Saturday, 8 February 2014

शेखर सुमन ने टिकट खरीद कर देखी अपनी ही फ़िल्म !


निर्देशक शेखर सुमन की पहली फ़िल्म 'हार्टलेस' कल (७ फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी. वेर्सोवा स्थित मल्टीप्लेक्स थिएटर सिनेमैक्स में फ़िल्म देखने पहुंचे दर्शक खुद के बीच शेखर सुमन और उनकी फ़िल्म हार्टलेस की स्टार कास्ट को देख कर चकित रह गए. शेखर सुमन ने खिड़की पर जा कर टिकट खरीदा। उनके बाद दीप्ति नवल, अध्ययन सुमन और अरीना अयाम सहित फ़िल्म की कास्ट ने टिकट खरीदे और फ़िल्म देखी। अमूमन, किसी फ़िल्म की स्टार कास्ट सिनेमाघरों में दर्शकों का रिएक्शन जानने के लिए ही जाती है. हार्टलेस शेखर सुमन की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म होने के बावज़ूद उनके दिल के करीब इस लिए है कि फ़िल्म की कहानी उनकी आप बीती है. उनके एक बेटे के मौत इलाज़ के दौरान गलत तरीके से एनेस्थीसिया दे दिए जाने के कारण ऑपरेशन थिएटर में ही हो गयी थी. शेखर सुमन ने हार्टलेस 'एनेस्थीसिया अवेयरनेस' को ध्यान में रख कर बनायी है. उनकी इस फ़िल्म का सपोर्ट कुछ डॉक्टर भी कर रहे हैं. फ़िल्म से जुड़े यह डॉक्टर भी फ़िल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे थे. इसे देख कर मल्टीप्लेक्स में मौज़ूद दर्शकों ने शेखर सुमन से यह वायदा किया कि वह उनकी फ़िल्म परिवार को साथ लेकर देखेंगे।

No comments: