्द्रनाथ, आरती कैलाश सुरेन्द्रनाथ, संगीतकार तुषार भाटिया तथा फ़िल्म संगीत के इतिहासकार नलिन शाह मौज़ूद थे. यह पुस्तक इंग्लिश और गुजराती में है।  


धर्मेन्द्र ने जारी किया भोजपुरी फ़िल्म दरियादिल का संगीत

           
                   बॉलीवुड के ६०-७० के दशक की हिंदी फिल्मों के ही-मैन धर्मेन्द्र आज भी काफी सक्रिय हैं. उन्हें लेखकन निर्देशक विमल कुमार की भोजपुरी फ़िल्म दरिया दिल का म्यूजिक रिलीज़ करते देखना काफी सुखद अनुभव था । बिलकुल स्वस्थ नज़र आ रहे धर्मेन्द्र ने फ़िल्म का म्यूजिक रिलीज़ किया ही, फ़िल्म के कलाकारों से भी बातचीत की. इस मौके  पर फ़िल्म के निर्माता वरदान आष्टा , निर्देशक विमल कुमार,  म्यूजिक डायरेक्टर राजेश गुप्ता , अभिनेता यश कुमार , अभिनेत्री राखी त्रिपाठी , कैमरा मैन अनिल ढांडा, आदि मौजूद थे।  दरियादिल में यश कुमार, रानी चटर्जी,  राखी त्रिपाठी, के साथ भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह, राकेश पाण्डेय , गोपाल राय, नीलिमा सिंह,  प्रिया पांडे, सोनिया मिश्रा, अशोक कुलकर्णी, संजय वर्मा,  विजय वर्मा  और  संजय पांडे मुख्य भूमिका में  हैं ।  भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक अभिनेत्री अंजना सिंह ने मेहमान भूमिका में अपने हुस्न के जलवे बिखेरे है । राखी त्रिपाठी के गरमागरम दृश्यों के कारण चर्चा में रही इस फ़िल्म में यश दिल फेंक युवक की भूमिका में हैं, जबकि रानी  चटर्जी गाव की भोली भाली, मगर अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने  वाली लड़की की भूमिका में हैं ।  राखी  एक आधुनिक लड़की की भूमिका में हैं, जो फ़िल्म के नायक यश मिश्रा के दिलफेंक अंदाज़ के कारण अपना मतलब साधने के लिए उनसे प्यार का नाटक करती है । भोजपुरी दर्शकों को दरियादिल की बेसब्री से प्रतीक्षा है.

Tuesday 11 February 2014

गायक कैलाश खेर का अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे उपहार


             
                     तेरी दीवानी और सैंयाँ जैसे रोमांस में डूबे गीतों के गायक कैलाश खेर  की शादी का दिन भी कम रोमांटिक नहीं। जी हाँ  कैलाश खेर का शीतल से विवाह वैलेंटाइन्स डे यानि १४ फरवरी को हुआ था. इसलिए कैलाश खेर के लिए यह दिन आम लोगों से ज़यादा ख़ास हो जाता है। वह हर साल १४ फरवरी का दिन अपनी पत्नी शीतल के साथ ही बिताना पसंद करते हैं. लेकिन, इस साल वह प्रोग्राम के सिलसिले में दूसरे शहर में होंगे. इसलिए उन्होंने शीतल का वैलेंटाइन्स डे ख़ास बनाये रखने के लिए उन्हें कुंदन जयपुरिया हार उपहार में दिया है, ताकि वैलेंटाइन्स डे को जब वह दूर शहर में परफॉर्म  कर रहे  हों,तब शीतल उनके गीत तेरी दीवानी में डूबी हुई हों. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे श्री और श्रीमती कैलाश शीतल खेर.
 

१०१ राजेश खन्ना हिट्स

           
                 फ़िल्म उद्योग में  स्वर्गीय राजेश खन्ना को 'काका' कह कर बुलाया  जाता था।  कैरियर की बुलंदी के दौर में जवान लड़कियों में उनका पागलपन सवार रहा करता था. उन्हें खून से पत्र लिखे जाते थे. युवतियां उनसे शादी की इच्छुक रहा करती थीं. उनकी तस्वीर तकिये में रखने वाली लड़कियां तो लाखों थीं. उनकी कार को औरतें चूमा करती थीं. वह वास्तव में फ़िल्म उद्योग के सुपरस्टार थे. शेमारू एंटरटेनमेंट ने अपनी सीरीज के अंतर्गत जो तीन डीवीडी का पैक '१०१ राजेश खन्ना हिट्स' जारी किया है, उसमे हिंदी फिल्मों में राजेश खन्ना के ऐसे जादुई पल संकलित हैं, जिन्होंने करोड़ों फेन बना लिए. पहली डिस्क में राजेश खन्ना पर फिल्मांकित गुलाबी आँखे जो तेरी देखी, एक अजनबी हसीना से, यहाँ वहाँ सारे जहाँ में, दिल को देखों चेहरा न देखो, आदि जैसे  एकल गीत हैं, वहीँ डिस्क २ के  सारे नज़ारे, जय जय शिव शंकर, गोर रंग पे न इतना गुमान कर, भीगी भीगी रातों में और शायद मेरी शादी का ख्याल जैसे गीतों में रोमांटिक राजेश खन्ना उभर कर आते हैं. तीसरी डिस्क में राजेश खन्ना के भिन्न मूड वाले गीत संकलित हैं. इनमे बिंदिया  चमकेगी,तेरे कारण तेरे कारण, एक मुअम्मा है, यह लाल रंग, आपके अनुरोध पर, जब अँधेरा होता है, हसने की चाह ने और मेहबूबा जैसे गीत ख़ास उल्लेखनीय हैं. इस ३ डीवीडी पैक का मूल्य मात्र २९९ रुपये है. 

मेघना पटेल ने नरेंद्र मोदी को दिया नग्न समर्थन !

                 
                       हिंदी और भोजपुरी फ़िल्म सितारों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की दीवानगी बढती चली जा रही है. सलमान खान ने नरेंद्र मोदी को गुड मैन कह कर अपने समुदाय के कुछ लोगों की नाराज़गी मोल ली. फ़िल्म कामसूत्र ३ डी के निर्देशक रुपेश पॉल नरेंद्र मोदी के जीवन पर फ़िल्म नमो  का निर्माण करने जा रहे हैं. यह फ़िल्म २ डी या ३ डी में नहीं बल्कि ४ डी में बनायीं जायेगी। इस फ़िल्म के १५ फरवरी को फ्लोर पर जाने की सम्भावना है. मल्लिका शेरावत और शर्लिन चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियां भी नरेंद्र मोदी के प्रति आकर्षण और समर्थन को जाहिर कर चुकी  हैं . लेकिन फ़िल्म अभिनेत्री मेघना पटेल इन दोनों अभिनेत्रियों से कहीं आगे निकल चुकी हैं. उन्होंने अपनी नग्न तस्वीरों के जरिये मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की अपील की है. एक तस्वीर में वह कमल के फूलों के बीच नग्न लेती हुई अपने

 नग्न वक्ष स्थलों और गुप्तांग पर कमल लगाए हुए हैं. दूसरी तस्वीर में वह नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की अपील वाला पोस्टर अपने नग्न शरीर से लगाए हुए हैं. इसमे वह मोदी को वोट देने की अपील कर रही हैं. हालाँकि, इस फ़ोटो अभियान से बीजेपी ने खुद को बिलकुल अलग कर लिया है. वहीँ मेघना पटेल कहती हैं, ''मैंने  कोई अश्लीलता नहीं फैलायी है. यह मेरा प्यार है, मोदी जी के लिए और बीजेपी के लिए''. मेघना पटेल बॉलीवुड में कोई बड़ा नाम नहीं। वह गुजरात में वड़ोदरा में  पैदा हुई हैं. वह मोहब्बतें, वेलकम, हेल्लो डार्लिंग, जैसी फिल्मों में गुमनाम रोल कर चुकी हैं. उन्होंने कहानी चंद्रकांता की जैसे सीरियलों में भी अभिनय किया है. अगर मेघना का प्रोफाइल फ़ोटो देखें तो वह ज़्यादातर अर्धनग्न हैं. उनके खाते में कोई बड़े रोल दर्ज नहीं। इसलिए ऐसा ज़यादा लगता है कि उन्होंने यह सब मोदी के पक्ष में अपील से ज़यादा अपनी और लोगों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए किया है।