बूगी वूगी की एंकर शरगुन मेहता की शादी उनके टीवी के को-स्टार रवि दुबे से हाल ही में हुई है. इन दोनों का आपस में प्रेम कई रियलिटी शो और अन्य जगहों पर देखने को मिलता ही रहता है. अब बूगी वूगी के दर्शक भी इस जोड़ी का प्रेम देखेंगे। दरअसल बूगी वूगी में अब कई टीवी स्टार अपनी नृत्य प्रतिभा का धमाकेदार प्रदर्शन करने आने वाले है. एंकर शरगुन के पति यानि रवि दुबे भी प्रतिभागियों सचिन और सागर के साथ गीत आहूं आहूं आहूं पर नृत्य करते दिखायी देंगे। रवि की ज़बरदस्त नृत्य प्रतिभा जज को भी प्रभावित करती है. बूगी वूगी के इस एपिसोड में रवि अभिनेता ऋतिक रोशन की नक़ल करके दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वह जावेद जाफरी की शैली में रैपिंग भी करेंगे। सभी जानते हैं कि जावेद रैप के उस्ताद हैं। उनकी नक़ल करना ही किसी के लिए भी फख्र की बात हो सकती है. रवि की इस प्रतिभा से जावेद जाफरी, नावेद जाफरी और रवि किशन इतना प्रभावित होते हैं कि वह उनसे वादा करते हैं कि बूगी वूगी के अगले सीजन में शो की एंकरिंग रवि दुबे ही करेंगे। क्या, इस प्रकार से रवि दुबे अपनी पत्नी के लिए बड़ा खतरा या कड़ी स्पर्द्धा साबित होंगे ? या यह दोनों पति पत्नी अगले सीजन को साथ होस्ट करेंगे ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 6 February 2014
बूगी वूगी की एंकर शरगुन के लिए पति रवि बने खतरा !
Labels:
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment