Monday, 10 February 2014

९ मई को रिलीज़ होगी हवा हवाई

                 
                      आमिर खान के साथ फ़िल्म तारे ज़मीन पर से विवादित और चर्चित हुए अमोल गुप्ते अब एक बार फिर बच्चों और बड़ों के लिए फ़िल्म 'हवा हवाई' लेकर आ रहे हैं. यह फ़िल्म खेल की पृष्ठभूमि पर है. हवा हवाई संदेश देती है कि लक्ष्य वह प्राप्त कर पाते हैं, जो इसे देखने का साहस करते हैं.अगर आपको बड़ा लक्ष्य पाना है तो बड़ा ख्वाब भी देखना होगा। बड़ा लक्ष्य, बड़ा ख्वाब और बड़ी उपलब्धि के लिए बंद आँखों से ख्वाब देखना ज़रूरी होता है. इस सन्देश के साथ अमोल गुप्ते की फ़िल्म हवा हवाई फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सहयोग से बनाई गयी है. इस फ़िल्म में सकीब सलीम और अमोल गुप्ते के प्रतिभाशाली बेटे पार्थो घोष मुख्य भूमिका में हैं. हवा हवाई पूरे विश्व में एक साथ ९ मई को रिलीज़ होगी। अपनी फ़िल्म के बारे में  बताते हुए अमोल गुप्ते कहते हैं, ''हवा हवाई मानवीय साहस  की जीत का जश्न है. यह हर उस स्वप्नदृष्टा को सलाम करती है, जो स्वप्न देखने और उसे पूरा करने का साहस करते हैं. आपके अंदर भी एक स्वप्नदृष्टा है. आप फ़िल्म देखते हुए उसे महसूस करेंगे।'' पिछले दिनों यह खबर गर्म थी कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने फ़िल्म में स्पेशल अप्पेयरेंस के लिए श्रीदेवी को सन्देश भेजा था. लेकिन, बात नहीं बनी. लोग जानते हैं कि कहते हैं मुझको हवा हवाई गीत श्रीदेवी की हिट मिस्टर इंडिया में उन्ही पर फिल्मांकित किया गया था. इस फ़िल्म के बाद श्रीदेवी को हवा हवाई गर्ल भी कहा जाने लगा था. हवा हवाई के निर्देशक अमोल गुप्ते ने अपनी फ़िल्म से कई ख्वाब देखने शुरू किये हैं.   उन्होंने फ़िल्म के गीत संगीत का मोर्चा भी सम्हाला है।  फ़िल्म में चूल्हे के अंगारे का गीत संगीत अमोल गुप्ते के हाथों का ही कमाल है.

No comments: