Tuesday, 11 February 2014

१०१ राजेश खन्ना हिट्स

           
                 फ़िल्म उद्योग में  स्वर्गीय राजेश खन्ना को 'काका' कह कर बुलाया  जाता था।  कैरियर की बुलंदी के दौर में जवान लड़कियों में उनका पागलपन सवार रहा करता था. उन्हें खून से पत्र लिखे जाते थे. युवतियां उनसे शादी की इच्छुक रहा करती थीं. उनकी तस्वीर तकिये में रखने वाली लड़कियां तो लाखों थीं. उनकी कार को औरतें चूमा करती थीं. वह वास्तव में फ़िल्म उद्योग के सुपरस्टार थे. शेमारू एंटरटेनमेंट ने अपनी सीरीज के अंतर्गत जो तीन डीवीडी का पैक '१०१ राजेश खन्ना हिट्स' जारी किया है, उसमे हिंदी फिल्मों में राजेश खन्ना के ऐसे जादुई पल संकलित हैं, जिन्होंने करोड़ों फेन बना लिए. पहली डिस्क में राजेश खन्ना पर फिल्मांकित गुलाबी आँखे जो तेरी देखी, एक अजनबी हसीना से, यहाँ वहाँ सारे जहाँ में, दिल को देखों चेहरा न देखो, आदि जैसे  एकल गीत हैं, वहीँ डिस्क २ के  सारे नज़ारे, जय जय शिव शंकर, गोर रंग पे न इतना गुमान कर, भीगी भीगी रातों में और शायद मेरी शादी का ख्याल जैसे गीतों में रोमांटिक राजेश खन्ना उभर कर आते हैं. तीसरी डिस्क में राजेश खन्ना के भिन्न मूड वाले गीत संकलित हैं. इनमे बिंदिया  चमकेगी,तेरे कारण तेरे कारण, एक मुअम्मा है, यह लाल रंग, आपके अनुरोध पर, जब अँधेरा होता है, हसने की चाह ने और मेहबूबा जैसे गीत ख़ास उल्लेखनीय हैं. इस ३ डीवीडी पैक का मूल्य मात्र २९९ रुपये है. 

No comments: