१९८७ की हिट साइंस फिक्शन फ़िल्म 'रोबोकॉप' की रीमेक तथा रोबोकॉप सीरीज की फिल्मों की रिबूट फ़िल्म 'रोबोकॉप' भारत में १४ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म का इंडिया प्रीमियर १३ फरवरी को होगा। सोनी पिक्स इंडिया के दर्शक इस फ़िल्म को पूरे भारत के दर्शकों के देखने से एक दिन पहले पिक्स प्रीमियर नाइट्स में देख सकेंगे। पिक्स प्रीमियर नाइट्स दर्शकों के लिए अनोखा मौका होता है किसी भी हॉलीवुड फ़िल्म को भारत में रिलीज़ होने से एक दिन पहले देख लेने का। लेकिन, ऐसे किसी भी प्रीमियर में वही दर्शक भाग ले सकेंगे जो सोनी पिक्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बनेंगे। सोनी पिक्स फेसबुक पेज पर एक टैब २४ जनवरी से काम कर रहा है. इस तब के जरिये प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है. इस प्रतियोगिता में जीते १२०० दर्शक रोबोकॉप के पिक्स प्रीमियर नाइट्स में 'रोबोकॉप' को देख सकेंगे। यह प्रतियोगिता मुम्बई, दिल्ली, बंगलोर, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद के दर्शक हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा १८००-३००-११४० में मिस्ड कॉल देकर भी लिया जा सकता है.पिक्स प्रीमियर नाइट्स के प्रायोजक फेयर एंड लवली मैक्स फेयरनेस हैं.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 6 February 2014
सोनी पिक्स के दर्शक देख सकेंगे 'रोबोकॉप' का प्रीमियर
१९८७ की हिट साइंस फिक्शन फ़िल्म 'रोबोकॉप' की रीमेक तथा रोबोकॉप सीरीज की फिल्मों की रिबूट फ़िल्म 'रोबोकॉप' भारत में १४ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म का इंडिया प्रीमियर १३ फरवरी को होगा। सोनी पिक्स इंडिया के दर्शक इस फ़िल्म को पूरे भारत के दर्शकों के देखने से एक दिन पहले पिक्स प्रीमियर नाइट्स में देख सकेंगे। पिक्स प्रीमियर नाइट्स दर्शकों के लिए अनोखा मौका होता है किसी भी हॉलीवुड फ़िल्म को भारत में रिलीज़ होने से एक दिन पहले देख लेने का। लेकिन, ऐसे किसी भी प्रीमियर में वही दर्शक भाग ले सकेंगे जो सोनी पिक्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बनेंगे। सोनी पिक्स फेसबुक पेज पर एक टैब २४ जनवरी से काम कर रहा है. इस तब के जरिये प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है. इस प्रतियोगिता में जीते १२०० दर्शक रोबोकॉप के पिक्स प्रीमियर नाइट्स में 'रोबोकॉप' को देख सकेंगे। यह प्रतियोगिता मुम्बई, दिल्ली, बंगलोर, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद के दर्शक हिस्सा ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा १८००-३००-११४० में मिस्ड कॉल देकर भी लिया जा सकता है.पिक्स प्रीमियर नाइट्स के प्रायोजक फेयर एंड लवली मैक्स फेयरनेस हैं.
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment