Wednesday, 12 February 2014

पूरी होगी विद्या बालन और इमरान हाश्मी की '…अधूरी कहानी'

Embedded image permalink
पहले यह खबर थी कि इमरान हाश्मी और विद्या बालन की फ़िल्म हमारी अधूरी कहानी डिब्बा बंद कर दी गयी है।  इमरान हाश्मी और विद्या बालन की जोड़ी ने द डर्टी पिक्चर के बाद सुर्खियां पायीं थीं.  डर्टी पिक्चर इमरान हाश्मी की अब तक की इमेज से इमेज वाली फिल्मों से बिलकुल अलग थी. इस फ़िल्म में इमरान ने काफी भिन्न अभिनय भी किया था. लेकिन, यह विद्या इम्पैक्ट इस जोड़ी की दूसरी फ़िल्म घनचक्कर में नज़र नहीं आया. घनचक्कर बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल फ्लॉप गयी. इसीलिए जब इस जोड़ी की दूसरी फ़िल्म हमारी अधूरी कहानी की शूटिंग मई और जून से टाले जाने की खबर आयी तो अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया कि घनचक्कर की असफलता के बाद विद्या बालन इमरान हाश्मी के साथ जोड़ी बरकरार रखने के मूड में नहीं हैं. इसलिए, उनकी हमारी अधूरी कहानी से दिलचस्पी ख़त्म हो गयी है. इस चर्चा को विराम मिला मोहित सूरी की फ़िल्म आवारापन २ की घोषणा के साथ. इस प्रेम त्रिकोण फ़िल्म को मोहित सूरी विद्या बालन के साथ इमरान हाश्मी और राजकुमार राव के साथ बनाने जा रहे हैं. बकौल मोहित यह एक परिपक्व प्रेम कहानी है और इमरान हाश्मी अपनी अब तक की इमेज से अलग रोल में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग सितम्बर अक्टूबर में शुरू होगी।  मोहित सूरी ने आवारापन २ की शूटिंग शुरू करने की खबर कल पत्रकारों को दी थी. आज इमरान हाश्मी और विद्या बालन को लेकर यह दूसरी खबर आ गयी कि इन दोनों की रुकी फिलम हमारी अधूरी कहानी पूरी करने के लिए शुरू की जा रही है. इस खबर की जानकारी देते हुए मुकेश भट्ट ने हमारी अधूरी कहानी को बंद किये जाने की किसी भी खबर का खंडन करते हुए कहा कि हमारी अधूरी कहानी की शूटिंग इमरान हाश्मी के बेटे अयन की बीमारी के कारण रोक दी गयी थी. या यह कहिये कि अक्टूबर के लिए शिफ्ट कर दी गयी थी. यहाँ बताते चलें कि मुकेश भट्ट इस समय इमरान हाश्मी के साथ फ़िल्म मिस्टर एक्स को पूरी करने में जुटे हुए हैं. 

No comments: